Back to homepage

Latest News

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत में आगरा को हिंदू नगर बनायेगा अखंड भारत हिन्दू महासंघ : गोपाल सिंह चाहर

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत में आगरा को हिंदू नगर बनायेगा अखंड भारत हिन्दू महासंघ : गोपाल सिंह चाहर997

👤19-03-2023-

आगरा। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की प्रादेशिक बैठक आज़ प्रदेश कार्यालय शाहगंज में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने की जबकि मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की बैठक में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए विचार विमर्श उपरांत निर्णय से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा सोमवार को आगरा में अवैध रूप से कुकुरमुत्तों की तरह स्थापित सभी मजारों के अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा को ज्ञापन दिया जायेगा तथा दिनांक बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक अखंड भारत हिन्दू महासंघ साप्ताहिक हिन्दू नववर्ष के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम सम्पन्न करेगा। सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चंदन का तिलक उत्सव एवं हनु चालीसा का कार्यक्रम आयोजित करेगा।


बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक के कार्यक्रम इस प्रकार हैं - 
1. दिनांक 22 मार्च की
सायं पांच बजे रुई की मंडी थाना शाहगंज  अन्तर्गत
चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा।

2. 23 मार्च थाना छत्ता अन्तर्गत यमुना किनारे सनातन महर्षि वाल्मीकि ध्यान आश्रम सांय पांच बजे यमुना आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा का जाप।
 
3. 24 मार्च को थाना लोहामंडी अन्तर्गत
सैंटजांस हनुमान जी मंदिर पर चंदन तिलक हवन सायं पांच बजे।

4 . थाना अन्तर्गत जगदीश पुरा बोदला चौराहा सांय पांच बजे चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

5 थाना लोहामंडी जयपुर हाऊस हनुमान जी का मंदिर बैंक के सामने चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

6 थाना अन्तर्गत न्यू आगरा
चौराहा दीवानी भारत माता प्रतिमा चौक पर भारत माता पूजन माल्यार्पण भारत माता आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

7. थाना नाई की अन्तर्गत
सुभाष पार्क पानी की टंकी के नीचे हनुमान जी मंदिर पर तिलक चंदन एवं हनुमान चालीसा जाप के कार्यक्रम  सम्पन्न होगे। सभी हिंदू  समाज को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दिनेश लाल कुशवाह, अनिल पचौरी, भूपेंद्र राजौरिया, डा. विशाल कोटिया, अरुण वाल्मीकि, पंकज राजौरिया,  राजपाल प्रजापति, गीता कुशवाह, रचना को कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दी मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने डा, विशाल कोटिया महानगर मंत्री गीता कुशवाह, महानगर अध्यक्ष मीडिया मंच जितेन्द्र सक्सेना विधानसभा उत्तर अध्यक्ष को दी जा चुकी हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। अखंड भारत हिन्दू महासंघ की प्रादेशिक बैठक आज़ प्रदेश कार्यालय शाहगंज में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने की जबकि मुख्य...

Read Full Article
सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण352

👤19-03-2023-

आगरा। सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है। सपा ने व्यापारियों के साथ वसूली और उत्पीड़न किया जबकि भाजपा ने व्यापारियों को सुरक्षा और सम्मान दिया। इसलिए अब आवश्यक है कि व्यापारी भी अपनी भूमिका निभाएं और 2024 में मोदी जी को तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएं..
       ये उद्गार उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्विस ग्रांड में संगठन द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा और आसपास से आए 300 व्यापारियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 
        नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सबसे अच्छा प्रचारक होता है। आप लोग आसपास के क्षेत्र में प्रचार करें। मंडी में बैठकर पार्टी की बात करें। भाजपा की रीति-नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। 
     उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का मुख्य उद्देश्य यही है कि व्यापारी राजनीति में आगे आएं। लेकिन इसके लिए कुछ देर व्यापारी को दुकान छोड़नी होगी। हर परिवार से एक बच्चे को राजनीति में आगे आना होगा।
    इससे पूर्व विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों, किसानों, मजदूरों, सबके लिए हितकारी योजनाएं चला रही है। व्यापारियों ने अपने बल पर उद्योगों से आगरा को समृद्ध किया है। इसी तरह अपनी ताकत को बनाए रखें। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों की हर मांग पूरी की जाएगी।
     संगठन के प्रदेश महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा कि माननीय नरेश अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का गठन इसलिए किया था कि व्यापारी समाज अभी तक विभिन्न राजनीतिक दलों को चंदा देकर राजनीति करवाता था। अब व्यापारी समाज स्वयं राजनीति में आगे आए। 
      उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में व्यापारी समाज संगठन के बैनर तले एकजुट होकर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने का काम करेगा।
     कार्यक्रम संयोजक धन कुमार जैन (धन्नू भाई), संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग, शहर अध्यक्ष मनोज गर्ग और उद्यमी राकेश मित्तल ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का 51 किलो फूलों की माला और चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी बाबूलाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला भी मंच पर मौजूद रहे। 
      राजकुमार मामा ने संचालन किया। भानु महाजन ने आभार व्यक्त किया। 
     सम्मेलन में प्रदेश मंत्री हर्ष गोयल, प्रदेश मंत्री आनंद अग्रवाल, उद्यमी अमर मित्तल, झब्बू लाल तिवारी, सुनील सिंघल, कन्हैया लाल गोयल, आलोक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, महेश चंद अग्रवाल, पीयूष वर्मा, दीपेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल (रिंकू) और राम खंडेलवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-03-2023-


आगरा। सरकार बनाने में व्यापारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है। सपा ने व्यापारियों के साथ वसूली और उत्पीड़न किया जबकि भाजपा ने व्यापारियों को सुरक्षा और...

Read Full Article
सहकारी समितियों के सभापति के चुनाव संपन्न

सहकारी समितियों के सभापति के चुनाव संपन्न931

👤19-03-2023-

साधन सहकारी समिति हाजीपुर बर सैंडी से कप्तान तिवारी खिराओनी से राहुल सिंह पिलखुवा से पूनम त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शर्मिला गोस्वामी को 2 मतों से हराया, तथा इब्राहिमपुर दिवली से मोहम्मद हककानी सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए विजई प्रत्याशियों को उनके समर्थकों राजेश गोस्वामी उमाशंकर गोस्वामी अनिल फौजी अर्जुन मिश्रा गौतम पांडे पूर्व प्रधान रामजी वर्मा आदि ने बधाई दी है

🕔tanveer ahmad

19-03-2023-


साधन सहकारी समिति हाजीपुर बर सैंडी से कप्तान तिवारी खिराओनी से राहुल सिंह पिलखुवा से पूनम त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शर्मिला गोस्वामी को 2 मतों से हराया,...

Read Full Article
 पंचायती राधा कृष्ण मंदिर के तत्वधान में होली मिलन  समारोह का हुआ आयोजन

पंचायती राधा कृष्ण मंदिर के तत्वधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन 285

👤19-03-2023-

पंचायती राधा कृष्ण मंदिर के तत्वधान में होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से राम शंकर यादव एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे पूर्व अध्यक्ष श्री राधा कृष्णा यादव व आयोजक चौधरी संघ के अध्यक्ष श्री राम करण यादव की ओर से सभी आए हुए मंच पर मौजूद अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया भारी संख्या में यादव समाज के लोग होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए और वक्ताओं ने अपनी बातों को मंच के माध्यम से पेश किया वही राम शंकर यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आज पूरी तरह से सफल दिखाई दिया जिसने भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और इस होली मिलन समारोह में अपनी सहभागिता निभाई एकता और अखंडता का प्रतीक इस होली मिलन समारोह में दिखाई दिया इसमें नौजवानों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया वहीं मंच के माध्यम से रराजा राम यादव ने गायन प्रस्तुत किया होली मिलन का समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया और जीते हुए प्रत्याशी को भी सभी ने मिलकर बधाई दी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया बारी बारी मन पर आसीन वक्ताओं को माला पहना कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सभा गीता निभाते हुए अवधेश यादव ने अपनी पूरी भूमिका निभाई और खान-पान से लेकर सारी व्यवस्था का देखरेख अपने नजर में  रखा जंतर घर में मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की बड़ी सराहना की और आगे इससे भी भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया मन पर आसीन अध्यक्ष ने सभी को होली की बधाई देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भावभीनी शुभकामना दी और कहा कि जो भी यहां लोग इस कार्यक्रम में मौजूद हैं सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हुए। इस मौके पर राम शंकर यादव चंद्रिका यादव अवधेश यादव जगदीश यादव रामचरित यादव दिनेश राम तीरथ यादव रामदास यादव आदि लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई

🕔तुफैल अहमद

19-03-2023-


पंचायती राधा कृष्ण मंदिर के तत्वधान में होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से राम शंकर यादव एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे पूर्व अध्यक्ष...

Read Full Article
हाजी फिरोज़ खान गब्बर परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर हुए रवाना

हाजी फिरोज़ खान गब्बर परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर हुए रवाना63

👤19-03-2023-

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान आज अपने परिवार के 31सदस्यों के साथ सफ़र-ए-उमरा पर सौदी अरब के लिए रवाना हुए 31 सदस्यों में परिवार की महिलाएं एंव बच्चे भी शामिल हैं।सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर दो सप्ताह के लिए इस धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब में मौजूद मक्का एवं मदीना शरीफ में रहेंगे, इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को फूल एवं माला भेंट किया।सफर पर रवाना होने से पूर्व हाजी फिरोज़ खान गब्बर रौनाही में मौजूद मदरसा अल-जामिया-अतुल इस्लामियां पहुंच कर धार्मिक गुरुओं से आशीर्वाद लिया एवं उसके उपरांत अपने माता पिता की कब्र पर भी पहुंच कर उनके लिए दुआएं की एजाज़ अहमद ने बताया कि अपने देश और सऊदी अरब के समय में कई घण्टों का अन्तर होने के कारण क्षेत्र के लोगों से फोन पर बात होना थोड़ा मुश्किल रहेगा।इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान ,  के साथ उपस्थित रहेंगे।इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस अहमद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, अशोक चौधरी, मोहम्मद शोएब खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद अहमद खान, पूर्व प्रधान मेराज अहमद खान, एशात खान, नफीस अहमद खान, आमिर खान, निज़ाम खान, मोहिबुल्लाह अंसारी, जावेद अहमद खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह, गाज़ी अनवर खान, उबैद खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

19-03-2023-


सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान आज अपने परिवार के 31सदस्यों...

Read Full Article
विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान66

👤17-03-2023-

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ समारोह

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023 में बाराबंकी से समाज सेविका शहनाज परवीन सहित विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाएं सम्मानित हुई


नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोहा

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम.यू फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को हाईकोर्ट के सामने स्थित होटल डायमंड में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को "रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023" दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. संगीता चौबे के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना से हुआ। उसके बाद हो शुभारंभ हे शुभारंभ मंगल बेला आई... पर मनमोहक प्रस्तुति हुई। अगले चरण में महिलाओं को समर्पित विशेष प्रस्तुति ओ री चिरैया... और अंत डांस मैशप से हुआ। इन प्रस्तुतियों में आद्या शुक्ला, भूमि कश्यप, काव्या यादव, शिवांगी श्रीवास्तव, सियोना पांडेय और रूद्राणी घोषाल ने नृत्य पेश कर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अगले प्रसून में रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड दिए गए जिसके अंतर्गत सन 1995 से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समाज सेविका पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शहनाज परवीन को रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान 2023 सम्मानित किया गया इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शहनाज परवीन  ने कहा इस तरह के सम्मान समारोह से सम्मानित होने पर महिलाओं की कार्य क्षमता बढ़ती है वह अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम करती हैं उन्होंने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया शहनाज परवीन के साथ-साथ डॉ. संगीता चौबे व विधि अग्रवाल को परफार्मिंग आर्ट में, डॉ. सितवार खान, डॉ. गीता खन्ना, डॉ. अस्मिता सिंह, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ. विनीता द्विवेदी को हेल्थ एंड मेडिकल में, संगीता राय, डॉ. अर्चना छाबरा, प्रिया मिश्रा, गरिमा सिन्हा, डॉ. निलोफर शाह, तस्नीम जमाली, गीतांजलि नायर, रिचा, शहनाज परवीन, मारिया सिद्दीकी, अजीज फातिमा को सोशल वर्क में, सीमा मोदी, इशिका अरोरा, दिशा बाजपेयी को फिल्म में, विधि अग्रवाल, सुनीता गांधी, मृदुला मिश्रा, डॉ. प्रगति मिश्रा को एजुकेशन में, ज्योति, मीनाक्षी पचीरिया को बिजनेस में, प्रमिला मिश्रा को एडवोकेसी में, असमा हुसैन को फैशन डिजायनिंग में, दीप्ती सिंह को एडमिनिस्ट्रेशन में, तो अनु अवस्थी को सिविल डिफेंस व तरन्नुम एहसान को हेल्थ व वेलनेस श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नव दुर्गा का रूप वाली हम महिलाओं का सम्मान एक दिन नहीं बल्कि सदैव होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक एम.यू फाउंडेशन की अध्यक्ष सबीहा अहमद ने कहा कि हम लोग गरीब बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा की दिशा में लगातार काम कर रहे है।

🕔tanveer ahmad

17-03-2023-


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ समारोह

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान 2023 में बाराबंकी से समाज सेविका शहनाज परवीन सहित विविध क्षेत्रों...

Read Full Article
शिक्षक संघ के वार्षिक अधिवेशन में चंद्रशेखर सिंह चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष

शिक्षक संघ के वार्षिक अधिवेशन में चंद्रशेखर सिंह चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष104

👤17-03-2023-

मिल्कीपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व वार्षिक अधिवेशन संपन्न।

मिल्कीपुर- अयोध्या।विकास खंड मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार स्थित टी एन शिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ शामिल हुए।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि शिक्षक समाज संगठित रहेगा तो उसका कोई शोषण नहीं कर सकता है।कहाकि वर्तमान में शिक्षकों से डीबीटी,एमडीएम जैसी अनेक योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण शिक्षक अप्रत्यक्ष रूप से दबाव में रहता है उसे इन कार्यों से मुक्त करते हुए सिर्फ शिक्षण कार्य कराया जाना चाहिए साथ ही शिक्षकों से अपील किया कि समाज का नजरिया बदलने के लिए सभी शिक्षक साथियों को इमानदारी से अपना दायित्व निभाना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं वार्षिक अधिवेशन के संयोजक उमा प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का संचालन तथा अध्यक्षता राम यज्ञ वर्मा ने किया।वार्षिक अधिवेशन में चुनाव पर्यवेक्षक अजय शुक्ला एवं चुनाव अधिकारी रामजी सिंह,आलोकेश रंजन के नेतृत्व में हुए चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर चंद्रशेखर सिंह,मंत्री के पद पर राजेश कुमार,कोषाध्यक्ष के पद पर रजनी यादव,महिला उपाध्यक्ष के पद पर लक्ष्मी तथा संगठन मंत्री के पद पर कमलेश गोस्वामी निर्वाचित हुए।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ शिक्षक रामकिशोर प्रेमी के साथ साथ सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मिश्रीलाल अगनू राम,रामयज्ञ वर्मा को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, सचिन त्रिपाठी,भीम सिंह अकेला आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव सिंह राजपूत,राम लहूक यादव, प्रियाकांत पांडेय,अजय सिंह,उत्तम सिंह,योगेंद्र यादव, सौरभ पाण्डेय,अमरेश यादव, अरविंद नाथ, राम जनक, अरविंद कुमार राही,अपूर्व सिन्हा,शिवराज यादव,राम नगीना,अजय कुमार द्विवेदी,राजेश कुमार,वैष्णो नंद दूबे, जगराम गोस्वामी,रमाकांत वर्मा,अमित कुमार अनुपम,राजेश सिंह, सत्रोहन यादव,अनिल कुमार,राम लगन, उर्मिला यादव, ममता रानी,रेनू पांडेय,पूजा यादव,अनीता,राहुल पांडेय,विनीत कुमार सिंह,विनोद कुमार वर्मा,अतुल पांडेय, ममता जायसवाल,मीना चौरसिया, रीता श्रीवास्तव, कमलजीत सिंह, रामपाल यादव समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

🕔tanveer ahmad

17-03-2023-


मिल्कीपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व वार्षिक अधिवेशन संपन्न।

मिल्कीपुर- अयोध्या।विकास खंड मिल्कीपुर के कुचेरा...

Read Full Article
विधुत विभाग के हड़ताल से जनता में मची हाय तोबा

विधुत विभाग के हड़ताल से जनता में मची हाय तोबा 975

👤17-03-2023-
जगदीशपुर अमेठी  पन्द्रह सूत्रीय मांगों को लेकर विधुत विभाग के अधिकारी वा कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण जनता में हाय तोबा मचना शुरू हो गया है

 विकासखंड जगदीशपुर समेत पूरे प्रदेश में विधुत विभाग द्वारा दिया गया ज्ञापन पन्द्रह सूत्रीय मांगों की मंजूरी ना होने के कारण विभाग के अधिकारी वा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए जिससे लाईन फाल्ट होने पर कोई दुरस्त करने वाला नहीं है जहा जैसी सप्लाई जारी है  वहां लाईट मिल रही है जहां फाल्ट हो गई जनता अंधेरे में डूबी हुई है।

🕔अंकित यादव

17-03-2023-

जगदीशपुर अमेठी  पन्द्रह सूत्रीय मांगों को लेकर विधुत विभाग के अधिकारी वा कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण जनता में हाय तोबा मचना शुरू हो गया है

 विकासखंड...

Read Full Article
दहतोरा दंगल मेले में जुटे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

दहतोरा दंगल मेले में जुटे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी 954

👤17-03-2023-

आगरा। दहतोरा में वर्षों पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हुए एतिहासिक दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आदि राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
दंगल में 101 रुपए से लेकर 31000 रुपए तक की कुश्तियों का आयोजन दंगल कमेटी के द्वारा किया गया।आख़िरी कुश्ती हरिकेश पहलवान और हिंद केशरी के बीच 31000/- की हुयी जिसमें आख़िरी कुश्ती बराबर पर छूटी ।
आयोजन कमेटी के हरिकिशन लोधी ने कहा कि दहतोरा दंगल का आयोजन सैकड़ों वर्षों से किया जनरह है। दंगल में सम्पूर्ण देश से नामी पहलवान सम्मलित होते है। छोटे से बड़े हर पहलवान का सम्मान दंगल कमेटी के द्वारा किया जाता है।
विश्वनाथ लोधी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दंगल का आयोजन आदिकाल से ही होता आ रहा है। दंगलो के आयोजनों से युवाओं मे शारीरिक मज़बूती  के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती आती है। साथ ही युवा तमाम तरह के व्यसनों से दूर रहकर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करने का भी काम करता है
उन्होंने कहा कि दंगलों में आए हुए पहलवानों में से ही कोई पहलवान अंतरष्ट्रिय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकता है। आज पहलवानी गाँव का खेल ना होकर अंतरष्ट्रिय खेल है। युवा इसमें मेहनत कर अपना भविष्य भी सुरक्षित कर सकते है।
पवन चौधरी ने कहा कि दहतोरा का दंगल पूरे देश का मशहूर दंगल है। दंगल में स्थानीय के साथ साथ अंतरष्ट्रिय स्तर के पहलवान भी प्रतिभाग करते है।
दंगल की अध्यक्षता रूप सिंह व प्रेम सिंह ने व संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
प्रमुख रूप से प्रेम सिंह, हरिकिशन लोधी, राम प्रकाश, ओमवीर लोधी, नवल सिंह , विस्वनाथ लोधी, पवन चौधरी, चंद्रवीर राजपूत, सचिन राजपूत, भीम राजपूत, डॉ उदल सिंह, विष्णु मुखिया, महिपाल सिंह, एड तेजेंद्र राजपूत, खेम सिंह पहलवान, दीनदयाल राजपूत, अमित बघेल, शेर सिंह राजपूत, पंकज फौजदार, रजत लोधी, रंजन वक़ील, डॉ धनिराम, नरेश लोधी,सुनील फ़ौजदार, रूप सिंह, धर्मपाल अध्यापक,  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-03-2023-


आगरा। दहतोरा में वर्षों पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हुए एतिहासिक दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आदि राज्यों...

Read Full Article
मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे करोड़ों रुपए का प्रदेश सरकार के राजस्व में चुना

मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे करोड़ों रुपए का प्रदेश सरकार के राजस्व में चुना31

👤17-03-2023-

उन्नाव।नवीन फल एवम सब्जी मण्डी में अधिकारियो की मिली भगत से प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का प्रति वर्ष चुना लगाया जा रहा हैं फिर भी जिला प्रशासन मौन साध कर बैठा हुआ हैं आखिर क्यों?इसका जवाब तो जिम्मेदार ही दे सकते हैं लेकिन जवाब देने को तैयार नहीं हैं। आप लोगों को बताते चलें कि नवीन मंडी समिति एक सरकारी मंडी है यहां पर कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के कार्य नही कर सकता है जिनको एक प्रकार से कमीशन एजेंट भी कहा जाता है इनके पास तीन प्रकार से फल व सब्जी आदि वस्तुएं पहुंचती है एक किसानों के द्वारा लाया जाता है दूसरा चलानी माल पहुंचता है तीसरा अन्य मंडियों से लाया जाता हैं चलानी और दूसरी मंडी से आने वाले माल के साथ जहां से माल आता है वहा की मंडी समिति से बीजक और एनानरा जिसमें दर और वजन अंकित होता है साथ ही किसके लाइसेंस पर आया है उसपर अंकित करना होता है बिक्री के बाद वह लाइसेंस धारक खरीददार को बीजक और साथ में इनारार काट कर देना होता है जिसमें वजन और बिक्री दर लिखी होती है उसे भी लाइसेंस धारक की लाइसेंस पर अंकित करना होता है लेकिन यह मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी अवैध धन उगाही के चलते मंडी पहुंचने वाले माल और बिक्री होने वाले माल की इंट्री नही  करते है महीने के अंत में टैक्स जमा के दौरान 10 से 15 प्रतिशत माल दिखाकर और इसी तरह बिक्री दर मामूली दिखाकर सरकारी राजस्व में प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का चूना लगाते हैं साथ ही फुटकर खरीददार व दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली किया करते हैं जिसका नजारा किसी भी दिन सुबह से लेकर दोपहर के समय देखा जा सकता है।

🕔राजेश कुमार

17-03-2023-


उन्नाव।नवीन फल एवम सब्जी मण्डी में अधिकारियो की मिली भगत से प्रदेश सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए का प्रति वर्ष चुना लगाया जा रहा हैं फिर भी जिला प्रशासन मौन साध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article