Back to homepage

Latest News

कस्बा फतेहाबाद में निकली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा

कस्बा फतेहाबाद में निकली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा779

👤06-04-2023-

आगरा। कस्बा फतेहाबाद में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई। कस्बा फतेहाबाद के शिव मंदिर रोडवेज बस स्टैंड से हनुमान शोभायात्रा का सुभारंभ हुआ। कस्बा फतेहाबाद के व्यापारियों ने यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की तथा हनुमान जी की आरती उतारी गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों को व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। कस्बा फतेहाबाद में यह शोभायात्रा अंबेडकर चौक, सदर बाजार ,गांधी चौक होते हुए बाह रोड स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर शोभायात्रा  का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला सुरक्षा प्रमुख डोंगर सिंह चौहान,जिला संयोजक मनीष झा,रोहित शर्मा प्रचार प्रसार प्रमुख,सुनीलचौहान,नितिन शर्मा,हरिओमपरमार,पंकज,प्रदीप शर्मा धीरज चौहान, केपी चौहान, चंदन,शिवमतोमर,केके,विजय गुर्जर कृष्णकांत,बंटी सविता आदि रहे।आदि उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-04-2023-


आगरा। कस्बा फतेहाबाद में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई। कस्बा फतेहाबाद के शिव मंदिर रोडवेज बस स्टैंड से हनुमान शोभायात्रा...

Read Full Article
कागारौल हनुमान जी की बगीची पर धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

कागारौल हनुमान जी की बगीची पर धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव71

👤06-04-2023-

आगरा। कागारौल कस्बे के विश्रामपुर रोड़ स्थित हनुमान जी की बगीची पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल फूल बंगला व सुंदरकांड का पाठ कराया गया। जिसमें सुबह छः बजे जल अभिषेक,सात बजे हवन व  9 बजे से सुंदरकांड का पाठ कराया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में हनुमान के भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। वही कार्यक्रम के बाद प्रसाद का आनंद लिया। इस दौरान थाना अध्यक्ष सुभाष चंद पांडेय,ग्राम प्रधान पति बच्चू सोलंकी,डॉ के के बंसल,भगवानदास सिंघल,भगवानदास भगत जी,प्रदीप मंगल,विजय पंडित जी,सचिन गोयल,दिनेश मंगल,राहुल जोशी,जगदीश गुप्ता,बिजेंद्र सिंह,सोनू शिवहरे,अनन गोयल,मुन्ना चाहर,प्रदीप सक्सेना,सतीश बघेल,पंडित सरवनलाल जी,अशोक बंसल,प्रशांत बंसल,आकाश,पीयूष,यतेंद्र सोनी,सोनू सिंघल,एवं समस्त हनुमान भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-04-2023-


आगरा। कागारौल कस्बे के विश्रामपुर रोड़ स्थित हनुमान जी की बगीची पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल फूल बंगला व सुंदरकांड का पाठ कराया गया। जिसमें सुबह...

Read Full Article
बजरंगदल बटेश्वर ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शमशाबाद में भव्य शोभायात्रा

बजरंगदल बटेश्वर ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शमशाबाद में भव्य शोभायात्रा222

👤06-04-2023-

आगरा। बुधवार को बजरंगदल ज़िला बटेश्वर (फतेहाबाद) द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर के उपलक्ष्य में शमसाबाद में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शुरू होने से पूर्व विहिप के प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी द्वारा दिप प्रज्वलित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देव भक्ति से देश भक्ति करते हुए अपनी मातृभाषा भारत को विश्व गुरु के आसन पर विराजमान किया जाए व् आज के युवाओं को हनुमान जी को अपना आदर्श मान कर समाज का कार्य करना चाहिए और हिंदू बहन बेटियों व् मंदिरों की रक्षा करनी चाहिए यात्रा में 250 युवा कार्यक्रम सयोजक धीरज के नेतृत्व में सभी युवा अपने हाथो भगवा लिये अमृत गार्डन राजाखेड़ा रोड़ से शमसाबाद चौराहे होते हुए दाऊजी मंदिर पर महाआरती कर समापन किया गया।
 यात्रा में प्रमुख रूप से विहिप प्रान्त मंत्री राकेश त्यागी,प्रान्त सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल बंटी ठाकुर,तेजपाल यादव,मेहताब सिंह,मनीष झा,डुगर सिंह,राजकुमार,वीरेश,गोपाल सिंह,प्रमोद,योगेन्द्र धाकरे, कृष्ण माहोर,एडल सिंह,जयबीर सिंह, सोमवीर तोमर, गुड्डू,अजय,भुरा,रिंकु,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

06-04-2023-


आगरा। बुधवार को बजरंगदल ज़िला बटेश्वर (फतेहाबाद) द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर के उपलक्ष्य में शमसाबाद में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शुरू होने से...

Read Full Article
जगनेर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन छः अप्रैल से

जगनेर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन छः अप्रैल से676

👤06-04-2023-

आगरा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुक्ला मैरिज होम आगरा रोड़ जगनेर मैं छः अप्रैल से 13 अप्रैल तक समस्त जगनेर जनता जनार्दन द्वारा किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा शुक्ला मैरिज होम से प्रारंभ होकर मैन बाजार से होते हुई ग्वाल बाबा मंदिर की परक्रमा के रस्ते मैं कई जगह उनका शरबत पीला कर स्वागत किया गया। आज प्रथम दिन श्रीमद भागवत का पूजन पंडित श्री हरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन वालो द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से रामावतार तोमर, महेश बाबूजी, शिवकुमार बंसल, सतीस, लवकुश उपाध्याय,पवन कुमार, श्याम सुंदर, योगेश कुमार, सुलतान, दयालु बिंदल, त्रिलोकी सेठ, मुकेश तिवारी, दीपक शुक्ला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-04-2023-


आगरा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुक्ला मैरिज होम आगरा रोड़ जगनेर मैं छः अप्रैल से 13 अप्रैल तक समस्त जगनेर जनता जनार्दन द्वारा किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा...

Read Full Article
खेरागढ़ में भाजपाइयों ने मनाया 44 वाँ स्थापना दिवस

खेरागढ़ में भाजपाइयों ने मनाया 44 वाँ स्थापना दिवस720

👤06-04-2023-

आगरा। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खैरागढ़ नगर मंडल के बूथ संख्या 143 स्थित फूलवती देवी इंटर कॉलेज पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पार्टी की रीति नीति एवं सिद्धांतों से बूथ के लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ का स्वागत कर मिल जुल कर कार्य करने को कहा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,नगर अध्यक्ष मोहन गोयल,जगनेर चेयरमैन कुलदीप गर्ग,जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश गर्ग,पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-04-2023-


आगरा। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खैरागढ़ नगर मंडल के बूथ संख्या 143 स्थित फूलवती देवी इंटर कॉलेज पर बड़े हर्षोल्लास के साथ...

Read Full Article
हनुमान जन्मोत्सव पर सैयाँ में निकाली भव्य शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव पर सैयाँ में निकाली भव्य शोभायात्रा625

👤06-04-2023-

आगरा। सैयाँ में विहिप,बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं  द्वारा संयुक्त रूप से हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक भगवान सिंह कुशवाह व थाना प्रभारी समरेश सिंह ने हनुमानजी की आरती कर किया। शोभायात्रा बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से शुरू होकर मैन बाजार,लादुखेड़ा चौराहा सब्जी मंडी,कस्बे के विभिन्न मार्गो में भृमण करते हुए बैंड बांजों व हनुमान,राम सीता आदि झांकियों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मन्दिर पर पताका फहराकर सुन्दर काण्ड का पाठ व भंडार में प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा में आयोजक भीमा गोयल,आशु वर्मा ,लल्लू प्रधान, टोनी,नीरज गोयल,सौरभ उपाध्याय, कपिल
सैयां खण्ड प्रचारक अंकित भारत, खण्ड कार्यवाह विनोद कुमार, सह खण्ड कार्यवाह प्रेम सिंह त्यागी, बौद्धिक प्रमुख अमर शर्मा बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण सम्मलित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-04-2023-


आगरा। सैयाँ में विहिप,बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं  द्वारा संयुक्त रूप से हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा...

Read Full Article
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई परीक्षा

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई परीक्षा699

👤06-04-2023-
गौरीगंज अमेठी राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा सम्पन्न हो गई। गौरतलब हो कि यह परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में पं0 दीन दयाल उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज असैदापुर, गौरीगंज, जनपद अमेठी में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में नवीन छात्राओं के प्रवेश हेतु दिनांक 6 अप्रैल, 2023 को प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायी गयी। जिसमें कक्षावार उपस्थित छात्राओं का विवरण निम्नवत है। कक्षा प्रवेश परीक्षा में कक्षावार 6 उपस्थित 72, कक्षा 7 उपस्थित 20, कक्षा 8 उपस्थित 11 व कक्षा 9 उपस्थित 50 कुल उपस्थित 153 छात्राओं की संख्या
परीक्षा में कुल 18 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा में मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय मौजूद रहे। और परीक्षा कापी को सील कराकर सुरक्षित जमा कराया गया।

🕔असद हुसैन

06-04-2023-

गौरीगंज अमेठी राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा सम्पन्न हो गई। गौरतलब हो कि यह परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में पं0 दीन दयाल उपाध्याय,...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के निवास पर पहुंचकर आचार्य जी ने दिया आशीर्वाद

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के निवास पर पहुंचकर आचार्य जी ने दिया आशीर्वाद275

👤06-04-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत इन्दरिया निवासी पंडित सतीश दास मिश्रा जी ने समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी के निवास ग्राम पंचायत भटमऊ पहुंचकर समाजसेवी से मुलाकात की और आशीर्वाद दिया तथा संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में सुझाव भी दिया तथा कहा कि जिस प्रकार से संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान कुशल कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा तथा निस्वार्थ भाव से सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक,खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दे रही है वह समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है ,वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि प्रबुद्ध जनों से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जिससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो रही है उन्होंने कहा कि मैं पंडित जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और मार्गदर्शन का पालन करूंगा उन्होंने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पंडित जी को अंगवस्त्र सप्रेम भेंट कर आशीर्वाद लिया वहीं पंडित जी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।

🕔असद हुसैन

06-04-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत इन्दरिया निवासी पंडित सतीश दास मिश्रा जी ने समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी के निवास ग्राम...

Read Full Article
हाईवे से सांड हटवाईए अफसर आ रहे हैं!

हाईवे से सांड हटवाईए अफसर आ रहे हैं!339

👤06-04-2023-

भेलसर(अयोध्या) जी हां बुधवार की सुबह हाइवे किनारे के ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों की हलचल तेज हुई और हर तरफ से आवाज आने लगी कि हाइवे से सांड हटवाईए साहब गौशाला निरीक्षण के लिए आ रहे है।मौका था जिले के नोडल अधिकारी के आगमन का।
नोडल अधिकारी के आगमन के सूचना पर नेशनल हाईवे पर मवई ब्लाक के दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई ताकि साहब के आने के दौरान उन्हें हाइवे पर छुट्टा जानवर न दिखाई दे।सफाई कर्मचारी हाइवे पर जगह जगह तैनात किए गए थे।सफाई कर्मचारी हाइवे पर मौजूद छुट्टा जानवरों को हटाने में लगे रहे।इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा।
मवई ब्लाक क्षेत्र के जैसुखपुर गौशाला निरीक्षण के लिए दोपहर एक बजे पहुँचे विशेष सचिव आवास विकास परिषद/जिले के नोडल अधिकारी नीरज शुक्ला व अपर निदेशक,अयोध्या मंडल डा0 अरविंद कुमार सिंह ने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया।हालांकि निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया।इस गौशाला में 100 जानवरों की क्षमता से अधिक जानवर मौजूद हैं।भूसा चारा व जल की पर्याप्त व्यवस्था रही।वही नोडल अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव की तारीफ किया।वही नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के बाद जाते समय तीन गायों को माला पहनाकर गुड़ केला व हरा चारा खिलाया और जानवरों को पशु आहार देने का निर्देश दिया है।वही रूदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत ऐहार में बने गौशाला का निरीक्षण किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार वर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डा0 जगदीश प्रसाद,पशु चिकित्सा अधिकारी मवई डा0 आशीष सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी रुदौली डा0 नीरज कुमार गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि पवन यादव व सचिव राजन कुमार मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

06-04-2023-


भेलसर(अयोध्या) जी हां बुधवार की सुबह हाइवे किनारे के ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों की हलचल तेज हुई और हर तरफ से आवाज आने लगी कि हाइवे से सांड...

Read Full Article
हाईवे से सांड हटवाईए अफसर आ रहे हैं!

हाईवे से सांड हटवाईए अफसर आ रहे हैं!962

👤06-04-2023-

भेलसर(अयोध्या) जी हां बुधवार की सुबह हाइवे किनारे के ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों की हलचल तेज हुई और हर तरफ से आवाज आने लगी कि हाइवे से सांड हटवाईए साहब गौशाला निरीक्षण के लिए आ रहे है।मौका था जिले के नोडल अधिकारी के आगमन का।
नोडल अधिकारी के आगमन के सूचना पर नेशनल हाईवे पर मवई ब्लाक के दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई ताकि साहब के आने के दौरान उन्हें हाइवे पर छुट्टा जानवर न दिखाई दे।सफाई कर्मचारी हाइवे पर जगह जगह तैनात किए गए थे।सफाई कर्मचारी हाइवे पर मौजूद छुट्टा जानवरों को हटाने में लगे रहे।इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा।
मवई ब्लाक क्षेत्र के जैसुखपुर गौशाला निरीक्षण के लिए दोपहर एक बजे पहुँचे विशेष सचिव आवास विकास परिषद/जिले के नोडल अधिकारी नीरज शुक्ला व अपर निदेशक,अयोध्या मंडल डा0 अरविंद कुमार सिंह ने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया।हालांकि निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया।इस गौशाला में 100 जानवरों की क्षमता से अधिक जानवर मौजूद हैं।भूसा चारा व जल की पर्याप्त व्यवस्था रही।वही नोडल अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव की तारीफ किया।वही नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के बाद जाते समय तीन गायों को माला पहनाकर गुड़ केला व हरा चारा खिलाया और जानवरों को पशु आहार देने का निर्देश दिया है।वही रूदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत ऐहार में बने गौशाला का निरीक्षण किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार वर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डा0 जगदीश प्रसाद,पशु चिकित्सा अधिकारी मवई डा0 आशीष सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी रुदौली डा0 नीरज कुमार गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि पवन यादव व सचिव राजन कुमार मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

06-04-2023-


भेलसर(अयोध्या) जी हां बुधवार की सुबह हाइवे किनारे के ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों की हलचल तेज हुई और हर तरफ से आवाज आने लगी कि हाइवे से सांड...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article