Back to homepage

Latest News

टोल प्रबंधक ने टोल कर्मी के परिजनों को दिया आर्थिक सहायता

टोल प्रबंधक ने टोल कर्मी के परिजनों को दिया आर्थिक सहायता362

👤23-03-2023-

नवाबगंज-उन्नाव। अजगैन कोतवाली के टोल-टैक्स बैरियर पर उसके कर्चचारी की मौत के मामले में मृतक के परिजन कोतवाली पंहुचे तो वहां पर टोल कंपनी के मैनेजर ने परिजन को आर्थिक सहायता दी औऱ हर प्रकार का सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।
मालूम हो की  अजगैन कोतवाली के टोल प्लाजा पर 15 मार्च  की रात
अम्बेडकर नगर निवासी सौरभ 26 पुत्र राम सूरज टोल पर खड़ा था औऱ वाहनों की जांच कर रहा था की एक ट्रक को  ओवर लोड होने पर रोकने का प्रयास किया को ट्रक चालक ने रोकने की बजाये उसको टक्कर मार दी जिससे की वो गाड़ी में फंस गया औऱ काफी दूर तक घिसटता चला गया औऱ काफी दूर वो डंपर से छिटक के दूर गिरा तो टोल कर्मी दौड़े औऱ उसको लेकर स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचे जहां से गंभीर हालत में लखनऊ ले गये जहां पर मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
टोल कर्मी के परिजन कोतवाली पंहुचे तो मुकदमें में लापरवाही से मौ हो जाने की धारा बढ़ाने के साथ ही टोल के मैनेजर एएस चौहान औऱ अन्य लोगो से वार्ता की औऱ परिजनों को आर्थिक मदद दिलाई औऱ परिजनों का सहयोग करने की बात कही ।

🕔राजेश कुमार

23-03-2023-


नवाबगंज-उन्नाव। अजगैन कोतवाली के टोल-टैक्स बैरियर पर उसके कर्चचारी की मौत के मामले में मृतक के परिजन कोतवाली पंहुचे तो वहां पर टोल कंपनी के मैनेजर ने परिजन को आर्थिक...

Read Full Article
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की अगुवाई मे जल जीवन मिशन को लेकर निकली जन जागरुता रैली

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की अगुवाई मे जल जीवन मिशन को लेकर निकली जन जागरुता रैली543

👤23-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महोली मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे जल ही जीवन है के तहत सैदपुर मोहम्मद पुर महोली मे रैली निकाली गयी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जल की गुणवत्ता एवं आवश्यकता के बारे मे अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छ जल के उपयोग से शारिरिक बीमारियों से बचाव होता है।  बगैर जरूरत के अधिक मात्रा मे जल बहाव आने वाली पीढी को जल विहीन कर देगा। इसके लिए एक जागरुक होने के कारण इसका बचाव कराना आवश्यक हैं। इस मौके पर बल राम पाठक क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम सभा सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

23-03-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महोली मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे जल ही जीवन है के तहत सैदपुर मोहम्मद पुर...

Read Full Article
महिला सशक्तिकरण रैली का  रौनाही थाने द्वारा हुआ भब्य स्वागत

महिला सशक्तिकरण रैली का रौनाही थाने द्वारा हुआ भब्य स्वागत283

👤23-03-2023-

सोहावल अयोध्या । देवीपाटन से लखनऊ जा रही महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता रैली का स्वागत  क्षेत्राधिकारी डा राजेश  तिवारी रौनाही की अगुवाई में   थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अरकुना चौराहा स्थित पूर्व माध्यमिक बिद्यालय में  किया गया।41महिला कांस्टेबल तथा एक, इंस्पेक्टर बतौर मजिस्ट्रेट की कमान सम्भालने वाली महिला ने छात्राओं एवं क्षेत्रीय महिलाओं को पुरुषो के समान अधिकार व शासन  प्रशासन द्वारा मिलने वाली सहायता के बारे में ब्योरेवार व  महिला सहायता डेस्क हेल्प लाईन की जानकारी दी। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकरी डा राजेश त्रिपाठी ने बताया कि नारी मिशन एक नारा ही नही जमीनी हकीकत में समूह बनाकर तथा शिक्षित को प्रशिक्षित कर रोजगार देने घरेलु उत्पीड़न से बचाव के सरकार ने कई योजनाएं शुरु की है। नारी को जागरूक कर  पुरूष के समान सभी मूलभूत सुविधाओं को जारूक करने के लिए नारी सशक्तिकरण रैली निकाली गयी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रोहन वर्मा मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

23-03-2023-


सोहावल अयोध्या । देवीपाटन से लखनऊ जा रही महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता रैली का स्वागत  क्षेत्राधिकारी डा राजेश  तिवारी रौनाही की अगुवाई में   थाना प्रभारी...

Read Full Article
आदर्श सहकारी समिति बनेगी खिरौनी (राहुल सिंह) समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण

आदर्श सहकारी समिति बनेगी खिरौनी (राहुल सिंह) समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण903

👤23-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल की नगर पंचायत सुचित्तागंज में स्थित साधन सहकारी समिति  खिरौनी एक आदर्श सहकारी समिति बनाई जाएगी जिसमें किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाएगी यह बातें आज सुचिता गंज सहकारी समिति के नवनिर्वाचित युवा सभापति राहुल सिंह ने कही।राहुल सिंह सहकारी समितियों के हुए सभापति चुनाव में निर्वाचित  सबसे कम उम्र के सभापति  बनकर राजनीत के पहले पायदान पर प्रवेश किया है। सपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए राहुल सिंह ने कहा की समिति के निर्वाचित डायरेक्टरों द्वारा हमें जो सम्मान दिया गया है उसका पूरी तरह निर्वहन करते हुए उनके हित व किसान हित के लिए चाहे जो करना पड़े वह करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। आज खिरौनी सहकारी समिति में समारोह पूर्वक नवनिर्वाचित सदस्यों का समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण समारोह संबंध हुआ जिस के मुख्य अतिथि को ऑपरेटिव बैंक अयोध्या की अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता टिल्लू सिंह रहे अपने अध्यक्षीय भाषण में बो हुई श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसान हित के लिए पूरी तन्मयता से लगी हुई है किसान सम्मान निधि अनुदान पर बीज कृषि यंत्र तथा आपदा की स्थिति में अहेतुक सहायता के लिए हमेशा खड़ी है अभी हुई आकस्मिक बरसात में किसानों के फसलों की हुई छत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तुरंत ही अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसकी जांच करके तुरंत शासन को भेज दी जाए जिससे कि उनको उनकी छत की भरपाई की जा सके।उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानो ने आपको बड़ी आशा के साथ निर्विरोध निर्वाचित किया है इसलिए उनके हित के लिए काम करना आप लोगो की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने नवनिर्वाचित सभापति उपसभापति व सदस्यों की माला पहना कर उनके जीत की बधाई दी और कहा कि किसानों के हित के लिए कभी भी कोई जरूरत पड़ती है तो आप हमें फोन के माध्यम से सूचित करें मैं आपको हमेशा तैयार मिलूंगा इस अवसर पर बोलते हुए निवर्तमान सभापति व पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह ने  नवनिर्वाचित सदस्यों व उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत करते हुए कहा कि इसके पहले हमने समिति के सभापति के पद का निर्वहन किया हमने किसानों के हित के लिए कभी पीछे नही हटे अगर जिले में खाद वीज उपलब्ध रहा तो हमने सबसे पहले अपनी समिति में लाने के लिए प्रयास किया।अंत मे उपसभापति राकेश सिंह ने सभो को अपनी तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ अनुपम ,कुलदीप सिंह, अशोक सिंह, वीरभद्र गुप्ता धर्मेंद्र सिंह जगदंबा मिश्रा सुरेंद्र कोरी बाबू सिंह शिवाकांत गुरु मोरिया अमरजीत पांडे मोहनलाल गुप्ता शाखा प्रबंधक सोहावल राजाराम राजवंश पासी सहित   भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

🕔केके सिंह

23-03-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल की नगर पंचायत सुचित्तागंज में स्थित साधन सहकारी समिति  खिरौनी एक आदर्श सहकारी समिति बनाई जाएगी जिसमें किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी...

Read Full Article
परिषदीय परीक्षा में 2 छात्र अनुपस्थित रहे

परिषदीय परीक्षा में 2 छात्र अनुपस्थित रहे425

👤23-03-2023-

सोहावल अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र सोहावल स्थित कम्पोजिट स्कूल करेरू में आज दिनांक 23 मार्च 2023 से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है वार्षिक परीक्षा दिनांक 23 मार्च 2023 से शुरू होकर दिनांक 28 मार्च 2023 तक संपन्न होंगी।
आज प्रारंभ हो रही परीक्षा की प्रथम पाली में विद्यालय के कुल पंजीकृत छात्र 149 सापेक्ष 147 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी विषयों के  प्रश्नपत्र बीआरसी कार्यालय से पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष प्राप्त हो गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 29 व 30 मार्च को होगा तत्पश्चात 31 मार्च 2023 को समारोह पूर्वक कार्यक्रम कर परीक्षा फल वितरित किया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक धर्मवीर सिंह चौहान ने दी।

🕔tanveer ahmad

23-03-2023-


सोहावल अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र सोहावल स्थित कम्पोजिट स्कूल करेरू में आज दिनांक 23 मार्च 2023 से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी...

Read Full Article
नवसंवत्सर पर संघ ने निकाला पथ संचलन

नवसंवत्सर पर संघ ने निकाला पथ संचलन349

👤22-03-2023-

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नव संवत्सर के अवसर पर एक विशाल पथ संचलन निकाला। सनातन संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष शुरुआत होती है इसी दिन से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक  केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी मनाया जाता है। कार्यक्रम में बोलते हुए विभाग प्रचारक आनन्द कुमार ने कहा कि आज के ही दिन ब्रहमा ने सृष्ष्टि की रचना की थी आज के दिन डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार डॉ भीमराव अम्बेडकर झूलेलाल सहित अन्य महापुरूषो को जन्मदिन है। इस दिन को संघ के लोग डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिन के रूप में भी मनाते है। आगे बोलते हुए कहा कि हिन्दू सनातन समाज पुराना है जिसका काल खण्ड पौने दो सौ करोड वर्ष पुराना है। जबकि अन्य धर्म तीन हजार वर्ष के काल खण्ड में सिमट जाते है। अग्रेजो ने हमारी शिक्षा पद्धति तथा हमारी संस्कृति आदि को नष्ष्ट कर अपनी संस्कृति को हमें सिखा दिया। और हम उसी के अनुसार चल रहे हैं। अपने इतिहास को भूल गए। 
आरएसएस नगर, खंड फतेहाबाद के द्वारा वर्ष प्रतिपदा पर नगर के मुख्य मार्ग से एक पथ संचलन निकाला गया जिसमें नगर खंड के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथसंचलन किया। जिस पर समाज के लोगों ने खूब पुष्प वर्षा की।संचलन में संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा मध्य में एक घोषवादन भी हो रहा था। जिस पर स्वयंसेवक जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे वहीं एक वाहन पर रथ के रूप में भारत माता का चित्र लगाकर पूरे संचलन में चला। इसमें इस संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक कार्यकर्ता शालीनता का परिचय देते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर संचलन करते हुए निकले वही कार्यक्रम की शुरुआत में संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया।जो कि वर्ष में आज ही के दिन किया जाता है। संघ आगामी वर्षों में अपने शताब्दी वर्ष मनाएगा संघ का लक्ष्य हर गांव हर नगर,गांव घर घर पहुंचने का है।संघ अपनी पांच गतिविधियों के माध्यम से समाज परिवर्तन का कार्य कर रहा है। जैसे परिवार प्रबोधन पर्यावरण सामाजिक समरसता, ग्राम्य विकास आदि स्वयंसेवकों को नागरिक शिष्टाचार का भी पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र त्यागी संजीव शर्मा,अजय वर्मा,कुलदीप कुमार जिला प्रचारक, देवेंद्र सिकरवार,सुशील शर्मा, राजेश जादौन, देवेन्द्र सिंह,मोहित शर्मा,
राजकुमार,आनंद शर्मा,नेपाल सिंह,राहुल,डोंगर सिंह,मनीष झा,संकेत,अवधेश प्रधान आदि थे।

🕔विष्णु सिकरवार

22-03-2023-


आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नव संवत्सर के अवसर पर एक विशाल पथ संचलन निकाला। सनातन संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष शुरुआत होती है इसी दिन...

Read Full Article
पीडब्ल्यूडी विभाग विकास के लिए बना नासूर

पीडब्ल्यूडी विभाग विकास के लिए बना नासूर930

👤22-03-2023-
उन्नाव। पीडब्ल्यूडी विभाग योगी जी के रामराज्य में जन्मे विकास के लिए नासूर साबित हो रहा हैं जो शायद विकास को खुशहा और समृद्ध होता नही देखना चाहता है इसी लिए भ्रष्टाचार की गंगा बहाकर उसे अपाहिज और विकलांग बनाए रखने के लिए कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को भूलकर अपनी आफिशो से बार नही निकलकर देखना गवारा समझते हैं जिसका नजारा देखना हो तो आपको बीघापुर विकासखंड के गढ़ेवा गांव के सामने बने गंगा नदी पर पुल का गढ़ेवा गांव से लेकर पुल तक संपर्क मार्ग गंगा की कटान की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था विधायक आशुतोष शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद वैकल्पिक मार्ग निर्माण कार्य पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा शुरू कराया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे  गुणवत्ता विहीन काम को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

बीघापुर तहसील क्षेत्र के गंगा कटरी क्षेत्र को कानपुर प्रयागराज हाईवे से जोड़ने वाला गढ़ेवा सिकठिया पुरवा मार्ग पिछले 2 वर्षों से बंद है । 2 वर्ष पूर्व गंगा नदी में आई बाढ़ व कटान के चलते गढ़ेवा गांव से लेकर गंगा नदी पुल तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग गंगा की कटान की भेंट चढ़ गया था। विधायक आशुतोष शुक्ल के हस्तक्षेप के बाद मुख्य मार्ग के बगल में वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने का कार्य शुरू हुआ लेकिन वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में बरती जा रही विभागीय लापरवाही के चलते पुरानी ईटें व पीली ईटो को लगाया जा रहा है। लगभग 15 लाख की लागत से लगभग आधा किलोमीटर लंबा वैकल्पिक खड़ंजा मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है। गुणवत्ता विहीन बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग को लेकर स्थानीय कटरी वासियों में आक्रोश है क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से हस्तक्षेप की मांग की है। पीडब्ल्यूडी ऐ ई एच एन मिश्रा ने बताया  कि पीली ईटें किसी हालत में नहीं लगेंगी। जबकि मौके पर चार ट्राली पीला ईटा व एक ट्राली पुराना ईटा सड़क के किनारे लगा हुआ है।

🕔राजेश कुमार

22-03-2023-

उन्नाव। पीडब्ल्यूडी विभाग योगी जी के रामराज्य में जन्मे विकास के लिए नासूर साबित हो रहा हैं जो शायद विकास को खुशहा और समृद्ध होता नही देखना चाहता है इसी लिए भ्रष्टाचार...

Read Full Article
बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का खंड शिक्षा अधिकारियो ने बनाया मजाक.....

बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का खंड शिक्षा अधिकारियो ने बनाया मजाक.....984

👤22-03-2023-

उन्नाव। राजनीति के खेल बड़े ही निराले होते जा रहे क्योंकि सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान के तहत नौकरी करने वाले अधिकारियो के बलबूते पर किसानों गरीबों मध्यमवर्गीय लोगों के जीवन और भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा हैं साथ जाति पात धर्मो तथा मंदिर मस्जिदों में उलझाकर कर सोचने समझने के लायक नही बनने दिया जा रहा हैं और इनके बच्चो के भविष्य को अंधकार में कैसे धकेलना है उसे आप इसी बात से लगा सकते हैं जब बेसिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं और उनको संपन्न कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर है फिर भी उन शिक्षकों को ट्रेनिंग के नाम पर और दवा वितरण के नाम पर अलग-अलग बुलाया जा रहा है और आदेश दिए जा रहे हैं कि अवश्य ही इसमें भाग ले अन्यथा विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी अब सोचने वाली यह बात है कि यदि शिक्षक ट्रेनिंग व दवाई वितरण आदि में हिस्सा लेने जाते हैं तो उन बच्चों की परीक्षाएं कौन कराएगा। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 20 मार्च से परीक्षाएं संचालित हो रही परीक्षाएं दो पारियों में हो रही हैं विद्यालय सुबह 9:00 से 3:00 संचालित हैं इसके बावजूद कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा के बीच में ही ग्राम प्रधानों , विद्यालय प्रबंध समिति केअध्यक्ष व प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 23 मार्च 2023 को आयोजित किया है । इसी दिन 23 मार्च 2023 को विद्यालय के दूसरे शिक्षकों की ट्रेनिंग समुदायिक केंद्रोमें  डब्लूआईएफएस (WIFS) वीकली आयरन फोलिक एसिड बच्चों को खिलाने के लिए ट्रेनिंग  लगाई गई है और इसी दिन छात्र छात्राओं की परीक्षाएं भी होनी है यदि ऐसे में किसी विद्यालय में दो ही शिक्षक तैनात हैं तो उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं कैसे संपन्न होंगी और कौन संपन्न कराएगा इस बात पर गौर करने वाला है जबकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि वर्ष का मार्च का महीना अंतिम माह होता है जो विद्यालय में धन छात्र छात्रों को शिक्षित करने के लिए आवंटित होता है उस बचे हुए धन को हजम करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ा कर हजम करने की अधिकारियों की एक सोची समझी साजिश बताई जा रही है।

बीएसए ने क्या कहा

उन्नाव। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों एक साथ तीन स्थानों पर पहुंच कर ड्यूटी के संबंध में बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि यह सभी शासन के द्वारा कराई जा रही कोई ब्वधान नही होगा सभी कुछ मैनेज हो जाएगा।

🕔राजेश कुमार

22-03-2023-


उन्नाव। राजनीति के खेल बड़े ही निराले होते जा रहे क्योंकि सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान के तहत नौकरी करने वाले अधिकारियो के बलबूते पर किसानों गरीबों मध्यमवर्गीय...

Read Full Article
जायस थाने का डीएम ने किया वार्षिक निरीक्षण

जायस थाने का डीएम ने किया वार्षिक निरीक्षण459

👤22-03-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार को थाना जायस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर नियुक्ति रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मुआयना रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, जिला बदर रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, जमानत रजिस्टर, ऑर्डर बुक, तमिला रजिस्टर, माननीय न्यायालय द्वारा भेजे जाने वाला समन रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों एवं महिला हेल्प डेस्क, महिला/पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने थाने में उपलब्ध शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई और आयलिंग करने को कहा। उन्होंने जिला बदर रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि थाना जायस अंतर्गत 5 अपराधी जिला बदर हैं जो सभी जनपद के बाहर हैं इसके अतिरिक्त शास्त्र रजिस्टर निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के रजिस्टर से थाने के रजिस्टर का मिलान नहीं कराया गया था जिसे मिलान कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध वाले मामलों में जल्द से जल्द विवेचना कर चार्जशीट दाखिल करें जिससे अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। संगीन अपराध वाले मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट, एसी/एसटी एक्ट के अंतर्गत जो भी मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनकी समय सीमा के अंतर्गत विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलायें। इसके साथ ही डीएम ने मालगृह का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की समीक्षा की एवं लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद चौकीदारों को गमछा वितरित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार को थाना जायस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर...

Read Full Article
फायर आडिट एवं माकड्रील समिति द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी

फायर आडिट एवं माकड्रील समिति द्वारा ग्रामीणों को अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी35

👤22-03-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल समिति की तरफ से तहसील मुसाफिरखाना में चिन्हित ग्रामों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस क्रम में विभिन्न प्रकार के अग्नि से होने वाली घटनाओं से बचाव के बारे में जगदीशपुर फायर स्टेशन, पुलिस विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से आपदा विशेषज्ञ ने ग्रामीणों को आगामी गर्मी के मौसम में खेत खलिहान को आग से बचाव हेतु, बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटना, घरेलू गैस सिलेंडर से होने वाली अधिकांश घटनाओं के बारे में तथा आकाशीय बिजली से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ दामिनी ऐप जो कि पूर्व बिजली चेतावनी एप के बारे में भी बताया गया। वर्तमान समय में फायर ऑडिट पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें अग्निशमन विभाग ,पुलिस विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय रूप से क्षेत्रवार भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायतों को जागरूक कर रहे हैं।

🕔असद हुसैन

22-03-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल समिति की तरफ से तहसील मुसाफिरखाना में चिन्हित ग्रामों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article