Back to homepage

Latest News

अबैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अबैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार962

👤13-03-2023-

सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रौनाही पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता प्राप्त किया है।रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर आज इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार व अशोक कुमार हमराही का0 रामप्रवेश यादव के साथ क्षेत्र गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि  मकसुमगंज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है और कहि भागने की फिराक में है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे धर दबोचा।पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी मकसुमगंज थाना रौनाही जिला अयोध्या बताया।जमा तलासी  करने पर इसके पास 10 ग्राम अबैध मार्फिन बरामद हुई।इस बारे में रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इसके ऊपर  रौनाही थाने मेंइसके ऊपर अपराध स0284/2020पर एन डी पी एस एक्ट धारा में मुकदमा दर्ज है आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

🕔केके सिंह

13-03-2023-


सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रौनाही पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता प्राप्त...

Read Full Article
ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज

ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज405

👤13-03-2023-
सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के डेवढ़ी बाजार के निकट देवई गांव मे बीते रविवार को पूर्व प्रधान मालेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में परिवार के ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर द्वारा अपने पूर्वज प0राम अवधेश तिवारी व श्रीमती कल्याणी तिवारी की पुण्य तिथि पर एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सभी बीमारियों के डॉक्टरों ने लखनऊ से आकर  कैम्प में अपना योगदान दिया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व निशुल्क दवा प्राप्त कर कैंप करने वाले डॉक्टरों व आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया।बाबा लख्मीदास की तपस्थली ग्राम पंचायत देवई विकास खण्ड सोहावल जनपद अयोध्या में दिनाँक 12/03/2023 दिन रविवार को  निःशुल्क बृहद  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बाबा लख्मीदास व पूर्वजों की विशेष कृपा से ग्राम सभा के सम्मानित निवासियों एवं उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी के विशेष अनुरोध पर ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज व लगभग 50 मरीज जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे उन्हें मेडिकल कॉलेज में आकर इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया। फरवरी माह में भी इसी प्रकार चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुक्ल सैकड़ों मरीजो का इलाज किया जा चुका है।चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रोफेसर (डॉ) संदीप तिवारी जी के नेतृत्व में आज धरातल पर उस समय दिखा जब लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के अधीक्षक इंचार्ज वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संदीप तिवारी अपने एक दर्जन सहयोगी डॉ की टीम डॉ यादवेंद्र जी बालरोग विशेषज्ञ,डॉ0 अंकिता जी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ भूपेंद्र फिजिशियन, डॉ0 न्यूरो सर्जन, डॉ0 तविशि दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ0 विवेक सोनी फिजिशियन, डॉ0 राजीव मिश्रा फिजिशियन, डॉ0 नरेंद्र गुप्ता होम्योपैथी विशेषज्ञ, डॉ0 सुभम सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अशोक यादव, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, श्री राजदीप मिश्रा फार्मासिस्ट, श्री मोहन शुक्ला, श्री संतोष कुमार, के साथ पैतृक गांव देवई में पहुंचकर कैंप लगाकर क्षेत्र के लगभग 550 विभिन्न रोग से पीड़ित मरीजों की जांच कर इलाज व दवाइयां वितरित की l ज्ञातव्य हो कि  पिछले दिनों डॉक्टर संदीप तिवारी के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन के उपरांत प्रसाद लेने आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित जनता की भावना पढ़ते हुए डॉक्टर संदीप तिवारी से अनुरोध किया था कि आप अपने अंदर विद्यमान विशिष्ट गुणों का सदुपयोग करें तथाअपने क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करें माननीय मंत्री जी की बातों का संज्ञान लेते हुए उसी दिन डॉक्टर संदीप तिवारी ने घोषणा की थी कि वह प्रत्येक माह अपने गांव में डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद रहकर क्षेत्रीय जनता का इलाज निशुल्क करेंगे l कैंप का नेतृत्व कर रहे डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन व फिजीशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ नाक कान गला विभाग हड्डी रोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक नेत्र सर्जन होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक सर्जन मौजूद रहे। मरीजो की जांच इलाज तथा 550 मरीजों को सभी प्रकार की दवाइयां  निशुल्क उपलब्ध कराई गई तथा खून जांच भी की गई। डॉ तिवारी ने बताया कि यह पुनीत कार्य अपने स्व0 माता पिता राम अवधेश तिवारी व कल्याणी तिवारी की स्मृति व जनसेवा हेतु लगाया था l उन्होंने बताया कैंसर आदि असाध्य रोगों के इलाज के लिए आए मरीजों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में  अपना फोन नंबर देकर बुलाया है वहां पर उक्त मरीजों का इलाज व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी ।उन्होंने बताया यह कैंप डिप्टी सीएम तथा आर एस एस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जीके सहयोग से संघ की अनुषांगिक शाखा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत के सहयोग से लगाया गया है इसमें खून जांच वो खून की उपलब्धता का काम पी ओ सी पी के चेयरमैन सौरभ गर्ग के सहयोग से किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि इसी तरह का बड़ा शिविर देवई गांव में वर्ष में एक बार अवश्य लगाया जाएगा और मैं स्वयं प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को उपलब्ध रहकर जीवन पर्यंत क्षेत्रवासियों का निशुल्क इलाज करता रहूंगा इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक व डॉ0 संदीप तिवारी जी के बड़े भाई श्री कुलदीप तिवारी, एवं सहयोगी गण निवर्तमान प्रधान मालेन्द्र तिवारी मल्ले भैया, श्री अरविंद तिवारी, श्री अखिलेश तिवारी, श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, श्री प्रवेश तिवारी,श्री दिलीप तिवारी, श्री आदित्य तिवारी, श्रीसूर्यकांत तिवारी, लवकेश तिवारी, श्री राजेश तिवारी पूर्व प्रधान बैदरापुर, पूर्व प्रधान बाबा गोकरन गोस्वामी, मुकुल तिवारी प्रिंस,सुभम तिवारी,राधेश्याम महरा बड़े, घनश्याम,सिबलू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

13-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के डेवढ़ी बाजार के निकट देवई गांव मे बीते रविवार को पूर्व प्रधान मालेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में परिवार के ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर...

Read Full Article
जावेद हबीब के फ्रैंचाइज़ी सैलून अमीनाबाद की पहली वर्षगाठ मनाई गई

जावेद हबीब के फ्रैंचाइज़ी सैलून अमीनाबाद की पहली वर्षगाठ मनाई गई34

👤13-03-2023-

लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर सैलून चलाने वाले,जावेद हबीब के  अमीनाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी सैलून की पहली वर्ष गांठ स्वयं  जावेद हबीब, दानिश आजाद अंसारी व फ्रैंचाइज़ी के ओनर  डॉ सय्यद  रेहान के द्वारा केक काट कर  मनाई गई। इस अवसर पर
जावेद हबीब ने सैलून पर आये हुए मुख्य अतिथि दानिश  आज़ाद अंसारी पूर्व आई ए एस अनीस अंसारी व वहां मौजूद  कस्टमर के बाल काटे।अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के आए को बढ़ाने के क्रम में काम कर रही है , नई बिरादरी ने भी तरक्की की है, भाजपा सरकार हर वर्ग और जाती के लोगों को रोज़गार दे रही है। यूपी के व्यापार बढ़ रहा है अब बाहर के उद्यमी भी यूपी के निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। 
हबीब ने उपस्थित लोगों को, बालों के बारे में जानकारी देते हुए, बताया कि वह अपने बालों की सुरक्षा किस प्रकार से करें। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों को बालों की सुरक्षा के बारे में भी जावेद हबीब ने बताया। उन्होंने कहा कि नाई शब्द उनको बहुत चुभता है क्योंकि नाई शब्द के नाम से कोई भी,समाज में उनको या इस काम के करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखता है। हबीब  चाहते हैं कि जो भी हमारे बीच इस प्रोफेशन में है।उनको एजुकेशन की जरूरत है। नाई का काम करने वाले और सैलून चलाने वाले जब एजूकेटेड होंगे तभी समाज में हमारी इज्जत होगी। उन्होंने कहा कि हम तो आज भी अपने काम पर गर्व करते हैं। हम लोग समाज का एक अहमऔर ज़रूरी हिस्सा हैं।हबीब कहते हैं कि आज हमारी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरी जगहों पर, लगभग एक हज़ार सैलून चल रहे हैं। जिसमें लगभग बीस हज़ार लोग लगे हुए हैं और रोज़गार पा रहे हैं

🕔अब्दुल रहमान

13-03-2023-


लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर सैलून चलाने वाले,जावेद हबीब के  अमीनाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी सैलून की पहली वर्ष गांठ स्वयं  जावेद हबीब, दानिश आजाद अंसारी व फ्रैंचाइज़ी...

Read Full Article
किसान की हत्या एवं हत्या का प्रयास में फरार सभीअपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

किसान की हत्या एवं हत्या का प्रयास में फरार सभीअपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 423

👤13-03-2023-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  एवं  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण थाना बिहार पुलिस एवं एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम ने  मु0अ0सं0 46/23 धारा 307/336/323/504/506 आईपीसी व मु0अ0सं0 47/23 धारा 302/504/506 आईपीसी में फरार चल रहे छः अपराधियों अवैध तमंचों करतूषो के 20,000/- रु0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मालूम हो कि  08.मार्च.2023 को हरी उर्फ हरीशंकर सिंह पुत्र गौरी सिंह नि0 ग्राम लोनियनखेड़ा  ने थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उसके पुत्र अंशू सिंह  21 वर्ष के साथ गांव के अभियुक्तगण मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र , दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज , बुद्धदेव पुत्र गजराज व रवि शंकर पुत्र गजराज  द्वारा गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर से मार पीट की गयी , जान से मारने की धमकी दी तथा जान से मारने की नियत से अभि0 मंगल द्वारा अवैध तमंचे से मेरे लड़के अंशू के ऊपर फायर की गयी जिससे मेरे लड़के अंशू के बाये पैर की जांग में गोली लग गयी है , सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर वादी हरी उर्फ हरीशंकर की तहरीर पर दिनांक 08.मार्च.2023 को मु0अ0सं0 46/23 धारा 307/336/323/504/506 आईपीसी में पंजीकृत कर जुगलबंदी के चलते चैन से सो गई नामितो की गतिविधियों पर गौर करते हुई हत्या की शंका के चलते एक सैकड़ा ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन थाना प्रभारी सभी ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया जिसके बाद  09/मार्च/2023 को फरार चल रहे नामित अपराधियों में मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र , दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज , बुद्धदेव पुत्र गजराज , अजय उर्फ नन्हा पुत्र कमलेन्द्र उर्फ दुल्ला , पुत्तू उर्फ जंगबहादुर पुत्र राममनोहर  निवासी गणों द्वारा पुनः घटना कारित करते हुए खेत में सो रहे राजाराम पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 लोनियनखेड़ा  की रात करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी । 10.मार्च.2023 को सुबह मृतक की पत्नी श्रीमती शिव देवी ने लिखित तहरीर के आधार पर फरार अपराधियों के उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसपर पुलिस ने  मु0अ0सं0 47/23 धारा 302/504/506 आईपीसी की धारा में  पंजीकृत किया गया जिसमे संदिग्ध कार्यशैली में संलिप्त थाना प्रभारी एक दरोगा पांच सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया थाने का पदभार निरीक्षक संदीप कुमार शुक्ला को दिया गया जिन्होंने मुकदमों में नामित / फरार चल रहे,मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र ,दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज ,रवि शंकर पुत्र गजराज ,बुद्धदेव पुत्र गजराज ,अजय उर्फ नन्हा पुत्र कमलेन्द्र उर्फ दुल्ला ,पुत्तू उर्फ जंगबहादुर पुत्र राममनोहर को 12/मार्च/2023 को बिहार मौरावां मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से बैसवारा स्टेशन की तरफ जा रही रेलवे लाइन के पास से अवैध तमंचों करतूषो व 20,000/- रु0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

🕔राजेश कुमार

13-03-2023-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  एवं  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण थाना बिहार पुलिस एवं एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम ने ...

Read Full Article
जनवादी लेखक संघ की बैठक संपन्न

जनवादी लेखक संघ की बैठक संपन्न4

👤13-03-2023-

अयोध्या। जनवादी लेखक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक अध्यक्षता मोहम्मद जफर व संचालन सत्यभान सिंह जनवादी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  शहीदे आजम भगतसिंह के शहादत दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि 19 मार्च को 11 बजे माया ब्लॉक के अरवत  ग्राम सभा के आर एन टी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम संपन्न होगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से संगठन के जिलासचिव व हिंदी के कवि डाक्टर विशाल श्रीवास्तव,गजल लेखिका उष्मा वर्मा,युवा लेखिका डाक्टर कंचन जायसवाल,युवा लेखिका गरिमा सिंह,उर्दू के बड़े शायर सलाम जाफरी,वरिष्ठ लेखक आरडी आनंद,अवधी के लेखक आशाराम जागरथ सहित तमाम लोग शामिल होंगे।

🕔 राकेश सिंह

13-03-2023-


अयोध्या। जनवादी लेखक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक अध्यक्षता मोहम्मद जफर व संचालन सत्यभान सिंह जनवादी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  शहीदे आजम भगतसिंह...

Read Full Article
पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश किया

पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश किया935

👤13-03-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन मजरे गैनो निवासी युवा सपा नेता सुनील पाल ने रास्ते में मिले पर्स को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम किया है। स्थानीय लोग सुनील पाल की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।पर्स के स्वामी दिनेश कुमार निवासी गंगाराम का पुरवा बारुन बाजार ने बताया कि फैजाबाद निमंत्रण से वापस घर लौटते समय उसका पर्स रास्ते में कहीं गिर गया था जिसमें पैन कार्ड,आधार कार्ड, बीए तृतीय वर्ष का प्रवेश पत्र,सिम कार्ड समेत नकदी रूपया रखा था,जिसे दूसरे दिन सुबह क्षेत्र के युवा सपा नेता सुनील पाल ने फोन करके अपने घर बुलाया और पर्स नकदी समेत मुझे वापस सुरक्षित लौटा दिया।

🕔tanveer ahmad

13-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन मजरे गैनो निवासी युवा सपा नेता सुनील पाल ने रास्ते में मिले पर्स को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी...

Read Full Article
पिंक बूथ सहित पीपा पुल का सांसद ने किया उद्घाटन

पिंक बूथ सहित पीपा पुल का सांसद ने किया उद्घाटन431

👤12-03-2023-

जगदीशपुर अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर आई अमेठी सासंद स्मृति ईरानी ने पिंक बूथ समेत पीपा पुल का उद्घाटन किया। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कमरौली के अन्तर्गत स्थित इंडोरामा में महिला पिंक बूथ का लोकार्पण सासंद मंत्री स्मृति ईरानी ने किया।जिससे क्षेत्र की महिलाओ तथा किशोरियों को क्षेत्र में ही आसानी से न्याय मिल सकेगा ।इसके उपरांत विकास खंड जगदीशपुर के अन्तर्गत मटियारी कला स्थित गोमती नदी पर नव निर्मित पीपा पुल का लोकार्पण करने के उपरांत अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम में शामिल हुईं ।इस अवसर पर भाजपा नेताओ समेत डीएम, पुलिस कप्तान समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

🕔अंकित यादव

12-03-2023-


जगदीशपुर अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर आई अमेठी सासंद स्मृति ईरानी ने पिंक बूथ समेत पीपा पुल का उद्घाटन किया। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कमरौली के अन्तर्गत स्थित...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस 22 शिकायतें दर्ज 3 निस्तारित

थाना समाधान दिवस 22 शिकायतें दर्ज 3 निस्तारित890

👤12-03-2023-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के कोतवाली रुदौली,थाना मवई व पटरंगा व बाबाबाज़ार में 22 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली रुदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में उमेश कुमार पुत्र हनुमान शरण ने शिकायती पत्र देकर कहा की सरायपीर की ग्राम समाज की गाटा संख्या 7 क व 7ख 0.100 दर्ज है जिस पर उनके आने जाने का रास्ता है।पीड़ित का आरोप है भूमाफिया मोहम्मद शकील व शाबान अली बांध वह मोहम्मद लतीफ़ पुत्र अमानत अली व सोहेल ने दीवार बना लिया जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है।मायावती पत्नी राम सरन लोधी निवासी ईदगाह रूदौली ने विपक्षी द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराके विपछी अजय व लछमन व गरीबे निवासी ईदगाह रूदौली के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।वहीं आशिया परवीन पत्नी मो शकिब निवासी पूरे बसावन रुदौली विपक्षी द्वारा उसके प्लाट पर बवउंड्री वाल का निर्माण व दबंगई के बल पर अवैध हस्तक्षेप विपक्षी प्रहलाद यादव पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गोगावां कोतवाली रुदौली रुकवाने की मांग की।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया की कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई जो जांच व निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गई है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव,क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव सहित चौकी इंचार्ज भेलसर द्रवेश द्विवेदी,किला चौकी इंचार्ज किला प्रमोद यादव,लेखपाल कैलाश सिंह कुलदीप सिंह सहित अन्य राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मवई प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया समाधान दिवस में आये एक मामले को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार मवई वीरेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा,लेखपाल सत्यनारायण पाठक आदि उपस्थित थे।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया तहसीलदार प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 5 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजी गई।बाबा बाजार थाने में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में 6 मामले आये।एक मामले को मौके पर निस्तारित कर दिया गया बाकी मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है।

🕔फहीम अहमद

12-03-2023-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के कोतवाली रुदौली,थाना मवई व पटरंगा व बाबाबाज़ार में 22 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली रुदौली...

Read Full Article
मिल्कीपुर में भाजपा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

मिल्कीपुर में भाजपा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया450

👤12-03-2023-

मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में अवधी लोक कलाकारों ने छटा बिखेरी 

मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में सुशील मिश्रा के बाग में आयोजित होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाजपाइयों ने अवधी लोक कलाकारों के संग जमकर होली खेली।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधक्ष संजीव सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी तथा अध्यक्षता सुशील मिश्रा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहाकि होली का पर्व हमें राग द्वेष, ऊंच-नीच जात पात आदि की भावना से ऊपर उठकर आपसी प्रेम,शांति,सद्भाव और भाईचारा कायम करने की सीख देता है।इस मौके पर हमे आपसी मतभेद को भुलाकर एक हो जाना चाहिए।हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम की भावना से कार्य करता है और पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए सबके कल्याण की बात करता है।पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने  मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं के बीच लोक कलाकारों संग जमकर होली खेला और सभी को काव्य पाठ करते हुए होली की बधाई दिया।इसके साथ ही पूर्व विधायक ने मिल्कीपुर की जनता को अपना परिवार बताया और होली मिलन समारोह के आयोजक सुशील मिश्रा तथा ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू की सराहना भी किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू,लल्लन दुबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू,कैलाश जायसवाल,बंटी श्रीवास्तव,नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,अवधी लोक गायक रवि भट्ट देवा,विवेक पांडेय,विनय सिंह राणा,सुरजीत सिंह,शिव कुमार सिंह,कृष्ण कुमार तिवारी,आनंद सिंह,संजय तिवारी,अजय विक्रम सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला,दान बहादुर रावत, रवींद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा,श्रीराम कोरी,मिश्रीलाल,विवेक पांडेय बब्बू,मुकेश पंडित समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2023-


मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में अवधी लोक कलाकारों ने छटा बिखेरी 

मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में सुशील मिश्रा के...

Read Full Article
एसडीएम, सीओ की कर्तव्य निष्ठा काले कारोबारियों के लिए बनी गले की हड्डी

एसडीएम, सीओ की कर्तव्य निष्ठा काले कारोबारियों के लिए बनी गले की हड्डी530

👤12-03-2023-
उन्नाव।जनपद में जिस समय से एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यभार संभाला था उसी समय से अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित सभी लोगों के दिलों में स्थान बनाते जा रहे हैं जिनकी कार्यशैली शासन के अनुरूप अमली जामा पहनाना बना हुआ हैं जब कोई उसी अनुरूप साथ निभाने वाला मिल जाए तो फिर क्या जैसे सीओ दीपक कुमार सिंह वर्तमान समय में दोनों अधिकारी हसनगंज तहसील क्षेत्र में तैनात है जो अत्याचारियों और काला कारोबार करने वालों तथा ओवर लोडिंग वाहनों का संचालन करने वालों के लिए काल भैरव बन चुके हैं जिनकी लोगों में खूब सराहना होती सुनी जाती हैं।

ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी आदेश निर्देश तथा जनसुखाय जनहिताय कार्यों का परिपालन कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और शासन को मंशा पूरी करना अपनी प्रथिमिकता में लेकर कार्य में पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा रहे हैं आज फिर सुबह से ही टोल प्लाजा टैक्स बचाकर ओवर लोडिंग वाहनों के चालक तथा खनन माफियाओं के वाहन जो बचने के लिए अजगैन से मोहन मार्ग का प्रयोग करते है उनके दिलों की धड़कन बढ़ाने लगे कुछ दिनों की गैयपिंग कर चेकिंग अभियान चलाकर रहे हैं जैसे कि आज सुबह से एसडीएम और सीओ तथा खनन अधिकारी को बुलाकर चेकिंग सुरु कर दिया जिसमे नौ वाहनों को ओवर लोडिंग अवैध खनन में पकड़कर कार्यवाही की जिसमें 3.50 लाख रुपए का राजस्व राज्य सरकार के खजाने में पहुंचाया गया है।

🕔राजेश कुमार

12-03-2023-

उन्नाव।जनपद में जिस समय से एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यभार संभाला था उसी समय से अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित सभी लोगों के दिलों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article