Back to homepage

Latest News

राज्यमंत्री का पूर्व प्रधान आनन्द तिवारी ने किया स्वागत

राज्यमंत्री का पूर्व प्रधान आनन्द तिवारी ने किया स्वागत908

👤01-04-2023-

सोहावल अयोध्या ।अयोध्या के एक कार्यक्रम से वापस लखनऊ जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति  राज्य मंत्री दिनेश खटिक का  पूर्व प्रधान आनंद तिवारी की अगुवाई में उनके निज निवास पर स्वागत किया गयाजहाँ क्षेत्र के ग्रामीण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश सरकार के सिचाई राज्य मंत्री  का दिनेश खटिक रास्ते मे  एन एच 27अयोध्या लखनऊ हाईवे पर गोड़वा गांव के पूर्व  प्रधान आनंद तिवारी के आवास पर रुककर उनका कुशल क्षेम जाना।इस अवसर पर प्रधान समर्थकों ने  उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।राज्यमंत्री का ये कार्यक्रम शिष्टाचार भेंट तक ही सीमित रहा।स्वागत से अभिभूत इस अवसर पर बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार विकास की गंगा बहा रही है।अपराधी प्रदेश से बाहर चले गए या जेल की सीखचों के अंदर अपने  किये गए बुरे कर्मो को याद कर आंसू बहा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है और पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे जिनका नाम सफल प्रधानमंत्री के रूप में विदेशों  में जाना  जा रहा है। वही प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के जिलाध्यक्ष जनेस्वर चौहान ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि  अयोध्या जिले मे प्रधान मंत्री जनकल्याण योजना से सबको अवगत कराते हुए सभो पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।इस अवसर पर पूर्व प्रधान आनन्द तिवारी,अनिल दूबे, हरीश दूबे राज तिवारी, स्वामीनाथ चौहान, सचिदानंद तिवारी,रंजीत चौहान, सत्यम शुक्ला, दीपक दुबे, दिनेश तिवारी,मनोज पांडेय, सूरज पाण्डेय, अभिमन्यु तिवारी, स्वामीनाथ तिवारी,मणिशंकर तिवारी, शक्ति दूबे, अनुराग पाण्डेय, सुभाष तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔 केके सिंह

01-04-2023-


सोहावल अयोध्या ।अयोध्या के एक कार्यक्रम से वापस लखनऊ जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति  राज्य मंत्री दिनेश खटिक का  पूर्व प्रधान आनंद तिवारी की अगुवाई...

Read Full Article
चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार

चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार615

👤01-04-2023-

सोहावल अयोध्या । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेशानुसार अपराध हुआ अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में आज रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव, मुकेश यादव का0रामप्रवेश व महिला का0प्रियेश टिवरिव ललिता यादव  के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि तभी गुप्त आधार पर सूचना मिली कि पिछले दिनों कटरोली में हुई चोरी में शामिल दो चोर चौराहे पर खड़े हैं और चोरी का कही समान बेचने की  फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पूछताछ करने एक ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र विश्राम  निवासी कटरौली थाना रौनाही जिला अयोध्या तो दूसरे ने अरकान  पुत्र रियासत खान निवासी चिर्रा मोहम्मदपुर थाना रौनाही बताया । जमा तलाशी के दौरान इनके पास से बाबू इंजीनियरिंग वर्क से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है। इस बारे में रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों क़टरौली में हुई चोरी की घटना का माल इन लोगो के पास बरामद हुआ है बिधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

🕔केके सिंह

01-04-2023-


सोहावल अयोध्या । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेशानुसार अपराध हुआ अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में आज रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह...

Read Full Article
आस्था का केंद्र बना छोहरिया माता मंदिर

आस्था का केंद्र बना छोहरिया माता मंदिर282

👤01-04-2023-

लखनऊ  60 जोड़ों की विधि विधान से, मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ छोहरिया माता ट्रस्ट, की तरफ से कराई गई शादी।इस दौरान गरीब परिवारों की कन्याओं को यथाशक्ति अनुदान तथा जन सहयोग से उपहार भी दिया गया। मंदिर प्रांगण में 30 तारीख से विशाल भंडारा और मेले का हुआ आयोजन।
मंदिर के महंत एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष लल्ला बाबा के मुताबिक सन दो हजार में पांच कन्याओं के विवाह से हुई शुरुआत, आज 60 कन्याओं के विवाह तक पहुंच गई है, और कन्यादान ही धरती का सबसे बड़ा दान है।
यह चिनहट क्षेत्र के लिए गौरव की बात है मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस से ही भागवत पाठ का आयोजन हुआ था,और  रामनवमी के समापन पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा व 60 जोड़ों का विवाह बंधन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक लल्ला बाबा व उनके सहयोगियों कि लोगों ने प्रशंसा की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष और मंदिर के महंत लल्ला बाबा सन 1987 से लगातार मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन और सन 2000 से, विशाल भंडारा तथा गरीब परिवार की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन जन सहयोग से करते चले आ रहे हैं।
मान्यता है कि छोहरिया माता मंदिर पर जिसने भी सच्चे दिल से माता रानी से कुछ भी मांगा माता रानी ने उसकी मुराद को पूरी किया। मुराद पूरी होने के बाद भक्त  छोहरिया माता मंदिर पर माता रानी को खप्पर भेंट करते हैं जिसे खप्पर का प्रसाद बोला जाता है। जो की मनौती पूर्ण होने के पश्चात या मनौती मानने वाले  लोग चढ़ाते हैं। माता रानी में भक्तों का अटूट विश्वास है।

🕔 राकेश सिंह

01-04-2023-


लखनऊ  60 जोड़ों की विधि विधान से, मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ छोहरिया माता ट्रस्ट, की तरफ से कराई गई शादी।इस दौरान गरीब परिवारों की कन्याओं को यथाशक्ति अनुदान तथा...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जायस में किया गया पैदल गस्त

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जायस में किया गया पैदल गस्त 387

👤30-03-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा जायस में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

30-03-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं...

Read Full Article
समाजसेवी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

समाजसेवी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा400

👤30-03-2023-

गौरीगंज अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ निर्भीक पत्रकार न्यूज इंडिया संवाददाता एवं भारतीय पत्रकार संघ अमेठी जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं और यथासंभव संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के सौजन्य से सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में लोकेश कुमार त्रिपाठी को निष्पक्ष एवं उनकी कुशल कार्यशैली से प्रेरित होकर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, वहीं पत्रकार लोकेश कुमार त्रिपाठी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

30-03-2023-


गौरीगंज अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ निर्भीक...

Read Full Article
सीएचसी डॉक्टर ने बाहर की लिखी महंगी दवाइयां

सीएचसी डॉक्टर ने बाहर की लिखी महंगी दवाइयां793

👤30-03-2023-

चकलवंशी उन्नाव । मियागंज सीएचसी में डाक्टर द्वारा बाहर की मंहगी दवा मंगाने पर मरीज ने डिप्टी सीएमओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि सरकारी डाॅक्टर अपने फायदे के लिए निजी पैथोलॉजी में जांच करवा कर बाहर से मंहगी दवा मंगवा रहे हैं। जिससे गरीब रोगी मंहगी दवा खरीदने को मजबूर हैं । आसीवन थाना क्षेत्र के कादिरपुर निवासी नरेश पुत्र उमराई ने सीएमओ को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र  मियागंज सीएचसी प्रभारी  एसीएमओ डाॅक्टर राजेश कुमार वर्मा को दिया। शिकायती पत्र देकर नरेश ने कहा कि  पत्नी लज्जावती को तीन दिन से बुखार आ रहा था। जिससे 27 मार्च को मियाँगंज सीएचसी में दवा लेने गया था। तैनात डाॅक्टर दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डाॅक्टर ने  बाहर के एक निजी पैथोलॉजी से 850 रुपये की जांच कराकर 665 रुपये की मंहगी दवा मंगवाया। फायदा न होने पर पत्नी को बुधवार के दिन सीएचसी ले गया जहां डॉक्टर ने फिर 100 रुपये की दवा मंगा ली। बाहर की दवा से कोई फायदा न होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । एसीएमओ ने शिकायती पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दिया है। सीएमओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

30-03-2023-


चकलवंशी उन्नाव । मियागंज सीएचसी में डाक्टर द्वारा बाहर की मंहगी दवा मंगाने पर मरीज ने डिप्टी सीएमओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि...

Read Full Article
शख़्स से शख़्सियत के साथ साथ आदमी से इंसान तक का सफर तय करने वाले वफा अब्बास  नज़र को रोशनी प्रदान करने के साथ-साथ  मुस्लिम समाज का बीजेपी के प्रति बदल रहें हैं नज़रिया

शख़्स से शख़्सियत के साथ साथ आदमी से इंसान तक का सफर तय करने वाले वफा अब्बास नज़र को रोशनी प्रदान करने के साथ-साथ मुस्लिम समाज का बीजेपी के प्रति बदल रहें हैं नज़रिया 459

👤30-03-2023-
लखनऊ के हर दिल अज़ीज़ सांसद एवं भारत के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह की प्रेरणा और आशीर्वाद से अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम के चौथे चरण में लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र के  बुनियाद बाग़ मैदान में लगभग एक हज़ार जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि मौलाना सफी हैदर सचिव तंजीमुल मकातिब के कर कमलों द्वारा निशुल्क चश्में वितरित किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा अंबर फाउंडेशन बिना किसी भेदभाव के ग़रीब जरूरतमंद नगर वासियों को निशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से बिना किसी पैसे के चश्मे वितरित कर रही है इससे पहले भी कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक दो हजार से ज्यादा चश्मा वितरित कर चुकी है और पुराने लखनऊ में 5000 चश्मे वितरित करने का बीड़ा उठाया है अमर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने निःशुल्क चश्मा वितरण के साथ-साथ  वफा अब्बास मुस्लिम समुदाय के लोगों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति नज़रिए को भी बदलने का कार्य कर रहे हैं तथा मुस्लिम समुदाय को सरकार की नीतियों से जोड़ने का अथक प्रयास कर रहे हैं जिसके माध्यम से मुस्लिम समुदाय को सरकार की नीतियों का लाभ प्राप्त हो सके जिसके लिए वफा अब्बास अपनी टीम के साथ लगातार ज़रूरतमंद लोगों के लिए रात दिन काम कर रहे हैं, वही विशिष्ट अतिथि मौलाना शफी हैदर साहब सचिव तंजीमुल मकातिब अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि अपने नाम की तरह ही वफा हर एक ज़रूरतमंद इंसान के साथ वफा कर रहे हैं और अपना वादा निभाते हुए ज़रूरतमंदों तक निःशुल्क चश्मा वितरित करते कर रहे हैं शाबाश ने अपने अतिथियों और चश्मा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी जरूरतमंद लोगों को संबोधित करते हुए कहा किए सामाजिक कार्य हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इंसानों की मदद करने वाले से ईश्वर, अल्लाह भगवान, खुदा, गॉड खुश होता है इसलिए हम अपने रब को खुश करने और राज़ी करने के लिए यह काम कर रहे हैं,
 जरूरतमंदों को उनकी  अमानत चश्मे के रूप में जब उन्हें प्राप्त हुई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था हर वह आंख जो निशुल्क नेत्र शिविर जांच से पहले धुंधला देख रही थी चश्मा मिलने के बाद उसे सब कुछ साफ साफ नज़र आ रहा था और सभी जरूरतमंदों ने कहा की विपक्षी पार्टियां हमें सरकार और सरकार की नीतियों से दूर करने के लिए हमारे दिलों में भाजपा के प्रति नफरत पैदा कर रहा था मगर अब भारतीय जनता पार्टी के प्रति हमारी नज़र और नज़रिया दोनों बदल चुके हैं, कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने सभी अतिथियों ज़रूरतमंद लोगों और अपने सहयोगीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया,

🕔tanveer ahmad

30-03-2023-

लखनऊ के हर दिल अज़ीज़ सांसद एवं भारत के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह की प्रेरणा और आशीर्वाद से अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम...

Read Full Article
सड़क निर्माण  में मानकों की अनदेखी को लेकर   सचिव लोक निर्माण से शिकायत

सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी को लेकर सचिव लोक निर्माण से शिकायत554

👤30-03-2023-

 सोहावल अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है  मानक के अनुरूप सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाए  खामियां पाए जाने पर विभाग के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही है लेकिन  विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए समय से सड़कों को गड्ढा मुक्त तो नहीं कर पाए और जो सड़कें बनाई जा रही हैं  मानक को पूरी तरह दरकिनार करके घटिया सामग्री का प्रयोग  किया जा रहा है सड़क निर्माण का ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके दिखाए भी जा रहे हैं। जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधि ने  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन से सोहावल  द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव व माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर  करते हुए बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा बिजड़ी से गद्दोपुर होते हुए  शारदा सहायक नहर की पटरी प्रयागराज रोड तक रिनअल कार्य मानक के विपरीत  कराया जा रहा है और र रौनाही डेवढ़ी सम्पर्क मार्ग नवीगंज पुल तक की सड़क की  बहुत स्थिति के बारे में स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्थित के बारे में  शासन को अवगत कराया है।जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने लोक निर्माणाधीन से बन रही सड़क की उच्च स्तरीय जांच करवाके  दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

🕔केके सिंह

30-03-2023-


 सोहावल अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के  अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है  मानक के अनुरूप...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र के तीन जन शासन से डायरेक्टर नामित

सोहावल क्षेत्र के तीन जन शासन से डायरेक्टर नामित419

👤30-03-2023-

सोहावल अयोध्या
किसान सेवा केंद्र पिलखावाँ क्षेत्र के भैरवगढ़ी निवासी रमाकांत तिवारी को सहकारी संघ बड़ागांव का डायरेक्टर शासन की तरफ से नामित किया गया है l इसी तरह किसान सेवा सहकारी समिति खिरौनी क्षेत्र से मीना सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह, गोल्डी तिवारी पत्नी पिंटू तिवारी करेरू को संयुक्त आयुक्त/संयुक्त निबंधक अशोक कुमार फैजाबाद मंडल ने बड़ागांव संघ का डायरेक्टर नामित किया है। इन लोगों के मनोनयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर बड़ागांव  में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ‘खुन्नू‘, तहसील सदर से शासकीय अधिवक्ता दल बहादुर सिंह, निवर्तमान डायरेक्टर डीएल गोस्वामी, प्रधानगण गिरिजेश तिवारी, कप्तान तिवारी, राजेश तिवारी राजकुमार त्यागी, पवन तिवारी अधिवक्ता मालिकराम रावत सहित तमाम लोगों ने रमाकांत तिवारी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशी साझा की।

🕔tanveer ahmad

30-03-2023-


सोहावल अयोध्या
किसान सेवा केंद्र पिलखावाँ क्षेत्र के भैरवगढ़ी निवासी रमाकांत तिवारी को सहकारी संघ बड़ागांव का डायरेक्टर शासन की तरफ से नामित किया गया है l इसी...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी ने राम उदित यादव का बनाया जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी ने राम उदित यादव का बनाया जिलाध्यक्ष813

👤27-03-2023-
अमेठी समाजवादी पार्टी ने अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए पुराने जिलाध्यक्ष पर संगठन का कार्य भार सौंप दिया हैं। पार्टी कार्यालय से सूची जारी होते ही जिले के संगठन और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर पार्टी की जारी सूची में अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम उदित यादव पर भरोसा जताया हैं। जिसकी खबर जिले में फैलते ही कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों में खुशी की लहर फैल गई। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। और जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके इस विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करके जिला में पार्टी को पूरी निष्ठा के साथ मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।

🕔असद हुसैन

27-03-2023-

अमेठी समाजवादी पार्टी ने अमेठी जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए पुराने जिलाध्यक्ष पर संगठन का कार्य भार सौंप दिया हैं। पार्टी कार्यालय से सूची जारी होते...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article