Back to homepage

Latest News

बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का खंड शिक्षा अधिकारियो ने बनाया मजाक.....

बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का खंड शिक्षा अधिकारियो ने बनाया मजाक.....990

👤22-03-2023-

उन्नाव। राजनीति के खेल बड़े ही निराले होते जा रहे क्योंकि सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान के तहत नौकरी करने वाले अधिकारियो के बलबूते पर किसानों गरीबों मध्यमवर्गीय लोगों के जीवन और भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा हैं साथ जाति पात धर्मो तथा मंदिर मस्जिदों में उलझाकर कर सोचने समझने के लायक नही बनने दिया जा रहा हैं और इनके बच्चो के भविष्य को अंधकार में कैसे धकेलना है उसे आप इसी बात से लगा सकते हैं जब बेसिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं और उनको संपन्न कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर है फिर भी उन शिक्षकों को ट्रेनिंग के नाम पर और दवा वितरण के नाम पर अलग-अलग बुलाया जा रहा है और आदेश दिए जा रहे हैं कि अवश्य ही इसमें भाग ले अन्यथा विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी अब सोचने वाली यह बात है कि यदि शिक्षक ट्रेनिंग व दवाई वितरण आदि में हिस्सा लेने जाते हैं तो उन बच्चों की परीक्षाएं कौन कराएगा। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 20 मार्च से परीक्षाएं संचालित हो रही परीक्षाएं दो पारियों में हो रही हैं विद्यालय सुबह 9:00 से 3:00 संचालित हैं इसके बावजूद कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा के बीच में ही ग्राम प्रधानों , विद्यालय प्रबंध समिति केअध्यक्ष व प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 23 मार्च 2023 को आयोजित किया है । इसी दिन 23 मार्च 2023 को विद्यालय के दूसरे शिक्षकों की ट्रेनिंग समुदायिक केंद्रोमें  डब्लूआईएफएस (WIFS) वीकली आयरन फोलिक एसिड बच्चों को खिलाने के लिए ट्रेनिंग  लगाई गई है और इसी दिन छात्र छात्राओं की परीक्षाएं भी होनी है यदि ऐसे में किसी विद्यालय में दो ही शिक्षक तैनात हैं तो उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं कैसे संपन्न होंगी और कौन संपन्न कराएगा इस बात पर गौर करने वाला है जबकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि वर्ष का मार्च का महीना अंतिम माह होता है जो विद्यालय में धन छात्र छात्रों को शिक्षित करने के लिए आवंटित होता है उस बचे हुए धन को हजम करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ा कर हजम करने की अधिकारियों की एक सोची समझी साजिश बताई जा रही है।

बीएसए ने क्या कहा

उन्नाव। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों एक साथ तीन स्थानों पर पहुंच कर ड्यूटी के संबंध में बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि यह सभी शासन के द्वारा कराई जा रही कोई ब्वधान नही होगा सभी कुछ मैनेज हो जाएगा।

🕔राजेश कुमार

22-03-2023-


उन्नाव। राजनीति के खेल बड़े ही निराले होते जा रहे क्योंकि सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान के तहत नौकरी करने वाले अधिकारियो के बलबूते पर किसानों गरीबों मध्यमवर्गीय...

Read Full Article
जायस थाने का डीएम ने किया वार्षिक निरीक्षण

जायस थाने का डीएम ने किया वार्षिक निरीक्षण865

👤22-03-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार को थाना जायस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर नियुक्ति रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मुआयना रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, जिला बदर रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, जमानत रजिस्टर, ऑर्डर बुक, तमिला रजिस्टर, माननीय न्यायालय द्वारा भेजे जाने वाला समन रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों एवं महिला हेल्प डेस्क, महिला/पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने थाने में उपलब्ध शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई और आयलिंग करने को कहा। उन्होंने जिला बदर रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि थाना जायस अंतर्गत 5 अपराधी जिला बदर हैं जो सभी जनपद के बाहर हैं इसके अतिरिक्त शास्त्र रजिस्टर निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के रजिस्टर से थाने के रजिस्टर का मिलान नहीं कराया गया था जिसे मिलान कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध वाले मामलों में जल्द से जल्द विवेचना कर चार्जशीट दाखिल करें जिससे अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। संगीन अपराध वाले मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट, एसी/एसटी एक्ट के अंतर्गत जो भी मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनकी समय सीमा के अंतर्गत विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलायें। इसके साथ ही डीएम ने मालगृह का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की समीक्षा की एवं लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद चौकीदारों को गमछा वितरित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार को थाना जायस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर...

Read Full Article
फायर आडिट एवं माकड्रील समिति द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी

फायर आडिट एवं माकड्रील समिति द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी553

👤22-03-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल समिति की तरफ से तहसील मुसाफिरखाना में चिन्हित ग्रामों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस क्रम में विभिन्न प्रकार के अग्नि से होने वाली घटनाओं से बचाव के बारे में जगदीशपुर फायर स्टेशन, पुलिस विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से आपदा विशेषज्ञ ने ग्रामीणों को आगामी गर्मी के मौसम में खेत खलिहान को आग से बचाव हेतु, बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटना, घरेलू गैस सिलेंडर से होने वाली अधिकांश घटनाओं के बारे में तथा आकाशीय बिजली से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ दामिनी ऐप जो कि पूर्व बिजली चेतावनी एप के बारे में भी बताया गया। वर्तमान समय में फायर ऑडिट पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें अग्निशमन विभाग ,पुलिस विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय रूप से क्षेत्रवार भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायतों को जागरूक कर रहे हैं।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल समिति की तरफ से तहसील मुसाफिरखाना में चिन्हित ग्रामों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा...

Read Full Article
गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार581

👤22-03-2023-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित दुबे पुत्र रामशंकर दुबे निवासी खरगीपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को लोहारन का पुरवा मोड़ के पास से समय करीब 12:10pm बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
पीएनसी में काम कर रहा मजदूर लापता

पीएनसी में काम कर रहा मजदूर लापता591

👤22-03-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।अयोध्या-रायबरेली फोरलेन के कैंप कार्यालय कुचेरा बाजार में कार्यरत मजदूर तपन सरकार (40 वर्ष) बीते 21 मार्च से लापता है।पीएनसी के परियोजना प्रबंधक पीके त्रिवेदी ने बताया कि मजदूर तपन सरकार जो मालदा से आया था और पीएनसी कुचेरा में लेबर के रुप में का काम कर रहा था जो विगत 21 मार्च से लापता है उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि लापता मजदूर के बारे में किसी को जानकारी मिले तो पीएनसी कुचेरा बाजार कैंप में या पुलिस को जानकारी देने का कष्ट करे।इसके अलावा पीएनसी में कार्यरत मजदूरों के सुपरवाईजर निमाई विश्वास के मोबाइल नंबर 6297061875 पर संपर्क कर जानकारी दे सकतें है।

🕔tanveer ahmad

22-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।अयोध्या-रायबरेली फोरलेन के कैंप कार्यालय कुचेरा बाजार में कार्यरत मजदूर तपन सरकार (40 वर्ष) बीते 21 मार्च से लापता है।पीएनसी के परियोजना प्रबंधक...

Read Full Article
विश्व जल दिवस के रूप में आयोजित हुई जन जागरूकता चौपाल

विश्व जल दिवस के रूप में आयोजित हुई जन जागरूकता चौपाल969

👤22-03-2023-

अमेठी विश्व जल दिवस के रूप में तिलोई में जन जागरूकता चौपाल आयोजित हुई। ग्राम पंचायत भिलाई कला विकासखंड तिलोई में आई एस ए जमुना जन कल्याण संस्थान के कार्यवाहक सदस्यों द्वारा विश्व जल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के एडीओ पंचायत तिलोई अनुराग यादव ग्राम प्रधान ताज बानो एवं तकनीकी कर्मचारियों के साथ पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि में विश्व जल दिवस पर कहा कि जल ही सर्वोच्च संपदा है, और संरक्षण हमारा दायित्व है। राम प्रकाश ने विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 में विश्व पटल पर विश्व जल दिवस के रूप में बनाने का घोषणा की गई, जिस तरह से जल का दोहन हो रहा है, और पानी का अत्यधिक दुरुपयोग से होने से जल स्तर गिरता चला जा रहा है। उस स्तर को बचाने के लिए ही 22 मार्च के दिन जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जल जीवन मिशन के शिवम देव तिवारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल को नदी और तालाब में देखा, हमारे पिता लोगों ने कुएं में देखा और हम आप लोग बोतल का पानी उपयोग कर रहे हैं। और आने वाली पीढ़ी पानी कहां से पायेगी यह सोच का विषय है अखिलेश प्रताप सिंह ललित कुमार तकनीकी कर्मी बी के शुक्ला पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


अमेठी विश्व जल दिवस के रूप में तिलोई में जन जागरूकता चौपाल आयोजित हुई। ग्राम पंचायत भिलाई कला विकासखंड तिलोई में आई एस ए जमुना जन कल्याण संस्थान के कार्यवाहक सदस्यों...

Read Full Article
लेखपाल संघ के चुनाव में कुलदीप बने तहसील अध्यक्ष

लेखपाल संघ के चुनाव में कुलदीप बने तहसील अध्यक्ष957

👤22-03-2023-

गौरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के गौरीगंज तहसील इकाई के पदाधिकारी का चुनाव तहसील सभागार में सम्पन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी आमने सामने रहे, बाकी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ गौरीगंज इकाई का चुनाव अधिकारी अनूप सिंह अध्यक्ष लेखपाल संघ तिलोई और राम प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखपाल संघ तिलोई की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 51 मतदाताओं को भाग लेना था, चुनाव में कुल 47 मतदाताओं ने ही मतदान किया। मतदान में 4 मतदाता गैरहाजिर रहे। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रत्याशी कुलदीप यादव को 29 मत और अशोक तिवारी को 18 मत प्राप्त हुआ। मतगणना के बाद कुलदीप यादव विजयी उम्मीदवार घोषित किये गये। संघ के बाकी पदाधिकारी में मनीष सरोज मंत्री , दीपा शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार उपमंत्री, राम बोध कोषाध्यक्ष व मधुवन लाल मौर्य आडिटर पद के निर्विरोध चुना गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ने कहा कि संघ द्वारा मिले हुए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे। उनकी हर लड़ाई को पूरी मुस्तैदी के साथ लडूंगा। उन्होंने संघ, चुनाव अधिकारी के साथ सभी सहकर्मियों और पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


गौरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के गौरीगंज तहसील इकाई के पदाधिकारी का चुनाव तहसील सभागार में सम्पन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी आमने सामने...

Read Full Article
प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर समाजसेवी ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा

प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर समाजसेवी ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा817

👤22-03-2023-

शुकुल बाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और अपनी कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में अवगत कराते रहते हैं उनके सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है उसी क्रम में आज विकास खण्ड बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत टेंवसी के प्रधान प्रतिनिधि सुमित श्रीवास्तव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं उनके सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है उन्होंने संस्था पर विश्वास जताते हुए यथासंभव सहयोग भी किया और भविष्य में भी यथासंभव सहयोग करने की बात कही।। समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


शुकुल बाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक,...

Read Full Article
खेरागढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री समेत तीन पकड़े.डेटोनेटर समेत 242 किलोग्राम सामग्री हुई बरामद

खेरागढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री समेत तीन पकड़े.डेटोनेटर समेत 242 किलोग्राम सामग्री हुई बरामद721

👤22-03-2023-

आगरा। ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस के हाथ बढ़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन लोगों को प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री समेत बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया है कि इस प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री का प्रयोग अवैध खनन कार्य में किया जाता था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।  थाना खेरागढ़ पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में बंटू पुत्र अतर सिंह के मकान में प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री रखी है जिसके आधार पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर उच्चाधिकारी हरकत में आ गए और बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और फायर सर्विस की टीम को लेकर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस टीम ने 25 वर्षीय बंटू पुत्र अतर सिंह, 48 वर्षीय किशन सिंह पुत्र करन सिंह और 45 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र मुरारी लाल निवासीगण मिर्चपुरा, थाना खेरागढ़ को पकड़ लिया। साथ ही तीनों टीमों के द्वारा सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। 
बरामद विस्फोटक सामग्री में ढाई पैकेट स्लरी एक्सप्लोसिव क्लास 2 zz जिसका वजन 6.95 किग्रा, अमोनियम फास्फेट सल्फेट जिसका वजन 140 किग्रा, ब्लैक दानेदार मिश्रण विस्फोटक जिसका वजन 95 किग्रा, सेफ्टी फ्यूज 10 बंडल, रेड रंग का डेटोनेटिंग कार्ड कोडेक्स जैसा दो बंडल, डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक न.08 तीन पैकेट कुल नग 421 बरामद हुए है। पुलिस ने इस सभी सामग्री का वजन 242 किग्रा बताया है।

अरावली पर्वतमाला से लगे गांवों में मिली प्रबंधित विस्फोटक सामग्री 

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में बताया है कि इस विस्फोटक सामग्री से पास के पहाड़ियों को तोड़ने में काम में लेते थे। टूटे पत्थरों को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण गुजारा चलाते थे।
पकड़े वाली टीम में थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, एसआई राजीव कुमार, विमल कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

🕔विष्णु सिकरवार

22-03-2023-


आगरा। ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस के हाथ बढ़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन...

Read Full Article
अछनेरा ब्लॉक में एसआईएस सिक्योरिटी शिविर लगाया

अछनेरा ब्लॉक में एसआईएस सिक्योरिटी शिविर लगाया296

👤22-03-2023-

आगरा। बुधवार को अछनेरा ब्लॉक में एसआईएस सिक्योरिटी शिविर लगा, जिसमें भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया की 87 लड़कों ने भाग लिया, 32 सुरक्षा जवान तीन सुपरवाइजर, दो एसआईएस सेवा अधिकारी,  चयन किया गया। टोटल 37 को मिली नौकरी, भर्ती अधिकारी  राकेश चौधरी ने बताया की जिला आगरा के अछनेरा ब्लॉक के छूटे हुए लड़के दूसरे ब्लॉक में भर्ती में  शामिल हो सकते हैं। भर्ती देखने के लिए जिसमें , 23 मार्च को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक, 24 मार्च को फतेहाबाद ब्लॉक, 25 मार्च जैतपुर कला ब्लॉक, 27 मार्च खदौली ब्लॉक , 28 मार्च खेरागढ़ ब्लॉक/बरौली अहीर ब्लॉक, 29 मार्च सैयां ब्लॉक/अकोला ब्लॉक, 30 मार्च  समशाबाद ब्लॉक/भिचपुरी ब्लॉक, 31 मार्च बाह ब्लॉक/एत्मादपुर ब्लॉक, 1 अप्रैल पिनाहट ब्लॉक/जगनेर ब्लॉक,आवेदन जमा कर सकते हैं।
 आगरा जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई,एसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी। शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज लेकर भर्ती में पहुंचे। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं।   संपर्क-ः9667571515,8295891474,8707068519,7838282197 कर सकते है।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-03-2023-


आगरा। बुधवार को अछनेरा ब्लॉक में एसआईएस सिक्योरिटी शिविर लगा, जिसमें भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया की 87 लड़कों ने भाग लिया, 32 सुरक्षा जवान तीन सुपरवाइजर, दो एसआईएस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article