Back to homepage

Latest News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पढ़ी गई अलविदा की नमाज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पढ़ी गई अलविदा की नमाज915

👤21-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में शुक्रवार को रमजान के अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। मुस्लिम भाइयों ने अपनी नजदीकी मस्जिदो में पहुंचकर नमाज पढ़कर एक महीने से चल रहे रमजान की बधाई दी। लेकिन ईदगाह की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के चलते ग्राम बभनियावां में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव, सीओ सदर संदीप कुमार सिंह,थाना प्रभारी संतोष सिंह सहित रौनाही थाने की पुलिस बल के अलावां काफी संख्या में पीएसी के जवान और महिला पुलिस भी मौजूद रही। आरोप है कि ग्राम बभनियावां दो संप्रदायों से जुड़े कुछ लोगों के बीच ईदगाह की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों पक्षों से जुड़े दो लोगों को पुलिस शांतिभंग की धारा में जेल भेजा चुकी है। बभनियावां में अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सफल कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मस्जिद के पास बनी रही। इस दौरान सोहावल क्षेत्र के कोला, जगनपुर,रौनाही, बड़ागांव ड्यौढ़ी, मजनावा में निश्चित समय पर पहुचकर नमाज अदा की गई। क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए रौनाही पुलिस लगातार रूट मार्च कर लोगों से सम्प्रदायिक सौहार्द की अपील करती रही। शुक्रवार की सुबह से ही मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान उच्च अधिकारी क्षेत्र की सुरक्षा वयवस्था का जायजा लेते रहे। लगभग 2 बजे तक सभी जगह शांति पूर्ण माहौल में नमाज अदा हो जाने पर पुलिस और तहसील प्रशाशन ने राहत की सांस ली।

🕔tanveer ahmad

21-04-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में शुक्रवार को रमजान के अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। मुस्लिम भाइयों ने अपनी नजदीकी मस्जिदो में पहुंचकर नमाज...

Read Full Article
रुदौली नगर पालिकाध्यक्ष के लिए जब्बार अली सपा से उम्मीदवार घोषित

रुदौली नगर पालिकाध्यक्ष के लिए जब्बार अली सपा से उम्मीदवार घोषित 93

👤21-04-2023-

रुदौली। अयोध्या- समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने आज नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। नगर पालिका परिषद रुदौली से जब्बार अली को चौथी बार सपा से उम्मीदवार घोषित किया गया। जिससे रुदौली के अवाम में खुशी का माहौल है। 
वहीं रुदौली के सभासद पद प्रत्याशी के लिए वार्ड नं 01 शिवानी पासी पत्नी प्रेम कुमार वार्ड नं 02 रामरूप रावत पुत्र दशरथ वार्ड नं 03 खुर्शीदा बनो पत्नी मामून अख्तर वार्ड नं 04 शैल कुमारी पत्नी वीरेंद्र कुमार यादव वार्ड नं 05 राम प्रकाश लोधी वार्ड नं 06 उर्मिला मिश्रा पत्नी सुरेश चंद्र वार्ड नं 07 मोहमद शालिम पुत्र शफीक वार्ड नं 08 अनिल यादव पुत्र दानबहादुर वार्ड नं 09 ज्योति यादव पत्नी प्रदीप कुमार वार्ड नं 10 मोहम्मद जावेद पुत्र यहरार वार्ड नं 11 रामलला यादव पुत्र जगप्रसाद वार्ड नं 13 मोहम्मद अफाक पुत्र मोहम्मद अनीश वार्ड नं 14 कमलेश कुमार यादव पुत्र जोखन लाल वार्ड नं 15 नजरीन बानो पत्नी शागीर अहमद वार्ड नं 17 मोहम्मद शाहिद पुत्र जुम्मन वार्ड नं 19मोहम्मद शफात पुत्र शोबान वार्ड नं 20 मोहम्मद इस्माइल गुलाम पुत्र गुलाम अली वार्ड नं 21 मोहम्मद फारूख पुत्र मोहम्मद यकूम वार्ड नं 22 मोहम्मद आसकीन पुत्र मोहम्मद मुबीन वार्ड नं 24 मंजू कश्यप पत्नी राम किशन वार्ड नं 25 हुमेरा शकील पत्नी शकील रुदौलवी को प्रत्याशी बनाया गया है।

🕔tanveer ahmad

21-04-2023-


रुदौली। अयोध्या- समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से सपा जिला...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान कार्यालय आगमन पर नलकूप आपरेटर को प्रबंधक ने किया सम्मानित

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान कार्यालय आगमन पर नलकूप आपरेटर को प्रबंधक ने किया सम्मानित81

👤21-04-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उनकी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था को नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है उसी क्रम में नलकूप आपरेटर दुर्गेश शुक्ला के कार्यालय पर आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए गौरव पूर्ण है

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

21-04-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को मातृ शोक

पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को मातृ शोक905

👤21-04-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।अयोध्या जिले के प्रमुख हिंदी दैनिक जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन की माता का बुधवार को स्वर्गवास हो गया। पत्रकार की माता विद्यावती सिंह पत्नी राम सिंह निवासी ग्राम कादीपुर तहसील सोहावल का अंतिम संस्कार  श्मशान घाट भरतकुंड के दाह संस्कार स्थल पर किया गया।स्वर्गीया को उनके पांचवें बेटे पप्पू सिंह ने मुखाग्नि दिया।बताते चलें कि विद्या देवी सिंह रिटायर्ड डीपीआरओ जगजीत बहादुर सिंह की बहन थी।विद्या देवी अपने पीछे पांच पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई।इनमें सबसे बड़े पुत्र कुंवर बहादुर बिसेन जनमोर्चा अखबार के पत्रकार होने के साथ-साथ रक्त भूमि साप्ताहिक के पूर्व संपादक भी रह चुके हैं और उन्होंने सपत्नीक  मरणोपरांत केजीएमयू लखनऊ के एनाटॉमी विभाग में देहदान किया है।उन्होंने बताया कि उनकी माताजी 92 वर्ष की थी और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी।उनका तेरहवीं संस्कार आगामी एक मई को नौवा कुंवा स्थित आवास पर किया जाएगा। पत्रकार की माता के निधन होने पर क्षेत्रीय पत्रकारों समेत अन्य लोगों ने  शोक संवेदना प्रकट किया है।शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से वकार अहमद,राकेश यादव,अजय श्रीवास्तव,चंद्र मोहन श्रीवास्तव, रामनरेश तिवारी,धर्मपाल सिंह, मोहम्मद रफीक,दयाशंकर मौर्य,सूर्य कुमार मिश्रा,ओम प्रकाश वर्मा समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

21-04-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।अयोध्या जिले के प्रमुख हिंदी दैनिक जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन की माता का बुधवार को स्वर्गवास हो गया। पत्रकार की माता विद्यावती...

Read Full Article
चप्पे चप्पे पर जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस अधीक्षक भारी सुरक्षा बल के साथ ड्रोन भी किया  तैनात

चप्पे चप्पे पर जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस अधीक्षक भारी सुरक्षा बल के साथ ड्रोन भी किया तैनात853

👤21-04-2023-

उन्नाव। प्रयागराज में माफिया किंग  और उसके भाई की जिस तरह से हत्या की घटना घटित हुई वही अलविदा की नमाज तथा नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुई किसी भी अप्रिय घटना घटित ना होने पाए इस लिए सुरक्षा की नजर से जिला प्रशासन तथा पुलिस महकमा चप्पे-चप्पे निगरानी रखने के लिए सैकड़ों
ड्रोन का प्रयोग करके  निगरानी में सकुशल रमजान माह की अलविदा नमाज को भी मुकमल कराना प्राथमिकता में शामिल कर रखा है।


ज्ञात हो कि जनपद के सभी जाति धर्मो के लोगों में इतना अधिक भाईचारा बना हुआ हैं जो जुबा से बयान करना मुश्किल है यहां पर सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के त्योहारों में चढ़बढ़ कर हिस्सा लेकर सरिख होते चले आ रहे हैं फिलहाल जिस तरह से रमजान के पावन माह में आतंक के माफिया किंग और उसके भाई की प्रयागराज में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों ने माहौल बिगाड़ने के लिए नारे बाजी की उससे प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया जबकि इसी माह में  रमजान की अलविदा की नमाज भी होनी है वहीं दूसरी ओर नगर निकाय के चुनाव भी होने हैं जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस अधीक्षक ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के तथा अलविदा की नमाज होने वाले स्थानों पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती के साथ सैकड़ों की संख्या में ड्रोन भी तैनात कर दिया है जिसका आज रियलसर किया है।

🕔राजेश कुमार

21-04-2023-


उन्नाव। प्रयागराज में माफिया किंग  और उसके भाई की जिस तरह से हत्या की घटना घटित हुई वही अलविदा की नमाज तथा नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुई किसी भी अप्रिय...

Read Full Article
बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई

बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई575

👤21-04-2023- अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती अयोध्या शहर के बाबा का पुरवा रानोपली में समाजसेवी दुर्गेश कुमार की अगुवाई में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के बनौधा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इसके बाद कार्यक्रम में आए अन्य सभी विशिष्ट जनों ने भी भारत रत्न बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित भी किया और बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ मुकेश गौतम, मनोज चौधरी, मोनू देवेश कुमार पिन्टू, पंकज मौर्या,जय कुमार चिन्ट, कृष्णा चौधरी,अमित बौद्ध, राहुल, रमन राज, अनिल, विनय, विक्रम, नितिन, पिंकेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

21-04-2023- अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती अयोध्या शहर के बाबा का पुरवा रानोपली में समाजसेवी दुर्गेश कुमार की अगुवाई में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य...

Read Full Article
दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु करें आवेदन

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु करें आवेदन728

👤20-04-2023-

गौरीगंज,अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आर0 के0 शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दंपत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु 15000, युवती के दिव्यांग होने की दशा में रुपए 20000 एवं युवक युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रुपए 35000 की धनराशि प्रदान की जाएगी । उन्होंने बताया कि उक्त योजना से लाभान्वित होने होने के लिए शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक ना हो यूपी की आय 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक ना हो दंपत्ति में कोई आयकर दाता ना हो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40% या उससे अधिक हो ऐसे ,दिव्यांग दंपत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत इच्छुक दिव्यांग दंपत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में संपन्न विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन फार्म हततः://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आवेदक/दंपत्ति का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण तथा युवक एवं युवती के आधार कार्ड की छाया प्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है। इसके साथ ही ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्र की प्रिंट  की हार्ड कॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अमेठी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। आवेदक द्वारा अपना मोबाइल नंबर आवेदन पत्र पर अनिवार्य रूप से लिखा जायेगा।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

20-04-2023-


गौरीगंज,अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आर0 के0 शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार...

Read Full Article
सद्भावना का संदेश देती है इफ्तार पार्टी

सद्भावना का संदेश देती है इफ्तार पार्टी316

👤20-04-2023-

रहमत बरकत व मगफिरत का माह है रमजान,सद्भावना का संदेश देती है इफ्तार पार्टी विकासखंड बाजार शुकुल की ग्राम पंचायत आशीषपुर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने इफ्तार कर मुल्क की खुशहाली अमन चैन व शांति की दुआ मांगी इस इफ्तार पार्टी को लेकर नई उम्र के युवाओं द्वारा बड़े ही शानो शौकत के साथ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 रमजान के दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे सभी लोगों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में खास कर नौजवान आगे आये और उनमे काफ़ी उत्साह देखने को मिला वही नौजवानों ने बताया इफ्तार करवाने से सवाब मिलता है वही समाज में सद्भावना भी बढ़ती है रोजा रखने से शरीर, मन, मस्तिक, ज्ञान इंद्रियों को काबू में रखने का नाम है। इस माह में नेकी का फल कई गुना बढ़ कर मिलता है जबकि गुनाह की संख्या उसी के बराबर मिलती है। यह महीना साल के अन्य 11 महीनो से कही अफ़ज़ल माना जाता है। और साथ हैं उन 11 महीनों में भी नेकी के रास्ते पर चलने की सीख देता है। इस कार्यक्रम का आयोजन मो. अहमद, आमिर खान, महमूद, काशिफ, अली हसन, साहिल, इस्लाम, मोतीन, हसीन, वासिफ, गुलज़ार, आसिफ, जियाउल, नावेद, गुफरान, इमरान आदि नौजवान शामिल रहे।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

20-04-2023-


रहमत बरकत व मगफिरत का माह है रमजान,सद्भावना का संदेश देती है इफ्तार पार्टी विकासखंड बाजार शुकुल की ग्राम पंचायत आशीषपुर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें...

Read Full Article
थाना कमरौली पुलिस द्वारा 05 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

थाना कमरौली पुलिस द्वारा 05 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार 562

👤20-04-2023-

कमरौली - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं035/23 धारा 379,380,411,413 भादवि व मु0अ0सं0 28/23 धारा 379,380,411,413 भादवि से संबंधित प्रकाश में आये 05 नफर अभियुक्तों 1.अंकित कुमार सिंह पुत्र अरविंद कुमार सिंह निवासी ग्राम करोरा थाना नगराम जनपद लखनऊ हाल पता रोड नं0 04 पानी की टंकी के पास थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 2.मयंक सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष, 3.इन्द्रभान गुप्ता पुत्र अशोक कुमार साहू नि0ग्राम कनु रानीपुर थाना संग्रामपुर जनदप अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, 4.आकाश शर्मा पुत्र अच्छे कुमार शर्मा निवासी ग्राम पूरे शुक्लन थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 5.मो0 गुड्डू पुत्र मो0 अली निवासी रोड नं0 04 लक्ष्मी हार्डवेयर के पास थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 42 वर्ष को ग्राम बहुआ से समय करीब 07:30am बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अंकित के कब्जे से 1000/- रुपए नकद, अभियुक्त मयंक के कब्जे से 900/- रुपए नकद, अभियुक्त इन्द्रभान के कब्जे से 1100/- रुपए नकद, अभियुक्त आकाश के कब्जे से 1000/ रुपए नकद बरामद हुए । बरामद रुपए के संबंध में पूछताछ करने पर चारों अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18/19.04.2023 की रात्रि में करीब 03:00 बजे हम चोरों लोगों ने मिलकर पानी की टंकी के पास प्रभात इंजीनियरिंग c-157 औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा फैक्ट्री की बाउण्ड्री कूदकर अंदर घुसकर ड्रिल मशीन को खोल ले गये थे जिसे मो0 गुड्डू कबाड़ी निवासी बहुआ की दुकान में बेच दिया था । आगे पूछताछ करने पर अभियुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 17/18.04.2023 की रात्रि में करीब 02:30 बजे अपने उपरोक्त तीनों साथियों के साथ ए0बी0 मेटल फार्मर कम्पनी रोड नं0 04 जाफा कम्पनी के पहले एल्युमीनियम के 25 इंगल कम्पनी के अन्दर से बाउन्ड्री कूदकर अंदर घुसकर चोरी किया था जिसे मो0 गुड्डू कबाड़ी की दुकान में बेच दिया था तथा प्राप्त रुपये को आपस में बाट लिया था, बरामद रुपए उन्हीं दोनों चोरियों से मिले सामान बिक्री से प्राप्त रुपये में शेष बचे हैं बाकी रुपए खर्च हो गये हैं । मो0 गुड्डू से खरीदे माल की बरामदगी हेतु कहा गया तो ड्रिल मशीन बरामद कराया तथा इंगल के बारे में बताया कि इंगल को गलाकर थोक कबाड़ में बेच दिया था । घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सं0 यूपी 32 एलयू 3047 के कागज मांगने पर दिखा न सके । थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

20-04-2023-


कमरौली - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
भूमि पूजन के बाद राजकीय नलकूप की बोरिंग शुरू

भूमि पूजन के बाद राजकीय नलकूप की बोरिंग शुरू567

👤20-04-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में किसानों को लंबे इंतजार के बाद स्थानीय विधायक अवधेश प्रसाद की पहल पर राजकीय नलकूप की सुविधा मिली है। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन कराने के बाद सरकारी नलकूप की बोरिंग शुरू हो गई। बताते चलें कि भदोखरा गांव के किसान लंबे समय से रजकीय नलकूप की मांग करते रहें हैं।किसानों के सालों इंतजार के बाद मिल्कीपुर के सपा विधायक अवधेश प्रसाद तथा ग्राम प्रधान अनीता देवी के प्रयास से किसानों को सरकारी नलकूप की सौगात मिली है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत भदोखरा में बारह सौ आबादी है जहां लगभग तीन किलोमीटर दूरी तक एक भी राजकीय नलकूप नहीं था जिससे किसानों को सिंचाई करने के लिए बहुत बड़ी समस्या थी।प्रधान पति रामकुमार यादव ने ग्राम सभा में राजकीय नलकूप लगाए जाने की मांग मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद से किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए ग्राम सभा में राजकीय नलकूप लगाए जाने का मामला स्थानीय विधायक ने विधानसभा के सदन में उठाया था जिसके बाद गांव में राजकीय नलकूप लगाए जाने की मांग पूरी हुई। बृहस्पतिवार को नलकूप विभाग द्वारा बोरिंग कराए जाने के लिए समस्त उपकरण ग्राम सभा में भेज दिया गया जिसके साथ ही नलकूप की बोरिंग शुरू हो गई।भूमि पूजन के समय नलकूप विभाग के जेई मनोज कुमार पाण्डेय,नलकूप ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव, क्षेत्रीय लेखपाल कृष्णा देवी, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव,लालू प्रसाद यादव, राजेश तिवारी, राम अवध,रवींद्र यादव,राजू यादव, सुखराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-04-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में किसानों को लंबे इंतजार के बाद स्थानीय विधायक अवधेश प्रसाद की पहल पर राजकीय नलकूप की सुविधा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article