Back to homepage

Latest News

निगम के यूजर चार्ज का शहर में हो रहा चौतरफा विरोध

निगम के यूजर चार्ज का शहर में हो रहा चौतरफा विरोध623

👤08-02-2023-

व्यापारी कर रहे बड़े आंदोलन की तैयारी

मथुरा । नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा व्यापारियों पर लगाये जाने वाला यूजर चार्ज इन दिनों चर्चाओं में है। इस चार्ज को व्यापारियों द्वारा अवैध व अनैतिक बताते हुए जबर्दस्त आंदोलन की तैयारी की जा रही है। नगर उपाध्यक्ष विनोद सिंघल की अध्यक्षता में हुई नगर की लगभग दो दर्जन व्यवसायी समितियों द्वारा एक मत से किसी भी प्रकार के यूजर चार्ज का जोरदार विरोध करने की बात कहते हुए चरणबद्ध आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गयी।
वरिष्ठ नगर मंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि व्यापारी को निगम द्वारा अवैध वसूली व धन उगाही का केन्द्र मान लिया गया है। इसी कारण अपने मौलिक सफाई कार्य के लिये भी जबरन वसूली का प्रयास हो रहा है जबकि व्यापारिक हित के कार्यों को निगम द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाकर रोका जा रहा है। भैस बहोरा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष व नगर मंत्री भगवान चतुर्वेदी व संगठन मंत्री हेमेन्द्र गर्ग ने कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझ कर आगामी नगर निगम निर्वाचन को देखते हुये सरकार को बदनाम करने की मंशा से इस तरह के अनैतिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। मण्डल के युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व डोरी बाजार कसेरठ बाजार व्यवसायी समिति के महामंत्री उमेश मचेरिया ने कहा कि नगर के युवा व्यवसायीयों में भी निगम की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है बड़ी संख्या में युवा भी निगम के खिलाफ होने वाले किसी भी आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगें।
बैठक का संचालन करते हुये नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि यूजर चार्ज के विरोध में क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे सैकड़ों व्यापारी होलीगेट से जलूस के रूप में नगर निगम कार्यालय पहुँचकर प्रदर्शन करेगें व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपेगें। बैठक में उपेन्द्र चतुर्वेदी प्रभुदयाल गर्ग सुनील बंसल विनोद अग्रवाल चेतन पाण्डे रवि कुन्तल पंकज चतुर्वेदी अनिल खण्डेलवाल श्याम सुन्दर अग्रवाल सुरेश भाटिया शुभम खण्डेलवाल अरूण अग्रवाल अनिल अग्रवाल कन्हैयालाल रवि अग्रवाल प्रेमशंकर अग्रवाल राजनारायण गौड़ दिलीप अग्रवाल राघव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

08-02-2023-


व्यापारी कर रहे बड़े आंदोलन की तैयारी

मथुरा । नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा व्यापारियों पर लगाये जाने वाला यूजर चार्ज इन दिनों चर्चाओं में है। इस चार्ज...

Read Full Article
भक्तों ने पूज्य नागा बाबा की पुण्यतिथि को गोपाल दिवस के रूप में मनाया : जगह-जगह भंडारे के साथ की गई गौ-वंशों की सेवा

भक्तों ने पूज्य नागा बाबा की पुण्यतिथि को गोपाल दिवस के रूप में मनाया : जगह-जगह भंडारे के साथ की गई गौ-वंशों की सेवा 912

👤08-02-2023-

मथुरा । श्रीकृष्ण की नगरी में बुधवार को एक पूज्य संत की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के साथ ही भक्तों ने गौ-सेवा भी पूरी तरहा धार्मिक रूप से की । भक्तों ने पूज्य नागा बाबा की पुण्यतिथि को गोपाल दिवस के रूप में मनाया और गौ-सेवा को अनवरत रूप से चलाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई । पूज्य संत नागा बाबा की पंचम पुण्यतिथि को सैंकड़ों भक्तों ने गोपाल दिवस रूप में मनाया । पूज्य संत के गौ-भक्तों ने पुण्यतिथि पर भंडारे के साथ गौ-माता की सेवा की । 
जानकारी के अनुसार गौभक्तों ने नागा बाबा फाउंडेशन के अंतर्गत पूज्य संत गौ- भक्त स्वर्गीय नागा बाबा की पांचवी पुण्यतिथि पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया । भक्तों ने कस्बा मांट स्थित नागा बाबा गौशाला पर पूज्य संत गौलोकवाशी नागा बाबा की पांचवी पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया । इसी के साथ पूज्य संत की गौशाला में गौ-वंशों को हरा चारा, गुड़, और चना आदि खिलाकर पूरी श्रद्धा से सेवा की । वहीं आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इसके साथ -साथ पूज्य संत नागा बाबा के भक्तों ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के साथ ही दिल्ली प्रदेश औप हरियाणा में भी जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए । भक्तों ने बताया कि भंडारे में दिल्ली प्रदेश में कढ़ी-चावल- हरियाणा में ब्रेड पकौड़े, लड्डू और नमकीन लस्सी तथा मथुरा समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में माल पुआ-खीर-सब्जी और सन्नाटे के लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया । कस्बा मांट के निकट स्थित पूज्य संत नागा बाबा गौशाला पर सुबह से शाम तक गौ-सेवा और भंडारे का आयोजन चलता रहा । विभिन्न प्रदेश और जिलों में संचालित नागा बाबा गौशालाओं में गौ-वंशों के लिए हरा चारा-गुड़ और चने की व्यवस्था की गई । इस संबंध में भंडारे के आयोजक नागा बाबा फाउंडेशन के प्रमुख राजेश मंगल ने बताया कि नागा बाबा एक सच्चे संत होने के साथ-साथ गौ-वंश से प्रेम करने वाले बड़े ही दयाभावी गौ-भक्त थे । बताया कि उनकी गौ सेवा और समर्पण भाव से अभिभूत हो कर वह वर्ष 1996 से नागा बाबा से जुड़े हुए हैं और गुरु रूप से उनकी और उनसे जुड़ी अन्य गौशाला से भी जुड़े हुए हैं । कहा कि पूज्य संत नागा बाबा का असमय गौ-लोक जाना गौशालाओं को असहाय कर गया है । उन्होंने कहा कि हमारी संस्था अपनी नैतिक और अध्यात्मिक जिम्मेदारी निभाते हुए पूज्य संत नागा बाबा की अधूरी योजनाओं को जल्द ही कार्यान्वित करेंगी और गौ-वंशों की सेवा अनवरत चलती रहेगी ।

🕔 परवेज़ अहमद

08-02-2023-


मथुरा । श्रीकृष्ण की नगरी में बुधवार को एक पूज्य संत की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के साथ ही भक्तों ने गौ-सेवा भी पूरी तरहा धार्मिक रूप से की ।...

Read Full Article
हेमामालिनी ने उठाई मथुरा-अलीगढ़ रेल कनेक्टिविटी की मांग, संसद में की बजट की मांग

हेमामालिनी ने उठाई मथुरा-अलीगढ़ रेल कनेक्टिविटी की मांग, संसद में की बजट की मांग197

👤08-02-2023-

मथुरा। नई दिल्ली स्थित संसद में बुधवार को मथुरा सांसद हेमामालिनी ने मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी की मांग रखी। इसके लिए उन्होंने बजट की मांग करते हुए कहा कि मथुरा-अलीगढ़ रेल मार्ग से स्थानीय लोगों को तो लाभ होगा ही, साथ ही ब्रज में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। सांसद ने कहा है कि यह रेलवे की स्वयं की कनेक्टिविटी के साथ साथ वित्तीय लाभ की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।
बुधवार को लोकसभा में सांसद हेमामालिनी ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला के समक्ष ब्रज की रेल सेवा को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया। उन्होंने मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी की बात कही। उन्होंने कहा कि नार्थ-ईस्टर्न रेलवे में मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी का होना स्थानीय लोगों तथा ब्रज क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की मांग के साथ-साथ रेलवे की कनेक्टिविटी और वित्तीय लाभ दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सांसद ने कहा कि बरेली रूट के मेंडू में कनेक्टिंग पॉइंट हो सकता है। कई प्रयासों के बाद भी इस प्रस्ताव को अब तक आगे नहीं बढ़ाया गया है। सांसद हेमामालिनी ने जोर देकर कहा कि यह रेल मंत्री से प्रश्न नहीं, मांग है कि जनहित तथा रेलवे के हित में इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी के लिए बजट आवंटन कर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाए।

🕔 परवेज़ अहमद

08-02-2023-


मथुरा। नई दिल्ली स्थित संसद में बुधवार को मथुरा सांसद हेमामालिनी ने मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी की मांग रखी। इसके लिए उन्होंने बजट की मांग करते...

Read Full Article
ओला स्कूटी के नाम पर 1 लाख की ठगी,कस्टरमर केयर के नंबर पर कॉल कर बुक की थी, ऑनलाइन पेमेंट कराकर किया फ्रॉड

ओला स्कूटी के नाम पर 1 लाख की ठगी,कस्टरमर केयर के नंबर पर कॉल कर बुक की थी, ऑनलाइन पेमेंट कराकर किया फ्रॉड405

👤08-02-2023-

मथुरा में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर ओला की ई-स्कूटी के नाम पर युवक से 1 लाख रुपए ठग लिए। मामला थाना जैंत क्षेत्र के गांव बुर्जा का है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुर्जा के रहने वाले वेद ने बताया कि ई-स्कूटी खरीदने के लिए ऑनलाइन ओला कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। इसके बाद 18001215890 नंबर पर कॉल की। उनसे कहा गया कि एजेंट कॉल करेगा। इसके बाद 9038307682 नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति से वेद प्रकाश ने स्कूटी की सभी जानकारी मांगी। वेद प्रकाश ने मांगी गई जानकारी उनको उपलब्ध करा दी।
स्कूटी बुकिंग के लिए मांगे 499 रुपए
वेद प्रकाश ने बताया कि स्कूटी बुक करने के लिए कॉल करने वाले व्यक्ति ने 499 रुपए ऑनलाइन भेजने को कहा। इसके बाद 20 हजार रुपए मांगे। 20 हजार रुपए भेजने के बाद कॉल करने वाले ने इन वॉइस भेज दिया। इससे वेद प्रकाश संतुष्ट हो गए। स्कूटी बुक करने के बाद जब वेद प्रकाश को कोई जवाब नहीं मिला तो पीड़ित ने फिर कॉल की। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्कूटी की पूरी रकम 99 हजार 999 रुपए केनरा बैंक, इंडस्लैंड बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बताए खातों में डालने के लिए कहा। वेद प्रकाश ने बाकी रकम तीनों बैंक खातों में डाल दी। दो दिन तक जब वेद प्रकाश को स्कूटी के बारे में जानकारी नहीं मिली तो वह परेशान हो गया।वेद प्रकाश ने दोनों नंबर पर कॉल किए तो वह स्विच ऑफ हो गए। इसके बाद वह केनरा बैंक गए। जहां उन्होंने जिस खाते में रकम डाली उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह किसी फहद खान पुत्र सैय्यद जावेद अख्तर निवासी मोहल्ला कानखान, बिहा संत नालंदा बिहार के नाम से था। यह जानकारी मिलते ही वेद प्रकाश के होश उड़ गए और वह अपने साथ हुई ठगी से परेशान हो गया। 1 लाख रुपए की स्कूटी खरीदने के नाम पर हुई ठगी की जानकारी मिलते ही वेद प्रकाश शिकायत करने थाना कोतवाली वृंदावन पहुंचा। जहां उसे पता चला कि मामला थाना जैंत क्षेत्र का है। जिसके बाद पीड़ित थाना जैंत पहुंचा और वहां पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

🕔 परवेज़ अहमद

08-02-2023-


मथुरा में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर ओला की ई-स्कूटी के नाम पर युवक से 1 लाख रुपए ठग लिए। मामला थाना जैंत क्षेत्र के गांव बुर्जा का है। पीड़ित ने मामले...

Read Full Article
भाजपा किसान मोर्चा की किसान गोष्ठी 10 फरवरी को भेलसर में

भाजपा किसान मोर्चा की किसान गोष्ठी 10 फरवरी को भेलसर में425

👤08-02-2023-

रूदौली (अयोध्या) केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अमृतकाल बजट के उपलक्ष्य में अयोध्या जनपद की किसान गोष्ठी 10 फरवरी शुक्रवार को भेलसर स्थित कृषि भवन में आयोजित की जायेंगी । इसके लिए तैयारी बैठक को जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा संतोष शुक्ला की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा भूपेन्द्र प्रताप सिंह बल्ले  के संयोजन में अंतिम रूप दिया गया।  बैठक में मौजूद किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए  भूपेन्द्र प्रताप सिंह बल्ले ने कहा कि  10 फरवरी दोपहर 12:00 प्रदेश नेतृत्व के मंशा अनुरूप अमृत काल बजट किसान गोष्ठी का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जाएगा।
कह कि अयोध्या जनपद का यह कार्यक्रम रुदौली विधानसभा के अंतर्गत कृषि भवन भेलसर  चौराहे पर आयोजित किया जाएगा , उक्त कार्यक्रम में सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडलों से मंडल पदाधिकारियों के साथ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेंगी। तैयारी बैठक में जिला महामंत्री भाजपा अशोक कसौधन, जिला महामंत्री भाजपा राधेश्याम त्यागी , जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री किशोरी लाल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा रॉकी द्विवेदी  ,देवेश सिंह , अंगद सिंह , निर्मल शर्मा , के साथ मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🕔 नफीस खां

08-02-2023-


रूदौली (अयोध्या) केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अमृतकाल बजट के उपलक्ष्य में अयोध्या जनपद की किसान गोष्ठी 10 फरवरी शुक्रवार को भेलसर स्थित कृषि भवन में आयोजित की...

Read Full Article
जिम्मेदारों का अवैध धन का मोह,,इंसानी बाधशालाओ को संचालन करनी की देता हैं छूट

जिम्मेदारों का अवैध धन का मोह,,इंसानी बाधशालाओ को संचालन करनी की देता हैं छूट808

👤08-02-2023-

उन्नाव।अवैध धन के बल पर जनपद में एक सैकड़ा से अधिक मानक विहीन तरीके से निजी अस्पताल,,नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर,, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर ,केंद्र तथा पैथोलॉजी जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं।घरेलू निवास भवनों और यहां तक सरकार भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध बिल्डिंग भी खड़ी कर रखी है।जबकि जांचों उपरांत खुलासा होने पर अभिलेखीय कागजी कानूनी घोड़े भी दौड़े लेकिन अवैध धन की जुगल बंदी होने पर कानूनी दौड़े घोड़ों को खुटे से बांध कर कर्तब्यो से इतिश्री कर जिम्मेदार कुंभकरणीय निन्द में मस्त होकर मलाई खाने लगे हैं।जिसकी किसी किसी ईमानदार छवि वाले सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति की टीम गठित करके जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

आप लोगों को बताते चलें कि एक निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालित करने के लिए कई विभागों से एनओसी लेना बहुत जरूरी होता है।उसके बाद स्वस्थ विभाग द्वारा लागू नियम कानून प्रतिक्रिया शर्ते पूरी करने के बाद संचालन की अनुमति होती हैं।जिसकी निगहबानी की जिम्मेदारी जिला चिकित्साधिकारी की होती हैं साथ ही ड्रग विभाग से भी अनुमति होती है।जो लगातार निगहबानी की जाती है। जिसमें निजी अस्पताल,नर्सिंग होम स्थल भूमि कमर्शियल होने के साथ उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से अनुमति लेना अनिवार्य जिसका जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण कर देखते है। कि दो ओर से कमसे कम 20 फिट से अधिक का रास्ता होने के साथ पार्किंग ब्वस्थ होनी अनिवार्य है।इसी तरह अग्निशमन विभाग से जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर अस्पताल व निजी नर्सिंग होम में यह निर्धारित करते हैं पर्याप्त स्थान के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं या नहीं लगाए गए हैं। और साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के वक्त अग्निशमन केंद्र के वाहन मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों की मदद कर सकते हैं ।तभी विभाग से अनुमति जारी की जाती है।इसी तरह प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनुमति लेना होता है।जो वार्षिक एग्रीमेंट उस संस्थान से करने होता है।जो प्रतिदिन का मेडिकल वेस्ट उठाना होता है ।जो सरकार के अनुसार नस्त करना होता है।और अस्पताल व नर्सिंग होम स्वामी को मेडिकल वेस्ट तीन तरीके अलग अलग डस्ट बीन में एकत्र करना होता है।मेडिकल स्टोर संचालन के लिए फार्मासिस्ट का होना अति आवश्यक होता है है।साथ अस्पताल और नर्सिंग होम संचालन की ब्वस्था के लिए फार्मेसिस्ट तथा स्टाफ नर्स जो ट्रेनिग प्राप्त का स्टाप के साथ ओपीडी के लिए चिकित्सको का भी अनिवार्य होता है। ओटी मानक अनुरूम व पर्याप्त उपकरण होना प्रमाणित करते हुए जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अनुमति दी जाती हैं।

इनसेट
सीएमओ की कार्यशैली संदिग्ध

उन्नाव।मानक विहीन तरीके से संचालित निजी अस्पतालों,,नर्सिंग होमो,,ट्रामा सेंटरों,की खबरें सुर्खियां बनने पर प्रदेशस्तरीय अधिकारियो ने संज्ञान लेना शुरू किया तो अवैध धन के मोह में फंसे स्वस्थ विभाग के जिम्मेदारों ने जिससे मौज मस्ती करने वाले अधिकारी कर्मचारियों ने प्रदेशस्तरीय अधिकारियो की आंखों लाल मिर्च पाउडर झोंकने की कानूनी अभलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा दिए और 22निजी अस्पतालो नर्सिंग होमो को अग्निशमन उपकरण ना लगने तथा अन्य कमियां मिलने पर बंद करने की नोटिस जारी कर दी थी ।लेकिन अवैध धन की जुगलबंदी बढ़ने पर आज भी सभी यह निजी अस्पताल नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं ।आखिर कैसे और कौन कर रहा है ।संरक्षण इसका जवाब दो प्रदेश स्तरीय अधिकारी या फिर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही दे सकते हैं।

इनसेट

क्यों नहीं होती कार्यवाही

उन्नाव।जांच के नाम पर सभी ने खाई मलाई,,इंसानी जिंदगी के साथ खिलवाड़ की मिली छूट ज्ञात हो कि आरसी बाजपेई माइमोरियल जांच केंद्र की रिपोर्टों पर सैकड़ो लोग सवाल तो उठा चुके हैं।जिससे मीडिया की सुर्खियों में आ गया जब संचालक में कलमकारों पर अनर्गल सवाल लगाने लगा और आरोपित करने लगा तो फिर क्या परत दर परत खुलने लगी जिसमें यह सत्यापित हुआ आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र रेड सोसायटी की भूमि पर तो अवैध कब्जा कर ही रखा है। साथ में ही आने जाने वाले खड़ंजे पर भी अवैध रूप से भवन का निर्माण कर चुका है। जिसके जांच केंद्र में मानक के अनुरूप अग्निशमन यंत्र भी पर्याप्त नहीं लगे हैं। प्रदेशस्तरीय अधिकारियों के आदेश पर तहसील से जिम्मेदार अधिकारी भूमि की पैमाइश करने पहुंचे थे ।जिसमें 3 मीटर कुछ सेंटीमीटर अवैध रूप से भवन का निर्माण भी पाया गया था ।लेकिन अवैध धन की गुणा गणित के चलते सभी जांच रिपोर्ट ओं को डस्टबिन में फेंक कर कुंभकरण की नींद सो गए और उससे मिली मलाई से मौज मस्ती करके प्रदेशस्तरीय अधिकारियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया।लेकिन फिर भी प्रदेशस्तरीय अधिकारी जांच करने पहुंचे लेकिन वह भी मलाई खा कर मौन धारण कर लिया जो आज भी लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है।


इनसेट

क्या कहा डीएम अपूर्वा दूबे ने 

अवैध संचालित निजी अस्पताल नर्सिंग होम के विषय में डीएम अपूर्वा दूबे ने कहा सीएमओ कार्यवाही कर रहे है ।कई अस्पतालो , नर्सिंग होमो को सीज किया है।जब बताया गया कार्यवाही में केवल बंद है।तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।जब आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र मानक विहीन और रेड क्रॉस सोसाइटी की भूमि पर अवैध कब्जा तथा सड़क मार्ग पर भवन निर्माण की जांच के विषय में दोषी पाए जाने पर सवाल किया गया तो जिलाधिकारी महोदय ने कहा मेरी संज्ञान में या कार्यवाही नहीं है ।इसकी पत्रावली या तहसील प्रशासन से मंगवा कर आगे की विधिक कार्रवाई मैं करवाऊंगी।

इनसेट
क्या बोले सीएमओ सत्य प्रकाश

अवैध संचालित निजी अस्पतालो और नर्सिंग होम जिनपर बंदी कार्यवाही हुई थी।वह आज भी संचालित है के विषय में कहा जांच कर कार्यवाही करुगा जब अन्य मानक विहीन तरीके से संचालित अस्पतालो नर्सिंग होमो के विषय में कहा उनके विषय में जानकारी दीजिए कार्यवाही करूंगा क्योंकि मेरे पास मेन पावर की कमी है।इस लिए पूरे जनपद में मेरे लिए संभव नहीं है।यदि ऐसा है।तो ऐसे अधिकारी को महत्व पूर्ण पद पर रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह निजी अस्पताल नर्सिंग होम ट्रामा सेंटर आदि इंसानी जिंदगी से जुड़े हुए हैं।जो अवैध धन के चकाचौंध में इंसानो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।

🕔राजेश कुमार

08-02-2023-


उन्नाव।अवैध धन के बल पर जनपद में एक सैकड़ा से अधिक मानक विहीन तरीके से निजी अस्पताल,,नर्सिंग होम,ट्रामा सेन्टर,, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर ,केंद्र तथा पैथोलॉजी जांच...

Read Full Article
शीतल पेय कंपनी के अवैध निर्माण पर भड़के भाकियू कार्यकर्ता

शीतल पेय कंपनी के अवैध निर्माण पर भड़के भाकियू कार्यकर्ता277

👤08-02-2023-

नवाबगंज-उन्नाव ।जैतीपुर रोड पर स्थित एक शीतल पेयजल कंपनी के द्राऱा  किसान की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने पर  सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता  पंहुचे औऱ गेट पर नारे बाजी करने लगे जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने 15 तक वार्ता कर विवाद निपटाने का आश्वासन दिया , तब भाकियू कार्यकर्ता वापस हुए  ।
          भाकियू कार्यकर्ता  दलजीत सिंह ने बताया की इस कंपनी के अंदर उनके परिवार की ढाई बीघा जमीन है औऱ उसपर वो लोग अभी निर्माण कर रहे है ।इसको लेकर कई बार तहसील औऱ पुलिस से शिकाएत की तो कई बार नाप हुई है औऱ वो काम रोक देते है पर बाद में फिर काम आरम्भ कर देते है ।इसी को लेकर काफी संख्य़ा में भाकियू कार्यकर्ता  यहां पंहुचे औऱ गेट पर धरना देने लगे जिससे की लोगो को दिक्कत होने लगी ।
कंपनी के कर्मचारी वहां पंहुचे औऱ किसान से वार्ता कर 15 ताऱीख को बैठक कर इस विवाद को जल्द निपटा लेने का आश्वासन दिया ।किसान इसके बाद वो वापस हो गये । भाकियू  ने बताया की यदि 15 तारीख को निपटारा नही हुआ तो दोबारा आन्दोलन किया जायेगा ।

🕔राजेश कुमार

08-02-2023-


नवाबगंज-उन्नाव ।जैतीपुर रोड पर स्थित एक शीतल पेयजल कंपनी के द्राऱा  किसान की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने पर  सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता  पंहुचे औऱ गेट...

Read Full Article
तहसील प्रशासन ने पकड़ी खनन,दर्ज कराया मुकदमा

तहसील प्रशासन ने पकड़ी खनन,दर्ज कराया मुकदमा800

👤08-02-2023-
नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गांव कीर्तिखेड़ा में अवैध रूप से खनन करके जमा की गई पीली मिट्टी को खनन माफिया सोमवार को एक खेत में डंप मिट्टी ट्रैक्टर से ले जाने के वायरल वीडियो की खबर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभियान समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए हसनगंज उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को तहसीलदार,नायब तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल के साथ खनन स्थल का निरीक्षण किया था ।जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम हसनगंज को दी थी।लेखपाल की तहरीर पर खनन में संलिप्त ट्रैक्टर स्वामी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।



स्थानीय ब्लॉक के गांव कीर्तिखेड़ा में रामविलास व कमलेश के खेत से बड़े पैमाने पर खनन माफिया ने अवैध खनन होने के बाद ट्रैक्टर से मिट्टी को बेच रहा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी खबर हिंदी दैनिक लखनऊ का अभियान 
समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसको हसनगंज एसडीएम अंकित शुक्ला ने संज्ञान में लेकर लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार शाम को क्षेत्रीय लेखपाल वाईपी दीक्षित चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुचे थे । वही जांच के दौरान एक ट्रैक्टर का चालान भी किया गया था। मंगलवार को हसनगंज एसडीएम अंकित शुक्ला के निर्देश पर नायब तहसीलदार धीरेश सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह व लेखपाल वाईपी दीक्षित मौके पर पहुंचे मौके की जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी थी। लेखपाल ने बताया कि जांच के दौरान खनन की पुष्टि हुई है। खेत स्वामी खनन अनुमति कागज नही दिखा पाए है।एसडीएम साहब के आदेश परसन्दन गांव निवासी दीपू सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है इस संबंध में अजगैन कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।

🕔राजेश कुमार

08-02-2023-

नवाबगंज -उन्नाव। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गांव कीर्तिखेड़ा में अवैध रूप से खनन करके जमा की गई पीली मिट्टी को खनन माफिया सोमवार को एक खेत में डंप मिट्टी ट्रैक्टर से ले...

Read Full Article
चोरों ने स्कूटी की डिग्गी से उड़ाए रुपए, 72 घंटे के बाद भी चोर पुलिस के गिरफ्त से दूर

चोरों ने स्कूटी की डिग्गी से उड़ाए रुपए, 72 घंटे के बाद भी चोर पुलिस के गिरफ्त से दूर82

👤08-02-2023-

अयोध्या। दिनदहाड़े स्कूटी की डिग्गी से चोरों ने उड़ाये हजारों रुपये, चोरी की घटना सीसी कैमरे में हुई कैद।
 तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोर को पकड़ने में रही नाकाम।
 कोतवाली नगर के मकबरा निवासी विनीता गुप्ता अपने  बच्चे को दिखाने स्कूटी से डॉ महेश सुरतानी के पास सोमवार की दोपहर में गई थी, इसी दौरान बाहर खड़ी स्कूटी के डिग्गी से चोर ने बैग में रखे हजारों रुपए निकाल लिए। पीड़िता को जब जानकारी हुई तो चौकी पहुंचकर चोरी हुए रुपए की  रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन 72 घंटे बीतने को है पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

🕔राकेश सिंह

08-02-2023-


अयोध्या। दिनदहाड़े स्कूटी की डिग्गी से चोरों ने उड़ाये हजारों रुपये, चोरी की घटना सीसी कैमरे में हुई कैद।
 तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोर को पकड़ने में रही...

Read Full Article
सीएचसी मवई में इमरजेंसी हुई तो नही मिलते डॉक्टर,वीडियो हुआ वायरल

सीएचसी मवई में इमरजेंसी हुई तो नही मिलते डॉक्टर,वीडियो हुआ वायरल54

👤08-02-2023-

मवई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहाँ रात की इमरजेंसी सेवा में कोई भी डॉ० व फार्माशिष्ट मौजूद नही रहते है।इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ जो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें मवई के बरतरा गांव निवासी हसीन पुत्र मतीन खान को एक दुर्घटना में घायल होने पर उनके परिजन 108 एम्बुलेंस से लेकर मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे सीएचसी मवई के आपातकालीन सेवा में गए तो वहाँ कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नही मिला।परिजन सहित 108 एम्बुलेंस कर्मी रोते बिलखते हुए गुहार लगाते रहे लेकिन कोई झांकने तक नही पहुचा।मामले का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे बताया जा रहा है कि आधे घंटे से वे अस्पताल में गुहार लगाते रहे लेकिन कोई भी स्वास्थ्य कर्मी झांकने तक नहीं आया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वायरल वीडियो में एम्बुलेंस वाहन का नम्बर यूपी 32 बीजी 9460 से दुर्घटना में घायल युवक लाए जाने की बात बताई जा रही है।गौरतलब है कि यहाँ कई घटनाएं इसी प्रकार की घट चुकी है लेकिन स्वास्थ्य कर्मी सुधारने का नाम नही ले रहे हैं।मामले की शिकायत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी हुई है।वही इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ०प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि एम्बुलेंस के ड्राइवर ने खुन्नस में वीडियो वायरल किया है।वही सीएमओ डॉ०अजय राजा ने मामले में जांच करने की बात कही है।

🕔tanveer ahmad

08-02-2023-


मवई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहाँ रात की इमरजेंसी सेवा में कोई भी डॉ० व फार्माशिष्ट मौजूद नही रहते है।इसका...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article