Back to homepage

Latest News

बाबा सू0पा0 सद्भावना इ0 का0 में मनाया गया वार्षिकोत्सव

बाबा सू0पा0 सद्भावना इ0 का0 में मनाया गया वार्षिकोत्सव274

👤15-04-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर में स्थित बाबा सूर्यपाल सद्भावना इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 134 जयंती पर विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्र के  गणमान्य व्यक्तियों में शुमार शिव प्रसाद वर्मा जी रहे।  कार्यक्रम में सबसे पहले कानून निर्माता गरीबों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सबसे पहले बिद्यालय के बच्चों द्वारा  मा स्वरस्वती की वंदना की गई तथा भीम राव  अम्बेडकर  के चित्र पर माल्यार्पण  कर उनके द्वारा सर्ब समाज के लिए किये गए कार्यो को उपस्तिथि लोगो के बीच रखा गया। इसके बाद बिद्यालय के बच्चो नैंसी रावत ,अर्पणा रावत, अनुष्का, एकता ,स्मृति, सोहराब,व  आयुष द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम की जो छटा विखेरी गयी उसके लिए लोगो ने तालियों से उनका मनोबल बढ़ाया।बिद्यालय की छात्राओं ने जब हमसे न भांग पिसवायो भोला जी प्रस्तुत किया तो उपस्थित लोगो ने इन बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए तालियों से इनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने भारत का सम्बिधान बनाकर देश मे छोटे बड़े की खाई को समाप्त कर समता मूलक समाज की जो कल्पना की थी वही आज चल रही है।उन्होंने आज के कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए बिद्यालय प्रबंध तंत्र को अपनी तरफ हमेशा सहयोग का अस्वासन दिया।इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रवन्धक शिव सरन पासवान व  राजवती द्वारा पुरस्कार वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।अंत में बिद्यालय के प्रधानाचार्य अवशेष प्रताप ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवब्रत चौधरी, पूर्व प्रमुख राम औतार यादव ,श्याम बिहारी श्रीवास्तव तथा  शिक्षक, रामपाल शास्त्री देवेंद्र कुमार सिंह विमल कुमार आशुतोष प्रताप अवंतिका रावत निर्मला रावत ज्योति शर्मा प्रियंका सहित भारी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

15-04-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर में स्थित बाबा सूर्यपाल सद्भावना इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 134 जयंती...

Read Full Article
पूर्व मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष स्व.बी पी मंडल की मनाई गई पुण्यतिथि

पूर्व मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष स्व.बी पी मंडल की मनाई गई पुण्यतिथि575

👤13-04-2023-
अमेठी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार द्वारा गठित दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके जीवन के संघर्षों और कार्यों को याद कर उस पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन राम केवल यादव ने किया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात किये। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह मूक क्रांति के नायक, जुझारू और सामाजिक योद्धा थे। उन्होंने देश की विशाल आबादी को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया था। और पिछड़ा वर्ग के मसीहा थे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बी पी मंडल सामाजिक न्याय को पिछड़े वर्गों के हितों के लिए कानूनी स्वरूप में मंडल कमीशन रिपोर्ट देने वाले महान समाजवादी नेता थे। वह सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना के पक्षधर थे। वह निष्काम कर्मयोगी महापुरुष थे, उन्होंने समाज के गरीब, कमजोर, पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को दिलाने वाली रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दी थी। उसी की देन है कि शिक्षण संस्थानों से लेकर सरकारी नौकरियों तक में देश की विशाल आबादी का लाभ मिलने लगा, वह खुद जमींदार परिवार से होने के बावजूद भी जमींदारी उन्मूलन का सिफारिश किया, इससे उनका आमजन के प्रति अगाध लगाव और विशाल हृदय प्रदर्शित होता हैं। वह आजीवन दूसरे के हक की लड़ाई लड़ते रहे। आज उन्हीं की देन हैं जो पिछड़ा वर्ग विकास के पथ पर अग्रसर हैं। इस मौके पर सभी ने उनके पदचिन्हों कर चलने का संकल्प लिया।  बैठक में चंद्रशेखर यादव, मनी राम वर्मा, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, इसरार अहमद गुड्डू भाई, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

13-04-2023-

अमेठी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार द्वारा गठित दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके जीवन के संघर्षों...

Read Full Article
प्रधान संघ अध्यक्ष के प्रयास से गरीब को मिला न्याय, उपजिलाधिकारी ने खाली कराई जमीन

प्रधान संघ अध्यक्ष के प्रयास से गरीब को मिला न्याय, उपजिलाधिकारी ने खाली कराई जमीन947

👤13-04-2023-
अमेठी जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी के ग्रामसभा बनबीरपुर के पतऊ के बाग की है जहा पर गरीब सोनू यादव की जमीन थी जिस पर उसका कब्जा था। लेकीन सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से उसी जमीन पर विपक्षियों ने रातों रात लेखपाल और गांव के दलालों द्वारा फर्जी स्पॉट मेमो बनवाकर कब्जा कर लिया।जिसकी सुचना प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना को हुई तुरंत उनके प्रयास से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने मौके पर जाकर मौका देखते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया। मौके पर चौकी इंचार्ज तनुज पाल पुलिस बल के साथ, लेखपाल प्रभात सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

13-04-2023-

अमेठी जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी के ग्रामसभा बनबीरपुर के पतऊ के बाग की है जहा पर गरीब सोनू यादव की जमीन थी जिस पर उसका कब्जा था। लेकीन सूत्रों से मिली...

Read Full Article
डीएम ने अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण की साप्ताहिक की समीझा बैठ

डीएम ने अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण की साप्ताहिक की समीझा बैठ 716

👤13-04-2023-
उन्नाव। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में जनपद स्तर पर गठित अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की उपलब्धियों की साप्ताहिक समीक्षा की गयी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आपसी समन्वय एवं सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। समस्त अधिशाषी अधिकारी गण एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किए गए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या को दुरूस्त किया जाए तथा नियमित रूप से साफ-सफाई एवं फॅागिंग (एंटी लार्वा का छिड़काव) किया जाए, ताकि संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सके। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन किया जाए। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि आशा कार्यकत्रियों व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म/व्हाट्सप गुप्स के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभाव शाली कदम उठाएं जाए। उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता संबंधी पीपीटी बनाकर स्कूलों में दिखाया जाए ताकि बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढे।
इस मौके पर सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आस-पास जलभराव न होने दें। बड़े बुजुर्गों व बच्चों को मच्छरदानी के अन्दर लिटाएं और बुखार आने पर किसी झोलाछाप को न दिखाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय पर जांच व इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है इस लिए अनावश्यक बहुत धूप में बहार न निकलें तथा हीट वेव/लू से बचने का प्रयास करें। 
बैठक में सीडीओ ऋषिराज, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश, सीवीओ डा0 अनिल पाण्डेय, डीआईओएस रविशंकर, डीएमओ रमेश यादव सहित अन्य अधिकारी गण एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

13-04-2023-

उन्नाव। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य...

Read Full Article
नवनिर्मित पुलिस चौकी सुचित्तागंज का एस पी ग्रामीण ने किया लोकार्पण

नवनिर्मित पुलिस चौकी सुचित्तागंज का एस पी ग्रामीण ने किया लोकार्पण748

👤13-04-2023-
सोहावल अयोध्या। लम्बी प्रतीक्षा  के बाद आज  रौनाही थाना क्षेत्र के  सुचिता गंज बाजार वासियों को नई पुलिस चौकी की सौगात मिल गयी।  जिसका आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर द्वारा लोकार्पण कर  जनता की सेवा के  लिए समर्पित कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुचित्तागंज बाजार वासियों ने लगभग 20 वर्ष पहले यहाँ चौकी बनाने के लिए पुलिस उच्च अधिकारियों से आवाज उठाई थी  किन्तु कुछ न कुछ कारण आ जाने से ये काम अभी तक पूरा नही हो पाया था।लेकिन लगभग 4माह पहले थाने का कार्यभार सभालने वाले प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह से क्षेत्र वासियों ने  एक बार फिर इसके निर्माण के लिए बात उठाई जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने ये बात अपने उच्च अधिकारियों तक पहुचाई।जिले के  डी आई जी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुनिराज जी द्वारा चौकी निर्माण का  आदेश  के बाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो से इस चौकी बनाने में सहयोग की अपेक्षा की जिसका बाजार वासियों व सम्भ्रांत लोगो के सहयोग से चौकी का निर्माण पूरा हुआ और आज पुलिस अधीक्षकमहोदय ने जनता के लिए खोल दिया है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज से चौकी पर जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस मित्र द्वारा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अभी इस चौकी पर प्रभारी के रूप में क्षेत्रीय उपनिरीक्षक कार्य देखेगे जल्दी ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा चौकी प्रभारी के रूप में किसी की तैनाती की जाएगी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हरे कृष्णा, का0 इंद्रेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

13-04-2023-

सोहावल अयोध्या। लम्बी प्रतीक्षा  के बाद आज  रौनाही थाना क्षेत्र के  सुचिता गंज बाजार वासियों को नई पुलिस चौकी की सौगात मिल गयी।  जिसका आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ...

Read Full Article
मुख्य मार्ग पर अधिवक्ता की कार रोककर मारी गोली,,हालत गंभीर

मुख्य मार्ग पर अधिवक्ता की कार रोककर मारी गोली,,हालत गंभीर739

👤13-04-2023-

कारण:संपत्ति का विवाद या संपत्ति से बे दखली कार्यवाही

अपराधियों के हौसले बता रहे जनपद की कानून व्यवस्था

सबसे अधिक चलने वाला सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े कार रोक गोली कांड से दहशत

उन्नाव। अधिवक्ता की कार रोककर दो बाइक सवार शस्त्रधारी लोगों ने हत्या की नियत से गोली मारी जो कार का शीशा तोड़ते हाथ को पर करते सीने में जा घुसी जिसकी चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायल अधिवक्ता को उपचार निकट निजी अस्पताल ले गए जहां जानकारी पर परिजन पहुंचे चिकित्सक के अनुसार हालत नाजुक देखकर कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है सूचना पर थाना पुलिस एएसपी सीओ सिटी दलबल के साथ पहुंचे जहां पर छोटे भाई ने मीडिया के सामने भाई पर जान लेवा हमले में आपने पिता और मझले भाई को सामिल होना बताया है जो संपति को लेकर विवाद होना बताया है पुलिस को जिसकी तहरीर नहीं मिली है।


ज्ञात हो कि आज सुबह थाना गंगा घाट के मोहल्ला कंचन नगर निवासी रवि गौतम 40 पुत्र श्री राम गौतम पेशे से वकील है जो तीन भाई है इनसे छोटा भाई सर्वेश गौतम और छोटा भाई प्रदीप गौतम है जो मूल निवासी रायबरेली का होना बताया जाता हैं जिसमें पिता और सर्वेश एक साथ रहते है और अधिवक्ता और छोटा भाई प्रदीप एक साथ रहते हैं जिनके बीच करीब एक वर्ष से संपति को लेकर विवाद चल रहा हैं पिता ने बड़े व छोटे बेटे को अपनी संपति से बे दखली की कार्यवाही कर चुका है आज जैसे ही अधिवक्ता रवि गौतम अपनी कार से उन्नाव कचेहरी के लिए निकला था जब वह कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के मरहाला चौराहा स्थित डीबीएस ग्राउंड के पास पहुंचा था उसी समय दो शस्त्रधारी बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की नियत से कार रोक कर गोली मार दी गोली कार का शीश तोड़ते हुए पहले हाथ में लगी जिसके बाद अधिवक्ता के सीने में जा घुसी सुबह के समय यह घटना होते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया उसी समय बाइक सवार हमलावर मौके से भाग निकले जिसके बाद राहगीरों ने अधिवक्ता को राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल पहुंचाया जिनके द्वारा परिजनों को जानकारी दी पहुंचे परिजनों को चिकित्सक ने नाजुक हालत बताई बताया जाता हैं कि जिसे परिजन कानपुर के निजी अस्पताल नॉर्थ स्टार में भर्ती कराया है जिसकी पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया मौके पर दलबल के साथ थाना प्रभारी एएसपी सीओ सिटी सभी पहुंचकर साझ्य एकत्र करने में लग गए वही मीडिया से घायल अधिकवक्ता के छोटे भाई सर्वेश ने आरोप लगाया कि उसके पिता और मछले भाई प्रदीप ने घटना को अंजाम देने का कार्य किया है जबकि एएसपी ने बताया घटना अंकित कर ली गई है पीड़ित अधिवक्ता की ओर से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई हैं तहरीर मिलने पर उसी के अनुसार आरोपियों और कार्यवाही की जाएगी।



बाक्स
रामराज्य या जंगल राज 

उन्नाव।जिस तरह से अति व्यस्त मुख्य मार्ग पर अपराधियों के द्वारा जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा है बेखौफ होकर उससे तो यह कहना गलत नही होगा कि जनपद में कानून का राज नही बल्कि जंगल राज कायम है।



बाक्स

जनपद की कानून व्यवस्था 

उन्नाव।बीते कुछ दिनों में जघन्य अपराध सदर कोतवाली क्षेत्र में पहला ग्राम मैनी खेड़ा स्थित एचपी गैस गोदाम पर दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया,,दूसरा,, करोवन निवासी युवती के घर में अकेला देकर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना,,तीसरी,,ग्राम रूपनी खेड़ा निवासिनी महिला के चोरी की घटना पुलिस की भेट चढाई गई,,चौथी घटना पीड़ित महिला को न्याय ना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास करना,,पांचवी घटना माखी थाना क्षेत्र में दबंगों के द्वारा बहुत अधिक प्रताड़ित करने पर जिसकी शिकायत को पुलिस द्वारा गंभीरता से ना लेने के चलते वृद्ध के द्वारा अपने घर के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास जिसको ग्रामीणों ने किसी तरह बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से कानपुर चिकित्सको ने भेज दिया लेकिन पुलिस मौन साध कर बैठी है आज गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता को सरे राह कार रोक कर गोली मारकर हत्या का प्रयास करना के साथ जनपद में अन्य थाना क्षेत्रों की सैकड़ो घटनाएं सामिल है।

🕔राजेश कुमार

13-04-2023-


कारण:संपत्ति का विवाद या संपत्ति से बे दखली कार्यवाही

अपराधियों के हौसले बता रहे जनपद की कानून व्यवस्था

सबसे अधिक चलने वाला सड़क मार्ग...

Read Full Article
साकेत नगर वार्ड33 के निवासियोंमें दिखा आक्रोश संतोष कुमारी दीपा को अबकी बार मौका देने की कही बात

साकेत नगर वार्ड33 के निवासियोंमें दिखा आक्रोश संतोष कुमारी दीपा को अबकी बार मौका देने की कही बात730

👤13-04-2023-
साकेत नगर वार्ड नंबर 33 मे रहने वाले निवासियों में दिखा आक्रोश निवासियों का कहना है कि पिछले 5 सालों में वार्ड में कोई भी काम नहीं हुआ न ही कभी मिलने आते हैं  प्रतिनिधि  वार्ड में हो रहे समस्याओं को लेकर कोई सुध नहीं लेते न ही कभी वार्ड वासियों से मिलने आते है अगर उनसे  मिलने जाओ तो वह सिर्फ आश्वासन देकर विदा कर देते हैं काम की अगर बात की जाए तो वार्ड में कोई काम नहीं हुआ सड़कें  पूरी तरह से बदलहाल हैं नालिया पूरी तरह से कूढ़ों से पटी है जगह-जगह कूड़ों का अंबार लगा है बारिश के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे रास्ता चलना मुश्किल हो जाता है बच्चों को स्कूल सड़कों में भरे हुए पानी के बीच से ले जाना पड़ता है अगर प्रतिनिधि से अपनी बात रखी जाए तो वह कुछ कार्य नहीं करते सिर्फ समझा कर भेज देते हैं वहीं निवासियों ने कहा कि इस बार संतोष कुमारी दीपा जोकि अनिल कुमार श्रीवास्तव की पत्नी है प्रत्याशी के रूप में सामने आ रही है और इस बार वोट वार्ड वासी अपना पूरा समर्थन करेंगे क्योंकि पार्षद ना रहते हुए भी उन्होंने समाज के लिए बहुत कार्य किए गरीबों में कंबल वितरण असहाय लोगों की हर तरह से मदद करते हैं और चुनाव से पहले भी वह हम सभी से संपर्क बनाए रखे हैं इसलिए इस बार उनको वार्ड वासी पूरा मौका देंगे और भारी मतों से जिताने का प्रयास करेंगे वही जो मौजूदा पार्षद है वह कभी किसी भी निवासियों से मुलाकात नहीं की ना ही कोई संपर्क किया देखते हैं इस बार संतोष कुमारी दीपा जीतने के बाद वार्ड वासियों के लिए कितनी खरी उतरती है वार्ड वासी उनको एक बार मौका देकर परखेगे।

🕔तुफैल अहमद

13-04-2023-

साकेत नगर वार्ड नंबर 33 मे रहने वाले निवासियों में दिखा आक्रोश निवासियों का कहना है कि पिछले 5 सालों में वार्ड में कोई भी काम नहीं हुआ न ही कभी मिलने आते हैं  प्रतिनिधि ...

Read Full Article
मेयर पद के लिए कई दिग्गज आजमा रहे हैं अपनी अपनी किस्मत

मेयर पद के लिए कई दिग्गज आजमा रहे हैं अपनी अपनी किस्मत761

👤13-04-2023-

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में महापौर की रेस में दर्जनों दिग्गज नेता शामिल होते नजर आ रहे हैं, किस महाबली को जीत मिलेगी इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल होगा।
 भाजपा के बड़े-बड़े महारथी महापौर का टिकट पाने के लिए हाईकमान तक अपना जोर आजमा रहे हैं, पार्टी किस पर अपना भरोसा करेगी यह कहना अभी मुश्किल होगा।
समाजवादी पार्टी ने अपना भरोसा महापौर के लिए ब्राह्मण चेहरे के डॉ आशीष पांडे दीपू पर आजमाया है। श्री पांडे राजनीतिक क्षेत्र में बहुत सफलता तो नहीं हासिल कर पाए, लेकिन पार्टी ने इस बार महापौर प्रत्याशी के रूप में इनको मैदान में उतारा है। अयोध्या सीट भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में भाजपा अपना भरोसा किस पर  जताती है, इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं बनी हुई है।
वहीं भाजपा पार्टी के महापौर को लेकर  ऋषिकेश उपाध्याय, सर्वेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,गिरीश पति त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, अभय सिंह, शक्ति सिंह, डॉ ममता पांडे का नाम सामने आ रहा है।  वहीं सूत्रों की माने तो भाजपा पार्टी भी अगर ब्राह्मण चेहरा उतारेगी तो सबसे पहले तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी का नाम सामने आ रहा है। वहीं अगर क्षत्रिय चेहरा के रूप में उतारती है तो सबसे पहले शक्ति सिंह का नाम सामने आ सकता है। अयोध्या क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान के साथ-साथ  गिरीश पति त्रिपाठी सिद्ध पीठ तिवारी मंदिर के महंत और  समाज सेवक भी है, जो समय अनुसार गरीबों असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं। अयोध्या क्षेत्र के स्थानीय लोगों से लेकर बाहरी लोगों तक के नजर में श्री त्रिपाठी की साफ छवि बनी हुई है। हजारों की संख्या में भक्त तिवारी मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए आते रहते हैं। वहीं  सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के संयोजक शक्ति सिंह भी समाज सेवक के साथ साथ एक साफ छवि और अच्छे नेता के रूप में समाज में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

🕔राकेश सिंह

13-04-2023-


अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में महापौर की रेस में दर्जनों दिग्गज नेता शामिल होते नजर आ रहे हैं, किस महाबली को जीत मिलेगी इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल होगा।
 भाजपा...

Read Full Article
बैंक ने मनाया अपना 129 वां स्थापना दिवस

बैंक ने मनाया अपना 129 वां स्थापना दिवस74

👤13-04-2023-

अयोध्या। पीएनबी बैंक ने मनाया अपना स्थापना दिवस। पीएनबी बैंक का पूरे भारत में 129 वें स्थापना दिवस 12 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी दिन बैंक की स्थापना हुई थी, इसी क्रम में रीडगंज स्थित कार्यालय  पर मंडल प्रमुख के एल बैरवा के नेतृत्व में बैंक के सभी कर्मचारियों ने स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री बैरवा ने बैंक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण किया। पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली में स्थित भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में हुई थी और यह अपने व्यापार की मात्रा के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और अपने नेटवर्क के मामले में दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
पीएनबी को 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था, जिसका कार्यालय अनारकली बाज़ार में, स्वतंत्रता-पूर्व भारत (वर्तमान पाकिस्तान) में था।पीएनबी के संस्थापकों में स्वदेशी आंदोलन के कई नेता शामिल थे जैसे कि दयाल सिंह मजीठिया और लाला हरकिशन लाल, लाला लालचंद, काली प्रोसन्ना रॉय, ई. सी. जेसावाला, प्रभु दयाल, बख्शी जयशी राम और लाला ढोलन दास। लाला लाजपत राय अपने शुरुआती वर्षों में बैंक के प्रबंधन से सक्रिय रूप से जुड़े थे। बोर्ड की पहली बैठक 23 मई 1894 को हुई। बैंक 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में व्यापार के लिए खुला। पीएनबी पहला भारतीय बैंक है जो पूरी तरह से भारतीय पूंजी के साथ शुरू किया गया था जो वर्तमान में जीवित है।

🕔 राकेश सिंह

13-04-2023-


अयोध्या। पीएनबी बैंक ने मनाया अपना स्थापना दिवस। पीएनबी बैंक का पूरे भारत में 129 वें स्थापना दिवस 12 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी दिन बैंक की स्थापना...

Read Full Article
रौजागाव चीनी मिल ने 4 अप्रैल तक किया संपूर्ण भुगतान, पेराई सत्र अंतिम दौर में

रौजागाव चीनी मिल ने 4 अप्रैल तक किया संपूर्ण भुगतान, पेराई सत्र अंतिम दौर में 989

👤13-04-2023-
रुदौली। अयोध्या- रौजगांव मिल ने मौजूदा पेराई सत्र में  4 अप्रैल तक क्रय किए गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है ये जानकारी रौजा गांव इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने दी है साथ ही बताया कि 4 अप्रैल तक क्रय किए गए गन्ने का भुगतान रुपया 4.53 करोड़ संबंधित कृषको के खातों में भेज दिया गया है अब तक रौजगांव चीनी मिल ने पेराई सत्र 2022-23 में कुल  281.44 करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया है साथ ही अच्छी प्रजाति की गन्ना बुवाई करने हेतु किसानों से अपील की इस मौके पर महाप्रबंधक इकबाल सिंह ने बताया कि रौजगांव चीनी मिल अपने पेराई सत्र के अंतिम दौर मे चल रही है 11/4/2023 से खुली (फ्री पर्ची पर) खरीद की जा रही है उसके बाद भी मिल को पेराई हेतु पर्याप्त मात्रा में गन्ने की उपलब्धता नही हो पा रही है अतः किसान भाइयों से अनुरोध है की पेराई योग्य गन्ना हो तो जल्द से जल्द मिल में भेज कर सप्लाई टिकट प्राप्त कर अपने गन्ने की आपूर्ति कर दें आज्ञा से - महाप्रबंधक गन्ना

🕔tanveer ahmad

13-04-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजगांव मिल ने मौजूदा पेराई सत्र में  4 अप्रैल तक क्रय किए गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है ये जानकारी रौजा गांव इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने दी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article