Back to homepage

Latest News

सप्त दिवसीय शिविर के मौके पर छात्राओ ने निकाली रैली

सप्त दिवसीय शिविर के मौके पर छात्राओ ने निकाली रैली 857

👤28-02-2023-

जगदीशपुर अमेठी। सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर के मौके पर छात्राओ ने रैली निकाल कर आम जनमानस को जागरूक करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया ।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर के दूसरे दिन छात्राओ ने रैली निकालते हुए जगेसर गंज, अहद,चिटहुला,मछरिया आदि गावों का भ्रमण करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ भ्रूण हत्या बंद करो जल संरक्षण मतदान का महत्व स्वच्छ भारत मिशन के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया ।जहां तीसरे दिन भी रैली निकालते हुए जनता को भ्रमण के दौरान नारे व तख्तियों के माध्यम से भ्रूण हत्या बंद करो नशा नाश की जड है भाई पानी बचाओ पर्यावरण स्वच्छ बनाओ प्रदूषण हटाओ के नारे लगाते हुए गांव गलियों का फेरी लगाई।वहीं दूसरी पाली में गोष्ठी के मौके पर श्वेता पाण्डेय अखिलेश मौर्या, लवली बानों आदि छात्राओ ने स्वच्छता मिशन नशा उन्मूलन भ्रूण हत्या आदि कल्याण कारी बातों पर चर्चा किया । इस अवसर पर पीजी कालेज के प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह प्राचार्य डॉक्टर वीरेश प्रताप सिंह, डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय ,चंद्र शेखर सिंह, उदयभान सिंह, अरूण सिंह, अनूप कुमार, रमा शंकर तिवारी समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

🕔अंकित यादव

28-02-2023-


जगदीशपुर अमेठी। सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर के मौके पर छात्राओ ने रैली निकाल कर आम जनमानस को जागरूक करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया ।
जगदीशपुर जायस रोड पर...

Read Full Article
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 532 लोग जीवन साथी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 532 लोग जीवन साथी853

👤28-02-2023-

उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  532 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 65, विधानसभा भगवंत नगर में 89, विधानसभा पुरवा में 80, विधानसभा मोहान में 125 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 173 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में विधायक पंकज गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी , विधानसभा पुरवा में विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, विधानसभा मोहान में विधायक बृजेश रावत बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा  नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

🕔राजेश कुमार

28-02-2023-


उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  532 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 65, विधानसभा भगवंत नगर में 89, विधानसभा पुरवा में 80, विधानसभा...

Read Full Article
अमर क्रांतिकारी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

अमर क्रांतिकारी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया331

👤28-02-2023-

नवाबगंज उन्नाव।अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए आज ही के दिन इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए प्राणों की आहुति दे दी। उनके जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान ने ही देश के युवाओं में क्रांति का बीज बोया परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त हो गया।
यह विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन राज्यमंत्री स्तर वीरेंद्र तिवारी ने यहां ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज में चंद्रशेखर आजाद की 93 वें बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में आजाद जी को श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारा देश वीरों का देश है जहां बच्चों को देशभक्ति की घुट्टी बचपन से ही पिलाई जाती है वही बच्चे आगे चलकर देश की तन ,मन और धन से सेवा करते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश चौमुखी विकास करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर है।शिक्षक विधायक राजबहादुर चंदेल और विद्यालय के प्रबंधक व स्टाप मौजूद रहा।

🕔राजेश कुमार

28-02-2023-


नवाबगंज उन्नाव।अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने देश की स्वतंत्रता के लिए आज ही के दिन इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए प्राणों की आहुति...

Read Full Article
सआदतगंज के पुरानी घियाई में गंदगी से नागरिक परेशान।जिलाधिकारी को सूचित किया

सआदतगंज के पुरानी घियाई में गंदगी से नागरिक परेशान।जिलाधिकारी को सूचित किया668

👤28-02-2023-

लखनऊ।राजधानी के  सआदतगंज वार्ड अंतर्गत पुरानी घियाई के।नागरिक क्षेत्र में गंदगी से काफ़ी परेशान हैं।बारिश के मौसम में नाला चोक होने से स्थानीय लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लोहारी पुलिया, रमजान की चक्की से बगल में,कुलदीप के मकान तक नाला काफ़ी समय से चोक है। नाले में काफ़ी कीचड़ और मट्टी जमा है।जिसकी वजह से  पानी भरा हुआ है। पार्षद नाले की सफाई नहीं कराते हैं।जिसकी वजह से बीमारियां फैलने का भी ख़तरा है।लोगों का कहना है कि वार्ड के  पार्षद मोनू कन्नौजिया काफी लापरवाह हैं।वह क्षेत्र की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।इस संबंध में वहां के नागरिकों ने बताया कि पार्षद मोनू कनौजिया को कई बार फोन करने और सूचना देने के बाद भी नाली और नालों की सफाई लम्बे समय से नहीं हुई है। नाला चोक होने की वजह से काफी गंदगी है।लोगों का निकलना दूभर है।कीचड़ ओर गन्दगी की वजह से। स्थानीय मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफ़ी परेशानी होती है। कई लोग  बाइक और साइकिल से गिर भी चुके हैं उसके बाद भी पार्षद सफाई नहीं करवाते हैं।सिर्फ़ झूठे वादे किया करते हैं।नागरिकों का कहना है कि नाला  चोक होने से नलों में पानी भी साफ़ नहीं आता है।हर समय बदबू आती रहती है। पिछले 20 वर्षो से नाले और न ही सड़क का निर्माण हुआ है। कई विधायक बदले किसी ने भी क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। क्षेत्रीय विधायक  अरमान खान को भी सूचित किया,उनको भी सूचना दी। उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। नागरिकों ने क्षेत्र की समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को प्रार्थना पत्र दे कर  सफाई की मांग की है।

🕔 ताहिर हाशमी/अख्तर अंसारी

28-02-2023-


लखनऊ।राजधानी के  सआदतगंज वार्ड अंतर्गत पुरानी घियाई के।नागरिक क्षेत्र में गंदगी से काफ़ी परेशान हैं।बारिश के मौसम में नाला चोक होने से स्थानीय लोगों को काफ़ी परेशानियों...

Read Full Article
विष्णु शंकर त्रिपाठी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विष्णु शंकर त्रिपाठी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 578

👤27-02-2023-

अमेठी -कांग्रेस नेता विष्णु शंकर त्रिपाठी की अगुवाई मे उनके साथियो के साथ अमेठी उपजिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन तथा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने ज्ञापन देते हुए sdm से कहाँ की रामगंज अमेठी के बड़ी मार्केट मे से एक है जहा रामगंज रतापुर मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय है 20 से 25 हजार लोगो का प्रतिदिन इस सड़क से आवा गमन है जिसमे सोनारी अग्रेसर रामचंद्रपुर खरगिपुर सांगापुर नारायणपुर कई ग्राम सभा के लोगो का प्रतिदिन का अवगमन है ब्लॉक भादर जाना हो तो भी लोग इसी रोड का प्रयोग करते है वही 200 से 300 मीटर तक सड़क ही गयाब है गड्ढों की गिनती नहीं की जा सकती है प्रतिदिन एक्सीडेंट देखने को मिलते है अगर जल्द काम शुरू नहीं होता या फिर कोई अधिकारियो द्वारा संतुष्ट उत्तर नहीं मिलता तो फिर विष्णु शंकर त्रिपाठी अपनी सक्षमता पूर्वक धरने पर बैठेंगे इस दौरान उदय राज तिवारी अंकित पाल वा अन्य साथी मौजूद रहे सड़क अगर सही हो तो गाँव की जमीनों की कीमतों मे इजाफा होता है कई सारी चीजे होती है विष्णु शंकर त्रिपाठी के समर्थन मे स्थानीय पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया नेता जी के समर्थन मे सोनारी ग्राम के प्रधान आशीष सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य सुरेन्द्र मिश्रा किन्नर समाज से रेनू किन्नर अग्रेसर ग्राम सभा के लोगो ने भरपुर समर्थन दिया

🕔tanveer ahmad

27-02-2023-


अमेठी -कांग्रेस नेता विष्णु शंकर त्रिपाठी की अगुवाई मे उनके साथियो के साथ अमेठी उपजिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन तथा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने ज्ञापन देते हुए sdm...

Read Full Article
लटकते तारों से पहुचाई जा रही है बिजली

लटकते तारों से पहुचाई जा रही है बिजली988

👤27-02-2023-

तिलोई,अमेठी- विद्युत उपखंड मोहनगंज के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। लापरवाही इस कदर है कि झूलते तारों से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई पहुंचाई जा रही है। मामला विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनगांव का है।शेखनगांव के विद्युत उपभोक्ताओं को खानापुर फीडर से आधे से अधिक गांव को सप्लाई पहुंचाई जा रही है। जिसमें गांव के बाहर लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से दो लाइन निकाली गई है। दोनों लाइन जो जमीन से करीब 6 फीट की दूरी पर लटक रहे हैं ।वाहन निकलने पर बिजली के तार से टकरा रही है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब विद्युत उपखंड मोहनगंज के जेई द्वारा निरंतर विद्युत वसूली के लिए कैंप लगाकर व सघन चेकिंग अभियान चलाकर की जा रही है। तो क्या उनकी नजर इन झूलते तारों पर नहीं पड़ती या सब कुछ जेई महोदय देखकर अंजान बने हुए हैं। अगर ऐसे में बिजली के लाइन से टच होकर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा? घटना के बाद शायद किसी भी सक्षम अधिकारी के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा।

🕔वसीम अहमद

27-02-2023-


तिलोई,अमेठी- विद्युत उपखंड मोहनगंज के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। लापरवाही इस कदर है कि झूलते तारों से विद्युत उपभोक्ताओं को...

Read Full Article
सरहंगों ने दबंगई के दम पर बंद किया आम रास्ता

सरहंगों ने दबंगई के दम पर बंद किया आम रास्ता243

👤27-02-2023-

तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनगांव में दबंग भूमाफियाओं द्वारा सरहंगाई के दम पर आम रास्ता को ईंट लगाकर बंद कर दिया गया है।जिसकी शिकायत आईजीआरएस  के माध्यम से प्रदेश के मुखिया से शिकायत की है।पीड़ित जलाल अहमद पुत्र मुमताज अहमद द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित जिला अधिकारी सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर बंद रास्ता को खुलवाए जाने की मांग की गई। शिकायत पत्र के माध्यम से पीड़ित द्वारा बताया गया है कि प्रार्थी का मकान लगभग 60 वर्ष पूर्व अपनी निजी भूमि पर बनाकर रहता है। जिसके आगमन के लिए लगभग 15 फीट का रास्ता पूर्व में था जो पीड़ित परिवार तथा अन्य ग्राम वासी दशकों पूर्व से इस्तेमाल करते चले आ रहे थे।पीड़ित का परिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में ज्यादातर मुंबई में  रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दबंग प्रवृत्ति की आशिया पत्नी शमीम, नूरजहां पत्नी नसीम के द्वारा 15 फिट रास्ते पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है।जिसकी शिकायत कई वर्ष पूर्व  स्थानीय पुलिस से की गई।उसके बाद उपरोक्त 8 फीट का रास्ता छोड़ने को लेकर सहमति बनी। उसके बाद पीड़ित   परिवार सहित मुंबई चला गया। अब वापस आया है तो इन दबंगो  द्वारा लगभग 8 फीट के रास्ते पर दीवार निर्माण कर लिया है। इस पर पीड़ित के द्वारा तहसील प्रशासन से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।जिस पर प्रशासन द्वारा  अधिकारियों को भेजकर बंद रास्ता खुलवाए जाने के लिए राजस्व टीम आई तो राजस्व टीम के सामने ही नसीम, शमीम व उनका परिवार फौजदारी पर आमादा हो गए। तथा 4 फिट का बचा रास्ता भी इन लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया। विरोध करने पर उनका पूरा परिवार इकट्ठा होकर जान से मारने की धमकी के साथ ही फर्जी केस में फसा देने की धमकी देते रहते हैं।इतना ही नहीं बंद रास्ते की  वीडियो बनाए जाने पर इन लोगों के द्वारा पीड़ित का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया।रास्ता बंद हो जाने के कारण घर में बच्चे स्कूल दूसरों के घर से होकर अपने विद्यालय जा  रहे हैं।

🕔वसीम अहमद

27-02-2023-


तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनगांव में दबंग भूमाफियाओं द्वारा सरहंगाई के दम पर आम रास्ता को ईंट लगाकर बंद कर दिया गया है।जिसकी शिकायत आईजीआरएस ...

Read Full Article
युवतियों महिलाओ के साथ दुष्कर्म युक्त हत्या कांड की घटनाएं क्यों ? बढ़ रही

युवतियों महिलाओ के साथ दुष्कर्म युक्त हत्या कांड की घटनाएं क्यों ? बढ़ रही469

👤27-02-2023-
उन्नाव।महिलाओ व बालिकाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद करने का काम जनपद की पुलिस बहुत अच्छी तरह कर रही हैं जिससे पुरवा,,सफीपुर कोतवाली तथा असोहा थाना क्षेत्रों में घटनाओं के घटित होने के बाद भी दही थाना पुलिस सबक नहीं ले रही हैं जिसका नजारा आज देखने को मिला प्रेमिका की ससुराल पहुंचे युवक को ससुरली जनों ने आपत्ति जनक में देखकर पुलिस को बुलाकर युवक को उनके हवाले दे दिया सूत्रों के अनुसार महिला से तहरीर लेकर युवक के परिजनों से बीस हजार रूपए वसूल कर बारी कर दिया वही बताया जाता हैं कि महिला के ससुरालियों ने उसे आपने मायके भेज दिया है जिसको अब घर में रखने को तैयार नहीं हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ हैं।इन्ही परिस्थितियों में जघन्य अपराधिक घटनाओं का सिलसिला चलता जा रहा हैं।


आप लोगों को बताते चलें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर निवासी कल्लू पुत्र दिनेश कल घर में बताकर बर्थडे पार्टी में शामिल होना बताकर निकला था युवक की चाची रेखा व पिता ने बताया रात्रि में दही थाना पुलिस द्वारा बताया गया कल्लू को ग्राम टीकर से महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो सुबह युवक का पिता मां राजकुमारी चाची रेखा थाने पहुंचकर जानकारी की तो दो सिपाहियो ने 20हजार रूपए की मांग की साथ ही एक उप निरीक्षक भी सहयोग करता रहा उसी समय संदेश वाहक न्यूज समाचार पत्र का कलमकार पहुंचा तो पीड़ितों से जानकारी हासिल की तो युवक की चाची और मां राजकुमारी ने बताया कि मेरे मामा की पुत्री थाना गंगाघाट के ग्राम रमचरामऊ निवासी युवती से संपर्क हो गया था जिसकी शादी ग्राम टीकर में हुई थी जो घर में झूठ बोल कर वहा मिलने पहुंच गया है थाना सूत्रों ने बताया कि युवक को घर वालों ने आपत्ति जनक स्थित में देखा तो बदनामी से बचने के लिए छेड़खानी का आरोप लगाकर पुलिस को बुलाया उनके हवाले करते हुए लिखी तहरीर दी है साथ ही युवक की चाची के अनुसार महिला के ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया है वही युवक के मांता पिता और चाची चार हजार रूपए साथ में ले गए थे जब पुलिस द्वारा बीस हजार रूपए की मांग हुई तो चाची रेखा थाने वापस लौट कर शेष रुपए लेकर पहुंची तो पुलिस को मांग पूरी हुई उसके बाद युवक को पुलिस ने बारी कर दिया है।वही ग्रामीणों में चर्चा रही इसी से ऐसे युवकों के हौसले बुलंद होते है और दुष्कर्म युक्त हत्या कांड की घटनाएं होती जा रही हैं।आखिर पुलिस अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करेगी जिसके लिए खाकी वर्दी पहनने से पहले देश के संविधान के प्रति सौगंध लेकर क्या कहते हैं कि हम अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक गरीब अमीर जात पात के भेदभाव को भूलकर न्याय पूर्ण कार्य करूंगा लेकिन वर्तमान में अवैध धन के चकाचौंध में अपनी इस सौगंध को खाकी धारी पूरी तरह से भूल बैठे हैं जिसे जघन्य अपराध की घटनाओं की लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है आखिर इस पर अंकुश कब और कैसे लगेगा और कौन लगाएगा या या यज्ञ प्रश्न बनकर वर्तमान समय में जनपद के नगर वासियों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कौंध रहा है।


बाक्स

घटना के संबंध में सीयूजी पर बात की गई तो चार्ज पर रहे भीम शंकर मिश्रा ने बताया युवक को छोड़ दिया गया है और वह माता पिता के साथ घर चला गया है।

🕔राजेश कुमार

27-02-2023-

उन्नाव।महिलाओ व बालिकाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद करने का काम जनपद की पुलिस बहुत अच्छी तरह कर रही हैं जिससे पुरवा,,सफीपुर कोतवाली तथा असोहा...

Read Full Article
 ग्राम प्रधान की मांग पर सांसद व विधायक  के प्रयास से गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण शुरू

ग्राम प्रधान की मांग पर सांसद व विधायक के प्रयास से गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण शुरू563

👤27-02-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विकास खंड मसौधा  अंतर्गत ग्राम सभा हूंसेंपुर मजरे लीला का पुरवा पंचायत घर से  नगरिया को जाने वाले लगभग ढ़ाई किमी सड़क का निर्माण कार्य प्रधान की मांग पर शुरू हो गया है। इस सम्पर्क मार्ग का डामरीकरण का काम शुरू हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है। ग्राम प्रधान सचिन कनौजिया व ग्रामीण पप्पू यादव, धर्मेंद्र पाल, अंकित मिश्रा, अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग तीन हजार की आबादी होने के बाद भी पगडंडी के सहारे बीरमपुर, नगरिया, सत्ती चौरा, हूंसेंपुर के लोगो को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती थी इतना ही नही समीप ही स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज होने के कारण क्षेत्र की बच्चियों को आना जाना लगा रहता है।ग्राम प्रधान ने बताया कि इस जर्जर रास्ते की जानकारी देते हुए स्थानीय सांसद लल्लू सिंह व  बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान जी से पक्की सड़क बनवाने की मांग की थी।उन्होंने बताया कि विधायक/सांसद के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग ढाई करोड़ रूपये की लागत से उक्त सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से अब विद्यालय जाने वाले छात्र , छात्राओं तथा बीमार, तीमारदारों के आवागमन में भारी राहत मिलेगी।आज इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू  होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं लोग इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा कर रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

27-02-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विकास खंड मसौधा  अंतर्गत ग्राम सभा हूंसेंपुर मजरे लीला का पुरवा पंचायत घर से  नगरिया को जाने वाले लगभग ढ़ाई किमी सड़क का...

Read Full Article
त्योहारों  के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न777

👤27-02-2023-

सोहावल अयोध्या।आगामी होली व अन्य त्योहारों को देखते हुए रौनाही थाना क्षेत्र के  गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक थाना परिसर में उप जिला अधिकारी सुहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर बोलते हुए उप जिला अधिकारी मनोजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहार आपसी सौहार्द व मिलजुल कर मनाने से त्योहार का आनंद दुगना हो जाता है लेकिन इसी में अगर किसी के द्वारा नशा आदि करके अगर व्यवधान पैदा कर दिया जाता है तो त्यौहार अधूरा रह जाता है। आगामी त्यौहार होली को देखते हुए वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से उन्होंने अपील की है कि अपने आसपास उस दिन शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर कहीं कुछ  अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत थाने को सूचित करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि रौनाही पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे लगी हुई है कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत थाने के नंबर पर फोन करें आपकी सहायता तुरंत की जाएगी उन्होंने अराजक तत्त्वों को आगाह किया कि त्योहार मे किसी प्रकार का व्वधान उतपन्न  न करे।अन्यथा कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल की राह दिखाई जाएगी।  इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग व प्रधान गण सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे

🕔tanveer ahmad

27-02-2023-


सोहावल अयोध्या।आगामी होली व अन्य त्योहारों को देखते हुए रौनाही थाना क्षेत्र के  गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक थाना परिसर में उप जिला अधिकारी सुहावल मनोज कुमार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article