Back to homepage

Latest News

सीएचसी मवई में इमरजेंसी हुई तो नही मिलते डॉक्टर,वीडियो हुआ वायरल

सीएचसी मवई में इमरजेंसी हुई तो नही मिलते डॉक्टर,वीडियो हुआ वायरल221

👤08-02-2023-

मवई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहाँ रात की इमरजेंसी सेवा में कोई भी डॉ० व फार्माशिष्ट मौजूद नही रहते है।इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ जो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें मवई के बरतरा गांव निवासी हसीन पुत्र मतीन खान को एक दुर्घटना में घायल होने पर उनके परिजन 108 एम्बुलेंस से लेकर मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे सीएचसी मवई के आपातकालीन सेवा में गए तो वहाँ कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नही मिला।परिजन सहित 108 एम्बुलेंस कर्मी रोते बिलखते हुए गुहार लगाते रहे लेकिन कोई झांकने तक नही पहुचा।मामले का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे बताया जा रहा है कि आधे घंटे से वे अस्पताल में गुहार लगाते रहे लेकिन कोई भी स्वास्थ्य कर्मी झांकने तक नहीं आया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वायरल वीडियो में एम्बुलेंस वाहन का नम्बर यूपी 32 बीजी 9460 से दुर्घटना में घायल युवक लाए जाने की बात बताई जा रही है।गौरतलब है कि यहाँ कई घटनाएं इसी प्रकार की घट चुकी है लेकिन स्वास्थ्य कर्मी सुधारने का नाम नही ले रहे हैं।मामले की शिकायत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी हुई है।वही इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ०प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि एम्बुलेंस के ड्राइवर ने खुन्नस में वीडियो वायरल किया है।वही सीएमओ डॉ०अजय राजा ने मामले में जांच करने की बात कही है।

🕔tanveer ahmad

08-02-2023-


मवई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहाँ रात की इमरजेंसी सेवा में कोई भी डॉ० व फार्माशिष्ट मौजूद नही रहते है।इसका...

Read Full Article
पुलिस चौकी पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

पुलिस चौकी पर आयोजित हुआ विदाई समारोह443

👤07-02-2023-

शाहगढ अमेठी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस पल ग्रामीणों के आंखो में आंसू झलक आया, कुछ पल माहौल काफी गमगीन रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने पुलिस विभाग में काफी समय से एक ही जगह पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षियों की बड़े स्तर पर तबादला किया गया।   पुलिस चौकी शाहगढ में तैनात हेड कांस्टेबल अनिकेश का तबादला थाना शुकुल बाजार हो जाने से उन्हें आज रिलीव किया गया, स्थांतरण की भनक पर क्षेत्र के ग्रामीण, संभ्रांत नागरिक और व्यापारी ने उस उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया। उन्होंने बारी बारी से हेड कांस्टेबल को पुष्प माला पहनाकर मीठा खिलाया, इस मौके पर उनके आंखो से बरबस आंसू निकलने लगा। गौरतलब हो कि हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी पर लगभग तीन वर्ष तक  तैनात रहे, उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। आमजन के बीच उनकी छवि बतौर लोकप्रिय कर्मचारी, मिलनसार और न्यायप्रिय की रही। जो अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते रहे। बच्चे से लेकर तक बूढ़े इस माहौल के साक्षी बने। इस मौके पर चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, जंग बहादुर पूर्व प्रधान, पिंटू खान, धर्मेश धोबी जिपंस, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, संजय मौर्य, रंजीत,  दुर्गा धुरिया, हिमांशु शर्मा, कांस्टेबल अजय यादव, अशोक प्रजापति, अनिल यादव, एस के मौर्य, हेड कांस्टेबल अशफाक खान आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

07-02-2023-


शाहगढ अमेठी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस पल ग्रामीणों के आंखो में आंसू झलक आया, कुछ पल माहौल काफी...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने सपा नेत्री से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने सपा नेत्री से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा401

👤07-02-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा जगदीशपुर विमलेश सरोज से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा कर उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं सपा नेत्री विमलेश सरोज ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के प्रति काफी गौरवपूर्ण है उन्होंने कहा कि वह समाजसेवी के कार्यों से बहुत ही प्रेरित हैं बता दें कि समाजसेवी पी के तिवारी यथासंभव समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है समाजसेवी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराते हैं वहीं सपा नेत्री ने कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है सपा नेत्री ने संस्था पर विश्वास जताते हुए यथासंभव सहयोग करने की बात कही।

🕔असद हुसैन

07-02-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा...

Read Full Article
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का शुभारंभ849

👤07-02-2023-

अमेठी तिलोई ब्लॉक क्षेत्र के सेमरौता गांव मे सोमवार से शुरू हो रही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ l  गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से चलकर गांव के मंदिरों में पूजन अर्चन करने के उपरांत आदि शक्तिपीठ मां अहोरवा भवानी धाम  पहुंची जहां चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य राम विशाल शास्त्री जी  द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया गया। तत्पश्चात कलश यात्रा जयनगरा स्थित बाबा बालदास की तपस्थली पहुंची जहां स्थित सगरा  से जल भरने के उपरांत पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां आचार्यों द्वारा विधि विधान एवम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा मे सैकड़ो दो पहिया व चार पहिया  वाहनों से महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल रहेl  इस मौके पर यजमान ओम प्रकाश पांडेय,आशीष मिश्रा,राजेश पांडेय, देवी शरण बाजपेई,सौरभ अवस्थी,अमित पांडेय, सुरेश अग्निहोत्री, मारूत मिश्र, हरि स्वरूप मिश्र,सत्यांश,राजकुमार,मुन्नू बाजपेई,राजू अवस्थी,समेत तमाम महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही l आयोजक जय प्रकाश पांडेय ने कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं  का आभार जताया।

🕔tanveer ahmad

07-02-2023-


अमेठी तिलोई ब्लॉक क्षेत्र के सेमरौता गांव मे सोमवार से शुरू हो रही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ l  गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा...

Read Full Article
प्रेमी के मिलन में बाधा बने युवक की हुई हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी के मिलन में बाधा बने युवक की हुई हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार 238

👤07-02-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गंगाघाट पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 30जनवरी को किसान गणेशी पुत्र हीरालाल लोधी निवासी कर्मी बिजिलामऊ की धारदार हथियार से हत्या करने वाले तीन नामितो को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चापड़ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र निवासी  सिद्दनाथ पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी त्रिभुवन खेड़ा मजरा कर्मी बिजलामऊ ने द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनका भाई गणेशी पुत्र हीरालाल लोधी दिन में अपने खेत मे गेहुँ रुंधने के लिए बबूल की लकड़ी काटने के लिए गया था तभी मेरे भाई की हत्या कर दी गई। जिसपर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 51/23 धारा 143/147/148/149/302 आईपीसी आधा दर्जन लोगो को नामित करते हुए दी थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा उपरोक्त के विधिक अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जमीनी व तकनीकी साक्ष्य की मदद से यह तथ्य प्रकाश में आया की अंकित उर्फ त्रिकाल का गांव की रहने वाली एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था । करीब पाँच - छः महीने पूर्व दीपक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी ।जो अक्सर लुके-छुपे खेतों में मिलाजुला करते थे।जनवरी को किशोरी को अंकित ने टेलीफोन कर मिलने को बुलाया था। अंकित उर्फ त्रिकाल गाँव के बाहर समाधी के बगल में सरसों के खेत के पास पहुंचा तो वहीं पर गणेशी जंगली बबूल की लकड़ी कुल्हाडी से काट रहा था, अंकित उर्फ त्रिकाल द्वारा गणेशी को वहां से जाने को कहा तो गणेशी अंकित उर्फ त्रिकाल को गाली देने लगा । तब गाली गलौज के कारण आवेश में आकर अंकित उर्फ त्रिकाल ने अपने दोस्त दीपक को फोन लगाया और कहा कि गणेशी अपने हाथ में कुल्हाडी लिए है ।यह कुछ भी कर सकता है ।तुम भी कुछ हथियार लेके आ जाओ तो कुछ ही देर बाद दीपक अपने साथ दीपांशू उर्फ गोरे को लेकर अंकित उर्फ त्रिकाल के पास मौके पर आ गया । उसके बाद तीनों ने गणेशी से फिर कहा कि तुम यहाँ  से हट जाओ नही तो अंजाम बुरा होगा, लेकिन गणेशी भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगा जिस पर अंकित उर्फ त्रिकाल ने दीपक के हाथ से चापड़ ले लिया । दीपक और गोरे ने गणेशी को पकड़ कर गिरा लिया गणेशी मुँह के बल जमीन पर गिर गया तब अंकित उर्फ त्रिकाल अपनें हाथ में लिये चापड़ से गणेशी के सिर व गर्दन पर कई वार कर दिया । जिससे गणेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । फिर तीनों लोग घटना करने के बाद कच्चे रास्ते से होकर भाग गये थे ।भागने से पहले खून से सना हुआ घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही  चापड समाधी के पास बेर के पेड के नीचे झाड़ियों में छिपा दिया था।जिनको  प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अवनीश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम के अंकित उर्फ त्रिकाल पुत्र विशम्भर लोनिया चौहान,, दीपक पुत्र सोनेलाल लोधी,,दीपांशू उर्फ गोरे पुत्र रामजीवन राठौर निवासी त्रिभुवन खेडा कर्मी बिजलामऊ को गिरफ्तार किया गया ।तथा अभियुक्तगण कि निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (एक अदद चापड) बरामद किया गया है।अन्य की तलाश कर रही हैं।

🕔राजेश कुमार

07-02-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गंगाघाट पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 30जनवरी को किसान...

Read Full Article
वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित488

👤07-02-2023-

मिल्कीपुर। कुमारगंज रेंज के अन्तर्गत बकचुना वन ब्लॉक में स्थित वन रक्षक चौकी पर वनअग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जंगल में चलते समय बीड़ी,सिगरेट को जलते हुए नही फेंकना चाहिए क्योंकि अक्सर जंगलों में आग लगने का प्रमुख कारण यही है। इसके साथ-साथ यदि जंगल में कहीं आग दिखे तो उसकी सूचना अग्निशमन विभाग के साथ-साथ वन विभाग व पुलिस विभाग को देते हुए तत्काल सूचित करें।कार्यक्रम में वन दरोगा अतुल कुमार,वनरक्षक दिलीप श्रीवास्तव,विष्णु प्रताप,लोकेश शर्मा, अंबिका चौबे,ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

07-02-2023-


मिल्कीपुर। कुमारगंज रेंज के अन्तर्गत बकचुना वन ब्लॉक में स्थित वन रक्षक चौकी पर वनअग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे से शुरू हुए...

Read Full Article
अंबेडकर प्रतिमा की उंगली टूटी देख लोग भड़के

अंबेडकर प्रतिमा की उंगली टूटी देख लोग भड़के609

👤07-02-2023-

नवाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ  थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मंगलवार की सुबह अराजक तत्वों ने गाँव मे   लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़ दिया।सुबह ग्रामीण जब प्रतिमा के पास पहुंचे तो उन्होंने टूटी हुई उंगली को देखा जिससे  ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, और देखते ही देखते सभी ग्रामीण वहां एकत्र हो गए ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ,सूचना मिलते ही सोहरामऊ थाना प्रभारी अमित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझा कर मामला शांत कराया, बाद में ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव निवासी तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया।

🕔राजेश कुमार

07-02-2023-


नवाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ  थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मंगलवार की सुबह अराजक तत्वों ने गाँव मे   लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़ दिया।सुबह...

Read Full Article
नुमान जी का जीवन युवाओं के लिए श्रेष्ठ ऊर्जा का केंद्र ,, राघव चरण अनुरागी

नुमान जी का जीवन युवाओं के लिए श्रेष्ठ ऊर्जा का केंद्र ,, राघव चरण अनुरागी385

👤07-02-2023-0 जीवन की सभी समस्याओं का समाधान रामचरितमानस में 0 संत भीखा दास तपस्थली पर हरिओम तिवारी की राम कथा का प्रथम दिन फोटो मानस मर्मज्ञ हरिओम तिवारी सोहावल अयोध्या- राघव चरणानुरागी हरिओम तिवारी संत भीखा दास की तपस्थली पर आयोजित तीन दिवसीय राम कथा के प्रथम दिन पर बोलते हुए कहा की जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का उत्तम समाधान गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस व हनुमान चालीसा में सरल भाषा में लिखकर आम जनमानस को समझा दिया है l कथा से पूर्व अपने बाबा एवं दादी की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लेकर कथा में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा हनुमान चालीसा भौतिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक तीनों दृष्टि से पूजनीय है। हनुमान चालीसा पढ़ कर हम अपने दैनिक जीवन में कैसे सुधार लाएं व हम अपने मन में बैठे हुए मैल को कैसे स्वच्छ करें यह हमें हनुमान चालीसा व रामचरितमानस का अध्ययन करके व हनुमान जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करके मनुष्य अपना जीवन निखार सकता हैl कथा श्रवण के लिए उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए हरिओम तिवारी ने कहा कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी एवं निरंतर प्रयासरत रहने से लक्ष्य कितना ही बड़ा क्यों न हो, बहुत आसानी से प्राप्त हो जाता है। परंतु लक्ष्य के मूल में श्रेष्ठ का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन होना चाहिए। हनुमान जी के जीवन में जामवंत जी जैसे श्रेष्ठ पुरुष का मार्गदर्शन एवं श्री रघुनाथ जी जैसे समर्थ स्वामी का आशीर्वाद था इसीलिए आज हनुमान जी सर्वत्र पूजनीय हैं। इस मौके पर शैलेश कुमार तिवारी कैप्टनराजेश तिवारी तथा मनोज कुमार तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे
🕔tanveer ahmad

07-02-2023-0 जीवन की सभी समस्याओं का समाधान रामचरितमानस में 0 संत भीखा दास तपस्थली पर हरिओम तिवारी की राम कथा का प्रथम दिन फोटो मानस मर्मज्ञ हरिओम तिवारी सोहावल अयोध्या- राघव चरणानुरागी...

Read Full Article
पति-पत्नी के 23 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

पति-पत्नी के 23 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी608

👤05-02-2023-

 उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त थाना गंगाघाट से 07 महिला थाना से 05, परिवार परामर्श केन्द्र से 04, थाना दही, थाना सोहरामऊ व थाना फतेहपुर चौरासी से 02-02, ,थाना सफीपुर से 01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे राम शंकर वर्मा ,अमरपाल सिंह,अबरार हुसैन , यतीन्द्र नाथ मिश्रा  अमरपाल सिंह , श्रीमती प्रभा यादव , श्रीमती नीना दीक्षित , श्रीमती सबिहा उमर , डा शशी रंजना अग्निहोत्री , डा एस. के. पाण्डे , बांगरमऊ हेल्प हेस्क से अबसार अली खांन एंव डा सगीर अहमद खांन, सहयोगी अंकित रघुवंशी, परिवार परामर्श प्रभारी उ0नि0 राजबहादुर सिंह महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह, म0उ0नि0 भागीरथी , म0आ0 अंजुला, म0आ0 साधना, म0आ0 अंशुरानी व हेल्पडेस्क मे नियुक्त महिला आरक्षियों मे मांडवी, सुधा गोस्वामी ,दीक्षित यादव , पूजा पाल , नीतू सिकरवार,आशी ,प्रीति एंव तरुण का विशेष योगदान रहा।

🕔 राजेश कुमार

05-02-2023-


 उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों...

Read Full Article
प्रेम संबंधों में बच्ची बनी थी बाधा इस लिए उतारा था मौत के घाट

प्रेम संबंधों में बच्ची बनी थी बाधा इस लिए उतारा था मौत के घाट719

👤05-02-2023-
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा पाँच वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले हत्यारे को मृतका के पहने हुए चाँदी के दो कंगन , एक चाँदी की हाय काले डोरे में व हवाई चप्पल की दो बद्धियां बरामद कर गिरफ्तार किया गया।   

थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुशलपुरा के पास स्थित राजेन्द्र के खेत में सिम्मी पुत्री संगीत उम्र 05 वर्ष निवासी कुशलपुरा का शव मिला था। जिसके संबन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2023 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात की विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, उ0नि0 राजीव भदौरिया, उ0नि0 विमलकान्त गोयल, उ0नि0 किफायतुल्ला व सर्विलांस टीम द्वारा बच्ची की निर्मम हत्या कर लाश को छिपा देने वाले हत्यारे अखिलेश पुत्र मटरू पासी 25 वर्ष निवासी ग्राम कुशालपुरवा जो कि मृतका का चचेरा चाचा लगता है।को गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशादेही पर मृतका के चांदी के कंगन, चांदी की हाय व हवाई चप्पल की दो बद्धियां घटनास्थल राजेन्द्र निवासी महामाइनखेड़ा के खेत से खोदकर बरामद की गई । हत्यारे ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतका की माँ से उसके प्रेम संबंध थे।जिसमें मृतका सिम्मी उर्फ समीसा बाधा बन रही थी । इन प्रेम संबंधो के चलते ही अखिलेश ने सिम्मी उर्फ समीसा की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सरसो के खेत में छिपा दिया ।

🕔राजेश कुमार

05-02-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article