Back to homepage

Latest News

नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता। शिवपाल यादव

नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता। शिवपाल यादव724

👤22-03-2023-

सोहावल अयोध्या।नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज फैज़ाबाद आगमन पर बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल टोल टैक्स पर बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान के नेतृत्व एवं बीकापुर विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किया।सोहावल टोल टैक्स में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ चाय भी पी।
अपनी गैर मौजूदगी में टोल टैक्स पर भारी भीड़ जुटाकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अपनी ताकत का एहसास कराया ज्ञात हो कि हाजी फिरोज खान गब्बर 2 सप्ताह के लिए धार्मिक कार्य हेतु विदेश विदेश यात्रा पर हैं।स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस अहमद खान, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, वरिष्ठ नेता राम चेत यादव,  राशिद जमील, डाक्टर राम सुमेर भारती, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, शफीक अहमद उर्फ अल्लन प्रधान, जगजीवन पटेल, शोएब खान, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मनोज यादव, रामू चौहान, एशात खान, राकेश यादव,बाबुल सिंह, अशोक चौधरी, आमिर खान, बुद्धि राम यादव, दिलीप वर्मा, एडवोकेट दिनेश पटेल, भवानी यादव, दानिश खान, इबरार खान, जावैद खान, आमिल खान उर्फ चुन्नी, राजेश यादव, अनिल वर्मा, हाजी तब्बन खान, दान बहादुर यादव, असलम शेख, अयान खान, जितेन्द्र रावत, नफीस खान, रवि शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-03-2023-


सोहावल अयोध्या।नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज फैज़ाबाद आगमन पर बीकापुर...

Read Full Article
सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने धूम धाम से मनाया भारतीय नववर्ष

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने धूम धाम से मनाया भारतीय नववर्ष372

👤22-03-2023-

सोहावल अयोध्या संपूर्ण भारतवर्ष में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे नववर्ष के उल्लास को सामाजिक सेवाभाव संस्थान परिवार ने भी धारण किया। सामाजिक सेवा भाव संस्थान के तत्वाधान में नगर पंचायत सोहावल खिरौनी माँ सिंह वाहिनी दरबार (कमेटी)के कोषाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद कसौधन जी के नेतृत्व में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के शुभारंभ के मंगल अवसर पर मंदिरों में प्रभु के दर्शन करने वाले समस्त श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर गले मिलकर हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी गई। 🕔tanveer ahmad

22-03-2023-


सोहावल अयोध्या संपूर्ण भारतवर्ष में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे नववर्ष के उल्लास को सामाजिक सेवाभाव संस्थान परिवार ने भी धारण किया। सामाजिक सेवा भाव...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की864

👤21-03-2023-

आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से रमांडा होटल तक खाली प्लाटों के स्वामियों को बाउण्ड्रीवॉल बनाने के निर्देश दिये तथा पेठा व्यवसायियों को उनके दुकानों पर लगे साईनेज बोर्ड को प्रस्तावित आकार व रंग में करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्गों पर जहाँ प्राधिकरण द्वारा किसी रंग योजना अथवा उसके लिये अन्य विशिष्टियों के अनुसार साम्यता सुनिश्चित करना आवश्यक समझें, ऐसा करना आवश्यक एवं अपरिहार्य समझा जायेगा। इन मार्गों पर पूर्णत गैर-आवासीय प्रयोजनों हेतु अध्यासित अथवा आंशिक रूप से आवासीय और आंशिक रूप से गैर आवासीय प्रयोजनों हेतु अध्यासित भवनों के अग्र भाग की मरम्मत/सफेदी, रंगाई अथवा पेंट कराने का कार्य प्राधिकरण द्वारा निर्धारित रंग योजना एवं अन्य विशिष्टियों के अनुरूप अनुमन्य होगा। जोकि अध्यासियों द्वारा अपनी लागत से कराया जायेगा। प्राधिकरण द्वारा आगरा शहर के चिन्हित प्रमुख मार्गों यथा- अजीत नगर गेट से ईदगाह बस स्टैण्ड क्रॉसिंग तक भवन का कलर टेराकोटा/सफेद, भवन/दुकान की शटर का कलर सफेद, साइनेज बोर्ड के बेस का कलर टेराकोटा, फॉन्ट एवं फॉन्ट कलर हिन्दी/अंग्रेजी वॉर्म सफेद तथा चौड़ाई तीन फीट निर्धारित रहेगी। साथ ही आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट (ट्राईडेंट होटल) से ताजमहल पूर्वी गेट तक एवं सेल्फी प्वाइंट से आगरा चौपाटी तक एवं ताजमहल पूर्वी गेट से ताजमहल पश्चिम गेट तक तथा आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से रमांडा होटल तक भवन का कलर टेराकोटा/सफेद, भवन/दुकान की शटर का कलर सफेद, साइनेज बोर्ड के बेस का कलर टेराकोटा, फान्ट एवं फॉन्ट एवं फॉन्ट कलर हिन्दी/अंग्रेजी वॉर्म सफेद तथा चौड़ाई तीन फीट निर्धारित कर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त  सुरेन्द्र कुमार यादव, अपर सिटी मजिस्ट्रेट ऋषि राव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पेठा व्यवसायी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-03-2023-


आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के...

Read Full Article
आंधी के साथ हुई जमकर बरसात

आंधी के साथ हुई जमकर बरसात1000

👤21-03-2023-

सोहावल अयोध्या । तेज तूफान के साथ आई बरसात एवं गिरे ओलो ने राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहनो का आवागमन तथा सोहावल क्षेत्र के किसानो की कमर तोड दी।  किसान की कडी मेहनत के बाद अचानक आए आंधी तूफान से इंद्र एवं पवन देव के कोप का भाजन  देवराकोट भरथू पुर पिलखांवा सरायनामू बडागांव के किसानो की गेहूँ राई सरसो की फसले धाराशाई हो गयी।बौर ले रहे आम के बागो के बौर के गिरने से आम पर भी भारी नुकसान का असर पडा। एक साल से इंतजार कर रहे बाग मालिको को हुए नुकसान की चिंता सताने लगी है। क्षेत्रीय किसानो मे तुंगनाथ सिंह, उत्तमवर्मा ,रामजी ,सतनाम सिंह, राम इकबाल , तेजबहादुर सिंह के अनुसार लगातार 6 वर्षो मे हो रही बेमौसम बरसात की नुकसानी का शिकार किसान हो रहे है। शासन द्वारा किसानो को अहेतुक सहायता की घोषणा के बाद भी प्रशासन सब कुछ ओ के दिखाकर किसानो को इससे भी महरुम करता आ रहा  है।इसबार आई तबाही से परिवार का पालन पोषण कैसे होगा चिंता का विषय बना हुआ है।

🕔मोहम्मद फहीम

21-03-2023-


सोहावल अयोध्या । तेज तूफान के साथ आई बरसात एवं गिरे ओलो ने राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहनो का आवागमन तथा सोहावल क्षेत्र के किसानो की कमर तोड दी।  किसान की कडी मेहनत...

Read Full Article
जामो पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

जामो पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार364

👤21-03-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मवई नहर पुल के पास अपाचे मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर हिकमत अमली से अभियुक्त तेज बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 ग्राम पूरे प्रसाद सिंह मजरे बरौलिया थाना जामो जनपद अमेठी को मवई नहर पुल के पास से घेर कर पकड़ लिया गया । अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 एच 7930 के कागज मांगने पर दिखा न सका । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 24 हजार रूपये नगद, दो जोड़ी पायल लफेद धातु, 01 अदद गैस सिलेण्डर, घरेलू उपयोग के विभिन्न बर्तन, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि व , 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतू, 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथी राजेन्द्र पुत्र राम जियावन नि0 डींगुर सोनार का पुरवा थाना गौरींगज जनपद अमेठी के साथ मिलकर माह दिसम्बर वर्ष 2022 गोरियाबाद में एक बन्द मकान से गैस सिलेण्डर बर्तन आदि चोरी किया था, जिसमें से कुछ सामान राजेन्द्र ने बेंच दिया था उस चोरी से मुझे 40 हजार रूपये, गैस सिलेण्डर व बर्तन आदि मिला था तथा दिनांक 29.01.2023 की रात्रि को मैं व राजेन्द्र मिलकर ग्राम पूरे दुनिया सिंह बरौलिया में एक घर से एक बक्शा चोरी किया था जिसमें से मुझे 20 हजार रूपये नगद, दो जोड़ी पायल व एक पन्नी मिली थी उसी पन्नी में आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि कगज थे । बरामद रूपये, गैस सिलेण्डर, पायल, घरेलू उपयोग के बर्तन व आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि उन्ही दोनो चोरियों के हैं । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

21-03-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान...

Read Full Article
देश का लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में-अखिलेश यादव

देश का लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में-अखिलेश यादव699

👤21-03-2023-
अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की अगुवाई में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट किया।भेंट के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव को संविधान की प्रति भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हो सकती है।इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है। इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी निभानी है।भाजपा सरकार विपक्षियों का दमन कर रही है और सरकारी सम्पत्तियाँ बेच रही है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चलने को कहा। कार्यकर्ताओं को बूथस्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और मतदाता सूची में कटे नाम जुड़वाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पिछले चुनाव में 15 हजार नामों की सूची दी थी जिनके नाम कटे थे उसपर चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया।अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का ‘सबका विकास सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार से हमने टॉप टेन और टॉप 100 अपराधियों की सूची मांगी थी वह भी नहीं मिल रही है। भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी हैं इसीलिए भाजपा सूची जारी नहीं कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,विधायक अभय सिंह,लीलावती कुशवाहा, जिला महासचिव बख्तियार खान,पृथ्वीराज यादव,रामबहादुर यादव,राशिद जमील, नियाज खान,साबिर खान, राम लहू यादव,छोटे लाल यादव, पारस यादव,साबिर खान,मो अली, विनोद लोधी,आबाद खान,विश्राम रावत,इन्द्र पाल यादव,चौधरी शहरयार,मो राशिद,अजीत प्रसाद, अमित प्रसाद,शशांक शुक्ला,सोहन लाल,वेद प्रकाश,शुऐब खान,दीदार अब्बास,कुँवर बहादुर सिंह,रोली यादव,आकिब खान समेत सैकड़ों सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

21-03-2023-

अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की अगुवाई में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने जय सिंह पाली से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने जय सिंह पाली से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा314

👤21-03-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पाली निवासी जय सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया, वहीं जय सिंह ने समाजसेवी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और संस्था पर विश्वास जताया उक्त अवसर पर जय सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि वह संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

21-03-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
भागवत समापन के अवसर पर हरिहरपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री

भागवत समापन के अवसर पर हरिहरपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री259

👤21-03-2023-

शाहगढ़ अमेठी विकास खंड में हो रही भागवत कथा के समापन के अवसर पर कथास्थल पहुंचकर प्रदेश सरकार के कद्दावर राज्यमंत्री पहुंचकर भक्तों के साथ प्रासाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि हरिहरपुर वासी अशोक पाठक के पुत्र युवा नेता भाजपा मनीष पाठक के घर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ था। कथा को अयोध्या धाम से आये जगद्गुरु द्वाराचार्य मूलक पीठीधीश्वर औचित्यानंद राघव दास महाराज ने अपनी मधुर शब्द वाणी से सुनाकर आनंदित किया था। कथा समापन के अवसर पर प्रदेश सरकार के कद्दावर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचकर आयोजककर्ता से मिलकर भक्तों के साथ बैठकर प्रासाद ग्रहण कर महाराज से आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंधारा सिंह, राकेश यादव बी डी सी, राम लखन शुक्ला, राघवेंद्र सिंह सरकार, रविन्द्र पाण्डेय, रविंद्र द्विवेदी कपूर, रश्मि सिंह, एन के सिंह, तिलोई ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह, योगेश तिवारी, अखिलेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

21-03-2023-


शाहगढ़ अमेठी विकास खंड में हो रही भागवत कथा के समापन के अवसर पर कथास्थल पहुंचकर प्रदेश सरकार के कद्दावर राज्यमंत्री पहुंचकर भक्तों के साथ प्रासाद ग्रहण किया। गौरतलब...

Read Full Article
यातायात प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा

यातायात प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा754

👤21-03-2023-

उन्नाव।प्रभारी यातायात भवान सिंह मौर्य मय पुलिस बल के साथ बड़ा चौराहा, आईबीपी चौराहा पर बिना नंबर ई रिक्शा, नाबालिक ई रिक्शा चालक, तीन सवारी तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 12 चालान ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट 46 चालान, तीन सवारी में और एमबी एक्ट की अन्य धाराओं में 32 चालान किए गए तथा 15500 रु0 शमन शुल्क वसूला गया है।प्रभारी यातायात द्वारा सभी लोगों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शा पर नंबर प्लेट लगवाएं ,नाबालिक रिक्शा न चलाएं, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट ,तीन सवारी न चले व बाइक पर स्टंट न करने की अपील की गई।

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-


उन्नाव।प्रभारी यातायात भवान सिंह मौर्य मय पुलिस बल के साथ बड़ा चौराहा, आईबीपी चौराहा पर बिना नंबर ई रिक्शा, नाबालिक ई रिक्शा चालक, तीन सवारी तथा बिना हेलमेट के वाहन...

Read Full Article
न्याय पंचायत देवरिया की संकुल बैठक आयोजित

न्याय पंचायत देवरिया की संकुल बैठक आयोजित189

👤21-03-2023-

बैठक में शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के सिखाए गए गुर।

मिल्कीपुर-अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय रजऊपुर में आयोजित न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के गुर सिखाए गए। के मुख्य अतिथि एआरपी यशवीर सिंह ने निपुण लक्ष्य कार्य योजना,निपुण लक्ष्य तालिका,रीडिंग कॉर्नर निर्माण,निपुण ऐप द्वारा मूल्यांकन तथा निपुण तालिका कैसे भरा जाए आदि विषयों पर विस्तार से शिक्षकों को बताया। बैठक को संकुल शिक्षक  डॉ अनिल चौरसिया, शचीपूर्णा सिंह,सरोज बिंद,विजय यादव,अजय द्विवेदी,अजय गुप्ता ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका नंदिता हरीश तथा संचालन डॉ अनिल चौरसिया ने किया।बैठक में वकार अहमद,मनीष मयंक मिश्र,रागिनी सिंह,रूपा चौधरी,हेमलता,विनय कुमार,बेनजीर बेगम, मीना चौरसिया,मीरा मिश्रा, पूजा यादव,नीलम यादव,कुमकुम पांडेय,उषा यादव, दिनेश कुमार तिवारी,दीपशिखा,सुषमा देवी,उमेश कुमार यादव, विपिन कुमार,उर्मिला यादव, संगीता यादव,पिंकी जायसवाल,गिरजा देवी,सीमा,सरोज शुक्ला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहे। 

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-


बैठक में शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के सिखाए गए गुर।

मिल्कीपुर-अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय रजऊपुर में आयोजित न्याय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article