Back to homepage

Latest News

पौधे लगाइए भविष्य सुरक्षित बनाइए

पौधे लगाइए भविष्य सुरक्षित बनाइए694

👤13-02-2023-

सोहावल अयोध्या
एक वृक्ष देश के नाम अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अयोध्या जिला के कार्यकर्ताओं ने सोहावल खण्ड के मुबारक गंज चौराहा स्थित रामलीला मैदान पर  अशोक के पौधे का रोपण कर व अमलतास एवम् अर्जुन का बीजारोपण कर वसुधा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया एवं बीज को पेड़ बनाने की इस यात्रा में सभी की सहभागिता का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला पर्यावरण संयोजक धर्मवीर सिंह चौहान ने वहां उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने को प्रेरित करते हुए विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधों का वितरण भी किया उन्होंनेबताया कि संपूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग और उसके कारण हो रहे क्लाइमेट में भयंकर बदलाव से भयभीत है ।मानव जीवन वायु पानी और अन्न पर पूरी तरह से निर्भर है। जिसमें वायु (ऑक्सीजन ) के बिना तो जीवन की कल्पना प्रतिपल की है, अर्थात मनुष्य की श्वास–श्वास वायु से ही संभव है।
हमारे भारत देश में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ ही है, जबकि आवश्यकता प्रति व्यक्ति 422 पेड़ की है । पेड़ो की प्रति व्यक्ति यह संख्या अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा निर्धारित की गई है। जिला पर्यावरण सह संयोजक हरिसहाय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने वर्ष भर चलने वाले अभियान एक पेड़ देश के नाम अपने हाथों में लिया है । प्रथम चरण में बीजारोपण से वृक्षारोपण करना है । इसके लिए घर-घर नर्सरी बनाना है। प्रत्येक घर में कम से कम 10 बीजों का रोपण हो, ऐसा लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का है ।प्रथम चरण मार्च में पूर्ण करना है तत्पश्चात् तैयार पौधों का रोपण करना है।
इस अवसर उपस्थित कार्यकर्ताओं को नीम, पाकड़, पीपल, बरगद, जामुन, चितवन, गूलर आदि के एक सौ एक पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में अभिषेक, विशाल, सुनील सिंह, सुरेंद्र, राजकुमार, लवकेश, विश्वास, शुभम सिंह, रमाकांत तिवारी आशुतोष सिंह, कुलदीप कांत, इंद्रदेव आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

13-02-2023-


सोहावल अयोध्या
एक वृक्ष देश के नाम अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अयोध्या जिला के कार्यकर्ताओं ने सोहावल खण्ड के मुबारक...

Read Full Article
जनवादी लेखक संघ का कार्यक्रम हुआ संपन्न

जनवादी लेखक संघ का कार्यक्रम हुआ संपन्न545

👤13-02-2023-

अयोध्या। जनवादी लेखक संघ, फैजाबाद के तत्वावधान में रविवार, दिनांक 12 फरवरी, 2023 को संगठन की सदस्य युवा कवयित्री कंचन जायसवाल के कविता-संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार, केदार सम्मान, रघुपति सहाय सम्मान और रूस के पुश्किन सम्मान से सम्मानित देश के वरिष्ठ कवि स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि कंचन जायसवाल की कविताएँ गम्भीर पाठ की मांग करती हैं। उनकी काव्यदृष्टि में स्त्री-दृष्टि की एक उदात्त भंगिमा मौजूद है। उन्होंने कहा कि पहले संग्रह अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में उन्होंने कंचन जी की कविताओं में उपस्थित संवेदनशीलता की प्रशंसा की और कहा कि कंचन की कविताओं के शब्द उनके समाज और समय से आते हैं। लखनऊ से आए कार्यक्रम जनवादी लेखक संघ, उ.प्र. के सचिव प्रो. नलिन रंजन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि कविता में स्त्रियाँ यदि सपने देख रही हैं तो यह एक सकारात्मक वक्तव्य है क्योंकि आधुनिकतावाद ने स्त्रियों की ही नींद सबसे अधिक छीनी है। कंचन जायसवाल अपनी कविता में इस बात को रेखांकित करती हैं कि स्त्री वही है, जिसके भीतर करुणा है। उनकी कविताओं में जो दुःख, मिथकीयता और प्रेम के संदर्भ हैं वे अमूर्त होते हुए भी अत्यंत व्यापक हैं। उनकी कविताओं में जो राजनीतिक स्टेटमेंट हैं वे अत्यंत स्पष्ट हैं। वे स्पष्ट करती हैं कि प्रश्नाकुलता का समाप्त होना जीवन का समाप्त हो जाना है। उनके अनुसार कंचन जी गहरे तादात्म्य से पूरित दृश्य बिम्ब रचती हैं।
इस अवसर पर लखनऊ से पधारे जनसंदेश टाइम्स के सम्पादक और वरिष्ठ कवि श्री सुभाष राय ने अपने वक्तव्य में कहा कंचन की कविताएँ अंधेरे के विरुद्ध प्रश्न उठाती कविताएँ हैं। उनकी रोशनी की तलाश निजी नहीं है बल्कि वे समूचे स्त्री समाज के जीवन के अंधेरे को ख़त्म करना चाहती हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जनवादी लेखक संघ, फैजाबाद के सचिव डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि एक सम्भावनाशील युवा कवयित्री के रूप में कंचन जायसवाल की कविताएँ साहित्य के परिदृश्य में एक गहरा हस्तक्षेप हैं। उनकी कविताओं में बुद्ध के जीवन-दर्शन से सामीप्य से प्राप्त करुणा के स्वर से लेकर स्त्री जीवन का अकेलापन, अवसाद और प्रेम की विडम्बनाएँ एक व्यापक फलक पर उपस्थित हैं। इन कविताओं में एक रहस्यात्मक प्रतियथार्थ है जो वास्तविक संसार के दृश्यों से सामग्री ग्रहण कर जैसे अपना एक साहित्यिक मेटावर्स रचता है। इन कविताओं में गहरी उदासी और भावनात्मक अजनबीपन के संकेत स्पष्ट रूप से मिलते हैं, जिनके कारण कंचन की कविताओं की एक अलग काव्यात्मक बुनावट सम्भव हो पाती है। 
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में वरिष्ठ कवि-आलोचक आर.डी. आनन्द ने कहा कि कंचन जी की कविताओं का पाठ अत्यंत गम्भीर है। उनकी कविताओं में स्त्री निर्मिति का दुःख विकलता के साथ मौजूद है। उनकी कविताएँ निजी पीड़ा और दुःख से गुज़रते हुए भी सहज रूप में एक निर्वैयक्तिकता की ओर बढ़ती हैं। बुद्ध की करुणा के समानांतर स्त्री जीवन का अंतर्द्वंद्व कंचन जी की कविताओं में व्यक्त होता है।
पुस्तक पर बात करते हुए प्रसिद्ध अवधी कवि आशाराम जागरथ ने कहा कि कंचन जी की कविताएँ अर्थ के विभिन्न संस्तरों से आबद्ध होती हैं। इनकी कविताएँ बहती हुई नदी नहीं हैं बल्कि एक शांत गहरी झील की तरह हैं। इन कविताओं का मूल स्वर पीड़ा का स्वर है।
मुज़म्मिल फ़िदा ने अपने वक्तव्य में कंचन जी की कविता के परोक्ष सत्य को गहराई से समझने की बात कही। 
इस अवसर पर आज़मगढ़ से पधारी युवा कवयित्री प्रज्ञा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्त्री का अपना जीवन ही दुःख का महाकाव्य होता है, उनके दुःख पुरुष संसार के दुःख से अलहदा होता है। कंचन की कविता में स्त्री और दुःख शब्द सतत रूप से आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस तरह के समाज में जीते आए हैं उसमें स्त्रियों का सपना देखना एक विचित्र बात है। 
विमोचन के अवसर पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कवयित्री कंचन जायसवाल ने अपनी कविताओं की रचना-प्रक्रिया पर बात करते हुए कहा कि यह मेरा पहला संग्रह है, जिसे पूरा करने में मुझे लम्बा वक़्त लगा है।

🕔तुफैल अहमद

13-02-2023-


अयोध्या। जनवादी लेखक संघ, फैजाबाद के तत्वावधान में रविवार, दिनांक 12 फरवरी, 2023 को संगठन की सदस्य युवा कवयित्री कंचन जायसवाल के कविता-संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का...

Read Full Article
जनवादी लेखक संघ  के कविता संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का हुआ विमोचन

जनवादी लेखक संघ के कविता संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का हुआ विमोचन52

👤12-02-2023-

अयोध्या। जनवादी लेखक संघ के  युवा कवयित्री कंचन जायसवाल की कविता-संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का हुआ विमोचन।  विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार, केदार सम्मान, रघुपति सहाय सम्मान और रूस के पुश्किन सम्मान से सम्मानित देश के वरिष्ठ कवि स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि कंचन जायसवाल की कविताएँ गम्भीर पाठ की मांग करती हैं। उनकी काव्यदृष्टि में स्त्री-दृष्टि की एक उदात्त भंगिमा मौजूद है। उन्होंने कहा कि पहले संग्रह अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में उन्होंने कंचन जी की कविताओं में उपस्थित संवेदनशीलता की प्रशंसा की और कहा कि कंचन की कविताओं के शब्द उनके समाज और समय से आते हैं। लखनऊ से आए कार्यक्रम जनवादी लेखक संघ, उ.प्र. के सचिव प्रो. नलिन रंजन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि कविता में स्त्रियाँ यदि सपने देख रही हैं तो यह एक सकारात्मक वक्तव्य है क्योंकि आधुनिकतावाद ने स्त्रियों की ही नींद सबसे अधिक छीनी है। कंचन जायसवाल अपनी कविता में इस बात को रेखांकित करती हैं कि स्त्री वही है, जिसके भीतर करुणा है। उनकी कविताओं में जो दुःख, मिथकीयता और प्रेम के संदर्भ हैं वे अमूर्त होते हुए भी अत्यंत व्यापक हैं। उनकी कविताओं में जो राजनीतिक स्टेटमेंट हैं वे अत्यंत स्पष्ट हैं। वे स्पष्ट करती हैं कि प्रश्नाकुलता का समाप्त होना जीवन का समाप्त हो जाना है। उनके अनुसार कंचन जी गहरे तादात्म्य से पूरित दृश्य बिम्ब रचती हैं।
इस अवसर पर लखनऊ से पधारे जनसंदेश टाइम्स के सम्पादक और वरिष्ठ कवि श्री सुभाष राय ने अपने वक्तव्य में कहा कंचन की कविताएँ अंधेरे के विरुद्ध प्रश्न उठाती कविताएँ हैं। उनकी रोशनी की तलाश निजी नहीं है बल्कि वे समूचे स्त्री समाज के जीवन के अंधेरे को ख़त्म करना चाहती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जनवादी लेखक संघ, फैजाबाद के सचिव डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि एक सम्भावनाशील युवा कवयित्री के रूप में कंचन जायसवाल की कविताएँ साहित्य के परिदृश्य में एक गहरा हस्तक्षेप हैं। उनकी कविताओं में बुद्ध के जीवन-दर्शन से सामीप्य से प्राप्त करुणा के स्वर से लेकर स्त्री जीवन का अकेलापन, अवसाद और प्रेम की विडम्बनाएँ एक व्यापक फलक पर उपस्थित हैं। इन कविताओं में एक रहस्यात्मक प्रतियथार्थ है जो वास्तविक संसार के दृश्यों से सामग्री ग्रहण कर जैसे अपना एक साहित्यिक मेटावर्स रचता है। इन कविताओं में गहरी उदासी और भावनात्मक अजनबीपन के संकेत स्पष्ट रूप से मिलते हैं, जिनके कारण कंचन की कविताओं की एक अलग काव्यात्मक बुनावट सम्भव हो पाती है। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में वरिष्ठ कवि-आलोचक आर.डी. आनन्द ने कहा कि कंचन जी की कविताओं का पाठ अत्यंत गम्भीर है। उनकी कविताओं में स्त्री निर्मिति का दुःख विकलता के साथ मौजूद है। उनकी कविताएँ निजी पीड़ा और दुःख से गुज़रते हुए भी सहज रूप में एक निर्वैयक्तिकता की ओर बढ़ती हैं। बुद्ध की करुणा के समानांतर स्त्री जीवन का अंतर्द्वंद्व कंचन जी की कविताओं में व्यक्त होता है।
पुस्तक पर बात करते हुए प्रसिद्ध अवधी कवि आशाराम जागरथ ने कहा कि कंचन जी की कविताएँ अर्थ के विभिन्न संस्तरों से आबद्ध होती हैं। इनकी कविताएँ बहती हुई नदी नहीं हैं बल्कि एक शांत गहरी झील की तरह हैं। इन कविताओं का मूल स्वर पीड़ा का स्वर है।
मुज़म्मिल फ़िदा ने अपने वक्तव्य में कंचन जी की कविता के परोक्ष सत्य को गहराई से समझने की बात कही। 
विमोचन के अवसर पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कवयित्री कंचन ने कहा कि यह मेरा पहला संग्रह है, जिसे पूरा करने में मुझे लम्बा वक़्त लगा है। इस संग्रह में स्त्रियों को लेकर कविताएँ तो हैं ही लेकिन उसके साथ राजनीतिक, सामाजिक यथार्थ, स्त्री-पुरुष सम्बन्धों पर भी विभिन्न कविताएँ हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कई कविताओं का पाठ किया, जिनमें प्रमुखतः ‘मैं बुद्ध की धरती से हूँ’, ‘एक बीता हुआ दिन यादों में’, ‘स्त्रियाँ और सपने’, ‘चयन’ आदि विभिन्न कविताओं का पाठ किया। इससे पूर्व संगठन के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने आमंत्रित साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में इस कविता-संग्रह को एक महत्वपूर्ण कृति बताया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन श्री नीरज जायसवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विन्ध्यमणि त्रिपाठी, स्वदेश रश्मि, आर.एन. कबीर, बालकिशन, रामदास यादव, साधना सिंह, उष्मा वर्मा, अर्चना द्विवेदी, रामदास सरल, अखिलेश सिंह, सीताराम वर्मा, कबीर, जेपी श्रीवास्तव, सरोज यादव, अपर्णा यादव, घनश्याम जी, कंचन दुवे, धीरज द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

12-02-2023-


अयोध्या। जनवादी लेखक संघ के  युवा कवयित्री कंचन जायसवाल की कविता-संग्रह ‘स्त्रियाँ और सपने’ का हुआ विमोचन।  विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतभूषण...

Read Full Article
सर्किल के चारों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 42 शिकायतें दर्ज

सर्किल के चारों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 42 शिकायतें दर्ज367

👤12-02-2023-

भेलसर(अयोध्या) रुदौली सर्किल के चारो थानों रुदौली,मवई,बाबा बाजार तथा पटरंगा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।चारों थानों कुल 42 मामले आये। 
पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने पीड़ितों की फरियाद सुनी 6 शिकायत दर्ज की गई जो के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम को सौपी गई है।
कोतवाली रुदौली में नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी।थाना समाधान में 16 शिकायतें दर्ज की गई।सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए तीन संयुक्त टीम गठित की गई है।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय,लेखपाल कुलदीप सिंह,कैलाश सिंह,कुलदीप शुक्ला,नक्षेद भारती,कुलदीप श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
बाबा बाजार थाने मे थानाध्य्क्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 12 मामले दर्ज हुए।मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गयी है।राजस्व निरीक्षक अशोक मिश्रा व लेखपाल यशवंत प्रताप सहित तमाम राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना मवई मे प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस मे 6 मामले दर्ज किये गए जो निस्तारण के लिए संयुक्त टीम को सौंपा गया है।

🕔 फहीम अहमद

12-02-2023-


भेलसर(अयोध्या) रुदौली सर्किल के चारो थानों रुदौली,मवई,बाबा बाजार तथा पटरंगा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।चारों थानों कुल 42 मामले आये। 
पटरंगा थाने में...

Read Full Article
सर्किल के चारों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 42 शिकायतें दर्ज

सर्किल के चारों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 42 शिकायतें दर्ज126

👤12-02-2023-

भेलसर(अयोध्या) रुदौली सर्किल के चारो थानों रुदौली,मवई,बाबा बाजार तथा पटरंगा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।चारों थानों कुल 42 मामले आये। 
पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने पीड़ितों की फरियाद सुनी 6 शिकायत दर्ज की गई जो के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम को सौपी गई है।
कोतवाली रुदौली में नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी।थाना समाधान में 16 शिकायतें दर्ज की गई।सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए तीन संयुक्त टीम गठित की गई है।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय,लेखपाल कुलदीप सिंह,कैलाश सिंह,कुलदीप शुक्ला,नक्षेद भारती,कुलदीप श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
बाबा बाजार थाने मे थानाध्य्क्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 12 मामले दर्ज हुए।मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गयी है।राजस्व निरीक्षक अशोक मिश्रा व लेखपाल यशवंत प्रताप सहित तमाम राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना मवई मे प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस मे 6 मामले दर्ज किये गए जो निस्तारण के लिए संयुक्त टीम को सौंपा गया है।

🕔 फहीम अहमद

12-02-2023-


भेलसर(अयोध्या) रुदौली सर्किल के चारो थानों रुदौली,मवई,बाबा बाजार तथा पटरंगा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।चारों थानों कुल 42 मामले आये। 
पटरंगा थाने में...

Read Full Article
सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने उपहार देकर निर्धन बिटिया की  शादी में की मदद

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने उपहार देकर निर्धन बिटिया की शादी में की मदद213

👤12-02-2023-

सोहावल अयोध्या। कहते हैं कि जिसका मददगार कोई नही होता उसके मदद के लिए भगवान दूसरे रूप में पहुचकर उसकी मदद कर ही  देते है बस अपने अंदर ईस्वर के प्रति आस्था  होनी चाहिए।ऐसे ही एक निर्धन कन्या की शादी में मदद करते  हुए सोहावल क्षेत्र की जानीमानी सामाजिक संस्था सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्यों ने इसे चरितार्थ कर दिया है जिसकी चारो तरफ प्रशंशा हो रही है और लोग इस संस्था को आशीर्वाद दे रहे हैं।यह सामाजिक संस्था क्षेत्र में किसी के ऊपर दैवी आपदा पड़ने ,गरीब लड़कियों की शादी व्याह की जानकारी मिलते ही इनके सक्रिय सदस्य वहाँ पहुचकर यथा सम्भव मदद के लिए तैयार रहते हैं।आज सोहावल क्षेत्र के ही मगलसी गांव निवासी  स्व0 रामहेत की पुत्री की शादी में पहुचकर सामाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष रुद्र गुप्ता की अगुआई में कूलर,प्रेस,कम्बल,हाथ घड़ी,साड़ी एवं इत्यादि वस्तुएँ प्रदान करने  करते हुए उनके  दाम्पत्य सूत्र मे बधने की बधाई दी।जिस समय ये बधाई दी जा रही थी उस समय माहौल थोड़ा भावुक हो गया क्योंकि शादी का जोड़ा पहने एक बहन जो अपने को कमजोर मान रही थी उसको अपने कई भाइयों का साथ मिल गया।इस अवसर पर बहन के दिव्यांग भाई ने विवाह की जिम्मेदारी का बीड़ा उठाने में सहायता करने में संस्थान के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया।संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता मुकुल कसौधन जी ने कहा कि वेद पुराणों में कन्यादान की रस्म को सर्वश्रेष्ठ माना गया है मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले सभी महानुभवों को हम धन्य (महान) मानते है इस कार्यक्रम में अध्यक्ष शुभम गुप्ता रुद्र,मुकुल कसौधन,प्रियांशु सोनी,मोहित गुप्ता,जनार्दन मौर्या, जलज मौर्या, नीरज साहू,मंजीत जोरिया जी उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

12-02-2023-


सोहावल अयोध्या। कहते हैं कि जिसका मददगार कोई नही होता उसके मदद के लिए भगवान दूसरे रूप में पहुचकर उसकी मदद कर ही  देते है बस अपने अंदर ईस्वर के प्रति आस्था  होनी...

Read Full Article
चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार445

👤12-02-2023-

मवई/बाबा बाजार अयोध्या  बाबा बाजार पुलिस ने दो दिन पूर्व चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी बाबा बाजार सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम मीरमऊ के ब्रजजमोहन यादव की गल्ले की दुकान से शुक्रवार को चोरों ने दस बोरी गेहूं ठेलिया समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था।उसी दिन ग्राम पारा पहाड़पुर के शिवप्रसाद की दुकान से चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।भुक्तभोगियों की तहरीर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी।रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वनमऊ के जंगल के निकट दो युवक चोरी का सामान लेकर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सन्तोष सिंह ने कामाख्या धाम चौकी इंचार्ज आशीष कुमार सिंह,सिपाही बैजनाथ यादव,सौरभ सिंह,शरदवीर सिंह तथा जय सिंह यादव को तत्काल मौके पर भेजा।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से दस बोरी गेहूं,एक ठेलिया,एक बैटरी,दो आधार कार्ड,एक बैंक की पास बुक,एक अदद छोटा पम्पिंग सेट,एक अदद लोहे का ठीहा,दो हथौड़ा बरामद किया।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों ने चोरी की वारदात की बात को भी कबूला है। दोंनों चोरों को धारा 457/380/411 के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

12-02-2023-


मवई/बाबा बाजार अयोध्या  बाबा बाजार पुलिस ने दो दिन पूर्व चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी बाबा बाजार सन्तोष कुमार सिंह ने...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने एम आई से मुलाकात कर की कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने एम आई से मुलाकात कर की कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा282

👤11-02-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, निस्वार्थ भाव से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने आज विकास खण्ड बाजार शुक्ल के जैनबगंज स्थित सहकारी विपणन एवं धान क्रय केंद्र पहुंचकर एम आई डा सुरेन्द्र कुमार से मुलाकात कर कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा की, समाजसेवी ने कहा कि एम आई डा सुरेन्द्र कुमार की कार्यशैली से किसानों में प्रशन्नता देखने को मिल रही है वहीं एम आई ने कहा कि वह सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।। समाजसेवी पी के तिवारी ने एम आई डा सुरेन्द्र कुमार के अतुलनीय योगदान देने हेतु उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

11-02-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, निस्वार्थ भाव से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान...

Read Full Article
बंदरों के आतंक से सीएचसी के अंदर नहीं जा सके मरीज

बंदरों के आतंक से सीएचसी के अंदर नहीं जा सके मरीज670

👤11-02-2023-
नवाबगंज उन्नाव ।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंदरों का आतंक एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बंदरों के आतंक की वजह से मरीज नहीं जा सके,क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर जब बंदरों को भगाया तब मरीज अंदर जा सके। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में पर चढ़ा एक बंदर विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिससे बंदरों का बड़ा झुंड ट्रांसफार्मर के पास आ गया और आतंक मचाने लगा मरीज और तीमारदारों को बंदरों ने दौड़ाया जिससे एक घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर अफरा-तफरी का माहौल और मरीज स्वास्थ्य केंद्र के अंदर नहीं जा सके। क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर किसी प्रकार से बंदरों को लाठी-डंडे लेकर वहां से खदेड़ा तब मरीज स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जा सके।इस संदर्भ में एक वार्ता के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया आए दिन यहां बंदर आतंक बजाते हैं वन विभाग को चाहिए कि बंदरों को पकड़ये जिससे यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

🕔राजेश कुमार

11-02-2023-

नवाबगंज उन्नाव ।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंदरों का आतंक एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बंदरों के आतंक की वजह से मरीज नहीं जा सके,क्षेत्रवासियों ने...

Read Full Article
अवैध धन के सामने कैसे नियम कानून

अवैध धन के सामने कैसे नियम कानून610

👤11-02-2023-

उन्नाव। निजी अस्पताल नर्सिंग होम गली कूचों तथा किराए के निवास भवनों में जिम्मेदारों की सुख सुविधा उपलब्ध कराकर दलालों की फौज तैनात कर बीमार व प्रसव पीड़ित गरीब मध्यमवर्गीय ग्रामीणों को अपने चंगुल में फंसा कर भाड़े के चिकित्सको तथा बिना प्रतिक्षण प्राप्त स्टाप के अस्पतालो में भर्ती करवाकर उनके धन संपत्ति की लूट खसोट के साथ जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। जिसको लेकर किसी ना किसी अस्पताल व नर्सिंग होम प्रतिमाह मौत का खेल होता है।हंगामा होने पर पुलिस और प्रशासन तथा स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर कार्यवाही की घुट्टी पिलाकर शांत कर देते नही तो पीड़ित को कुछ हजार की रकम दिलाकर स्वयं मोटी रकम का हिस्सा लेकर भ्रमित कर घर को रवाना कर देते है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमी दिखा दी जाती हैं। जिसमें अस्पताल और नर्सिंग होम के संचालकों तथा चिकित्सको पर दोष सिद्ध नहीं हो पाता है। क्योंकि धन के सामने सभी घुटने टेक देते है।


आप लोगों को बताते चलें किसी भी पार्टी की प्रदेश में सरकार हो सरकार के जिम्मेदार जितना अधिक नियम कानून को सख्ती से लागू करने का प्रयास करते हैं। उतनी ही तेजी से और अधिक मात्रा में भ्रष्टाचार की गंगोत्री तेजी से उफान लेती रहती है। जैसा कि योगी जी के राम राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के जारी हुए सख्त व कठोर नियम कानून को जिम्मेदार लोग ठेंगा दिखाते हुए। उतना ही अधिक भ्रष्टाचार में सन लिप्त होते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय ग्रामीण अशिक्षित लोगों को उठाना पड़ रहा है। जैसे कि हम बात करें केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक इन सभी के लिए स्वस्थ बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रखा है। लेकिन किसी भी योजना का लाभ किसी भी लाभार्थी को नहीं मिल रहा है । बसंती अपनी सुख-सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियम विरुद्ध निजी अस्पतालों नर्सिंग होमो ट्रामा सेंटरो को मानक विहीन तरीके से संचालन करने की पूरी छूट दे रखी है। जहां पर तैनात दलाल पूरी तरह से सक्रिय हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर अशिक्षित बीमार व पुरुषों पीड़ितों को इन इंसानी वधशालाओं में भर्ती करा देते हैं ।जहां पर भाड़े के चिकित्सा का चीर फाड़ करने के बाद चले जाते हैं। और बिना  प्रतिक्षण प्राप्त स्टॉप इनका उपचार करता है। जिनका खामियाजा इन गरीबों को अपनी जान देकर अधिकांश चुकाना पड़ता है। साथ ही साथ ही यही दलाल सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों तथा स्टाफ नर्सों आदि से अवैध धन की जुगलबंदी कर इन मासूम ग्रामीण क्षेत्र वासियों को रिफर करा कर इन्हीं इंसानी बध शालाओं में ले जाकर भर्ती कराकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं। इसके बदले में मानक विहीन तरीके से संचालित अस्पताल स्वामी 30 से लेकर 50% तक कमीशन देते हैं। साथ ही जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी प्रतिमा मोटी रकम का एक हिस्सा पहुंचाते रहते हैं ।जिसके चलते वह भी जानबूझकर इन मानक वहीं अस्पतालों नर्सिंग होम तथा ट्रामा सेंटर के प्रति आंख मूंदकर बैठे रहते हैं।


इनसेट
नही उठाया फोन

इस संबंध में बात करने के लिए जब सीएमओ को फोन मिलाया गया उन्होंने ने फोन रिसीव करना सायद गवारा नही समझा है।

🕔राजेश कुमा

11-02-2023-


उन्नाव। निजी अस्पताल नर्सिंग होम गली कूचों तथा किराए के निवास भवनों में जिम्मेदारों की सुख सुविधा उपलब्ध कराकर दलालों की फौज तैनात कर बीमार व प्रसव पीड़ित गरीब...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article