Back to homepage

Latest News

भंडारे में पहुंचकर सपा नेता ने परोसा प्रसाद

भंडारे में पहुंचकर सपा नेता ने परोसा प्रसाद157

👤21-02-2023-

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के नवगठित वार्ड अवंती बाई लोधी नगर के ग्राम सरायपीर के शिव मंदिर पर शिव महापुराण की कथा के उपरांत हुए विशाल भंडारे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार लोधी अपने तमाम साथियों के साथ पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
श्री लोधी ने पंगत में बैठे हुए सभी भक्तजनों को पूड़ी,सब्जी और खीर का प्रसाद परोसा।भक्तों ने अपने बीच समाजवादी पार्टी के नेता श्री लोधी से प्रसाद ग्रहण किया।श्री लोधी ने शिव भक्तों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त भंडारे में प्रभाकर लोधी,बुद्धि लाल लोधी,सत्तीलाल लोधी,कमलेश कुमार यादव,पत्रकार रामराज,सोहनलाल,रामसहाय,सियाराम प्रधान,रंजीत लोधी,राम कैलाश लोधी,कृष्ण मगन लोधी,घिर्राऊ प्रसाद लोधी सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

🕔फहीम अहमद

21-02-2023-


भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के नवगठित वार्ड अवंती बाई लोधी नगर के ग्राम सरायपीर के शिव मंदिर पर शिव महापुराण की कथा के उपरांत हुए विशाल भंडारे में समाजवादी...

Read Full Article
सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 53 शिकायतों में 4 निस्तारित

सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 53 शिकायतों में 4 निस्तारित881

👤21-02-2023-

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली मे शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।इस दौरान 53 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में रोशन जहां पत्नी दीन मोहम्मद निवासिनी रसूलपुर मजे कुशहरी ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि वह गांव में अपने तीन नाबालिक बच्चों के साथ रहकर जीवन यापन कर रही है।गांव की अमीना बानो और उसके परिवार वालों से खेत के संबंध में मुकदमा बाज़ी है तहसील व ग्राम न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।बीते 15 फरवरी को समय लगभग 5:00 बजे शाम मुकदमा बाजी की रंजिश को लेकर गांव की आमिना बानो पत्नी हसमत व मोमिना व उनके रिश्तेदार किताबुन व अमीन निवासी सरवन टिकरा व हसमत निवासी ग्राम कंधई एक अनजान व्यक्ति को लेकर उसके घर लेकर आए और उसने व विपक्षी ने कहा सुलह कर लो वरना मारकर बंद कर देंगे इसके अतिरिक्त सभी विपक्षी जन एक राय होकर प्रार्थनी को मारने के लिए दौड़ाया। नकली दरोगा ने प्रार्थनी को दौड़ा कर मारा और सभी ने प्रार्थनी को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।प्रार्थनी बचाव करते हुए घर के अंदर घुस गई।विपक्षी भी घर में घुस आए और लातों व घूसों से मारा।शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने जान बचाई।बाद में ज्ञात हुआ कि जो आदमी फर्जी दरोगा बना हुआ था उसका नाम सिराजुद्दीन है।जो विपक्षी का रिश्तेदार है और होलूपुर थाना मवई का निवासी हैं।थाने पर सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष मवई को जाँच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बंधित 18,आपूर्ति से सम्बंधित 14,विधुत विभाग की 3,पुलिस से सम्बंधित 6,विकास विभाग से सम्बंधित 5,समाजकल्याण विभाग से सम्बंधित 2,गन्ना विभाग से सम्बंधित 3,डूडा की 1व अन्य सहित कुल 53 शिकायतें दर्ज की गई जिनमे 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व वीरेन्द्र कुमार,कोतवाल देवेंद्र सिंह,सीडीपीओ रुदौली सिद्धिधात्री पांडे आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

21-02-2023-


भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली मे शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न...

Read Full Article
जिलाधिकारी आगरा द्वारा फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया

जिलाधिकारी आगरा द्वारा फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया582

👤21-02-2023-

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अर्जुन नगर गेट व अजीत नगर गेट से फतेहाबाद रोड, रमाडा तक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया तथा अनुपालन न करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही उक्त सम्पूर्ण मार्ग पर गमलों की देख-रेख, घास में पानी व साफ-सफाई हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।  मार्ग पर दुकानदारों व मकानों के सामने फुटपाथ की साफ-सफाई तथा धर्म स्थलों एवं दुकानों तथा चौराहों की पेंटिंग, चित्रकारी व साफ-सफाई तथा र्सौन्दर्यीकरण के कार्य को यथास्थिति बनाए रखने के सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। 
इस अवसर पर समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट व नगर निगम के अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-02-2023-


आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अर्जुन नगर गेट व अजीत नगर गेट से फतेहाबाद रोड, रमाडा तक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये...

Read Full Article
पार्टी के पदाधिकारियों को जनता को परेशानी उबारना जनसेवा ,,तभी जागेगा विश्वास

पार्टी के पदाधिकारियों को जनता को परेशानी उबारना जनसेवा ,,तभी जागेगा विश्वास138

👤21-02-2023-

नवाबगंज उन्नाव।जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लखनऊ से होते हुए फ़िरोज़ाबाद जाने के दौरान नवाबगंज मे रुककर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय सिंह से, "वरिष्ठ सलाहकार" शैंकी गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन विमल व दिलीप विमल, कादिर भाई जय सिंह अनुराग सिंह आदी लोगो से मुलाकात करके कई विषय पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों से जन समस्याओं को उठाते रहे जनता की सेवा करोगे उनको समस्याओं से उबारेंगे तभी पार्टी के प्रति विश्वास  बनेगा।

🕔राजेश कुमार

21-02-2023-


नवाबगंज उन्नाव।जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लखनऊ से होते हुए फ़िरोज़ाबाद जाने के दौरान नवाबगंज मे रुककर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली851

👤21-02-2023-

मिल्कीपुर -अयोध्या। डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम चलाया।जिसमे रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया।विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रार्थना सभा एवं  बौद्धिक कार्यक्रम के साथ अहिरौली सलोनी  गांव में कार्यक्रम की  शुरूवात किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव के लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशीला पदार्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार और समाज दोनों को प्रभावित करता है जो एक समृद्ध और आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना में बाधक है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

21-02-2023-


मिल्कीपुर -अयोध्या। डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना...

Read Full Article
40से50लाख रुपए की होती हारजीत बुकी जुआ माफिया शातिर अपराधी,,फिर भी पुलिस का प्राप्त संरक्षण

40से50लाख रुपए की होती हारजीत बुकी जुआ माफिया शातिर अपराधी,,फिर भी पुलिस का प्राप्त संरक्षण990

👤21-02-2023-

उन्नाव। आखिर बुकी जुआ माफिया संचालक पर पुलिस अंकुश क्यों नहीं लगा रही हैं किसका इसी संरक्षण प्राप्त है और कितने रुपए के साप्ताहिक भुगतान देता हैं जिससे सभी माफिया के चरणों में नतमस्तक होकर बैठ गए है जिसको लेकर परेशान क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लेकर पुलिस अधीक्षक से प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई है। सदर कोतवाली की चौकी मगरवारा औधोगिक क्षेत्र में संचालित बुक जुआ के विषय में सूत्र बताते है कि सत्तादाल के नेता जी का संरक्षण में रहने वाला भू माफिया डान व वाहन चोर माफिया बाहुबली धनबली की प्लाटिंग साइड पर बने कमरे बुक जुआ का खेल अपराधिक जगत का बहुचर्चित सरगना बुकी जुआ खिलवा रहा हैं जहां पर प्रतिदिन 40 से 50 लाख रुपए की हार जीत मामूली बात है क्योंकि बुक जुआ खेल खेलने वाले बाहुबली धनबली लोग होते है जो लग्जरी वाहन,, बीएनडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर,, स्कोडा,,जैसे वाहनों से ब्रिपकेशो में कैस लेकर गैर जनपदों कानपुर,हरदोई, रायबरेली,लखनऊ, से भी दूर से आते है यहां पर लोकल खिलाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। सूत्र बताते हैं कि यह खेल वियर फैक्ट्री के पीछे चल रहा है बुकी जुआ खेल संचालक माफिया डान का हार जीत से कोई सरोकार नहीं होती हैं केवल सेटलमेंट का ठेकेदार जो बुकी जुआ खेलने वालो को एक घंटे तक बुक लगाने का अधिकार दिया जाता हैं उसके बदले उसको  13 हजार रूपए का भुगतान देना होता है खेल सुबह 12बजे से रात्रि10 बजे तक चलता हैं।सूत्र बताते हैं कि बुकी माफिया डान प्रति सप्ताह कोतवाली पुलिस को 25 हजार चौकी पुलिस को 15 हजार रूपए 10 हजार एसओजी टीम को 5 हजार रूपए डायल 112 पुलिस को चार तक्का लगते है जिनको प्रतिदिन 1//1हजार रूपए दिए जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि यदि भूल से किसी ने बुकी जुआ खेल के विषय में चौकी प्रभारी से बात कर देता हैं फिर तो बल्ले बल्ले हो जाती हैं क्योंकि प्रभारी महोदय सूचना बुकी जुआ खेल संचालक को बताते है उसके बदले 10 से 15 हजार रुपए का भुगतान अतिरिक्त में होता है साथ ही कुछ पत्रकारों को भी प्रति सप्ताह भुगतान किया जाता हैं कि आप केवल अखबार में खबर ना लिखें।आखिर कब तक नहीं लिखेंगे क्योंकि अपराधियों का शिकार सभी लोग होते आ रहे हैं।

हिस्ट्रीशीटर को पुलिस का संरक्षण

बुकी जुआ माफिया एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर जीआरपी और कोतवाली में एक दर्जन से अधिक जहरखुरानी चोरी के जेवर खरीदने के अभियोग दर्ज है कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई हैं।


एसपी का सीयूजी पीआरओ उठाते और क्या कहा

बुकी जुआ माफिया के संबंध में एसपी के सीयूजी मोबाइल पर दो दिनों से संपर्क किया जा रहा था जिसपर आज पीआरओ ने बताया साहब आईजी साहब की मीटिंग में है बुकी जुआ माफिया के सवाल पर कहा सीओ सिटी से जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी लेकिन सीओ सिटी को करीब एक पखवाड़ा पूर्व पूरी जानकारी दी गई थी फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ना बुकी जुआ खेल पर अंकुश लगा है फिर आप ही विचार करें।

🕔राजेश कुमार

21-02-2023-


उन्नाव। आखिर बुकी जुआ माफिया संचालक पर पुलिस अंकुश क्यों नहीं लगा रही हैं किसका इसी संरक्षण प्राप्त है और कितने रुपए के साप्ताहिक भुगतान देता हैं जिससे सभी माफिया...

Read Full Article
प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने जिला अधिकारी के साथ किया स्थली निरीक्षण

प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने जिला अधिकारी के साथ किया स्थली निरीक्षण240

👤21-02-2023-

उन्नाव। विकासखण्ड औरास की ग्राम पंचायत मिर्जापुर अजिगांव का कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तरप्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अजिगांव में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा वाटर ट्रीटमेन्ट तथा विलेज सैनीटेशन केन्द्र, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र, निर्माणाधीन नाली, रिर्सोस रिकवरी केन्द्र, सामुदायिक नैडप, ग्राम में जलनिकासी की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। इस मौके पर आयुक्त द्वारा ग्राम के कूड़ा निस्तारण, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होंने निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र में ग्राम से कलैक्ट किए गए सूखे एवं गीले कूडे़ का प्राॅपर निस्तारण किया जाए। स्वयं सहायता समूह कूडे़ के निस्तारण द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, अन्य रिसाइकल उत्पाद आदि बनाकर इसे आर्थिक रूप से उपयोगी बना सकते हैं। निर्माणाधीन नाली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने तालाब के किनारे ड्रेनेज को देख कर कहा कि  गन्दे पानी का ट्रीटमेन्ट करने के उपरान्त ही तालाब में छोडा जाए। ग्रामसभा के प्रत्येेक जल स्रोत का संरक्षण किया जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि गांव के तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत सौंदर्यीकरण कराया जाए। 
इस दौरान आयुक्त ने अजिगांव के हैल्थ एवं वैलनेश सेन्टर का निरीक्षण करते हुए मौजूद स्टाॅफ से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा पंचायत सचिव, पंचायत सहायक आदि कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं देने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में रोस्टर के मुताबिक प्रत्येक दिन स्थानीय कर्मचारी बैठें और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेें। उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि  फसल अवशेष एवं अन्य जैविक पदार्थों से निर्मित कृषि के द्वारा उत्पन्न कचरे का जैविक खाद बनाने में उपयोग किया जाए। इस दौरान आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख औरास ज्ञानेन्द्र सिंह, सीडीओ ऋषिराज, डीपीआरओ निरीशचन्द्र साहू, ग्राम प्रधान पवन कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

21-02-2023-


उन्नाव। विकासखण्ड औरास की ग्राम पंचायत मिर्जापुर अजिगांव का कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तरप्रदेश...

Read Full Article
जयकरण बने एआईसीसी सदस्य

जयकरण बने एआईसीसी सदस्य765

👤21-02-2023-

सोहावल अयोध्या - सुचिता गंज सोहावल नगर पंचायत क्षेत्र निवासी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा को पार्टी हाईकमान के प्रति निष्ठा व पार्टी की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने के एवज में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है i अभी कुछ वर्षों पूर्व ही बसपा छोड़कर कांग्रेसमें आए जयकरण कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी व जी तोड़ मेहनत का परिणाम है कि शीघ्र ही में हाईकमान तक अपनी पैठ बनाने में सफल हुए l छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नजदीकी होने का भी उन्हें लाभ मिला है फिलहाल अल्प समय में ही उन्हें दो  बड़े पदों पर नियुक्त करने से कांग्रेस के प्रतिक्षेत्र में हर्ष की लहर है

🕔tanveer ahmad

21-02-2023-


सोहावल अयोध्या - सुचिता गंज सोहावल नगर पंचायत क्षेत्र निवासी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा को पार्टी हाईकमान के प्रति निष्ठा व पार्टी...

Read Full Article
आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय

आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय58

👤20-02-2023-
सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया कंचन प्रजाति की आलू की बुआई से लेकर लगभग दस हजार रुपये की लागत एवं कडी मेहनत से लगभग 22 क्विटल से अधिक पैदावार तीन महीने मे हुई। एक आलू का वजन आठ सौ ग्राम से लेकर एक किलो सौ ग्राम होने के कारण बाजार मे ग्राहको मे पहली पसंद बनी हुई है।आलू को देखने वालो मे मनोज कुमार पांडेय, मेराज अहमद ,ज्ञान चंद विश्वकर्मा, ने किसान साथी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की किसानो की दोहरी आय,को  चरित्रार्थ होने से अन्य किसानो को भी प्रेरित करने का काम कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-02-2023-

सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया...

Read Full Article
आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय

आलू की कंचन प्रजाति अधिक पैदावार के कारण बनी चर्चा का बिषय602

👤20-02-2023-
सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया कंचन प्रजाति की आलू की बुआई से लेकर लगभग दस हजार रुपये की लागत एवं कडी मेहनत से लगभग 22 क्विटल से अधिक पैदावार तीन महीने मे हुई। एक आलू का वजन आठ सौ ग्राम से लेकर एक किलो सौ ग्राम होने के कारण बाजार मे ग्राहको मे पहली पसंद बनी हुई है।आलू को देखने वालो मे मनोज कुमार पांडेय, मेराज अहमद ,ज्ञान चंद विश्वकर्मा, ने किसान साथी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की किसानो की दोहरी आय,को  चरित्रार्थ होने से अन्य किसानो को भी प्रेरित करने का काम कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

20-02-2023-

सोहावल -अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुबारक गंज निवासी कल्लू वर्मा  पुत्र साहब शरन वर्मा की एक वीघा आलू चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान कल्लू वर्मा ने बताया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article