Back to homepage

Latest News

गौरव हॉस्पिटल ने मेले में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

गौरव हॉस्पिटल ने मेले में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर677

👤21-03-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र भरतकुंड नंदीग्राम मेले में गौरव हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। डॉक्टर अखिलेश पटेल वरिष्ठ फिजीशियन ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अब तक 200 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। गौरव हॉस्पिटल निदान का पुरवा दर्शन नगर के डॉक्टर अखिलेश पटेल वरिष्ठ फिजीशियन अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ शामिल थे। शिविर में 207 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड,  रक्त चाप , हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन, तापमान आदि  टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दो सौ से अधिक लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम डॉक्टर अखिलेश पटेल ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। शिविर में गौरव हॉस्पिटल के डायरेक्टर रामशिला पटेल व विक्रमाजीत वर्मा मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-03-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र भरतकुंड नंदीग्राम मेले में गौरव हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक लोगों ने मुफ्त...

Read Full Article
बीन मौसम की वर्षा से किसानों किसानों के दिल की धड़कने हुई तेज

बीन मौसम की वर्षा से किसानों किसानों के दिल की धड़कने हुई तेज873

👤21-03-2023-
उन्नाव। बीन मौसम के हो रही वर्षा से किसानों की चीखे निकलने लगी है जिनका मानना है एक ओर सरकार की लचर कार्यशैली से मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है दूसरी ओर उपज हुई फसल से लागत नहीं निकल पा रही हैं ऊपर से ईश्वरी प्रकोप जारी है।ऐसी स्थिति में किसानों को आत्महत्या करना मजबूरी बन चुका है कर्ज में डूबे किसानों पर बैंकों और शाहूकरो द्वारा इतना अधिक शोषण किया जा रहा हैं उससे बचने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दे रहा हैं। आप लोगों बताते चलें कि बीते तीन दिनों से हो रही वर्षा से किसानों की दिलों की धड़कन तेज करी रही हैं जिससे किसानों की फसल गेंहू भी जमीन पर गिरते जा रहे आलू सरसों बंदगोभी फूलगोभी गाजर की फसलों के दाम निकलना तो दूर की बात लागत तक नहीं निकल पा रही वही फसलों में खाद कीटनाशक दवाएं डीजल और मजदूरी इतनी अधिक लग चुकी है जो नही निकल पा रही वही बीन मौसम के हो रही वर्षा से किसानों की फसल तेजी से बर्बाद होने लगी है साथ बैकों से लिया गया कर्ज और शाहुकारो आदि द्वारा कर्ज वापसी को लेकर परेशान किया जा रहा हैं जबकि भाजपा सरकार दावा करती आ रही हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो चुकी हैं जबकि जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो किसान बर्बादी के बाद अब तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुका है वही केंद्र सरकार के दावे है की हम किसानों को सम्मान निधि के तहत प्रति तिमाही 2 हजार रूपए दे रहे है जबकि जमीनी हकीकत देखी जाए तो इस योजना के पत्रों की गिनती की जाए तो वही कहावत चरितार्थ होती नजर आती हैं कि ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं।

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-

उन्नाव। बीन मौसम के हो रही वर्षा से किसानों की चीखे निकलने लगी है जिनका मानना है एक ओर सरकार की लचर कार्यशैली से मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है दूसरी ओर उपज हुई फसल से लागत नहीं...

Read Full Article
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के प्रति जागरूक करने के लिए निबंध/कहानी/कविता प्रतियोगिता को हुआ आयोजन

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के प्रति जागरूक करने के लिए निबंध/कहानी/कविता प्रतियोगिता को हुआ आयोजन359

👤21-03-2023-
उन्नाव। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों राजकीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त आई0सी0एस0सी0/सी0बी0एस0सी0 माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं के मध्य निबंध/कहानी/कविता प्रतियोगिता का आयोजन अटल बिहारी इंटर कॉलेज में किया गया।प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ कहानी/कविता/निबंध का प्रकाशन जनपद की कॉफी टेबल बुक में किया जायेगा। साथ ही बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर सरोसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर-84 में केक काटकर बालिका जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें 20 बालिकाओं को बेबी केयर किट एवं वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ0 नरेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर 84, डॉ0 विकास आनंद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिकंदरपुर सरोसी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक श्रीमती शिल्पा शिरोमणि एवं श्रीमती श्रद्धा शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी गण व बालिकाओं के माता-पिता आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-

उन्नाव। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों राजकीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त आई0सी0एस0सी0/सी0बी0एस0सी0 माध्यमिक विद्यालयों...

Read Full Article
स्वच्छ भारत मिशन योजना का निराला प्रेक्षागृह में विधायक के नेतृत्व में हुआ आयोजन

स्वच्छ भारत मिशन योजना का निराला प्रेक्षागृह में विधायक के नेतृत्व में हुआ आयोजन776

👤21-03-2023-

उन्नाव। स्वच्छ भारत मिशन योजना कभी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंदसौर से मंचों से भाषणों के माध्यम कभी भी साकार रूप नहीं ले सकती है जिम्मेदार अधिकारियों तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों तथा कस्बों शहरों की गलियों और मोहल्लों में जाकर जमीनी हकीकत देख कर साफ सफाई के लिए तैनात कर्मचारियों से करवाने से जमीनी हकीकत रूप से सहकार ले सकते है सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश व प्रदेश के भविष्य को केवल अंधकार में ही डाला जा सकता है क्योंकि इसमें विद्यालयों से छात्रों को बुलाकर उन्हीं से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे छात्र-छात्राओं की शिक्षा पूरी तरह से बाधित होती है जैसा कि आज स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियो अधिकारियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया है(नगरीय) अन्तर्गत निराला प्रेक्षागृह में विधायक मोहान,  बृजेश रावत की उपस्थिति में नवदेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छोत्सव 2023 एवं दुर्गा पूजा के दृष्टिगत सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सन्त पूरनदास नगर, एस0वी0एम0 इंटर काॅलेज सिविल लाइन, रानी शंकर सहाय बालिका इंटर काॅलेज, श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर काॅलेज, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, डी0वी0डी0टी0 इंटर काॅलेज, अटल बिहारी इंटर काॅलेज, मैचलेस इंटर काॅलेज गदनखेड़ा आदि उन्नाव के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती/गणेश वन्दना, समूहगान, महिला सशक्तीकरण से संबंधित ग्रुप डांस, देश भक्ति गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मा0 विधायक द्वारा जनपद के नगरीय निकायों में स्वच्छता हेतु सामुदायिक जागरूकता लाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, वेस्ट टू वेल्थ, मास्टर ट्रेनर, सफाई मित्र आदि से संबंधित महिलाओं को नवदेवी सम्मान प्रदान किया गया।
सीडीओ ऋषिराज, एडीएम  नरेन्द्र सिंह, एसडीएम सुश्री नुपूर गोयल आदि अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-


उन्नाव। स्वच्छ भारत मिशन योजना कभी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंदसौर से मंचों से भाषणों के माध्यम कभी भी साकार रूप नहीं ले सकती है जिम्मेदार अधिकारियों तथा चुने...

Read Full Article
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन270

👤21-03-2023-

उन्नाव। प्रभागीय निदेशक श्रीमती ईशा तिवारी के निर्देशन में वन प्रभाग द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बिठूर कानपुर से आए पुजारी जी श्री कालीचरण दीक्षित और उनके गंगा आरती समूह के सदस्यों द्वारा गंगा पूजन और गंगा आरती की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, एसके वर्मा उप प्रभागीय वन अधिकारी, रजनीकांत श्रीवास्तव अध्यक्ष व्यापार मंडल अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका गंगाघाट तथा वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर शुक्लागंज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह गान, समूह नृत्य तथा आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा गंगा की गुहार नामक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्रतिष्ठित साहित्यकारों उमाशंकर यादव निशंक, दिनेश उन्नावी शिवबालक राम सरोज द्वारा काव्य पाठ का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किए गए और कार्यक्रम के अतिथियों और साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रभागीय निदेशक उन्नाव द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों अधिकारियों स्कूल के छात्र छात्राओं तथा समस्त जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

जब गंगा के अमृत में घुलता है जहर तो स्वच्छता गंगा पखवाड़ा बेईमानी

उन्नाव। जिस तरह से आज गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है उससे यही लगता है कि सरकारी धन को किस तरह से बंदरबांट किया जाए और उसे कोई भी लाभ न पहुंचा कर बर्बाद कर दिया जाए क्योंकि गंगा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के रूप में जिस तरह से मनाया गया उससे ना ही गंगा साफ होंगी ना ही स्वच्छ होंगी ना ही निर्मल होंगी जमीनी हकीकत पर निगरानी करके क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करके साकार रूप तभी दिया जा सकता है की पतित पावनी मां गंगा के अमृत वचन में जहरीला केमिकल युक्त नारों के माध्यम से प्रदूषित पानी को ना मिश्रित होने दिया जाए।

🕔राजेश कुमार

21-03-2023-


उन्नाव। प्रभागीय निदेशक श्रीमती ईशा तिवारी के निर्देशन में वन प्रभाग द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम...

Read Full Article
प्रदेश के सभी मंडलों में युवाओं को शीघ्र ही मिलेगा रोजगार,,,, अनूप चौधरी

प्रदेश के सभी मंडलों में युवाओं को शीघ्र ही मिलेगा रोजगार,,,, अनूप चौधरी939

👤21-03-2023-

सोहावल अयोध्या भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी यूपी तक उत्सव में उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री बृजेश पाठक जी के साथ यूपी तक उत्सव का शुभारंभ कर बोले उत्तर प्रदेश के हर मंडल में बहुत जल्द प्रदेश के युवाओं को ज़रूरतमंद लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने कि दिशा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर युवा बनाने के लिए काम करेंगे। 
साथ ही श्री चौधरी ने कहा यूपी तक उत्सव श्री अयोध्या धाम में होना और धर्म संस्कृति हमारे आराध्य प्रभु श्री राम जी के जीवन पर चर्चा करना सौभाग्य की बात। 
यूपी तक आज तक टीवी टुडे नेटवर्क के सभी साथियों को ह्रदय से बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं बधाई

🕔tanveer ahmad

21-03-2023-


सोहावल अयोध्या भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी यूपी तक उत्सव में उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री...

Read Full Article
समाजसेवी पी के तिवारी ने युवा पत्रकार से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा एवं किया सम्मानित

समाजसेवी पी के तिवारी ने युवा पत्रकार से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा एवं किया सम्मानित772

👤19-03-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं ने आज विकास खण्ड बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत सत्थिन पहुंचकर युवा पत्रकार मुकेश कौशल से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं उन्हे शादी की शुभकामनाएं दी समाजसेवी पी के तिवारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक युवा पत्रकार को श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं युवा पत्रकार मुकेश कौशल ने कहा कि कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि जो कार्य कराये जा रहे हैं वह समाज के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है युवा पत्रकार मुकेश कौशल ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि पर विश्वास जताते हुए यथासंभव सहयोग भी किया और भविष्य में भी यथासंभव सहयोग करने की बात कही, बताते चलें कि कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश आ रहे हैं वहीं समाजसेवी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

🕔असद हुसैन

19-03-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन...

Read Full Article
धरती के भगवान कहे जाने वाले बार बालाओं के नृत्य पर हुए फिदा,,उड़ा रहे नोट

धरती के भगवान कहे जाने वाले बार बालाओं के नृत्य पर हुए फिदा,,उड़ा रहे नोट610

👤19-03-2023-

लोगों में चर्चा भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहा कर उगाही की गई नोट आखिर खर्च कहा करे

उन्नाव। धरती के भगवान कहे जाने वाले सरकारी चिकित्सक अपने कर्तव्यों और निष्ठा को भूलकर बारबालाओ पर फिदा हो गए और लुटाने लगे दौलत जिनका सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा जो सुर्खियों में बना हुआ हैं फिलहाल हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।


आप लोगों को बताते चलें कि जनपद की तहसील बीघापुर क्षेत्र की सीएचसी प्रभारी डाक्टर सोसल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं जो कि धरती के भगवान कहे जाने वाले अपने कर्तव्यों और निष्ठाओ को भूल कर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबकर बारबालाओं के नृत्यों पर फिदा है जो उनके नृत्यों पर सार्जनिक स्थानों पर बैठकर खूब नोट उड़ाते नजर आने लगे हैं अभी तक खाकी वर्दी धारी फिदा होकर नोट उड़ाते हुए साथ में नृत्य करते सोसल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए देखे जा रहे थे अब धरती के भगवान भी सौंदर्य कहे या उनके नृत्य पर फिदा हो चुके हैं अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या फिर हौसला अफजाई करते हैं।

🕔राजेश कुमार

19-03-2023-


लोगों में चर्चा भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहा कर उगाही की गई नोट आखिर खर्च कहा करे

उन्नाव। धरती के भगवान कहे जाने वाले सरकारी चिकित्सक अपने कर्तव्यों...

Read Full Article
चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्था द्वारा हुआ सामूहिक विवाह समारोह

चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्था द्वारा हुआ सामूहिक विवाह समारोह965

👤19-03-2023-


नवाबगंज-उन्नाव।कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली गांव स्थित राजकीय विद्यालय के समीप एक मैदान में रविवार को प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 25 वर वधुओं ने वैवाहिक जीवन मे बंध कर एक दूसरे का हांथ थाम जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया।  कार्यक्रम में उपस्थित भंते द्वारा समस्त वैवाहिक कार्यक्रम बौद्ध धर्म के अनुसार संपन्न कराए गए।
   यह संस्था 2015 से लगातार प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर गरीब परिवार के वर वधुओं का विवाह करवाती है। संस्था का सहयोग पूर्व सांसद अन्नू टंडन व अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले लोगों द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में पहुंची पूर्व सांसद अन्नू टंडन व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध रवि प्रताप सिंह ने वर वधुओं को उपहार देकर आशीर्वाद दिया। संस्था की तरफ से बेड, बक्सा,कुर्सी,मेज आदि उपहार दिए गए।
  इस अवसर पर समिति के रामगोपाल कुशवाहा, संरक्षक नरेंद्र मौर्य, उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा, महासचिव शिवाकांत मौर्य,सचिव शैलेन्द्र रावत, तेज प्रकाश,लल्ला बाबू,मेवालाल बौद्ध,  आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

19-03-2023-



नवाबगंज-उन्नाव।कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली गांव स्थित राजकीय विद्यालय के समीप एक मैदान में रविवार को प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक...

Read Full Article
हजरत मोहम्मद साहब ने पढ़ाया दुनिया को मानवता का पाठ-मौलाना नज़र मोहम्मद

हजरत मोहम्मद साहब ने पढ़ाया दुनिया को मानवता का पाठ-मौलाना नज़र मोहम्मद 541

👤19-03-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत इनायतनगर के मजरे कोटवा में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया गया।जलसे में कई नामी गिरामी उलेमाओं ने शिरकत किया। जलसे के मुख्य अतिथि मौलाना नज़र मोहम्मद साहब ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का पूरा जीवन मानवता को समर्पित था उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया है। हमें उन बुराइयों से दूर रहना चाहिए जो हमे धर्म व इंसानियत से दूर ले जाती हो।उन्होंने आज कल के युवाओं को नशा खोरी से बचने तथा दीनी व दुनियावी तालीम लेकर आगे बढ़ने की बात बताई। इसके अलावा जलसे को हाफिज मो इस्लाम साहब,कारी शान मो साहब,कारी मोकीमुद्दीन कादरी साहब,मौलाना मो रियासत हुसैन साहब ने भी संबोधित किया।इस मौके पर उलेमाओं ने तकरीर के साथ नात शरीफ का कलाम पढ़ा।ईदमिलादुन्नबी जलसे की अध्यक्षता कारी मोकीमुद्दीन कादरी व संचालन कारी शान मोहम्मद ने किया।इस मौके पर कोटवा के मो रजा खान, मो सलाम खान,मो हुसैन,नन्हू,मो इल्यास,अशरफ खान,चाँद, वकील अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

🕔tanveer ahmad

19-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत इनायतनगर के मजरे कोटवा में जश्ने ईदमिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया गया।जलसे में कई नामी गिरामी उलेमाओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article