Back to homepage

Latest News

रानी सुषमा देवी महिला पी० जी० काॅलेज में एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

रानी सुषमा देवी महिला पी० जी० काॅलेज में एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन674

👤27-02-2023-

अमेठी। सोमवार को रानी सुषमा देवी महिला पी० जी० काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.पूनम सिंह  ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य  NOT ME BUT YOU का महत्व बताया साथ ही नियम, संयम और अनुशासन में रहने के महत्व को समझाया । सांस्कृतिक कार्यक्रम  के अन्तर्गत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत,  सामाजिक कुरीतियों पर लघु नाटिका एवं लक्ष्य गीत की प्रस्तुति  स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह  का आयोजन एन.एस.एस. की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. पूजा सिंह और उनकी सहयोगी पुनीता तिवारी  ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

27-02-2023-


अमेठी। सोमवार को रानी सुषमा देवी महिला पी० जी० काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.पूनम सिंह ...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा281

👤27-02-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डा प्रदीप तिवारी से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि डा प्रदीप तिवारी चिकित्सा संबंधी सेवाओं में बहुत ही उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जो कि समाज के लिए काफी गौरवपूर्ण है उन्होंने कहा कि वह अपनी सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं डा प्रदीप तिवारी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं वह कोरोना काल से ही समाज के प्रति समर्पित रहते हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है समाजसेवी पी के तिवारी ने डा प्रदीप तिवारी को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया और मार्गदर्शन लिया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया वहीं डा प्रदीप तिवारी ने समाजसेवी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

27-02-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर...

Read Full Article
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन 659

👤27-02-2023-

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह समेत कई विधायकों पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर आज सिविल लाइंस स्थित गांधी पार्क में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तत्काल रिहाई की मांग कीप्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है.   उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई?  मोदी जी की तानाशाही चरम सीमा पर है लेकिन हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, हम जेल और लाठियों से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया देख रही है कि किस तरह से फर्जी मुकदमों में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को फसाया जा रहा है इसलिए मोदी जी यह न समझें कि उनकी फर्जी कार्रवाई से आम आदमी पार्टी का कारवां थम जाएगा बल्कि हम और मजबूत होंगे और देश का समर्थन हमारे साथ है. भाजपा निराधार और फर्जी मुद्दों में आप के मंत्रियों को जेल भेज कर खुद ही कटघरे में खड़ी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और हमें जन समर्थन भी प्राप्त है।

 प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति सुनील मौर्या नदीम रजा सियाराम भारती गायत्री मिश्रा जुल्फिकार आलम उर्फ सूरज प्रधान फरीद अहमद राजकुमार गुप्ता सचिन गुप्ता शारजाह मास्टर मोहम्मद इसराइल हर्षवर्धन कोरी गंगा बक्स सिंह गुड़िया राइन विकास वर्मा संदीप पटेल किशन नाथ यादव दिनेश स्वर्णिमा वर्मा रुपेश प्रजापति शिव  प्रकाश संतोष कोरी मनीषा महिमा सुनील श्रीवास्तव शिव प्रकाश मीना उपाध्याय मनीषा लवकुश विश्वकर्मा तुफैल अहमद ज्ञानवती संतोष कोरी राधिका प्रसाद पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

🕔तुफैल अहमद

27-02-2023-


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान को मिल रही हैं शुभकामनाएं

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान को मिल रही हैं शुभकामनाएं160

👤22-02-2023-


शुकुलबाजार, अमेठी अपनी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाकर समाज में एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने पहले स्वयं एवं अब संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के सौजन्य से एवं प्रबुद्ध जनों के सहयोग से कुशल कार्यशैली से समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं देश विदेश के प्रसिद्ध साहित्यकारों द्वारा वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा जा रहा है जिसको संस्था गौरांवित है इसी क्रम में उत्तराखंड में कार्यरत शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार राम रतन यादव ने वीडियो के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिससे मैं प्रेरित होकर संस्था एवं समाजसेवी पी के तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वहीं पी के तिवारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक यादव का आभार करते हुए प्रशन्नता व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

22-02-2023-



शुकुलबाजार, अमेठी अपनी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाकर समाज में एक अलग पहचान बनाने वाले...

Read Full Article
स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली ,,करोड़ों रुपया खर्च कर बना सीएचसी सुविधाएं नहीं पीएसी की

स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली ,,करोड़ों रुपया खर्च कर बना सीएचसी सुविधाएं नहीं पीएसी की 391

👤22-02-2023-

चकलवंशी उन्नाव । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखी में महज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर रह गया। हजारों लोग सीएचसी की सुविधाओं से वंचित हैं।  अस्पताल परिसर में करोडों के भवन छतिग्रस्त होकर जर्जर हो रहे हैं उसमें लगे बिजली के संयंत्रों पर चोरों की नजर। कर्मचारियों के लिए बने आवासों के बाहर झाड़ियां खड़ी हैं।
तहसील हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत माखी के मजरा गोपीखेडा में पांच करोड़ 55 लाख 17 हजार की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया था। परिसर में पानी की टंकी कर्मचारियों व चिकित्सा अधीक्षक के लिए आवास का निर्माण कराया गया था 14 अगस्त 2019 को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने लोकार्पण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। जिससे क्षेत्र के माखी, गोपीखेडा, विरसिंहपुर, बिरसिंघी मलेथा, बेलसी, अम्बर खेड़ा, अकबर खेड़ा, आजाद नगर, बाबू खेडा, बलारदेव, बाजी खेड़ा, गोझा, हमीर देव, जालिम खेड़ा, खादिम खेड़ा, मझखोरिया, नया खेड़ा, रामनगर, सधवा खेड़ा, टिकरा, अमान खेड़ा, बरखेड़ा, बरगदी खेड़ा, भोलई खेड़ा, चितौली, चौधरी खेड़ा, जिया खेड़ा, कल्लू खेड़ा, कंचन गंज, मखोरा, भिम्भाखड़ा, प्रेम नगर, बिरसिंहपुर आदि गांव के लगभग एक लाख आबादी को खुशी की लहर दौड़ गई थी। साढ़े तीन वर्ष बाद बीतने के बाद लोग सीएचसी की सुविधाओं से वंचित हैं।गांव में रामकिशोर, कल्लू,शिवराम पाल, सोनू, रामपती, रामजी आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे कक्ष, पैथोलाजी, प्रसव कक्ष, मरीज भर्ती के लिए वार्ड आदि सभी प्रकार के कक्ष नीर्मित हैं।  फिर भी हम लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाना पड रहा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर मुस्ताक कादिर ने बताया कि सीएचसी के लिए कर्मचारियों की अभी शाशन ने पोस्टिंग नहीं की है। पीएचसी के स्तर पर अधीक्षक सिंह विक्रम कटियार, डेंटल डाॅक्टर मनीषा बहल, डेंटल हाइजीन डाॅक्टर शैलेंद्र यादव, फार्मासिस्ट शिवेंद्र एलटी आशीष और दो वार्ड व्वाय संजय कुमार व प्रभाकर की तैनाती की गई है। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में संचालित किया जा रहा है। सुविधाएं और कर्मचारियों के बढ़ने पर सीएचसी की सुविधाएं मिलने लगेंगी।

🕔राजेश कुमार

22-02-2023-


चकलवंशी उन्नाव । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखी में महज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर रह गया। हजारों लोग सीएचसी की सुविधाओं से वंचित हैं।  अस्पताल परिसर में...

Read Full Article
कच्चे संपर्क मार्ग को खडंजा नहीं नसीब

कच्चे संपर्क मार्ग को खडंजा नहीं नसीब598

👤22-02-2023-

रुदौली। अयोध्या : क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों को आज भी खडंजा तक नसीब नहीं हो सका है। बारिश के समय  ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना रहता है।प्रत्येक गाँव को सड़क के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के सरकार दावे यहाँ हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
आजादी के 70 वर्ष बाद आज भी रुदौली विकास खण्ड के हरौरा गुजरान से बिचाला संपर्क मार्ग, हसनामऊ ऐथर संपर्क मार्ग व खैरी बिचाला संपर्क मार्गों का डामरीकरण होना तो दूर यहां के कच्चे मार्गों को खड़ंजा तक नसीब नहीं हो सका है। ग्रामीण अर्विन्द यादव, पूर्व प्रधान नंदकिशोर, कय्यूम अहमद, राम प्रकाश आदि ने बताया कि हरौरा गुजरान में सम्पर्क मार्ग के अलावा गाँव के अधिकांश रास्ते भी कच्चे हैं। जिससे बारिश के समय गाँव से पैदल निकलना भी परेशानी भरा होता है। स्कूली वाहन भी गाँव तक नहीं आ पाते, ग्रामीणों को चुनाव के समय मार्ग के निर्माण कराने का अश्वासन तो जनप्रतिनिध हमेशा देते रहे लेकिन चुनाव के बाद आज तक कोई बदलाव नहीं हो सका। प्रशासन ने भी इन कच्चे मार्गों की दुर्दशा का संज्ञान नहीं लिया।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

22-02-2023-


रुदौली। अयोध्या : क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों को आज भी खडंजा तक नसीब नहीं हो सका है। बारिश के समय  ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना रहता है।प्रत्येक गाँव...

Read Full Article
कच्चे संपर्क मार्ग को खडंजा नहीं नसीब

कच्चे संपर्क मार्ग को खडंजा नहीं नसीब852

👤22-02-2023-

रुदौली। अयोध्या : क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों को आज भी खडंजा तक नसीब नहीं हो सका है। बारिश के समय  ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना रहता है।प्रत्येक गाँव को सड़क के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के सरकार दावे यहाँ हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
आजादी के 70 वर्ष बाद आज भी रुदौली विकास खण्ड के हरौरा गुजरान से बिचाला संपर्क मार्ग, हसनामऊ ऐथर संपर्क मार्ग व खैरी बिचाला संपर्क मार्गों का डामरीकरण होना तो दूर यहां के कच्चे मार्गों को खड़ंजा तक नसीब नहीं हो सका है। ग्रामीण अर्विन्द यादव, पूर्व प्रधान नंदकिशोर, कय्यूम अहमद, राम प्रकाश आदि ने बताया कि हरौरा गुजरान में सम्पर्क मार्ग के अलावा गाँव के अधिकांश रास्ते भी कच्चे हैं। जिससे बारिश के समय गाँव से पैदल निकलना भी परेशानी भरा होता है। स्कूली वाहन भी गाँव तक नहीं आ पाते, ग्रामीणों को चुनाव के समय मार्ग के निर्माण कराने का अश्वासन तो जनप्रतिनिध हमेशा देते रहे लेकिन चुनाव के बाद आज तक कोई बदलाव नहीं हो सका। प्रशासन ने भी इन कच्चे मार्गों की दुर्दशा का संज्ञान नहीं लिया।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

22-02-2023-


रुदौली। अयोध्या : क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों को आज भी खडंजा तक नसीब नहीं हो सका है। बारिश के समय  ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना रहता है।प्रत्येक गाँव...

Read Full Article
सोहावल तहसील बार एसोसिएशन के मुंशी अनिल तिवारी का निधन

सोहावल तहसील बार एसोसिएशन के मुंशी अनिल तिवारी का निधन 696

👤22-02-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील बार के मुंशी ग्राम दक्षिणपारा निवासी अनिल तिवारी का निधन हो गया। वह ढाई माह पहले नीलगाय की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज डा.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ से चल रहा था। वह दुर्घटना के बाद ढाई महीना से अधिक समय तक कोमा में थे। उनके निधन पर अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
बुधवार को दोपहर बाद ग्राम दक्षिणपारा निवासी सोहावल बार के मुंशी अनिल तिवारी का निधन हो गया। वह बीते 25 नवंबर को सोहावल तहसील से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार अनिल तिवारी से नीलगाय टकरा गया था। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वह दुर्घटना के बाद से अब तक कोमा में थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव दक्षिण पारा में किया गया। उन्हे मुखाग्नि उनके छोटे भाई विनोद तिवारी ने दिया। उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर मिश्रा,ग्रापए के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी राजन, मोहम्मद फहीम,अधिवक्ता लक्षणधर तिवारी,भाकियू नेता दशरथ सिंह,भाजपा नेता डा.अनुपम मिश्रा,नानमून तिवारी,सुरेश ओझा,गंगाधर दुबे सहित काफी संख्या में लोगों श्रद्धांजलि अर्पित किया।दिवंगत तिवारी के निधन पर क्षेत्रीय लोगो के साथ बीकापुर बिधान सभा से बिधायक पद प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान, एजाज अहमद  ,कांग्रेस के वरिष्ट नेता जयकरन वर्मा अनूप सिंह,अजय रावत,सहित सभी लोगो ने शोक व्यक्त किया है।

🕔मोहम्मद फहीम

22-02-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील बार के मुंशी ग्राम दक्षिणपारा निवासी अनिल तिवारी का निधन हो गया। वह ढाई माह पहले नीलगाय की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका...

Read Full Article
दुर्घटना में घायल परिजनों से मिलने पहुंचा प्रशासन

दुर्घटना में घायल परिजनों से मिलने पहुंचा प्रशासन225

👤22-02-2023-

गौरीगंज/अमेठी विगत दिवस कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा में हुई ट्रक और ई रिक्शा दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने तहसील प्रशासन उनके घर पहुंचा। परिजनों को सरकारी मदद करने के साथ अफवाहों से दूर रहने और पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि गौरीगंज तहसील क्षेत्र के थाना जामों शाहपुर वासी सोनी दुबे ई रिक्शा से तिलोई क्षेत्र के सेमरौता तिवारी का पुरवा में सम्पन्न हुए ब्रह्मभोज में खाना बनाने के लिए नाबालिग सहित कुल सोलह लोग सवार होकर गये थे। कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद बुधवार सुबह सभी ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आ रहे थे, कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा के पास बैट्री खत्म हो जाने के कारण कुछ लोग ई रिक्शा को धक्का मारते हुए ले जा रहे थे, उनके पीछे से आ रहा ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिसमें नाबालिग रंजीत पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 14 वर्ष वासी पूरे लोधन हरगांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में अन्य 15 सवारी घायल हो गई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के साथ पीड़ित के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी जामों को शांति व्यवस्था की बहाली रखने तथा कोटेदार को घटना में शामिल पीड़ित के परिजनों को यथोचित राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ितों को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

22-02-2023-


गौरीगंज/अमेठी विगत दिवस कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा में हुई ट्रक और ई रिक्शा दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने तहसील प्रशासन उनके घर पहुंचा। परिजनों...

Read Full Article
ग्यारह वी बार बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग होने लगा ध्वस्त

ग्यारह वी बार बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग होने लगा ध्वस्त369

👤22-02-2023-

उन्नाव। लोक निर्माण विभाग सीडी वन के द्वारा 3.50करोड़ रुपए से नवीनीकरण हुई बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग सड़क 15 किलोमीटर तीन वर्ष का समय भी पूरा नहीं कर पाई ग्यारही बार फिर ध्वस्त होने लगी जिससे स्वतः आप अनुमान लगा सकते है विभाग द्वारा किस तरह गुणवत्ता  पर ध्यान रखा गया होगा।  आप लोगों को बताते चलें कि बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर उन्नाव से चकलवशी तक 15 किलोमीटर सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य 2019 में 2020 लोक निर्माण विभाग सीडी वन द्वारा स्टीमेट को शासन से 3.50 करोड़ रुपए की स्वीकृत मिली थी जिसका बिना टेंडर स्वीकृत के दबंग ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करा दिया गया था लेकिन राजनेताओं के विवाद में कार्य पर प्रतिबंध लग गया था लेकिन धन की गुणा गणित करके ठेकेदार ने ठेका हथिया लिया और 2020-21 में कार्य प्रारंभ कर दिया था कार्य प्रारंभ होते ही आगे-आगे कार्य हो रहा था पीछे से सड़क मार्ग ध्वस्त होने लगा था जिसका वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लोक निर्माण अधीक्षण अभियंता मनी लाल यादव से शिकायत की गई थी इसके बाद लिखित में लोक निर्माण विभाग cd1 के अधिकारियों को कार्य की जांच कर ठेका निरस्त करने का आदेश हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार की बह रही गंगोत्री के चलते आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और कार्य किसी तरह से पूरा करा दिया गया जो अभी तक 10 बार पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है अब 11 वी बार फिर ध्वस्त होने लगी है और अधिकारियों ने अपनी काली करतूतों को छुपाने के लिए लगातार उस पर पेचिंग करते चले आ रहे हैं वर्तमान समय में सड़क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त होने लगा है अब देखने वाली बात होगी जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या प्रदेश स्तरीय अधिकारी या भाजपा सरकार किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी या नहीं या फिर पैचिंग करके अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली जाएगी।

बाक्स
नही उठाता अधिकारियो का फोन

पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर जी एस वर्मा के मोबाइल नंबर 9415047471 पर संपर्क किया गया लेकिन साहब ने फोन रिसीव करना शायद आवश्यक नहीं समझा इसी लिए फोन नही उठाया गया है।


🕔राजेश कुमार

22-02-2023-


उन्नाव। लोक निर्माण विभाग सीडी वन के द्वारा 3.50करोड़ रुपए से नवीनीकरण हुई बिलग्राम उन्नाव प्रयागराज मार्ग सड़क 15 किलोमीटर तीन वर्ष का समय भी पूरा नहीं कर पाई ग्यारही...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article