Back to homepage

Latest News

नवीन सड़क मार्ग हुए बड़े गढ्ढे होने से खंती बच्चों से भरी बस पलटी आधा दर्जन घायल

नवीन सड़क मार्ग हुए बड़े गढ्ढे होने से खंती बच्चों से भरी बस पलटी आधा दर्जन घायल682

👤01-02-2023-

उन्नाव। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की लाचर कार्यशैली तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की भ्रष्टाचार के चलते स्कूली बच्चों से भरी बस बड़े गढ्ढों के कारण सड़क किनारे खंती में पलट गई।जिसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए चीख पुकार रहे बच्चों को बाहर निकाला जिसमे आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।जिनका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।आप लोगों को बताते चले कि स्टीफन हॉकिंग पब्लिक स्कूल भगवंत पुर थाना अजगैन से विद्यालय की बस नंबर यूपी 35 एटी 3143 कक्षा एक से कक्षा 8 तक के 20 बच्चों को लेकर विद्यालय भगवंतपुर से बिछिया की तरफ जा रही थी तभी ग्राम सलोतनखेड़ा कोईथर के पास सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के कारण बस सड़क में हुए बड़े गढ्ढे में जाते ही सड़क से किनारे खंती में पलट गई बस पलट गई और बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।जिनका प्राथमिक उपचार करके घर भेजा गया।बस को चालक अवधेश कुमार पुत्र ए पी बाजपेई निवासी नबाबगंज थाना अजगैन चला रहे था। बताया जाता हैं। कि लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे से पुरवा मैरांवा सड़क मार्ग का निमार्ण कार्य अरबों रुपए खर्च करके कराया गया था।जिसका तीन वर्ष का समय भी नही पूरे हुए है।जो ध्वस्त होना शुरू हो चुकी हैं।जो लोगों के लिए सुगम सफर नही बल्कि मौत का रास्ता साबित होगी।

🕔राजेश कुमार

01-02-2023-


उन्नाव। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की लाचर कार्यशैली तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की भ्रष्टाचार के चलते स्कूली बच्चों से भरी बस बड़े गढ्ढों के कारण सड़क...

Read Full Article
केंद्र सरकार का बजट हवा हवाई, सिर्फ कागज पन्नों तक सीमित

केंद्र सरकार का बजट हवा हवाई, सिर्फ कागज पन्नों तक सीमित440

👤01-02-2023-

आयोध्या । जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव कॉम सत्यभान सिंह जनवादी ने बजट को युवाओं के साथ धोखा बताया। देश में पहले की तरह पिछले करीब 9 वर्षों से केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, लेकिन कोई ठोस योजना नही बना पाई सरकार। इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में कोई ठोस काम सरकार नही कर पाई है।
यह बजट पूरी तरीके से पूंजीपरस्त बजट है।इसमे शिक्षा रोजगार,चिकित्सा और रोजगार के लिए चर्चा नही की गई है और न ही कुछ दिया गया है।घोर निराशाजनक बजट है।

🕔 राकेश सिंह

01-02-2023-


आयोध्या । जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव कॉम सत्यभान सिंह जनवादी ने बजट को युवाओं के साथ धोखा बताया। देश में पहले की तरह पिछले करीब 9 वर्षों से केन्द्र सरकार के बजट...

Read Full Article
दो कारों में आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल

दो कारों में आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल103

👤01-02-2023-

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

मिल्कीपुर (अयोध्या)।चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के चमनगंज में आमने-सामने से दो कारों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।फैजाबाद से पशु चिकित्सालय मिल्कीपुर ड्यूटी जा रहे पशुधन प्रसार अधिकारी आलोक कुमार सिंह तथा कुमारगंज से फैजाबाद दवा लाने जा रहे मो आबिद की कारों के बीच चमनगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट सड़क पर दिन में 11बजे आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें स्विफ्ट डिजायर सवार नवाब अली(60)पुत्र अजमतउल्लाह एवं मो आबिद अली(52) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासीगण कुमारगंज बुरी तरह से जख्मी हो गए।जबकि टाटा टियागो सवार पशुधन प्रसार अधिकारी आलोक कुमार सिंह को भी काफी चोटें आईं।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण नवाब अली एवं मो आबिद अली को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल नवाब अली की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया एवं मो आबिद अली का जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

🕔tanveer ahmad

01-02-2023-


गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

मिल्कीपुर (अयोध्या)।चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के चमनगंज में आमने-सामने से दो कारों की टक्कर में तीन...

Read Full Article
रौनाही थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनो की मदद कर किया सराहनीय कार्य

रौनाही थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनो की मदद कर किया सराहनीय कार्य456

👤01-02-2023-
सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र गोठवारा निवासी मृतक दिग्विजय सिंह की गरीबी के कारण अंतिम संस्कार के लिए पैसा नही होने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी को पांच हजार रुपये नकदी की मदद की।सहयोगी पुलिस कर्मी को पोस्टमार्टम करवाकर अंतेष्टीस्थल तक भिजवाने की जिम्मेदारी सौपी मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर को इसी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग गया गंज पुलिया के पास  अज्ञात अवस्था मे पुलिस को नशीले पदार्थ की शीशी एक सीरींज के साथ शव मिला। पुलिस द्वारा की गयी तश्दीक मे गोठवारा निवासी 53 वर्षीय दिग्विजय पुत्र के रूप मे होने पर परिजनो से संपर्क साधा। मौके पर पहुँची महिला ने पति को नशे का आदी होने के कारण घर की हालत खराब होने की आपबीती सुनाई। जिससे आहत हो थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने नकदी सहित पुलिस कर्मी को पोस्टमार्टम कराकर अंतेष्ठी स्थल तक पहुंचा कर अंतिम संस्कार मे सहयोग करने का निर्देश दिया़

🕔मोहम्मद फहीम

01-02-2023-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र गोठवारा निवासी मृतक दिग्विजय सिंह की गरीबी के कारण अंतिम संस्कार के लिए पैसा नही होने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार...

Read Full Article
लखनऊ विकास प्राधीकरण ज़ोन  2 के आशियाना क्षेत्र में बिछा अवैध निर्माणों का जाल

लखनऊ विकास प्राधीकरण ज़ोन 2 के आशियाना क्षेत्र में बिछा अवैध निर्माणों का जाल84

👤31-01-2023-

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के पीजीआई, शारदा नगर, शीतल खेड़ा, कुंती अपार्टमेंट, एल्डिको पुलिस चौकी के पास अनगिनत अवैध निर्माण देखे जा सकतें हैं, रुचि खंड में बिना मानचित्र के बड़े बड़े निर्माण इनकी कृपा दृष्टि से हो रहें है, रजनी खंड बैंक ऑफ महाराष्ट्र  के सामने बिल्डिंग बनवा के तत्काल पुताई कराने की सलाह दे रहें हैं अवर अभियन्ता, सैनिक विहार आदि एरिया में अनाधीकृत निर्माणों को दर्जनों की संख्या में देखा जा सकता है।क्षेत्रीय अवर अभियन्ता विजेन्द्र सिंह सूत्रीय जानकारी के अनुसार लगभग मार्च माह में अवकाश ग्रहण करने जा रहें हैं। लेकिन उससे पूर्व वो अनधिकृत निर्माण कराने में इतिहास रचना चाहतें हैं।जो इस ज़ोन में अपने पूर्ववर्ती अवर अभियन्ता, अवकाश प्राप्त चमन त्यागी का भी रिकार्ड तोड़ने पर आमादा हैं, चमन त्यागी का एक बेहद रोचक प्रहसंग है, उनकी अवैध कमाई का हिस्सा उनका ड्राइवर लेकर भाग गया था, जो लगभग 22 लाख रुपए था, जिसकी प्रार्थमिकी चमन त्यागी ने मात्र दो लाख रुपए की थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब ड्राइवर को पकड़ा और उसके पास से ₹22 लाख बरामद हुए, तो आयकर विभाग से बचने के लिए चमन त्यागी ने उन्हें अपना बताने से इनकार किया।
अवर अभियन्ता विजेन्द्र सिंह भी ऐसे कारनामे करने के लिए चर्चित रहें हैं, अपनी पूर्व तैनाती ज़ोन 5 के कार्यकाल में बिल्डरों से उगाही में मारपीट तक हो चुकी है, जिसकी प्राथमिकी इंद्रानगर थाने में दर्ज हुई थी।अवर अभियन्ता से आशियाना क्षेत्र में अवैध निर्माणों के सम्बंध में पूछने पर अपने पूर्व जोनल आधिकारी को दोषी ठहराते हैं, जो अब हट चुके हैं।अब नए जोनल अधिकारी जो स्वच्छ छवि के हैं, लेकिन अवर अभियन्ता विजेन्द्र सिंह पर अंकुश लगाने में असहाय प्रतीत हो रहें हैं।अवर अभियन्ता आशियाना ज़ोन 2 में लगभग साल भर से तैनात हैं, और बिना किसी भय के अनधिकृत निर्माण को प्रश्रय दें रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

31-01-2023-


लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के पीजीआई, शारदा नगर, शीतल खेड़ा, कुंती अपार्टमेंट, एल्डिको पुलिस चौकी के पास अनगिनत अवैध निर्माण देखे जा सकतें हैं, रुचि खंड में बिना मानचित्र...

Read Full Article
बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं की सख्ती का दिखा असर

बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं की सख्ती का दिखा असर538

👤31-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र में नो हेलमेट नो पेट्रोल की सख्ती का देखने को मिल रहा है।
सोमवार को भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने अपने हमराहियों के साथ बाइक से बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने जा रहे कई लोगों का चालान किया।इस अभियान से भेलसर चौराहा पर दो पहिया वाहन चालकों में हड़पकम्प मच गया। लोग बाइक लेकर इधर उधर भागते नज़र आए।
भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने  बताया कि बिना हेलमेट लगाए 22 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया है।जिसमें विरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक का भी चालान किया गया है।उन्होंने बताया कि आशीर्वाद सर्विस स्टेशन भेलसर और एलएस डीपी किसान सेवा केंद्र पर बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने जा रहे लोगों का चालान किया गया।उन्होंने ने यह भी बताया कि दोनों पेट्रोल पम्म के संचालक व कर्मचारियों द्दारा सहयोग किया जा रहा है।चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर ही बाइक लेकर  निकले।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कितनी मौतें हो रही हैं जिनमें सर्वाधिक संख्या दुपहिया वाहन चालकों द्दारा हेलमेट का उपयोग न किए जाने के कारण हो रही हैं।
बतादें कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शनिवार को एसएसपी डीआईजी मुनिराज जी ने नो हेलमेट नो पेट्रोल की शुरुआत रुदौली सर्किल के भेलसर चौराहा स्थित आशीर्वाद सर्विस स्टेशन से करते हुए सभी पेट्रोल पंम्प संचालकों से अपील करते हुए कहा था कि कोई भी पेट्रोल पंम्प का संचालक व कर्मचारी अब किसी भी सूरत में हेलमेट न पहनने वालों को पेट्रोल दिया जाए।उन्होंने यह भी कहा था कि नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में सभी पेट्रोल पंम्प संचालक अपने-अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को किसी भी सूरत में पेट्रोल न दें और अपने अपने पेट्रोल पंम्प पर सीसीटीवी कैमरा को भी चालू स्थिति में रखने को कहा है जो किसी भी समय पेट्रोल पम्म पर चेक किया जा सकता है।

🕔फहीम अहम

31-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र में नो हेलमेट नो पेट्रोल की सख्ती का देखने को मिल रहा है।
सोमवार को भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने अपने हमराहियों...

Read Full Article
राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल को मिला हिन्दी प्रेरक सम्मान

राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल को मिला हिन्दी प्रेरक सम्मान 349

👤31-01-2023-

अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) ने हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय के दो छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का तथा एक छात्रा को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय के कुल 48 विद्यार्थियों को पदक प्राप्त हुए हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव को हिन्दी विकास संस्थान द्वारा हिन्दी प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया गया।
विगत वर्ष सितंबर माह में हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा पूरे देश के अनेक विद्यालयों में हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आरआरएसजीएस के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया था। हिन्दी विकास संस्थान ने अब ओलम्पियाड का रिजल्ट जारी किया। इसमें ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक पदक प्राप्त किए।
विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र रितांशु सिंह तथा कक्षा आठ के छात्र अनुपम पाण्डेय को राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा सम्मान प्राप्त हुआ तथा कक्षा नौ की छात्रा यशस्वी सिंह को हिन्दी बालश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त कक्षा एक से नौ तक के कुल 23 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 21 विद्यार्थियों को रजत पदक तथा 4 विद्यार्थियों को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। 
राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पदक प्राप्त किए। इसके लिए हिन्दी विकास संस्थान द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव को हिन्दी प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के समन्वयक हिन्दी शिक्षक नवीन कुमार मिश्र, पंकज सिंह तथा अभिजित त्रिपाठी को हिन्दी विकास संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा, कि यह उपलब्धि सभी छात्रों के अथक परिश्रम और शिक्षकों के प्रयत्नों का परिणाम है। हमारे विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर नवीन आयाम गढ़ा है, इसके लिए हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा, कि हम निरंतर इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर नवीन आयाम गढ़ते रहेंगे।
इस अवसर पर सोमेश्वर प्रताप सिंह, पूनम सिंह, भूमिका तेजवानी, कीर्ति मिश्रा, पूजा श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, नवीन मिश्रा, पंकज सिंह, अभिजित त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

31-01-2023-


अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) ने हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने फार्मासिस्ट से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने फार्मासिस्ट से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा519

👤31-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं इसी क्रम में जनता मेडिकल स्टोर जैनबगंज पहुंचकर फार्मासिस्ट बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया श्रीवास्तव ने बताया कि समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जो कि समाज के लिए गौरव पूर्ण है उन्होंने समाजसेवी के उज्जवल भविष्य की कामना की।।

🕔असद हुसैन

31-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि...

Read Full Article
गन्ना मूल्य को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का जिला मुख्यालय पर धरना 7 फरवरी  को

गन्ना मूल्य को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का जिला मुख्यालय पर धरना 7 फरवरी को 604

👤31-01-2023-
 सोहावल अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच फरवरी तक लाभकारी गन्ना मूल्य नहीं घोषित किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल 7 फरवरी को गन्ना मूल्य व बेसहारा मवेशियों को लेकर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगा ‌। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/राज्य सभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के आवाहन पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं द्वारा किसान संदेश अभियान कार्यक्रम पिछले महीने से शान्ति पूर्वक चलाया गया जिसके मध्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम प्रदेश के किसानों ने लगभग एक लाख पत्र डाक विभाग के मध्य से प्रेषित किया गया है और जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को भी मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन  दिया गया है परंतु गूंगी बहरी यह सरकार गन्ना पेराई सत्र अधा बिताने के बाद भी गन्ना मूल्य अभी तक घोषित किया ना ही अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए बेसहारा मवेशियों की व्यवस्था की है

🕔मोहम्मद फहीम

31-01-2023-

 सोहावल अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच फरवरी तक लाभकारी गन्ना मूल्य नहीं घोषित किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल 7 फरवरी को गन्ना मूल्य व बेसहारा मवेशियों को लेकर...

Read Full Article
चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम

चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम266

👤31-01-2023-

(अमेठी)- बाजार शुकुल अमेठी  हफ्तों पूर्व हुई लाखों की चोरी का पुलिस खुलासा ना करके मात्र हवा में तीर चला रही है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं । थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सत्थिन निवासी रामतीरथ वा रामधीरज के घर लुटेरों ने ताला तोड़कर रखा लाखों का सामान वा नकदी उठा ले गये थे जिसकी चौकी में भुक्तभोगी द्वारा तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया था हफ्तों बीत जाने के बाद पुलिस ना तो रिपोर्ट दर्ज किया ना ही चोरी का सुराग लगा सकी मात्र घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए भुक्तभोगी से पूछताछ करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया भुक्तभोगी ने बताया कि पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते लुटेरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अब मुझे कप्तान के दरबार में फरियाद करना पड़ेगा इस संबंध में चौकी इंचार्ज सत्थिन ने बताया कि चोरी के खुलासे का प्रयास जारी हैं जल्द ही चोर हिरासत में होंगे।

🕔अंकित यादव

31-01-2023-


(अमेठी)- बाजार शुकुल अमेठी  हफ्तों पूर्व हुई लाखों की चोरी का पुलिस खुलासा ना करके मात्र हवा में तीर चला रही है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं । थाना क्षेत्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article