Back to homepage

Latest News

आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय

आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय123

👤20-02-2023-
सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया कंचन प्रजाति की आलू की बुआई से लेकर लगभग दस हजार रुपये की लागत एवं कडी मेहनत से लगभग 22 क्विटल से अधिक पैदावार तीन महीने मे हुई। एक आलू का वजन आठ सौ ग्राम से लेकर एक किलो सौ ग्राम होने के कारण बाजार मे ग्राहको मे पहली पसंद बनी हुई है।आलू को देखने वालो मे मनोज कुमार पांडेय, मेराज अहमद ,ज्ञान चंद विश्वकर्मा, ने किसान साथी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की किसानो की दोहरी आय,को  चरित्रार्थ होने से अन्य किसानो को भी प्रेरित करने का काम कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-02-2023-

सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया...

Read Full Article
संपूर्ण समाधान दिवस में चालीस शिकायतों में से आठ शिकायतों  का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में चालीस शिकायतों में से आठ शिकायतों का हुआ निस्तारण 563

👤20-02-2023-

आगरा। सोमवार को तहसील खेरागढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में चालीस  शिकायतें आई। जिनमें से आठ  शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। कस्बा खेरागढ़ निवासी संदीप गर्ग बूथ अध्यक्ष भाजपा द्वारा पीएमजीएसवाई के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा खेरागढ़ कस्बे के ऊंटगिर चौराहे से मैन चौराहे तक बनाई जा रही सी सी रोड को वर्तमान स्तर से ऊंचा न उठाए जाने की और ऊंटगिर चौराहे से मैन चौराहे के कुछ हिस्से में अभी तक सरकारी नाले का निर्माण नहीं हुआ है नाले निर्माण की मांग समाधान दिवस में की गई। वहीं इसी संबंध में गिर्राज सिंह कुशवाह द्वारा कस्बे के राघव मैरिज होम के आगे भी पक्का नाला निर्माण की मांग की जिसके संबंध में सीडीओ ए मणिकंडन ने कहा कि एक्सईएन से बात की गई है वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगे और जनता की समस्या का समाधान करेगें। इस दौरान एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम एफआर यशवर्धन श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ सुदेश गुप्ता ,एसडीएम अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार, एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार, एसीपी सैंया पीयूषकांत राय, बिजली विभाग के एक्सईएन आलोक गुप्ता, बीडीओ खेरागढ़ मुकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक खेरागढ़ डॉ सुधांशु यादव, खेरागढ़ और सैंया सर्किल के सभी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2023-


आगरा। सोमवार को तहसील खेरागढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में चालीस  शिकायतें...

Read Full Article
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें 824

👤20-02-2023-

218 के सापेक्ष तीन मामले का हुआ मौके पर निस्तारण

मिल्कीपुर - अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की शिकायतों को सुन रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने सभागार में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।इसके साथ समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी सर्किल के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।समाधान दिवस शनिवार को ही जिलाधिकारी की अगुवाई में होनी था लेकिन महाशिवरात्रि का पर्व होने के चलते सोमवार को आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में पाराधमथुआ गांव निवासी आदित्य प्रताप शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि पूर्व प्रधान गायत्री देवी द्वारा स्ट्रीट लाइट में कथित धांधली की  जांच कराने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इस पर डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कदनपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से चक मार्ग गाटा संख्या 1260 व तालाब गाटा संख्या 1262, 1263, 1264 पर हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में जब किसानों ने शिकायती प्रार्थना पत्र छुट्टे मवेशियों के संबंध में दिया तो जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द चिन्हित स्थानों पर गौशालाओं का निर्माण कराकर छुट्टे मवेशियों को पकड़वाया जाए किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।समाधान दिवस में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा, उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी,एसडीएम अमित कुमार जायसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आसुतोष मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी पीके श्रीवास्तव,पूर्ति निरीक्षक मुइद खान, खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह, तीनों विकासखंड के बीडीओ,उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-02-2023-


218 के सापेक्ष तीन मामले का हुआ मौके पर निस्तारण

मिल्कीपुर - अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की शिकायतों को सुन रहे जिलाधिकारी नीतीश...

Read Full Article
भिलावली में हुई लक्ष्मण सेना की बैठक

भिलावली में हुई लक्ष्मण सेना की बैठक222

👤20-02-2023-

आगरा। गांव भिलावली में लक्ष्मण सेना की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह सिकरवार के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता खेरागढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष  अधिवक्ता योगेंद्र सिंह ने की व संचालन अमर सिंह सिकरवार ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से लक्ष्मण सेना के विस्तार हेतु विधान सभा फतेहपुर सीकरी से वीपी ठाकुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही लक्ष्मण सेना के कार्यकर्ताओं ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वीपी ठाकुर ने कहा कि लक्ष्मण सेना के संयोजक रामनाथ सिकरवार के सानिध्य में फतेहपुर सीकरी विधानसभा को मैं लक्ष्मण सेना के विस्तार एवं संगठन की विचारधारा को आमजन तक पहुंचते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। इस दौरान बच्चू सिंह, केपी सिंह फौजी,सुभाष चौहान, विजयपाल सिंह, त्रिलोक सिंह प्रधान, करण सिकरवार आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-02-2023-


आगरा। गांव भिलावली में लक्ष्मण सेना की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह सिकरवार के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता खेरागढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष  अधिवक्ता...

Read Full Article
पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए खेत में गिरा वाहन

पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए खेत में गिरा वाहन320

👤20-02-2023-

शाहगढ अमेठी घर से रिश्तेदारी आ रहे युवक का चार पहिया वाहन पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलट गया। जिस पर सवार तीनों युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिनका सीएचसी पर प्राथमिक उपचार हुआ। गौरतलब हो कि  कोतवाली मुंशीगंज थाना क्षेत्र चिलबिली शाहगढ मार्ग पर इकसारा के पास रविवार देर रात कोतवाली मुसाफिरखाना गाजनपुर दुअरिया वासी आकाश पुत्र मिश्री लाल अपने चार पहिया वाहन संख्या पी बी 10 एच पी 3779   अपने मित्र राकेश वासी बरेहटी व एक अन्य अज्ञात साथी के साथ शाहगढ अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। जिनका वाहन चिलबिली शाहगढ मार्ग पर पुलिया की रेलिंग तोड़ता हुआ खेत में पलट गया। जिस पर सवार सभी युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिनका सी एच सी पर प्राथमिक इलाज हुआ, जो पूर्ण रूपेण से स्वास्थ्य हैं।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

20-02-2023-


शाहगढ अमेठी घर से रिश्तेदारी आ रहे युवक का चार पहिया वाहन पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलट गया। जिस पर सवार तीनों युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल...

Read Full Article
विहिप की प्रखंड,नगर की बैठक में हुई दायित्वों की घोषणा

विहिप की प्रखंड,नगर की बैठक में हुई दायित्वों की घोषणा267

👤20-02-2023-

आगरा।  विश्व हिंदू परिषद की नगर,प्रखंड के दायित्वों की घोषणा को लेकर एक बैठक संघ कार्यालय शिवाजी नगर में की गई। जिसमें नगर,प्रखंडों के दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें विजय गुर्जर नगरअध्यक्ष,विहिप हरिओम परमार विहिप नगर उपाध्यक्ष रोहित शर्मा विहिप मीडिया प्रभारी नगर संयोजक केके,सह संयोजक शिवम तोमर बैठक में मुख्य रूप से विशाल चतुर्वेदी, बंटी ठाकुर मनीष झा,डोंगर सिंह चौहान, मयंक शर्मा,सुनील चौहान,बंटी सचिन,चन्दन व प्रशांत अन्य रहे। बैठक के बाद में कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर पर महाआरती भी की।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2023-


आगरा।  विश्व हिंदू परिषद की नगर,प्रखंड के दायित्वों की घोषणा को लेकर एक बैठक संघ कार्यालय शिवाजी नगर में की गई। जिसमें नगर,प्रखंडों के दायित्वों की घोषणा की गई।...

Read Full Article
नवगजी मजार का  तीन दिवसीय सालाना उर्स धूमधाम से  मनाया गया

नवगजी मजार का तीन दिवसीय सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया 560

👤20-02-2023-

अयोध्या । अयोध्या कोतवाली के पीछे स्थित हज़रत नूह अलैहस्सलाम नवगजी मज़ार जहां का उर्स -ए- मुक़दस मनाया गया  जिसमें सैकड़ो की तादाद में हिंदू-मुस्लिम लोग हर साल शामिल होते है । 
   हजरत नूह अलैहस्सलाम नवगजी मजार का तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 18 तारीख  कुल शरीफ और कुरआन खानी प्रोग्राम  से हुआ । जिसमें सैकड़ो लोंगो  ने शिरकत ने की । उर्स के दूसरे दिन 19 तारीख को तक़रीर और नात-ए-मुशायरा का प्रोग्राम हुआ जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना तशरीफ लाए नात-ए-मुशायरा के प्रोग्राम से कायर्क्रम में  चार चांद लग गया । 20 तारीख को उर्स के अंतिम दिन को कव्वाली का प्रोग्राम में गागर और चादर का प्रोग्राम हुआ। चादर नवगजी मज़ार से निकल कर प्रमोदवन ,श्रृंगार हाट, राजसदन एवं हनुमान गड़ी होते हुए अयोध्या कोतवाली के पीछे नवगजी मज़ार पहुँची जिसमे सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष सामिल हुए  । 
          कार्यक्रम में हाजी सईद अहमद ,हाजी खालिददीन, हाजी सलीम(भोला),मोहम्मद कलीम सिद्दीकी ,वसीम सिद्दीकी मोहम्मद इम्तियाज ,नफीस अहमद खान ,मोहम्मद रजा,  सुल्तान अन्सारी,सैफ खान ,सोहेब खान ,महताब अहमद, शिब्बू , इमरान अंसारी ,आजम कादरी सहित सैकड़ो लोग सामिल हुए ।

🕔तुफैल अहमद

20-02-2023-


अयोध्या । अयोध्या कोतवाली के पीछे स्थित हज़रत नूह अलैहस्सलाम नवगजी मज़ार जहां का उर्स -ए- मुक़दस मनाया गया  जिसमें सैकड़ो की तादाद में हिंदू-मुस्लिम लोग हर साल शामिल...

Read Full Article
एक और बहन की शादी में वाटर कूलर, आलमारी, दूल्हा दुल्हन के लिये हाथ घड़ी व साड़ियां लेकर पहुँची दि आयुष्मान फाउंडेशन

एक और बहन की शादी में वाटर कूलर, आलमारी, दूल्हा दुल्हन के लिये हाथ घड़ी व साड़ियां लेकर पहुँची दि आयुष्मान फाउंडेशन 141

👤20-02-2023-

सोहावल अयोध्या। बिना मां-बाप की बहन को न हो कोई कमी इसके लिये फाउंडेशन के सभी भाई पहुँचे बहन के घर | बहन का दिव्यांग भाई कर रहा विवाह जिसमें दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पूरी टीम के साथ पहुंचकर वाटर कूलर, अलमारी, दूल्हा दुल्हन के लिए घड़ी और साड़ियां देते हुए वैवाहिक जीवन के लिए बहन को शुभकामनाएं दी | इस मौके पर टीम की तरफ से जलज मौर्या संतनदीन, अरविंद रावत, मुन्ना श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता, रिंकू चौहान, डॉक्टर राम भवन, सुरेंद्र कुमार, मनीष वर्मा, समाजसेवी पटेल पवन वर्मा आदि मौजूद रहे |

🕔 मोहम्मद फहीम

20-02-2023-


सोहावल अयोध्या। बिना मां-बाप की बहन को न हो कोई कमी इसके लिये फाउंडेशन के सभी भाई पहुँचे बहन के घर | बहन का दिव्यांग भाई कर रहा विवाह जिसमें दि आयुष्मान फाउंडेशन ने...

Read Full Article
शिविर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

शिविर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया959

👤20-02-2023-

मिल्कीपुर -अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा गांव के लोगों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों के द्वारा गांव की गलियों तथा रास्तों की सफाई करके संदेश दिया गया कि स्वच्छता ही जीवन का आधार स्तंभ है एवं स्वच्छ वातावरण अच्छे भविष्य के निर्माण में सहायक है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

🕔tanveer ahmad

20-02-2023-


मिल्कीपुर -अयोध्या। कुचेरा बाजार स्थित डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में राष्ट्रीय...

Read Full Article
अवैध अतिक्रमण को लेकर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

अवैध अतिक्रमण को लेकर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा82

👤19-02-2023-


शुकुल बाजार अमेठी। ग्राम सभा बूबूपुर के लेखपाल ने शुकुल बाजार थाने में लिखित तहरीर देते हुए सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध दर्ज कराई एफ आई आर। एफ आई आर के अनुसार रामनाथ गिरी द्वारा अतिक्रमण करके आम वा सागवन के वृक्ष लगाकर तथा जोत वो कर चारों तरफ से तार लगाकर कब्जा कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध विनय श्रीवास्तव सुत हरि भान लाल द्वारा बार-बार किए जा रहे हैं शिकायत के क्रम में तहसीलदार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर रामनाथ गिरी का अवैध कब्जा हटवाया गया व पेड़ को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दिया गया परंतु उक्त अतिक्रमण रामनाथ गिरी द्वारा दूसरे दिन प्रातः ही पुनः उक्त भूखंड पर तार बांधकर कब्जा कर लिया गया तथा मौके पर बोई हुई सरसों की फसल का अधिकांश भाग काट लिया गया। वर्तमान में उक्त अतिक्रमणीय का अवैध कब्जा है जिसको लेकर गांव में अशांति का माहौल है। अतः अतिक्रमणीय रामनाथ गिरी सुत त्रिभुवन दत्त गिरी ग्राम तेंदुआ के विरुद्ध लोक छति संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करा के नियम अनुसार दंडात्मक कार्रवाई हेतु आख्या प्रेषित की गई है। उक्त तहरीर रामसमुझ लेखपाल हल्का क्षेत्र बबूपुर द्वारा शुकुल बाजार थाने में दर्ज कराई गई।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

19-02-2023-



शुकुल बाजार अमेठी। ग्राम सभा बूबूपुर के लेखपाल ने शुकुल बाजार थाने में लिखित तहरीर देते हुए सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध दर्ज कराई एफ आई आर। एफ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article