Back to homepage

Latest News

प्रेस क्लब के चुनाव में सुरेश पाठक चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष

प्रेस क्लब के चुनाव में सुरेश पाठक चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष212

👤26-03-2023-

सोहावल अयोध्या।  प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या का द्विवार्षिक चुनाव आज प्रेस क्लब में चुनाव अधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में सुरेश पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए। और उपाध्यक्ष के पद पर वीएन दास,व राम कुमार सिंह तथा सचिव के पद पर नाथ बक्स सिंह उपसचिव इंदु भूषण पांडे, उग्रसेन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य त्रियुग नारायण तिवारी, अरसद अफजाल, कृपा शंकर पांडे, अनिल अग्रवाल, प्रदीप पाठक, डॉ सुमन गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, अंजनी सिन्हा, प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए रमेश त्रिपाठी, अरुण दास, हरिश्चन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी एसएन सिंह ने दी इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि हमारा संकल्प रहेगा कि सभी सदस्यों को पूरा आदर व सम्मान मिले।प्रेस क्लब में विविध कार्यक्रमो का आयोजन कर इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जाए साथ ही इसके विकास में सदस्यों के अलावा जन प्रतिनिधियों व समाज के अन्य प्रभावशाली लोगों से सहयोग हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में एकजुटता का संदेश सबकी भागीदारी करके दिया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सचिव त्रियुग नारायण तिवारी ने क्लब की आय व्यय की आडिट रिपोर्ट का लेखा जोखा पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी प्रेस क्लब को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगी। 
चुनाव अधिकारी डा सुमन गुप्ता ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के बाईलाज के मुताबिक चुनाव संपन्न करवाया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी।श्री पाठक के निर्विरोध प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनने पर शहर ही नहीं आसपास के कई जिलों में भी खुशी का माहौल है पत्रकारों ने उनके निर्वाचन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है अंबेडकरनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी एसोसिएशन के अयोध्या जिला अध्यक्ष देव बक्स वर्मा अंबेडकरनगर प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकार राजेश तिवारी दुर्गा दत्त पांडे अंबेडकर नगर के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री योगेंद्र यादव पत्रकार अनीश मसूदी प्रतीक पांडे बस्ती के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय नेता संजय द्विवेदी नीरज चौधरी सिद्धार्थनगर के राशिद मलिक अमित गुप्ता जयशंकर तिवारी संत कबीर नगर के मुनिदेव पाठक अयोध्या रुदौली के ,जमीर अहमद पस्ता ,राजेश मिश्रा, इमरान खान ,मुस्तफा खान राकेश यादव, सोहावल के राजन तिवारी ,मोहम्मद फहीम  ,विक्रमादित्य ,सुल्तानपुर के डॉक्टर अवधेश शुक्ला ,हरीश चंद ,श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हर्ष जताया है

🕔 मोहम्मद फहीम

26-03-2023-


सोहावल अयोध्या।  प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या का द्विवार्षिक चुनाव आज प्रेस क्लब में चुनाव अधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी निर्विरोध...

Read Full Article
सांसद लल्लू सिंह ने किया प0दीनदयाल  उपाध्याय चिकित्सा शिविर का सुभारम्भ

सांसद लल्लू सिंह ने किया प0दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा शिविर का सुभारम्भ225

👤26-03-2023-

सोहावल अयोध्या। ग्राम फतेहपुर सरैया,   विकास खण्ड-मसौधा, तहसील सोहावल, जनपद-अयोध्या में प0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले का उद्घाटन माननीय सांसद श्री लल्लू सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद द्वारा गौ पूजन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। माननीय सांसद महोदय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए समस्त स्टालों का निरीक्षण किया।मेला स्थल से ही माननीय सांसद महोदय ने पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की जा रही मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन का शुभारंभ किया। यह मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन द्वारा जनपद में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाएँ पशुपालक के द्वार पर निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी, मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन का टोल फ़्री नम्बर 1962 है जिसका संचालन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत लखनऊ से किया जाएगा।  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अयोध्या ने अपने उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालकों से योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की इसके साथ ही पशुपालन में महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उससे उत्पन्न स्वरोजगार की सराहना की, पशुपालकों से पशुपालन में नवोन्वेषी तकनीकी अपनाने के साथ-साथ प्रगतिशील एवं सफल पशुपालकों से उनके अनुभवों को साझा करने की जानकारी दी गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान जी ने पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहाना की गयी तथा पशुपालकों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। माननीय सांसद महोदय द्वारा कृषि एवं पशुपालन के बारे में बोलते हुए बताया गया की ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन स्वरोजगार का एक मुख्य साधन है। पशु स्वास्थ्य के संबंध में बोलते हुए माननीय सांसद ने कहा कि स्वस्थ पशु ही अच्छा उत्पादन दे सकता है, अतः आरोग्य मेले के माध्यम से पशुओं के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक दवाएं प्राप्त कर अधिक से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो, इसके साथ ही पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की बात कही गई। सांसद महोदय द्वारा उरई से आयी श्रीमती विनीता द्वारा गोबर से बनाए गये उत्पाद, स्मृति चिन्ह आदि की प्रशंशा करते हुए सम्मानित किया गया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं  पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने पशुपालकों को पशुपालन एवं पशु स्वास्थ्य से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। इफ़को के महा प्रबंधक श्री आर के नायक ने उर्वरक एवं पशु आहार से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। पपेट शो के माध्यम से विभागीय योजनाओं का रोचक प्रस्तुतिकरण किया गया। लोक गायिका प्रगति यादव द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति की गयी।
अपर निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह द्वारा पशुपालकों से कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया तथा सही जबाब देने वाले 100 पशुपालकों को पुरश्कृत किया गया। अपर निदेशक, ने पशुपालन विभाग की विभिन्न जन एवं पशु कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।पशु आरोग्य मेले में 3505-बड़े पशु, 2270-छोटे पशु को स्वास्थ्य परामर्श तथा उपचार प्रदान किया गया। जिसमे से 2420 पशुओं की सामान्य चिकित्सा में 1085-पशुओं को कृमि नाशक दवापान, 370 पशुओं की बाँझपन चिकित्सा, 70 पशुओं का बंध्याकरण, 75 पशुओं की शल्य चिकित्सा किया गया। आरोग्य मेले में मंडल के अन्य जनपदों से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्सा विशेषज्ञों, पशु चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष, जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारी, वेटनरी फार्मासिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों से विशेषज्ञ पशु चिकित्साविद, सहवर्गीय विभाग के अधिकारियों/विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 कार्यक्रम के अंत में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 जगदीश प्रसाद ने आए हुए समस्त जन प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पशुपालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

🕔मोहम्मद फहीम

26-03-2023-


सोहावल अयोध्या। ग्राम फतेहपुर सरैया,   विकास खण्ड-मसौधा, तहसील सोहावल, जनपद-अयोध्या में प0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन किया गया। आरोग्य...

Read Full Article
माँ भवानी श्रद्धा तो शिव हैं विश्वाश के प्रतीक

माँ भवानी श्रद्धा तो शिव हैं विश्वाश के प्रतीक204

👤26-03-2023-
जगत वस्तुओं का नहीं विचारों का समूह है ईश्वर मूर्ति नहीं अंतर व्यवस्था है जो अदृश्य है जो बिना श्रद्धा के आप को प्राप्त नहीं हो सकता ईश्वर के प्रति हमें वैसे ही श्रद्धा और विश्वास होना चाहिए जितना कि जब मेरे पिता अथवा श्रेष्ठ जन बाल्यकाल में उंगली पकड़ते थे तो जो संरक्षण हमें तब महसूस होता था वही संरक्षण ईश्वर के प्रति हमको महसूस करना चाहिए, यह बातें अयोध्या जी स्थित कनक भवन परिसर में राम कथा कहने के प्रथम दिन जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व राम कथा मर्मज्ञ राघव चरण अनुरागी हरिओम तिवारी ने कहा उन्होंने बताया रामचरित्र मानस व राम कथा भगवान शिव के कृपा के बगैर संभव नहीं है आगे बोलते हुए उन्होंने समझाया की

अपने सरल व अडभंगी स्वभाव के चलते जिस प्रकार भगवान शंकर अपने भक्तों को कभी भी  निराश नहीं करते तथा उनके विश्वास पर सदैव सिद्ध रूप धारण करते हैं ठीक उसी प्रकार माता पार्वती भी अपने अर्धांग शिव जी में अटूट श्रद्धा रखते हुऐ इस भौतिक संसार को प्रेम रूपी पाठ का सीख देती हैं। अतएव  हम सब बहुत ही सरलता से कह सकते हैं कि दोनो लोगों का चरित्र प्रेम व विश्वास का परस्पर प्रतीक है। जो सभी के लिये अनुकरणीय भी है। 
यह बातें जिले के प्रसिद्ध रामकथा वाचक राघव चरणानुरागी ‘हरिओम तिवारी’ ने अयोध्या के कनक भवन मंदिर स्थित रामकथा मंडप में चल रही रामकथा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा की रामचरित्र मानस में बाबा ने भी माता पार्वती तथा भोलेशंकर जी के रूप का बहुत ही सुंदर वर्णन किया है। राघव चरण अनुरागी की राम कथा आगामी 30 मार्च तक  सायं 4 बजे से 7:00 बजे तक प्रतिदिन संपन्न होगीl हरिओम तिवारी की कथा सुनने को कनक भवन परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है

🕔tanveer ahmad

26-03-2023-

जगत वस्तुओं का नहीं विचारों का समूह है ईश्वर मूर्ति नहीं अंतर व्यवस्था है जो अदृश्य है जो बिना श्रद्धा के आप को प्राप्त नहीं हो सकता ईश्वर के प्रति हमें वैसे ही श्रद्धा...

Read Full Article
शिक्षामित्रों ने समस्या निस्तारण को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा।

शिक्षामित्रों ने समस्या निस्तारण को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा।238

👤26-03-2023-

 सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय दिशा निर्देशन के पश्चात जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह जी को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सरकार से शिक्षामित्रों की समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों की योग्यता पूर्ण करा कर पुनः समायोजित किया जाए। समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतनमान दिया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर इनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिवारी जन को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रितों को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्त प्रदान की जाए। टेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापस किया जाए एवं महिला शिक्षामित्रों को विवाह उपरांत उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए। इस मांग पत्र को 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन पत्र जिलाध्यक्ष संजीव सिंह को सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संघ जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र, सोहावल ब्लॉकध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह, रामकुमार, मिल्कीपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, शिव वरदान जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-03-2023-


 सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय दिशा निर्देशन के पश्चात जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में भारतीय जनता...

Read Full Article
अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई के अधिवक्ताओं ने मनाया नववर्ष

अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई के अधिवक्ताओं ने मनाया नववर्ष445

👤24-03-2023-

अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने नव संवत्सर पर किया कार्यक्रम

आगरा। तहसील फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने नव संवत्सर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। वहीं सभी अधिवक्ताओं ने हिंदू नववर्ष की एक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद  इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर,अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई के महामंत्री देवेंद्र सिंह कुशवाह खण्ड कार्यवाह फतेहाबाद तथा जिला महामंत्री अखिल पाराशर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मनीष थापक, मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह फतेहाबाद महीपाल, विशेष आमंत्रित सदस्य उप जिला शासकीय अधिवक्ता नागेंद्र सिंह तोमर खण्ड कार्यवाह पिनाहट रहे। मुख्य अतिथि महिपाल ने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता होने के नाते एक परिवार समाज के सदस्य भी हैं। न्याय प्रणाली के माध्यम से समाज में अच्छा संदेश देकर दोनों पक्षों को आपस में सुलह करा कर बढ़ रहे अदालतों पर भार को समरसता के माध्यम से समाज को पुनः जोड़ने का कार्य अधिवक्ता आसानी से कर सकते हैं। समाज में छोटी मोटी बातों के झगड़ों के कारण लगातार थाना चौकियों तथा न्यायालय पर भार लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं द्वारा आपस में दोनों पक्षों समझा कर आपसी मतभेदों को मिटा कर नए समाज में एक नया संदेश दे सकते है। सभी अधिवक्ता होने के नाते एक समाज का अंग भी है।और हम सब मिलकर एक नया समाज का निर्माण कर सकते है। इस तरह से हमारे अधिवक्ताओं के द्वारा तहसील फतेहाबाद में आपसी समझौते करा कर परिवारों को बिखरने से बचा रहे हैं। ऐसे अधिवक्ता अन्य अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य कर रहे है। ऐसे अधिवक्ता आदर्श अधिवक्ता कहलाए जा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष मनीष थापक ने बताया कि समाज के साथ हमें पर्यावरण स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने सभी को धन्यवाद दिया। तथा अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद इकाई स्वाध्याय मंडल में जुड़ने की प्रेरणा भी दी।कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश पाठक एडवोकेट, दिनेश शर्मा एडवोकेट,देवेंद्र पाठक एडवोकेट, सहदेव सिंह शर्मा वरिष्ठ एडवोकेट, कुलदीप शर्मा एडवोकेट, अनिल शर्मा एडवोकेट, विशंभर दयाल शर्मा एडवोकेट, पवन शर्मा एडवोकेट, हरिमोहन तोमर एडवोकेट,दीपक धाकरे के साथ अन्य अधिवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने किया।

🕔विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


अधिवक्ता परिषद फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने नव संवत्सर पर किया कार्यक्रम

आगरा। तहसील फतेहाबाद के अधिवक्ताओं ने नव संवत्सर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

Read Full Article
थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा हत्या के 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा हत्या के 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 926

👤24-03-2023-

अमेठी वादी करुणा शंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामअवतार तिवारी निवासी ग्राम कलंदर हरिहरपुर द्वारा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी पर लिखित तहरीर दी गई थी कि कल 11:00 बजे दिन में आवश्यक कार्य से शाहगढ़ गए थे दोपहर को करीब 1:00 बजे घर लौटे तो घर के आंगन में उनकी पत्नी माया देवी उम्र करीब 64 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिनकी धारदार हथियार से गला काटकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है उक्त सूचना पर थाना मुंशीगंज पर मु0अ0सं0 48/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमे गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे ।
               
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व घटना के अनावरण के क्रम में शिवाकान्त पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1. रोशन यादव पुत्र स्व0 संजय कुमार नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष, 2.विनय यादव पुत्र रामतीरथ यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, 3.अंकुश यादव पुत्र राजेश यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को भुसियावां तिराहे के पास से समय करीब 01:00 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त रोशन यादव के कब्जे से 01 अदद पासबुक, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद मोबाइल फोन, रुपए 7000/- नकद, अभियुक्त विनय यादव के कब्जे से 01 अदद आर्मी का आश्रित परिचय पत्र (मृतका मायादेवी के नाम का), रुपए 8000/- नकद, अभियुक्त अंकुश यादव के कब्जे से 01 अदद पिट्ठू बैग, मृतका का 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आर्मी का आश्रित परिचय पत्र (करुणा शंकर तिवारी नाम का) बरामद हुआ एवं अभियुक्ता पूजा उर्फ पलक पुत्री राजकुमार चतुर्वेदी निवासी चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को उसके घर के पास से समय करीब 08.05 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया ।


पूछताछ का विवरण-
          
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश ने बताया कि मेरा पलक पुत्री राजकुमार चतुर्वेदी निवासी चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मार्केट से मैंने काफी पैसा उधार लिया था जिसको वापस करने हेतु मेरे ऊपर काफी दबाव था और मैं काफी परेशान रहने लगा तो पलक नें बताया कि करुणा शंकर तिवारी मेरे रिश्तेदार हैं जो मेरे घर से कुछ दूरी पर रहते हैं उनके तीनों लड़के नौकरी करते हैं व लड़कियां ससुराल में रहती हैं, करुणा शंकर तिवारी व उनकी पत्नी घर में अकेली रहती हैं उनके यहां से काफी पैसा मिल सकता है । योजना के तहत पलक करुणा शंकर तिवारी को दवा दिलाने हेतु शाहगढ़ ले गयी और हम तीनों लोग मिलकर माया देवी का मुंह दबाकर सब्जी काटने के चाकू व हंसिया से गला काटकर हत्या कर दिया था व अलमारी, बक्सा तोड़कर 32 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन व आधार कार्ड आदि सामान लेकर इसी मोटरसाइकिल से भाग गये थे । अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अदद हसिया आलाकत्ल ग्राम चौबेपुर गेंहूं के खेत से बरामद हुआ । गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने एक साथ जुर्म कारित करना स्वीकर किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394,34,120बी,412 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

🕔असद हुसैन

24-03-2023-


अमेठी वादी करुणा शंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामअवतार तिवारी निवासी ग्राम कलंदर हरिहरपुर द्वारा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी पर लिखित तहरीर दी गई थी कि कल 11:00 बजे दिन...

Read Full Article
जिला जज एवं पुलिस कमिश्नर  व जिलाधिकारी के द्वारा जिला कारागार एवं केंद्रीय कारागार का भौतिक निरीक्षण किया गया

जिला जज एवं पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी के द्वारा जिला कारागार एवं केंद्रीय कारागार का भौतिक निरीक्षण किया गया80

👤24-03-2023-

आगरा। शुक्रवार को जिला जज  विवेक संगल एवं पुलिस कमिश्नर  प्रीतिन्दर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा जिला कारागार एवं केंद्रीय कारागार का भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया तथा निरूद्ध महिला बन्दियों के बारे में जानकारी प्राप्त की, कुछ महिला बन्दियों द्वारा अपनी जमानत सम्बन्धी समस्या से अवगत कराये जाने पर जिला जज द्वारा बताया गया कि वेबसाइट पर क्राइम नंबर व थाना अंकित कर कोई भी अपने मुकदमें से सम्बन्धित सम्पूर्ण ब्यौरा प्राप्त कर सकता है। तत्पश्चात् कारागार में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की, इस हेतु उन्होंने निर्देशित किया कि महिला बन्दियों को भी एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत आगरा के लैदर उत्पाद के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाये। तत्पश्चात महिला बैरक व पुरुष बैरिक में खाद्यान्न सामग्री व रसोई घर का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कारागार में निरूद्ध बन्दियों के शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त पुस्तकों के माध्यम से बन्दियों को शिक्षित किया जा रहा है। जिला जज द्वारा जिला कारागार में पुरुष बैरक की क्षमता के अनुरूप बंदियों को रखने हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही बीमार निरूद्ध बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उनको दी जाने वाली दवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आधुनिक चिकित्सालय वार्ड में भर्ती बंदियों का जायजा लिया। तत्पश्चात् उन्होंने केन्द्रीय कारागार में बन्दी मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया, केन्द्र प्रभारी ने बताया कि बन्दियों को टेक्नीकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा कैदियों को मानसिक संतुलन बनाये रखने के सम्बन्ध में भी काउन्सलिंग की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्युंजय श्रीवास्तव, केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र, जिला कारागार अधीक्षक पी डी सलौनिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


आगरा। शुक्रवार को जिला जज  विवेक संगल एवं पुलिस कमिश्नर  प्रीतिन्दर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा जिला कारागार एवं केंद्रीय कारागार का भौतिक निरीक्षण...

Read Full Article
थूक लगाकर एवं चाट कर टोस्ट और पापे को कर रहे पन्नी में पैक

थूक लगाकर एवं चाट कर टोस्ट और पापे को कर रहे पन्नी में पैक 840

👤24-03-2023-
 आगरा। बेकरी में बन रहे टोस्ट और पापे को देख घृणा हो जाएगी खाने वाले को। यमुनापार शहर की बात करें तो एत्माद्दौला क्षेत्र हो या फिर थाना ट्रांस यमुना ऐसी कई बेकरी है जिनमें टोस्ट एवं पापे बिस्कुट बनाने का काम होता है। इनमें शायद खाने वाले लोग आंखों से बनता हुआ और पैक करते हुए देख ले तो टोस्ट और पापा खाना ही बंद कर देंगे। चलिए हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाते हैं। जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरलहो रहा है। समाचार लिखे जाने तक यह तो नहीं पता चल सका है। कि यह वीडियो कहां का है। लेकिन इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है ।पापे के ऊपर पैर रखकर एवं जीव से चाट कर वं थू लगाकर पैकेट में पैक कर रहे हैं। अब पता नहीं किसको क्या रोग लग जाए। कौन इंसान किस प्रकार का संकृमित है जो बैकरी में टोस्ट और पापे को थूक लगाकर और चाट कर पैक कर रहा है। इससे ना जाने कितने लोग खाएंगे और बच्चे हो या बूढ़े जवान सभी इन पापे को खाते हैं सुबह  सुबह चाय के साथ   यह हरकत बहुत ही गलत की गई है। शायद ही किसी के पास रजिस्ट्रेशन होगा। बैकरियाँ  धडल्ले से चला रहे हैं। लेकिन सवाल तो यह है कि हर कोई अंदर जाकर थोड़े ही देखता है।कि इस बेकरी में क्या होता है जरा नजर उठा कर अधिकारी देखेतो शायद ही किसी के पास बैकरी चलाने का रजिस्ट्रेशन होगा सूत्रों की माने तो घटिया किस्म की सामग्री से यह सभी बनाया जाता है। यह तो अधिकारियों को देखना चाहिए कि आखिर  क्षेत्र की बैकरियों में क्या चल रहा है। आखिर यह अभियान अधिकारी क्यों नहीं छोड़ते सभी बकरियों मैं बनने वाले सामान क्या उच्च क्वालिटी के सामग्री से बनाया जाता है। जी नहीं अगर यह अभियान छेड़ दिया जाए शायद ही किसी के पास बैकरी चलाने का रजिस्ट्रेशन मिलेगा। अधिकारियों को बेकरियों मैं जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि अधिकारियों की नजर इस पर कब तक पड़ेगी और क्या कार्यवाही होगी या फिर सभी ऐसे ही चलता रहेगा कहीं ऐसा तो नहीं जो उनको चाट कर पैकेट में पैक कर रहा है पापे को। वह किसी प्रकार से संक्रमित या बीमार तो नहीं है। शायद शहर के अंदर यह बीमारी तो नहीं फैलाना चाहता। आखिर इसके मंसूबे   क्या है। यमुनापार क्षेत्र की बेकरियों में तो नहीं कुछ ऐसा चल रहा।

🕔विष्णु सिकरवार

24-03-2023-

 आगरा। बेकरी में बन रहे टोस्ट और पापे को देख घृणा हो जाएगी खाने वाले को। यमुनापार शहर की बात करें तो एत्माद्दौला क्षेत्र हो या फिर थाना ट्रांस यमुना ऐसी कई बेकरी है जिनमें...

Read Full Article
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई531

👤24-03-2023-

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में किस विभाग द्वारा कितने निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव आये हैं तथा कितने निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जनपद आगरा को निवेशकों के साथ एमओयू करने में द्वितीय स्थान पर प्राप्त हुआ है। जिला उद्योग विभाग को 80 निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा इसमें 42 निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों यथा- कोआपरेटिव विभाग को 05, पशु चिकित्सा विभाग को 19, यू0पी0नेडा को 09, आबकारी विभाग को 01, स्वास्थ्य शिक्षा को 09, वन विभाग को 01, उच्चतर शिक्षा को 03, उद्यान विभाग को 30, पर्यटन विभाग को 21, शहरी विकास विभाग को 05, यूपी सीडा को 13, विकास प्राधिकरण को 33, मत्स्य पालन विभाग को 02, हथकरघा विभाग को 04, दुग्ध विकास विभाग को 28 निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें दुग्ध विकास को 08, मत्स्य पालन को 02, हथकरघा विभाग को 03, विकास प्राधिकरण को 19, यूपीसीडा को 05 निवेशकों से एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में आगामी 06 माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होना है, इस हेतु निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने एवं उनके लाइसेंस सम्बन्धी कार्यवाही तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जायें, जिससे निवेशकों को अपने उद्योग और निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसी भी विभाग द्वारा निवेशकर्ताओं से सम्बन्धित कोई शिकायत या लापरवाही संज्ञान में आने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय सिंह, अनिल कुमार सिंह,  परिक्षित खटाना, जे पी पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ...

Read Full Article
खेरागढ़ के कागारौल में खेत में निकले दो अजगर, कोबरा एनजीओ ने किया कढ़ी मशक्कत से रेस्क्यू...

खेरागढ़ के कागारौल में खेत में निकले दो अजगर, कोबरा एनजीओ ने किया कढ़ी मशक्कत से रेस्क्यू...170

👤24-03-2023-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र के सोनिगा में शुक्रवार सुबह खेत में अजगर निकलने की जानकारी हड़कंप मच गया। जानकारी पर कोबरा एनजीओ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू करने में जुट गई। रेस्क्यू के दौरान पता चला कि एक नहीं दो अजगर है। जिस पर टीम ने कढ़ी मशक्कत कर करके दोनों अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया।
मामला शुक्रवार सुबह करीब दस बजे के ग्राम सोनिगा का है। पूर्व ग्राम प्रधान सोनिगा मान सिंह के खेत में फसल को थ्रेसर करने में मजदूर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान मजदूरों ने दो बड़े अजगर सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए। सांप देखे जाने की सूचना उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान को दी जिस पर पूर्व प्रधान मान सिंह ने कोबरा एनजीओ को दे दी। सूचना मिलते ही कोबरा एनजीओ चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह और मैनेजर राज सुमन मौके पर पहुंचे और खेत में बने एक बड़े बिल में से करीब एक घंटा कढ़ी मशक्कत करके दो बड़े अजगर सांपों को सुरक्षित पकड लिया। कोबरा एनजीओ ने दोनों सांपों को वन विभाग के अधिकारियों को सौप दिया गया। वन विभाग अधिकारीयों द्वारा सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 
चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह ने बताया है कि एक सांप करीब आठ दस फुट जिसका वजन करीब पच्चीस से तीस किलो और दूसरा करीब बारह चौदह फीट जिसका वजन करीब पैंतीस चालीस किलो था। हो सकता है कि पकड़े गए अजगर नर और मादा भी हो सकते है। पकड़े गए दोनों अजगर को वन विभाग किरावली की टीम कीठम झील में उनके सुरक्षित प्राकृतिक परिवेश में छोड़ देगी।

🕔विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र के सोनिगा में शुक्रवार सुबह खेत में अजगर निकलने की जानकारी हड़कंप मच गया। जानकारी पर कोबरा एनजीओ की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article