Back to homepage

Latest News

सड़क निर्माण  में मानकों की अनदेखी को लेकर   सचिव लोक निर्माण से शिकायत

सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी को लेकर सचिव लोक निर्माण से शिकायत918

👤30-03-2023-

 सोहावल अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है  मानक के अनुरूप सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाए  खामियां पाए जाने पर विभाग के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही है लेकिन  विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए समय से सड़कों को गड्ढा मुक्त तो नहीं कर पाए और जो सड़कें बनाई जा रही हैं  मानक को पूरी तरह दरकिनार करके घटिया सामग्री का प्रयोग  किया जा रहा है सड़क निर्माण का ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके दिखाए भी जा रहे हैं। जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधि ने  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन से सोहावल  द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव व माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर  करते हुए बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा बिजड़ी से गद्दोपुर होते हुए  शारदा सहायक नहर की पटरी प्रयागराज रोड तक रिनअल कार्य मानक के विपरीत  कराया जा रहा है और र रौनाही डेवढ़ी सम्पर्क मार्ग नवीगंज पुल तक की सड़क की  बहुत स्थिति के बारे में स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्थित के बारे में  शासन को अवगत कराया है।जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने लोक निर्माणाधीन से बन रही सड़क की उच्च स्तरीय जांच करवाके  दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

🕔केके सिंह

30-03-2023-


 सोहावल अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है  मानक के अनुरूप...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र के तीन जन शासन से डायरेक्टर नामित

सोहावल क्षेत्र के तीन जन शासन से डायरेक्टर नामित901

👤30-03-2023-

सोहावल अयोध्या
किसान सेवा केंद्र पिलखावाँ क्षेत्र के भैरवगढ़ी निवासी रमाकांत तिवारी को सहकारी संघ बड़ागांव का डायरेक्टर शासन की तरफ से नामित किया गया है l इसी तरह किसान सेवा सहकारी समिति खिरौनी क्षेत्र से मीना सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह, गोल्डी तिवारी पत्नी पिंटू तिवारी करेरू को संयुक्त आयुक्त/संयुक्त निबंधक अशोक कुमार फैजाबाद मंडल ने बड़ागांव संघ का डायरेक्टर नामित किया है। इन लोगों के मनोनयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर बड़ागांव  में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ‘खुन्नू‘, तहसील सदर से शासकीय अधिवक्ता दल बहादुर सिंह, निवर्तमान डायरेक्टर डीएल गोस्वामी, प्रधानगण गिरिजेश तिवारी, कप्तान तिवारी, राजेश तिवारी राजकुमार त्यागी, पवन तिवारी अधिवक्ता मालिकराम रावत सहित तमाम लोगों ने रमाकांत तिवारी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशी साझा की।

🕔tanveer ahmad

30-03-2023-


सोहावल अयोध्या
किसान सेवा केंद्र पिलखावाँ क्षेत्र के भैरवगढ़ी निवासी रमाकांत तिवारी को सहकारी संघ बड़ागांव का डायरेक्टर शासन की तरफ से नामित किया गया है l इसी...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी ने राम उदित यादव का बनाया जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी ने राम उदित यादव का बनाया जिलाध्यक्ष300

👤27-03-2023-
अमेठी समाजवादी पार्टी ने अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए पुराने जिलाध्यक्ष पर संगठन का कार्य भार सौंप दिया हैं। पार्टी कार्यालय से सूची जारी होते ही जिले के संगठन और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर पार्टी की जारी सूची में अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम उदित यादव पर भरोसा जताया हैं। जिसकी खबर जिले में फैलते ही कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों में खुशी की लहर फैल गई। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। और जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके इस विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करके जिला में पार्टी को पूरी निष्ठा के साथ मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।

🕔असद हुसैन

27-03-2023-

अमेठी समाजवादी पार्टी ने अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए पुराने जिलाध्यक्ष पर संगठन का कार्य भार सौंप दिया हैं। पार्टी कार्यालय से सूची जारी होते...

Read Full Article
निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम का प्रधान ने किया भव्य स्वागत

निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम का प्रधान ने किया भव्य स्वागत30

👤27-03-2023-

जगदीशपुर अमेठी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत के विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम जहां मानक के अनुरूप विकास कार्य पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेट करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत कपूरीपुर सचिवालय पर विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मुसाफिर खाना सविता यादव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकारी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलने की जानकारी लेने पर लोगों नें बताया कि बगैर किसी भेदभाव के हम लोगों को कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा है ।वहीं ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य नाली इंटर लाकिगं तालाब चकरोड आदि के निरीक्षण के दौरान कार्य संतोष जनक पाया गया ।जिस पर खुशी जाहिर करते हुए एसडीएम नें ग्राम प्रधान की पीठ थपथपाते हुए उन्हें ढेरों बधाई दी ।इसी कडी में प्रसन्न मन से ग्राम प्रधान उमापति तिवारी नें एसडीएम को गुलदस्ता भेट करते हुए उनका भव्य स्वागत सत्कार किया ।

🕔अंकित यादव

27-03-2023-


जगदीशपुर अमेठी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत के विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम जहां मानक के अनुरूप विकास कार्य पाए जाने पर संतोष व्यक्त...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया 20 मार्च  तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया 20 मार्च तक का गन्ना मूल्य भुगतान197

👤27-03-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र  में दिनांक 20 मार्च  तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 27-03-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए की समुचित व्यवस्था है। साथ ही यूनिट हेड के द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना प्रजाति Co0238 में लाल सड़न रोग का भयंकर प्रकोप हो जाने के कारण उक्त प्रजाति खेती के योग्य नहीं रह गई है अतः सभी किसान भाई चीनी मिल के स्टाफ से सम्पर्क कर गन्ने की नई प्रजाति Co15023, Co0118 की बुवाई अपलैण्ड में एवं CoLk14201 की बुवाई जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक क्षेत्र फल में करें।
इस मौके पर  इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & CoLk14201  अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से मिल कर शीघ्रता के साथ सुरक्षित करा लें जिससे कि ससमय बुवाई हो सके। साथ ही किसान भाईयों से अनुरोध है कि गन्ने की फसल में कटाई ( हार्वेस्टिंग) से 10 दिन पहले एक (01) सिचाई अवश्य कराए जिससे गन्ने के वजन में किसी प्रकार का कमी नहीं आएगी एवं उसकी पेडी में भी बहुत अच्छा फुटाव होगा। इसके साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का  प्रयोग करने के साथ साथ ठूंठों पर ईथाफोन का छिड़काव अवश्य करें जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो। इसी क्रम में महाप्रबन्धक गन्ना के द्वारा गन्ने की फसल में लगने वाले चोटी बेधक कीट(टाप बोरर) जिसकी तितली चमकदार सफ़ेद रंग की होती है और सुबह के समय गन्ने की पत्तियों पर बैठी दिखाई पड़ती है उसके नियंत्रण हेतु रात्रि में खेतों के पास प्रकाश की व्यवस्था करके नीचे टब या किसी बर्तन में पानी रखने हेतु बताया गया जिससे टाप बोरर की तितली को खत्म किया जा सके इसके साथ ही सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती, पर्ची, भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण /प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

🕔शाहिद सिद्दीकी

27-03-2023-


रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र  में दिनांक 20 मार्च  तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 27-03-2023 को कर दिया गया...

Read Full Article
बड़ा गांव के लाल ने किया कमाल

बड़ा गांव के लाल ने किया कमाल53

👤27-03-2023-

सोहावल अयोध्या हिमाचल के आईआईटी मंडी में अलीगढ़ के पीएचडी स्कॉलर सैयद मोहम्मद हुसैन और उनके साथी ने  यह शोध पत्र तैयार किया है शोध कर्ताओं ने मेटल ऑक्साइड लेयर बनाने की तकनीक विकसित की है इस तकनीक के प्रयोग से आधुनिक आर्किटेक्चर वाले सिलिकॉन फोटोवॉल्टिक उपकरण बनाने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी और व्यवसायिक तकनीकों की लागत और जटिलता भी कम होगी और सोलर सेल बनाना आसान व सस्ता हो जाएगा प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर पर है सैयद मोहम्मद हुसैन उर्फ जिया जाफरी के प्रोफेसरडॉक्टर कुणाल घोष ने बताया कि यह नई पद्धति है इस सफलता की अहम बातें बताते हुए उन्होंने कहा इस शोध से सोलर सेल्स के लिए मेटल ऑक्साइड फिल्म उत्पादन की लागत कम हो सकती है अलीगढ़ के ए बी के यूनियन स्कूल (AMU) की प्रधानाचार्य डॉक्टर समीना ने अपने पूर्व छात्र मोहम्मद हुसैन को समस्त स्कूल छात्रों की तरफ से शुभकामनाएं दी है और स्कूल के छात्रों की विज्ञान जगत में रुचि बढ़ाने के लिए स्कूल में आमंत्रित भी किया है स्कूल के ओएसडी प्रो जाकिया सिद्दीकी ने सैयद मोहम्मद की सराहना की हैl ज्ञातव्य हो कि जिया जाफरी बड़ा गांव के पूर्व प्रधान अमीर जाफरी के छोटे भाई हैं l जिया के इस शोध से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है

🕔tanveer ahmad

27-03-2023-


सोहावल अयोध्या हिमाचल के आईआईटी मंडी में अलीगढ़ के पीएचडी स्कॉलर सैयद मोहम्मद हुसैन और उनके साथी ने  यह शोध पत्र तैयार किया है शोध कर्ताओं ने मेटल ऑक्साइड लेयर...

Read Full Article
सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाई मदद

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाई मदद981

👤26-03-2023-
सोहावल तहसील के नगर पंचायत खिरौनी के मजरे होल का पुरवा की निवासी मालती देवी के कच्चे मकान छप्पर में अज्ञात कारणों से मध्यरात्रि में आग लग गई जिसकी वजह से घर मे रखे अनाज,कपड़ा बर्तन एवं इत्यादि समान बेकार हो गये  किसी तरीके से पड़ोसियों के प्रयास से जान बची पति के स्वर्गवास सुधार जाने के बाद परिवार की आर्थिक हालत दयनीय हो गई बेटे,बहु,और नाती का पालन पोषण का इन्तज़ाम बड़ी मुश्किल से करती थी 
इसकी सुचना जैसे ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्य संजय रावत  को मिली पीड़ित परिवार को तत्कालीन 1001 का नकद चेक,तिरपाल(पन्नी),साड़ी,कपड़ा,15 किलो चावल,आटा,तेल एवं अन्य जरूरी सामाग्री प्रदान कर मदद पहुँचाई
इस मौके पर शुभम गुप्ता रुद्र,हिमांशु सिंह,यश साहू,करन तिवारी (बाबा), सुरेंद्र कोरी आदि लोग उपस्थित रहे |

🕔tanveer ahmad

26-03-2023-

सोहावल तहसील के नगर पंचायत खिरौनी के मजरे होल का पुरवा की निवासी मालती देवी के कच्चे मकान छप्पर में अज्ञात कारणों से मध्यरात्रि में आग लग गई जिसकी वजह से घर मे रखे अनाज,कपड़ा...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस में 6 शिकायतें दर्ज,एक निस्तारित

थाना समाधान दिवस में 6 शिकायतें दर्ज,एक निस्तारित882

👤26-03-2023-

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली में थाना समाधान दिवस में 6 शिकायतें आई। डीआईजी मुनिराज के कोतवाली का मुआयना कर जाने के बाद शिकायतों की सुनवाई हो सकी।मोहल्ला पूरेमियां के बैजनाथ पुत्र रामदुलारे ने शिकायत ने कहा कि अपने चार बेटों का बराबर बराबर हिस्सा लगा चुके हैं।अपने लिए एक कमरा रखा था।मृतक बेटे गणेश के पुत्र नीतीश और निखिल ने कब्जा कर रखा है।खाली करने के लिए कहने के बाद भी खाली नहीं कर रहे।ग्राम पस्ता माफी के सतगुरु शरण पुत्र शिवमूरत ने शिकायत में कहा कि शमशान में बने पिंड को राम लखन ने बराबर कर दिया है।शमशान के पिंड पर दरवाजा लगाकर कब्जा कर लेना चाहते है।नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया 6 शिकायतें आई थी जिनमें से एक का निस्तारण किया गया है।5 शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम का गठन कर दिया गया।इस मौके पर कोतवाल देवेंद्र सिंह,राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडे,लेखपाल कैलाश सिंह,कुलदीप सिंह,विशाल सिंह,कुलदीप श्रीवास्तव,महेंद्र वर्मा,राम लखन,कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

26-03-2023-


भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली में थाना समाधान दिवस में 6 शिकायतें आई। डीआईजी मुनिराज के कोतवाली का मुआयना कर जाने के बाद शिकायतों की सुनवाई हो सकी।मोहल्ला पूरेमियां...

Read Full Article
आत्मनिर्भर बेटी

आत्मनिर्भर बेटी" कार्यक्रम मे सिलाई मशीनो का हुआ वितरण673

👤26-03-2023-
उन्नाव। दीपक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हसनगंज के नेतृत्व मे महिला सशक्तिकरण /मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्त्री वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित स्त्री प्रशिक्षण केन्द्र जैतीपुर द्वारा राधा कृष्ण मंदिर ग्राम जैतीपुर मे आयोजित " आत्मनिर्भर बेटी" कार्यक्रम मे सम्मिलित होते हुए महिला संगठन को आत्मनिर्भर बनाने हेतु  स्त्री वेल्फेयर एसोसिएशन को 05 सिलाई मशीन प्रभारी निरीक्षक अजगैन विनोद कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष सोहरामऊ संदीप कुमार मिश्रा के सहयोग से प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम मे संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी व संगठन के अन्य सदस्य तथा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी हसनगंज दीपक कुमार सिंह द्वारा पुलिस सहायता हेतु उपलब्ध नम्बरो की जानकारी देते हुए महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दी । आम जनमानस द्वारा पुलिस के इस प्रकार के कार्यक्रम मे सहभागी होने व सहयोग प्रदान करने की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

🕔राजेश कुमार

26-03-2023-

उन्नाव। दीपक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हसनगंज के नेतृत्व मे महिला सशक्तिकरण /मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्त्री वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित स्त्री...

Read Full Article
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों शिवसैनिक ने राहुल गांधी की शव यात्रा निकालकर शव का पुतला दहन किया

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों शिवसैनिक ने राहुल गांधी की शव यात्रा निकालकर शव का पुतला दहन किया262

👤26-03-2023-

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या जनपद के शिव सेना कार्यकर्ताओं के द्वारा नवीन मंडी गेट से राहुल गांधी की शव यात्रा निकाला और नाका चुंगी स्थित अग्रसेन चौक पर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए। राहुल गांधी के शव का पुतला जलाकर विरोध जाहिर किया।वही शिवसेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ने बताया कि शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार संपूर्ण पूरे देश में यह आदेश हुआ है कि की राहुल गांधी का पुतला फूकना है उसी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है। वही कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है उसी के विरोध में हम लोग ने अयोध्या जंतर में राहुल गांधी की शव यात्रा नवीन मंडी गेट से निकालकर नाका चुंगी के अग्रसेन चौराहे तक निकाला और शव का पुतला दहन किया। और कहा कि राहुल गांधी को अभी भी जाग जाना चाहिए और अगर जागने का काम नहीं किया तो और भी बड़ा आंदोलन करने का काम शिवसेना पार्टी करेगी। इस अवसर पर शिव सेना के जिला अध्यक्ष सुमित दुबे मयंक मिश्रा अनुरोध देव त्रिपाठी अनुराग पांडे ऋषभ पांडे मुकेश पांडे अभिषेक विकास सिंह संदीप यादव जनार्दन मिश्रा दुर्गा  सिंह रिंकू वर्मा रामदेव पांडे निखिल सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

26-03-2023-


शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या जनपद के शिव सेना कार्यकर्ताओं के द्वारा नवीन मंडी गेट से राहुल गांधी की शव यात्रा निकाला और नाका चुंगी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article