Back to homepage

Latest News

जाफर मेमोरियल में हुआ भब्य  बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

जाफर मेमोरियल में हुआ भब्य बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 932

👤12-03-2023-

सोहावल अयोध्या ।तहसील क्षेत्र के जाफर मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव अनुवल फंक्शन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पाण्डे रहे।इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए जो छटा विखेरी उसे देख लोग दांतो तलों अंगुली दबाते रहे।इस कार्यक्रम में   बच्चों द्वारा 36 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब  सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ये बिद्यालय सोहावल क्षेत्र में  अपनी उच्च कोटि शिक्षा के लिए जाना जाता है उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि हमारे योग्य जो सेवा होगी वो बिद्यालय के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी। अंत मे बिद्यालय के प्रबंधक अहमद खान ने उपस्थित सभी अभिभवकों अध्यापकों, व बच्चो  के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए बताया कि हमारे अध्यापकों ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया वह बहुत ही सराहनीय रहा।उन्होंने आगे बतया कि आपका बिद्यालय 2002 से क्षेत्र के बच्चों को अपनी सेवा दे रहा है इसमें नर्सरी से कक्षा 8 तक इंग्लिश मीडियम तथा नर्सरी से कक्षा 12 तक हिंदी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है इसमें क्षेत्र के असहाय निर्धन बच्चों को निःषुल्क शिक्षा दी जा रही हैव इसी बिद्यालय की छात्रा किरन चौरसिया जिसने 2014 में इंटर परीक्षा पास करके अभी जल्दी में फ़ूड इंस्पेक्टर बनी है। प्रधानाचार्य पारुल सिंह ने सभी उपस्थित आगन्तुको सहित बच्चों को अपना आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बिद्यालय के अध्यापक एस पी श्रीवास्तव, अंकित यादव  ,रमेश यादव, अनूप शुक्ला व प्रमुख आगुन्तको में रूपा त्रिपाठी,शमसुल हसन,गोरखनाथ, इंसखार अहमद,सिराजुलहक,अली खान, फराज खान,सन्दीप सिंह सहित भारी सँख्या में अभिभावक गण व बच्चे मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-03-2023-


सोहावल अयोध्या ।तहसील क्षेत्र के जाफर मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव अनुवल फंक्शन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण...

Read Full Article
जन समस्याओं को लेकर साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन कमेटी की हुई बैठक

जन समस्याओं को लेकर साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन कमेटी की हुई बैठक 19

👤12-03-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र की गरीबो की मददगार साथी  सामाजिक सेवा फाउंडेशन की मासिक बैठक कांग्रेस के  पूर्व सांसद निर्मल खत्री के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय रसूलपुर सतावल में संपन्न हुई जिसमे कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।इस बैठक में सबसे पहले  उपस्थित सदस्यों से पिछले वर्ष  फाउंडेशन के आय व्यय की चर्चा करते हुए फाउंडेशन को आगे बढ़ने के बिषय पर चर्चा हुई ।इसके  बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा 4 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जिसमे फाउंडेशन द्वारा सद्भावना व भाईचारा बनाने,रसूल पुर स्करावल में स्थित रेलवे फटकी के हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी  न खुलने व पूरे जिले के अस्पतालों में सरकारी कानूनों को लागू न करने तथा अगले फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर गरीवों के लिए कौन सी जनहित कार्यक्रम आयोजित किया जाय इस पर गहन मन्त्रणा की गई।इस इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद साबिर खान ने बताया कि आज जिन बिंदुओं कोई लेकर चर्चा की गई है इनको सरकार द्वारा लागू कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया के अस्पतालों में सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं उनका कोई अनुपालन नहीं किया जा रहा हर अस्पताल में सरकार द्वारा गरीबों के लिए निशुल्क दवाओं की व्यवस्था की गई है जिसे हर अस्पताल एफिडेविट के   माध्यम से सरकार को लिखित रूप से देते हैं लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है वही दूसरे बिंदु को लेकर उन्होंने बताया कि रसूलपुर शक रावल गांव में स्थित रेलवे लाइन पर बनी पटकी शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगातार बंद रहता है इसके लिए हमने कई बार आवाज उठाई मंत्री विधायक सांसद यहां तक कि रेलमंत्री से भी मामले को अवगत कराया लेकिन कोई  कार्यवाही नहीं हुई तो हमने इस मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमें आदेश किया गया कि इस रोड पर अत्यधिक पआवागमन को देखते हुए रेलवे फटकी हमेशा ना बंद रखी जाए लेकिन आज भी वही पुराना नियम चल रहा है जिसमें क्षेत्र वासियों को रात में इधर से गुजरने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा अगर इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में न्यायालय की अवमानना दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रिजवान अहमद खान कोषाध्यक्ष मिस्बा उल हक खान, सचिव रामसेवक वर्मा तथा सदस्य रामतेज,मो सलमान खान, रियाज खान उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-03-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र की गरीबो की मददगार साथी  सामाजिक सेवा फाउंडेशन की मासिक बैठक कांग्रेस के  पूर्व सांसद निर्मल खत्री के मार्गदर्शन में फाउंडेशन...

Read Full Article
निजी अस्पताल जीवन के लिए बनाना नासूर

निजी अस्पताल जीवन के लिए बनाना नासूर 901

👤12-03-2023-
उन्नाव।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूरी पर संचालित निजी अस्पताल लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं जो मेडिकल वेस्ट गिला सुखा नगर पालिका के कुंडे दान में डाल कर फिकवाकर आग लगवा देता है जिससे उठने वाला जहरीला धुंआ निकलने वाला पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है साथ ही जीव जंतु इंसानों के जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो रहा है फिर भी जिम्मेदार इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं आखिर क्यों?


ज्ञात हो कि उन्नाव रायबरेली मार्ग पर संचालित निजी अस्पताल आजाद हॉस्पिटल स्वामी धनबल और सत्ता में सजातियो तक पहुंच के बल पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा हैं जिसने नगर पालिका के सफाई कर्मियों से जुगलबंदी करके एक बड़ा कुंडेदान अपने अस्पताल के सामने सड़क पर रखवा रखा है जिसमें प्रतिबंधित मेडिकल वेस्ट गिला सुखा साथ डाला जाता हैं जिसे नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा वाहनों से उठाकर डंपिंग ग्राउंड में डालकर आग लगा दी जाती हैं जहां से उठने वाला धुंआ लोगों के जीवन को नुकसान पहुंचा रहा हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साध बैठे हुए हैं।

बाक्स

डीएम ने क्या कहा

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा मेरी संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो गलत है मैं सीएमओ से जांच करवाकर कार्यवाही करवाऊंगी कोई भी व्यक्ति किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता हैं।

🕔राजेश कुमार

12-03-2023-

उन्नाव।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूरी पर संचालित निजी अस्पताल लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं जो मेडिकल वेस्ट गिला सुखा नगर पालिका के...

Read Full Article
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की सुपर मिटिओर 650 सीसी बाइक

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की सुपर मिटिओर 650 सीसी बाइक171

👤12-03-2023-

आगरा। बाइकिंग के शौकीनों के लिए रॉयल इनफील्ड के अधिकृत डीलर आगरा रॉयल्स, गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा पर सुपर मिटिओर 650 सीसी इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक लांच की गई है। नए जीवंत और बोल्ड रंगो एवं आधुनिक डिज़ाइन थीम्स  खरीदारों को विविध विकल्प प्रदान करती है। खूबसूरत डिज़ाइन की इस  मोटरसाइकिल में 648cc एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 47 हॉर्सपावर और 52 Nm का टार्क पैदा करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ आती है। इस मोटर साइकिल की बुकिंग दस मार्च 2023  से शुरू हैI साथ साथ रॉयल एनफील्ड स्टोर आगरा रॉयल्स पर ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के राइडिंग गियर और अपैरल की विशाल रेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैI 
इस अवसर पर विश्वजीत भाटिया, सदस्य जांबाज़ टीम (बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ) मय अन्य जांबाज़ टीम सदस्य एवं एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी, जिला जेल अधीक्षक राजेश सिंह ने मोटर साइकिल का अनावरण किया I आगरा रॉयल्स के निदेशक मनोज जादौन, एरिया सेल्स मैनेजर अमित गोयल, आगरा एन्फील्डर्स ग्रुप के राइडर उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। बाइकिंग के शौकीनों के लिए रॉयल इनफील्ड के अधिकृत डीलर आगरा रॉयल्स, गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा पर सुपर मिटिओर 650 सीसी इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक लांच की गई है।...

Read Full Article
मां आशा देवी अग्नि वंशीय चौहान कल्याण समिति का होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

मां आशा देवी अग्नि वंशीय चौहान कल्याण समिति का होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न290

👤12-03-2023-

अयोध्या। मां आशा देवी अग्नि वंशीय चौहान क्षत्रिय कल्याण समिति  का होली मिलन कार्यक्रम कुमारगंज क्षेत्र के जोरियम ग्राम सभा में विश्वनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि राजभवन मेंढावा प्रतापगढ़ के राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान को विधि मंत्र द्वारा चंद्रराज तिवारी, अमित पांडे, राधेश्याम तिवारी, राम सागर मिश्रा ने राज तिलक किया व समाज के पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसके साथ ही अग्निवंशीय चौहान कल्याण समिति के अध्यक्ष डीके सिंह ने कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों का  राजतिलक किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने बताया कि 135 गांव के चौहान समाज के लोग आज यहां पर पहुंचकर होली मिलन कार्यक्रम को संपन्न बनाया। वही मुख्य अतिथि राजा राणा सूबेदार सिंह ने अपने समाज को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की।
इस दौरान सूर्यनाथ सिंह पूर्व प्रधान जोरियम, रविनाथ सिंह,रंजीत सिंह, दीनानाथ सिंह, राकेश सिंह,हरिनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, 
जय प्रकाश सिंह ग्राम प्रधान जोरियम, संदीप सिंह, मयंक सिंह, डॉआर पी सिंह, सोनू सिंह, शैलेश सिंह दिलीप कुमार सिंह, संतोष सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उमेश सिंह, अनिल सिंह,जितेंद्र सिंह,धीरेंद्र सिंह, राज किशोर सिंह, पवन किशोर सिंह,  अजय सिंह पलिया,विजय सेन सिंह मोहन सिंह,अमरजीत सिंह,रण बहादुर सिंह, संतोष सिंह सहित तमाम समाज के लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

12-03-2023-


अयोध्या। मां आशा देवी अग्नि वंशीय चौहान क्षत्रिय कल्याण समिति  का होली मिलन कार्यक्रम कुमारगंज क्षेत्र के जोरियम ग्राम सभा में विश्वनाथ सिंह की अध्यक्षता में...

Read Full Article
नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया611

👤12-03-2023-

आगरा। हिन्दी संस्थान महाराजा गांधी मार्ग लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में मुख्य अतिथि माo उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक उ. प्र.शासन लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि मा. सतीश चन्द्र दिवेदी, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री, पूर्व डी.जी. पी.सूर्य कुमार शुक्ल व राकेश त्रिपाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता (भारतीय जनता पार्टी) उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डा. राजेश, शुक्ला (चेयर मैन )की अध्यक्षता में सम्मान समारोह एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। पूरे देश के कोने कोने से आए नेशनल एंटी करप्शन के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। उत्कृट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और जिसमें   संस्था के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। योगेन्द्र शर्मा ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जे एन मिश्रा (राष्ट्रीय महा सचिव) शिवनारायण मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) देवेन्द्र नाथ पाण्डेय( प्रमुख शैक्षिक ), नीरज अवस्थी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , डा. पिंकी पाल (राष्ट्रीय प्रमुख  प्रशासनिक/ जांच प्रभारी ) चन्द्रभूषण  ओझा, डा. धर्मेन्द्र शुक्ल,अनिल बोराना, अवधेश केसरवानी, श्रीमती विमलेश तवर, संजय जैन विजय पाल, संतोष मिश्रा, सारदा प्रसाद, लव कुश सोनी, विशंभर तिवारी,अरविंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, सीताराम विश्वकर्मा, ए . के मिश्र, नरेश चन्द्र केसरवानी, मो . जावेद, मो. रिजवान,नितिन शर्मा, राकेश कुमार उमेश कौशल, राजेंद्र दिक्षित, सुनीता तिवारी, उमेश चंद्र तिवारी, एन. के सिंह, राजेश तिवारी विष्णु सिकरवार आगरा आदि मौजूद रहे।
समस्त पदाधिकारी गड़- अशोक शर्मा, रूपनारायण, मुकेश श्रीवास्तव ,लक्ष्मी नारायण, नन्दकिशोर आदि अन्य प्रदेश के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बाबू सरित सिंह, हिमांशु सिंह सिए, आवेश सिंह, श्रीमती ज्योती सिंह, स्याम शंकर तिवारी,मीरापाण्डेय,बलराम मिश्रा डी.डी. जोशी, प्रमोद सिसोदिया, नसीम राइन, सुभाष केसवानी, रेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। हिन्दी संस्थान महाराजा गांधी मार्ग लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में मुख्य अतिथि माo उप मुख्य मंत्री...

Read Full Article
गौ सेवा के लिए जागरूकता के संदेश देने के लिए निकली जा रही यात्रा

गौ सेवा के लिए जागरूकता के संदेश देने के लिए निकली जा रही यात्रा 906

👤12-03-2023-

आगरा। जगद्गुरू श्री श्री संतोषी बाबाजी की माँ को गोद लेना है यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है जो चार मार्च को आगरा पहुंची। देश में गौ माता के लिए बढ़ते दुर्व्यवहार को अंकित कर बेसहारा गौ माता को चारा और आश्रय दिलाने के संकल्प के साथ जगतगुरु श्री श्री संतोषी बाबा जी द्वारा संपूर्ण भारत की यात्रा की जा रही है। समाज में गौवंश के संरक्षण हेतु यह एक अनुठी पहल की जा रही है।

यह यात्रा प्रथम चरण में हरियाणा से शुरू होकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश होते हुए आगरा पहुंची।
गौवंश के संरक्षण के लिए समाज को जागरूक करना इस यात्रा का एक अहम उद्देश्य है।
आगरा में अनिल जादौन के नेतृत्व में डॉ मनोज राजपूत, करन सक्सेना,हितेंद्र पालीवाल,जितेन्द्र रावत,धर्मवीर सिंह,मनोज बघेल, अनीस राजपूत और अन्य गौ भक्तों ने मिलकर यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कालिका गौशाला आवास विकास कालोनी में गौमाता का आशीर्वाद लिया और इस यात्रा के उद्देश्य को लेकर भक्तों से चर्चा की गई। सभी भक्तों पर गौमाता की असीम कृपा बनी रहे इसके लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। जगद्गुरू श्री श्री संतोषी बाबाजी की माँ को गोद लेना है यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है जो चार मार्च को आगरा पहुंची। देश में गौ माता के लिए बढ़ते दुर्व्यवहार...

Read Full Article
पूजा अर्चना ,ध्वजा दिखाकर दार्शनिक लाभ बस यात्रा को किया रवाना

पूजा अर्चना ,ध्वजा दिखाकर दार्शनिक लाभ बस यात्रा को किया रवाना480

👤12-03-2023-

आगरा। माँ वैष्णों देवी व अन्य धार्मिक लाभ बस यात्रा को समाजसेवियों ने पूजा अर्चना करके व विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय सह मंत्री राकेश त्यागी ने ध्वज दिखाकर बस को रवाना किया।
सभी भक्तों के मंगलमय यात्रा की कामना की। उक्त समाजसेवियों में अजय यादव,अनुज ठाकुर,संजय सिंह,नमित चौहान रहे।
गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,दिनेश चौहान के नेतृत्व में यात्रा शुरू की गई।
ये यात्रा कुरुक्षेत्र,अमृतसर,बाघा बॉर्डर,कटरा वैष्णों देवी,शिवखोड़ी,हिमाचल,ज्वालादेवी,चिंतपूर्णी, नगरकोट,चामुंडा, कांगड़ा,नागलबांध,नैनादेवी,
ऋषिकेश,हरिद्वार,मनसादेवी,
बेलन माता आदि जगह जाएगी। इस दौरान जूली, मुस्कान,रामकान्ति देवी, आदि उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। माँ वैष्णों देवी व अन्य धार्मिक लाभ बस यात्रा को समाजसेवियों ने पूजा अर्चना करके व विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय सह मंत्री राकेश त्यागी ने ध्वज दिखाकर बस...

Read Full Article
धूमधाम से निकलेगी अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा

धूमधाम से निकलेगी अवंतीबाई लोधी की शोभा यात्रा439

👤12-03-2023-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के थाना रोड़ स्थित गोपाल सिंह भगत के निवास पर रविवार को अवंतीवाई लोधी के बलिदान दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित व्यक्तीओं ने बताया कि खेरागढ़ में महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस के मौके पर बीस मार्च को दोपहर तीन बजे शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। जिसमें एक दर्जन से अधिक झांकिया शमिल होगी। शोभायात्रा को लेकर आयोजकों की ओर से गांव गांव जनसम्पर्क किया जा रहा है। शोभायात्रा में फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगे।
बैठक में गोपाल भगत,केपी सिंह,कमलसिंह प्रधान,गोविंद सिंह प्रधान,जितेन्द्र प्रधान,फतेह सिंह प्रधान, पुरुषोत्तम सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी,बलवीर सिंह प्रमोद अध्यापक,प्रेम सिह,देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2023-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे के थाना रोड़ स्थित गोपाल सिंह भगत के निवास पर रविवार को अवंतीवाई लोधी के बलिदान दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक...

Read Full Article
फिज़ियो क्लब को हरा कर स्माल क्लब रौनाही बनी विजेता

फिज़ियो क्लब को हरा कर स्माल क्लब रौनाही बनी विजेता206

👤12-03-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के रौनाही में चल रही हाजी जुबेर खान मेमोरियल कैनवस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्माल क्लब रौनाही ने फिज़ियो क्लब मासूम गंज को 5 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी  हाजी फिरोज खान गब्बर के संयोजन एवं उनके छोटे भाई उबेद खान द्वारा आयोजित इस बहुचर्चित प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्माल क्लब रौनाही एवं फिज़ियो क्लब मासूमगंज के बीच खेला गया निर्धारित 12 ओवरों के मैच में फिज़ियो क्लब मासूम गंज ने टास जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और स्माल क्लब रौनाही के सामने 102 रन का लक्ष्य दिया जिसे स्माल रौनाही ने 2 ओवर का खेल शेष रहते ही 5 विकेट से इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की।इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए समाजवादी पार्टी की नेत्री व भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने फीता काटकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया ग्राउंड में काजल निषाद की उपस्थिति ने दर्शकों में उत्साह भर दिया।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मोहम्मद दानिश फैज़बादी को दिया गया, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच विशाल कुमार रहे जिन्हें बेस्ट बॉलर कभी खिताब दिया गया।फाइनल मैच के विजेता रहे स्माल क्लब रौनाही टीम के कप्तान मोहम्मद दानिश को ₹75000 नगद एवं उपविजेता रही टीम फिज़ियो क्लब मासूम गंज के कप्तान डॉ जयदीप गुप्ता को ₹35000 नगद राशि एवं ट्राफी पुरस्कार स्वरूप दी गई।इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, रौनाही ग्राम सभा के प्रधान खुर्शीद खान, मोहम्मद शोएब खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान मेराज खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लान, हाजी अख्तर, हाजी अफजाल, हाजी अतहर शुभम सिंह, डॉ राम सुमेर भारती, नईम खान, एसात खान, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद आमिर खान, गाज़ी अनवर, असलम खान, मिर्ज़ा बब्लू, मिर्ज़ा इस्सन, इज़हार खान, नफीस खान, रमज़ान इदरीसी, अनंतराम यादव, पूरन यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-03-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के रौनाही में चल रही हाजी जुबेर खान मेमोरियल कैनवस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्माल क्लब रौनाही ने फिज़ियो क्लब मासूम गंज को 5 विकेट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article