Back to homepage

Latest News

छात्र के अपहरण की सूचना से हड़कंप

छात्र के अपहरण की सूचना से हड़कंप 370

👤25-04-2023-

शाम 5 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ा

मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित एक निजी विद्यालय से दोपहर में छुट्टी के बाद वापस घर जा रहे कक्षा 3 के छात्र के अपहरण की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अपहृत बालक रौनक श्रीवास्तव के पिता योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दोपहर में जब उनका पुत्र देवरिया ग्राम स्थित विद्या इंटरनेशनल एकेडमी से पढ़कर वापस पैदल घर आ रहा था तभी बारुन बाजार में अमरनाथ की दुकान के निकट चार पहिया वाहन सवार मास्क पहने तीन बदमाशों ने उसके पुत्र को गाड़ी में खींचकर अपहरण कर लिया।गाड़ी में बैठाने के बाद अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया।इसके बाद रहस्यमयी ढंग से शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र के ही तरौली बाजार में ले जाकर छोड़ दिया। बच्चे के पिता योगेन्द्र श्रीवास्तव ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया है और कहा कि जिस तरीके से फिल्मी स्टाइल में मेरे बच्चे का अपहरण किया गया है और उसके बाद छोड़ दिया गया उससे प्रतीत होता है कि अपहरणकर्ता किसी और बच्चे के चक्कर में मेरे बच्चे को उठा ले गए थे।पूरे प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

25-04-2023-


शाम 5 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ा

मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित...

Read Full Article
चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का हाईस्कूल में 98%तथा इंटर में 95% रहा रिजल्ट

चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का हाईस्कूल में 98%तथा इंटर में 95% रहा रिजल्ट942

👤25-04-2023-

कॉलेज के टॉपरों को जल्द ही पुरस्कृत करेगा प्रबंध तंत्र।

मिल्कीपुर-अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 98% तथा इंटरमीडिएट में 95% रहा रिजल्ट।इंटरकॉलेज की प्रधानाचार्य शिवांगी गुप्ता ने बताया कि इस बार कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 92.2% के साथ कालेज में प्रथम स्थान पर प्रियंका दुबे,92% अंकों के साथ अभय ओझा दूसरे स्थान पर तथा 89.9% आशुतोष तिवारी तीसरा स्थान पर रहे।इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान जायसवाल ने प्रथम स्थान 88.80%, शिवांगी ने द्वितीय तथा 87.4 के साथ कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी और कहा कि जल्द ही इन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रबंधक गोपाल जी गुप्ता व प्रधानाचार्य शिवांगी गुप्ता,प्रशासनिक अधिकारी ऋषभ कसौधन तथा समस्त शिक्षक स्टाफ शामिल रहा।

🕔tanveer ahmad

25-04-2023-


कॉलेज के टॉपरों को जल्द ही पुरस्कृत करेगा प्रबंध तंत्र।

मिल्कीपुर-अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में इस बार की बोर्ड परीक्षा...

Read Full Article
विश्व विश्व मलेरिया दिवस गोष्ठी में चिकित्सकों ने बताएं मलेरिया से बचने के उपाय

विश्व विश्व मलेरिया दिवस गोष्ठी में चिकित्सकों ने बताएं मलेरिया से बचने के उपाय338

👤25-04-2023-

उन्नाव। मलेरिया रोग के मुख्य लक्षण बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी आना आदि है। इसके जांच, उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निः शुल्क उपलब्ध है।मलेरिया से बचाव के लिए जरूरी है कि घर के आस पास साफ सफाई, मच्छर पनपने वाले स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने दें,कूलर, टायर, टूटे वर्तनो, गमलों के पानी को बदलते रहें। पूरे आस्तीन का कपड़ा पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करें। मलेरिया के लक्षण दिखाई पड़ने पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक को दिखाएं।  उक्त जानकारी विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय  में आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने दी।
उन्होंने कहा कि मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई,स्वच्छता जरुरी है। इसमें व्यक्तिगत प्रयास के साथ साथ जन भागीदारी जरूरी है।
  इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने मलेरिया रोग से बचाव, रोग प्रबंधन, जांच उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सदस्यों को  मलेरिया से बचाव के संबंध में शपथ  दिलाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेंद्रों,235 हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर मनाया गया, तथा उपस्थित जनसमुदाय को मच्छर जनित बीमारियों से  बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।
  गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरनंदन प्रसाद, डॉ रवि दास, डॉ अरविंद कुमार,  डॉ नरेंद्र सिंह ,डा जे.आर सिंह.सहित समस्त अपर /उपमुख्य चिकत्सा अधिकारी तथा कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। ।

🕔राजेश कुमार

25-04-2023-


उन्नाव। मलेरिया रोग के मुख्य लक्षण बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी आना आदि है। इसके जांच, उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निः शुल्क...

Read Full Article
विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान

विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान 657

👤25-04-2023-

 उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चन्द्र यादव तथा उपमुख्य चिकत्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न कार्यक्रम डा अरविंद कुमार  द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचल गंज के ग्राम पंचायत मवैया माफी में  किया  किया गया।दोनो अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित  विभाग के अन्य कार्मिकों को  निर्देशित किया गया  कि, स्वास्थ्य विभाग, के अतिरिक्त पंचायती राज/ ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग  द्वारा समन्वित रूप से प्रभावी कार्यवाही संपादित कराई जाए।इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।उन्होंने  मौके पर मौजूद आशाओ एवं आशा संगिनी को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करते  हुए बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची  तथा मच्छर जनित स्थितियों से संबंधित  सूचना तैयार कर एन एन एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रतिदिन  प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग,नाला नालियों की सफाई, तालाबों/ पोखरा के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित  कराया जाए ।मौके पर उपस्थित  हेल्थ सुपर वाइजर श्री संतोष  कुमार  को उपरोक्त कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा कराने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार दिमागी बुखार से त्वरित इलाज के लिए  स्वास्थ्य केंद्र अचलगंज में स्थापित  एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर का भी  निरीक्षण  दोनो अधिकारियो द्वारा किया गया तथा मानक के अनुसार सभी औषधियों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए गए।  उपमुख्य चिकत्सा अधिकारी द्वारव मौके पर उपस्थित  अधीक्षक डा मनीष बाजपेई को केंद्र  में स्थापित किये गए एन्सेफलाइटिस ट्रीट मेन्ट सेंटर का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये। हाई ग्रेड फीवर के रोगियों की जांच और उनसे संबंधित औषधीयो का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी अधीक्षक को दिए गए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र , बी. पी. एम,श्री अमित श्रीवास्तव,स्टाफ नर्स शिल्पी,  आशा शकुंतला,कुसुम, आशा  उपस्थित रही।

🕔राजेश कुमार

25-04-2023-


 उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही...

Read Full Article
सपा पार्टी के पदाधिकारियों ने पालिका प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील

सपा पार्टी के पदाधिकारियों ने पालिका प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील606

👤24-04-2023-

उन्नाव। सपा से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का चुनाव लड रही श्रीमती नीतू पटेल पत्नी रमन पटेल के चुनाव कार्यालय का आज सपा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने विधिवत उद्घाटन कर नीतू पटेल को जिताने की अपील की जहां पूर्व सांसद अन्नू टण्डन सहित सपा के पूर्व विधायक विधान सभा प्रभारी भी मौजूद रहे।।
               उन्नाव रायबरेली मार्ग पर इन्दरा नगर में स्थित चुनाव कार्यालय का आज विधि-विधान पूर्वक जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने उद्घाटन किया जिसे पूर्व सांसद अन्नू टण्डन,पूर्व विधायक उदय राज यादव, पूर्व मंत्री एवम विधायक सुधीर रावत पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी, पूर्व विधायक सुन्दर लाल कुरील, अंकित परिहार, डा अभिनव कुमार प्रभा यादव राजकुमार रावत,साधू यादव अवधेश सिंह, मंजीत यादव तथा नगर पालिका की अध्यक्ष पद प्रत्यासी श्रीमती नीतू पटेल ने संबोधित किया,अपने सम्बोधन में नीतू पटेल ने कहा कि यदि उन्नाव की जनता का प्रेम सहयोग और आशीर्वाद मिला तो नगर की तस्वीर बदल दूंगी रमन पटेल ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर इस्माइल खान रामबहादुर यादव,सुनील रावत, आलोक निगम,शिवराज विशम्भर नाथ जितेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।।

🕔राजेश कुमार

24-04-2023-


उन्नाव। सपा से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का चुनाव लड रही श्रीमती नीतू पटेल पत्नी रमन पटेल के चुनाव कार्यालय का आज सपा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने विधिवत उद्घाटन...

Read Full Article
जिम्मेदारों ने सीएम लैंडिंग व सभा स्थल का किया निरीक्षण

जिम्मेदारों ने सीएम लैंडिंग व सभा स्थल का किया निरीक्षण941

👤24-04-2023-

उन्नाव। 25 अप्रैल को प्रस्तावित मुख्यमंत्री उ0प्र0 के भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पियूष मोर्डिया, अपर पुलिस माहनिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा श्रीमती अपूर्वा दुबे, जिलाधिकारी एवं सिद्धार्थ शंकर मीना, पुलिस अधीक्षक के साथ उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम हेतु निर्धारित कार्यक्रम स्थल राम लीला मैदान एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात व्यवस्था के विषय में पूर्ण जानकारी ली गयी एवं सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ,आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, दीपक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी हसनगंज मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

24-04-2023-


उन्नाव। 25 अप्रैल को प्रस्तावित मुख्यमंत्री उ0प्र0 के भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पियूष मोर्डिया, अपर पुलिस माहनिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा श्रीमती अपूर्वा...

Read Full Article
अशोक सिंघल वार्ड 51 से निर्दल पार्षद प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह व साकेतनगर  वार्ड३३ से संतोष कुमारी दीपा ने किया नामांकन

अशोक सिंघल वार्ड 51 से निर्दल पार्षद प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह व साकेतनगर वार्ड३३ से संतोष कुमारी दीपा ने किया नामांकन159

👤24-04-2023-

अशोक सिंघल वार्ड नंबर 51 से निर्दल पार्षद पद प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह ने नामांकन किया इससे पहले इनकी  माताजी लक्ष्मी सिंह निवर्तमान पार्षद पद पर रह चुकी हैं जिन्होंने वार्ड के लिए अपना पूरा योगदान दिया अगर वार्ड में साफ-सफाई की बात की जाए तो वार्ड के रहने वाले लोग पूरी तरह से संतुष्ट दिखाई देते है युवा प्रत्याशी आलोक सिंह की बात की जाए तो वह समाज में एक अच्छे समाजसेवियों में  गिनती होती है गरीबों के लिए वह हमेशा खड़े रहते हैं और हर तरह से उनकी मदद करते हैं आज उन्होंने अशोक सिंघल वार्ड नंबर 51 से निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नामांकन किया है और सभी वार्ड वासियों से अपील किया है कि जिस तरह से उन्होंने अभी तक मेरी माताजी पर विश्वास कर कर उन्हें भारी मतों से जिताया था इस बार अपने बेटे अपने भाई को भी एक अवसर दें जिससे वार्ड में रुके हुए कामों को वह पूरा कर सकें किसी भी असहाय गरीब को अगर कोई जरूरत होती हो तो वह तुरंत आकर हमसे संपर्क कर सकता है उनसे जो भी हो सकेगा वह उसकी मदद पूरी तरह से करेंगे सभी से अपील करते हुए कहा कि एक बार मुझे भी मौका दें। वहीं दूसरी तरफ साकेत नगर वार्ड नंबर 33 से संतोष कुमारी दीपा ने भी अपना नामांकन किया पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव राजू ने बताया कि इससे पहले पार्षद द्वारा कोई भी कार्य वार्ड  में नहीं किया गया जिससे वार्ड में खासा नाराजगी देखने को मिल रही थी आज वार्ड वासियों के कहने पर मेरी पत्नी  निर्दल पार्षद पद के लिए नामांकन किया और जिस तरह से वार्ड वासिसियों  ने भरोसा किया उनके भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

🕔तुफैल अहमद

24-04-2023-


अशोक सिंघल वार्ड नंबर 51 से निर्दल पार्षद पद प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह ने नामांकन किया इससे पहले इनकी  माताजी लक्ष्मी सिंह निवर्तमान पार्षद पद पर रह चुकी हैं जिन्होंने...

Read Full Article
मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे व्यक्ति को गंभीर चोट लग जाने से हुई मौत

मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे व्यक्ति को गंभीर चोट लग जाने से हुई मौत943

👤24-04-2023-

तिलोई, अमेठी - मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतीत गढ़ मजरे छतहुआ में मुस्लिम समुदाय के एक दंपत्ति के बीच मारपीट हो रही थी। विवाद में समझाने व बीच बचाव करने गए हिंदू समुदाय के अधेड़ को भी गंभीर चोट लग गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दिन दहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूत्रों के अनुसार मारपीट कर रहे दंपत्ति के घर उसकी पत्नी के मायके महराजगंज रायबरेली से आधा दर्जन लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने उसके घर आए थे। घटना की सूचना पाते ही एसपी अमेठी डा इला मारन जी एएसपी व सीओ तिलोई के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से बातचीत करते हुए पूरी घटना की जानकारी ली।
एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घटना दोपहर में घटित होने की सूचना मिली थी। मामले में 6 नामजद व 2 अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

24-04-2023-


तिलोई, अमेठी - मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतीत गढ़ मजरे छतहुआ में मुस्लिम समुदाय के एक दंपत्ति के बीच मारपीट हो रही थी। विवाद में समझाने व बीच बचाव करने...

Read Full Article
भव्य मोबाइल शॉप का हुआ उद्घाटन

भव्य मोबाइल शॉप का हुआ उद्घाटन947

👤24-04-2023-

अयोध्या। ग्राहकों की मांग को देखते हुए शहर में एक और मोबाइल सेट, एसेसरीज, लैपटॉप की शॉप खोला गया। 
देवकाली क्षेत्र  में फैमिली बाजार के सामने रामायणा  मोबाइल शॉप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में आए ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोहित सिंह व रानोपाली के महंत भरत दास के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान प्रोपराइटर शशि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हमारे शॉप में विभिन्न कंपनियों के सेट व  लैपटॉप उचित मूल्य पर उपलब्ध है। आज पहले दिन दर्जनों सेट की बिक्री हुई है प्रत्येक सेट के साथ ग्राहकों को  एक निश्चित उपहार व मिष्ठान पैकेट दिया गया है। वही शोरूम में आए सभी अतिथियों व ग्राहकों का नीरज तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डॉ आनंद गुप्ता, शशीकांत महाराज दास जी, लेखपाल संघ के महामंत्री जयनारायण तिवारी चाणक्य परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, पंडित भाऊ महाराज जी, दिलीप तिवारी, विकास तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

24-04-2023-


अयोध्या। ग्राहकों की मांग को देखते हुए शहर में एक और मोबाइल सेट, एसेसरीज, लैपटॉप की शॉप खोला गया। 
देवकाली क्षेत्र  में फैमिली बाजार के सामने रामायणा ...

Read Full Article
प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन एवं लोगों के सहयोग से समाज के प्रति समर्पित रहूंगा -समाजसेवी पी के तिवारी

प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन एवं लोगों के सहयोग से समाज के प्रति समर्पित रहूंगा -समाजसेवी पी के तिवारी436

👤24-04-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि समाज में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में आज बाजार शुक्ल पहुंचकर तेज तर्रार पत्रकार सुशील मिश्रा से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं उन्हे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया, वहीं बी एल पी हास्पिटल पहुंचकर उत्कृष्ट योगदान देने वाले वेद प्रकाश मिश्रा से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक अंगवस्त्र भेंटकर आशीर्वाद लिया, कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि कार्यालय आगमन पर सत्थिन निवासी अमर चन्द्र कौशल से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्रीमद्भागवत गीता सप्रेम भेंट किया उसके बाद एक्काताजपुर पहुंचकर सामाजिक सेवाओं में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने वाले जमींदार संतोष पाण्डेय से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया उक्त अवसर पर समाजसेवी महेश दूबे, नरेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे सभी ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वे सभी लोग यथासंभव संस्था में सहयोग करेंगे एक सवाल के जवाब में पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

24-04-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article