Back to homepage

Latest News

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 27 जनवरी 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 27 जनवरी 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान607

👤03-02-2023-

भेलसर (अयोध्या) बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 27 जनवरी 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.29 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 02-02-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा,जड़,मिट्टी, अगोला,पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव,पेयजल,2 किसान विश्रामाल्य,कैंटीन,6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है।किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है।इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची,भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे।साथ ही इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंतकालीन पौधे गन्ने की कटाई  जनवरी के बाद ही करे।कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करे साथ ही किसान भाई बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & Colk 14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर मे मिल कर सुरक्षित करा ले। साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र(RMD)या ट्रेश मलचर का अवश्य प्रयोग करे जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो।सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती,पर्ची,भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण/प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।

🕔फहीम अहमद

03-02-2023-


भेलसर (अयोध्या) बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 27 जनवरी 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.29 करोड़ रुपए का भुगतान...

Read Full Article
डिप्टी सीएम ने प्राचीन मन्दिर माॅ कुशेहरी देवी मन्दिर में दर्शन/पूजन कर माॅ का लिया आर्शीवाद,,लगाया चौपाल

डिप्टी सीएम ने प्राचीन मन्दिर माॅ कुशेहरी देवी मन्दिर में दर्शन/पूजन कर माॅ का लिया आर्शीवाद,,लगाया चौपाल 881

👤03-02-2023-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम पंचायत कुसुम्भी में प्राचीन मन्दिर माॅ कुशेहरी देवी मन्दिर में दर्शन/पूजन कर माॅ का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीता काटकर किया।  उप मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 6 माह पश्चात किये जाने वाले दो बच्चों का अन्नप्राशन तथा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य, नेडा, डूडा, डीआरडीए, पशु चिकित्सा, महिला कल्याण, पंचायतराज विभागों तथा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया।  इस मौके पर माॅ कुशेहरी देवी मन्दिर प्रांगण में जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकारें लगातार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार जनहित के कार्यो को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की थीम पर कार्य करते हुए अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुॅचाने का कार्य कर रही है। कृषि विभाग द्वारा कृषि लागत कम करके किसानों की आय वृद्धि के उद्देश्य से किसान हित में संचालित सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक हेतु एफपीओ हसनगंज फार्मर प्रो0 क0लि0 को रू0 12 लाख का अनुदान स्वीकृत किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह को रू0 1 करोड़ 12 लाख, अन्नपूर्णा प्रेरणा लघु उद्योग (प्राकृतिक पेंट उत्पादन इकाई को रू0 20 लाख तथा गाय के गोबर से पेन्ट बनाने के उद्योग हेतु श्रीमती पद्यमिनी देवी को रू0 25 लाख के ऋण प्रदान किये गये। इस मौके पर आवास के लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जन चैपाल कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डाॅ0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महराज,जिलापंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार, विधायक पुरवा अनिल सिंह, सहित मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

03-02-2023-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम पंचायत कुसुम्भी में प्राचीन मन्दिर माॅ कुशेहरी देवी मन्दिर में दर्शन/पूजन कर माॅ का आर्शीवाद...

Read Full Article
शिक्षा माफिया के विद्यालय की बस ने छात्रा को रौंदा मौत,, अक्रोशित लोगों हंगामे के साथ की तोड़फोड़

शिक्षा माफिया के विद्यालय की बस ने छात्रा को रौंदा मौत,, अक्रोशित लोगों हंगामे के साथ की तोड़फोड़394

👤03-02-2023-

उन्नाव। शिक्षा जगत के माफिया भाजपा नेता के विद्यालय का बस चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज गति से आएदिन छात्र छात्राओं को बैठाकर फर्राटे भरते नजर आता रहा हैं।जिसके परिणाम स्वरूप आज एक अन्य विद्यालय की छात्रा को रौंदते हुए मौके बस भगाकर विद्यालय में खड़ी कर भाग निकला अक्रोशित छात्रों और परिजन तथा ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हंगामा का हुए तोड़फोड़ करने लगे सूचना पर सदर कोतवाली प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे जनता का आक्रोश देकर मौके की स्थित से डीएम और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी पहुंचकर लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझाया बुझाया छात्रा के शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेजा है। आप लोगों को बताते चलें कि भाजपा के नेता नरेंद्र भदौरिया शिक्षाण संस्थान के चेयर मैन है। जिनका कार्य भार उनके पुत्रों द्वारा देखा जाता हैं। गत दिवस हुए शिक्षक विधायक चुनाव में उन्नाव कानपुर से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है जो हार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।इसी लिए इनके विद्यालय की बसों के चालक बेखौफ होकर सभी यातायात नियमों कानूनों का धज्जियां उड़ाते हुए तेज गति में छात्र छात्राओं को बैठाकर तेजी फर्राटे भरते रहते हैं।जिससे कई बार दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं प्रभाव के चलते बचते रहे हैं।आज सुबह भी छात्र छात्राओं को बस में बैठाकर तेजी गति से विद्यालय लेकर आ रहा था।शहर मोहल्ला एबी नगर स्थिति टाइप टू कालोनी जिसमे सभी जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी रहते है।उसी मार्ग पर ग्राम शेषपुर नरी निवासी शुगर सिंह यादव की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी देवी कक्षा 11में पढ़ने वाली छात्रा डीवीडीटी इंटर कालेज पढ़ने पैदल विद्यालय जा रही थी।जिसको तेज गति बस का चालक कुचलते हुए बस को भगाकर विद्यालय लेकर पहुंच गया।जिसकी जानकारी जैसे ही प्रधानाचार्य को दी उसी समय विद्यालय में बच्चों को छुट्टी देते हुए प्रबंध तंत्र को अवगत कराया इधर मृतक छात्रा के परिजनों और विद्यालय के छात्र छात्राओं को घटना की जानकारी हुई तो सभी चिखपुकार करते जिला अस्पताल पहुंचे पूरी जानकारी होने पर आक्रोशित लोग विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया साथ में तोड़फोड़ भी की मौके पर पहुंचे सदर कोतवाली दल बल के साथ हालात को बिगड़ते देख जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिन के निर्देश पर तत्काल नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गई आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेज दिया।

एक दर्जन से अधिक है विद्यालय रही अधिक भीड़

शहर मोहल्ला एबी नगर डीएसएन कालेज रोड पर करीब एक दर्जन से अधिक विद्यालय है नर्सरी से लेकर डिग्री कालेज तक जिससे सुबह और दोपहर छुट्टी के समय बहुत अधिक भीड़ भाड़ रहती है।और धनबली बाहुबली सत्ता संराझित विद्यालयों के वाहन चालक बेखौफ होकर बहुत तेजी से फिर भी फर्राटे भरते रहते हैं।जिसको लेकर मोहल्ला वासियों ने कई बार पुलिस और एआरटीओ आदि से कुछ प्रतिबंध लगाने की शिकायते की लेकिन किसी ने गंभीता से नही दिखाई जिससे आज छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ गई।

बड़े वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध =सीओ सिटी 

दुर्घटना के विषय में नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तत्कालीन घटना से अक्रोशित्त लोगों ने थोड़ा बहुत उपद्रव कर दिया लेकिन समझने पर सभी शांत हो गए।लेकिन छात्र छात्राओं की अधिक भीड़ होने के कारण सभी अधिकारियो से वार्ता की जा रही हैं। कि विद्यालयों के सभी बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाय केवल छोटे वाहनों की चलाने की अनुमति दी जाए।

🕔राजेश कुमार

03-02-2023-


उन्नाव। शिक्षा जगत के माफिया भाजपा नेता के विद्यालय का बस चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज गति से आएदिन छात्र छात्राओं को बैठाकर फर्राटे भरते नजर...

Read Full Article
सीडीओ के नेतृत्व में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का चला अभियान

सीडीओ के नेतृत्व में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का चला अभियान871

👤03-02-2023-

अभियान में 21 छुट्टा पशु पकड़ कर भेजे गए गौशाला।

मिल्कीपुर(अयोध्या)।अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान सीडीओ अनीता यादव के नेतृत्व में मीठेगांव,इनायतनगर,पांच नंबर चौराहा,बरईपारा आदि स्थानों पर प्रारंभ हुआ।पशुपालन विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने छुट्टा पशुओं को पकड़ कर उनकी ईयर टैगिंग व बधियाकरण किया।पकड़े गए छुट्टा पशुओं को विकासखंड मिल्कीपुर की विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया।क्षेत्र की पलियामाफी गौशाला में 5, कुंभी में 3,भागीपुर में 6 तथा परसवांमें 7 छुट्टा पशु तथा कुल मिलाकर 21 पशु पकड़ कर गौशाला भेजे गए। छुट्टा पशुओं को पकड़ने में प्रमुख रूप से पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ अरविंद कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,पशु चिकित्सक डॉ विवेक कुमार शुक्ला,डॉ शशि कुमारी,पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह,रमेश कुमार,आलोक सिंह,चिंतामणि, विजय कुमार, अजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल समेत बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारी इस अभियान में शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

03-02-2023-


अभियान में 21 छुट्टा पशु पकड़ कर भेजे गए गौशाला।

मिल्कीपुर(अयोध्या)।अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान सीडीओ अनीता यादव...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रधान प्रतिनिधि से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा25

👤02-02-2023-
शुकुलबाजार अमेठी, समाज में अपनी एक अलग छवि बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि समाज में अपनी उत्कृष्ट योगदान देने हेतु जाने जाते हैं ने ग्राम पंचायत किसनी पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि सोनू से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं उन्हे संस्था के बारे में अवगत कराया वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि समाज पी के तिवारी को सम्मानित दृष्टि से देखता है पी के तिवारी ने कहा कि वह यथासंभव समाज के प्रति समर्पित रहेंगे और प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे उन्होंने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक प्रधान प्रतिनिधि सोनू को पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

02-02-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, समाज में अपनी एक अलग छवि बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा...

Read Full Article
आरआरपीजी में प्री0 पी- एच0 डी0 कोर्स वर्क इंडक्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित

आरआरपीजी में प्री0 पी- एच0 डी0 कोर्स वर्क इंडक्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित630

👤02-02-2023-

अमेठी रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) अमेठी में शिक्षक शिक्षा एवम् अनुसंधान संकाय द्वारा प्री0 पी- एच0 डी0 कोर्स वर्क इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पी0 के0 श्रीवास्तव ने कहा कि महत्व कोर्स का नहीं ज्ञान का होता है।अगर ज्ञान प्राप्त करना तो गुरुजनों का सहयोग आवश्यक है।इस इंडक्शन कोर्स वर्क में मुख्य वक्ता किशोरी रमन डिग्री कॉलेज मथुरा के प्राचार्य प्रो सुभाष सिंह ने कहा कि मानव के अनुभव का संकलन ही उसके ज्ञान का स्रोत होता है। उन्होंने अनुसंधान की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत प्रो0 लाजो पांडेय तथा संचालन डॉ0 संतोष कुमार सिंह ने किया। सभी के प्रति आभार प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद ने दिया। इस अवसर पर प्रो0 महेश प्रसाद, डॉ0 ज्योति सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 दिनेश बहादुर सिंह, डॉ0 दयानंद सिंह, डॉ0 विनोद यादव, डॉ0 धर्मेंद्र कुमार वैश्य, डॉ0 सुप्रिया सिंह सहित सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

02-02-2023-


अमेठी रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) अमेठी में शिक्षक शिक्षा एवम् अनुसंधान संकाय द्वारा प्री0 पी- एच0 डी0 कोर्स वर्क इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया...

Read Full Article
इन्हौना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

इन्हौना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार721

👤02-02-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिलाल यादव थाना इन्हौना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 19/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्त 1.मुस्ताक पुत्र शेर अली नि0 ग्राम जमुनीपुर मजरे नौखेडा थाना इन्हौना जनपद अमेठी 2.आरिफ पुत्र मो0 अली नि0 ग्राम अंगुरी थाना इन्हौना जनपद अमेठी को सुल्तानपुर हाइवे पर कोटवा मोड़ के पास से समय करीब 08:35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

02-02-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिलाल यादव थाना इन्हौना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार79

👤02-02-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 शिवनरायण सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त बिन्दुकी उर्फ कलीम पुत्र मुकीम नि0 बाहरपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को रानीगंज पारा मोड़ के पास से समय करीब 07:40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बिन्दुकी उर्फ कलीम के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

02-02-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 शिवनरायण सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही...

Read Full Article
पुलिस ने आबकारी विभाग क्या बिगाड़ा खेल,,करीब तीन कुंतल अवैध भांग के साथ कार सहित दो तस्करों को दबोचा

पुलिस ने आबकारी विभाग क्या बिगाड़ा खेल,,करीब तीन कुंतल अवैध भांग के साथ कार सहित दो तस्करों को दबोचा331

👤02-02-2023-

उन्नाव।आबकारी विभाग की घोर लापरवाही के चलते मादक पदार्थ तस्करों की बल्ले बल्ले बनी हुई थी ।जिनका खेल दही थाना पुलिस ने उस समय बिगड़ दिया जब देर रात एक कर से करीब तीन कुंतल भंग की आपूर्ति के लिए नगर क्षेत्र लेकर आ रहे थे ।जिन्हे पुरवा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे भांग और चालक चढ़ गए ।जिसका सीओ सिटी आशुतोष ने प्रेसवार्ता के दौराना खुलासा किया है।
                                                                                           दही थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी आशुतोष ने बताया कि बीती देर रात थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह व उ0नि0 भीम शंकर मिश्र मय हमराह फोर्स द्वारा पुरवा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। अनिल सिंह पुत्र गोरेलाल सिंह नि0 म0नं0 92 हंसपुरम थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर और गंगादीन पुत्र स्व0 दुलारे नि0 लाल सहाय खेडा पुलिस चौकी गुंलरिहा थाना मौरावा को कार थार  नं0 यूपी 32 ईए 6362 को रोका संदिग्ध होने पर कार में लदी पलास्टिक की बोरिया देखी जिनका निरीक्षण किया तो उसमें भांग लगी हुई थी ।जब पकड़े गए लोगों से भांग के विषय में जानकारी लेनी चाहिए तो काले कारोबार का उजागर हो गया।जिसके कब्जे से 14 बोरी प्लास्टिक के बोरो मे अवैध भांग कुल 2 कुन्तल 64 किलो 48 ग्राम  व तथा जमातलासी में 1450 रू0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दही पर  मु0अ0सं0 31/23 धारा 15/17/60ख/60ग आबकारी अधिनियम  पंजीकृत किया गया है।प्रेस दौरान तस्कर अनिल ने बताया भांग का गोदाम और फैक्ट्री मैरांवा थाना क्षेत्र के  गुंलरिहा में स्थित है। जहां से लेकर सदर आबकारी सर्किल क्षेत्र दही ला रहे थे।जिसको लेकर लोगो में चर्चा है। कि आबकारी विभाग की जिम्मेदारी होती है। अवैध शराब और अवैध गांजा पर पूरी तरह अंकुश लगाए लेकिन पुलिस को वाहन चेकिंग के कारण कुछ लोगो का खेल बिगाड़ दिया l बताया जाता हैं। कि महा शिवरात्रि पर्व को लेकर यह तस्कर भांग को अवैध रूप से आपूर्ति करने में लगे हुए थे।


इनसेट
फोटो =2

प्रेस दौरान नाबालिक वितरण कर रहा था चाय समोसा

भाजपा सरकार लगातार बाल श्रम पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए लेकिन जब पुलिस स्वयं नाबालिक बच्चों से प्रेस वार्ता के दौरान चाय वितरण कराती नजर आई तो नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने नाबालिग छात्र को समझाते हुए जिम्मेदारों को भी आड़े हाथ ले लिया।

🕔राजेश कुमार

02-02-2023-


उन्नाव।आबकारी विभाग की घोर लापरवाही के चलते मादक पदार्थ तस्करों की बल्ले बल्ले बनी हुई थी ।जिनका खेल दही थाना पुलिस ने उस समय बिगड़ दिया जब देर रात एक कर से करीब...

Read Full Article
अध्यापक किताबों को आलमारी में न सजाएं:बीइओ

अध्यापक किताबों को आलमारी में न सजाएं:बीइओ915

👤02-02-2023-

मवई। खंड शिक्षा अधिकारी मवई द्वारा मवई ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिससे अध्यापकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान कई विद्यालयों में उन्हें अध्यापकों को मिली किताबें अलमारी में बंद मिली।जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि किताबों को अलमारी में मत सजाएं इनसे बच्चों को शिक्षा दें।
मवई के खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने गुरुवार को मवई शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालय का औचक निरीक्षण कर अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कंपोजिट विद्यालय मवई का निरीक्षण करने पहुँचे बीइओ को अध्यापक अनुपस्थिति मिले।यहाँ तैनात एक शिक्षा मित्र अनुपस्थिति मिली।वही शासन द्वारा अध्यापकों को पाठन कार्य के लिए मिली पुस्तकें अलमारी में रखी मिलने पर बीइओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि किताबो को सिर्फ अलमारी में मत सजाएं यह बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दी गई जिसके उपयोग शिक्षा प्रदान करने में किया जाए।उन्होंने सभी अध्यापकों को मौके पर ही जिम्मेदारी देते हुए पुस्तको को वितरित किया।वही एक ही परिसर में चल रहे विद्यालय में दो हेडमास्टर की तैनाती पर उन्होंने कहा कि जब स्कूल कम्पोजिट हो चुका है तो दो हेडमास्टर की जरूरत नही है।उन्होंने कहा कि 1 विद्यालय में दो हेडमास्टर नही रहेंगे।और रजिस्टर भी सिर्फ एक ही रहेगा।खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं में पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई को भी परखा और पहाड़ा भी सुना।इसके अलावा उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई का भी निरीक्षण किया।जहाँ कई खामियां मिली जिन्हें दुरुस्त करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय ने बताया कि लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए जा रहे है।शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को निपुण बनाना है।

🕔tanveer ahmad

02-02-2023-


मवई। खंड शिक्षा अधिकारी मवई द्वारा मवई ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिससे अध्यापकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान कई विद्यालयों में उन्हें अध्यापकों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article