Back to homepage

Latest News

अधिकारियों ने लिफ्ट्स का परीक्षण किया

अधिकारियों ने लिफ्ट्स का परीक्षण किया 831

👤14-03-2023-

 लखनऊ। टूरिया गंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय  की  नई बिल्डिंग को, सुचारु रूप से शुरु करने के लिए. अस्पताल में लगी हुई लिफ्ट्स का आज प्रशासनिक अधिकारीयों ने परीक्षण किया. और लिफ्ट्स की छमता को परखा।इस सम्बन्ध में अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र ने 
बताया कि लिफ्टों  का परीक्षण इसलिए किया गया ताकि मरीज़ों को परेशानी न हो.परीक्षण के दौरान लिफ्टस सही पाई गयीं.परीक्षण के समय अस्पताल के स्टाफ में प्राचार्य डॉ.कंचन गुप्ता,डॉ रेखा बाजपेई, डॉ दीपक मिश्रा और डॉ धर्मेंद्र के अलावा स्टाफ के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

14-03-2023-


 लखनऊ। टूरिया गंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय  की  नई बिल्डिंग को, सुचारु रूप से शुरु करने के लिए. अस्पताल में लगी हुई लिफ्ट्स का आज प्रशासनिक...

Read Full Article
25 तारीख को जाएंगे ऊमरे के लिए मौलाना मुफ्ती समसुल कमर कादरी फैजी

25 तारीख को जाएंगे ऊमरे के लिए मौलाना मुफ्ती समसुल कमर कादरी फैजी973

👤14-03-2023-
 अयोध्या  मौलाना मुफ्ती शमसुल कमर कादरी फैजी के उमरा जाने पर कैंडी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर इरफान खान ने बुके देकर उन्हें बधाई दी और कहा कि मुफ्ती शमसुल कमर कादरी साहब जोगी सऊदी अरब उमरे पर जा रहे हैं हमारी ओर से उनको बहुत सारी मुबारकबाद है और यह बहुत ही सराहनीय कार्य कि वह आवाम की खुशी के लिए वहां जाकर सभी के लिए दुआ करेंगे और देश में अमन शांति को लेकर भी दुआ करेंगे वही मुफ्ती शमशुल कमर कादरी फांसी ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे उम्र पर जाने का मौका मिला और खाने काबा में जाकर तब आप करने का मौका मिलेगा और मोहम्मद साहब के दरबार में जाकर उनकी हाजिरी लगाने का भी मौका हासिल हो रहा है जिसमें सभी फैजाबाद अयोध्या वासियों की दुआएं शामिल है हर इंसान को उमरा करने जरूर जाना चाहिए इससे ईमान मजबूत होता है और वह ऊपर वाले की दिखाएं सही रास्ते पर चलता है इस मौके पर डॉ जावेद अहमद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी बुके देकर मौलाना समसुल कमर को बधाई दी और मुबारकबाद देते हुए उनके कुशल यात्रा की कामना की और कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मौलाना साहब उमरे पर जा रहे हैं और उनसे हम सभी ने इल्तिजा की है कि वह हम सभी के लिए भी दुआ करें जिससे हम सभी लोग स्वस्थ व सही से रह सके। मुफ्ती साहब 25 तारीख को रमजान के महीने में उमरे पर जा रहे हैं जो की बहुत ही फजीलत का महीना माना जाता है हम सभी की ओर से उन्हें बहुत सारी बधाई है और उनके कुशल यात्रा की कामना करते हैं।

🕔तुफैल अहमद

14-03-2023-

 अयोध्या  मौलाना मुफ्ती शमसुल कमर कादरी फैजी के उमरा जाने पर कैंडी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर इरफान खान ने बुके देकर उन्हें बधाई दी और कहा कि मुफ्ती शमसुल कमर कादरी...

Read Full Article
पुलिस ने आठ वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आठ वारंटियों को किया गिरफ्तार32

👤13-03-2023-

भेलसर(अयोध्या) पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सराय अहमद व सरैठा गांव से आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा की पुलिस टीम अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सरैठा व सराय अहमद गाँव के आठ अभियुक्तगण(वारंटी)कही जाने की फिराक में है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटरंगा ओमप्रकाश,उपनिरीक्षक मिथिलेश सिंह प्रभारी चौकी पटरंगा हाइवे,उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह,कांस्टेबल अशोक यादव,विजय शंकर,रामकुमार,किशन कुमार के साथ मौके पर पहुँच आठ नफ़र वारंटियों सुखलाल पुत्र सुन्दर,राम मगन पुत्र सागर,रामदीन मुन्नीलाल,श्रीपाल पुत्र सरजू,श्रीराम पुत्र मुन्नीलाल,रामशंकर पुत्र रतिपाल,परशुराम पुत्र सुन्दरलाल निवासीगण सराय अहमद व शैलेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम नरायन निवासी सरैठा को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए सभी लोगो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔फहीम अहमद

13-03-2023-


भेलसर(अयोध्या) पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सराय अहमद व सरैठा गांव से आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई986

👤13-03-2023-

आगरा। सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार विभागीय समीक्षा में टीटीएसपी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। सेतु निर्माण निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एनएच-2 से एनएच-3 को जोड़ने हेतु 26 पेड़ों की आ रही बाधा को जिलाधिकारी ने डीएफओ को सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे पेड़ों को समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने रूनकता-बल्देव मार्ग के मध्य रेनुकाधाम के निकट यमुना नदी पर चल रहे सेतु निर्माण कार्य तथा एनएच-2 पर हीरा लाल प्याऊ से पनवारी मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन में दो लेन रेल उपरिगामी सेतु के चल रहे निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में खान-पान की वित्तीय व्यवस्था हेतु विभागीय पत्राचार करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजकीय निर्माण निगम से निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की, जिस पर सीबीओ ने बताया कि 61 गौ संरक्षण केन्द्र संचालित हैं, निराश्रित पशुओं को एकत्रित कर गौ संरक्षण केन्द्र में रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि चार माह की सभी बछियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है और एकत्रित गौवंशों की इयर टैगिंग की जा चुकी है, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्रों के कार्यों को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण करायें। जिलाधिकारी महोदय ने चल रहे जल निगम द्वारा कार्यों की समीक्षा में पेयजल पाइप लाइन कार्यां में खोदी गयी सड़कों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।
उक्त के पश्चात् जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद की नहरों की जानकारी प्राप्त की, जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि जनपद में 82 टेल हैं, 81 टेलों पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा विभागीय विकास कार्यों की संतोषजनक जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-03-2023-


आगरा। सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न...

Read Full Article
सबका साथ हो, यमुना मां साफ हो

सबका साथ हो, यमुना मां साफ हो23

👤13-03-2023-

आगरा। सोमवार को अतुल्य गंगा साइकिल टीम रैली एजी, यमुना साइक्लोथॉन टीम यमुनोत्री से चलकर आगरा पहुंची, आगरा पहुंचने पर होटल रमांडा पर उनका स्वागत किया गया तथा यहां से स्थानीय साइक्लिस्ट, वॉलियंटर्स, छात्र/छात्राएं इस टीम से जुड़कर आई लव आगरा प्वाइंट पर पहुंचे, जहां आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़ ने इस साइकिल टीम का स्वागत किया। तत्पश्चात साइक्लोथॉर्न टीम ताज नेचर वॉक पहुंची, जहां इसका समापन कार्यक्रम हुआ, टीम अतुल्य गंगा के संस्थापक सदस्य, गोपाल शर्मा ने बताया कि “अतुल्य गंगा“ टीम पूर्व में गंगा परिक्रमा, जो कि 190 दिन व 5530 किमी की थी, का सफलता पूर्वक आयोजन कर चुकी है, यमुना जो कि गंगा की सहायिका है तथा अत्यंत प्रदूषित नदी है, हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ नदियां देकर जाएं, इस हेतु उक्त साइकिल रैली आयोजित की गई। उन्होंने नदियों को साफ़ रखने हेतु एक रोड मैप को प्रदर्शित कर उस पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज व सरकार दोनों स्तर पर ही प्रयास की महती आवश्यकता है, उन्होंने बताया कि भारतीय नदियों और जल निकायों के कायाकल्प के लिये अतुल्या गंगा परियोजना (एजीपी) की 25 सदस्यीय साइकिल टीम रैली व वालंटियर द्वारा यमनोत्री से आगरा तक यमुना के स्टेट्स को बनाये रखने हेतु यह यात्रा की गई है।
इस अवसर पर मेजर मनोज कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल. आलोक खेर, कर्नल विनोद मैथ्यू व साइक्लोथॉर्न टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-03-2023-


आगरा। सोमवार को अतुल्य गंगा साइकिल टीम रैली एजी, यमुना साइक्लोथॉन टीम यमुनोत्री से चलकर आगरा पहुंची, आगरा पहुंचने पर होटल रमांडा पर उनका स्वागत किया गया तथा यहां...

Read Full Article
किसानों की आय बढाना, कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य तथा जीआई टैग वाले कृषि उत्पादों के लाभ एवं महत्व

किसानों की आय बढाना, कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य तथा जीआई टैग वाले कृषि उत्पादों के लाभ एवं महत्व882

👤13-03-2023-

आगरा। सोमवार को आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कृषि निर्यात नीति-2019 पर कार्यशाला आयोजित की गई। सर्वप्रथम कृषकों एवं एफपीओ द्वारा लगाये गये विभिन्न उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कृषि निर्यात नीति वर्ष 2019 के विषय यथा क्लस्टर गठन, निर्यात प्रोत्साहन जीआई टैग वाले कृषि उत्पादों के लाभ एवं महत्व आदि के सम्बंध में डा0 दिनेश चन्द्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, आगरा मण्डल आगरा द्वारा विस्तार से उपस्थित सदस्यों एवं प्रतिभाग करने वाले आगन्तुकों को बताया।
         डा0 दिनेश चन्द्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी आगरा मण्डल आगरा द्वारा बताया गया कि नीति में संशोधन कर क्लस्टर के लिये प्रत्येक 50 है0 क्षेत्रफल के लिये पूरे विकास खण्ड को इकाई मान लिया गया है। क्लस्टर क्षेत्र 50 से 100 हेक्टेयर पर क्लस्टर निर्माण पंजीकरण और निर्यात दायित्व पूर्ण होने पर रू0 10,00000-00 (दस लाख), क्लस्टर क्षेत्र 100 से 150 हेक्टेयर पर 16,00,000-00 (सोलह लाख), क्लस्टर क्षेत्र 150 से 200 हेक्टेयर पर 22,00,000-00 (बाइस लाख) उक्त प्रकार से 50 हेक्टेयर की वृद्वि पर रू0 6,00,000-00 (छह लाख) की धनराशि की बढोत्तरी अनुमन्य होगी। क्लस्टर में कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत निर्यात करने पर निर्यात दायित्व सिद्ध माना जायेगा। प्रथम वर्ष में 40 प्रतिशत उसके बाद 15 प्रतिशत आगामी 04 वर्ष तक निर्यात होने पर दिया जायेगा।
परिवहन सब्सिडी हेतु वायु मार्ग एवं जल मार्ग से निर्यात करने पर 10 रूपये प्रति किलोग्राम या किराया भाडे का 25 प्रतिशत या जो कम हो और अधिकतम 10 लाख रूपया प्रति निर्यातक/फर्म प्रत्येक वर्ष देय होगा। और रेल/सडक मार्ग से निर्यात करने पर 5 रूपये प्रति किलोग्राम या किराया भाडे का 25 प्रतिशत या जो कम हो और अधिकतम 10 लाख रूपया प्रति निर्यातक/फर्म प्रत्येक वर्ष देय होगा।
सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम या किसी अन्य अधिनियम के तहत गठित किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (थ्च्व्ध्थ्च्ब्े) या किसान उत्पादक समूहों से प्रत्यक्ष खरीद के लिए मंडी शुल्क व प्रयोक्ता प्रभार और विकास सेस से छूट दी जाएगी। ट्रेडर/ब्रोकर के माध्यम से खरीदनें पर मण्डी शुल्क व प्रयोक्ता प्रभार की शत प्रतिशत छूट दी जाएगी, लेकिन विकास सेस देय होगा। निर्यात दायित्व को सिद्ध करने के बाद, मंडी शुल्क व प्रयोक्ता प्रभार और विकास सेस की छूट प्रदान की जाएगी, जो सामान्यतः 05 वर्षों तक देय है। डा0 दिनेश चन्द्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, आगरा मण्डल आगरा सदस्य सचिव मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात नीति निगरानी समिति, आगरा द्वारा द्वारा बताया गया कि नोडल एजेंसी क्लस्टर में उत्पादित कृषि उत्पाद के प्रसंस्करण हेतु स्थापित की गयी प्रसंस्करण इकाई/पैक हाउस/शीतगृह/ राइपेनिंग चैम्बर आदि को निर्यात की स्थिति में निर्यात प्रोत्साहन प्रदान करेगी। यह प्रोत्साहन निर्यात के टर्न ओवर के 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख, जो भी कम हो, निर्यात प्रारम्भ करने के वर्ष से 5 वर्षो तक दिया जायेगा। निजी क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन की व्यवस्था की गयी है।
       कृषि निर्यात और पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन एवं प्रोद्योगिकी में डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित विश्वविद्यालयों व सरकारी संस्थानों में वार्षिक फीस का 50 प्रतिशत या रूपया 50,000-00 (पचास हजार) प्रति छात्र की अधिकतम सीमा के अन्तर्गत प्रदान किया जायेगा, 15 महीनों से अधिक की अवधि के पाठ्यक्रमों हेतु फीस के लिए रू0 1,00,000-00 (एक लाख) दिया जायेगा। इस प्रकार के उच्च शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ करने वाले राजकीय संस्थानों को एकमुश्त रू0 50,00,000-00 (पचास लाख) अनुदान दिया जायेगा।

आगरा मण्डल में चिन्हित क्लस्टर की अद्यतन सूची
क्र0सं0 उत्पाद जनपद
1 केला मैनपुरी
2 आलू आगरा, मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद
3 ताजी सब्जियां फिराजाबाद, मैनपुरी, आगरा
4 बासमती चावल आगरा
5 लहसून फिरोजाबाद, मैनपुरी
6 जैविक उत्पाद न्च्ैव्ब्। की लिस्ट के अनुसार
7 पशु उत्पाद मथुरा
8 ळ प् प्रोडक्ट बासमती चावल (पश्चिमी उ0प्र0 के 23 जिले)
9 आँवला मथुरा
10 प्रंसस्कृत उत्पाद आगरा, मथुरा
 डा0 दिनेश चन्द्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी आगरा मण्डल आगरा द्वारा प्रस्तुति के दौरान यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022-23 में कुल निर्यात 1130868.77 मैट्रिक टन हुआ, जिसकी कुल कीमत रू0 14100.47 करोड़ है। अलीगढ़ से चिकोरी का निर्यात 1561.95 मैट्रिक टन यूक्रेन, रशिया, मलेशिया, इण्डोनेशिया, रोमानिया आदि देशों में किया गया। मथुरा से तिल का निर्यात 294 मैट्रिक टन ईराक, सरबिया लेबनान आदि देशों में किया गया। अलीगढ से मांस का निर्यात 28221.277 मैट्रिक टन यूएई, मलेशिया, ईराक, ईरान, इण्डोनेशिया, बंगलादेश आदि देशों में किया गया। आगरा से ग्रीन इक्जिम फर्म द्वारा 55660.525 मैट्रिक टन (निर्यातित मात्रा का मूल्य 167.19 करोड़) चावल एवं प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे-आटा, मैदा, सूजी आदि का निर्यात सोमालिया, यूएई, जिबूती आदि देशों में किया गया।
          डा0 दिनेश चन्द्र, सहायक कृषि विपणन अधिकारी आगरा द्वारा प्रस्तुति के दौरान यह भी बताया गया कि जीआई टैग किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले कृषि उत्पाद को कानूनी संरक्षण प्रदान करता है। जीआई टैग के द्वारा कृषि उत्पादों के अनाधिकृत प्रयोग पर अंकुश लगाया जाता है। यह किसी भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों का महत्व बढ़ा देता है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जीआई टैग को एक ट्रेडमार्क के रूप में देखा जाता है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलता है साथ ही स्थानीय आमदनी भी बढ़ती है तथा विशिष्ट कृषि उत्पादों को पहचान कर उनका भारत के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात और प्रचार प्रसार करने में आसानी होती है।
एपीडा प्रतिनिधि सुभम राय द्वारा कृषि निर्यात की प्रक्रिया, केन्द्र सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात पर प्रोत्साहन, अवसंरचना, मार्केट विकास, प्रोसेसिंग इकाई स्थापना/ आधुनिकीकरण के सम्बंध में ऑनलाइन जुड़कर जानकारी दी।
डा0 आर के एस चौहान केवीके, आगरा द्वारा अच्छी कृषि पद्वतियॉ (ळ।च्) एवं गुणवत्ता के मानक के सम्बंध में जानकारी दी गयी। धर्मेन्द्र कुमारटर्मिनल मैनेजर आईसीडी आगरा द्वारा कृषि निर्यात प्रक्रिया में परिवहन साधनों, आईसीडी की कार्यप्रणाली, (स्वहपेजपब च्तवबमकनतम) एवं कस्टम क्लीयरेंस की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया।  नीरज कुमार उप निदेशक उद्यान आगरा मण्डल आगरा द्वारा किसानों एवं एफपीओ की आलू भण्डारण, बीज उत्पादन सम्बंधित समस्याओं को सुना एवं समाधान किया। निर्यातक श्री प्रकाश जी ओम ग्रीन एक्जिम इण्डिया आगरा ने किसानों एफपीओ को निर्यातकों को निर्यात में आने वाली समस्याओं/वर्ती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया, प्रसंस्करण, शार्टिग, ग्रेडिंग करते हुए अपने उत्पाद की गुणवत्ता कैसे नियन्त्रित करें के बारे में बताया। अन्तर्राष्ट्रीय विलेख वर्ष की चर्चा करते हुए बताया कि आगामी वर्षो में गेहूॅ के स्थान पर ज्वार, बाजरा उत्पाद विश्व बाजार में लोकप्रियता पायेगी। देश का 41 प्रतिशत बाजरा उत्तर प्रदेश में होता है। जे सी शर्मा चेयरमैन, फूडटैक कन्सल्टस इण्डिया प्रा0लि0, आगरा द्वारा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात की सम्भावनाऐं के सम्बंध में जानकारी दी गयी। ऋषि गुप्ता सदस्य कृषक समृद्वि आयोग उ0प्र0 सरकार ने किसान हितैषी सरकार की नीतियों के बारे में अवगत कराया। अन्त में संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल आगरा ने आयुक्त महोदय को धन्यवाद देते हुए समस्त आगुन्तकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौलि मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी श्री विनोद कुमार, केवीके आगरा डा0 आरकेएस चौहान एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-03-2023-


आगरा। सोमवार को आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कृषि निर्यात नीति-2019 पर कार्यशाला आयोजित की गई। सर्वप्रथम कृषकों एवं एफपीओ द्वारा लगाये गये...

Read Full Article
भारतीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

भारतीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न373

👤13-03-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत खिरौनी/ सुचिता गंज के  मां ज्वाला देवी के स्थान भारतीय क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर एमपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय संयोजक छेदी सिंह ने  क्षत्रिय समाज को एकजुट रहकर एक दूसरे का सहयोग करने पर  विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन को प्रभावी बनाने पर जोर दिया सभा  को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर एपी राव निदेशक प्रसार आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज  ने क्षत्रिय समाज के लोगों को अच्छी युवा गुणवत्ता परक शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया और उन्होंने सभा में क्षत्रियों की भारी संख्या देखकर आयोजकों की प्रशंसा की कार्यक्रम मे बोलते हुए विशिष्ट अतिथि  प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान बक्श सिंह ने कहां की गंभीर बीमारियों में अपने समाज के पीड़ित लोगों की मदद करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी समारोह मे प्रदेश महामंत्री भानु प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष  नरसिंह ,नारायण सिंह,  जिला महासचिव राजेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह अखंड , कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, शमशेर सिंह,  बंगाली सिंह , नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह सोनू , राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दशरथ सिंह तोमर ,धन्ना सिंह ,लाल बहादुर सिंह ,ब्रह्मजीत सिंह, भूपति सिंह, चक्रवर्ती सिंह ,शेषनाथ सिंह ,राजेश सिंह ,लाल साहब सिंह ,अशोक सिंह,   दीपक सिंह,  सतनाम सिंह, पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे

🕔केके सिंह

13-03-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत खिरौनी/ सुचिता गंज के  मां ज्वाला देवी के स्थान भारतीय क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर एमपी सिंह की...

Read Full Article
अबैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अबैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार534

👤13-03-2023-

सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रौनाही पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता प्राप्त किया है।रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर आज इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार व अशोक कुमार हमराही का0 रामप्रवेश यादव के साथ क्षेत्र गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि  मकसुमगंज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है और कहि भागने की फिराक में है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे धर दबोचा।पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी मकसुमगंज थाना रौनाही जिला अयोध्या बताया।जमा तलासी  करने पर इसके पास 10 ग्राम अबैध मार्फिन बरामद हुई।इस बारे में रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इसके ऊपर  रौनाही थाने मेंइसके ऊपर अपराध स0284/2020पर एन डी पी एस एक्ट धारा में मुकदमा दर्ज है आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

🕔केके सिंह

13-03-2023-


सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रौनाही पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता प्राप्त...

Read Full Article
ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज

ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज869

👤13-03-2023-
सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के डेवढ़ी बाजार के निकट देवई गांव मे बीते रविवार को पूर्व प्रधान मालेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में परिवार के ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर द्वारा अपने पूर्वज प0राम अवधेश तिवारी व श्रीमती कल्याणी तिवारी की पुण्य तिथि पर एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सभी बीमारियों के डॉक्टरों ने लखनऊ से आकर  कैम्प में अपना योगदान दिया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व निशुल्क दवा प्राप्त कर कैंप करने वाले डॉक्टरों व आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया।बाबा लख्मीदास की तपस्थली ग्राम पंचायत देवई विकास खण्ड सोहावल जनपद अयोध्या में दिनाँक 12/03/2023 दिन रविवार को  निःशुल्क बृहद  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बाबा लख्मीदास व पूर्वजों की विशेष कृपा से ग्राम सभा के सम्मानित निवासियों एवं उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी के विशेष अनुरोध पर ट्रामा सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में लगे चिकित्सा कैंप में 550 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज व लगभग 50 मरीज जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे उन्हें मेडिकल कॉलेज में आकर इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया। फरवरी माह में भी इसी प्रकार चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुक्ल सैकड़ों मरीजो का इलाज किया जा चुका है।चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रोफेसर (डॉ) संदीप तिवारी जी के नेतृत्व में आज धरातल पर उस समय दिखा जब लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के अधीक्षक इंचार्ज वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संदीप तिवारी अपने एक दर्जन सहयोगी डॉ की टीम डॉ यादवेंद्र जी बालरोग विशेषज्ञ,डॉ0 अंकिता जी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ भूपेंद्र फिजिशियन, डॉ0 न्यूरो सर्जन, डॉ0 तविशि दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ0 विवेक सोनी फिजिशियन, डॉ0 राजीव मिश्रा फिजिशियन, डॉ0 नरेंद्र गुप्ता होम्योपैथी विशेषज्ञ, डॉ0 सुभम सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अशोक यादव, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, श्री राजदीप मिश्रा फार्मासिस्ट, श्री मोहन शुक्ला, श्री संतोष कुमार, के साथ पैतृक गांव देवई में पहुंचकर कैंप लगाकर क्षेत्र के लगभग 550 विभिन्न रोग से पीड़ित मरीजों की जांच कर इलाज व दवाइयां वितरित की l ज्ञातव्य हो कि  पिछले दिनों डॉक्टर संदीप तिवारी के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन के उपरांत प्रसाद लेने आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित जनता की भावना पढ़ते हुए डॉक्टर संदीप तिवारी से अनुरोध किया था कि आप अपने अंदर विद्यमान विशिष्ट गुणों का सदुपयोग करें तथाअपने क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करें माननीय मंत्री जी की बातों का संज्ञान लेते हुए उसी दिन डॉक्टर संदीप तिवारी ने घोषणा की थी कि वह प्रत्येक माह अपने गांव में डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद रहकर क्षेत्रीय जनता का इलाज निशुल्क करेंगे l कैंप का नेतृत्व कर रहे डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन व फिजीशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ नाक कान गला विभाग हड्डी रोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक नेत्र सर्जन होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक सर्जन मौजूद रहे। मरीजो की जांच इलाज तथा 550 मरीजों को सभी प्रकार की दवाइयां  निशुल्क उपलब्ध कराई गई तथा खून जांच भी की गई। डॉ तिवारी ने बताया कि यह पुनीत कार्य अपने स्व0 माता पिता राम अवधेश तिवारी व कल्याणी तिवारी की स्मृति व जनसेवा हेतु लगाया था l उन्होंने बताया कैंसर आदि असाध्य रोगों के इलाज के लिए आए मरीजों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में  अपना फोन नंबर देकर बुलाया है वहां पर उक्त मरीजों का इलाज व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी ।उन्होंने बताया यह कैंप डिप्टी सीएम तथा आर एस एस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जीके सहयोग से संघ की अनुषांगिक शाखा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत के सहयोग से लगाया गया है इसमें खून जांच वो खून की उपलब्धता का काम पी ओ सी पी के चेयरमैन सौरभ गर्ग के सहयोग से किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि इसी तरह का बड़ा शिविर देवई गांव में वर्ष में एक बार अवश्य लगाया जाएगा और मैं स्वयं प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को उपलब्ध रहकर जीवन पर्यंत क्षेत्रवासियों का निशुल्क इलाज करता रहूंगा इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक व डॉ0 संदीप तिवारी जी के बड़े भाई श्री कुलदीप तिवारी, एवं सहयोगी गण निवर्तमान प्रधान मालेन्द्र तिवारी मल्ले भैया, श्री अरविंद तिवारी, श्री अखिलेश तिवारी, श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, श्री प्रवेश तिवारी,श्री दिलीप तिवारी, श्री आदित्य तिवारी, श्रीसूर्यकांत तिवारी, लवकेश तिवारी, श्री राजेश तिवारी पूर्व प्रधान बैदरापुर, पूर्व प्रधान बाबा गोकरन गोस्वामी, मुकुल तिवारी प्रिंस,सुभम तिवारी,राधेश्याम महरा बड़े, घनश्याम,सिबलू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

13-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के डेवढ़ी बाजार के निकट देवई गांव मे बीते रविवार को पूर्व प्रधान मालेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में परिवार के ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर...

Read Full Article
जावेद हबीब के फ्रैंचाइज़ी सैलून अमीनाबाद की पहली वर्षगाठ मनाई गई

जावेद हबीब के फ्रैंचाइज़ी सैलून अमीनाबाद की पहली वर्षगाठ मनाई गई177

👤13-03-2023-

लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर सैलून चलाने वाले,जावेद हबीब के  अमीनाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी सैलून की पहली वर्ष गांठ स्वयं  जावेद हबीब, दानिश आजाद अंसारी व फ्रैंचाइज़ी के ओनर  डॉ सय्यद  रेहान के द्वारा केक काट कर  मनाई गई। इस अवसर पर
जावेद हबीब ने सैलून पर आये हुए मुख्य अतिथि दानिश  आज़ाद अंसारी पूर्व आई ए एस अनीस अंसारी व वहां मौजूद  कस्टमर के बाल काटे।अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के आए को बढ़ाने के क्रम में काम कर रही है , नई बिरादरी ने भी तरक्की की है, भाजपा सरकार हर वर्ग और जाती के लोगों को रोज़गार दे रही है। यूपी के व्यापार बढ़ रहा है अब बाहर के उद्यमी भी यूपी के निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। 
हबीब ने उपस्थित लोगों को, बालों के बारे में जानकारी देते हुए, बताया कि वह अपने बालों की सुरक्षा किस प्रकार से करें। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों को बालों की सुरक्षा के बारे में भी जावेद हबीब ने बताया। उन्होंने कहा कि नाई शब्द उनको बहुत चुभता है क्योंकि नाई शब्द के नाम से कोई भी,समाज में उनको या इस काम के करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखता है। हबीब  चाहते हैं कि जो भी हमारे बीच इस प्रोफेशन में है।उनको एजुकेशन की जरूरत है। नाई का काम करने वाले और सैलून चलाने वाले जब एजूकेटेड होंगे तभी समाज में हमारी इज्जत होगी। उन्होंने कहा कि हम तो आज भी अपने काम पर गर्व करते हैं। हम लोग समाज का एक अहमऔर ज़रूरी हिस्सा हैं।हबीब कहते हैं कि आज हमारी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरी जगहों पर, लगभग एक हज़ार सैलून चल रहे हैं। जिसमें लगभग बीस हज़ार लोग लगे हुए हैं और रोज़गार पा रहे हैं

🕔अब्दुल रहमान

13-03-2023-


लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर सैलून चलाने वाले,जावेद हबीब के  अमीनाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी सैलून की पहली वर्ष गांठ स्वयं  जावेद हबीब, दानिश आजाद अंसारी व फ्रैंचाइज़ी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article