Back to homepage

Latest News

किसान की हत्या एवं हत्या का प्रयास में फरार सभीअपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

किसान की हत्या एवं हत्या का प्रयास में फरार सभीअपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 642

👤13-03-2023-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  एवं  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण थाना बिहार पुलिस एवं एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम ने  मु0अ0सं0 46/23 धारा 307/336/323/504/506 आईपीसी व मु0अ0सं0 47/23 धारा 302/504/506 आईपीसी में फरार चल रहे छः अपराधियों अवैध तमंचों करतूषो के 20,000/- रु0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मालूम हो कि  08.मार्च.2023 को हरी उर्फ हरीशंकर सिंह पुत्र गौरी सिंह नि0 ग्राम लोनियनखेड़ा  ने थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उसके पुत्र अंशू सिंह  21 वर्ष के साथ गांव के अभियुक्तगण मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र , दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज , बुद्धदेव पुत्र गजराज व रवि शंकर पुत्र गजराज  द्वारा गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर से मार पीट की गयी , जान से मारने की धमकी दी तथा जान से मारने की नियत से अभि0 मंगल द्वारा अवैध तमंचे से मेरे लड़के अंशू के ऊपर फायर की गयी जिससे मेरे लड़के अंशू के बाये पैर की जांग में गोली लग गयी है , सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर वादी हरी उर्फ हरीशंकर की तहरीर पर दिनांक 08.मार्च.2023 को मु0अ0सं0 46/23 धारा 307/336/323/504/506 आईपीसी में पंजीकृत कर जुगलबंदी के चलते चैन से सो गई नामितो की गतिविधियों पर गौर करते हुई हत्या की शंका के चलते एक सैकड़ा ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन थाना प्रभारी सभी ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया जिसके बाद  09/मार्च/2023 को फरार चल रहे नामित अपराधियों में मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र , दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज , बुद्धदेव पुत्र गजराज , अजय उर्फ नन्हा पुत्र कमलेन्द्र उर्फ दुल्ला , पुत्तू उर्फ जंगबहादुर पुत्र राममनोहर  निवासी गणों द्वारा पुनः घटना कारित करते हुए खेत में सो रहे राजाराम पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 लोनियनखेड़ा  की रात करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी । 10.मार्च.2023 को सुबह मृतक की पत्नी श्रीमती शिव देवी ने लिखित तहरीर के आधार पर फरार अपराधियों के उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसपर पुलिस ने  मु0अ0सं0 47/23 धारा 302/504/506 आईपीसी की धारा में  पंजीकृत किया गया जिसमे संदिग्ध कार्यशैली में संलिप्त थाना प्रभारी एक दरोगा पांच सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया थाने का पदभार निरीक्षक संदीप कुमार शुक्ला को दिया गया जिन्होंने मुकदमों में नामित / फरार चल रहे,मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र ,दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज ,रवि शंकर पुत्र गजराज ,बुद्धदेव पुत्र गजराज ,अजय उर्फ नन्हा पुत्र कमलेन्द्र उर्फ दुल्ला ,पुत्तू उर्फ जंगबहादुर पुत्र राममनोहर को 12/मार्च/2023 को बिहार मौरावां मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से बैसवारा स्टेशन की तरफ जा रही रेलवे लाइन के पास से अवैध तमंचों करतूषो व 20,000/- रु0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

🕔राजेश कुमार

13-03-2023-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  एवं  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण थाना बिहार पुलिस एवं एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम ने ...

Read Full Article
जनवादी लेखक संघ की बैठक संपन्न

जनवादी लेखक संघ की बैठक संपन्न52

👤13-03-2023-

अयोध्या। जनवादी लेखक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक अध्यक्षता मोहम्मद जफर व संचालन सत्यभान सिंह जनवादी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  शहीदे आजम भगतसिंह के शहादत दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि 19 मार्च को 11 बजे माया ब्लॉक के अरवत  ग्राम सभा के आर एन टी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम संपन्न होगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से संगठन के जिलासचिव व हिंदी के कवि डाक्टर विशाल श्रीवास्तव,गजल लेखिका उष्मा वर्मा,युवा लेखिका डाक्टर कंचन जायसवाल,युवा लेखिका गरिमा सिंह,उर्दू के बड़े शायर सलाम जाफरी,वरिष्ठ लेखक आरडी आनंद,अवधी के लेखक आशाराम जागरथ सहित तमाम लोग शामिल होंगे।

🕔 राकेश सिंह

13-03-2023-


अयोध्या। जनवादी लेखक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक अध्यक्षता मोहम्मद जफर व संचालन सत्यभान सिंह जनवादी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  शहीदे आजम भगतसिंह...

Read Full Article
पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश किया

पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश किया650

👤13-03-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन मजरे गैनो निवासी युवा सपा नेता सुनील पाल ने रास्ते में मिले पर्स को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम किया है। स्थानीय लोग सुनील पाल की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।पर्स के स्वामी दिनेश कुमार निवासी गंगाराम का पुरवा बारुन बाजार ने बताया कि फैजाबाद निमंत्रण से वापस घर लौटते समय उसका पर्स रास्ते में कहीं गिर गया था जिसमें पैन कार्ड,आधार कार्ड, बीए तृतीय वर्ष का प्रवेश पत्र,सिम कार्ड समेत नकदी रूपया रखा था,जिसे दूसरे दिन सुबह क्षेत्र के युवा सपा नेता सुनील पाल ने फोन करके अपने घर बुलाया और पर्स नकदी समेत मुझे वापस सुरक्षित लौटा दिया।

🕔tanveer ahmad

13-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन मजरे गैनो निवासी युवा सपा नेता सुनील पाल ने रास्ते में मिले पर्स को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी...

Read Full Article
पिंक बूथ सहित पीपा पुल का सांसद ने किया उद्घाटन

पिंक बूथ सहित पीपा पुल का सांसद ने किया उद्घाटन30

👤12-03-2023-

जगदीशपुर अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर आई अमेठी सासंद स्मृति ईरानी ने पिंक बूथ समेत पीपा पुल का उद्घाटन किया। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कमरौली के अन्तर्गत स्थित इंडोरामा में महिला पिंक बूथ का लोकार्पण सासंद मंत्री स्मृति ईरानी ने किया।जिससे क्षेत्र की महिलाओ तथा किशोरियों को क्षेत्र में ही आसानी से न्याय मिल सकेगा ।इसके उपरांत विकास खंड जगदीशपुर के अन्तर्गत मटियारी कला स्थित गोमती नदी पर नव निर्मित पीपा पुल का लोकार्पण करने के उपरांत अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम में शामिल हुईं ।इस अवसर पर भाजपा नेताओ समेत डीएम, पुलिस कप्तान समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

🕔अंकित यादव

12-03-2023-


जगदीशपुर अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर आई अमेठी सासंद स्मृति ईरानी ने पिंक बूथ समेत पीपा पुल का उद्घाटन किया। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कमरौली के अन्तर्गत स्थित...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस 22 शिकायतें दर्ज 3 निस्तारित

थाना समाधान दिवस 22 शिकायतें दर्ज 3 निस्तारित871

👤12-03-2023-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के कोतवाली रुदौली,थाना मवई व पटरंगा व बाबाबाज़ार में 22 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली रुदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में उमेश कुमार पुत्र हनुमान शरण ने शिकायती पत्र देकर कहा की सरायपीर की ग्राम समाज की गाटा संख्या 7 क व 7ख 0.100 दर्ज है जिस पर उनके आने जाने का रास्ता है।पीड़ित का आरोप है भूमाफिया मोहम्मद शकील व शाबान अली बांध वह मोहम्मद लतीफ़ पुत्र अमानत अली व सोहेल ने दीवार बना लिया जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है।मायावती पत्नी राम सरन लोधी निवासी ईदगाह रूदौली ने विपक्षी द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराके विपछी अजय व लछमन व गरीबे निवासी ईदगाह रूदौली के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।वहीं आशिया परवीन पत्नी मो शकिब निवासी पूरे बसावन रुदौली विपक्षी द्वारा उसके प्लाट पर बवउंड्री वाल का निर्माण व दबंगई के बल पर अवैध हस्तक्षेप विपक्षी प्रहलाद यादव पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गोगावां कोतवाली रुदौली रुकवाने की मांग की।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया की कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई जो जांच व निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गई है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव,क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव सहित चौकी इंचार्ज भेलसर द्रवेश द्विवेदी,किला चौकी इंचार्ज किला प्रमोद यादव,लेखपाल कैलाश सिंह कुलदीप सिंह सहित अन्य राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मवई प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया समाधान दिवस में आये एक मामले को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार मवई वीरेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा,लेखपाल सत्यनारायण पाठक आदि उपस्थित थे।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया तहसीलदार प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 5 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजी गई।बाबा बाजार थाने में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में 6 मामले आये।एक मामले को मौके पर निस्तारित कर दिया गया बाकी मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है।

🕔फहीम अहमद

12-03-2023-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के कोतवाली रुदौली,थाना मवई व पटरंगा व बाबाबाज़ार में 22 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली रुदौली...

Read Full Article
मिल्कीपुर में भाजपा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

मिल्कीपुर में भाजपा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया602

👤12-03-2023-

मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में अवधी लोक कलाकारों ने छटा बिखेरी 

मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में सुशील मिश्रा के बाग में आयोजित होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाजपाइयों ने अवधी लोक कलाकारों के संग जमकर होली खेली।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधक्ष संजीव सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी तथा अध्यक्षता सुशील मिश्रा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहाकि होली का पर्व हमें राग द्वेष, ऊंच-नीच जात पात आदि की भावना से ऊपर उठकर आपसी प्रेम,शांति,सद्भाव और भाईचारा कायम करने की सीख देता है।इस मौके पर हमे आपसी मतभेद को भुलाकर एक हो जाना चाहिए।हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम की भावना से कार्य करता है और पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए सबके कल्याण की बात करता है।पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने  मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं के बीच लोक कलाकारों संग जमकर होली खेला और सभी को काव्य पाठ करते हुए होली की बधाई दिया।इसके साथ ही पूर्व विधायक ने मिल्कीपुर की जनता को अपना परिवार बताया और होली मिलन समारोह के आयोजक सुशील मिश्रा तथा ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू की सराहना भी किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,ग्राम प्रधान विजय सिंह राजू,लल्लन दुबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू,कैलाश जायसवाल,बंटी श्रीवास्तव,नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,अवधी लोक गायक रवि भट्ट देवा,विवेक पांडेय,विनय सिंह राणा,सुरजीत सिंह,शिव कुमार सिंह,कृष्ण कुमार तिवारी,आनंद सिंह,संजय तिवारी,अजय विक्रम सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला,दान बहादुर रावत, रवींद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा,श्रीराम कोरी,मिश्रीलाल,विवेक पांडेय बब्बू,मुकेश पंडित समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2023-


मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में अवधी लोक कलाकारों ने छटा बिखेरी 

मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर के पलिया जगमोहन सिंह गांव में सुशील मिश्रा के...

Read Full Article
एसडीएम, सीओ की कर्तव्य निष्ठा काले कारोबारियों के लिए बनी गले की हड्डी

एसडीएम, सीओ की कर्तव्य निष्ठा काले कारोबारियों के लिए बनी गले की हड्डी63

👤12-03-2023-
उन्नाव।जनपद में जिस समय से एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यभार संभाला था उसी समय से अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित सभी लोगों के दिलों में स्थान बनाते जा रहे हैं जिनकी कार्यशैली शासन के अनुरूप अमली जामा पहनाना बना हुआ हैं जब कोई उसी अनुरूप साथ निभाने वाला मिल जाए तो फिर क्या जैसे सीओ दीपक कुमार सिंह वर्तमान समय में दोनों अधिकारी हसनगंज तहसील क्षेत्र में तैनात है जो अत्याचारियों और काला कारोबार करने वालों तथा ओवर लोडिंग वाहनों का संचालन करने वालों के लिए काल भैरव बन चुके हैं जिनकी लोगों में खूब सराहना होती सुनी जाती हैं।

ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी आदेश निर्देश तथा जनसुखाय जनहिताय कार्यों का परिपालन कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और शासन को मंशा पूरी करना अपनी प्रथिमिकता में लेकर कार्य में पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा रहे हैं आज फिर सुबह से ही टोल प्लाजा टैक्स बचाकर ओवर लोडिंग वाहनों के चालक तथा खनन माफियाओं के वाहन जो बचने के लिए अजगैन से मोहन मार्ग का प्रयोग करते है उनके दिलों की धड़कन बढ़ाने लगे कुछ दिनों की गैयपिंग कर चेकिंग अभियान चलाकर रहे हैं जैसे कि आज सुबह से एसडीएम और सीओ तथा खनन अधिकारी को बुलाकर चेकिंग सुरु कर दिया जिसमे नौ वाहनों को ओवर लोडिंग अवैध खनन में पकड़कर कार्यवाही की जिसमें 3.50 लाख रुपए का राजस्व राज्य सरकार के खजाने में पहुंचाया गया है।

🕔राजेश कुमार

12-03-2023-

उन्नाव।जनपद में जिस समय से एसडीएम अंकित शुक्ला ने कार्यभार संभाला था उसी समय से अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय अशिक्षित सभी लोगों के दिलों...

Read Full Article
जाट समाज ने होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया

जाट समाज ने होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया22

👤12-03-2023-

आगरा। जाट समाज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन दहतोरा स्थित शिव गार्डन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आगरा जिले की समस्त जाट सरदारी उपस्थित हुयी। समारोह में प्रतिमाशाली बेटे एवं बेटियां का एवं ब्रद्ध जनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सोलंकी ने व संचालन बाबूलाल छोकर।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने अपने विचार वक़्त किये।
समारोह मे विधायक चौधरी बाबूलाल, कमल चौधरी, जगदीश इंदौलिया चेयरमैन, गोपीचंद, राकेश चौधरी, अतर सिंह मुखिया,प्रेम सिंह वर्मा, किशन सिंह चाहर, धर्मवीर, एड शिवराम चौधरी, पन्नालाल चाहर, अशोक टैनुआ, गुलवीर, नवल सिंह, चन्द्रवीर, सीता राम गावर, सुरेन्द्र सिंह पत्रकार, पवन चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। जाट समाज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन दहतोरा स्थित शिव गार्डन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आगरा जिले की...

Read Full Article
जाफर मेमोरियल में हुआ भब्य  बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

जाफर मेमोरियल में हुआ भब्य बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 424

👤12-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।तहसील क्षेत्र के जाफर मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव अनुवल फंक्शन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पाण्डे रहे।इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए जो छटा विखेरी उसे देख लोग दांतो तलों अंगुली दबाते रहे।इस कार्यक्रम में   बच्चों द्वारा 36 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब  सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ये बिद्यालय सोहावल क्षेत्र में  अपनी उच्च कोटि शिक्षा के लिए जाना जाता है उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि हमारे योग्य जो सेवा होगी वो बिद्यालय के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी। अंत मे बिद्यालय के प्रबंधक अहमद खान ने उपस्थित सभी अभिभवकों अध्यापकों, व बच्चो  के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए बताया कि हमारे अध्यापकों ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया वह बहुत ही सराहनीय रहा।उन्होंने आगे बतया कि आपका बिद्यालय 2002 से क्षेत्र के बच्चों को अपनी सेवा दे रहा है इसमें नर्सरी से कक्षा 8 तक इंग्लिश मीडियम तथा नर्सरी से कक्षा 12 तक हिंदी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है इसमें क्षेत्र के असहाय निर्धन बच्चों को निःषुल्क शिक्षा दी जा रही हैव इसी बिद्यालय की छात्रा किरन चौरसिया जिसने 2014 में इंटर परीक्षा पास करके अभी जल्दी में फ़ूड इंस्पेक्टर बनी है। प्रधानाचार्य पारुल सिंह ने सभी उपस्थित आगन्तुको सहित बच्चों को अपना आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बिद्यालय के अध्यापक एस पी श्रीवास्तव, अंकित यादव  ,रमेश यादव, अनूप शुक्ला व प्रमुख आगुन्तको में रूपा त्रिपाठी,शमसुल हसन,गोरखनाथ, इंसखार अहमद,सिराजुलहक,अली खान, फराज खान,सन्दीप सिंह सहित भारी सँख्या में अभिभावक गण व बच्चे मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-03-2023-


सोहावल अयोध्या ।तहसील क्षेत्र के जाफर मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव अनुवल फंक्शन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण...

Read Full Article
जन समस्याओं को लेकर साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन कमेटी की हुई बैठक

जन समस्याओं को लेकर साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन कमेटी की हुई बैठक 673

👤12-03-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र की गरीबो की मददगार साथी  सामाजिक सेवा फाउंडेशन की मासिक बैठक कांग्रेस के  पूर्व सांसद निर्मल खत्री के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय रसूलपुर सतावल में संपन्न हुई जिसमे कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।इस बैठक में सबसे पहले  उपस्थित सदस्यों से पिछले वर्ष  फाउंडेशन के आय व्यय की चर्चा करते हुए फाउंडेशन को आगे बढ़ने के बिषय पर चर्चा हुई ।इसके  बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा 4 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जिसमे फाउंडेशन द्वारा सद्भावना व भाईचारा बनाने,रसूल पुर स्करावल में स्थित रेलवे फटकी के हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी  न खुलने व पूरे जिले के अस्पतालों में सरकारी कानूनों को लागू न करने तथा अगले फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर गरीवों के लिए कौन सी जनहित कार्यक्रम आयोजित किया जाय इस पर गहन मन्त्रणा की गई।इस इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद साबिर खान ने बताया कि आज जिन बिंदुओं कोई लेकर चर्चा की गई है इनको सरकार द्वारा लागू कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया के अस्पतालों में सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं उनका कोई अनुपालन नहीं किया जा रहा हर अस्पताल में सरकार द्वारा गरीबों के लिए निशुल्क दवाओं की व्यवस्था की गई है जिसे हर अस्पताल एफिडेविट के   माध्यम से सरकार को लिखित रूप से देते हैं लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है वही दूसरे बिंदु को लेकर उन्होंने बताया कि रसूलपुर शक रावल गांव में स्थित रेलवे लाइन पर बनी पटकी शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगातार बंद रहता है इसके लिए हमने कई बार आवाज उठाई मंत्री विधायक सांसद यहां तक कि रेलमंत्री से भी मामले को अवगत कराया लेकिन कोई  कार्यवाही नहीं हुई तो हमने इस मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमें आदेश किया गया कि इस रोड पर अत्यधिक पआवागमन को देखते हुए रेलवे फटकी हमेशा ना बंद रखी जाए लेकिन आज भी वही पुराना नियम चल रहा है जिसमें क्षेत्र वासियों को रात में इधर से गुजरने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा अगर इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में न्यायालय की अवमानना दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रिजवान अहमद खान कोषाध्यक्ष मिस्बा उल हक खान, सचिव रामसेवक वर्मा तथा सदस्य रामतेज,मो सलमान खान, रियाज खान उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-03-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र की गरीबो की मददगार साथी  सामाजिक सेवा फाउंडेशन की मासिक बैठक कांग्रेस के  पूर्व सांसद निर्मल खत्री के मार्गदर्शन में फाउंडेशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article