Back to homepage

Latest News

तकनीकी खेती से खुद का भाग्य लिख रहे अमर बहादुर और राकेश पाल

तकनीकी खेती से खुद का भाग्य लिख रहे अमर बहादुर और राकेश पाल938

👤30-01-2023-

अमेठी जामों विकास खण्ड की राम शाह नावू पुर के अमर बहादुर आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई तो नही कर  सके  किन्तु उन्होने हिम्मत नही हारी उन्होने स्वयं की जमीन पर खेती शुरु की  शुरुवात मे उनको नुकसान उठाना पड़ा फिर उनकी भेंट ओंकार सेवा संस्थान के सूर्य कुमार त्रिपाठी से हुई और फिर अमर बहादुर ने सब्जी की खेती करना  शुरु किया अभौ पिछ्ले 13 सितम्बर 22 को अमर बहादुर और राकेश पाल ओंकार सेवा संस्थान के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से 4 दिवसीय कृषक  तकनीकी भ्रमण और प्रशिक्षण के लिए बनारस स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कृषि विज्ञान संस्थान (बी एच यू) गए वहाँ  से उन्होने सब्जी उत्पादन की तकनीकी जानकारी हासिल की और अब पहले से बहुत अधिक आमदनी प्राप्त कर रहे है 
अमर बहादुर एक एकड़ मे सब्जी की खेती कर रहे है जिससे सालाना 6 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है ये अपना उत्पाद स्थानीय मण्डी और जिला मुख्यालय मे बेचते है  इनके पास अपना साधन न होने के कारण किराए के वाहन से अपना उत्पाद ले जाते है अन्यथा इन्हे  और भी आमदनी होती सब्जियो की नर्सरी तैयार करने के लिए इन्होने अपने खेतो मे लो टनल खुद से बनाया है ताकि पौधो को ठंढ और पाले से बचाया जा सके  और पौधो मे कोई बीमारी भौ न लगे इस समय इनके पास विभिन्न प्रकार के कद्दू लौकी तरोई लोबिया;गोभी ,मटर ,टमाटर  तथा विभिन्न  सब्जियो और मसालों की नर्सरी तैयार है आते जाते जो भी इनकी खेती को देखता है अकस्मात ही रुक जाता है इसी प्रकार मुसाफिर खाना के राकेश पाल एक एकड  मे बैगन और टमाटर की खेती कर रहे है और सालाना 5 से 7 लाख की आमदनी गाँव मे रहकर प्राप्त कर रहे है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने है ,विदित हो कि बीते  सितम्बर 22 मे इन किसानो को ओंकार सेवा संस्थान द्वारा तकनीकी  प्रशिक्षण कराया गया था  3 महीने बाद इन किसानो का फ़ीड़बैक लिया गया जो कि बहुत उत्साहजनक रहा  भ्रमण पर गये सभी 25 किसान तकनीकी ढंग से खेती कर रहे हओ और बढिया मुनाफा कमा रहे है किसानो ने नाबार्ड़ के जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी और संस्था के सूर्य कुमार त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

30-01-2023-


अमेठी जामों विकास खण्ड की राम शाह नावू पुर के अमर बहादुर आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई तो नही कर  सके  किन्तु उन्होने हिम्मत नही हारी उन्होने स्वयं की जमीन पर खेती शुरु...

Read Full Article
सोहावल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान

सोहावल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान826

👤30-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सोहावल में कुल 799 मतदाताओं के सापेक्ष 377 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 112 महिला व 265 पुरुषों ने मतदान किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान स्थल पर डटे रहे। तो एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशियों के कैंप में बड़े नेताओं की भीड़ बनी रही। सपा नेता एजाज अहमद ने बताया कि विकास खंड सोहावल में हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में सपा प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य की जीत निश्चित होगी। इस मौके पर पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर,बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल,राशिद जमील,सलीम खान,अबरार खान,नरेंद्र यादव,दानिश, शरद पासवान राम दर्शन यादव, फरीद अहमद आदि की मौजूदगी दिन भर बनी रही। तो वहीं भाजपा खेमे में जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय,मंडल अध्यक्ष वेद गुप्ता, भूपेंद्र सिंह बल्ले,भाजपा नेता रवि कुमार,सत्यनाम सिंह,मिंटू सिंह,जगदंबा मिश्रा,सुनील शास्त्री,धर्मेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी मतदान के समय देखी गई और भाजपाईयों ने अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बताई।

🕔tanveer ahmad

30-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सोहावल...

Read Full Article
गैंगेस्टर एक्ट तथा गौकशी का अभियुक्त अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट तथा गौकशी का अभियुक्त अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार490

👤30-01-2023-

मवई अयोध्या  पटरंगा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त को अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली नगरा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर आगे आम के पेड़ के बाग के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक सुदर्शन आर्या को मौके पर भेजा।उप निरीक्षक ने कांस्टेबल संजय कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह छिपने का प्रयास करने लगा।इस पर पुलिस वालों ने उसे घेर कर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके पास 650 ग्राम अवैध गान्जा बरामद हुआ।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान ग्राम नगरा के मोहर्रम अली पुत्र स्व0 लाल खां के रुप मे हुई।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मोहर्रम अली के विरुद्ध पटरंगा थाने में गैंगेस्टर एक्ट,गौकशी,  आर्मस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे पहले से दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोहर्रम अली को धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

30-01-2023-


मवई अयोध्या  पटरंगा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त को अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना...

Read Full Article
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू संघर्ष करेगी

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू संघर्ष करेगी784

👤30-01-2023-

 मवई अयोध्या  मवई ब्लाक के ग्राम नेवरा  में भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की मजबूती के बारे में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संगठन के बारे मे चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व तहसील अध्यक्ष रुदौली केशव राम यादव ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे ने  संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि संगठन ही शक्ति है बगैर संगठ्न को मजबूत बनाये संघर्ष नहीं किया जा सकता है।,उन्होने कहा कि आज किसान परेशान है किसानों की समस्याओं को नजर अन्दाज किया जा रहा है।उन्होने कहा भरतीय किसान यूनियन किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी।इस अवसर पर जिला सचिव भोला सिंह टाईगर, तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, मवई ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव, रुदौली ब्लाक अध्यक्ष रामू चंद्र विश्वकर्म, रमाकांत मिश्रा माता दीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2023-


 मवई अयोध्या  मवई ब्लाक के ग्राम नेवरा  में भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की मजबूती के बारे में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संगठन के बारे मे चर्चा...

Read Full Article
 प्राचीन आलौकिक स्थान छिछला मठ भीखापुर के महंत शीतला दास का निधन।छोटे पुत्र सत्येंद्र पांडेय ने दिया मुखाग्नि व बनाए गए छिछला मठ के नए महंत

प्राचीन आलौकिक स्थान छिछला मठ भीखापुर के महंत शीतला दास का निधन।छोटे पुत्र सत्येंद्र पांडेय ने दिया मुखाग्नि व बनाए गए छिछला मठ के नए महंत502

👤30-01-2023-

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आलौकिक स्थान छिछला मठ भीखापुर महंत शीतला प्रसाद पांडेय पुत्र रामकुमार पांडेय का जन्म अनुमामानित 1955 में  मोलनापुर फैजाबाद में हुआ।महंत जी का जीवन कृषि,लोक कल्याण,समाजसेवा ओर धर्म कर्म के प्रति सदैव समर्पित रहे।शीतला प्रसाद पांडेय चार भाई थे।गांव से सटा पैराणिक स्थान छिछला मठ के बाबा अमर दास चेला ब्रह्मसूरत दास ने चारो भाइयों में से पूजा पाठ गुरूजन की सेवा में रुचि रखने वाले शीतला प्रसाद पांडेय जी गोद लिया।बाल्यावस्था लगभग 1964 में छिछला मठ भीखापुर के महंत बनाया गया।तभी से गुरुजनों ने बताया की हर वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार पितृपक्ष के दशमी को छिछला मठ पर प्रत्येक वर्ष भंडारा का आयोजन करना होगा तब से मठ के समस्त पूजा पाठ देख रेख भंडारे का आयोजन करते थे।इनका विवाह 1978 मे गुरु अमरदास द्वारा कराई गई।भारत के समस्त मठो के द्वारा 1982 महंत जी को युवास्था में समानित किया गया।पैराणिक स्थल छिछला मठ पर शिव स्वरूप श्री चंद्र भगवान की मंदिर 1629 के बाद भीखापुर मठ पर स्थापित किया।प्राचीनकाल से मंदिर में रोज पूजा पाठ भोग लगाया जाता व भंडारे का आयोजन होता रहा है।महंत जी को दो पुत्र चार पुत्री थी।बड़े पुत्र सचिन्द्र पांडेय सिविल कोर्ट अयोध्या अधिवक्ता है।छोटे पुत्र सत्येन्द्र पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय पत्रकार एकता कॉउंसिल समाजसेवी के रूप में जाने जाते है।महंत ने सभी पुत्र/पुत्री के शादी रीति-रिवाज के अनुसार किया।अवस्था ढलने से स्वस्थ खराब रहने लगा।महंत जी की समस्त जिमेदारी दोनो पुत्रो पर पड़ गयी जो हर वर्ष भण्डारा मठ की देख रेख करते थे।काफी दिनों से अस्वस्थ होने के कारण महंत शीतला दास की तबीयत 16 दिसम्बर को सुबह तेज खराब हुई। उसी दिन 16/12/2022 को अंतिम सांस एक निजी हॉस्पिटल में दिन के 12 बजे महंत शीतला दास का निधन हो गया।पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु अयोध्या छिछला मठ लाया गया।17 दिसम्बर 2022 को 11 बजे शमशान घाट अयोध्या में महंत शीतला दास के छोटे पुत्र सत्येंद्र पांडेय ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।अग्नि देने के बाद शरीर के अवशेष को दो जगह छोटे-2 मिट्टी के बर्तन में रख कर लाल कपड़े से बांध कर मठ लाया गया।छिछला मठ पर एक अवशेष से बिधि बिधान से समाधि में रखकर महंत शीतला दास के कहेनुसार समाधि का निर्माण दोनो पुत्रो द्वारा कराया गया।दूसरा अवशेष इलाहाबाद के संगम तट पर बड़े पुत्र सचिन्द्र पांडेय ने ले जा कर प्रहावित किया।छोटे पुत्र ने अग्नि देने के बाद बिधि-विधान 13 दिन तक गरुण पुराण कराया पूजा कर 29/12/2022 को तेरहवीं संस्कार में ब्राह्मणों भोजन दान आदि देकर किया।उसी दिन कई मठो के महंत,साधुओं की उपस्तिथि में मुखाग्नि देने वाले स्व.महंत शीतल दास जी छोटे पुत्र सत्येंद्र पांडेय को मंत्रोउच्चार के साथ पगड़ी पहना कर महंत की उपाधि दी गयी।तेरहवीं में भंडारे/भोज आयोजन में कई मठ के महंत,अयोध्या के बिभिन्न मंदिर मठो के साधुगण,संत,नेतागण, आस पड़ोस के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रही।सभी ने समाधि पर पुष्पांजलि कर गहरा शोक ब्यक्त किया।

🕔तुफैल अहमद

30-01-2023-


प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आलौकिक स्थान छिछला मठ भीखापुर महंत शीतला प्रसाद पांडेय पुत्र रामकुमार पांडेय का जन्म अनुमामानित 1955 में  मोलनापुर फैजाबाद में...

Read Full Article
उन्नाव नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विकास मात्र अभिलेखों ,, ध्वस्त सड़के,,बजबजाती नालियां नाले सड़कों पर भरा गंदा पानी,,मोहल्लों में अंधेरा कायम

उन्नाव नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विकास मात्र अभिलेखों ,, ध्वस्त सड़के,,बजबजाती नालियां नाले सड़कों पर भरा गंदा पानी,,मोहल्लों में अंधेरा कायम887

👤29-01-2023-

उन्नाव। भाजपा के रामराज्य की कार्यशैली कल्याणकारी नही बल्कि गरीब मजबूर बेबस असहाय अशिक्षित कामगारों मैकेनिकल और व्यापारियों की मेहनत को टैक्स के नाम पर लूटने वाली जैसे हाउस टैक्स,,वाटर टैक्स,, जीएसटी//सीएसटी आदि तरह से लेकिन सुविधा के नाम गंदगी कचड़ा उबड़खाबड़ सड़के विद्युत प्रवाह से मौत का खौफ मिल रहा है इसका नजारा देखना है तो कही और जाने की जरूरत नहीं बल्कि गदनखेड़ा बाईपास मोटर मार्केट में जाकर कोई भी देख सकता है जबकि गंदगी से अनेकों प्रकार की संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं जैसे डेंगू मलेरिया टाईफाइड वायरल फीवर चिकिन्मुनिया आदि से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं लोगों कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार छवि वाली जिलाधिकारी से फरियाद लगा रहे हैं कि साहब एक बार मोटर मार्केट आकर देख तो लो आकर हम लोगों का जीवन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों ने कितना नरकीय बना रखा है।
आप लोगों को बताते चलें कि भाजपा की सरकार जब से प्रदेश में स्थापित हुई है उसी समय से उन्नाव नगर पालिका परिषद पर भाजपाइयों का संपूर्ण रूप से काबिज हो गए है उन्ही के रंग में रंगे नगर पालिका परिषद में तैनात अधिकारी कर्मचारी सभी मिला कर विकास के लिए प्रदेश सरकार से मिलने वाले बजट और नगर पालिका परिषद की स्वता होने वाली इनकम को लूट नही रहे बल्कि डांका डाला कर बंदर करके हजम कर रहे हैं कई सड़कों की मरम्मती कारण का कार्य दिखाया जाता तो कही नवीनीकृत निर्माण कार्य सड़क का दिखाया जाता जबकि दूसरी तरफ विद्युत प्रकाश लाइट का मरम्मतीकारण तो कही नवीन कार्य और उपकरण दिखाकर तीसरी तरफ नगर के मोहल्लों की नाली नालों की साफ सफाई के नाम पर लूटने का काम किया जा रहा है लेकिन लोग सड़कों पर अंधेरा कायम रहता तो मोहल्लों में नालियां बजबजा रही ध्वस्त सड़के जिनपर भरा गंदा पानी जिनमे पनप रहे जन लेवा कीटाणु जिनसे लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं साथ नगर पालिका परिषद की स्वताह की इनकम को खुलेआम लूट रहे है जिसको लेकर गदन खेड़ा बाईपास के मोटर मार्केट क्षेत्र के,, नसरत बाबा
गनी पेंटर, सुलतान,कलाम बैट्री,,माहेश्वरी,शाहिद,सफीक,, इरशाद,राजा पम्प,सोनू आदि लोगो ने कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार छवि वाली जिलाधिकारी से विशेष अनुरोध करते हुए केवल एक बार पहुंचकर देखने की गुहार लगाई है अब देखना होगा कि इन पीड़ितों की फरियाद जिलाधिकारी तक पहुंचती है और वह आयेंगी या यूं ही लोग गंभीर संक्रमित बीमारियों का शिकार होते रहेंगे।

🕔राजेश कुमार

29-01-2023-


उन्नाव। भाजपा के रामराज्य की कार्यशैली कल्याणकारी नही बल्कि गरीब मजबूर बेबस असहाय अशिक्षित कामगारों मैकेनिकल और व्यापारियों की मेहनत को टैक्स के नाम पर लूटने...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने चौकी इंचार्ज से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने चौकी इंचार्ज से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा345

👤29-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जिन्होंने कोरोना काल मे  उत्कृष्ट योगदान दिया था और उन्हें तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करते रहते हैं इसी क्रम में आज थाना बाजार शुक्ल अन्तर्गत सत्थिन पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी शिव नारायण सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की और संस्था के बारे में अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया उक्त अवसर पर कांस्टेबल दया शंकर यादव भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

29-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जिन्होंने कोरोना काल मे ...

Read Full Article
सपा के दोस्ताना क्रिकेट मैच में समाजवादी ग्रीन ने समाजवादी रेड को 17 रनों से हराया

सपा के दोस्ताना क्रिकेट मैच में समाजवादी ग्रीन ने समाजवादी रेड को 17 रनों से हराया343

👤29-01-2023-

रुदौली। अयोध्या- सपा के एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच में समाजसेवी ग्रीन ने समाजसेवी रेड को 17 रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली।  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समाजवादी ग्रीन के मोहम्मद आसिम को मैन ऑफ द मैच  से सम्मानित किया गया। रुदौली के पौशाला ग्राउंड पर नगर की सपा यूनिट व चौधरी शहरयार के नेतृत्व में एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 16 ओवर का यह क्रिकेट मैच समाजवादी ग्रीन और समाजवादी रेड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर समाजवादी रेड ने फील्डिंग करने का फैसला किया ।  समाजवादी ग्रीन ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें मुहम्मद आसिम ने सर्वाधिक 68 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। जीत के लिए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए समाजवादी रेड केवल 171 रन ही बना सकी। और यह मैत्री मैच समाजवादी ग्रीन ने 17 रन से जीत लियासमाज वादी ग्रीन के कप्तान आमिर खान को पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक अवधेश प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता समाजवादी रेड को भी सम्मानित किया गया। कमेंटेटर असद उस्मानी ने की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, छोटे लाल यादव, अमानत अली उस्मानी, पूर्व नगर पालिका सदस्य मुन्ना, मुहम्मद इस्माइल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

29-01-2023-


रुदौली। अयोध्या- सपा के एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच में समाजसेवी ग्रीन ने समाजसेवी रेड को 17 रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली।  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समाजवादी ग्रीन...

Read Full Article
गणतंत्र दिवस  पर सम्मानित किए गए रौनाही थाना प्रभारी

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए गए रौनाही थाना प्रभारी 616

👤29-01-2023-
सोहावल अयोध्या ।74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन ग्राऊंड मे आयोजित सम्मान समारोह को दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को पुलिस उत्कृष्ट सेवा मैडल देकर सम्मानित किया। जिला अयोध्या 19 थानो मे  पहली बार रौनाही थाना स्टेशन हेड आफिसर को शासन द्वारा मिले सम्मान पर पुलिस कर्मियो सहित स्थानीय समाजसेवियो मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं। हालांकि सम्मानित थाना प्रभारी सिंह ने मिले मेडल को उच्च अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /डीआईजी के मार्ग दर्शन मे एवं साथी पुलिस कर्मियो द्वारा टीम रूप से  काम करने क्षेत्रीय समाजसेवियो के सहयोग को श्रेय दिया है। बतौर कुशल अधिकारी एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने मे माहिर थाना प्रभारी को सम्मानित किए जाने पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, अनामिका सिंह  चौहान ,शोभा सिंह चौहान,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु, कप्तान तिवारी ,शिक्षक राजेश तिवारी,सर्वेश सिंह, डा उत्तम वर्मा , दुर्गेश यादव ,फिरोज खान गब्बर, राकेश जायसवाल ,नदीम मलिक ,राम बचन यादव, ने स्वागत करते हुए प्रशासनिक आधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

🕔मोहम्मद फहीम

29-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन ग्राऊंड मे आयोजित सम्मान समारोह को दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार...

Read Full Article
पूर्व भाजपा विधायक आचार्य रामदेव ने साधु संतो को प्रसाद ग्रहण कराकर सम्मानित किया

पूर्व भाजपा विधायक आचार्य रामदेव ने साधु संतो को प्रसाद ग्रहण कराकर सम्मानित किया 779

👤29-01-2023-
रुदौली। अयोध्या- चंद्रदेव विद्या मंदिर शेखाना भैरव धाम में  पूर्व भाजपा विधायक रामदेव आचार्य ने क्षेत्र प्रमुख  संतो को भोजन, प्रसाद ग्रहण करा कर उनको सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के पदाधिकारी तथा नगर के  पत्रकार गण  उपस्थित थे पूर्व भाजपा विधायक आचार्य  रामदेव वैश्य ने बताया कि ईश्वर की असीम कृपा से  वह प्रतिवर्ष अपने विद्यालय में साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद  प्राप्त करते हैं । उन्होंने सभी साधु-संतों को प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया ।                         राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमल चंद गुप्ता ने स्थानीय पत्रकारों सतींद्र प्रकाश शास्त्री, गंगा प्रसाद द्विवेदी, रवि कुमार वैश्य,जगदम्बा श्रीवास्तव,  राजेश मिश्रा, विश्वनाथ तिवारी व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश वैश्य को भारत माता का चित्र प्रदान कर अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री चंद्र देव आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर एबी सिंह को पूर्व विधायक श्री आचार्य ने अंग वस्त्र प्रदान किया। प्रमुख उपस्थित लोगों में जगजीवन प्रसाद निषाद, अशोक कुमार गुप्ता जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंधक  अभय वैश्य एडवोकेट नामित सभासद एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वनाथ तिवारी ,अधिवक्ता बलदेव प्रसाद शर्मा , अजय कौशल व संतोष कुमार कसौधन  कमल कमल चंद गुप्ता डॉ आनंदवैश्य, व पौरुष वैश्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे प्रमुख उपस्थित संतों में राम मूरत दास रौजागांव, राम किसन दास अहिरन पुरवा, झंडी बाबा खरगी का पुरवा, घिसियावन दास वासुपुर, गंगादास मठौली, केशव राम यादव टीकर  रामधन महाराज भक्त नगर, बेचू लाल दास पुराएं, खाकी दास जी सरैठा, श्री श्री बाबादीन दास नरौली सहित अनेक संत साधु संत उपस्थित रहे सभी संतो ने पूर्व विधायक रामदेव आचार्य  के दीर्घायु की कामना करते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनके स्वास्थ्य संवर्धन की कामना की।

🕔tanveer ahmad

29-01-2023-

रुदौली। अयोध्या- चंद्रदेव विद्या मंदिर शेखाना भैरव धाम में  पूर्व भाजपा विधायक रामदेव आचार्य ने क्षेत्र प्रमुख  संतो को भोजन, प्रसाद ग्रहण करा कर उनको सम्मानित भी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article