Back to homepage

Latest News

भ्रष्टाचार की जांच ना होने पर युवक ने जिला अधिकारी कार्यालय सामने आत्मदाह का किया प्रयास

भ्रष्टाचार की जांच ना होने पर युवक ने जिला अधिकारी कार्यालय सामने आत्मदाह का किया प्रयास138

👤14-02-2023-


विकास कार्यों को मिलने वाले धन की लूट देखकर कई बार शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने से परेशान था युवक

मुख्यमंत्री को जनविरोधी साबित करने के लिए जिम्मेदार बाहर हैं भ्रष्टाचार की गंगोत्री

फोटो

जिला ब्यूरो प्रमुख उन्नाव 

उन्नाव।योगी आदित्यनाथ जी महराज के शासन काल को जनविरोधी बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियो ने ग्राम पंचायत अधिकारियो तथा ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ जुगल बंदी करके भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने से बाज नहीं आ रहे हैं।गांव  के विकास के लिए आए धन को अभिलेखों में खाना पूरी कर हजम करते देकर कई बार लिखित शिकायत जिलाधिकारी को जिन्होंने प्रत्येक बार जांच कर कार्यवाही करने के लिए डीपीआरओ को आदेशित किया जिनके विषय में लोगों में चर्चा है। कि जो भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहा हो वह अधिकारी जांच क्या करेगा इसी लिए खंड विकास अधिकारी के साथ मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान से अवैध धन की वसूली कर अपने कर्तव्यों से इति श्री करते आ रहे हैं।और जिलाधिकारी को भ्रमित कर देते है।जिससे आहत होकर गांव के निवासी समाज सेवी युवक परेशान होकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शरीर पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिससे कार्यलय में तैनात कर्मचारियों और मौजूद पीड़ित अन्य फरियादियों में अफरा तफरी मच गई।जिसे लोगों ने किसी तरह बचाया पुलिस को सूचना दी जो युवक को लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।वैसे भी ग्राम पंचायत अधिकारी की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर कई बार सुर्खियों रह चुका है।अब देखने वाली बात होगी कि क्या भ्रष्टाचार में संलिप्त डीपीआरओ,,विकास खंड अधिकारी,,ग्राम पंचायत अधिकारी,,ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही होगी या यूं ही खाना पूरी कर अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कब्र में दफना दिया जाएगा।


ज्ञात हो कि विकास खंड मियानगंज के विकास खंड अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान बीते कई महीनों से शासन से मिलने वाले गांवों के विकास के धन को अभिलेखों में विकास करके हजम करने को लेकर सुर्खियों में लगातार बना हुआ है।जो कि क्षेत्र के लोगों में चर्चा है। कि योगी आदित्यनाथ जी के शासन को जनविरोधी साबित करने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाते चले आ रहे हैं।जो कि आज फिर एक बार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान तथा डीपीआरओ व विकास खंड अधिकारी की भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से परेशान हो कर मुकेश पुत्र राजाराम वर्मा निवासी ग्राम अहरा डाडिया मजरा रग्घा खेड़ा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर परिसर में शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा जिसे कर्मचारियों और मौजूद आए पीड़ित फरियादियों में अफरा तफरी मच गई जिसे किसी तरह आग लगाने से बचाते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर युवक ने बताया कि ग्राम सभा को विकास के लिए मिलने वाले शासन से धन को ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान अभिलेखीय खाना पूरी कर भ्रष्टाचार करते आ रहे हैं।जिसकी कई बार लिखित शिकायते जिलाधिकारी से कर चुका हूं।लेकर प्रत्येक बार जांच डीपीआरओ को भेज दी जाती हैं।जो विकास खंड अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान से जुगल बंदी करके जांच दफन करके जिलाधिकारी को भ्रमित कर देते हैं।इस लिए ग्रामसभा का आज तक कोई भी विकास नहीं हुआ है।और ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मुंह मांगी कीमत चुकानी पड़ती हैं। किसी को बताने पर योजनाओं से बाहर कर दिया जाता हैं।साथ ही दी गई रकम भी नही वापस की जाती है।इन्ही बातो से परेशान हो कर यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

इनसेट 
क्या बोले सीडीओ

सीडीओ ने बताया कि पीड़ित की जो भी शिकायते है उनकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है कल वह जाकर जांच करेंगी जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।


इनसेट

सफाई कर्मी जिम्मेदार अधिकारियों छोटे भैया नेताओं के बने गुलाम

मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी ग्राम वासियों को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक गांव में एक एक सफाई कर्मी की भर्ती करके तैनाती की थी जिससे ग्राम सभाओं में फैलने वाली गंदगी को यह लोग साफ सुथरा स्वच्छ रखेंगे जिससे ग्रामीणों में फैलने वाली संक्रमणीय बीमारियां ना फैले और गरीबों को अपनी मेहनत की कमाई उपचार में ना खर्चा करना पड़ेगा साथ ही दबे कुछ लोग को रोजगार भी प्राप्त हुआ था लेकिन यह किसी को नहीं मालूम था कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबने वाले जिम्मेदार अधिकारी इन्हीं सफाई कर्मचारियों को को अपना गुलाम बनाकर अपने घरों का कार्य कराएंगे और अपनी गुलामी कराएंगे साथ ही सत्ता में बैठने वाले नेताओं तथा छोटू भैया नेताओं के घरों में भी गुलामी करने को मजबूर कर देंगे जैसा कि वर्तमान में ग्राम सभाओं में तो तैनात हैं सफाई कर्मी किंतु वह गुलामी छोटे भैया नेताओं तथा अधिकारियों के घरों में कर रहे हैं और ग्राम सभा में गंदगी से बच बजा रही हैं साथ ही इन सफाई कर्मियों को अपनी मेहनत की कमाई का अंश ग्राम प्रधान वह ग्राम पंचायत अधिकारी को भी प्रति महीने चुकाना पड़ रहा है।



इनसेट
कैसी है डीपीआरओ की कार्यशैली 

यदि लोगों और विकास खंड में तैनात कर्मचारियों की जुबानी सत्य माने तो डीपीआरओ की कार्यशैली बिल्कुल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के विपरीत और भ्रष्ट पूर्ण है। क्योंकि ग्राम सभाओं के निवासियों को स्वस्थ रखने के लिए तथा प्रधानमंत्री की महा अभियान स्वच्छता मिशन अभियान को कब्र में दफन करके सफाई कर्मियों को अपने घरों में तथा जनपदीय नेताओं और छोट भईया नेताओं के घरों में तैनात कर रखा है जोगुलामी कर रहे हैं। साथ ही इन सफाई कर्मियों को अपनी मेहनत की कमाई ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को भी देनी पड़ती हैं।यदि हकीकत परखनी हो तो डीपीआरओ के घर पहुंचकर अचानक जमीनी हकीकत देख सकता हैं।जो करीब एक वर्ष पूर्व चौबीस घंटे गुलामी का विरोध करने पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया था। और संपूर्ण भुगतान रोक दिया था।जिसका परिवार भुखमरी का दंश तक झेल चुका है।


इनसेट

योगी जीके शासन को जनविरोधी साबित करने में लगे अधिकारी

मियागंज विकास खंड के ब्लाक प्रमुख का भाई बसपा पार्टी से सदर विधान सभा का चुनाव लड़ चुका है शायद इसीलिए अधिकारियो दूरदृष्टि देखते हुए सत्ता परिवर्तन के लिए योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में जनविरोधी क्रियाकलापों में पूरी तरह से सम्मिलित होकर बदनाम करने की कार्यशैली अपना चुके हैं।

🕔राजेश कुमार

14-02-2023-



विकास कार्यों को मिलने वाले धन की लूट देखकर कई बार शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने से परेशान था युवक

मुख्यमंत्री को जनविरोधी साबित करने के लिए जिम्मेदार...

Read Full Article
न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न

न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न564

👤14-02-2023-
मिल्कीपुर(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में अचानक पहुंचे एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने शिक्षकों के बीच में शिक्षण गतिविधियों एवं नवाचारों का जायजा लिया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में आयोजित बैठक में एसडीएम मिल्कीपुर के सामने कक्षा आठ की छात्रा शिल्पी रावत ने ज्वालामुखी विस्फोट,छात्रा कुलसुम वालों ने वायुदाब पर आधारित मॉडल,छात्रा ममता कनौजिया ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट के द्वारा समस्या समाधान गतिविधि का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था से प्रभावित दिखे एसडीएम ने कक्षा-कक्ष का निरीक्षण करते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा एक आदर्श विद्यालय के रूप में इस न्याय पंचायत में कार्य कर रहा है। शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता कर रही खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण आकलन रजिस्टर बनाकर नियमित रूप से बच्चों का आकलन करें और बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाएं।मध्यान्ह भोजन को मां समूह की महिलाओं से चखकर ही बच्चों को खिलाएं।शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग एवं पीएफएमएस प्रणाली के बारे में भी शिक्षकों को बताया।इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की छात्राओं ने सौर परिवार के ऊपर एक लघु नृत्य नाटिका का मंचन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।शिक्षिका डॉ वंदना श्रीवास्तव ने विज्ञान एवं गणित किट का प्रयोग करते हुए अनुकरणीय मॉडलों का प्रदर्शन किया।संकुल बैठक का संचालन कर रही एआरपी पारिजा श्रीवास्तव ने निपुण लक्ष्य ऐप,दीक्षा एवं रीड एलांग ऐप के प्रयोग के बारे में बताया।बैठक में एआरपी सत्येंद्र दिवेदी ने निपुण विद्यालय कार्य योजना एवं शिक्षक संदर्शिका के बारे में बताया।शिक्षक संकुल शचीपूर्णा सिंह,सरोज बिंद,अजय द्विवेदी,अनिल कुमार चौरसिया,विजय कुमार,अजय गुप्ता ने बारी बारी अपने टीएलएम आधारित नवाचारों को शिक्षकों के बीच प्रस्तुत किया।बैठक में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी यादव,प्रतिमारानी श्रीवास्तव, वकार अहमद,कुमारी छाया,पंकज तिवारी,किरन,निवेदिता उपाध्याय,दिनेश कुमार तिवारी,ममता यादव,कहकशां अंजुमन,कुसुम सिंह, सरोज यादव,पूनम यादव,ममता त्रिपाठी,विनय कुमार,बृजेश कुमार, सुनील प्रकाश सिंह, मीरा मिश्रा, अर्चना पांडेय,श्रुति शर्मा, अमिता शर्मा,उमा गुप्ता,उर्मिला यादव,नम्रता शुक्ला,उषा पांडेय,कामिनी द्विवेदी,राज कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

🕔tanveer ahmad

14-02-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में अचानक पहुंचे एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने शिक्षकों...

Read Full Article
तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी  शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार

तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार340

👤14-02-2023-

सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षकअयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की के अंतर्गत रौनाही  पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व  थाना रौनाही प्रभारी संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में रौनाही पुलिस आज अपराध व अपराधियों पर कार्यवाही के लिए क्षेत्र में गस्त पर थी उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लखनऊ की तरफ से लाल महिंद्रा ट्रैक्टर जिस पर बल्ली लदी हुई है उसी के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब भरे हैं और बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहे हैं ।मुखबिर ने बताया कि अगर आप लोग सतर्कता पूर्वक चेकिंग करें तो इसे पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर फिरोजपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए चेकिंग लगाया। कुछ समय पश्चात लखनऊ की ओर से एक लाल रंग का ट्रैक्टर किसकी ट्राली में बल्ली लदी हुई थी इधर आती दिखी जिसे पुलिसकर्मियों ने घेर कर रोक लिया जांच पड़ताल में ट्रैक्टर पर दो व्यक्ति मौजूद मिले उनसे नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम नरपेन्द्र पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रुपुरा थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान तथा दूसरे ने अजय सिंहपुत्र बलराज सिंह निवासी मिर्जापुर खेरी थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया जब इन लोगों से जब ट्रक्टर का कागजात मागा गया  तो दिखाने में आनाकानी करते रहे। ई चालान एप के माध्यम से ट्रक्टर पर अंकित नम्बर u p  21 A P 7287 को चेक किया गया तो ये नम्बर हीरो मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स जो हरपाल सिंह पुत्र बिट्टू सिंह 142 रोड राजपुर बिलारी मुरादाबाद के नाम पंजीकृत होना पाया गया भिन्नता होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई सोच दोनों व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग चंडीगढ़ से इसी ट्राली में बनी बांस मामा टैंक में अवैध अवैध अंग्रेजी शराब क्यों केवल चंडीगढ़ में ही बेचने के लिए अच्छा इज है को भरकर अधिक लाभ लेने के लिए बल्ली से ढककर बिहार में बेचने के लिए ले जा रही थी पुलिस टीम द्वारा जब ट्रैक्टर ट्राली को चेक किया गया तो उसने कुल 178 पेटी अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड की बरामद हुई इस मामले ले हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया मुखबिर की सूचना पर बुनाई थाना क्षेत्र के फिरोजपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया जिसमें 178 पेटी 960 बोतल 384 हाफ 3936 हुआ लगभग 1500000 रुपए की अवैध नाजायज अंग्रेजी शराब वह अभियुक्तों के पास से जामा तलाशी में 2000 मोबाइल तथा 2430 रुपए नगर बरामद किए गए हैं थाना रौनाही में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 65 बटा 23 धारा 60 बटा 63 72 आबकारी अधिनियम 419 420 467 468 में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है तथा बरामद अवैध शराब को सील कर कानूनी प्रक्रिया के तहत रखा जा रहा है

🕔मोहम्मद फहीम

14-02-2023-


सोहावल अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षकअयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की के अंतर्गत रौनाही  पुलिस ने...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने शिवम ट्रेडिंग कंपनी के आउनर से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने शिवम ट्रेडिंग कंपनी के आउनर से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा504

👤13-02-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने शुकुलबाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी रविशंकर तिवारी के प्रतिष्ठान शिवम ट्रेडिंग कंपनी हसनपुर तिवारी निकट पावर हाउस रानीगंज शुकुलबाजार पहुंचकर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया वहीं रविशंकर तिवारी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के प्रति सराहनीय है उन्होंने समाजसेवी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बताते चलें कि ग्राम पंचायत हसनपुर तिवारी निवासी रविशंकर तिवारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

13-02-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने शुकुलबाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसाई...

Read Full Article
वनमाफियाओं ने काटा कदम का पेड़ जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

वनमाफियाओं ने काटा कदम का पेड़ जिम्मेदार अधिकारी बेखबर934

👤13-02-2023-

जगदीशपुर अमेठी बेखौफ बनमाफियाओ ने दिन दहाड़े कदम का पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिया विभागीय अधिकारी बेखबर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मजरे इटरौर    हशन पुर जोरई गांव में वनमाफियाओं ने  विभागीय अधिकारी को चैलेंज देते हुए प्रतिबंधित कदम का पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिया  जिसकी भनक जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं लगी ग्रामीणों की शिकायत पर वनविभाग वा पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पेड़ की  कटी हुई पेड़ी वा डाल पात बरामद हुआ इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के लिए टीम को निर्देशित किया गया है  तत्काल ही  दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

🕔अंकित यादव

13-02-2023-


जगदीशपुर अमेठी बेखौफ बनमाफियाओ ने दिन दहाड़े कदम का पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिया विभागीय अधिकारी बेखबर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मजरे इटरौर    हशन पुर...

Read Full Article
चालक की लापरवाही से दुर्घटना

चालक की लापरवाही से दुर्घटना308

👤13-02-2023-

शुकुल बाजार,अमेठी थाना शुकुल बाजार की ग्राम पंचायत इंदरिया के समीर समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें 3 कार सवार आंशिक तौर पर घायल हुए एक की हालत गंभीर है जिसका उपचार शुकुल बाजार के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है अनिकेत गुप्ता कार चालक अपने पिता विजय कुमार माता सरोजा देवी बहन त्रिशा के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। जिसमें अचानक सड़क पर पड़े पत्थरों से फिसल कर कार नाले में जा गिरी। कार सवार प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल वापस आ गए परंतु कार चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के चश्मदीद ग्रामीणों ने जानकारी दी की शुक्ल बाजार की ओर से बड़े तीव्र वेग से आती हुई कार अचानक पूरे रामदीन की ओर मुड़ी और नाले में जा गिरी।

🕔असद हुसैन इसराक अहमद

13-02-2023-


शुकुल बाजार,अमेठी थाना शुकुल बाजार की ग्राम पंचायत इंदरिया के समीर समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें 3 कार सवार आंशिक तौर पर घायल हुए एक की हालत गंभीर है जिसका...

Read Full Article
गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान : अवंतिका सरावगी

गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान : अवंतिका सरावगी495

👤13-02-2023-

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के केन यार्ड परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ कराया।साथ ही चेयरमेन गन्ना समित गनौली महाराजबक्स सिंह द्वारा बुके देकर मिल मालकिन को सम्मानित किया गया।
गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि हमारे किसान खुब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा।जिसके क्रम मे उन्होने बताया की बलरामपुर समूह द्वारा त्वरित भुगतान के क्रम मे रौजागाँव का 3 फरवरी 2023 तक का भुगतान हो चुका है और आगे भी इसी प्रकार से भुगतान करते रहने हेतु आश्वस्त किया।किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु जैविक खेती एवं आधुनिक विधि से खेती के तरीको का इस्तेमाल करने की अपील की तथा उर्वरक मे डीएपी के स्थान पर एसएसपी(सिंगल सुपर फास्फेट)का प्रयोग करने के लिए कहा जिसमे फास्फोरस के साथ साथ कैल्सियम एवं मैग्नीसियम और अन्य जिंक,बोरान त्तत्व भी रहते है साथ ही उन्होने बताया की किसान भाइयो को इस वर्ष 150 एमएल कोराजेन बोतल 1750 रुपए मे उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियां जैसे को० 15023,को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई बसंतकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करे।जिससे किसानो को अधिक लाभ प्राप्त होने के साथ साथ चीनी मिल को क्षमता के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।उन्होने गन्ना किसानो की सभी उचित समस्याओ का यथा संभव निदान करने हेतु आश्वस्त किया साथ ही किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा,ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की तथा किसानो को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।जैसे लाल सड़न रोग एवं चोटी बेधक,अंकुर बेधक आदि के प्रबन्धन के बारे में बताया।इसके साथ ही किसानो को गन्ने से संबन्धित,पर्ची,भुगतान, रोग-कीट,खाद व उर्वरक,आधुनिक कृषि यंत्रो आदि की जानकारी के लिए बलराम एप से जुडने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे बलरामपुर की मिल मालकिन आवंतिका सरावगी द्वारा मिल गेट क्षेत्र मे भ्रमण करके फसल की स्थिति का आकलन करने के साथ साथ ग्राम बहरास मे कृषक यादवेन्द्र यादव के खेत मे जाकर को0 15023 प्रजाति की बुवाई करके बसंत कालीन गन्ना बुवाई का सुभारम्भ किया।गोष्ठी में मिल मालकिन आवंतिका सरावगी,मनीष पुरोहित-वी0पी0(केन ऑपरेशन),सुधीर कुमार-इकाई प्रमुख,राजीव गुप्ता-सी०ओ०ई०सी० प्रमुख,इकबाल सिंह-महाप्रबन्धक(गन्ना)द्वारा भी गोष्ठी के दौरान किसानों को यह भी बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई के समय लाइन से लाइन की दूरी 3 फीट जरूर रखे एवं गन्ना की कटाई(हार्वेस्टिंग)के बाद जिन खेतों में पेड़ी की फसल लेनी है उन खेतों में 7 दिन के अन्दर पहला यूरिया अवश्य देदें जिससे शुरुआत में पेड़ी में अच्छा फुटाव हो सके।सुनील चौहान-सी०ओ०ई०सी०,सहा० महाप्रबन्धक(गन्ना)हरदयाल सिंह,प्रदीप कुमार,उप गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,विनोद श्रीवास्तव,संदीप सिंह,अरविन्द सिंह,त्रिलोकीनाथ तिवारी,अमित सिंह,दिनेष द्विवेदी,बृजेन्द्र कान्त सिंह,मदन प्रसाद,दानबहादुर,इन्द्रजीत यादव,विजय शंकर सिंह,अनूप शर्मा,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा सभी कर्मचारीगण एवं 400 से अधिक किसान गोष्ठी में मौजूद रहें।

🕔फहीम अहमद

13-02-2023-


भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के केन यार्ड परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ बसंत कालीन...

Read Full Article
गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान : अवंतिका सरावगी

गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान : अवंतिका सरावगी962

👤13-02-2023-

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के केन यार्ड परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ कराया।साथ ही चेयरमेन गन्ना समित गनौली महाराजबक्स सिंह द्वारा बुके देकर मिल मालकिन को सम्मानित किया गया।
गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि हमारे किसान खुब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा।जिसके क्रम मे उन्होने बताया की बलरामपुर समूह द्वारा त्वरित भुगतान के क्रम मे रौजागाँव का 3 फरवरी 2023 तक का भुगतान हो चुका है और आगे भी इसी प्रकार से भुगतान करते रहने हेतु आश्वस्त किया।किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु जैविक खेती एवं आधुनिक विधि से खेती के तरीको का इस्तेमाल करने की अपील की तथा उर्वरक मे डीएपी के स्थान पर एसएसपी(सिंगल सुपर फास्फेट)का प्रयोग करने के लिए कहा जिसमे फास्फोरस के साथ साथ कैल्सियम एवं मैग्नीसियम और अन्य जिंक,बोरान त्तत्व भी रहते है साथ ही उन्होने बताया की किसान भाइयो को इस वर्ष 150 एमएल कोराजेन बोतल 1750 रुपए मे उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियां जैसे को० 15023,को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई बसंतकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करे।जिससे किसानो को अधिक लाभ प्राप्त होने के साथ साथ चीनी मिल को क्षमता के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।उन्होने गन्ना किसानो की सभी उचित समस्याओ का यथा संभव निदान करने हेतु आश्वस्त किया साथ ही किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा,ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की तथा किसानो को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।जैसे लाल सड़न रोग एवं चोटी बेधक,अंकुर बेधक आदि के प्रबन्धन के बारे में बताया।इसके साथ ही किसानो को गन्ने से संबन्धित,पर्ची,भुगतान, रोग-कीट,खाद व उर्वरक,आधुनिक कृषि यंत्रो आदि की जानकारी के लिए बलराम एप से जुडने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे बलरामपुर की मिल मालकिन आवंतिका सरावगी द्वारा मिल गेट क्षेत्र मे भ्रमण करके फसल की स्थिति का आकलन करने के साथ साथ ग्राम बहरास मे कृषक यादवेन्द्र यादव के खेत मे जाकर को0 15023 प्रजाति की बुवाई करके बसंत कालीन गन्ना बुवाई का सुभारम्भ किया।गोष्ठी में मिल मालकिन आवंतिका सरावगी,मनीष पुरोहित-वी0पी0(केन ऑपरेशन),सुधीर कुमार-इकाई प्रमुख,राजीव गुप्ता-सी०ओ०ई०सी० प्रमुख,इकबाल सिंह-महाप्रबन्धक(गन्ना)द्वारा भी गोष्ठी के दौरान किसानों को यह भी बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई के समय लाइन से लाइन की दूरी 3 फीट जरूर रखे एवं गन्ना की कटाई(हार्वेस्टिंग)के बाद जिन खेतों में पेड़ी की फसल लेनी है उन खेतों में 7 दिन के अन्दर पहला यूरिया अवश्य देदें जिससे शुरुआत में पेड़ी में अच्छा फुटाव हो सके।सुनील चौहान-सी०ओ०ई०सी०,सहा० महाप्रबन्धक(गन्ना)हरदयाल सिंह,प्रदीप कुमार,उप गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,विनोद श्रीवास्तव,संदीप सिंह,अरविन्द सिंह,त्रिलोकीनाथ तिवारी,अमित सिंह,दिनेष द्विवेदी,बृजेन्द्र कान्त सिंह,मदन प्रसाद,दानबहादुर,इन्द्रजीत यादव,विजय शंकर सिंह,अनूप शर्मा,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा सभी कर्मचारीगण एवं 400 से अधिक किसान गोष्ठी में मौजूद रहें।

🕔फहीम अहमद

13-02-2023-


भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के केन यार्ड परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ बसंत कालीन...

Read Full Article
डीएम ने 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक ली

डीएम ने 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक ली282

👤13-02-2023-
उन्नाव।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा  मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा की गयी। 
बैठक में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, गड्ढामुक्ति व सड़क चैड़ीकरण, सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिंचाई एवं सिल्ट सफाई, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा, निराश्रित गौवंश, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्डों की प्रगति, आॅपरेशन कायाकल्प, री-बोर/हैण्डपम्प मरम्मत की प्रगति, नगर विकास, शहरी/ग्रामीण आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, जल निगम ग्रामीण, सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, पोषण अभियान, दुग्ध विकास, विद्युत व्यवस्था सहित समस्त 37 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी गण लाभार्थी परक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। 
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस योजना के समस्त पात्र लााभार्थियों को गोल्डन कार्ड अविलम्ब उपलब्ध करा दिये जाएं तथा चिकित्सीय क्लेमों  का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया करायी जाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन योजनाओं के समस्त लाभार्थियों को समय से पेंशन उपलब्ध करायी जाए तथा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कि तिथि नियत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि अधूरे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार 1600 तालाबों की खुदाई का लक्ष्य रखा गया है इसलिए समतल तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराया जाए। 
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 नीलम सिंह सहित अन्य योजनाओ से सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

13-02-2023-

उन्नाव।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा  मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा की गयी। 
बैठक...

Read Full Article
कविता के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक मंजू देवी वर्मा

कविता के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक मंजू देवी वर्मा368

👤13-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रही एक महिला शिक्षक अपनी कविता के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा एक अभिशाप  अन्य कविताओं से लोगों को प्रेरित करते हुए अपनी कलम के माध्यम से जागृत कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मंजू देवी वर्मा वर्तमान समय में सोहावल क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार के नजदीक देवई गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हैं। भूतपूर्व प्रधान मालेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में 2018 से श्रीमती मंजू देवी वर्मा की तैनाती हुई है तब से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है हमारे प्रयास से विद्यालय को इंग्लिश मीडियम कराया गया और इन महिला शिक्षकों की बदौलत आज यह ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय शहरी क्षेत्र में चलने वाले निजी विद्यालयों की बराबरी कर रहा है उन्होंने बताया कि पहले इसमें 100 के आसपास बच्चे रहा करते थे लेकिन आज मंजू देवी वर्मा व उनकी सहयोगी शिक्षकों की बदौलत आज विद्यालय में बच्चों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई हैं और लोग बिना कहे इस सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक मंजू देवी वर्मा जो कि एम एस सी, एम ए B.Ed करके उच्च शिक्षित है उसी तरह उनकी भावनाओं को सोचकर उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को आईना दिखाने में भी पीछे नहीं है । उनकी कविताएं साझा काव्य संग्रह एहसास, गीत मंजरी स्मृति की धूप छांव सहित अनेक किताबों में छप रही हैं। पूछे जाने पर मंजू देवी वर्मा ने बताया कि हाल ही में साझा काव्य संग्रह एहसास में तीन कविताएं गीत मंजरी में दो तथा स्मृति की धूप छांव में सख्त नानी संस्मरण शीर्षक लिखकर महिलाओं की शक्ति का एहसास कराया है अभी हाल ही में उनकी एक कविता लिखी जिसका शीर्षक है-

  नशा एक अभिशाप

जन-जन से मैं बोलूंगी ,
नयन के पट अब खोलूंगी।
 उठ जाग मुसाफिर भोर हुआ 
नशा का भंडाफोड़ हुआ।
     तू इसके चंगुल में फंस जाएगा ,
यह अजगर है सब खा जाएगा।
 मत ले, खुद से कर दूर से इसे
इसका पत्ता गोल हुआ
 उठ जाग मुसाफिर भोर हुआ।
           जीवन है अनमोल तुम्हारा , 
          तुम से ही परिवार तुम्हारा।
         नशे में धुत यदि रहोगे प्यारे, 
        घर में बस अंधकार हुआ 
      उठ जाग मुसाफिर भोर हुआ।
बाद में क्या कर पाओगे ,
केवल बस पछताओगे। 
जब नशा तुम्हारे संग हुआ, 
बर्बाद तुम्हारा अंग हुआ 
जाग मुसाफिर भोर हुआ।
         मंजू के इन बातों को , 
        करना मत इग्नोर कभी ।
        नशा मुक्त हो मंत्र तुम्हारा, 
       स्वस्थ समाज का शोर हुआ 
       उठ जाग मुसाफिर भोर हुआ 
       नशा का भंडाफोड़ हुआ।
  
मंजू देवी वर्मा
(इ.प्र.अ.) 
प्रा. वि. देवई
सोहावल ,अयोध्या

🕔के के सिंह

13-02-2023-


सोहावल अयोध्या ।ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रही एक महिला शिक्षक अपनी कविता के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा एक अभिशाप ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article