Back to homepage

Latest News

झूलेलाल मेला आयोजन समिति की बैठक संपन्न

झूलेलाल मेला आयोजन समिति की बैठक संपन्न575

👤16-02-2023-


26-27 मार्च को कोठी मीना बाजार में सजेगा भव्य मेला

महेश मंघरानी मेला संयोजक, हेमंत भोजवानी संभालेंगे व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी

बैठक में सिंधी समाज के प्रमुख लोगों को दी गई आयोजन की जिम्मेदारी

आगरा। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की बैठक 16 फरवरी, दिन गुरुवार को रंग महल वेंकट हाल मारुति स्टेट पर आयोजित की गई। भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में 26-27 मार्च को कोठी मीना बाजार आगरा में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। बैठक में सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के तृतीय विशाल मेले का संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी महेश मंघरानी  को चुना गया। हेमंत भोजवानी को मेला व्यवस्था प्रमुख , गिरधारीलाल भगत्यानी व सुंदरलाल हरजानी संरक्षक , सूर्यप्रकाश मदनानी महामंत्री, जयप्रकाश धर्मानी  को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सीतलानी, ईश्वरदास बुलचंदानी, नारायणदास लालवानी, नानकराम मानवानी,प्रदीप वनवारी, हीरालाल असनानी लालचंद मोटवानी, डॉ० एस के वीरानी, जे के मदनानी, विनोद सीतलानी, भगवान आवतानी, मनोज नोतनानी, सुनील कर्मचन्दानी, सुंदर चेतवानी, संजय नोतनानी, लक्ष्मण भावनानी, सुनील मानवानी, मोहनलाल धर्मानी, मनीष हरजानी, चिम्मन पेरवानी, हरीश टेहलयानी, नरेश बत्रा, भारत वाधवानी, नरेश लखवानी, सोनू मदनानी, जाजन भाई, बी डी दासवानी आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

16-02-2023-



26-27 मार्च को कोठी मीना बाजार में सजेगा भव्य मेला

महेश मंघरानी मेला संयोजक, हेमंत भोजवानी संभालेंगे व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी

बैठक में...

Read Full Article
स्वास्तिक ने रचाई मेहंदी भाेले के नाम की, शिव− पार्वती के विवाह के गूंजे गीत

स्वास्तिक ने रचाई मेहंदी भाेले के नाम की, शिव− पार्वती के विवाह के गूंजे गीत 653

👤16-02-2023-

आगरा। है भाेलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे…तारे होंगे बाराती, चांदनी होगी रात, गौरा के हाथों में होगा शिव भाेले का हाथ….ढोलक की थाप पर बजते बधाई के गीत और हाथों रची शगुन की मेहंदी। महाशिवरात्रि पर शिव− पार्वती विवाह के अवसर पर स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। 
16 फरवरी, दिन गुरुवार को अमर बाग, दयालबाग स्थित किरन लालवानी के निवास पर आयोजित मेहंदी उत्सव का आरंभ अध्यक्ष विनीता मित्तल द्वारा शिव पंचाक्षर स्तोत्र के पाठ के साथ हुआ। प्रेरणा सिंह ने आदियोगी शिव के योग पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ध्यान के द्वारा शिवत्व को प्राप्त करना ही सही मायने में शिव साधना है। कोषाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल ने कहा कि महाशिवरात्रि 18 फरवरी को संस्था की सदस्य गाजियाबाद स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम में रुद्राभिषेक करने जा रही हैं। मीडिया समन्वयक तनु गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सत्य सनातन धर्म का अधिक से अधिक प्रचार कर युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ना है। आयाेजन में निधि गाबा, शिखा गौतम, डॉ राधिका मित्तल, योगा एक्सपर्ट जानवी लालवानी, रागिनी गुप्ता, मोनिका बंसल, पूजा गुप्ता, पर्ल लालवानी, क्षमा दुबे आदि उपस्थित रहीं।

🕔विष्णु सिकरवार

16-02-2023-


आगरा। है भाेलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे…तारे होंगे बाराती, चांदनी होगी रात, गौरा के हाथों में होगा शिव भाेले का हाथ….ढोलक की थाप पर बजते बधाई के गीत और हाथों रची शगुन...

Read Full Article
पुलिस कमिश्नर के नए कार्यालय का एडीजी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया

पुलिस कमिश्नर के नए कार्यालय का एडीजी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया553

👤16-02-2023-

आगरा। पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी के कार्यालय का पता अब बदल गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में बने अपने नए कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। डीसीपी सिटी भी अब से कलेक्ट्रेट स्थित नए कार्यालय पर बैठकर जनता की सुनवाई करेंगे। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट में बने डीसीपी सिटी के कार्यालय का उद्घाटन किया और निरीक्षण किया।

🕔विष्णु सिकरवार

16-02-2023-


आगरा। पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी के कार्यालय का पता अब बदल गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में बने अपने नए कार्यालय में...

Read Full Article
सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण शुरू हुई कार्यवाही

सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण शुरू हुई कार्यवाही633

👤16-02-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार संयुक्त रुप से एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती प्रतिभा गौतम व अरविंद पांडे प्रभारी यातायात द्वारा उ0नि0 राजेश सिंह, उ0नि0 मोहम्मद मुजीब, हेड कांस्टेबल रामप्रकाश, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व चालक मो0 शारिक के साथ अभियान चलाकर थाना गंगाघाट में सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा करके जाम लगाए जाने के संदर्भ में बिना पेपर में  7 रिक्शा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा एक लावारिस ई-रिक्शा को थाना गंगाघाट में दाखिल किया गया। ई-रिक्शा चालकों को भविष्य में सड़क पर ई-रिक्शा न खड़ा करने की हिदायत दी गई। साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, व तीन सवारी वाहनों के विरूद्ध मरहला चौराहा व थाना गंगाघाट तिराहा पर दौराने अभियान 65 चालान किए गए व शमन शुल्क 7500 रु0 वसूला गया।

🕔राजेश कुमार

16-02-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार संयुक्त रुप से एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती प्रतिभा गौतम व अरविंद पांडे प्रभारी यातायात द्वारा उ0नि0 राजेश सिंह, उ0नि0 मोहम्मद...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चल रही बोर्ड परीक्षाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चल रही बोर्ड परीक्षाओं का लिया जायजा151

👤16-02-2023-

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज द्वितीय पाली में बारहवी कक्षा के हिंदी विषय की चल रही परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये, वही अपने -अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान  निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण  एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने हॉलमैन इंटर कॉलेज के निरीक्षण में पाया कि एग्जाम हॉल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं है तथा लगे कैमरे की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल व्यवस्थाओं की ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सी0सी0टी0वी0 रूम में जाकर देखा तथा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी  ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी, परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है, इसका पूर्णयतः ध्यान रखा जाए, जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी निर्देशित किया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

🕔विष्णु सिकरवार

16-02-2023-


आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं...

Read Full Article
मथुरा के चरस तस्कर कुल्लू मनाली से ला रहे साढ़े बारह लाख की चरस के साथ आगरा में दबोचे, मुंबई करते थे सप्लाई

मथुरा के चरस तस्कर कुल्लू मनाली से ला रहे साढ़े बारह लाख की चरस के साथ आगरा में दबोचे, मुंबई करते थे सप्लाई420

👤16-02-2023-

आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता लगी है। सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मथुरा के दो चरस तस्कर लाखों की चरस के साथ दबोचे है। गिरफ्तार चरस तस्कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से चरस की तस्करी लग्जरी गाड़ी में छिपाकर लाते और मुंबई में सप्लाई कर देते थे। गिरफ्तार चरस तस्कर के पास से पुलिस ने हजारों की नगदी भी बरामद की है।
आगरा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सैंया पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिली कि लग्जरी गाड़ी में छिपाकर भारी मात्रा में चरस लाई जा रही है। सूचना पर सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए कटी पुल से नीचे उतरकर इरादत नगर सैंया मार्ग की तरफ जा रही गाड़ी को घेराबंदी करते हुए रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली साइड में सीट कवर के नीचे बीच वाली सीट के पिछले हिस्से में गुप्त लॉकर को खोलकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर चार किलो से अधिक था जिसका बाजार में कीमत साढ़े बारह लाख से अधिक बताई है। पुलिस ने उसी गाड़ी से 24700 की रकम भी मिली है। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम तेजवीर सिंह गावर निवासी अमर कॉलोनी, गोवर्धन रोड़, थाना हाइवे और शमशेर सिंह निवासी लक्ष्मी नगर, यमुना विहार कॉलोनी, थाना यमुना पार मथुरा है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया है कि दोनों लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करते है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से अशोक नाम का व्यक्ति अलग अलग स्थानों से माल उपलब्ध कराता है और हर बार माल नए व्यक्ति के माध्यम से भेजता है। इस चरस को वो लोग कुल्लू से लाकर इसे बेचने मुंबई लेकर जा रहे थे। 
चरस को पकड़ने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी सचिन धामा, थाना प्रभारी सैंया सुमनेश कुमार, एसआई अरुण कुमार, संजीव चौधरी, कांस्टेबल ओमवीर, नासिम अली, स्वाट टीम कांस्टेबल अमित कुमार, मनोज कुमार, सर्विलांस टीम कांस्टेबल सुनील कुमार, शुभम श्रीवास्तव आदि रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-02-2023-


आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता लगी है। सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में...

Read Full Article
चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।968

👤16-02-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थिति प्राथमिक विद्यालय पूरे पठानिया द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की आंख,नाक, कान समेत अन्य शारीरिक बीमारियों,लंबाई,वजन एवं बीएमआई का परीक्षण किया गया तथा डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, पोषण एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया गया।डॉक्टरों ने SUMAN K विधि के द्वारा हैंड वॉश करने की का तरकीब बच्चों को बताई। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आए 33 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया जिसमें 19 छात्र व 14 छात्राएं शामिल रहीं।स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में डॉ एपी सिंह,डॉ दिनेश कुमार,डॉ डीके यादव,नेत्र सहायक नमित गौतम एवं फिजियोथेरेपिस्ट विपुल शर्मा शामिल रहे।परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने स्केबीज बीमारी से ग्रसित दो छात्रों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के लिए संदर्भित किया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

16-02-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थिति प्राथमिक विद्यालय पूरे पठानिया द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य...

Read Full Article
मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार कर तौनाही पुलिस ने भेजा जेल

मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार कर तौनाही पुलिस ने भेजा जेल 271

👤16-02-2023-
सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बरई खुर्द निवासी मुकेश कुमार पुत्र ननकऊ को चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव धनंजय कुमार ने मोहम्मद पुर तिराहे से 15 ग्राम मादक पदार्थ मार्फिन बरामद कर एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।

🕔tanveer ahmad

16-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बरई खुर्द निवासी मुकेश कुमार पुत्र ननकऊ को चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव धनंजय कुमार ने मोहम्मद पुर तिराहे से 15 ग्राम...

Read Full Article
स्वामी प्रसाद का फूंका गया पुतला

स्वामी प्रसाद का फूंका गया पुतला253

👤16-02-2023-
सोहावल अयोध्या-  रौनाही थानाअंतर्गत कुंदुर्खा खुर्द चौराहा निकट H B M पब्लिक स्कूल पर युवा नेता रविन्द्र प्रताप सिंह मुक् exकू व  सनातन धर्म के प्रबल पैरोकारनिवर्तमान प्रधान देवई मालेन्द्र तिवारी मल्ले भैया के नेतृत्व में सनातन धर्म को शर्मसार करने वाले 
समाजवादी पार्टी के mlc स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्री रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी व मानस के पन्ने फाड़ने व जलाए जाने व हनुमान गढ़ी पूज्य पीठ के महंत  राजूदास के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में सनातन प्रेमियों नेआधुनिक रावण स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले का जूतों चप्पलों से स्वागत व स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, सनातन धर्मकी जय जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पुतले को फूंकने का कार्य किया गया। मालेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने नाम के साथ अपने पूर्वजों व सनातन धर्म का अपमान किया है जिसकी जितनी कड़ी निंदा व भर्त्सना की जय कम है उन्होंने कहा कि हम  उत्तर प्रदेश सरकार व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि स्वामी प्रसाद जैसे सनातन द्रोहियों के विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही करवाने व इन्हें जेल भेजकर कठोर दंड दिलाने की कृपा करें, जिससे भविष्य में कोई भी एरा गैरा सनातन धर्म का अपमान करने का दुःसाहस न कर सके।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता बबलू सिंह ड्योढ़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रन बहादुर सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, केदार सिंह,सहन्त तिवारी, सतीश कुमार, शिव नारायण , रिंकू मिश्रा, विश्वनाथ रावत, राजेश सिंह वीर सिंह मिंटू तिवारी, अनिल सिंह, अंकित सिंह विकास सिंह,रमेश रंजीत, रावत राम सिंह, इंद्र बहादुर सिंह , सौरभ शर्मा, आदर्श सिंह सूरत सिंह , शुभम, जय बहादुर सिंह, जगराम प्रजापति, भदई प्रजापति, रामू प्रजापति, निषाद पवन चौधरी, अशोक निषाद, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित होकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किये गए आपत्ति जनक कार्य की घोर निंदा व भर्त्सना की।

🕔tanveer ahmad

16-02-2023-

सोहावल अयोध्या-  रौनाही थानाअंतर्गत कुंदुर्खा खुर्द चौराहा निकट H B M पब्लिक स्कूल पर युवा नेता रविन्द्र प्रताप सिंह मुक् exकू व  सनातन धर्म के प्रबल पैरोकारनिवर्तमान...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने 10 फरवरी तक किया गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने 10 फरवरी तक किया गन्ना मूल्य भुगतान967

👤16-02-2023-
रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र  में 10 फरवरी तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.24 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 16 फरवरी को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव, पेयजल, 2 किसान विश्रामाल्य, कैंटीन, 6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है। किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है।
इसी मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें, बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे  तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे। साथ ही इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & Colk 14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से मिल कर शीघ्रता के साथ सुरक्षित करा लें क्योंकि इस प्रजाति का बीज बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध है इसके साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का  प्रयोग करने के साथ साथ ठूंठों पर ईथाफोन का छिड़काव अवश्य करें जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो। सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती, पर्ची, भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण /प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

🕔tanveer ahmad

16-02-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र  में 10 फरवरी तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.24 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 16 फरवरी को कर दिया गया है तथा किसानों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article