Back to homepage

Latest News

बेस कैंप कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने अबीर गुलाल से खेली होली

बेस कैंप कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने अबीर गुलाल से खेली होली 174

👤06-03-2023-

अयोध्या अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र सहादत गंज स्थित बेस कैंप कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने अबीर गुलाल से खेली होली।इस दौरान टीचरों ने भी एक दूसरे के साथ खेली होली।  प्रबंधक विद्यावती यादव ने बताया कि आज स्कूक  में बच्चों ने खेली रंगारंग होली। हम सभी बच्चों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
 इस अवसर पर अध्यापिका पूनम यादव, सरिता सिंह, प्रीति चौरसिया , रागिनी सिंह, आभा तिवारी, सरिता यादव मौजूद रही।

🕔राकेश सिंह

06-03-2023-


अयोध्या अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र सहादत गंज स्थित बेस कैंप कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने अबीर गुलाल से खेली होली।इस दौरान टीचरों ने भी एक दूसरे के साथ खेली...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन टीम ने बच्चों के साथ खेली होली और उनको फेस मास्क, रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, गुब्बारे दे कर बाटी खुशियाँ

दि आयुष्मान फाउंडेशन टीम ने बच्चों के साथ खेली होली और उनको फेस मास्क, रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, गुब्बारे दे कर बाटी खुशियाँ805

👤06-03-2023-
सोहावल अयोध्या।दि आयुष्मान फाउंडेशन सामाजिक संस्था जो कि बाल संस्कार केंद्रों का संचालन करती हैं | इन केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चे आगनबाड़ी व प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षा अर्जित करते हैं और फाउंडेशन टीम उनकी बेहतर शिक्षा व मानसिक विकास के लिए लगातर कार्य करती आ रही हैं | इन बच्चों के साथ क्षेत्र के लोग व फाउंडेशन के सदस्य अपना जन्मदिन व शादी की सालगिरह, अपनो की पुण्यतिथि भी मनाने पहुंचते हैं | इन बच्चों के साथ संस्था सभी त्योहारों व राष्ट्रीय पर्वो को भी बड़ी धूमधाम से मनाती हैं | इसी कड़ी में होली टीम के सदस्यों ने इन बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया और खिरौनी बाल संस्कार केंद्र व स्व. जगप्रसाद बाल संस्कार केंद्र पर पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चों को पिचकारी, गुलाल, रंग, टोपी, फेस मास्क का वितरण करते हुए उनके साथ होली भी खेली | इस मौके पर पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह ने सभी बच्चों व उनके परिवार वालो को होली की बधाई दी तो सक्रिय सदस्य अविनाश चन्द्र श्रीवस्तव ने बताया कि सभी बच्चों ने खूब मस्ती की और टीम के तरफ से मिले पिचकारी, गुलाल से बेहद खुश नजर आए |  इस मौके पर टीम की तरफ से समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र कोरी, अंकित पांडेय, शुभम पटेल, अरविंद रावत, जुगल किशोर, सुभाष चौरसिया व आशीष कुमार मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

06-03-2023-

सोहावल अयोध्या।दि आयुष्मान फाउंडेशन सामाजिक संस्था जो कि बाल संस्कार केंद्रों का संचालन करती हैं | इन केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चे आगनबाड़ी व प्राइमरी विद्यालयों में...

Read Full Article
बार एसोसिएशन का बजट पास कल चस्पा होगी अंतिम मतदाता सूची

बार एसोसिएशन का बजट पास कल चस्पा होगी अंतिम मतदाता सूची113

👤03-03-2023-

भेलसर(अयोध्या) रुदौली बार एसोसिएशन की वर्तमान कमेटी का आम सदन की बैठक में वार्षिक बजट पास हो गया है।कल अंतिम मतदाता सूची चस्पा होगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर ने बताया कि मौजूदा कमेटी का बजट 2022-23 आम सदन में पेश किया गया।बजट पर चर्चा के उपरांत सर्वसम्मत से लाभ का बजट पास हुआ।अध्यक्ष अली हैदर एडवोकेट ने बताया कि मृतक अधिवक्ता की सहायता राशि एक लाख पचास हजार से बढ़ा कर दो लाख रुपये कर दी गई है।जिसे आम सदन ने सर्वसम्मत से पारित किया।अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार 3-3-2023 को चस्पा की जायेगी।
सभा की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव एडवोकेट ने की।इस अवसर पर महामंत्री सालिकराम यादव,विनोद कुमार लोधी,साहब सरन वर्मा,कुलभूषण यादव,हरिनारायण यादव,रमेश सिंह,राम भोला तिवारी,चौधरी अजीमुद्दीन,इन्द्रसेन मिश्रा,अम्बिका प्रसाद यादव,रविन्द्र तिवारी,वेद तिवारी,विष्णुपाल राजपूत,मेराज अहमद,उमा शंकर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राम प्रगट,देवेन्द्र श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,दाताराम रावत,शकील अहमद,गोविंद प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,धनीराम,रामेश्वर पिंटू,आमिर खान सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

03-03-2023-


भेलसर(अयोध्या) रुदौली बार एसोसिएशन की वर्तमान कमेटी का आम सदन की बैठक में वार्षिक बजट पास हो गया है।कल अंतिम मतदाता सूची चस्पा होगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष...

Read Full Article
तेजगति बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर,दो की मौत एक गंभीर

तेजगति बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर,दो की मौत एक गंभीर242

👤03-03-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर अंतर्गत पटखौली बाजार में अयोध्या-रायबरेली फोरलेन को पार कर रहे बाइक सवार को फैजाबाद की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन संख्या यूपी 40 एएफ 8267 ने जोरदार टक्कर मार दिया।इस सड़क दुर्घटना में मिहीलाल (70) की घटनास्थल पर तथा उसकी पत्नी सूरसती (65)निवासी मोहिउद्दीनपुर मजरे दूबे का पुरवा थाना पूराकलंदर की इलाज के दौरान मौत हो गई।सुबह 8:50 बजे मिहीलाल पत्नी सहित अपने नाती देवा के साथ बाइक से कर्मडांडा स्थित अपनी दूसरी बेटी के घर अपने नाती अंकित की वरीक्षा ( मंगनी) में जा रहा था जहां पटखौली बाजार में सड़क पार करते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गया।जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी पत्नी सूरसती 65 व नाती देवा 21 सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तथा बोलरो गाड़ी के चालक ने दोनो घायलो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।जहां गंभीर स्थिति के कारण दोनों को मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर भेज दिया गया।दर्शननगर स्थिति मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थित होने के कारण चिकित्सकों ने सूरसती को हायर सेंटर रेफर कर दिया।परिजन सूरसती को इलाज हेतु हायर सेंटर ले जा रहे थे तभी उसकी भी मौत हो गई।वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से मिहीलाल को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने मिहीलाल को आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया।इसके बाद  इनायतनगर कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। सड़क दुर्घटना में हुई दो मौतों से मृतक  के परिवार में बरीक्षा (मंगनी) की खुशियां गम में बदल गईं।अचानक हुई दो मौतों से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।बताते चलें कि इस दुर्घटना में घायल देवा पुत्र छोटेलाल निवासी कोटडीह थाना खंडासा के बड़े भाई संजय की भी आकस्मिक मौत एक सप्ताह पहले हो चुकी है।इस प्रकार एक सप्ताह में हुई 3 मौतों से पूरा इलाका स्तब्ध व गमगीन है।इन घटनाओं से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गौरतलब है कि विगत एक माह के अंदर इसी स्थान से लेकर एक किलोमीटर के अंदर हुई दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ा है।स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि सड़क का निर्माण पूरा होने के बावजूद पीएनसी द्वारा सड़क पर डायवर्जन लगाया गया है।जिस कारण गाडियां एक ही लेन में चलती हैं और आमने-सामने से टक्कर के कारण दुर्घटना का शिकार हो रही हैं।इन दुर्घटनाओं में घायल लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है या वे गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

03-03-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर अंतर्गत पटखौली बाजार में अयोध्या-रायबरेली फोरलेन को पार कर रहे बाइक सवार को फैजाबाद की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन संख्या यूपी 40 एएफ...

Read Full Article
 गौशाला सेवकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न महंत गणेश राय रहे मौजूद

गौशाला सेवकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न महंत गणेश राय रहे मौजूद212

👤03-03-2023-

समस्त महाजन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री गिरीशभाई सन्ना की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मण गौशाला जानकीपुरम लखनऊ मैं गौ सेवकों की  महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री श्यामनंदनसिंह,सभापति उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य समिति श्री विपिन कुमार वर्मा (विधायक एटा), श्री वीके राय पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय लखनऊ,महंत गणेशराय दास ॐ  शिवालय परिवार श्री अयोध्या धाम,प्रवीण दुबे प्रतिनिधि समस्त महाजन उत्तर प्रदेश आदि अनेकों संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में गौशालाओं के विकास और उनके आत्मनिर्भर बनाने के लिए विचार प्रस्तुत किए गए सभी के विचारों से अवगत होने के बाद उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के अध्यक्ष श्री श्यामनंदन सिंह ने आश्वासन दिया है की आयोग सदैव गौशालाओं के विकास के लिए कार्यरत रहा है और आगे भी गौशालाओं के विकास और आत्मनिर्भर बनने के विषय में नई योजनाएं प्रारंभ करेगा

🕔तुफैल अहमद

03-03-2023-


समस्त महाजन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री गिरीशभाई सन्ना की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मण गौशाला जानकीपुरम लखनऊ मैं गौ सेवकों की  महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि...

Read Full Article
मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज अर्जुनगंज के अहिमामऊ अण्डरपास के चौराहे का औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज अर्जुनगंज के अहिमामऊ अण्डरपास के चौराहे का औचक निरीक्षण किया820

👤02-03-2023-

 लखनऊ । विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लेसा व एन0एच0आई0 द्वारा कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मण्डलायुक्त के निरीक्षण दौरान अर्जुनगंज के अहिमामऊ अण्डरपास के चौराहे से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले सड़कों का चौड़ीकरण कार्य एन०एच०आई द्वारा मौके पर न होते पाये जाने पर, उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया औऱ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एल0डी0ए0, नगर निगम द्वारा भी अपने-अपने कार्य ससमय पुर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़कों के किनारे लगे हुए पेड़ों की कटिंग न हो पाने के कारण, सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य बाधित हो रहा था। मंडलायुक्त ने तत्काल डी0एफ0ओ0 को फोन से वार्ता करके निर्देश दिया कि अहिमामऊ चौराहे पर लगे पेड़ कटाई की अनुमति तुरन्त दे दिया जाये। जिससे सड़क चौड़ीकरण का कार्य बाधित न होने पाये।निरीक्षण के क्रम में मण्डलायुक्त अचानक पहुंची अवध चौराहा, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अवध चौराहे पर  जितने भी अवैध रूप से अतिक्रमण हैं उनको तत्काल हटा दिया जाए, जिससे सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य बाधित न होने पाये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं चौराहे  पर खड़े होकर कार्य को संपादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।*

🕔tanveer ahmad

02-03-2023-


 लखनऊ । विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लेसा व एन0एच0आई0 द्वारा कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि कराए जा रहे कार्यों...

Read Full Article
विकास कार्य में भ्रष्टाचार देख उठा बवाल

विकास कार्य में भ्रष्टाचार देख उठा बवाल486

👤02-03-2023-

उन्नाव। जिले में लागातार भ्रस्टाचार की खबरे सामने आ रही इसके बाद भी जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर जमकर लूट कर रहे है... जहां सरकारी विकास कार्यो में जमकर धांधली की जा रही है गंगाघाट नगर पालिका द्वारा रेलवे क्रासिंग के निकट तिकोनिया पार्क में जीर्णोद्धार का कार्य ठेकेदार सलिल शर्मा द्वारा कराया जा रहा है...इसको लेकर ठेकेदार मानकविहीन कार्यों में जमकर कमीशन खोरी का खेल किया जा रहा है...ठेकेदार द्वारा पुरानी पीली ईंट व डस्ट का प्रयोग कर जमकर धांधली की जा रही है... वही गंगाघाट के पालिका प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए है...

बाक्स

गुणा गणित वाली जांच शुरू 

नगर पालिका गंगाघाट द्वारा सरकारी विकास कार्यो (जीर्णोद्धार) को कराने के निर्देश दिए गए थे जिसमें विकास कार्यो में ठेकेदार द्वारा डस्ट व पुरानी ईंटो का इतेमाल किया जा रहा है...मिश्रा कॉलोनी स्थित अन्तोष्ठी स्थल,व रेलवे क्रासिंग के पास बने तिकुनिया पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है...वही सरकारी अभिलेखों में सीमेंट वक नई ईंटो से बना दिखा कर ठेकेदार फर्जी तरह से भुगतान करा रहे है...वही गंगाघाट नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार से बात की गई तो मुकेश कुमार मामले को संज्ञान में लेकर टीम गठित कर कार्यवाही के आदेश दिए है।

🕔राजेश कुमार

02-03-2023-


उन्नाव। जिले में लागातार भ्रस्टाचार की खबरे सामने आ रही इसके बाद भी जिम्मेदार कार्यवाही के नाम पर जमकर लूट कर रहे है... जहां सरकारी विकास कार्यो में जमकर धांधली की...

Read Full Article
आरआरपीजी में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार हुआ सम्पन्न

आरआरपीजी में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार हुआ सम्पन्न894

👤02-03-2023-

अमेठी।  रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) में डी एस टी एवं एस ई आर बी नई दिल्ली के तत्वावधान में पर्यावरणीय चुनौतियां एवं सतत् विकास विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सिम्पोजियम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरणीय नैतिकता को हमें अपने जीवन का अंग बनाना होगा। आज गंगा में बढ़ते प्रदूषण ने गंगा को कैंसर का स्रोत दिया गया है। आज मां गंगा के वैश्विक महत्व को देखते हुए उसे प्रदूषण मुक्त बनाने में भारत के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, यूके, फिनलैंड, जर्मनी, इजराइल आदि देश सहयोग दे रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर के पांडेय ने कहा कि ऊर्जा का उचित प्रबंधन न होने से जलवायु परिवर्तन की घटनाएं बढ़ रही है। ऊर्जा का सही उपयोग विकास को नई दिशा दे सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव ने कहा कि इस सिम्पोजियम में पर्यावरणीय चुनौतियां के विविध पक्षों पर चर्चा देश के विकास को नई दिशा देगा। प्रो ऐ के श्रीवास्तव ने कहा कि जल प्रदुषण की विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी की आख्या प्रस्तुत करते हुए आयोजन सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि इस सिम्पोजियम में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। दुसरे दिन के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए डॉ धनन्जय सिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली भारतीय पर्यावरण को बीमार बना रही है। पर्यावरणीय चुनौतियां का हल  भारतीय ज्ञान परंपरा में है।आज सभी ‌देश‌‌ सार्वभौमिक एवं समावेशी विकास मॉडल को अपनाने पर जोर दे रहे हैं। ‌डॉ सुधीर सिंह ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हमको यह सोचना चाहिए कि हमको विरासत में पर्यावरण के रुप में क्या मिला और हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जायेंगे।सिम्पोजियम में तकनीकी सहयोग राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार मिश्रा ने दिया। इस सत्र में डॉ लाजो पांडेय, डॉ सीमा सिंह, डॉ सन्तोष कुमार सिंह, डॉ आशा गुप्ता, डॉ ओ पी त्रिपाठी, डॉ अनादि कुमार मिश्रा, डॉ देवेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ वीरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ ओमशिव पांडेय, डॉ अशोक कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह छात्रा अंजली मिश्रा,सेफाली सहित अनेक प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया।सिंपोजियम में पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ रामसुन्दर यादव, डॉ अशोक कुमार सिंह,डॉ रणविजय सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ बीरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ उमेश सिंह, डॉ राधेश्याम प्रसाद, डॉ भगवती थीटे, डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉ निधि सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।समापन सत्र का संचालन प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप यादव ने किया। सभी के प्रति आभार डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

02-03-2023-


अमेठी।  रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) में डी एस टी एवं एस ई आर बी नई दिल्ली के तत्वावधान में पर्यावरणीय चुनौतियां एवं सतत् विकास विषय पर आयोजित...

Read Full Article
रोगमुक्त शुक्ल बाजार बनाने के लिए एएफ़पी कार्यशाला आयोजित

रोगमुक्त शुक्ल बाजार बनाने के लिए एएफ़पी कार्यशाला आयोजित204

👤02-03-2023-
बाजार शुक्ल, अमेठी 
शुक्ल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के प्राइवेट चिकित्सकों के साथ संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 
डब्ल्यूएचओ के यस यम ओ डॉक्टर जकारिया चौहान ने बीमारियों के लक्षण और उपचार के विषय में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया की डिप्थीरिया गला घोटू काली खांसी टिटनस जैसी बीमारियों का उपचार जिला अस्पताल में उपलब्ध है यदि किसी की जानकारी में मरीज पाया जाता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सूचित करें। क्षेत्र में घर-घर जाकर एएनएम, आशा बहू, आंगनबाड़ी, सी एच ओ और व्यक्तिगत तौर पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर के सहयोग से शुक्ल बाजार में रोगियों को ढूंढने की की मुहिम चलाई जा रही है। किसी क्रम में ए यफ पी कार्यशाला का आयोजन शुक्ल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इस अवसर पर डीआईओ डॉक्टर संजय शर्मा, डब्ल्यूएचओ डॉक्टर जकारिया चौहान, फील्ड मॉनिटर आशीष त्रिपाठी, बीओसी मनोज त्रिपाठी,अधीक्षक डॉक्टर सुधीर वर्मा,  बीसीपीएम उदय राज यादव व समस्त स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

02-03-2023-

बाजार शुक्ल, अमेठी 
शुक्ल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के प्राइवेट चिकित्सकों के साथ संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 
डब्ल्यूएचओ...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं688

👤02-03-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, अपनी कुशल कार्यशैली से सामाजिक, साहित्यिक, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र, एवं खेल जगत में, समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने विकास खण्ड जगदीशपुर के निसूरा (जगदीशपुर) गांव में कार्यक्रम स्थल प्रधान कोठी प्रतिष्ठित व्यक्तित्व पंडित इन्दु कुमार पाठक एवं नीता पाठक की होनहार सुपुत्री अनामिका पाठक (एच आर मल्टीनेशनल) के शुभ विवाह के अवसर पर पहुंचकर पेशे से इंजीनियर दामाद प्रशून शुक्ला को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक सम्मानित कर आशीर्वाद दिया और दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर प्रबुद्ध जनों एवं दूर सुदूर क्षेत्रों के जानी मानी हस्तियों ने शादी समारोह में पहुंचकर समारोह को भव्य बना दिया, वहीं पंडित इन्दु कुमार पाठक ने आये हुए सभी सम्मानित मेहमानों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए गौरांवित महसूस किया।

🕔असद हुसैन

02-03-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, अपनी कुशल कार्यशैली से सामाजिक, साहित्यिक, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र, एवं खेल जगत में, समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article