विशेष संचारी रोगनियंत्रण अभियान महज अभिलेखीय आंकड़ों बाजी का खेल868
👤01-04-2023-मुख्यमंत्री की मंशा आम जनमानस को निरोगी बनाए रखना पर जिम्मेदार फेर रहे पानी
शहरों कस्बों के मोहल्लों तथा गांवों गलियों नालियां नाले गंदगी से बजबजा रहे,,सफाई कर्मी जिम्मेदारों के घरों में कर रहे गुलामी
उन्नाव। आमजन मानस को स्वास्थ रखने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष संचारी रोगनियंत्रण को अभियान चलाकर अप्रैल माह मनाया जाया लेकिन संचारी रोगनियंत्रण के लिए सबसे जरूरी है नालियों नालों सड़कों गलियों की सफाई ब्वास्थ तथा बदले मौसम के कारण बढ़ा मच्छरों के प्रकोप से बचाना अति आवश्यक है जिनसे तरह तरह की विमारिया का लोग शिकार होकर मौत के आगोस में समा जाते है।
आप लोगों को बताते चलें कि विशेष संचारी रोगनियंत्रन अभियान के एक अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा किया जाता है फर्जी के आंकड़े मीटिंग में बैठकर तैयार कर सरकार को भेज दिया जाता है जबकि जमीनी हकीकत पर बदसेबत्तर हालत बने हुए है शहरों कस्बों के मोहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नालियां नाले गलियां गंदगी से बजबजाती नजारा आती हैं ना किसी भी प्रकार की दवाइयों तथा फागिंग की जाती हैं जिससे संक्रमण रोग फैलाने वाले कीटाणुओं की भरमार बनी रहती हैं जिसकी चपेट में सैकड़ों आकर अपनी धन संपत्ति लुटाने को मजबूर हो रहे हैं और बहुत लोग मौत के मुंह में समा जाते जाते है।
इसका मुख्य कारण जिम्मेदार अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को भूलकर केवल स्वार्थ में सुख सुविधाओ उठाना और आए धन का बंदर बांट कर हजम करना है जैसे की शहरों कस्बों के मोहल्लों और गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी होती है नालियों नालों सड़कों गलियों आदि की सफाई ब्वस्था बनाए रखना तथा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियो के द्वारा समय समय पर स्वास्थ टीमों को बुलाकर नालियों नालों सड़कों गलियों में की टांग कीटाणु प्रतिरोधक दवाइयों का छिड़काव करना तथा समय-समय पर मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फागिंग करवाना शामिल होता है इसी तरह शहरों कस्बों में नगर पालिकाओ और नगर पंचायतों में तैनात अधिकारियो कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती हैं परंतु सफाई ब्वस्था के लिए तैनात सफाई कर्मियों को यह जिम्मेदार अधिकारी सभी अपने अपने घरों आफिसों में अपनी गुलामी करा रहे हैं और उच्चाधिकारियों तथा प्रदेशस्तरीय अधिकारियो की चापलूसी के चलते उनके घरों में भी तैनात कर रखा है और तो और सत्तादल के छोटे नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों के घरों में तैनात कर रखा है जिनसे कही वाहन चलवाए जाते हैं खाना बनाया जाता कपड़े धुलवाए जाते घरों की साफ सफाई करवाई जाती है जिसका नजारा देखना हो तो डीपीआरओ सीडीओ आदि अधिकारियो के घरों में तथा नेताओ के यहां देख सकते हैं या फिर प्रदेशस्तरीय अधिकारी जो बहुखंडी लखनऊ के भवन निवास करते है अधिकारियो के यहाँ देख सकते हैं जहा आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी तैनात है।
ऐसे में गांवो शहरों कस्बों की नालिया नालों सड़कों गलियों की सफाई ब्वस्था के विषय में आप लोग स्वयं लगा सकते है। ऐसी स्थिति में कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का सपना प्रदेश का अमजनमानस स्वास्थ और खुशहाल रहे वह कैसे पूरा होगा जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर विशेष संचारी रोगनियंत्रण अभियान चलाकर अप्रैल माह मनाया जा रहा हैं।
बाक्स
शिक्षा से वंचित रखने की साजिश
उन्नाव।एक साजिश के तहत गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय जाति धर्म के भेदभाव के चलते निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं की पढ़ाई लिखाई अवरुद्ध करके उनके द्वारा रैलियां निकाली जाती हैं जबकि हाई क्लास के स्कूलों जिनमें पूजीपतियो और अधिकारियो कर्मचारियों के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रैली निकालना तो दूर वहां तक पहुंचना भी टेढ़ी खीर बन जाता है इसे क्या कहा जा सकता है आप इस पर गौर करके स्वयं निर्णय कर बता सकते हैं।
बाक्स
कैसे चलाया जाता अभियान
उन्नाव।वर्तमान समय में रामराज्य का दावा करने वाले लोगों से लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सभी केवल छपास के रोगी हो चुके हैं क्योंकि जैसे ही कोई योजना या अभियान चलाकर कर लोगो को जागरूक करने को लेकर हो या फिर किसी के प्रति अभियान चलाकर कार्यवाही की करने का अभियान हो उसे शुरू करते ही बड़े जोरशोर से सांठ गांठ वाले समाचार पत्रों में फोटो आदि प्रकाशित करवाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर दिया जाता हैं।
🕔राजेश कुमार
01-04-2023-
मुख्यमंत्री की मंशा आम जनमानस को निरोगी बनाए रखना पर जिम्मेदार फेर रहे पानी
शहरों कस्बों के मोहल्लों तथा गांवों गलियों नालियां नाले गंदगी से बजबजा रहे,,सफाई...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article