Back to homepage

Latest News

प्रेम संबंधों में बच्ची बनी थी बाधा इस लिए उतारा था मौत के घाट

प्रेम संबंधों में बच्ची बनी थी बाधा इस लिए उतारा था मौत के घाट747

👤05-02-2023-
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा पाँच वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले हत्यारे को मृतका के पहने हुए चाँदी के दो कंगन , एक चाँदी की हाय काले डोरे में व हवाई चप्पल की दो बद्धियां बरामद कर गिरफ्तार किया गया।   

थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुशलपुरा के पास स्थित राजेन्द्र के खेत में सिम्मी पुत्री संगीत उम्र 05 वर्ष निवासी कुशलपुरा का शव मिला था। जिसके संबन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2023 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात की विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, उ0नि0 राजीव भदौरिया, उ0नि0 विमलकान्त गोयल, उ0नि0 किफायतुल्ला व सर्विलांस टीम द्वारा बच्ची की निर्मम हत्या कर लाश को छिपा देने वाले हत्यारे अखिलेश पुत्र मटरू पासी 25 वर्ष निवासी ग्राम कुशालपुरवा जो कि मृतका का चचेरा चाचा लगता है।को गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशादेही पर मृतका के चांदी के कंगन, चांदी की हाय व हवाई चप्पल की दो बद्धियां घटनास्थल राजेन्द्र निवासी महामाइनखेड़ा के खेत से खोदकर बरामद की गई । हत्यारे ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतका की माँ से उसके प्रेम संबंध थे।जिसमें मृतका सिम्मी उर्फ समीसा बाधा बन रही थी । इन प्रेम संबंधो के चलते ही अखिलेश ने सिम्मी उर्फ समीसा की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सरसो के खेत में छिपा दिया ।

🕔राजेश कुमार

05-02-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के...

Read Full Article
अर्चना निषाद का कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

अर्चना निषाद का कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित59

👤05-02-2023-
उन्नाव।कांग्रेश पार्टी की जिला अध्यक्ष आरती बाजपेई बीते शनिवार की शाम एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप विजेता टीम की सदस्य अर्चना निषाद के गांव रतई पुरवा पहुंचीं। उन्होंने क्रिकेटर को माल्यार्पण तथा अन्य वस्त्र भेंट कर भाग्य सम्मान किया। उन्होंने कहा कि अर्चना ने वह उपलब्धि हासिल की है जो अभी तक कोई युवक तक नहीं कर सका। क्षेत्र की बेटी ने भारत देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने क्षेत्र की बेटी अर्चना को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। श्रीमती बाजपेई के साथ उनके पति राजीव बाजपेई, अतुल शुक्ला, संजीव शुक्ला ,अमित रंजन मिश्रा, विशाल मिश्रा, पप्पू त्रिवेदी, दीपेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, मोनू त्रिवेदी, सलमान, नगर अध्यक्ष गोलू यादव, वरुण तिवारी व रामप्रताप गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

05-02-2023-

उन्नाव।कांग्रेश पार्टी की जिला अध्यक्ष आरती बाजपेई बीते शनिवार की शाम एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप विजेता टीम की सदस्य अर्चना निषाद के गांव रतई...

Read Full Article
पतित पावनी मां गंगा के जल में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी सुनी कथा किया दान

पतित पावनी मां गंगा के जल में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी सुनी कथा किया दान116

👤05-02-2023-

उन्नाव। माघ पूर्णिमा पर लोगो ने पतित पावन मां गंगा के अमृत जल में अपनी काया को धुलकर पुण्य प्राप्त किया जिसमे परियर घाट शुक्ला गंज घाट जाजमऊ घाट बक्सर घाट के विख्यात नानामऊ गंगा तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा की धारा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा तट पर पवित्र गंगा में स्नान हेतु क्षेत्र के अलावा  लखनऊ, हरदोई, कानपुर व सीतापुर आदि सीमावर्ती जिलों के भी सैकड़ों स्थानार्थी पहुंचे। गंगा तट पर मेला भी लगा। मेले में जहां बच्चों ने खिलौने खरीदे और मिष्ठान तथा चाट आदि का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की जमकर खरीदारी की।
गंगा तटो पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पांडों से व्रत कथा श्रवण की और उन्हें अनाज एवं धन के रूप में दक्षिणा भी अर्पित किया। दूरदराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी के तट पर कंडों की आग से मिट्टी की हांडी में खिचड़ी पकाई और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। तमाम श्रद्धालुओं ने नाव से गंगा नदी में सैर भी की। कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा मेले में आए श्रद्धालुओं की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

🕔tanveer ahmad

05-02-2023-


उन्नाव। माघ पूर्णिमा पर लोगो ने पतित पावन मां गंगा के अमृत जल में अपनी काया को धुलकर पुण्य प्राप्त किया जिसमे परियर घाट शुक्ला गंज घाट जाजमऊ घाट बक्सर घाट के विख्यात...

Read Full Article
सीएम के आदेशों की जमीनी हकीकत का नजारा,, आठ माह में भूल गए जिम्मेदार

सीएम के आदेशों की जमीनी हकीकत का नजारा,, आठ माह में भूल गए जिम्मेदार834

👤05-02-2023-
उन्नाव।जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हाइवे,राज्य मार्गो ,जनपदीय मार्गो , एक्सप्रेस वे आदि पर पार्किंग तथा और लोडिंग को लेकर दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देशों को मात्र 8 महीने में ही जिम्मेदारों ने पलीता लगाना शुरू कर दिया है।जिससे लगातार सभी मार्गों पर ओवरलोडेड वाहनों की बड़ी-बड़ी कतारें लगाकर खड़े रहते हैं । जिनका खामियाजा गुजरने वाले राहगीरों को अपनी जान गवा कर चुकाना पड़ रहा है । फिर भी यह जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखों पर अवैध धन की बंधी काली पट्टी को उतारने को तैयार नहीं है। उतारे भी क्यों ? क्योंकि जब मुख्यमंत्री जी स्वयं भूल चुके हैं। इसीलिए शायद यह जिम्मेदार अधिकारी भी मलाई खाने में व्यस्त हो चुके हैं ।जिस का नजारा देखना हो तो उन्नाव से शुक्लागंज कानपुर जाने वाले फोर लाइन मुख्य मार्ग पर आप खंडेलवाल फैक्ट्री के सामने देख सकते हैं ।जहां पर कई कई किलोमीटर तक और ओवरलोडिंग वाहनों की सड़क पर पार्किंग लगी रहती है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में लगातार मार्ग दुर्घटनाओं में आए दिन मौत का आंकड़ा और विकलांगता की संख्या बहुत तेजी बढ़ती जा रही थी।साथ दुर्घटनाओं से मार्गो पर आवा गमन कई कई घंटो तक बाधित हो जाता जिसमें प्रदेशस्तरी अधिकारी तथा मंत्री और गंभीर बीमार व घायलों को उपचार के लिए ले जाती एंबुलेंस फंसी रहती और लोगों की मौत हो जाती जिसपर गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश के कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार जनहित कारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 19 मई 2022 में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों उपजिलाधिकारियों पुलिस कमिश्नर पुलिस अधीक्षक डीएसपी आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहुत ही सख्त लहजे में आदेश जारी किया था कि किसी भी नेशनल हाईवे राजमार्ग जनपदीय मार्ग वन नगर महानगरों आदि के चौराहों सड़क मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहनों को पार्किंग नहीं करने दिया जाए ना ही अवैध रूप से कोई भी वाहन अड्डों को संचालन करने दिया जाए जिन्हें 24 घंटे के अंदर अल्टीमेटम देते हुए हटावाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था। कि यदि इन कार्यों में कोई अपराधी तथा माफिया जुड़ा हुआ हो तो उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसकी अवैध रूप से कमाई गई । कुर्क करके संपत्ति को राजकोष में तत्काल जमा कराया जाए। जिसको लेकर कुछ समय तक अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।जैसे ही कुछ महीनों का समय बीता और अवैध धन उगाही करने अपराधियों तथा माफियाओं के द्वारा पहुंचने लगा सभी ने अपनी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध कर ॐ शांति करते हुई । मौज मस्ती में व्यस्त हो गए।और सभी अपने अपने कार्यों में व्यस्त हो गए।सभी मार्गों पर ओवरलोडेड वाहनों की पार्किंग सुरु हो गई।अवैध खनन जारी हो गया।नगरों की सड़कों और चौराहों पर से मिनी बसों विक्रम टैंपो ई रिक्शा ऑटो रिक्शा आदि के अड्डे संचालित हो चुके है जिसका खामियाजा राहगीरों को अपनी जान गवा कर चुकानी पड़ रही है।या फिर अपने शरीर के अंगों को गवाना पड़ रहा हैं।जैसी लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे जनपद के थाना अचलगंज अंतर गत आजाद मार्ग चौराहे पर डम्फर कार की भिड़ंत में सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन राहगीरों को जान गवानी पड़ी थी।दूसरे दिन बिहार थाना क्षेत्र में तीन साइको की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जल कर मरे तो चार लोग गंभीर चोट आने से मौत हुई थी।जिसपर भगवंत नगर विधानसभा के विधायक आशुतोष शुक्ला ने मीडिया से कहा था।इन दुर्घटनाओं में हुई मौतों के जिम्मेदार जिला प्रशासन और एआरटीओ परवर्तन दल के अधिकारी तथा पुलिस महकमा जिम्मेदार है।वर्तमान में पुनः अवैध रूप से वाहनों को सड़कों पर पार्किंग तथा अवैध रूप से वाहनों के अड्डेओ को माफिया व अपराधी सक्रिय होकर संचालित कर चुके हैं।

इनसेट 

क्या कहती है डीएम अपूर्वा दूबे 

इस संबंध में जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने बताया कि छः टीमें बनाई गई ।जो जांच कर रही हैं।इसके बाद अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू की जाएगी।अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कार्यवाही का समय कब आएगा या फिर केवल औपचारिकता ही निभाई जायेगी।


इनसेट

खबर का हुआ असर

उन्नाव।ओवर लोडिंग की खबर को बड़ी ही प्रमुखता से हिंदी दैनिक संदेश वाहक न्यूज ने प्रकाशित किया जिसको जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेकर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की हाईवे और मुख्य मार्गो पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता सिंह और सीओ सिटी आशुतोष व एआरटीओ परवर्तन दल अरविंद कुमार ने कार्यवाही का अभियान चलाया जिसमे दो डम्फरो को सीज किया और आठ डम्फरो का ओवर लोडिंग में चालान किया है।लेकिन अब देखना होगा कि ओवर लोडिंग लोगो की मौत का कारण बनने की खबर प्रकाशित होने पर सक्रिय तो जिम्मेदार हो गए हैं।लेकिन यह अभियान कितने दिनों तक चलेगा।इसका जबाब हम नही दे सकते आने वाला समय ही बताएगा।


इनसेट

जिम्मेदार कौन ?

ओवर लोडिंग के खिलाफ जिम्मेदारों ने अभियान चला दिया है।लेकिन मुख्य मार्गो पर अवैध रूप बड़े वाहनों का पार्किंग स्थल बना है। उस जिम्मेदार कौन है।

इनसेट

फोटो

क्या कहते है वाहन चालक 

उन्नाव शुक्लागंज कानपुर मुख्य मार्ग पर खंडेलवाल फैक्ट्री है। जिसको मालिका ने गोदरेज एजेंसी वालों को किराए पर दे रखा है। और गोदरेज कंपनी के एजेंसी स्वामी इसे गोदाम के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। ट्रक चालकों का यह कहना है। की यहां पर गोदरेज का माल आता है ।फैक्ट्री के अंदर पर्याप्त मात्रा में पार्किंग व्यवस्था है। लेकिन प्रबंध तंत्र गाड़ियों को गेट के अंदर नहीं लेता है। और मजबूरियों में गेट के बाहर मुख्य सड़क पर खड़ा करना हमारी मजबूरी बन जाता है ।वक्त वक्त पर अधिकारी निकलते हैं ।तो चालान भी कर देते हैं ।साथ ही रात में मार्ग के लुटेरों और बदमाशों के आतंक का भी शिकार होना पड़ता है ।जो आवेदनों के बल पर कभी डीजल निकालने जाते हैं तभी रुपए और मोबाइल आज छीन ले जाते हैं। साथ में मारपीट भी करते हैं ।इसकी लगाकर गोदरेज एजेंसी के मालिकों से जब बात की जाती है। तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं ।अब ऐसे में अपने परिवार का पालन पोषण करना रहता है। तो मजबूरियों को भी बर्दाश्त करना पड़ रहा है ।और अवैध पार्किंग के चलते आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटनाएं हो रही हैं ।परंतु यह हम लोगों की मजबूरी है।

🕔राजेश कुमार

05-02-2023-

उन्नाव।जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हाइवे,राज्य मार्गो ,जनपदीय मार्गो , एक्सप्रेस वे आदि पर पार्किंग तथा और लोडिंग को लेकर दिए...

Read Full Article
ई बाइक एवं ई रिक्शा शोरूम का हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने किया उदघाटन

ई बाइक एवं ई रिक्शा शोरूम का हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने किया उदघाटन133

👤05-02-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील रोड पर निकट साल्हेपुर निमैचा प्राथमिक विद्यालय के सामने पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने ई बाइक एवं ई रिक्शा शोरूम का फीता काट कर उदघाटन करते हुए कहा कि सोहावल क्षेत्र में नये नये प्रतिष्ठान खुलने से जहां क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं उन्हें शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने रविवार को रज़ा खान के नये शोरूम स्टार ऑटो सेल्स का फीता काट कर उदघाटन किया इस शोरूम पर ई बाइक एवं रिक्शा का सेल्स सर्विस एवं स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध रहेगा।इस मौके पर सपा नेता एजाज़ अहमद, साल्हेपुर निमैचा के पूर्व प्रधान शफीक अहमद उर्फ अल्लन, खिरौनी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम नरेश रावत, कोला प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, शहबाज़ खान लकी, सुल्तान खान, इमरान हाशमी, शोएब खान, आबिद अंसारी, शरद पासवान, डॉ सुरेंद्र, जगजीवन पटेल, अयान खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

05-02-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील रोड पर निकट साल्हेपुर निमैचा प्राथमिक विद्यालय के सामने पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने ई बाइक एवं ई रिक्शा शोरूम का...

Read Full Article
छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए निकाली बाइक रैली

छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए निकाली बाइक रैली150

👤04-02-2023-

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा पुलिस व बाबा शिवचरण दास इण्टर कालेज द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।विद्यालय की छात्राओं द्दारा बाइक रैली निकाली गई।रैली विद्यालय से होते हुए पटरंगा मंडी से विभिन्न स्थानों से होकर पुन:विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई।
जागरूकता रैली में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उपनिरीक्षक कमलेश सरोज ने कहा कि ड्राइविंग के समय मोबाइल के प्रयोग से सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं।इस जन हानि को रोकने के लिये इसके प्रयोग से बचना होगा।उन्होने चालकों को यात्रा मे हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाने पर जोर दिया।उन्होने बगैर हेलमेट ड्राइविंग करने को कानूनन अपराध बताया और इसमे आर्थिक दण्ड के प्राविधान की भी जानकारी दी।बाइक या अन्य वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग को लेकर सख्ती दिखायी तथा वाहन या बाइक चलाते वक्त यदि कोई मोबाइल से बात करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।उपनिरीक्षक कमलेश सरोज ने कहा कि वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने,निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन न चलाने की लोगों से अपील की। उपनिरीक्षक ने लोगों से अपने साइड से ही वाहन चलाने की अपील की ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य सीके मिश्रा,अधयापक दिनेश कुमार,देवेरेंद्र शुक्ला,उप निरीक्षक सुधाकर सिंह,उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज कांस्टेबल सिद्धान्त,जीत बहादुर सिंह,अशोक यादव,विजय शंकर,संजय कुमार सहित समस्त उपस्थित थे।

🕔फहीम अहमद

04-02-2023-


भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा पुलिस व बाबा शिवचरण दास इण्टर कालेज द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।विद्यालय की छात्राओं द्दारा बाइक रैली...

Read Full Article
आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिन

आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिन 246

👤04-02-2023-

             
अमेठी 4 फरवरी, शनिवार को राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (आरआरएसजीआई) के विभिन्न संस्थानों में राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिवस युवा चेतना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
              आरआरएसजीआई के रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी), राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (आरआरएसआईएमटी), राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस), राजर्षि रणञ्जय सिंह फार्मेसी कालेज, रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय, राजर्षि रणञ्जय सिंह आसल देव पीजी कालेज, श्री रणवीर इंटर कालेज, श्री रणवीर जूनियर हाई स्कूल, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कालेज में राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस पर केक काटकर खुशियाँ मनाई गई तथा सभी ने राजकुमारी आकांक्षा सिंह के दीर्घायु होने की कामना किया. 
              
आरआरपीजी के राजर्षि सभागार में राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरआरपीजी के प्रिंसिपल डॉ पीके श्रीवास्तव ने कहा की राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिवस युवा चेतना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज युवाओं को कैरियर में सफलता के लिए प्रेरणा लेना चाहिए. जिससे वह अपने कैरियर के उच्च शिखर पर पहुँच सकें.  
             
राजर्षि रणञ्जय सिंह आसल देव पीजी कालेज में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई. राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल में छात्र - छात्राओं ने शुभकामना गीत और नृत्य प्रस्तुति के द्वारा राजकुमारी जी को उनके जन्मदिन की शुभकामना दी।

इस अवसर पर आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों के प्रिंसिपल/निदेशक डॉ पीके श्रीवास्तव, डॉ पूनम सिंह, डॉ संगीता सिंह, डॉ नीरज सिंह, डॉ अनूप मैती, शशांक श्रीवास्तव, प्रवेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अरुण तिवारी सहित सभी शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

04-02-2023-


             
अमेठी 4 फरवरी, शनिवार को राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (आरआरएसजीआई) के विभिन्न संस्थानों में राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिवस...

Read Full Article
नगर क्षेत्र के अवैध वाहन अड्डे,,सड़कों पर अवैध अतिक्रमण,,ओवर लोडिंग राहगीरों के लिए नासूर तो मरीजों की मौत का कारण

नगर क्षेत्र के अवैध वाहन अड्डे,,सड़कों पर अवैध अतिक्रमण,,ओवर लोडिंग राहगीरों के लिए नासूर तो मरीजों की मौत का कारण826

👤04-02-2023-

उन्नाव। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करीब एक दर्जन संचालित अवैध वाहन अड्डा तथा मनमानी तरीके चलते ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा राहगीरों के लिए जहां नासूर बने हुए हैं।तो जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की मौत का कारण बने हुए हैं।इससे यही साबित हो रहा है। कि अवैध के सामने सीएम के आदेश हो या स्वयं भगवान आकर आदेश दे दे फिर भी अंकुश नहीं लगेगा।दूसरी ओर नगर की मुख्य मार्गो पर आधे से अधिक भाग पर दुकानदारों का अतिक्रमण तथा वाहनों के लिए पार्किंग स्थान बना हो तो फिर आप ही जमीनी हकीकत के विषय में सोच सकते हैं। कि हालत किस तरह के होंगे।

आप लोगों को बताते चलें कि 19मई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस  कमिश्नर व पुलिस अधीक्षको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदेश दिया था। कि महानगरों ,, नगरों तथा मुख्य मार्गो से अवैध रूप संचालित सभी प्रकार वाहन अड्डाओ चौबीस घंटों की भीतर हटा दिया जाए साथ ही किसी भी मार्ग चाहे नेशनल हाईवे हो या फिर राज्य मार्ग हो या फिर जनपदीय मुख्य मार्ग हो किसी सड़क के किनारे कोई भी वाहन नहीं खड़ा होना चाहिए और ओवर लोडिंग तथा अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाय विशेष कर इन सभी कार्यों से माफियाओं को तो बहुत दूर किया जाए यदि कोई नही माने तो एफआईआर दर्ज कराई जाए साथ ही गैंगस्टार की कार्यवाही कर सारी संपत्ति जप्त करके राजस्व खजाने में जमा कराया जाए स्टैण्ड की वसूली तभी की जा सकती हैं।जब महिलाओं पुरुषों के लिए शौचालय की ब्वस्था के साथ बैठने की भी ब्वास्था के साथ सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करके सवारियो को बैठाया जाए वही पर वाहनों की पर्याप्त पार्किंग की ब्वस्था हो लेकिन विशेष ध्यान रखा जाए माफियाओं को दूर रखा जाए क्योंकि यह फिर अपने गुर्गों को एकत्र करेंगे और मनमानी चलाएंगे।

लेकिन एक पुरानी कहावत सदैव चरितार्थ होती आ रही हैं। कि दादा बड़ा ना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ताकतवर और बड़ा है।अवैध तरीके से आने वाला अवैध धन इसी लिए सीएम के आदेश के समय तत्कालीन में तो अभियान चलाकर खाना पूरी हो गई थी। लेकिन फिर या यूं कहें कि शासन के आदेशों का कोरम पूरा कर यथावत पुराने ढर्रे पर फिर लौट आए हैं।और शुरू हो गया पुराना खेल संचालित हो चुके अवैध रूप से वाहन अड्डे सड़कों पर अतिक्रमण ओवर लोडिंग तथा अवैध खनन यह सभी काला कारोबार केवल माफिया और अपराधियों के संरक्षण में हो रहा है ।अब देखना यह होगा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की नजर इस ओर तब पड़ती है ।और अधिकारियों पर क्या कोई कार्रवाई भी की जा सकती है। या केवल औपचारिकता ही निभाते लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ चलता रहेगा।

इनसेट

जिम्मेदार देखकर मौन क्योंकि पहुंचती मोटी रकम 

नगर के गांधी नगर चौराहा से लेकर सड़क अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित वाहनों के अड्डे जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की मौत का कारण बने हुए हैं।जबकि इसी मार्ग से जिले नेताओं से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन गुजरते है।फिर भी देख कर सभी मुंह फेर कर निकल जाते है। क्योंकि प्रतिमाह मोटी रकम का एक हिस्सा पहुंचता है।ऐसा लोगो का कहना हैं।

🕔राजेश कुमार

04-02-2023-


उन्नाव। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करीब एक दर्जन संचालित अवैध वाहन अड्डा तथा मनमानी तरीके चलते ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा राहगीरों के लिए जहां नासूर बने हुए हैं।तो...

Read Full Article
ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बेटी ने विश्वकप जीता कर विश्व में जनपद का नाम रोशन किया

ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बेटी ने विश्वकप जीता कर विश्व में जनपद का नाम रोशन किया326

👤04-02-2023-

उन्नाव।अंडर 19 महिला क्रिकेट में विश्व कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जनपद के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के रतई पुरवा गांव निवासी अर्चना निषाद ने उत्तर प्रदेश के साथ ही जनपद का भी मान सम्मान और गौरव बढ़ा दिया ।जिससे जनपद वासियों   में खुशी का ठिकाना नहीं रहा जैसे ही जनपद की बेटी घर लौटी तो सबसे पहले जिला अधिकारी अपूर्वा दूबे तथा बांगरमऊ के उप जिला अधिकारी ने फूलों का गुच्छा तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया साथ ही भूमि का आवंटन करते हुए एक पक्का मकान भी आवंटित किया जिसके बाद जैसे-जैसे वह जनपद में मार्गों से गुजरती रहे जनपद के नेताओं से लेकर आम जनता ने भी जनपद की बेटी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कहीं पर फूल मालाओं से लाद दिया तो कहीं पर मिठाईयां वितरण करते हुए बेटी का बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए बधाई देते रहे नजर आए जिसमें मुख्य रूप से जनपद के कुछ वासियों ने इस तरह स्वागत किया जिसका आपके सामने उल्लेख करता हूं। आज शहर आगमन पर उन्नाव की बेटी क्रिकेटर अर्चना निषाद का सदर विधायक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में गदनखेड़ा बाईपास पर जोरदार स्वागत किया गया गांधी नगर तिराहे से होते हुए छोटा चौराहा पर श्याम बहादुर प्रजापति ने भी किया जोरदार स्वागत  शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत के दौरान हरदोई पुल के निकट प्रकाश गेस्ट हाउस के सामने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पी के मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन  के अधिवक्ता साथियों  /बहनों के साथ  स्वागत किया इस अवसर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ  अधिवक्ता संजय  शुक्ला,  राघवेंद्र पाल कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन के देव रतन एड, एड हिमांशु  त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष दीप  नारायण  त्रिवेदी सहित  सैकड़ो  अधिवक्ताओं ने फूल  मलाओं  से स्वागत किया।जिसके बाद सफीपुर में तहसील के सामने मुख्य मार्ग पर सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद,भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष कंचन गुप्ता ,क्षेत्रीय विधायक बंबा लाल दिवाकर के पुत्र अश्वनी कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

🕔राजेश कुमार

04-02-2023-


उन्नाव।अंडर 19 महिला क्रिकेट में विश्व कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जनपद के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के रतई पुरवा गांव निवासी अर्चना निषाद ने उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
डीएम,, एसपी की उपस्थित में तहसील सफीपुर समाधान दिवस पर 119शिकायते निस्तारण केवल 4

डीएम,, एसपी की उपस्थित में तहसील सफीपुर समाधान दिवस पर 119शिकायते निस्तारण केवल 4651

👤04-02-2023-
उन्नाव। प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं। 
    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सफीपुर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 27, पुलिस विभाग की 17, समाज कल्याण विभाग की 16, विकास विभाग की 19, चिकित्सा विभाग की 2, शिक्षा विभाग की 3, विद्युत विभाग की 9, पूर्ति विभाग की 6 तथा अन्य विभागों की 20 शिकायतें प्राप्त हुई। इस प्रकार समस्त विभागों की कुल 119 शिकायतें सुनीं गयीं, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली ज्यादातर शिकायतों की पुनरावृत्ति हो रही है, शिकायतांेे के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करे तथा यह भी ध्यान अवश्य रखें, कि शिकायत कर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। शिकायत कर्ता के असंतुष्ट होने पर शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा। निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता से जरूर सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें बिना किसी विलम्ब के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाए। जो भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतेगा, उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, डीएफओ ईशा तिवारी, उप निदेशक कृषि डाॅ0 मुकुल तिवारी, उप जिलाधिकारी सफीपुर शिवेन्द्र कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

04-02-2023-

उन्नाव। प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article