Back to homepage

Latest News

अमृत पेयजल योजना फेज-1 व सीवरेज योजना फेज-1के 15वें वित्त आयोग से रोड स्वीपिंग मशीन का किया गया शिलान्यास

अमृत पेयजल योजना फेज-1 व सीवरेज योजना फेज-1के 15वें वित्त आयोग से रोड स्वीपिंग मशीन का किया गया शिलान्यास457

👤06-04-2023-

उन्नाव। नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत पेय जल योजना फेज-1 व सीवरेज योजना फेज-1 तथा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्दिष्ट अनुदान से रोड स्वीपिंग मशीन का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम  विधायक सदर पंकज गुप्ता तथा डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में  नगर पालिका परिषद कार्यालय, के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा विधायक सदर द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत , शुक्लागंज एवं गंगाघाट क्षेत्रों हेतु गंगा बैराज के माध्यम से पेय जल योजना फेज-1 लागत 25351.53 लाख रू0 एवं उन्नाव सीवरेज योजना फेज-1 लागत 3929.34 लाख रू0 तथा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्दिष्ट अनुदान से रोड स्वीपिंग मशीन लागत 54 लाख रू0 का लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की महिला लाभार्थियों को आवास की चाभियां वितरित की गयीं।

🕔राजेश कुमार

06-04-2023-


उन्नाव। नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत पेय जल योजना फेज-1 व सीवरेज योजना फेज-1 तथा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्दिष्ट अनुदान...

Read Full Article
नगर पंचायत खिरौनी में ग्यारह सौ महिलाओं को चबवाई गई सामूहिक दुरदुरिया

नगर पंचायत खिरौनी में ग्यारह सौ महिलाओं को चबवाई गई सामूहिक दुरदुरिया412

👤06-04-2023-

सोहावल अयोध्या। विकास खंड सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी के सुचित्तागंज बाजार में स्थित कामता सदन ग्राउंड मैदान में हनुमान जयंती के उपलक्ष में ग्यारह सौ महिलाओं को सामूहिक सामूहिक दुरदुरिया चबवाई गई सुचित्तागंज बाजार के कामता सदन ग्राउंड मैदान में सीएसए आयोजित सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम में रुदौली, महाराजगंज,रानी बाजार, हैरंगटीनगंज,मंगलसी,सोहावल,नवीगंज, संजयगंज, पंडितपुर,ड्योढी बाजार, ढेमवापुर पार गोंडा जनपद से भी जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अवसान माई की कथा के बाद महिलाओं को सामूहिक दुरदुरिया चबवाईगई। दुरदुरिया कार्यक्रम में सर्व समाज से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान आयोजकों में रामबाबू गुप्ता करेरू, कृष्ण मुरारी,भाजपा नेता रवि कुमार,चेयर मैन प्रत्याशी विंदेश कुमारी, गंगाराम गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता बाबा, आलोक मिश्रा, पूर्व प्रधान हरी गुप्ता,रामनरेश, जगप्रसाद मिश्रा, श्री कृष्ण, प्रशांत गुप्ता,जिद्दी गुप्ता, रिंकू, दुर्गा प्रसाद, रामअनुज,जुग्गीलाल,संतोष गुप्ता आदि ने बताया कि अवसान माई की दुरदुरिया का कार्यक्रम के तहत समाज के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना है।सनातन धर्म की मजबूती के लिए धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम कि आज वर्तमान समय में जरूरत है। इस दौरान हर्षोलास पूर्वक हनुमान जयंती भी मनाई गई। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भी विधिवत पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

🕔tanveer ahmad

06-04-2023-


सोहावल अयोध्या। विकास खंड सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी के सुचित्तागंज बाजार में स्थित कामता सदन ग्राउंड मैदान में हनुमान जयंती के उपलक्ष में ग्यारह...

Read Full Article
कृष्ण देव वर्मा

कृष्ण देव वर्मा "गवास" दुबारा बने अपना दल (एस) अयोध्या के जिलाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुनः जताया उन पर भरोसा280

👤06-04-2023-

सोहावल अयोध्या। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वारा कृष्ण देव वर्मा उर्फ गवास को लगातार दूसरी बार अयोध्या जनपद की कमान सौपी गयी है। कृष्ण देव वर्मा को दूसरी बार  जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशियों की लहर है और इस अवसर पर कृष्ण देव वर्मा ने पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है और भरोसा दिलाया है कि वो जनपद में अपना दल एस की जड़ो को और तेजी से मजबूत करेगें। तथा उन्होंने पूरे जनपद  से मिले रहे स्नेहिल शुभकामनाओ हेतु सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है। बताते चले कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृष्ण देव वर्मा को 2020 में पहली बार जिलाध्यक्ष बनाया था और इस कार्यकाल में ही उन्होंने अपना दल (एस) को इतना मजबूत किया कि अनुप्रिया पटेल ने उन पर पुनः भरोसा जताया है।

🕔 मोहम्मद फहीम

06-04-2023-


सोहावल अयोध्या। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वारा कृष्ण देव वर्मा उर्फ गवास को लगातार दूसरी बार अयोध्या जनपद की कमान...

Read Full Article
दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया469

👤06-04-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र के पटखौली चौराहा स्थित नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के आवास पर विशाल दुरदुरिया कथा का आयोजन किया गया।दुरदुरिया कार्यक्रम में अवसान माई की कथा का वर्णन किया गया।बड़ी संख्या में महिलाओं ने काली मां के चौरे पर पूजा पाठ किया।दुरदुरिया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।दुरदुरिया कार्यक्रम में नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा,आनंद मिश्रा,करन मिश्रा,शिव पूजन मिश्रा आदि ने विशेष सहयोग किया।

🕔tanveer ahmad

06-04-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र के पटखौली चौराहा स्थित नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा के आवास पर विशाल दुरदुरिया कथा का आयोजन किया गया।दुरदुरिया...

Read Full Article
आर बी आई ने कसा शिकंजा लखनऊ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक आरबीआई के निर्देशों का पालन करे

आर बी आई ने कसा शिकंजा लखनऊ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक आरबीआई के निर्देशों का पालन करे279

👤06-04-2023-

लखनऊ। अफहाम-ए- जमा सोसायटी का 4 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल, बीते दिनों शक्तिकांत दास गवर्नर रिज़र्व बैंक से मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मिला था। जिसमें सैय्यद अली मीसम नकवी एडवोकेट (अध्यक्ष) एम अली मदहोश (एडवोकेट) शाह मोहम्मद अली (सदस्य)श्रीमती मिथिलेश सिंह(अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)ने मिलकर गवर्नर को एक ज्ञापन दिया था।ज्ञापन में संस्था के सदस्यों ने,लखनऊ के एक बैंक की शिकायत करते हुए मांग की थी। कि बैंको को निर्देश जारी किए जाएं कि खाता धारकों एवं उपभोक्ताओं के, शिकायती प्रार्थना पत्रों को रिसीव किया जाए। हस्ताक्षरित मोहर सहित रिसीविंग दी जाए। बैंक आरबीआई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खाताधारकों को सही जानकारी दें व पूर्ण सहयोग करें डीआईसीजीसी (DICGC) (Deposit Insurance and credit Guarantee corporation)के तहत खाताधारकों को पैसा दिलाए जाने के लिए।क्लेम फार्म खाताधारक के बैंक द्वारा भरवाने एवं  
 उचित कार्रवाई बैंक द्वारा ही किए जाने का स्पष्ट निर्देश/आदेश दिया जाए।ताकि खाताधारकों को असुविधा न हो।
यह कि खाताधारकों/उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय बैंक के माध्यम से ही करा जाए।जिसमें उनका खाता हो।यह कि आरबीआई द्वारा जारी निर्देश का जनता को बताने व उनका प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाया जाए।यह कि संस्था के अध्यक्ष स्वयं भुक्त भोगी हैं। उनका बचत खाता संख्या 3202 अली मीसम के नाम से लखनऊ अर्बन को आपरेटिव बैंक की ठाकुर गंज शाखा में है।
अध्यक्ष ने डीआईसीजीसी के अंतर्गत पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक को प्रार्थना पत्र दिया था।व अन्य कार्रवाई भी की थी।लेकिन बैंक द्वारा यह कह कर कार्रवाई से मना कर दिया गया। कि डीआईसीजीसी के बारे में बैंक को कोई जानकारी नहीं है।इस संदर्भ में भारतीय रिज़र्व बैंक ने संस्था के  पत्रांक संख्या 202 के संदर्भ में लखनऊ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ को सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को प्राप्त कर स्वीकृति प्रदान करने एवं, निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त बैंक को सभी डीआईसीजीसी क्लेम पर सर्व समावेशी निर्देशों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

🕔ताहिर हुसैन हाशमी

06-04-2023-


लखनऊ। अफहाम-ए- जमा सोसायटी का 4 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल, बीते दिनों शक्तिकांत दास गवर्नर रिज़र्व बैंक से मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मिला था। जिसमें सैय्यद अली...

Read Full Article
रेलवे ट्रैक पर काम के कारण गेट बंद होने से क्षेत्रीय लोगो को हुई परेशानी

रेलवे ट्रैक पर काम के कारण गेट बंद होने से क्षेत्रीय लोगो को हुई परेशानी23

👤05-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के सोहावल चौराहे से नौवा कुआं संपर्क मार्ग पर  पर पड़ने वाली लखनऊ से अयोध्या   रेलवे क्रासिंग पर पटरी दोहरीकरण के कारण काम लगने से 130/ 3 सी सुबह 6:00 बजे से रात लगभग 7:00 बजे तक रेलवे लाइन पर दोहरीकरण होने के कारण गेट बंद होने से आने जाने वाले ग्रामीणों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा और यातायात पूरी तरह से बंद रहा। लोग पैदल तक क्रासिंग नही पार कर पाये। सभी तरह की ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। इस अचानक रेल क्रासिंग बंद होने का फायदा बैटरी रिक्शा चालको ने  दोनों तरफ यात्रियों को लाने ले जाने में मनमाना किराया वसूलते रहे। रौनाही पुलिस व आरपीएफ की पहरेदारी में बंद क्रासिंग की बावत पूछे जाने पर सहायक स्टेशन मास्टर सोहावल जितेंद्र कुमार ने बताया रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने के कारण रेलवे क्रासिंग बन्द होने का निर्देश था कार्य समय से पूरा हो गया तो क्रासिंग खुल जायेगी।

🕔मोहम्मद फहीम

05-04-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के सोहावल चौराहे से नौवा कुआं संपर्क मार्ग पर  पर पड़ने वाली लखनऊ से अयोध्या   रेलवे क्रासिंग पर पटरी दोहरीकरण के कारण...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जी.एस.टी. विभाग में चयनित होने वाले सोहावल के दो प्रतिभाओं का किया सम्मान

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जी.एस.टी. विभाग में चयनित होने वाले सोहावल के दो प्रतिभाओं का किया सम्मान352

👤05-04-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल तहसील में मौजूद नवनियुक्त नगर पंचायत  सुचितागंज के दो युवाओं ने जीएसटी विभाग में चयनित होकर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है | करन सिंह पुत्र मिंटू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने इंस्पेक्टर जीएसटी विभाग में व दीपेश गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता ने टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर जीएसटी विभाग में चयनित होकर सोहावल के साथ-साथ अयोध्या जिले का मान सम्मान बढ़ाया है | दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से सबसे पहले इस सम्मान कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी सोहावल रेलवे क्रॉसिंग के पुजारी सुरेंद्र जी द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया गया और सत्य प्रकाश गांधी एवं सुरेंद्र कोरी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर दोनो युवाओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई | करन सिंह ने लखनऊ में रह कर तो दीपेश ने प्रयागराज में रह कर तैयारी की और दोनो ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, गुरुजनों का मार्गदर्शन, मित्रो का सहयोग व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया | मौके पर करन सिंह के अंकल बब्लू सिंह, दीपेश गुप्ता के पिता जी बब्लू गुप्ता, समाजसेवी पटेल वर्मा, राहुल गुप्ता, अरविंद कुमार, विकास गुप्ता, अंशुमान श्रीवास्तव, रिंकू विश्वकर्मा मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

05-04-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल तहसील में मौजूद नवनियुक्त नगर पंचायत  सुचितागंज के दो युवाओं ने जीएसटी विभाग में चयनित होकर क्षेत्र और जिले का नाम...

Read Full Article
अवैध खनन और ओवर लोडिंग ग्रामीणों राहगीरों के लिए साबित हो रहा मौत का सफर

अवैध खनन और ओवर लोडिंग ग्रामीणों राहगीरों के लिए साबित हो रहा मौत का सफर502

👤05-04-2023-
उन्नाव। खनन अधिकारी कोतवाली,चौकी पुलिस और सहायक संभागीय परिवहन विभाग तथा तहसील प्रशासन की  खाऊं कमाऊ नीति के चलते अवैध माफियाओं तथा ओवर लोडिंग संचालित डम्फरो ने शौच क्रिया को गई महिला को मौत के अगोस में सुलह दिया जिसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं फिलहाल मृतक के परिजनों ने लिखित तहरीर में दुर्घटना करने वाले वाहन के नंबर को अंकित कर पुलिस को दी है पुलिस शव को परीक्षण के लिए विच्छेदन ग्रह भेज दिया है। ज्ञात हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र में खनन अधिकारी से जुगल बंदी करके खनन माफियाओं की फर्जी तरीके से सरकार स्थानों पर पीली मिट्टी आपूर्ति के नाम पर स्वीकृति प्रदान की गई जहां पर मानकों के विपरीत अवैध तरीके से चौबीसों घंटे ओवर लोडिंग करके डम्फरो से खनन कार्य किया जा रहा हैं जो अधिक से अधिक चक्कर लगा कर धन एकत्र करने के लिए तेज गति में फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं जिसका खामियाजा आज 50 वर्षीय महिला छेदाना पत्नी ओम प्रकाश निवासी दयाल खेड़ा को अपनी जिंदगी गवाकर चुकानी पड़ी है बताया जाता हैं कि ग्राम देवार के निकट से दो स्थानों पर अवैध रूप खनन कार्य किया जा रहा हैं जो चौबीस घंटे संचालित किया जा रहा हैं अधिक से अधिक धन कमाई के लिए वाहनों को ओवर लोड या खाली होने के बाद बहुत तेजी से दौड़ाए जा रहे है आज जब छेड़ना सुबह करीब 5 बजे घर से शौच क्रिया के लिए सड़क के किनारे से जा रही थी उसे डम्फार रौंदते हुए भाग निकला जानकारी मृतका के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया परिजनों ने वाहन के नंबरों को पता करके तहरीर में अंकित करते हुए पुलिस को दी है।

कौन दिखाए जमीनी हकीकत अधिकारियो की करनी कथनी

उन्नाव। सीएम के आदेश निर्देश जनपदीय अधिकारियो के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं क्योंकि इनकी काली करतूतों की जानकारी सीएम के पटल तक पहुंच ही नहीं रही है क्योंकि टि्वटर फेसबुक आदि को हैंडल करने वाले अधिकारी भी जमीनी हकीकत ना बता या दिखा कर नाराज नहीं करना चाहते हैं केवल  वह वही लूटने के लिए चारो तरफ रामराज्य की स्थापना दिखाकर चरण बंदगी करने में लगे हुए हैं। मृतक की उम्र 53 साल घटना का समय सुबह 5: बज कर 30 मिनट पर शौच के लिए गई थी अज्ञात डंफर जातीपासी

🕔राजेश कुमार

05-04-2023-

उन्नाव। खनन अधिकारी कोतवाली,चौकी पुलिस और सहायक संभागीय परिवहन विभाग तथा तहसील प्रशासन की  खाऊं कमाऊ नीति के चलते अवैध माफियाओं तथा ओवर लोडिंग संचालित डम्फरो ने...

Read Full Article
बाल विकास एवं पुष्टाहार पखवाडा मे बाटे गये पौष्टिक आहार

बाल विकास एवं पुष्टाहार पखवाडा मे बाटे गये पौष्टिक आहार514

👤05-04-2023-

सोहावल अयोध्या । पोषण पखवाडा के अंतर्गत सोहावल विकास खंड चौधरी चरण सिंह सभागार मे  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान  ने धात्रियो एवं नौनिहालो को बाल पुष्टाहार  वितरण किया।आशा बहुओ आंगन बाडी सहेली  एवं मौजूद एन ए एम ने बच्चो को  स्वस्थय जीवन देखभाल तथा आयरन की कमी से होने वाली बिमारियो उससे निजात पाने के तौर तरीको से प्रशिक्षित किया।खंड विकास अधिकारी भावना यादव ने उम्र के साथ वजनो को कम ज्यादा बढाने पौष्टिक आहार मोटे अनाज का अधिक प्रयोग करने उससे होने वाले फायदो के गुर सिखाए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार एडीओ पंचायत राजीव श्रीवास्तव  सुपर वाईजर आंगन बाडी कार्यकत्री सहेली सहित लाभार्थी धात्री एवं संबधित कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

05-04-2023-


सोहावल अयोध्या । पोषण पखवाडा के अंतर्गत सोहावल विकास खंड चौधरी चरण सिंह सभागार मे  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान  ने धात्रियो एवं नौनिहालो को...

Read Full Article
तीन पंचायत भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण

तीन पंचायत भवनों का विधायक ने किया लोकार्पण511

👤05-04-2023-

सोहावल अयोध्या- प्रदेश के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में यूपी में पहली बार लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और किसानों को उनका अपना पंचायत भवन मिलने जा रहा है. यह बातें ग्राम पंचायत दिनकरपुर हरि बंधन पुर तथा इस्माइल नगर सीहोर नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहीं l विधायक ने बताया की  51914 ग्राम पंचायतों में से 33338 में पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. 18576 का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है l उन्होंने बताया की इन पंचायत भवनों का निर्माण  मनरेगा/राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां वित्त योजना से निर्मितइन बहुउद्देशीय पंचायत भवन/ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव टिल्लू वर्मा दुर्गेश शर्मा रामदीन यादव नंद कुमार सिंह रमेश सिंह सेक्रेटरी सुशील पांडे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

05-04-2023-


सोहावल अयोध्या- प्रदेश के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में यूपी में पहली बार लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और किसानों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article