Back to homepage

Latest News

शिक्षामित्रों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – शिक्षा मित्र संघ

शिक्षामित्रों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – शिक्षा मित्र संघ 185

👤10-04-2023-

सोहावल अयोध्या । मिल्कीपुर में तैनात शिक्षामित्र रेखा शुक्ला की स्कूटी पर पीछे से टक्कर मारकर 200 मीटर खींचने को लेकर आज उनके परिवारी जन के साथ शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी से मिला।       ज्ञात हो कि गत 5 अप्रैल को नाका उसुरू से अपने प्राथमिक विद्यालय तरौली तारडीह शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर जाते वक्त चमन गंज बाजार के पास श्रीमती रेखा शुक्ला की स्कूटी पर पीछे से सफेद मारुति ब्रिजा कार संख्या यूपी 32JB 5951 ने जोरदार टक्कर मारा और जब वह गिर गई गाड़ी में कार में फस गई, तब भी चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय लगभग 200 मीटर तक उसी में खींचा जिस कारण श्रीमती रेखा शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई और सर में प्राणघातक चोटे आई हैं। पूरा शरीर कट छिल गया। ऐसी गंभीर स्थिति में घटनाक्रम वाले रात को ही उन्हें डॉक्टरों द्वारा जवाब देने पर लखनऊ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जीवन मृत्यु के बीच इलाज चल रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षामित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। श्री मिश्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की तत्कालिक कार्यवाही से संतुष्टि जाहिर कर पुलिस पर भरोसा जताया है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुहावल आशुतोष सिंह, ईश कुमार वर्मा, रमेश पांडे एवं पीड़ित शिक्षामित्र की बिटिया समृद्धि शुक्ला और पुत्र, परिवारी जन मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-04-2023-


सोहावल अयोध्या । मिल्कीपुर में तैनात शिक्षामित्र रेखा शुक्ला की स्कूटी पर पीछे से टक्कर मारकर 200 मीटर खींचने को लेकर आज उनके परिवारी जन के साथ शिक्षामित्र संघ...

Read Full Article
शत प्रतिशत मालगुजारी से मुक्त हुई महोली ग्राम सभा

शत प्रतिशत मालगुजारी से मुक्त हुई महोली ग्राम सभा486

👤10-04-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकासस खंड ब्लाक प्रमुख एवं महोली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पद का निर्वाहन कर रहे सर्वेश सिंह चौहान ने ग्राम सभा के सभी किसानो की इस सत्र की फसली मालगुजारी राशि 5260 रूपये एक मुश्त अमीन के माध्यम से जमा कराकर मालगुजारी से मुक्त कराया़।सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि चार साल से  फसल की पैदावार से जूझ रहे  किसानो की एक मुश्त  राशि जमाकर राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे राजस्व के बकाए से राहत मिलेगी ही साथ ही वसूली  के लिए संग्रह  अमीन को दरवाजे दरवाजे जानै  से तथा जमा न करवा पाने वाले किसान के बकाए से  विभाग  को जूझने से राहत मिलेगी।चौहान द्वारा विगत चार वर्षो से किए जा रहे प्रयास से क्षेत्रीय किसानो ने मुक्त कंठ से सराहना की है।

🕔मोहम्मद फहीम

10-04-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकासस खंड ब्लाक प्रमुख एवं महोली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पद का निर्वाहन कर रहे सर्वेश सिंह चौहान ने ग्राम सभा के सभी किसानो की इस सत्र...

Read Full Article
पौष्टिक गुणों की खान है मोटा अनाज सतीश श्रीवास्तव

पौष्टिक गुणों की खान है मोटा अनाज सतीश श्रीवास्तव874

👤10-04-2023-

सोहावल अयोध्या मोटा अनाज पौष्टिक गुणों की खान है, इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है क्योंकि इसमें जो पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं वह आज के ज्यादा मात्रा में पैदा होने वाले अनाजों गेहूं चावल में उतनी मात्रा में नहीं पाए जाते हैं ।सरकार इन विलुप्त प्राय हो चुके अनाजों को फिर से खेती में शामिल करने के लिए प्रयासरत है, इसीलिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों  को जागरूक किया जा रहा है। यह बातें आज सुचिता गंज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्राकृतिक खेती व श्री अन्न जागरणअभियान के अंर्गर्गत आयोजित किसान गोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा क्षेत्रीय महा मंत्री (अवध प्रान्त) सतीश श्रीवास्तव ने कही इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया मोटे अनाज कोदो, काकुन,सावा,  बर्री ,आज किसान के खेतों से पूरी तरह गायब हो गए हैं, जिनका सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए रामबाण था।इन जिंस को  फिर से पैदा करने के लिए ये जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने सभी उपस्थित किसानों को इन पर बढ़ावा देने की अपील की।वही किसान मोर्चा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह बल्ले  ने बताया कि सरकार द्वारा किसान हित के लिए अनेक  योजनाए चलाई जा रही है जिसमे किसान क्रेडिट कार्ड,  मृदा हेल्थ कार्ड,किसान सम्मान निधि, के साथ  किसानों को कृषि यंत्रो पर भरपूर सब्सिडी दी जा रही है।अंत मे इस गोष्ठी में आगामी नगर पंचायत के चुनाव पर भी चर्चा हुई जिसमें सभी उपस्थित लोगो ने पार्टी द्वारा नामित प्रत्याशी को एकजुट होकर जिताने का संकल्प लिया। अंत मे किसान मोर्चा के सोहावल मंडल महामंत्री देवेश कुमार सिंह (छोटे) ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों व के किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी ने किया। इस अवसर पर सहकारी समिति खिरौनी के सभापति राहुल सिंह, महामंत्री जगदंबा प्रसाद मिश्रा, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, वीरभद्र गुप्ता, तिलक राज सिंह, मोहनलाल, विनय तिवारी, महेंद्र दुबे, सुरेंद्र कोरी मंडल उपाध्यक्ष, विजेंद्र सिंह लल्ला मंडल उपाध्यक्ष सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

10-04-2023-


सोहावल अयोध्या मोटा अनाज पौष्टिक गुणों की खान है, इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है क्योंकि इसमें जो पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं वह आज के ज्यादा मात्रा में पैदा होने...

Read Full Article
 हिंदी और उर्दू दो अलग-अलग भाषाएँ नहीं हैं : राजेंद्र वर्मा

हिंदी और उर्दू दो अलग-अलग भाषाएँ नहीं हैं : राजेंद्र वर्मा558

👤09-04-2023-

अयोध्या । जनवादी लेखक संघ, फ़ैज़ाबाद द्वारा ‘छन्द की कविता और कविता का छन्द’ शीर्षक से एक व्याख्यान एवं काव्यपाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से पधारे वरिष्ठ कवि एवं आलोचक राजेंद्र वर्मा ने छंद की बारीकियों को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया की कोई कविता ऐसी नहीं है जो लय या छंद से विहीन हो। हिंदी और उर्दू कविता के छंदशास्त्र की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों भाषाओं में मूलतः कोई अंतर नहीं है। उन्होंने उर्दू ग़ज़ल की विभिन्न बहरों की उदाहरण सहित विवेचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि-चिंतक आर डी आनंद ने भी कहा कि वेदना और करुणा की एक आंतरिक लय होती है जो हर कविता में लक्षित होती है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संगठन के सचिव डॉ. विशाल श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के संयोजक सत्यभान सिंह जनवादी सहित युवा कवि कबीर और धीरज द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हुए काव्यपाठ में छन्द में लिखने वाले हिन्दी-उर्दू के कवियों द्वारा एक ही मंच पर कविताओं की प्रस्तुति की गयी। 
युवा शायर मुजम्मिल फ़िदा ने ‘बाग़बान खुद है नशेमन को जलाने वाला’, इल्तिफ़ात माहिर ने ‘जिसे खुलूस ने मारा हो वो कहाँ जाए’, जयप्रकाश श्रीवास्तव ने ‘बिछ गई है बिसातें चले आइए’, अखिलेश सिंह ने ‘जब जीवन सौंपा पीड़ा को, पीड़ा में ही पाया जीवन को’, मोतीलाल तिवारी ने ‘बहुत दिनों तक मजनूँ रोया, लैला रही उदास’, जसवंत अरोड़ा ने ‘बच्चों के सुख से माँ-बाप को ठंडक पहुँचती है’, वरिष्ठ कवि आशाराम जागरथ ने ‘हम तंगहाली के टूटे हैं, सारी दुनिया से रूठे हैं’, लखनऊ से पधारे कवि अनिल श्रीवास्तव ने ‘हम अपने कल के लिए अपना आज बदलेंगे’, कवयित्री रीता शर्मा ने ‘प्रेम प्रवाह में ऐसे मत बहना, सोच समझकर तुम पग रखना’, वरिष्ठ कवयित्री ऊष्मा वर्मा सजल ने ‘बात है बीच की तेरे मेरे, ग़ैर से मशवरा नहीं करना’, युवा कवयित्री पूजा श्रीवास्तव ने ‘कलियुग में अमृत सबको चखना होगा, ये धर्मयुद्ध है इसको हमको लड़ना होगा’, युवतर कवयित्री शालिनी सिंह ने, ‘इतना आसान नहीं है बड़ों का किरदार निभाना’, मवई से पधारे कवि रामदास ‘सरल’ ने, ‘कापी-ए-ज़िंदगी में हैं पन्ना बहुत’ जैसी पंक्तियों से श्रोताओं को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र वर्मा की कविता ‘परस्पर प्रेम का संदेश गाओ, यह संसार प्रेम पर निर्भर बहुत है’ जैसी पंक्तियों से समन्वय का संदेश दिया। इस अवसर पर विनीता कुशवाहा, आर एन कबीर, मो याकूब, शेर बहादुर शेर, राम दुलारे यादव, तारिक, शिवधर द्विवेदी, रामजीत यादव, ममता सिंह, मंजु मौर्य, रंजना, सुषमा, कंचन, नीलम, सरिता, ज्ञान, राधे रमन सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, महावीर सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, समाज सेवी एवं पत्रकारों सहित संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

🕔तुफैल अहमद

09-04-2023-


अयोध्या । जनवादी लेखक संघ, फ़ैज़ाबाद द्वारा ‘छन्द की कविता और कविता का छन्द’ शीर्षक से एक व्याख्यान एवं काव्यपाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ...

Read Full Article
गांव की समस्या का समाधान कराना ही हमारा लक्ष्य *अबरार खान

गांव की समस्या का समाधान कराना ही हमारा लक्ष्य *अबरार खान19

👤09-04-2023-
सोहावल अयोध्या। गांव की छोटी बड़ी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर उसका हल  कराना ही  हमारी प्रमुखता रहेगी, ये बाते नवसृजित नगर पंचायत  खिरौनी के सभासद पद के सशक्त उमीदवार नगर पंचायत के भुलई के पुरवा निवासी समाजसेवी अबरार खान ने नगरपंचायत क्षेत्र के गांवो में जनसम्पर्क के दौरान कही।उन्होंने बताया कि शुरू से हमारे अंदर समाज सेवा की भावना रही है और हमने हमेशा समाज सेवा की है।अगर मैंने किसी को भी किसी प्रकार से परेशान देखा तो उसकी सहायता के लिए आगे आकर अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक व शारीरिक मदद की।आज भी गांव की समस्याओं को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को दूर करने के प्रयास में लगा रहता हूँ।आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि अगर सबका सहयोग मिला तो आने वाले नगर पंचायत के चुनाव में वार्ड संख्या 15 से सभासद के पद पर चुनाव लडूंगा।अपना प्रचार प्रसार बहुत तेजी से कर  रहे हैं  जनसंपर्क में भुलई का पुरवा, पूरे नाउ का पुरवा, पूरे होल का पुरवा, और बाजार, में जन संपर्क करते हुए लोगों से अपने हक में वोट की अपील की
अगर जनता ने सहयोग किया तो जनता जनार्दन से वादा करता हूँ कि आप लोगो को जो भी समस्याये आएगी उनको दूर करने को कोशिश करूंगा। इस अवसर पर  नासिर खान, सोनू सलमानी, चांद बाबू, मोहम्मद अलकाफ, शादान खान, शोएब खान, दीपक, आकाश, वकास खान, मोहम्मद सुफियान , दिलशाद साहबान, शिवराम भाई, शादाब, वहाब भाई, संदीप भाई, सचिन भाई, राजू भाई, आदि लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

09-04-2023-

सोहावल अयोध्या। गांव की छोटी बड़ी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर उसका हल  कराना ही  हमारी प्रमुखता रहेगी, ये बाते नवसृजित नगर पंचायत  खिरौनी...

Read Full Article
करेरू ग्राम सभा मे लाईब्रेरी एंड कम्यूनिकेशन का हुआ शुभारंभ

करेरू ग्राम सभा मे लाईब्रेरी एंड कम्यूनिकेशन का हुआ शुभारंभ21

👤09-04-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत करेरु ग्राम सभा मजरे गजेरिया के  निवासी विनोद तिवारी नेअपनी 2वर्षीय बेटी प्रभिता के नाम से  लाईब्रेरी एंड कम्यूकेशन का शुरू कराया।   सरकार की  पढे बेटियां बढें बेटियां के तर्ज पर  छात्राओ के लिए विशेष ध्यान रखा गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ नौ दिनो से संगीतमय भागवत कथा करने वाले कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री ने किया।इस बाबत मे लाईब्रेरी मुखिया विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार की पढे बेटी बढे बेटी तथा छात्र छात्राओ के बीच बराबर का दर्जा देने के लिए मुफ्त उत्तम शिक्षा देने की प्रेरणा मिली।इसी के आधार पर किताबो के आभाव एवं महगी किताबो की खरीद नही कर पाने से शिक्षा व्यव्स्था मे बाधा न बन सके।इसका विशेष ध्यान रखते हुए करेरू ग्राम सभा के बच्चो के लिए उक्त लाईब्रेरी एवं कम्यूनिकेशन को खोला गया हैँ।कमप्यूटर शिक्षा सुविधा भी उपलब्ध होगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी,अशोक तिवारी अवनीश तिवारी विनोद कुमार शिव मंगल अनुराग। विरेंद्र तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी कृष्ण कुमार शर्मा जितेंद्र तिवारी महेश आदि सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

09-04-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत करेरु ग्राम सभा मजरे गजेरिया के  निवासी विनोद तिवारी नेअपनी 2वर्षीय बेटी प्रभिता के नाम से  लाईब्रेरी एंड...

Read Full Article
एसडीएम सोहावल स्वस्थ होकर काम पर लौटे

एसडीएम सोहावल स्वस्थ होकर काम पर लौटे949

👤09-04-2023-

सोहावल अयोध्या- नाही थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने किया इस मौके पर अयोध्या जनपद के सर्वाधिक लोकप्रिय एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव पूर्ण स्वस्थ होकर दोबारा आज थाना समाधान दिवस में शिरकत की lरौनाही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की कुल 11 शिकायतें आई जिसमें से 2 शिकायतों का तुरंत निस्तारण कर दिया गया l इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी वा राजस्व कर्मी मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

09-04-2023-


सोहावल अयोध्या- नाही थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने किया इस मौके पर अयोध्या जनपद के सर्वाधिक लोकप्रिय एसडीएम सोहावल मनोज कुमार...

Read Full Article
बख्तियार खान पुनः बनाए गए जिला महासचिव

बख्तियार खान पुनः बनाए गए जिला महासचिव453

👤09-04-2023-

मिल्कीपुर - अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने फैजाबाद जिला महासचिव के पद पर निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान को पुनः जिला महासचिव बनाया है इसके साथ ही निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण श्रीवास्तव को भी पुनः उसी पद पर बहाल किया है।जिला महासचिव बख्तियार खान को पुनः जिला महासचिव बनाए जाने पर सपा समर्थकों में हर्ष का माहौल है। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से वकार अहमद खान, दातादीन यादव,हाफिज फैयाज अहमद,राम बहादुर यादव, एडवोकेट मो मेराज खान,राम तीरथ रावत,मुमताज अहमद,आफताब खान,मुख्तार अहमद एडवोकेट,तौसीफ खान साबिर खान, ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम,ग्राम प्रधान मोहम्मद नियाज खान उर्फ रईस खान,शमशेर खान,मोहम्मद अकरम,विश्राम रावत,जगनारायण,राजकुमार शिल्पकार,खुशीराम चौहान समेत सैकड़ों समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

🕔tanveer ahmad

09-04-2023-


मिल्कीपुर - अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने फैजाबाद जिला महासचिव...

Read Full Article
जयश्री राम हवा में नहीं उड़ेंगे उनका विरोध करने वाले उड़ जायेंगे, स्वामी जी

जयश्री राम हवा में नहीं उड़ेंगे उनका विरोध करने वाले उड़ जायेंगे, स्वामी जी901

👤09-04-2023-

आगरा। कोठी मीना बाजार मैदान पर बनाए गए वृहद पंडाल में राम कथा कह रहे जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को कथा का वर्णन करने के दौरान कहा कि जयश्री राम हवा में नहीं उड़ेंगे उनका विरोध करने वाले उड़ जायेंगे। स्वामी जी कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार के नारे को लेकर विवाद को हवा दिए जाने पर प्रतिक्रिया कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "कुछ लोग मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराने का प्रयास कर रहे हैं, मैंने ऐसी घुड़कियां बहुत देखी हैं। विरोध करने वाले याद रखें कि मैं अकेला नहीं हूं, देश के सौ करोड़ हिंदू और विदेशों में बसे 25 करोड़ हिंदू मेरे साथ हैं।"
उन्होंने जोर देकर कहा, "जब तक जीवन है, वैदिक भारतीय संस्कृति का प्रचार करूंगा। मैं इसी संस्कृति का वाहक हूं। जब भी हिंदुओं पर संकट पड़ेगा, मैं शास्त्रस्थ प्रमाण लेकर उपस्थित हो जाऊंगा।"

उन्होंने राजनेताओं से कहा कि वे कोठी मीनाबाजार का नाम बदल कर सीता बाजार कराने के लिए लिखा पढ़ी करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि कितनी पीड़ादायक है कि मुगल बादशाह अकबर के समय में कोठी मीना बाजार में हिंदुओं की लड़कियों को गाजर-मूली की तरह बेचा जाता था। आगरा पहले हिंदुओं के अपमान की धरती थी, लेकिन अब यह स्वाभिमान की धरती बनेगी। हिंदुओं की लड़कियों को बेचने के अपराध का दंड मिल रहा है और आगे भी मिलेगा।
स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को सीता जन्म और राम-सीता विवाह के प्रसंग का वर्णन किया। बेटियों को बेटों से श्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने कहा कि बेटों के मुकाबले बेटियां बहुत कृतज्ञ होती है। वे शादी के बाद भी ससुराल में अपने मां-बाप की निंदा नहीं सुन सकती।
कथा में आज भी भाजपा के नेताओं का बोलबाला रहा। केन्द्रीय मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेतागण स्वामीजी को नमन करने और कथा सुनने पहुंचे।

🕔 विष्णु सिकरवार

09-04-2023-


आगरा। कोठी मीना बाजार मैदान पर बनाए गए वृहद पंडाल में राम कथा कह रहे जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को कथा का वर्णन करने के दौरान कहा कि जयश्री राम हवा...

Read Full Article
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 व जिलाधिकारी से भीम नगरी समारोह आयोजन समिति,

कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 व जिलाधिकारी से भीम नगरी समारोह आयोजन समिति, 996

👤09-04-2023-

आगरा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से सर्किट हाउस में भीम नगरी समारोह आयोजन समिति, दौरेठा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भीम नगरी में शेष बचे आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों व रोड़ पर स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था के कार्य, 100 फूटा रोड पर स्थित पुलिया के उठान का कार्य, 100 फूटा रोड़ पर ही आगरा विकास प्राधिकरण की जमीन पर लोगों के अबैध कब्जे व अतिक्रमण को खाली कराने, अवधपुरी से शुक्ला मार्केट तक सड़क का डामरीकरण कराने तथा भीम नगरी क्षेत्र में स्थित अवधपुरी, नीलगीरी इत्यादि पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं अम्बेडकर वाटिका में रंगाई पुताई, मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आग्रह किया गया। जिससे कि भीम नगरी का भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न किया जा सके। जिलाधिकारी ने मौके पर ही सम्बन्धित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध समस्त शेष बचे विकास कार्यों को पूर्ण करने के कड़ाई से निर्देश दिये। मा0 मंत्री ने भी प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उक्त समस्त विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।  
इस अवसर पर भीम नगरी आयोजन समिति के महामंत्री वीर सिंह कोरवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-04-2023-


आगरा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से सर्किट हाउस में भीम नगरी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article