Back to homepage

Latest News

बिरहरु में भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत समरसता भोज कार्यक्रम किया

बिरहरु में भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत समरसता भोज कार्यक्रम किया47

👤10-04-2023-

आगरा। सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शिवानी चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन खैरागढ़ विधानसभा के गांव बिरहरू में हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शिवानी चौधरी,पंकज शर्मा,विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। वही स्थानीय लोगों को सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र को विस्तार से बताते हुए सहयोग मांगा। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-04-2023-


आगरा। सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शिवानी चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में सामाजिक न्याय सप्ताह के...

Read Full Article
आगरा में हिंदूवादी नेता का हुड़दंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास कार पर खडे़ होकर लहराई तलवार, फिर बोनट पर काटे 11 केक

आगरा में हिंदूवादी नेता का हुड़दंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास कार पर खडे़ होकर लहराई तलवार, फिर बोनट पर काटे 11 केक129

👤10-04-2023-

आगरा। आगरा में हिंदूवादी नेता की हुड़दंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास कार पर खडे़ होकर लहराई तलवार, फिर बोनट पर काटे 11 केक। आगरा में अतिसंवदेशन शील स्थान एयरफोर्स स्टेशन के पास कथित हिंदूवादी नेताओं ने जमकर हुड़दंग मचाया। बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर गाड़ी पर चढ़कर तलवार लहराई फिर कार के बोनट पर रखे केकों को तलवार से काटा। इस दौरान सड़क पर भीड़ भी जमा रही। काफी देर तक ड्रामा चलता रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वीडियो वायरल और ट्वीट होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। 
फिल्मी स्टाइल में मनाया बर्थडे
सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार पर एक कथित हिंदूवादी नेता खड़ा दिख रहा है। कार के शीशे पर गोरक्षा दल लिखा हुआ है। जो युवक कार पर खड़ा है उसका नाम रौनक ठाकुर बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कथित हिंदूवादी नेता कार के ऊपर खड़ा होकर तलवार लहराते हुए सबको नमस्कार करता है। इसके बाद वो कार की छत पर तलवार लेकर बैठ जाता है। उसके दोनों साइड में उसके साथी कार के दरवाजों से लटके रहते हैं। सामने कई लोग उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं। बाद में वो तलवार से एक-एक करके केक कटाता है। 52 सेकेंड के इस वीडियो को आगरा के अधिवक्ता दीपक बाबू ने यूपी डीजीपी सहित कई बड़े अधिकारियों को ट्वीट किया है। ट्वीट के बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार ने थाना शाहगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

लगातार चर्चा में रहते हैं कथित हिंदूवादी

आगरा में बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता थाने, सरकारी कार्यालय में लोगों के साथ घूमते दिखते हैं। कोई गोरक्षा तो कोई हिंदू रक्षा जैसे नाम के साथ अपना समाज सेवा का दावा करते हैं। किसी भी घटना पर ये लोग धरना-प्रदर्शन कर दवाब बनाते हैं। इन पर वसूली के आरोप भी लगते रहे हैं।
 
दर्ज हैं कई मुकदमे

वीडियो में दिख रहा युवक रौनक ठाकुर पर कई मुकदमे दर्ज हैं।  सिकंदरा में कुछ माह पूर्व लड़की भगाने के आरोप में समुदाय विशेष के युवक का घर जलाने, गौकशों से अवैध वसूली और अन्य कई मामलों में उस पर मुकदमे दर्ज हैं। रौनक रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना का आगरा पदाधिकारी भी बताया गया है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने बताया कि रौनक ठाकुर का वीडियो मिला है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा वो खुद को कई कथित हिंदूवादी संगठनों का पदाधिकारी भी बताता है।

🕔विष्णु सिकरवार

10-04-2023-


आगरा। आगरा में हिंदूवादी नेता की हुड़दंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास कार पर खडे़ होकर लहराई तलवार, फिर बोनट पर काटे 11 केक। आगरा में अतिसंवदेशन शील स्थान एयरफोर्स स्टेशन...

Read Full Article
सेंट पीटर्स स्कूल की शिकायत लेकर डीएम से मिले अभिभावक ,बोले-बच्चे फेल कर दिए हैं,

सेंट पीटर्स स्कूल की शिकायत लेकर डीएम से मिले अभिभावक ,बोले-बच्चे फेल कर दिए हैं,373

👤10-04-2023-

आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से आठ तक कई छात्रों को फेल करने के मामले में सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक डीएम से मिले। उन्होंने कहाकि कॉलेज की हठधर्मिता के चलते उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। कॉलेज प्रबंधक कोई जवाब नहीं दे रहा है। उन पर बच्चों की टीसी काटने का दवाब बनाया जा रहा है। डीएम ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से कक्षा आठ तक कई बच्चों को फेल कर दिया गया है। इसको लेकर कई दिनों से अभिभावक परेशान हैं। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने बताया कि उनके ऑफिस में सेंट पीटर कॉलेज के द्वारा फेल किए गए बच्चों की 19 शिकायतें आईं है।
इसमें कक्षा एक तथा दो से एक शिकायत, कक्षा तीन से चार शिकायत, कक्षा पांच से दो शिकायत, कक्षा छह से सात शिकायत, कक्षा सात की दो शिकायत तथा कक्षा आठ की दो शिकायत तथा कक्षा ग्यारह की दो शिकायत प्राप्त हुई है।  फेल किए गए बच्चों से कॉलेज प्रबंधन जबरन टीसी का फॉर्म भरवाया रहा है। अभिभावकों  से एफिडेविट देने को कहा जा रहा है कि उनके बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, जिससे बाद में स्कूल पर कोई दावा ना किया जा सके। 

पैरेंट्स बोले- बच्चों का भविष्य खराब हो रहा
सोमवार को सभी अभिभावक डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को फेल कर दिया गया है। बच्चों को फेल की मार्कशीट भी नहीं दी गई है, जब उनसे मार्कशीट मांग रहे हैं तो वो कह रहे हैं कि आप अपने बच्चे का स्कूल से नाम कटवा लें, नाम कटवाने पर उन्हें पास की टीसी दे दी जाएगी। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल की हठधर्मिता से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। डीएम ने पूरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शिक्षा विभाग ने दिया पूरा मौका
टीम पापा द्वारा डीएम से मिशनरी व कान्वेंट स्कूलों द्वारा बच्चों की किताबें एक ही दुकान से  खरीदवाने की शिकायत की। उन्होंने कहाकि शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब स्कूलों में सेशन शुरू हो गए, तब शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है कि किताब खरीदने का दवाब बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

10-04-2023-


आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से आठ तक कई छात्रों को फेल करने के मामले में सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक डीएम से मिले। उन्होंने कहाकि कॉलेज की हठधर्मिता...

Read Full Article
रामभद्राचार्य भगवान की प्रतिमा से लिपट कर रोने लगे

रामभद्राचार्य भगवान की प्रतिमा से लिपट कर रोने लगे23

👤10-04-2023-

आगरा। ब्रज में कृष्ण प्रेम की कहानियां लगातार चरितार्थ होती रहती हैं। भगवन और भक्त के प्रेम की एक और यादगार दास्तान सोमवार को आगरा में देखने को मिली है। यहां रामकथा का वचन कर रहे पद्मविभूषण गुरु रामभद्राचार्य को चालीस साल बाद भगवान् कृष्ण के एक मंदिर में जाने का मौक़ा मिला तो वो भावुक हो गए। जन्म से ही दृष्टिबाधित होने के बाद भी भगवान की प्रतिमा के समक्ष आने के बाद वो खुद प्रतिमा के समीप गए और प्रतिमा को गले लगाकर फूट -फूट कर रोने लगे। रामभद्राचार्य भगवान के द्वारा बुला लेने की बात कहते हुए काफी देर तक अपने मन की बातें प्रतिमा से करते रहे। वहां मौजूद अन्य भक्तों ने इस दृश्य को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
40 साल बाद आया बुलाया
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया की वह 40 साल पहले नाई की मंडी स्थित प्रेम निधि मंदिर आये थे और उन्होंने भगवान से दोबारा आने का वायदा किया था। इसके बाद उन्हें यहां आने का मौक़ा नहीं मिला। यह प्रभु की लीला है की उन्होंने रामकथा का निमंत्रण भिजवाया और संयोग बनाया की मैं आगरा आऊं और उनके पास जाकर सर झुकाऊं। रामभद्राचार्य जैसे ही मंदिर पहुंचे तो उनके चेहरे के भाव बदल गए। सालों तक भगवान से किया वादा न निभाने का अफ़सोस उनकी आँखों से आंसुओं के रूप में निकलने लगा। भगवान् की प्रतिमा से लिपट कर वो बोले प्रभु आपने मुझे बुला ही लिया ,देखो मैं आपके पास आ गया ,इसके बाद वो काफी देर तक प्रतिमा से लिपट कर भगवान से बात करते रहे। इसके बाद उन्होंने भगवान की मंगला आरती की।

🕔विष्णु सिकरवार

10-04-2023-


आगरा। ब्रज में कृष्ण प्रेम की कहानियां लगातार चरितार्थ होती रहती हैं। भगवन और भक्त के प्रेम की एक और यादगार दास्तान सोमवार को आगरा में देखने को मिली है। यहां रामकथा...

Read Full Article
अधिक जल दोहन से भूगर्भ जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी,,किसानों व ग्रामीणों का पलायन शुरू हुआ

अधिक जल दोहन से भूगर्भ जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी,,किसानों व ग्रामीणों का पलायन शुरू हुआ738

👤10-04-2023-

उन्नाव। प्रति वर्ष गर्मी मौसम की शुरुआत होते ही सबसे अधिक भूगर्भ जलस्तर का दोहन किया जाता है लेकिन इसका दोहन कोई साधारण आम जनमानस नही करता है बल्कि बाहुबली धनबली जिम्मेदार अधिकारियो और सत्तादल के राजनेताओं से जुगलबंदी करके खेल खेलते हैं और किसानों से लेकर आम नागरिकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा हैं दोहन करने वालों में नबाबगंज के निकट स्थित किल्ले वाटर प्लांट के साथ छोटे आरओ प्लांट वाहन सर्विस केंद्र संचालक है जिनके ऊपर निगरानी करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारी तथा क्षेत्रीय नेताओं का संरक्षण बना हुआ हैं।



आप लोगों को बताते चलें कि तहसील हसनगंज स्थित कस्बा नबाबगंज के निकट स्थापित किल्ले मिर्लर वाटर प्लांट के संचालन से गिरते भूगर्भ जलस्तर से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीण वासी तथा किसानो का पलायन शुरू हो गया था जिसकी लिखित शिकायत मोहन विधानसभा क्षेत्रीय के विधायक ब्रजेश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी जिसकी शासनस्तर के अधिकारियों के साथ जनपदीय अधिकारियो की टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी जांच दौरान कई गंभीर अनिमिकताएं खुलकर सामने आई थी जिसके बाद प्लांट प्रबंधतंत्र ने जिम्मेदारों से अवैध धन की गुणा गणित करके मामूली जुर्माना के साथ कुछ वार्षिक भुगतान निर्धारित करके विधायक को झूठा साबित करके अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर दी गई थी जिसके बाद भूगर्भ जलस्तर निर्धारित एक मानक के रुप में जल निकलने की अनुमति जारी की गई साथ ही बताया जाता है कि अशुद्ध बचे पानी को पुनः भूगर्भ में संचय के साथ 28 बीघा तालाब व पोखरों को वर्षा ऋतु में पूरी क्षमता के साथ भूगर्भ में जल संचय कराया जाए उसके बाद 28 बीघा तालाबो को नहर के जल से जल संचय लगातार करते रहे साथ तालाबों को पूरी तरह से सदैव भरे रखने की जिम्मेदारी निभाने के आदेश जारी किए गए थे जिसकी निगरानी लगातार जिला प्रशासन और तहसील हसनगंज एसडीएम करेंगे लेकिन ग्रामीणों की सुने तो यह केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा पूरा किया जा रहा हैं जबकि जनपद में कई सैकड़ा आरओ प्लांट बिना किसी अनुमति के संचालित है और सबसे अधिक जल दोहन का कार्य कर रहे हैं इन्ही के साथ वाहन सर्विस सेंटर भी बहुत अधिक जल दोहन कर रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन सभी जिम्मेदार अधिकारी मौन साध कर बैठे हुए हैं।जिससे बुद्धजीवी लोगों की सुने तो अगर जल दोहन के सपेझ जल संचय पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो वह समय ज्यादा दूर नहीं होगा जब शुद्ध पेयजल जल के लिए भी युद्ध जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा।

🕔राजेश कुमार

10-04-2023-


उन्नाव। प्रति वर्ष गर्मी मौसम की शुरुआत होते ही सबसे अधिक भूगर्भ जलस्तर का दोहन किया जाता है लेकिन इसका दोहन कोई साधारण आम जनमानस नही करता है बल्कि बाहुबली धनबली...

Read Full Article
दबंग प्रधान नें कटवाकर बेच दिए प्रतिबंधित वृक्ष,ग्रामीणों में भारी आक्रोश

दबंग प्रधान नें कटवाकर बेच दिए प्रतिबंधित वृक्ष,ग्रामीणों में भारी आक्रोश716

👤10-04-2023-

जगदीशपुर -अमेठी। जेबें भरने के चक्कर में दबंग प्रधान नें रातो रात ग्राम समाज की भूमि पर मौजूद हरे भरे वृक्षों को कटवाकर बेच दिया मामला संज्ञान में आने पर ग्रामीणों नें  कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई करने की मांग की। विकास खंड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बढौली में गाटा संख्या 306 में स्थित जामुन नीम आदि हरे भरे फलदार वृक्षों को ग्राम प्रधान नें टंकी लगवाने के बहाने लेखपाल द्वारा पैमाइश करवाने के उपरांत रातो रात कटवाकर बेच दिया ।सुबह जब ग्रामीणों नें देखा तो इसकी सूचना थानें को दिया और लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करनें की मांग किया ।भुक्तभोगी नें बताया कि कुछ पेड जामुन नीम गूलर ग्राम प्रधान द्वारा कटवाकर बेच दिए गये शेष पेडों को कटवाने के फिराक में साठगांठ चल रही है ।मौजूद पेड मेरे पूर्वजों द्वारा लगाए गये सैकडो वर्ष पुराने हैं जो किसी कारणवश ग्राम सभा के खाते में दर्ज हैं उन वृक्षों पर पेड मालिक का अधिकार है और केवल ग्राम सभा की भूमि है ।दबंग प्रधान राजस्व कर्मियों से साठगांठ कर ग्राम सभा की संपत्ति का दुरुपयोग कर बंदरबांट करनें में मस्त हैं जबकि पानी की टंकी लगवाने के लिए ग्राम सभा में कई जगह खाली जमीन पडी है परंतु चुनावी रंजिश के कारण हरे भरे पेड कटवाकर पर्यावरण संतुलन बिगाड रहे हैं ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह नें बताया कि भुक्तभोगी द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है पुलिस टीम को जाच के लिए भेज कर मामला उप जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है उनके द्वारा  दिए गए दिशा-निर्देश के उपरांत मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाएगी ।

🕔अंकित यादव

10-04-2023-


जगदीशपुर -अमेठी। जेबें भरने के चक्कर में दबंग प्रधान नें रातो रात ग्राम समाज की भूमि पर मौजूद हरे भरे वृक्षों को कटवाकर बेच दिया मामला संज्ञान में आने पर ग्रामीणों...

Read Full Article
किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन815

👤10-04-2023-

सोहावल अयोध्या, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसान समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा और कहा कि सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ओला और बरसात होने से किसानों की गेहूं सरसों आलू चना की खेती मे किसानों का काफी नुकसान हुआ है जांच कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों छुट्टा जानवर ग्रामीणों पर हमलावर हो रहे हैं जानवरों के हमले से तमाम लोग घायल हो चुके हैं और किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं इसका अभियान चलाकर पकड़ वाया जाए, नगर पंचायत सुचिता गंज खिरौनी क्षेत्र में एंटीलारवा और फागिंग व नालियों में दवा का छिड़काव कराया जाए जिससे मच्छरों से होने वाले डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके, ग्राम सभा क्षेत्र में नलकूप संख्या 13 की पूरब की जाने वाली नाली पूरी तरह से जर्जर हो गई है जिसकी पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है जिससे किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है शीघ्र सही करवाया जाए, ग्राम सभा तहसीन पुर में लगे व्यामशाला में ओपन जिम यंत्र खराब होने से ग्राम सभा व क्षेत्र  के बच्चों को योगा करने में हो रही समस्या को देखते हुए यंत्रों  को सही कराया जाए, सोहावल मसौधा  के एम शुगर मिल द्वारा बनाया गया नाला जो सावल मसौदा मार्ग और मिलकर बाउंड्री वॉल के बीच से बने खुले नाले से काफी दुर्गंध व गंदगी के कारण  स्थानीय ग्रामीणों का जीना मुहाल रहता है आए दिन लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं नाले की सफाई कराकर ढक्कन लगवाया जाए इसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, सोहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी से आज तक  एक बूंद पानी नहीं निकला पानी की टंकी को संचालित कराया जाए जिससे तहसील परिसर व अधिकारी और वडकारी और वादियों को शुद्ध पेयजल मिल सके, एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव किसान पंचायत में पहुंचकर किसान समस्याओं को निष्ठा पूर्वक सुना और एक हफ्ते में निस्तारण करने का आश्वासन दिया और कहा कि किसान अन्नदाता है हम आपकी समस्याओं के लिए तत्पर खड़े हैं किसान पंचायत में प्रमुख रूप से, संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा नगर अध्यक्ष अबरार खान दिनेश चौधरी जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवार मोहम्मद जमील नरेंद्र विश्वकर्मा मंगरु राम मिर्जा कमरुज्जमा  दिनेश पांडे राम भवन चौधरी महिला अध्यक्ष सविता मौर्या श्रीमती राजरानी आदि  सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

10-04-2023-


सोहावल अयोध्या, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसान समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मनोज...

Read Full Article
विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मनाई गई होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मनाई गई होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती119

👤10-04-2023-

अमेठी जिला होम्योपैथिक कार्यालय पर विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अनुपमा ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तथा उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलते हुए चिकित्सा क्षेत्र में नित नये आयाम हासिल करने का संकल्प लिया गया। अपने सम्बोधन में डॉ अनुपमा ने कहा कि डॉ सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक के जन्मदाता थे। जो उनकी दूरगामी सोच का परिणाम हैं, डॉक्टर एक योद्धा होता हैं, जो विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करता हैं। ऐसी ही सोच इसके जन्मदाता हैनिमैन की भी थी। चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक कथन सर्वविदित हैं, "जन्मदाता ने जो त्याग किया, उसकी जान बचानी हैं, हर मर्ज का है उपचार, सबको यह बतानी हैं" होम्योपैथी की दवा, दवा नहीं अमृत हैं, जो मरीज के मर्ज को जड़ से खत्म कर देता हैं। इसकी दवा का कोई विकल्प नहीं हैं। जिले में आयुष चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले डॉक्टर और कर्मियों को डी एच एम ओ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डी एच एम ओ ने होम्योपैथी के बढ़ते कदम और पी सी ओ एस पत्रिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में होम्योपैथिक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद, डॉ गोपाल सिन्हा, डॉ गौरी, डॉ गरिमा, डॉ विनीता, डॉ अस्मिता, डॉ प्रभात, विनोद दुबे आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-04-2023-


अमेठी जिला होम्योपैथिक कार्यालय पर विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला...

Read Full Article
अमेरिका की मंजू श्रीवास्तवा ने कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वीडियो के माध्यम से भेजा शुभकामना संदेश

अमेरिका की मंजू श्रीवास्तवा ने कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वीडियो के माध्यम से भेजा शुभकामना संदेश278

👤10-04-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी उत्तर प्रदेश निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं, कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं और समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है ठंड से राहत हेतु अलाव जलवाए, जरुरतमंदों में गर्म शाल,कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए, गौशाला में पशुओं को जूट से बने कोट पहनाये, होली पर जरूरतमंदों में होली सामग्री वितरित किया, मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, साहित्यकारों को प्रोत्साहित करना, विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करना, मीडिया बन्धुओं का सम्मान करना, प्रतिभावों का सम्मान करना, शिक्षा जागरूकता अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा,खेल,विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करना, जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर निदान करवाना, जरुरतमंदों के बीच पहुंचकर उनके सुख और दुख में शामिल होना आदि यथासंभव प्रबुद्ध जनों के सहयोग से वह अपना परम कर्तव्य एवं सौभाग्य समझते हैं उससे प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं उसी क्रम में वर्जीनिया, अमेरिका निवासिनी प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की धनी मंजू श्रीवास्तवा ने कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा जिसको सुनकर समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने कहा कि मैं श्रीवास्तवा जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संस्था और मुझे इस योग्य समझा, संस्था गर्व महसूस करती है कि विदेश से भी प्रबुद्ध जनों द्वारा मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया जा रहा है, वहीं मंजू श्रीवास्तवा ने कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान एवं समाजसेवी पी के तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔 असद हुसैन

10-04-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय के छात्रो को नि :शुल्क पाठ्य पुस्तक किया गया वितरित

प्राथमिक विद्यालय के छात्रो को नि :शुल्क पाठ्य पुस्तक किया गया वितरित509

👤10-04-2023-

जगदीशपुर अमेठी विकास खंड के अन्तर्गत बनभरिया ग्राम सभा के पिसयावां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए लईक़ अहमद 178 तिलोई ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पीछे छोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस जूता मूल्य के अलावा किताबों का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले छात्र भी अब अधिकारी बनने के योग्य हो रहे हैं। ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने कहा कि विद्यालयों में सभी प्रकार के समस्याओं का निदान ग्राम प्रधान स्तर से किया जाता है गांव के विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा रही है गांव के बच्चे पढ़ लिख कर जिले व देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी समय-समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों अभिभावकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा के अलावा तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

🕔असद हुसैन

10-04-2023-


जगदीशपुर अमेठी विकास खंड के अन्तर्गत बनभरिया ग्राम सभा के पिसयावां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया । इस दौरान मुख्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article