Back to homepage

Latest News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायते दर्ज,3 निस्तारित

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायते दर्ज,3 निस्तारित692

👤19-03-2023-

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील सभागार में सीआरओ चंद्रशेखर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायते आई।जिनमे से तीन शिकायत का निस्तारण किया गया। शिकायतों की सुनावाई मुख्य राजस्व अधिकारी सहित एसडीएम स्वप्निल यादव व तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने की। गनौली के आनन्द कुमार शनिवार को तीसरी बार संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे।उनको विदेश भेजने के नाम पर गांव के प्रेम लोधी ने 60 हजार रुपये ठग लिए। उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।एसडीएम स्वप्निल यादव ने प्रभारी निरीक्षक को जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। पूरे गुलाम निवासी शंकुतला देवी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके रास्ते को विपक्षियों ने अवरुद्ध कर लिया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।सिठौली गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने सुअरबाड़ा की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया।एसडीएम ने लेखपाल योगेश कुमार को तत्काल मौके पर जाकर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। किसान नेता रवि शंकर पांडे ने रोजा गांव चीनी मिल के मोर में बदलाव कराए जाने वह गन्ना पर्ची दिलाए जाने के लिए वह अंत्योदय राशन कार्ड जो पात्रों के बने हैं काटे जाने के लिए शिकायती पत्र दिया।समाधान दिवस में विधायक राम चन्द्र यादव,सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,वीरेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

19-03-2023-


भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील सभागार में सीआरओ चंद्रशेखर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायते आई।जिनमे से तीन शिकायत का निस्तारण किया...

Read Full Article
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी को गृह जनपद में ही काट देने की दी गई धमकी- ऑडियो वायरल

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी को गृह जनपद में ही काट देने की दी गई धमकी- ऑडियो वायरल280

👤19-03-2023-

धमकी देने वाले ने अपने आपको कांधला निवासी बताया

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह आदि के मुख्यवादी को फिर मिली एक और जान से मार देने की धमकी। श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले के मुख्य वादी पक्षकार और श्री सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर व श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय को धमकी दी गई है। इस धमकी में श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में पैरवी ना करने को कहा गया है। वहीं ऐसे करने पर गृह जनपद पर आकर ही जान से मारने व काट देने की धमकी दी गई है।
शुक्रवार की रात्रि श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी भृगुवंशी आशुतोष पांडे के फोन पर एक कॉल आया जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम अरशद निवासी कांधला बताते हुए। युवक ने दी कांधला के कैराना बस स्टेंड पर जान से मारने व काट देने की धमकी। जिसमें धमकी पर कई हुई सभी बातों को भृगुवंशी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिग कर ली है। एक के बाद एक लगातार धमकियां मिलने के साथ साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पदाधिकारियों में अब दहशत का माहौल बन गया है इस तरह बेखौफ होकर मोबाइल फोन पर जान से मारने वह काट देने की धमकी देने वाले आखिर किसके इशारे पर बेखौफ होकर इस तरह की बातें करते हुए धमकी दे रहे हैं। हद तो तब हो गई जब इस व्यक्ति ने बेझिझक अपना नाम व पता भी बताया। अब सवाल इस बात का बन रहा है कि इस तरह धमकी देने वाले आरोपी पर प्रशासन किस तरह की और कब तक कार्यवाही करते हैं।
उधर श्री कृष्ण कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के केन्द्रीय कार्यालय से श्री कृष्ण सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मनीष डावर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की कि कुछ छोटी सोच के लोग जिनकी मानसिकता बेकार हो चुकी है उनमें से किसी एक अरशद नाम के व्यक्ति ने ट्रस्ट के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे को 17 मार्च की रात्रि में जान से मारने की धमकी दी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गंदी गंदी गालियां दी। जिसने अपने आप को कांधला निवासी बताया है। मनीष डावर ने पुलिस प्रशासन से ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

🕔परवेज़ अहमद

19-03-2023-


धमकी देने वाले ने अपने आपको कांधला निवासी बताया

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह आदि के मुख्यवादी को फिर मिली एक और जान से मार देने की...

Read Full Article
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग मेन लाइन पर तेज गति के साथ जारी है थर्ड रेल बिछाने का काम

आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग मेन लाइन पर तेज गति के साथ जारी है थर्ड रेल बिछाने का काम 599

👤19-03-2023-

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो ट्रेनों के संचालन हेतु डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, ऐसे में जल्द ही डिपो परिसर में पहुंची मेट्रो ट्रेनों टेस्टिंग शुरू होगी। वहीं, प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तेज गति के साथ थर्ड रेल बिछाने का काम किया जा रहा है। बतादें कि 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी। आगरा मेट्रो के 29.4 कि. मी. लंबे दोनो कॉरिडोर एवं डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाई जाएगी।
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। इस प्रणाली में पारुंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है। 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु इसी थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी। 
रिसीविंग सब स्टेशन से थर्ड रेल को मिलेगी बिजली  
आगरा मेट्रो के 29.4 लंबे दो कॉरिडोर के लिए कुल तीन रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) का निर्माण किया जाना है। फिलहाल, डिपो परिसर में पहला आरएसएस बनकर तैयार हो गया है। वहीं, आईएसबीटी के निकट दूसरे आरएसएस की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।  
ऐसे काम करता है रिसीविंग सब स्टेशन आगरा मेट्रो ट्रेन के संचालन हेतु सबसे पहले ग्रिड से 132 केवी की सप्लाई ली जाएगी। इसके बाद रिसीविंग सब स्टेशन में लगे स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 132 केवी की सप्लाई को 33 केवी में बदला जाएगा। इस चरण के बाद 33 केवी की सप्लाई को टीएसएस (ट्रेक्शन सब स्टेशन) में लगे ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 750 वोल्ट डीसी में बदलकर ट्रेन संचालन हेतु दिया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों में लगे एस्कलेटर्स, लाइटिंग, लिफ़्ट्स, एयर-कंडीशनिंग सिस्टम आदि सिस्टमों के संचालन हेतु  33 केवी की सप्लाई को 440 वोल्ट में परिवर्तित किया जाएगा। 
बिजली का उत्पादन भी करेगी।
आगरा मेट्रो ट्रेनें रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए बिजली का उत्पादन करेंगी। दरअसल, पारंपरिक अथवा मिकैनिकल ब्रेकिंग प्रणाली में गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक शू का प्रयोग किया जाता है, जबकि इस प्रणाली में ब्रेकिंग के दौरान व्हील पर ब्रेक शू के रगड़ने से ऊष्मा (हीट एनर्जी) उत्पन्न होती है, लेकिन आगरा मेट्रो ट्रेनों में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रणाली के जरिए इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से ट्रेन को रोका जाएगा। रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए उत्पादित बिजली को ट्रेन के विभिन्न सिस्टमों को चलाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो ट्रेनों के संचालन हेतु डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, ऐसे में जल्द ही डिपो...

Read Full Article
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग मेन लाइन पर तेज गति के साथ जारी है थर्ड रेल बिछाने का काम

आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग मेन लाइन पर तेज गति के साथ जारी है थर्ड रेल बिछाने का काम 536

👤19-03-2023-

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो ट्रेनों के संचालन हेतु डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, ऐसे में जल्द ही डिपो परिसर में पहुंची मेट्रो ट्रेनों टेस्टिंग शुरू होगी। वहीं, प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तेज गति के साथ थर्ड रेल बिछाने का काम किया जा रहा है। बतादें कि 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी। आगरा मेट्रो के 29.4 कि. मी. लंबे दोनो कॉरिडोर एवं डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाई जाएगी।
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। इस प्रणाली में पारुंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है। 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु इसी थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी। 
रिसीविंग सब स्टेशन से थर्ड रेल को मिलेगी बिजली  
आगरा मेट्रो के 29.4 लंबे दो कॉरिडोर के लिए कुल तीन रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) का निर्माण किया जाना है। फिलहाल, डिपो परिसर में पहला आरएसएस बनकर तैयार हो गया है। वहीं, आईएसबीटी के निकट दूसरे आरएसएस की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।  
ऐसे काम करता है रिसीविंग सब स्टेशन आगरा मेट्रो ट्रेन के संचालन हेतु सबसे पहले ग्रिड से 132 केवी की सप्लाई ली जाएगी। इसके बाद रिसीविंग सब स्टेशन में लगे स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 132 केवी की सप्लाई को 33 केवी में बदला जाएगा। इस चरण के बाद 33 केवी की सप्लाई को टीएसएस (ट्रेक्शन सब स्टेशन) में लगे ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 750 वोल्ट डीसी में बदलकर ट्रेन संचालन हेतु दिया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों में लगे एस्कलेटर्स, लाइटिंग, लिफ़्ट्स, एयर-कंडीशनिंग सिस्टम आदि सिस्टमों के संचालन हेतु  33 केवी की सप्लाई को 440 वोल्ट में परिवर्तित किया जाएगा। 
बिजली का उत्पादन भी करेगी।
आगरा मेट्रो ट्रेनें रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए बिजली का उत्पादन करेंगी। दरअसल, पारंपरिक अथवा मिकैनिकल ब्रेकिंग प्रणाली में गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक शू का प्रयोग किया जाता है, जबकि इस प्रणाली में ब्रेकिंग के दौरान व्हील पर ब्रेक शू के रगड़ने से ऊष्मा (हीट एनर्जी) उत्पन्न होती है, लेकिन आगरा मेट्रो ट्रेनों में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रणाली के जरिए इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से ट्रेन को रोका जाएगा। रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए उत्पादित बिजली को ट्रेन के विभिन्न सिस्टमों को चलाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो ट्रेनों के संचालन हेतु डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, ऐसे में जल्द ही डिपो...

Read Full Article
प्रेमलता मिश्रा सभापति एवं राजाराम साहू उपसभापति चुने गए

प्रेमलता मिश्रा सभापति एवं राजाराम साहू उपसभापति चुने गए509

👤19-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकास खंड मिल्कीपुर अंतर्गत क्षेत्रीय सहकारी समिति बारुन पर सभापति पद के पर प्रेमलता मिश्रा तथा उपसभापति पद पर राजाराम साहू निर्वाचित हुए। बारुन क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि बारुन सहकारी समिति पर इस बार शांतिपूर्वक ढंग से सभापति और उपसभापति पद का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

🕔tanveer ahmad

19-03-2023-



मिल्कीपुर-अयोध्या।विकास खंड मिल्कीपुर अंतर्गत क्षेत्रीय सहकारी समिति बारुन पर सभापति पद के पर प्रेमलता मिश्रा तथा उपसभापति पद पर राजाराम साहू निर्वाचित...

Read Full Article
राहुल , पूनम त्रिपाठी, कप्तान तिवारी व हक्कानी बने सहकारी समिति सभापति

राहुल , पूनम त्रिपाठी, कप्तान तिवारी व हक्कानी बने सहकारी समिति सभापति580

👤19-03-2023-

सोहावल अयोध्या।सहकारी समिति के चुनाव में सोहावल से सभी चारो समितियों के अध्यक्ष पद पर चुनाव सम्पन्न हो गया जिसमें खिरौनी सहकारी समिति पर  राहुल सिंह,हाजीपुर बरसेंडी कप्तान तिवारी,पिलखावा समिति पर पूनम त्रिपाठी व चिर्रा सहकारी समति पर हक्कानी निर्वाचित हुए।इन समितियों में केवल पिलखावा समित पर चुनाव जिसमे पूनम त्रिपाठी विजयी घोषित हुईअन्य समितियों पर एक ही प्रत्यासी होने पर प्रत्यासियो के  निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई। ।निर्वाचित सभापतियों व उपसभापतियो कोउनके कार्यकर्तायों ने माला पहनाकर उन्हें जीत की बधाई दी।तहसील क्षेत्र  सहकारी  समितियों के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में केवल पिलखावा समित पर चुनाव कराया गया जिसमें पूनम त्रिपाठी विजयी घोषित हुई वही खिरौनी समिति पर सुबह से जमावड़ा रहा पता चला कि दो प्रत्यासियो ने सभापति के लिए पर्चा  खरीदा लेकिन अंत समय मे केवल एक ही राहुल सिंह का पर्चा दाखिल हुआ जिससे उनका निर्विरोध  निर्वाचित होना पहले ही तय हो गया।चार बजे हुई घोषणा में  राहुल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।राहुल सिंह पूर्व सभापति व पूर्व प्रधान खिरौनी के पुत्र हैं।इसी समिति पर उपसभापति के रूप में ग्राम विसुनपुर पुर सारा निवासी राकेश कुमार सिंह को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।खिरौनी समिति पर सारे डेलीगेट निर्विरोध चुने गए केवल बैंक प्रतिनिधि के लिए मतदान की नौबत आई जिसमे राम तेज,मुन्ना सिंह,किशोरी देवी वीरभद्र गुप्ता,विनय कुमार व देवेश सिंह विजयी घोषित किये गए।विजयी नवनिर्वाचित सदस्यों को वहां उपस्थित लोगों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर बोलते हुए  खिरौनी समिति के नवनिर्वाचित सभापति राहुल सिंह ने अपने सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की यह जीत हमारी नहीं बल्कि आप सभी लोगों की हैआप लोगो ने जो सम्मान दिया है उसका हमेशा ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडेय मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह   देवेश कुमार सिंह  तूफानी सिंह,  दीपू पाण्डे,पूर्व सभापति सत्यनाम सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र कोरी ,मो0अयान खान, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔 केके सिंह

19-03-2023-


सोहावल अयोध्या।सहकारी समिति के चुनाव में सोहावल से सभी चारो समितियों के अध्यक्ष पद पर चुनाव सम्पन्न हो गया जिसमें खिरौनी सहकारी समिति पर  राहुल सिंह,हाजीपुर...

Read Full Article
विधायक अजीत पाल त्यागी का शिक्षकों ने किया सम्मान

विधायक अजीत पाल त्यागी का शिक्षकों ने किया सम्मान666

👤19-03-2023-

आगरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद आगरा द्वारा आगरा निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए मुरादनगर गाजियाबाद के लोकप्रिय विधायक अजीत पाल त्यागी जो कि हमेशा समाज,शिशकों और शोषितों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते है। उनके पिताजी राजपाल त्यागी  भी केबिनेट मंत्री रहे है। आगरा में शिक्षक नेता बृजेश दीक्षित  और राजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में देव मेडिकल स्टोर सेवला पर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान बृजेश दीक्षित, मुनेन्द्र सिंह राठौर, राकेश त्यागी, चंद्रकांत त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, गौरव देव त्यागी, रतनेश सोनी, महेंद्र सिंह तौमर, राज कुमार गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद आगरा द्वारा आगरा निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए मुरादनगर गाजियाबाद के लोकप्रिय विधायक अजीत पाल त्यागी जो कि हमेशा...

Read Full Article
धूमधाम से निकलेगी अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा

धूमधाम से निकलेगी अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा3

👤19-03-2023-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के थाना रोड़ स्थित गोपाल सिंह भगत के निवास पर अवंतीवाई लोधी के बलिदान दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए लोधी समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित व्यक्तीओं ने बताया कि खेरागढ़ में महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस के मौके पर सोमवार को दोपहर तीन बजे से शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। जिसमें एक दर्जन से अधिक झांकिया शमिल होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ डिप्टी कमिश्रर राजकुमार लोधी करेगें तथा फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा भी शिरकत करेगें।
बैठक में गोपाल भगत,केपी सिंह,कमलसिंह प्रधान,गोविंद सिंह प्रधान,जितेन्द्र प्रधान,फतेह सिंह प्रधान,मनोज कुमार,बलवीर सिंह प्रमोद अध्यापक,प्रेम सिह आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे के थाना रोड़ स्थित गोपाल सिंह भगत के निवास पर अवंतीवाई लोधी के बलिदान दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए लोधी समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित...

Read Full Article
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत में आगरा को हिंदू नगर बनायेगा अखंड भारत हिन्दू महासंघ : गोपाल सिंह चाहर

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत में आगरा को हिंदू नगर बनायेगा अखंड भारत हिन्दू महासंघ : गोपाल सिंह चाहर137

👤19-03-2023-

आगरा। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की प्रादेशिक बैठक आज़ प्रदेश कार्यालय शाहगंज में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने की जबकि मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की बैठक में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए विचार विमर्श उपरांत निर्णय से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा सोमवार को आगरा में अवैध रूप से कुकुरमुत्तों की तरह स्थापित सभी मजारों के अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा को ज्ञापन दिया जायेगा तथा दिनांक बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक अखंड भारत हिन्दू महासंघ साप्ताहिक हिन्दू नववर्ष के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम सम्पन्न करेगा। सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चंदन का तिलक उत्सव एवं हनु चालीसा का कार्यक्रम आयोजित करेगा।


बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक के कार्यक्रम इस प्रकार हैं - 
1. दिनांक 22 मार्च की
सायं पांच बजे रुई की मंडी थाना शाहगंज  अन्तर्गत
चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा।

2. 23 मार्च थाना छत्ता अन्तर्गत यमुना किनारे सनातन महर्षि वाल्मीकि ध्यान आश्रम सांय पांच बजे यमुना आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा का जाप।
 
3. 24 मार्च को थाना लोहामंडी अन्तर्गत
सैंटजांस हनुमान जी मंदिर पर चंदन तिलक हवन सायं पांच बजे।

4 . थाना अन्तर्गत जगदीश पुरा बोदला चौराहा सांय पांच बजे चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

5 थाना लोहामंडी जयपुर हाऊस हनुमान जी का मंदिर बैंक के सामने चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

6 थाना अन्तर्गत न्यू आगरा
चौराहा दीवानी भारत माता प्रतिमा चौक पर भारत माता पूजन माल्यार्पण भारत माता आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

7. थाना नाई की अन्तर्गत
सुभाष पार्क पानी की टंकी के नीचे हनुमान जी मंदिर पर तिलक चंदन एवं हनुमान चालीसा जाप के कार्यक्रम  सम्पन्न होगे। सभी हिंदू  समाज को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दिनेश लाल कुशवाह, अनिल पचौरी, भूपेंद्र राजौरिया, डा. विशाल कोटिया, अरुण वाल्मीकि, पंकज राजौरिया,  राजपाल प्रजापति, गीता कुशवाह, रचना को कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दी मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने डा, विशाल कोटिया महानगर मंत्री गीता कुशवाह, महानगर अध्यक्ष मीडिया मंच जितेन्द्र सक्सेना विधानसभा उत्तर अध्यक्ष को दी जा चुकी हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की प्रादेशिक बैठक आज़ प्रदेश कार्यालय शाहगंज में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने की जबकि मुख्य...

Read Full Article
सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण420

👤19-03-2023-

आगरा। सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है। सपा ने व्यापारियों के साथ वसूली और उत्पीड़न किया जबकि भाजपा ने व्यापारियों को सुरक्षा और सम्मान दिया। इसलिए अब आवश्यक है कि व्यापारी भी अपनी भूमिका निभाएं और 2024 में मोदी जी को तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएं..
       ये उद्गार उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्विस ग्रांड में संगठन द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा और आसपास से आए 300 व्यापारियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 
        नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सबसे अच्छा प्रचारक होता है। आप लोग आसपास के क्षेत्र में प्रचार करें। मंडी में बैठकर पार्टी की बात करें। भाजपा की रीति-नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। 
     उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का मुख्य उद्देश्य यही है कि व्यापारी राजनीति में आगे आएं। लेकिन इसके लिए कुछ देर व्यापारी को दुकान छोड़नी होगी। हर परिवार से एक बच्चे को राजनीति में आगे आना होगा।
    इससे पूर्व विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों, किसानों, मजदूरों, सबके लिए हितकारी योजनाएं चला रही है। व्यापारियों ने अपने बल पर उद्योगों से आगरा को समृद्ध किया है। इसी तरह अपनी ताकत को बनाए रखें। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों की हर मांग पूरी की जाएगी।
     संगठन के प्रदेश महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा कि माननीय नरेश अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का गठन इसलिए किया था कि व्यापारी समाज अभी तक विभिन्न राजनीतिक दलों को चंदा देकर राजनीति करवाता था। अब व्यापारी समाज स्वयं राजनीति में आगे आए। 
      उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में व्यापारी समाज संगठन के बैनर तले एकजुट होकर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने का काम करेगा।
     कार्यक्रम संयोजक धन कुमार जैन (धन्नू भाई), संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग, शहर अध्यक्ष मनोज गर्ग और उद्यमी राकेश मित्तल ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का 51 किलो फूलों की माला और चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी बाबूलाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला भी मंच पर मौजूद रहे। 
      राजकुमार मामा ने संचालन किया। भानु महाजन ने आभार व्यक्त किया। 
     सम्मेलन में प्रदेश मंत्री हर्ष गोयल, प्रदेश मंत्री आनंद अग्रवाल, उद्यमी अमर मित्तल, झब्बू लाल तिवारी, सुनील सिंघल, कन्हैया लाल गोयल, आलोक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, महेश चंद अग्रवाल, पीयूष वर्मा, दीपेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल (रिंकू) और राम खंडेलवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है। सपा ने व्यापारियों के साथ वसूली और उत्पीड़न किया जबकि भाजपा ने व्यापारियों को सुरक्षा और...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article