Back to homepage

Latest News

पिकअप पलटी,लोगों ने पीएनसी को ठहराया जिम्मेदार

पिकअप पलटी,लोगों ने पीएनसी को ठहराया जिम्मेदार171

👤18-04-2023-

मिल्कीपुर। मड़हा नदी पर निर्माणाधीन पुल की चढ़ाई कर रहा सब्जी लदा पिकअप वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सुबह सात बजे हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसान व ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला।दुर्घटना में गाड़ी पर बैठा किसान चोटिल हो गया।उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।मड़हा पुल से सटे विट्ठलापुर संपर्क मार्ग और निर्माणाधीन पुल के बीच लगभग 20 फीट की ऊंचाई होने के कारण विट्ठलापुर से आने जाने वाले वाहन अक्सर चढ़ाई करते समय या उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।बीते एक माह में यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है जिसमें सब्जी लदा वाहन पलट गया।विठलापुर गांव के किसान अरविंद चौहान जिनका टमाटर दुर्घटना में गिरकर नष्ट हो गया ने बताया कि आज की घटना से 15 दिन पहले ठीक इसी स्थान पर विठ्ठलापुर में संचालित एक निजी स्कूल का मैजिक वाहन स्कूली बच्चों व शिक्षिकाओं समेत पलट गया था।जिसमें एक शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गई थी।तथा एक माह पहले उक्त स्थान पर चढ़ाई करते समय एक लकड़ी लदा पिकअप वाहन भी पलट गया था जिसमें कई लोग चोटिल हुए थे।विठलापुर गांव मड़हा नदी से घिरे होने के कारण यही सड़क एकमात्र मुख्य काली डामर सड़क है जो उसे बाकी दुनिया से जोड़ने का कार्य करती है। इसलिए गांव के लोग जोखिम भरे इस रास्ते पर आवागमन करने को मजबूर हैं।गांव के निवासियों ने कई बार पीएनसी के कर्मचारियों- अधिकारियों से गुहार लगाया है कि रास्ते के ढलान की ऊंचाई को कम किया जाए या संपर्क मार्ग को ऊंचा किया जाय परंतु जिम्मेदारों द्वारा आंख मूंद लेने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आवागमन कर रहे राहगीरों की जान हमेशा जोखिम में रहती है।

🕔tanveer ahmad

18-04-2023-


मिल्कीपुर। मड़हा नदी पर निर्माणाधीन पुल की चढ़ाई कर रहा सब्जी लदा पिकअप वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सुबह सात बजे हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों...

Read Full Article
रोजा इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोग हुए शामिल

रोजा इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोग हुए शामिल192

👤17-04-2023-

जगदीशपुर-अमेठी। मात्र खाना पानी के त्याग कर देने का नाम रोजा नही है। इबादतों मे और इजाफा कर लो कि रमजान का यह अंतिम असरा है।             
जगदीशपुर विकासखण्ड स्थित अकरा गांव में पूर्व प्रधान जुनेद अहमद द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों से अधिक रोजेदारों ने शिरकत किया। रमजान इस्लामी महीने का नौवा माह है। यह पवित्र माह इस्लाम के सबसे पाक़ महीनों एक माना जाता है। इस्लाम के सभी अनुयाइयो को इस माह मे रोजा नमाज जकात आदि नेक कार्य करने की सलाह की गई है। कुरआन व हदीश से यह साबित है कि पवित्र रमजान माह मे प्रतेक मुसलमान के लिए रोजा रखना फर्ज जरूरी बताया गया है। रोजा सिर्फ भूख प्यास को त्यागने का नाम नही है। बल्कि स्वयं पर नियंत्रण करना हर वह गलत कार्य से बचना जिससे रोजा चला जाता है। हमे अपने शारीरिक एवं मानसिक दोनो के क्रियाओ को नियंत्रण मे रखना चाहिए। रोजा मुँह नाक कान आँख हाथ पैर व जिस्म का हर हिस्से का रोजा होता है। गलत जुबानी गलत नजरिया अथवा हाथ से चोरी पैरो से गलत रास्ते पर जाना इन सब पर पाबंदी लगाकर रखना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान लियाकत अली शेरु बाबू इसरार अहमद अरबाज वीर सिंह समाजसेवी पीके तिवारी अकील अहमद उर्फ पुत्तन बाबू फिरोज खान शब्बीर खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

17-04-2023-


जगदीशपुर-अमेठी। मात्र खाना पानी के त्याग कर देने का नाम रोजा नही है। इबादतों मे और इजाफा कर लो कि रमजान का यह अंतिम असरा है।             
जगदीशपुर विकासखण्ड...

Read Full Article
हाई कोर्ट में तहसीलदार से हुई मारपीट से नाराज हुए राजस्व प्रशासनिक अधिकारी

हाई कोर्ट में तहसीलदार से हुई मारपीट से नाराज हुए राजस्व प्रशासनिक अधिकारी596

👤17-04-2023-

गौरीगंज अमेठी विगत दिवस उच्च न्यायलय में तहसीलदार  के साथ हुई मारपीट को लेकर जिले के राजस्व  प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के मामले में पैरवी के समय सुरक्षा और मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की हैं। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ जनपद अमेठी के जिलाध्यक्ष तहसीलदार गौरीगंज  दिग्विजय सिंह ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह को सौंपकर मांग की हैं कि मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बसंती देवी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य पारित आदेश 7/4/23  को समादर रामजी तहसीलदार जखनियां जिला गाजीपुर उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 10 अप्रैल को व्यक्तिगत कोर्ट नं0-64 में उपस्थित हुए। सुनवाई के उपरान्त कोर्ट नं0 64 के दरवाजे पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी। अपने बचाव में चिल्लाने पर कोर्ट में उपस्थिति मा० न्यायाधीश को स्वंय आकर बचाव बीच बचाव करना पड़ा, जिससे तहसीलदार की जान बच सकी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त तहसीलों में आये दिन नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिशपथ पत्र/इन्सट्रक्शन/ व्यक्तिगत उपस्थिति इत्यादि हेतु प्रायः माननीय उच्च न्यायालय में उपस्थिति होना पड़ता है। कोर्ट में मारपीट, अपमानित करने एवं जानलेवा हमला की घटना आम हो रही है। तो भविष्य में माननीय उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करना/शपथ पत्र दाखिल कराना सम्भव नहीं हो पायेगा। ऐसी घटना से नायब तहसीलदार, तहसीलदार संवर्ग का मनोबल हतोत्साहित हुआ है, तथा पद की गरिमा को भी ठेस पहुँची है। मा० न्यायालय में नायब तहसीलदार/तहसीलदार व उपजिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिशपथ पत्र/इन्सट्रक्शन/ व्यक्तिगत उपस्थिति इत्यादि के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने तथा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय, नितिन सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

17-04-2023-


गौरीगंज अमेठी विगत दिवस उच्च न्यायलय में तहसीलदार  के साथ हुई मारपीट को लेकर जिले के राजस्व  प्रशासनिक अधिकारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने...

Read Full Article
विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधि मण्डल मिला बीएसए

विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधि मण्डल मिला बीएसए 849

👤17-04-2023-

उन्नाव। विशिष्ट बी टी सी प्रशिक्षण प्रारम्भ से नियुक्ति तिथि तक अवशेष स्टाईपेण्ड/मानदेय के भुगतान हेतु चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखते हुए विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव से वार्ता की। प्रत्यावेदन के साथ शासनादेश, विभिन्न मा. उच्च न्यायालय, मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों और उन्नाव जनपद से प्रशिक्षित की पूर्ण की गयी सूची प्रेषित की गयी। उन्होंने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। और कहा कि आप द्वारा प्रस्तुत डाटा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने यह भी कहा कि अच्छा है आप लोगों को पुरानी पेंशन का लाभ भी मिल जाए।  इसके बाद यही प्रतिनिधि मण्डल शिक्षक विधायक मा. राज बहादुर सिंह चन्देल जी से उनके आवास पर मिला और 2004बैच को पुरानी पेंशन के सन्दर्भ में  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ग्यापन सौंपा और अवगत कराया कि नयी पेंशन योजना लागू होने से पूर्व विग्यापित/ अधिसूचित रिक्तियों के कारण केन्द्र के समान उत्तर प्रदेश में भी कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय। उन्होंने आश्वस्त किया कि सदन चलने पर इस मामले को विधान परिषद् में उठायेंगे।  प्रतिनिधि मण्डल में अरुण कुमार जिलाध्यक्ष, अनिल कनौजिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अमित सिंह जिला महामंत्री, महेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष सम्मिलित रहे।

🕔राजेश कुमार

17-04-2023-


उन्नाव। विशिष्ट बी टी सी प्रशिक्षण प्रारम्भ से नियुक्ति तिथि तक अवशेष स्टाईपेण्ड/मानदेय के भुगतान हेतु चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखते हुए विशिष्ट बी टी सी शिक्षक...

Read Full Article
भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाकर मलाई खा रहे जिम्मेदार

भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाकर मलाई खा रहे जिम्मेदार21

👤17-04-2023-

उन्नाव। मुख्यमंत्री द्वारा इतने कठोर आदेशों के बाद भी अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होना दर्शा रहा हैं क्योंकि यह खेल बाहुबली धनबलियों तथा सत्तादलियो के संरक्षण में  जिम्मेदार अधिकारियो में लेखपाल,तहसीलदार,एसडीएम,खनन अधिकारी,पुलिस विभाग, एआरटीओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ मिलकर मलाई खा रहे है जिससे पर्यावरण,के साथ हरियाली जनजीवन इंसानों के साथ पशुओं पाझियो का खतरा उत्पन होता जा रहा है। आप लोगों को बताते चलें कि जनपद का क्षेत्र फल 4558 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ हैं यहां पर वर्तमान समय में करीब 40 लाख लोगों की जनसंख्या होना बताया जाता हैं जिसकी निगहबानी के लिए 16 विकास खंड 6 तहसील 6 विधानसभाएं 21 थाना व कोतवाली 3 नगर पालिका 15 नगर पंचायत 1044 ग्रामसभाओ में विभाजित किया गया है जहां पर प्रति विभागों के जिम्मेदार अधिकारी तैनात है फिर भी बाहुबली धनबली पर्यावरण हरियाली के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं बताया जाता हैं कि अवैध धन के लालची अवैध धन एकत्र करने वाले धनपशु सत्तादलिय नेताओं और जिम्मेदार अधिकारियो से जुगल बंदी करके अवैध खनन माफिया पर्यावरण और हरियाली को नेस्तनाबूद कर रहे हैं जिससे इंसानी जीवन से लेकर जीव जंतु पशु पक्षियों को विनाश करने मैं तुले हुए हैं और यह सभी जिम्मेदार केवल अवैध धन वसूली करके अपनी वह अपने परिवारों की सुख-सुविधाओं की मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवरलोडिंग वाहनों तथा अवैध खनन माफियाओं पर दंडात्मक कठोर कार्रवाई कनिका कई बार आदेश निर्देश जारी कर चुके हैं फिर भी या अवैध कार्य बेखौफ होकर धड़ल्ले से जारी है इसी से स्पष्ट हो जाता है या सभी जिम्मेदार कर्तव्य और निष्ठा ईमानदारी की अर्थी निकालकर अवैध धन उगाही के भंवर जाल में पूरी तरह से भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने में लगे हुए हैं सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी जनपद में 1 सैकड़ा से भी अधिक स्थानों पर अवैध रूप से पीली मिट्टी का खनन 24 घंटे किया जा रहा है फिर भी यदि समाचार पत्रों की सुर्खियों में आने पर यह जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केवल अगले की कागजी घोड़े दौड़ा कर प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंककर अभिलेखों में रामराज्य कायम होना दर्शा देते है।

कैसे हो रही मनोकामना पूरी 

उन्नाव। अवैध खनन माफियाओं द्वारा जिस तरह से अधिकारियो तथा नेताओं के संरक्षण में खेला जा रहे उसको विभाग सूत्रों द्वारा बताया जाता हैं कि बाहुबली धनबली खनन की परमिशन सरकारी हो रहे विकास कार्यों में पीली मिट्टी आपूर्ति की अनुमति लेते है साथ ईंट भट्ठा मालिकों से जुगलबंदी करके पीली मिट्टी की सिप्टिंग की परमिशन लेते हैं जो केवल सुबह से शाम तक खनन की अनुमति होती है वह भी वाहनों में लोड मिट्टी को तिरपहल से ढक कर ले जाने की अनुमति होती है जिससे किसी भी राहगीर को दुष्परिणाम ना पहुंचे लेकिन पीली मिट्टी का खनन चौबीस घंटे किया जा रहा हैं और अनुमति प्राप्त खनन घन सेमी से 100%से भी अधिक किया जा रहा जहां के लिए पीली मिट्टी आपूर्ति की अनुमति होती हैं उसमे से 90% पीली मिट्टी मार्केट में चार गुना दाम पर बेची जा रही हैं इस तरह से सभी की मनोकामना पूरी हो रही हैं।

🕔राजेश कुमार

17-04-2023-


उन्नाव। मुख्यमंत्री द्वारा इतने कठोर आदेशों के बाद भी अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होना दर्शा रहा हैं क्योंकि यह खेल बाहुबली धनबलियों तथा सत्तादलियो के...

Read Full Article
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ कर रहे हैं गस्त

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ कर रहे हैं गस्त285

👤17-04-2023-

उन्नाव। आगामी नगर निकाय चुनाव एवं रमजान माह और प्रयागराज में हुए हत्या कांड को घटना को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम अंकित शुक्ला क्षेत्राधिकारी  प्रदीप कुमार हसनगंज द्वारा थाना अजगैन पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गयी।


आप लोगों को बताते चलें कि जिस तरह से तहसील हसनगंज क्षेत्र में तैनात उपजिलाधिकारी और  क्षेत्राधिकारी की जनता के प्रति कार्यशैली है उससे क्षेत्र वासियों में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व न्याय का जो अटूट विश्वास कायम कर रखा है जो सराहनीय है फिर भी क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों की जानकारी मिलते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही लोगों को सुरझा का एहसास दिलाता है वही वर्तमान में आगामी नगर निकाय चुनावों और पावन माहे रमज़ान के मुबारक माह के चलते तथा गत दिवस प्रयागराज में माफिया किंग भाईयो की हुई हत्या कांड की घटना को लेकर प्रदेश सरकार से मिले सुरक्षा को लेकर सक्रियता के लिए चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है साथ संदिग्ध क्षेत्रों और स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त निरंतर किया जा रहा हैं।

🕔राजेश कुमार

17-04-2023-


उन्नाव। आगामी नगर निकाय चुनाव एवं रमजान माह और प्रयागराज में हुए हत्या कांड को घटना को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम...

Read Full Article
रास्ते के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

रास्ते के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश829

👤17-04-2023-
भेलसर(अयोध्या) कोतवाली अंतर्गत रुदौली के मोहल्ला वजीरगंज में रास्ते में हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।रास्ते को लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने आपसी सुलह समझौता करके 5 फुट का रास्ता छोड़कर बनाने का निर्णय लिया गया था जिस पर सबसे आगे की जमीन सुभाष पुत्र राजकुमार के आवास का निर्माण चल रहा था।जिस पर उन्होंने पूरे रास्ते पर निर्माण करवा दिया जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और कहा कि 5 फुट रास्ता छोड़कर निर्माण कराया जाए अन्यथा हम लोगों को पैदल आने जाने का भी रास्ता नहीं बच पाएगा।सभी ग्रामीणों ने इस बात को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे इस पर कोतवाल ने कहा कि मौके पर जांच करवा कर काम रुकवा दिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

🕔फहीम अहमद

17-04-2023-

भेलसर(अयोध्या) कोतवाली अंतर्गत रुदौली के मोहल्ला वजीरगंज में रास्ते में हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।रास्ते को लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने आपसी...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रबुद्ध जनों को किया गया सम्मानित

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रबुद्ध जनों को किया गया सम्मानित953

👤16-04-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज निज निवास भटमऊ में मुख्य अतिथि आर के पाठक, डा यू सी शुक्ला (इंडोगल्फ जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर) एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बाजार शुक्ल भूपेन्द्र विक्रम सिंह सोनू, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बाजार शुक्ल, आउनर मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना एवं प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर इफ़्तिख़ार अहमद,पं सतीश दास मिश्रा,डा संजय शुक्ला,ओम प्रकाश श्रीवास्तव सज्जन ओंकार नाथ तिवारी,एस पी तिवारी,कालू राम तिवारी, प्रदीप तिवारी सोनू की गरिमामई उपस्थिति में संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया उक्त अवसर पर समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर श्रीमद्भागवत गीता एवं प्रबुद्ध जनों को अंग वस्त्र भेंट किया वहीं उपस्थित लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार बन्धुओं संजय शुक्ला, सर्वेश तिवारी,असद हुसैन, इकरार अहमद, शिवांशु मिश्रा,दीपक पाठक, अनुराग शुक्ला एवं देवेन्द्र शुक्ला को डायरी एवं पेन भेंट किया, वहीं ग्राम पंचायत भटमऊ प्रधान रमन तिवारी को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थिति सभी प्रबुद्ध जनों ने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रही है जो कि समाज के लिए बहुत ही सराहनीय है उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों ने संस्था पर विश्वास जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर मोनू यादव, हरिकेश मौर्या, बीर शुक्ला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

16-04-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज निज निवास भटमऊ में मुख्य अतिथि आर के पाठक,...

Read Full Article
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जिले में लांच की जा रही है फिल्म

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जिले में लांच की जा रही है फिल्म523

👤16-04-2023-

अमेठी -द रियल लव फिल्म के पोस्टर की हुई शुरुआत जल्द ही जिले में बनकर तैयार होगी फिल्म
सामाजिक कुरीतियों को दूर करना फिल्म का है उद्देश्य
सपा विधायक के भाई मुकेश प्रताप सिंह. रवि सांवरिया रूपक काजल यादव सचिन यादव
 ने दुर्गन भवानी धाम में फिल्म पोस्टर का किया शुभारंभ
हिंदी फिल्म  The real love  इस मूवी में काम करने वाले सभी कलाकार अमेठी से है इस मूवी से हम अपने समाज को यह संदेश देना चाहते हैं की जो आज की युवा बर्बाद हो रही है उसी के बारे में इस मूवी में दिखाया गया है आज हमारी युवा पढ़ाई से लेकर नौकरी से लेकर बहुत ही प्रकार प्रकार तरीकों से परेशान है आज के अफेयर मैं बर्बाद हो रहे हैं यह हमारी मूवी आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं

🕔वसीम अहमद

16-04-2023-


अमेठी -द रियल लव फिल्म के पोस्टर की हुई शुरुआत जल्द ही जिले में बनकर तैयार होगी फिल्म
सामाजिक कुरीतियों को दूर करना फिल्म का है उद्देश्य
सपा विधायक के भाई...

Read Full Article
पुलिस ने दुष्कर्म  में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दुष्कर्म में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार 429

👤16-04-2023-

तिलोई,अमेठी-जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को इन्हौना थाने के उ0नि० पवन कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 07/23 धारा 323, 504, 506, 363, 366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अरुन कुमार पुत्र जोगिन्दर निवासी पारा पहाडपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 20 वर्ष को अकबरगंज रेलवे क्रासिंग शुकुल बाजार रोड के पास से समय करीब 08.30 बजे प्रात: गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इन्हौना थाने की थानाध्यक्ष कंचन सिंह ने जब से थाने की कमान संभाली है क्षेत्र में अपराध पर लगाम सा लग गया है।तेज तर्रार थानेदार कंचन सिंह द्वारा क्षेत्र में अपराधियों व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उनकी गाड़ी रात्रि में भी नहीं रुकती है।जिससे अपराधियो में खौफ बना हुआ है।

🕔वसीम अहमद

16-04-2023-


तिलोई,अमेठी-जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को इन्हौना थाने के उ0नि० पवन कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा देखभाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article