Back to homepage

Latest News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई631

👤24-03-2023-

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में किस विभाग द्वारा कितने निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव आये हैं तथा कितने निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जनपद आगरा को निवेशकों के साथ एमओयू करने में द्वितीय स्थान पर प्राप्त हुआ है। जिला उद्योग विभाग को 80 निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा इसमें 42 निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों यथा- कोआपरेटिव विभाग को 05, पशु चिकित्सा विभाग को 19, यू0पी0नेडा को 09, आबकारी विभाग को 01, स्वास्थ्य शिक्षा को 09, वन विभाग को 01, उच्चतर शिक्षा को 03, उद्यान विभाग को 30, पर्यटन विभाग को 21, शहरी विकास विभाग को 05, यूपी सीडा को 13, विकास प्राधिकरण को 33, मत्स्य पालन विभाग को 02, हथकरघा विभाग को 04, दुग्ध विकास विभाग को 28 निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें दुग्ध विकास को 08, मत्स्य पालन को 02, हथकरघा विभाग को 03, विकास प्राधिकरण को 19, यूपीसीडा को 05 निवेशकों से एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में आगामी 06 माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होना है, इस हेतु निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने एवं उनके लाइसेंस सम्बन्धी कार्यवाही तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जायें, जिससे निवेशकों को अपने उद्योग और निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसी भी विभाग द्वारा निवेशकर्ताओं से सम्बन्धित कोई शिकायत या लापरवाही संज्ञान में आने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय सिंह, अनिल कुमार सिंह,  परिक्षित खटाना, जे पी पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निवेशकर्ताओं और इकाईयों के साथ...

Read Full Article
खेरागढ़ के कागारौल में खेत में निकले दो अजगर, कोबरा एनजीओ ने किया कढ़ी मशक्कत से रेस्क्यू...

खेरागढ़ के कागारौल में खेत में निकले दो अजगर, कोबरा एनजीओ ने किया कढ़ी मशक्कत से रेस्क्यू...416

👤24-03-2023-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र के सोनिगा में शुक्रवार सुबह खेत में अजगर निकलने की जानकारी हड़कंप मच गया। जानकारी पर कोबरा एनजीओ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू करने में जुट गई। रेस्क्यू के दौरान पता चला कि एक नहीं दो अजगर है। जिस पर टीम ने कढ़ी मशक्कत कर करके दोनों अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया।
मामला शुक्रवार सुबह करीब दस बजे के ग्राम सोनिगा का है। पूर्व ग्राम प्रधान सोनिगा मान सिंह के खेत में फसल को थ्रेसर करने में मजदूर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान मजदूरों ने दो बड़े अजगर सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए। सांप देखे जाने की सूचना उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान को दी जिस पर पूर्व प्रधान मान सिंह ने कोबरा एनजीओ को दे दी। सूचना मिलते ही कोबरा एनजीओ चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह और मैनेजर राज सुमन मौके पर पहुंचे और खेत में बने एक बड़े बिल में से करीब एक घंटा कढ़ी मशक्कत करके दो बड़े अजगर सांपों को सुरक्षित पकड लिया। कोबरा एनजीओ ने दोनों सांपों को वन विभाग के अधिकारियों को सौप दिया गया। वन विभाग अधिकारीयों द्वारा सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 
चीफ रेस्कुलर अंशुल दीप शाह ने बताया है कि एक सांप करीब आठ दस फुट जिसका वजन करीब पच्चीस से तीस किलो और दूसरा करीब बारह चौदह फीट जिसका वजन करीब पैंतीस चालीस किलो था। हो सकता है कि पकड़े गए अजगर नर और मादा भी हो सकते है। पकड़े गए दोनों अजगर को वन विभाग किरावली की टीम कीठम झील में उनके सुरक्षित प्राकृतिक परिवेश में छोड़ देगी।

🕔विष्णु सिकरवार

24-03-2023-


आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र के सोनिगा में शुक्रवार सुबह खेत में अजगर निकलने की जानकारी हड़कंप मच गया। जानकारी पर कोबरा एनजीओ की...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 16 मार्च  2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 16 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान251

👤24-03-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजागांव शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में दिनांक 16 मार्च   तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.06 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 16 मार्च को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए की समुचित व्यवस्था है। साथ ही यूनिट हेड के द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना प्रजाति Co0238 में लाल सड़न रोग का भयंकर प्रकोप हो जाने के कारण उक्त प्रजाति खेती के योग्य नहीं रह गई है अतः सभी किसान भाई चीनी मिल के स्टाफ से सम्पर्क कर गन्ने की नई प्रजाति Co15023, Co0118 की बुवाई अपलैण्ड में एवं CoLk14201 की बुवाई जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक क्षेत्र फल में करें।
इस मौके पर  इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & CoLk14201  अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से मिल कर शीघ्रता के साथ सुरक्षित करा लें जिससे कि ससमय बुवाई हो सके। साथ ही किसान भाईयों से अनुरोध है कि गन्ने की फसल में कटाई ( हार्वेस्टिंग) से 10 दिन पहले एक (01) सिचाई अवश्य कराए जिससे गन्ने के वजन में किसी प्रकार का कमी नहीं आएगी एवं उसकी पेडी में भी बहुत अच्छा फुटाव होगा। इसके साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का  प्रयोग करने के साथ साथ ठूंठों पर ईथाफोन का छिड़काव अवश्य करें जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो। इसी क्रम में महाप्रबन्धक गन्ना के द्वारा गन्ने की फसल में लगने वाले चोटी बेधक कीट(टाप बोरर) जिसकी तितली चमकदार सफ़ेद रंग की होती है और सुबह के समय गन्ने की पत्तियों पर बैठी दिखाई पड़ती है उसके नियंत्रण हेतु रात्रि में खेतों के पास प्रकाश की व्यवस्था करके नीचे टब या किसी बर्तन में पानी रखने हेतु बताया गया जिससे टाप बोरर की तितली को खत्म किया जा सके इसके साथ ही सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती, पर्ची, भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण /प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

🕔tanveer ahmad

24-03-2023-


रुदौली। अयोध्या- रौजागांव शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में दिनांक 16 मार्च   तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.06 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 16 मार्च को कर दिया...

Read Full Article
हरिनारायण यादव  बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष चुने गए

हरिनारायण यादव बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष चुने गए 179

👤24-03-2023-

रुदौली। अयोध्या-  बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के वार्षिक चुनाव में हरिनारायण यादव 88 मत पाकर विजई हुए साहब शरण वर्मा को 56 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अफसर रजा रिजवी  9 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।  महामंत्री पद हेतु संतोष कुमार पांडे 70 मत प्राप्त कर विजई रहे रवींद्र नाथ तिवारी को 41 मत अमर सिंह यादव को 40 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विष्णु पाल राजपूत 81 मत प्राप्त कर विजई हुए बृज  कुमार शर्मा 71 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे कोषाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश मिश्र 79मत पाकर विजई हुए बालेंद्र सिंह 73  मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे उपाध्यक्ष प्रथम पद पर ओम प्रकाश यादव 119 मत प्राप्त कर विजई हुए दूसरे स्थान पर परमेश्वर प्रसाद 82 मत नंदकिशोर यादव72 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे । गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद पर गुंजित कुमार ,गुड्डू कुमार,प्रदीप कुमार यादव,राकेश कुमार, शिवेंद्र उपाध्याय, रामकुमार विजई घोषित हुए है। एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन धनी राम यादव एडवोकेट ने  बताया की बार एसोसिएशन रुदौली के कुल 157 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया जिसमे विभिन्न पदों में कई मत अवैद्य पाए गए  है ।
इससे पूर्व  उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु अखंड प्रताप सिंह व रामेश्वर,संयुक्त मंत्री प्रथम(प्रशासन)पद हेतु सीताराम कौशल,संयुक्त मंत्री द्वितीय(पुस्तकालय)पद हेतु प्रमोद कुमार व संयुक्त मंत्री(प्रकाशन)पद हेतु अमरेश कुमार यादव व गवर्निंग काउंसिल सीनियर पद हेतु उत्तम कुमार वर्मा,कृष्ण कुमार तिवारी,मेराज अहमद खान,राम तीरथ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव व संतराम निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं।

🕔tanveer ahmad

24-03-2023-


रुदौली। अयोध्या-  बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के वार्षिक चुनाव में हरिनारायण यादव 88 मत पाकर विजई हुए साहब शरण वर्मा को 56 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अफसर रजा रिजवी ...

Read Full Article
महिला अपराध के संबंध में किया गया जागरूक

महिला अपराध के संबंध में किया गया जागरूक478

👤24-03-2023-
उन्नाव। पुलिस सिद्धार्थ शंकर मीना व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा थाना कोतवाली सदर अंतर्गत  मगरवारा चौकी क्षेत्र के गोकुल बाबा मन्दिर प्रांगड़ मे महिला सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरुक बनाने के लिये एसीपी लखनऊ नेहा तिवारी व महिला थाना प्रभारी लखनऊ दुर्गावती के नेतृत्व में लखनऊ से रवाना महिला सशक्तिकरण जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय शशि शेखर सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ नेहा तिवारी व महिला थाना प्रभारी लखनऊ दुर्गावती द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्र/छात्राओं व अन्य उपस्थित व्यक्तियों को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया व शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090/181/1076/112/108 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन परिवार परामर्श समिति प्रभारी उन्नाव डॉ आशीष श्रीवास्तव व परिवार परार्मशदाता डॉ मनीष सिंह सेंगर द्वारा  किया गया।

🕔राजेश कुमार

24-03-2023-

उन्नाव। पुलिस सिद्धार्थ शंकर मीना व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा थाना कोतवाली सदर अंतर्गत  मगरवारा चौकी क्षेत्र के गोकुल बाबा मन्दिर प्रांगड़ मे महिला सशक्तिकरण...

Read Full Article
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 172 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 172 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में607

👤24-03-2023-

उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  172 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 20, विधानसभा भगवंत नगर में 23, विधानसभा पुरवा में 41, विधानसभा मोहान में 32 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 25 विधान सभा सफीपुर में  जोड़ों 31 का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में  विधायक पंकज गुप्ता,  ब्लॉक प्रमुख बिछिया/सिकंदर पुर सरोसी मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी,  जिला समाज कल्याण अधिकारी , विधानसभा पुरवा में  विधायक  एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति,, बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार सफीपुर में विधायक बंबालाल दिवाकर मोहान में विधायक ब्रजेश रावत द्वारा  नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

🕔राजेश कुमार

24-03-2023-


उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  172 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 20, विधानसभा भगवंत नगर में 23, विधानसभा पुरवा में 41, विधानसभा...

Read Full Article
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई99

👤24-03-2023-


उनाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में डीएम ने ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र) के निरीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही, डग्गामार/अनाधिकृत वाहन संचालन, ओवरलोडिंग आदि की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिये कि प्रदूषण, लाइसेंस, अनफिट स्कूली वाहन, दुर्घटनाओं को रोकने आदि को लेकर अभियान चलाया जाए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ओवर स्पीड, नशे वाहन संचालन, यातायात नियमों के सकेंतो का उल्लंघन, अवैध कटों का प्रयोग आदि को रोका जाए तथा सड़क सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए जाएं। अज्ञात वाहन से हताहत होने पर सोलेसियम स्कीम के तहत रु 2 लाख (मृत्यु की दशा में) तथा चोट लगने पर रू0 50 हजार की धनराशि से सम्बंधित को लाभान्वित कराया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि गुड सेमेटेरियन से अच्छा व्यवहार करें तथा ‘‘स्कीम फाॅर ग्रान्ट आॅफ अवार्ड टू द गुड सेमेटेरियन’’ के तहत पुरूस्कृत कराएं। जहां ड्रंक एण्ड ड्राइव के ज्यादा केस मिले हैं, वहां पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट्स की जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करें ताकि दुर्घटनाएं कम से कम हों। सड़क सुरक्षा हेतु पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई एवं एआरटीओ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। जनपद में प्रर्वतन की कार्यवाही बढ़ायी जाए। दो पहिया वाहनों में हेलमेेेेेेेट चैकिंग का अभियान तेजी से चलाया जाए। हैबीचुअल आॅफेण्डर्स के खिलाफ धारा 86 के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाए। 
इस अवसर पर डीएम ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार तथा गलत दिशा में वाहन नहीं चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। दुर्घटना होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की मदद लेने के लिए आपातकालीन सेवाएं 108 एवं 112 तथा हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-151 पर कॉल करें।
       बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, डीआईओएस रविशंकर, बीएसए संजय तिवारी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, सीओ सदर आशुतोष कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन ए के सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

24-03-2023-



उनाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में डीएम...

Read Full Article
जायस पुलिस द्वारा 55 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जायस पुलिस द्वारा 55 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 779

👤24-03-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 मोहम्मद सईद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सईद उर्फ सलमान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम बाबू का पुरवा मजरे उड़वा थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को सराय महेशा पुल के पास मोहना मोड़ से समय करीब 11:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

24-03-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 मोहम्मद सईद थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल...

Read Full Article
विकास खंड बाजार शुकुल का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

विकास खंड बाजार शुकुल का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण590

👤24-03-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने विकास खंड बाजार शुकुल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में पुराने पेड़ों का मूल्यांकन करा कर उन्हें कटवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल को दिए। इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड परिसर में आवासीय भवनों का निरीक्षण किया एवं भवनों की खिड़की व दरवाजे एवं भवन की रंगाई व पुताई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासखंड परिसर में सोक पिट का निर्माण कराया जा रहा था, जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा लंबित शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण से पेंशन के लंबित मामलों व कन्या सुमंगला के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गठित समूह के संबंध में जानकारी ली तथा अब तक किए गए भुगतान की स्थिति की समीक्षा किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में राजकीय कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया एवं किसानों को वितरित किए गए बीज के संबंध में जानकारी ली वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आदि शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल अंजलि सरोज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

24-03-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने विकास खंड बाजार शुकुल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड...

Read Full Article
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत 873

👤24-03-2023-

जगदीशपुर अमेठी। अखिल भारतीय  महासभा(ओबीसी)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओ नें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विकास खंड के अन्तर्गत जगदीशपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर अखिल भारतीय महासभा के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश यज्ञसैनी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर मोहम्मद अखलाक, श्याम मिश्रा, सुनील कुमार, संजय कुमार, भोला पासी, मोहम्मद कलाम,सुल्तान खान आदि कार्यकर्ता  मौजूद रहे ।

🕔अंकित यादव

24-03-2023-


जगदीशपुर अमेठी। अखिल भारतीय  महासभा(ओबीसी)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओ नें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विकास खंड के अन्तर्गत जगदीशपुर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article