Back to homepage

Latest News

अनीति अन्याय के खिलाफ जंग लडी है = नरेश उत्तम पटेल

अनीति अन्याय के खिलाफ जंग लडी है = नरेश उत्तम पटेल166

👤26-04-2023-

 प्र्रदेश में झूंठों जुमले बाजों और फर्जी घोषणा बाजों की सरकार है =सपा प्रदेश अध्यक्ष

 सरकार के विरोध में खड़े हो चुकी जनता

उन्नाव। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उन्नाव की सपा प्रत्यासी नीतू पटेल के समर्थन में आज चुनाव कार्यालय में कार्यकर्तोओ की सभा  हुई जिसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सम्बोधित कर कार्यकर्त्ताओं में नया जोश और उत्साह भर गये।
                  अपने सम्बोधन में श्री पटेल ने कहा कि उन्नाव के लोग मेहनत कश सीधे सच्चे और देश भक्त हैं जिन्होंने हमेशा अनीति अन्याय के खिलाफ जंग लडी है और आज जब प्र्रदेश में झूंठों जुमले बाजों और फर्जी घोषणा बाजों की सरकार है उन्नाव के सरकार के विरोध में खड़े हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की घोषणाएं फर्जी है ग़रीबी बेरोजगारी मिटाने का नारा दिया तो क्रोना काल में गरीब उठ गये लोग बेरोजगार हो गये मंहगाई मिटाने की घोषणा होते ही डीजल पेट्रोल चालिस की जगह सौ के पार चला गया चार सौ का गैस सिलेण्डर ग्यारह सौ का हो गया सरकारी शिक्षा स्वास्थ ब्यवस्था ध्वस्त हो गयी मजबूरन लोगों को बाहर से मंहगी स्वास्थ और शिक्षाब्यवस्था का सहारा लेना पड़ रहा है उन्होंने कहा यह नगर निकाय चुनाव आगामी लोक सभा चुनाव की बानगी है जिसकी जीत लोक सभा चुनाव के जीत की नींव बनेगी अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने नीतू पटेल को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की जबकि प्रत्यासी नीतू पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुधीर रावत पूर्व विधायक रामकुमार सुन्दर लाल लोधी बदलू खांन धर्मैन्द्र यादव प्रभा यादव हेमन्त पाल मंजित यादव जितेन्द्र कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में रायबहादुर यादव शिवराज सिंह आलोक निगम बीर प्रताप सिंह अंशू पाण्डेय एस पी सिंह आदि ने भाग लिया

🕔राजेश कुमार

26-04-2023-


 प्र्रदेश में झूंठों जुमले बाजों और फर्जी घोषणा बाजों की सरकार है =सपा प्रदेश अध्यक्ष

 सरकार के विरोध में खड़े हो चुकी जनता

उन्नाव। अध्यक्ष...

Read Full Article
शगुन सिंह ने जिले में टॉप यूपी में पांचवें स्थान पर बनाई जगह दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मनित

शगुन सिंह ने जिले में टॉप यूपी में पांचवें स्थान पर बनाई जगह दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मनित 513

👤26-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम में इंटरमीडिट की परीक्षा में टॉप टेन में सोहावल ब्लाक में मौजूद शगुन सिंह ने  प्रदेश में पांचवा व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया हैं | शगुन की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों की होड़ लगी रही | शगुन के पिता मनोज कुमार सिंह गार्ड की नौकरी करते हैं और मां शांति सिंह एक गृहणी हैं | दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष / संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा अपने साथी रिंकू चौहान के साथ शगुन के घर पहुंचे और अंग वस्त्र, बुके, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र देते हुए बधाई दी | पवन पटेल से बातचीत में शगुन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता- पिता, गुरुजनों को दिया और भविष्य में आई. एस. बन कर देश की सेवा करने की बात कही | शगुन के माता-पिता व परिवार के सदस्यों ने दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा मिले इस सम्मान के लिए पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया |

🕔मोहम्मद फहीम

26-04-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम में इंटरमीडिट की परीक्षा में टॉप टेन में सोहावल ब्लाक में मौजूद शगुन सिंह ने ...

Read Full Article
थाना कमरौली पुलिस द्वारा 45 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कमरौली पुलिस द्वारा 45 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 891

👤26-04-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त इस्तिखार पुत्र मो0 खातिर निवासी ग्राम पूरे नयां मजरे बाहरपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को सिन्दुरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से समय करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । मोटर साइकिल अपाची सं0 यूपी 36 एल 6682 के कागज मांगने पर दिखा न सका । थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

26-04-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
हाई स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के खिल उठे चेहरे

हाई स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के खिल उठे चेहरे679

👤26-04-2023-
राम नगरी अयोध्या की एक मुस्लिम छात्रा ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है, शहर के कनौसा कांवेंट की हाईस्कूल की छात्रा मिस्कत नूर में 97.83% अंक लाकर अयोध्या का नाम रोशन कर दिया है, मस्कत नूर के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं और मस्जिदों में तकरीर पढ़ते हैं, इसका परिवार शहर के हसनू कटरा में निवास करता है, मिश्कत नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई और कक्षा आठ के बाद उसका एडमिशन कनौसा कांवेंट में करवा दिया गया जहां पर इसने पढ़ाई कर इतिहास रच दिया, सिर्फ घरवले ही नहीं पूरा स्कूल इसकी तारीफ करता नजर आ रहा है, स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि यह तो पहले ही मालूम था यह बिटिया टॉप करेगी, वहीं दूसरी तरफ मिस्कत नूर इसका श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देती है फिर मां बाप और अपने शिक्षकों को, फिलहाल उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान लाने पर राम नगरी अयोध्या का सिर तो ऊंचा हुआ ही है तो वही घर वाले और विद्यालय वाले भी बच्चे की तारीफ करना नहीं चूके।
पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने  शाल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद देते हुए कहा कि मिश्कत नूर और आगे बढ़े और अयोध्या का नाम रोशन करें।

🕔tanveer ahmad

26-04-2023-

राम नगरी अयोध्या की एक मुस्लिम छात्रा ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है, शहर के कनौसा कांवेंट की हाईस्कूल...

Read Full Article
इन्टर की परीक्षा में यू पी की पांचवी रैंकर बनी सगुन

इन्टर की परीक्षा में यू पी की पांचवी रैंकर बनी सगुन298

👤25-04-2023-

सोहावल अयोध्या। मंगलवार को आये यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामो ने जनपद और सोहावल की लखौरी गांव को सुर्खियों में ला दिया। यहां के निवासी सिक्योरिटी की नौकरी करने वाले पिता मनोज कुमार सिंह व माता शांति सिंह गृहणी की पुत्री सगुन ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96. 60 अंक पाकर जिले और गांव का नाम रोशन किया। इन्हें कुल 500 में 483 अंक मिले है। सगुन ने बताया तहसीनपुर गांव के बी आर पब्लिक इन्टर कालेज में छोटी बहन आरुषि के साथ कक्षा 6 से पढ़ रही है छोटी बहन यही कक्षा 8 की  छात्रा है। प्रशासनिक सेवा में जाने की इक्षा रखने वाली  सगुन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और अच्छी पठन पाठन ब्यवस्था के साथ माता और पिता के साथ परिजनों को दिया है जिनका पूरा सहयोग मिला है इसकी बदौलत आज इस मुकाम तक पहुँची

🕔tanveer ahmad

25-04-2023-


सोहावल अयोध्या। मंगलवार को आये यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामो ने जनपद और सोहावल की लखौरी गांव को सुर्खियों में ला दिया। यहां के निवासी सिक्योरिटी की नौकरी करने वाले...

Read Full Article
शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार

शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार915

👤25-04-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सफीक पुत्र सावित अली निवासी रुकुनपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष को नइया पुल बसन्तपुर के पास से समय करीब 07:35am बजे गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी रिवॉल्वर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-04-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा अमेठी में किया गया पैदल गस्त

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा अमेठी में किया गया पैदल गस्त 209

👤25-04-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा  नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शान्ति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा अमेठी में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

25-04-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा  नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शान्ति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने एआरटीओ अमेठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने एआरटीओ अमेठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा701

👤25-04-2023-
गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है उसी क्रम में आज अमेठी ए आर टी ओ कार्यालय पहुंचकर एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह (प्रशासनिक) से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया, वहीं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विमलेन्दु शेखर से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा हुई एवं उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक अंगवस्त्र भेंटकर मार्गदर्शन प्राप्त किया, बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं,उनकी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था गौरांवित महसूस कर रही है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

25-04-2023-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
छात्र के अपहरण की सूचना से हड़कंप

छात्र के अपहरण की सूचना से हड़कंप 75

👤25-04-2023-

शाम 5 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ा

मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित एक निजी विद्यालय से दोपहर में छुट्टी के बाद वापस घर जा रहे कक्षा 3 के छात्र के अपहरण की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अपहृत बालक रौनक श्रीवास्तव के पिता योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दोपहर में जब उनका पुत्र देवरिया ग्राम स्थित विद्या इंटरनेशनल एकेडमी से पढ़कर वापस पैदल घर आ रहा था तभी बारुन बाजार में अमरनाथ की दुकान के निकट चार पहिया वाहन सवार मास्क पहने तीन बदमाशों ने उसके पुत्र को गाड़ी में खींचकर अपहरण कर लिया।गाड़ी में बैठाने के बाद अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया।इसके बाद रहस्यमयी ढंग से शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र के ही तरौली बाजार में ले जाकर छोड़ दिया। बच्चे के पिता योगेन्द्र श्रीवास्तव ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया है और कहा कि जिस तरीके से फिल्मी स्टाइल में मेरे बच्चे का अपहरण किया गया है और उसके बाद छोड़ दिया गया उससे प्रतीत होता है कि अपहरणकर्ता किसी और बच्चे के चक्कर में मेरे बच्चे को उठा ले गए थे।पूरे प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

25-04-2023-


शाम 5 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ा

मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित...

Read Full Article
चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का हाईस्कूल में 98%तथा इंटर में 95% रहा रिजल्ट

चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का हाईस्कूल में 98%तथा इंटर में 95% रहा रिजल्ट760

👤25-04-2023-

कॉलेज के टॉपरों को जल्द ही पुरस्कृत करेगा प्रबंध तंत्र।

मिल्कीपुर-अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 98% तथा इंटरमीडिएट में 95% रहा रिजल्ट।इंटरकॉलेज की प्रधानाचार्य शिवांगी गुप्ता ने बताया कि इस बार कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 92.2% के साथ कालेज में प्रथम स्थान पर प्रियंका दुबे,92% अंकों के साथ अभय ओझा दूसरे स्थान पर तथा 89.9% आशुतोष तिवारी तीसरा स्थान पर रहे।इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान जायसवाल ने प्रथम स्थान 88.80%, शिवांगी ने द्वितीय तथा 87.4 के साथ कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी और कहा कि जल्द ही इन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रबंधक गोपाल जी गुप्ता व प्रधानाचार्य शिवांगी गुप्ता,प्रशासनिक अधिकारी ऋषभ कसौधन तथा समस्त शिक्षक स्टाफ शामिल रहा।

🕔tanveer ahmad

25-04-2023-


कॉलेज के टॉपरों को जल्द ही पुरस्कृत करेगा प्रबंध तंत्र।

मिल्कीपुर-अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में इस बार की बोर्ड परीक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article