Back to homepage

Latest News

तीन पंचायत भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण

तीन पंचायत भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण507

👤05-04-2023-

सोहावल अयोध्या- प्रदेश के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में यूपी में पहली बार लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और किसानों को उनका अपना पंचायत भवन मिलने जा रहा है. यह बातें ग्राम पंचायत दिनकरपुर हरि बंधन पुर तथा इस्माइल नगर सीहोर नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहीं l विधायक ने बताया की  51914 ग्राम पंचायतों में से 33338 में पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. 18576 का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है l उन्होंने बताया की इन पंचायत भवनों का निर्माण  मनरेगा/राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां वित्त योजना से निर्मितइन बहुउद्देशीय पंचायत भवन/ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव टिल्लू वर्मा दुर्गेश शर्मा रामदीन यादव नंद कुमार सिंह रमेश सिंह सेक्रेटरी सुशील पांडे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

05-04-2023-


सोहावल अयोध्या- प्रदेश के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में यूपी में पहली बार लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और किसानों को...

Read Full Article
जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति की गई कुर्क

जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति की गई कुर्क314

👤05-04-2023-

भेलसर(अयोध्या) तहसील रूदौली क्षेत्र की एक संपत्ति जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की गई।
उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस बल एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रघुनाथ सहाय,मुख्य प्रबंध संबंधित शाखा अधिकारी रूपेश कुमार,नवीन सिंह एवं बैंक द्वारा नियुक्त प्रधान परवर्तन अभिकर्ता को वाद संख्या डी 201804230002086 बैंक आफ इंडिया शाखा रुदौली- बनाम- मुराद अली ट्रेडिंग कंपनी आदि में न्यायालय जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए नियुक्त किया गया।नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया बैंक के पक्ष में रखी गई बंधक संपत्ति का भौतिक कब्जा दिलाए जाने के सापेक्ष अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर बैंक के पक्ष में रखी गई संपत्ति बंद पाई गई जिसका नियमानुसार ताला तोड़कर समस्त भाग को डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से खोला गया।अंदर किसी प्रकार का कोई सामान नहीं पाया गया।तत्पश्चात समस्त हिस्से को सीज़ किया गया।संपत्ति के मुख्य बाहरी गेट को भी सीज किया गया और समस्त कार्रवाई की वीडियोग्राफी संपन्न कराकर पेनड्राइव में सुरक्षित कर लिया गया है।

🕔फहीम अहमद

05-04-2023-


भेलसर(अयोध्या) तहसील रूदौली क्षेत्र की एक संपत्ति जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की गई।
उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार...

Read Full Article
लूट की दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,,पुलिस जांच में लगी

लूट की दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,,पुलिस जांच में लगी777

👤05-04-2023-

उन्नाव सदर कोतवाली की चौकी मगरवारा क्षेत्र के ग्राम मैनी खेड़ा में स्थित एलपीजी गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम गोदाम में दो सस्त्रधारी बाइक सवार लुटेरों ने 37 हजार रुपए नगद लूटकर घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर फरार हो गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर चौकी और सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्राधिकारी पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हुए हैं। आप लोगों को बताते चले कि सदर कोतवाली प्रभारी प्रदेश सरकार को खुश करने के लिए भगवाधारी रूप धारण कर कथा भागवत में व्यस्त है और अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में मस्त हैं जैसा कि आज दोपहर 1बजकर 28 मिनट पर करीब दो सस्त्रधारी लुटेरे बाइक सवार बदमाशों ने काउंटर पर पहुंचकर बैठे युवक के सर पर तमंचा लगाकर 37000 रुपए नगद लूट कर जाते जाते शोर मचाने पर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए लुटेरों के जाते ही युवक ने शोर मचाया जिससे लोगों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर पहुंची मगरवारा चौकी पुलिस और सदर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लगी हुई और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया है। देखना है।पुलिस अपराधियों तक कब पहुंच पाती है।सूत्रों की माने तो सदर कोतवाली और किला चौकी में तैनात दो सिपाही कोतवाली क्षेत्र के अपराधियों से जुगल बंदी करके संरक्षण दे रखा है जिनके द्वारा प्रतिघटना से होने वाली अवैध वसूली तथा माहवारी का लेनदेन यही दोनों सिपाही करते हैं जो आका के चरणों तक भी पहुंचाते हैं।इसी लिए सभी प्रकार के अपराधी बेलगाम होकर जघन्य कृत्य करने वाले अपराधी घटनाओं को अंजाम देते घूम रहे हैं जैसा कि गत दिवस पकड़े गए जुवाडियो की घटना खूब सुर्खियों में बनी हुई थी।

🕔राजेश कुमार

05-04-2023-


उन्नाव सदर कोतवाली की चौकी मगरवारा क्षेत्र के ग्राम मैनी खेड़ा में स्थित एलपीजी गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम गोदाम में दो सस्त्रधारी बाइक सवार लुटेरों ने 37 हजार रुपए...

Read Full Article
राजनेताओं ने धर्म जाति में इंसानों को उलझाया कि आंखो से नही दिमाग और बुद्ध से कर दिया अंधा

राजनेताओं ने धर्म जाति में इंसानों को उलझाया कि आंखो से नही दिमाग और बुद्ध से कर दिया अंधा359

👤05-04-2023-

उन्नाव। हिंदुस्तान वैसे तो आस्था मानवता सांस्कृतिक सौहार्द वाले लोगों का माना गया उसी का लाभ सबसे अधिक धनबली बाहुबली सांसद विधायक नेता आदि उठा रहे है क्योंकि इन लोगों ने जनता को धर्म जाति पाती में बांटकर दिमागी तौर पर अंधा बना दिया जिसका नजारा कुशेहारी माता के मंदिर परिसर के वायरल वीडियो देखा जा रहा है जिसे देखकर लोगों की सुर्खियों बना हुआ हैं जहां पर हुए विकास कार्य का उद्घाटन करने वाले नेताओं के नाम की लगी पत्थर की शिलापट की भी पूजा करते दिखाई दे रहे हैं इसे क्या कहा जाए कि लोग दिल दिमाग बुद्ध से अंधे हो चुके हैं जिनके आंखे होते हुए भी ना ही सोचने समझने की भी क्षमता नही रह गई हैं फिर इनका क्या होगा।


आपको बताते चलें कि बीते दशकों से जिस तरह से राजनेताओं इंसानियत भाईचारे वाले देश वाशियो को कुर्सी सत्ता के लालच में जाति धर्म की इतनी गहरी खाई खोद दी है कि लोगों की सोचने समझने की शक्ति छिड़ हो चुकी हैं अपनी अंध भक्ति में सब कुछ भूल बैठे है कि वह क्या कर रहे हैं जिसके चलते पूजी वादी और अधिक पूजीपति होते जा रहे है गरीब और गरीब की खाई में समाते जा है जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा जहां शहर मुख्यालय से करीब 20किलोमीटर दूर स्तिथ नवाबगंज कस्बे से लगभग चार किमी दूर कुसुंभी गांव में माता कुशहरी देवी का प्राचीन मंदिर है। जिसके विषय में बताया जाता है कि इस मंदिर में माता कुशहरी देवी की प्रतिमा की स्थापना प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश के द्वारा की गई थी जहां पर कलश स्थापना और अखंड ज्योति के साथ माता की पूजा अर्चना
चैत्र मास के नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक चलने वाला पवित्र दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। एक तरफ जहां घरों में कलश की स्थापना की गई है, अखंड ज्योत जलाई जा रही है। वही देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही है। माता विभिन्न रूपों में भक्तों को दर्शन दे रही हैं। मंदिर परिसर के आस पास भक्तिमय वातावरण बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर स्थित कुसुंभी रेलवे स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर स्थित कुशहरी देवी मंदिर जनपद के पौराणिक स्थलों में से एक है। अपने नाम के अनुसार कुशहरी देवी की स्थापना श्री राम के पुत्र कुश द्वारा की गई थी। माता की प्रतिमा अलौकिक छटा बिखेर रही है।कुएं से निकली थी माता की दिव्य प्रतिमा
मान्यताओं के अनुसार जानकी कुंड परियर मैं प्रवास के दौरान लव-कुश अपने सैनिकों के साथ जा रहे थे। तो यहां पर उन्होंने विश्राम किया था। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को पानी लेने के लिए भेजा। सैनिकों ने वापस आकर बताया कि कुएं में कुछ है। सैनिकों से मिली जानकारी पर मौके पर पहुंचे कुश ने देखा कि कुएं में माता की मूर्ति है। जिसे लाकर उन्होंने विधि विधान से पूजा किया और वहीं पर स्थापित कर दिया। जिसके बाद से लगातार साल-दर-साल कुशहरी देवी की ख्याति चारों तरफ फैल गई। आज माता कुशहरी देवी परिसर ने भव्यता का रूप ले लिया है।सामने स्थित जल सरोवर कुशहरी देवी मंदिर की भव्यता को चार चांद लगाता है। सतयुग काल में निर्मित माता की प्रतिमा अष्टधातु की है। जबकि पीछे घोड़े पर सवार लव-कुश की प्रतिमा भी स्थापित है। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भगवान परशुराम द्वारा स्थापित दुर्गा मंदिर और दुर्गा कुशहरी मंदिर का क्षेत्र में विशेष महत्व है। जहां दोनों देवी मंदिरों के दर्शन से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
बताया जाता है कि यह मंदिर देश में वर्णित शक्तिपीठों मेें से एक है। सैकड़ों की तादाद में हर रोज लोग इस मंदिर के दर्शन करने जाते हैं कतार बद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मां के दर्शन करके अपने सारे दुखों से मुक्ति पा जाते हैं, कहा जाता है कि मां के दर्शन करने से ही सारे दुख, दर्द, भय दूर हो जाते हैं और सुख की अनुभूति होती है वहीं दुर्गा कुशहरी मंदिर के साइड में एक तालाब है जहां की मछलियां और कछुए आपका मन मोह लेंगे दर्शनार्थी मछलियां और कछुओं को दाना भी डालते हैं। लेकिन इसी मंदिर परिसर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दो शिलान्यास पत्थर लगे है जिसमे एक पत्थर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम तो दूसरे पत्थर में भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का नाम अंकित है। दोनों पत्थरो की मंदिर परिसर में आने वाले भक्त फूल माला चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना कर रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा की “अंध भक्त का गहरा असर है, मानो तो देव नहीं तो पत्थर है, लाजवाब भक्ति की शक्ति दिखाई दे रही है।” फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूजा अर्चना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं।

🕔राजेश कुमार

05-04-2023-


उन्नाव। हिंदुस्तान वैसे तो आस्था मानवता सांस्कृतिक सौहार्द वाले लोगों का माना गया उसी का लाभ सबसे अधिक धनबली बाहुबली सांसद विधायक नेता आदि उठा रहे है क्योंकि...

Read Full Article
 मोहल्ला कंधारी बाजार स्थित श्री रूमी खान सिटी मेडिकल वाले के हाथे में 10 रोजा तरावीह मुकम्मल (रेहमानी खान)

मोहल्ला कंधारी बाजार स्थित श्री रूमी खान सिटी मेडिकल वाले के हाथे में 10 रोजा तरावीह मुकम्मल (रेहमानी खान)794

👤05-04-2023-

अयोध्या  मोहल्ला कंधारी बाजार स्थित  रूमी खान  (सिटी मेडिकल) की जानिब से 10 रोजा तरावीह हर साल की तरह इस साल भी तरावीह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने नमाजे तरावीह पढ़ी! 10 रोजा तरावीह मुकम्मल कलाम पाक जनाब हाफिज मौलाना फैशल हाशमी साहब द्वारा किया गया! नमाजे तरावीह ईशा के बाद खुसूसी बयान जनाब अल्लामा मौलाना मुफ्ती ए अवध मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफीका हुआ जिसमें रमजान की फजीलत बयान की गई और साथ ही 10 रमजान मुबारक यौमे विसाल उम्मुल मोमिनीन हज़रत ख़दीजा राज़ियाल्लाहू अन्हा की सान भी बयान की श्री मोइनुद्दीन अशरफी ने कहा कि रमजान का पाक महीना मे नमाजे तरावी रमजान का चांद देखकर शुरू करें और आखरी रमजान तक अदा करें !मौके पर मौलाना मोहम्मद शाबान कादरी उसताद दारुल उलुम बहार शाह फैजाबाद/कारी अज़ीमुल्लाह/ हाफिज अब्दुल कयूम इमाम मस्जिद दाहुरी और नातखा मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मुजीब,अब्दुल खालिक आदि मौजूद रहे!

अंजुमन चार यार इस्लाम के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की जानिब से नमाजियों और प्रोग्राम में आए लोगों के लिए खाने का मुकम्मल इंतजाम किया गया था आयोजन में मुख्य रूप से श्री रूमी खान (सिटी मेडिकल) रेहमानी खान मोहम्मद खलीक खान,, मोहम्मद उबैद खान,,बबलू खान,,मोहम्मद गुड्डू,,शमीम खान, सिराजी खान,,जाहिद अहमद,,मो जीशान,,अफसर शेख,,अनस इकबाल,,तालिब खान,,मो रिजवान,,मो फुरकान,मो इमरान,राशिद खान,सब्बा खान,,अरशद खान,, मो आरिफ,, सलमान खान,,चांद खान, रहमानी खान, मो काशिफ,, शोएब खान,,मो सैफी,,लाडले खान,,मो नदीम,,मो अल्ताफ,, मो शाहिद,, मो शहजादे,, सलमान,, हाशिम,, शादाब,, कैफ, बाबा जाहिद खाँ वारसी आदि मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

05-04-2023-


अयोध्या  मोहल्ला कंधारी बाजार स्थित  रूमी खान  (सिटी मेडिकल) की जानिब से 10 रोजा तरावीह हर साल की तरह इस साल भी तरावीह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार35

👤05-04-2023-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 72/23 धारा 304,324,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त संतोष पुत्र राजप्रसाद निषाद निवासी ग्राम मीरमऊ मजरे उरेरमऊ थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को पाण्डेयगंज तिराहा के पास से समय करीब 08:55am बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से घटना में प्रयुक्त 01 अदद फरसा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाजार शुक्ल  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

05-04-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार264

👤05-04-2023-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 72/23 धारा 304,324,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त संतोष पुत्र राजप्रसाद निषाद निवासी ग्राम मीरमऊ मजरे उरेरमऊ थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को पाण्डेयगंज तिराहा के पास से समय करीब 08:55am बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से घटना में प्रयुक्त 01 अदद फरसा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाजार शुक्ल  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

05-04-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
जंगल में जली मिली कार

जंगल में जली मिली कार163

👤05-04-2023-

जगदीशपुर -अमेठी। सुबह शौच गये लोगों नें जंगल में जली कार देख इसकी सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित मोहब्बतपुर गांव के समीप जंगल में जर जर अवस्था में जली कार देखकर ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत कोई सुराग ना मिलने पर जली कार को थाने ले गई जहां बारीकी से जली कार का निरीक्षण किया परंतु कोई ऐसे सुराग नहीं मिले कि कार कहां से आई और किसने घटना को अंजाम दिया फिलहाल इस घटना को लेकर आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी तथा लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ।इस संबंध में पुलिस नें बताया कि जली कार की जांच जारी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।

🕔अंकित यादव

05-04-2023-


जगदीशपुर -अमेठी। सुबह शौच गये लोगों नें जंगल में जली कार देख इसकी सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।
थाना क्षेत्र...

Read Full Article
अवैध टैक्सी टेंपो ई रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान जारी

अवैध टैक्सी टेंपो ई रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान जारी870

👤05-04-2023-

अयोध्या। यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, सड़कों पर अवैध तरह से खड़े किए वाहन व बिना लाइसेंस  चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यातायात क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार जी के निर्देशानुसार, यातायात प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। शहर के विभिन्न चौराहों पर अवैध तरीके से चल रहे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही की। इसी क्रम में रोडवेज के आसपास खड़े अवैध तरीक़े से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी के साथ ही सड़क किनारे बैरियर्स लगाकर नो पार्किंग के साइनेज लगवाए गए। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे वाहन चालकों का भी चालान किया गया। यातायात को सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न  चौराहों पर यातायात पुलिस ने पैदल गस्त किया।

🕔 राकेश सिंह

05-04-2023-


अयोध्या। यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, सड़कों पर अवैध तरह से खड़े किए वाहन व बिना लाइसेंस  चला रहे वाहन चालकों...

Read Full Article
ब्लाक सभागार में श्री अन्न योजना गोष्ठी का हुआ समापन

ब्लाक सभागार में श्री अन्न योजना गोष्ठी का हुआ समापन226

👤05-04-2023-

भेलसर(अयोध्या) रुदौली ब्लाक के सुभाष चन्द्र अग्रवाल सभागार में सोमवार को पोषण पखवाड़े का समापन हुआ।शासन के निर्देश पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा रुदौली ब्लाक में 20 मार्च 23 से 3 अप्रैल 23 तक श्री अन्न(मोटे अनाज)का जन जन को उपयोग करने का जागरूकता अभियान चलाया गया।
गोष्ठी में बोलते हुए प्रभारी सीडीपीओ सिद्दीधात्री पाण्डेय ने कहा कि देश के लोगो एक बार फिर से मोटे अनाज के उपयोग करने की ओर बढ़ना पड़ेगा तभी देश मे बीमारियों से लोगो को मुक्ति मिलेगी।उन्होंने बताया कि मोटा अनाज चना,मक्का,बाजरा आदि खाने से हड्डियां मजबूत होती है।पाचन क्रिया,डायबिटीज,एनीमिया आदि का खतरा कम हो जाता है।ए डी ओ एस बी बृजेश कुमार सिंह ने गोष्ठी में आई हुई महिलाओं को गांव ग़ांव में लोगों को मोटे अनाज को उपयोग करने के लिए जागरूक करने की बात कही।श्री सिंह ने ग्रामीणों को मोटे अनाज के फायदे बताने को भी कहा। इस दौरान स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,छोटे बच्चों को अन्न प्रासन आदि कार्यक्रम भी संपन्न हुए।गोष्ठी में मुख्य रूप से मुख्य सेविका कृष्णा,शान्ती मिश्रा,नीलम,प्रज्ञा सिंह,अनुरागिनी सिंह,गोरखनाथ मिश्रा,सुनीता त्रिपाठी,जितेन्द्र सिंह,स्वंय सहायता समूह की महिलाएं,आशा बहु,ए एन एम,आशा बहु व आंगनवाडी की कार्य कत्रियाँ मौजूद रही।

🕔फहीम अहमद

05-04-2023-


भेलसर(अयोध्या) रुदौली ब्लाक के सुभाष चन्द्र अग्रवाल सभागार में सोमवार को पोषण पखवाड़े का समापन हुआ।शासन के निर्देश पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा रुदौली...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article