Back to homepage

Latest News

संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु सपा प्रत्याशी को करें मतदान- फिरोज़ खान गब्बर

संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु सपा प्रत्याशी को करें मतदान- फिरोज़ खान गब्बर460

👤29-01-2023-

सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने गोरखपुर फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करूणाकांत मौर्या को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में शिक्षित लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे सभी को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वरीयता के क्रम में प्रथम मत देकर सरकार को जवाब देना चाहिए कि सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर गंभीर नहीं है।बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि पूरी विधानसभा में सेक्टर प्रभारियों के माध्यम से स्नातक मतदाताओं से संपर्क साध कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई है।बीकापुर विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने सघन जनसंपर्क करते हुए साथियों के साथ दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क कर समाजवादी की पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि बीकापुर विधानसभा से अधिकतम वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाएगा।

🕔मोहम्मद फहीम

29-01-2023-


सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने गोरखपुर फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के...

Read Full Article
थाना जामो पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा की गयी जनसुनवाई

थाना जामो पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा की गयी जनसुनवाई 503

👤28-01-2023-

अमेठी जनपद के थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इसी क्रम में थाना जामो पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जामों के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष जामों व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

28-01-2023-


अमेठी जनपद के थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इसी क्रम में थाना जामो पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके...

Read Full Article
प्रवीण तोगडिया का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

प्रवीण तोगडिया का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत 379

👤28-01-2023-

जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जौनपुर जाते वक्त जगदीशपुर कस्बे में स्थित  बघेल हास्पिटल पहुंचे जहां आमजन व कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया ।इस दौरान उन्होंने बघेेल हास्पिटल के संचालक एसके बघेल व कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात की ।जहां लोगों से मुलाकात करते हुए उन्होने कहा कि  राम मंदिर तो बन रहा लेकिन रामराज्य कहीं दिखाई नहीं देता। देश का युवा बेरोजगार है जब तक सभी हिन्दुओं की समृद्धि, सम्मान नहीं होगा तब तक रामराज्य आने वाला नहीं है राम मंदिर निर्माण से 
जगे हुए हिंदुओं को जोड़कर फिर से सभी हिंदुओं की समृद्धि व सम्मान लाना है जिससे फिर समृद्धि लूटने वाली कोई ताकत ना उभरे तथा इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद "हिन्दू ही आगे " अभियान चला रही है। जिसका लक्ष्य है करोड़ों हिंदुओं को अच्छा घर मिले युवाओं को रोजगार मिले ।राम मन्दिर से हिन्दुत्व जगा है लेकिन राम राज्य नहीं आया जिसको लेकर संगठन द्वारा "हिन्दू ही आगे" अभियान चलाया जा रहा है। उसके बाद वह जौनपुर के लिए रवाना हो गए ।वहीं  जगदीशपुर चौराहे पर भी लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया । वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा ।

🕔अंकित यादव

28-01-2023-


जगदीशपुर अमेठी। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जौनपुर जाते वक्त जगदीशपुर कस्बे में स्थित  बघेल हास्पिटल पहुंचे जहां आमजन व...

Read Full Article
नामित जिला प्रभारी ने पार्टी कार्यालय पर की पदाधिकारियों संग बैठक

नामित जिला प्रभारी ने पार्टी कार्यालय पर की पदाधिकारियों संग बैठक534

👤28-01-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नामित जिला प्रभारी की देखरेख में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नि. जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व संचालन नि. महासचिव अरशद अहमद ने किया। नामित जिला प्रभारी पूर्व विधायक भगेलू राम ने गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक का हो रहे चुनाव का जिले की सभी तेरह बूथों की बूथवार समीक्षा किये। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि जब तक मतदान पेटी जमा न हो जाय, तब तक बूथ पर डटे रहना हैं। और ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्नातक मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी को मतदान कराना है। और प्रत्येक बूथ एजेंट को अपना बूथ जिताने का लक्ष्य लेकर यहाँ से जाना हैं। चुनाव के मतदाताओं को इसे मतदान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाने के लिए प्रेरित भी करना हैं, कि सुबह होते सबसे पहले करें मतदान, फिर हो बाकी काम, इस नारे को अपनाते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना हैं। और पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना हैं। जिससे विधान परिषद में पार्टी को विपक्ष का दर्जा हासिल हो सके। और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करके जनहित से जुड़े मामले को मजबूती से उठाया जा सके। जनता को उनके एक वोट के महत्व को समझाना होगा , कि एक एक वोट से जीत हासिल होता हैं और सरकार बनती तथा गिर जाती हैं। इसलिए मतदान के साथ पार्टी प्रत्याशी की जीत लक्ष्य होना चाहिए। जब तक हासिल न हो तब तक चुप नहीं बैठना हैं। बैठक को नि.जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, नि.मीडिया प्रभारी राम केवल यादव, छेदी लाल साथी, सुनील कुमार यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बृजेश गौतम, कुलदीप शुक्ला, राम फेर यादव और लाल बहादुर यादव आदि ने सम्बोधित किया।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

28-01-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नामित जिला प्रभारी की देखरेख में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नि. जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व संचालन नि....

Read Full Article
खादी रेशम मंत्री ने आद्विक इलेक्ट्रिक मोटर्स का किया उद्घाटन

खादी रेशम मंत्री ने आद्विक इलेक्ट्रिक मोटर्स का किया उद्घाटन233

👤28-01-2023-

सोहावल अयोध्या

स्थानीय सारंगापुर निवासी लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने लखनऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी स्थापित की है, जिसका उद्घाटन प्रदेश के खादी रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने शोरूम का फीता काटकर किया i इस मौके पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है i पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन कुछ ही वर्षों में इतिहास का हिस्सा हो जाएंगे i मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर वाहन एजेंसी खोलने के लिए सुशील कश्यप को बधाई देते हुए अच्छा कदम बताया i सुशील ने बताया की इस स्कूटी की एजेंसी लेने के लिए उन्नाव अयोध्या बाराबंकी गोंडा अंबेडकरनगर लखनऊ रायबरेली अमेठी तथा हरदोई सहित 9 जिलों में स्थान रिक्त है इच्छुक व्यक्ति शीघ्र ही संपर्क कर सकते हैं

🕔tanveer ahmad

28-01-2023-


सोहावल अयोध्या

स्थानीय सारंगापुर निवासी लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने लखनऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी स्थापित...

Read Full Article
खादी रेशम मंत्री ने आद्विक इलेक्ट्रिक मोटर्स का किया उद्घाटन

खादी रेशम मंत्री ने आद्विक इलेक्ट्रिक मोटर्स का किया उद्घाटन109

👤28-01-2023-

सोहावल अयोध्या

स्थानीय सारंगापुर निवासी लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने लखनऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी स्थापित की है, जिसका उद्घाटन प्रदेश के खादी रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने शोरूम का फीता काटकर किया i इस मौके पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है i पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन कुछ ही वर्षों में इतिहास का हिस्सा हो जाएंगे i मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर वाहन एजेंसी खोलने के लिए सुशील कश्यप को बधाई देते हुए अच्छा कदम बताया i सुशील ने बताया की इस स्कूटी की एजेंसी लेने के लिए उन्नाव अयोध्या बाराबंकी गोंडा अंबेडकरनगर लखनऊ रायबरेली अमेठी तथा हरदोई सहित 9 जिलों में स्थान रिक्त है इच्छुक व्यक्ति शीघ्र ही संपर्क कर सकते हैं

🕔tanveer ahmad

28-01-2023-


सोहावल अयोध्या

स्थानीय सारंगापुर निवासी लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुशील कश्यप ने लखनऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी स्थापित...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष करने के लिए की बैठक

उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष करने के लिए की बैठक556

👤28-01-2023-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में जोनल/स्टेटिक मजिस्टेट तथा पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग करायी गयी। ब्रीफिंग के दौरान डीएम द्वारा समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारीगण पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होगे तथा सम्बन्धित बूथ पर ही रात में स्टे करेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं बूथ पर ही सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होने बताया है कि 30 जनवरी को मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक कराया जाना है। डयूटी में तैनात सभी अधिकारीगण अलर्ट एवं एक्टिव रहे। सभी मतदाताओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखे। पोलिंग पार्टियां 29 जनवरी, रविवार को प्रातः 08.00 बजे से कलेक्टेªट परिसर से रवाना होगी। उन्होने कहा कि बूथ के अन्दर कोई भी कर्मी/मीडिया बन्धुओं को फोटो खींचने या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। सभी मतदान केन्द्रों पर अनाधिकृत वीडियोग्राफी तथा मोबाइल आदि को ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाएं। यह भी सुनिश्चित करेगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केन्द्र में प्रवेश न करे। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराने से सम्बन्धी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों के अनुसार मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण निर्वाचन कन्ट्रोलरूम नं0 0515-820799 एवं 0515-820794 के सम्पर्क में रहे तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तुरन्त सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं उत्पन्न न हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, उप जिलाधिकारी सदर नूपुर गोयल  सहित समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

28-01-2023-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन...

Read Full Article
अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल41

👤28-01-2023-
 सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र  मे घूमंत महिला द्वारा घूम घूमकर आभूषण रूपया डबल करने की लालच देकर टप्पेबाजी करने वाली कबोरगहना, थाना सरायखाना ,जौनपुर,निवासी 30 वर्षीय तेलही पत्नी यासीन को सोहावल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधीकारी के मार्ग दर्शन मे  थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व अपराधियो पर विशेष अभियान मे महिला कांस्टेबल प्रियेश तिवारी संजू के साथ उपनिरीक्षक हरे कृष्ण कांस्टेबल इंद्रेश कुमार शोरभ सिंह रामप्रवेश  को उक्त महिला को रेलवे स्टेशन के पास घूमने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने संदिग्ध घूम रही महिला से कडी पूछताछ करने क्षेत्र मे टप्पेबाजी  का खुलासा होने पर जामा तलाशी सोने का एक मंगल सूत्र एक जोडा झाला दो हजार रुपये नकद बरामद किया। इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा जुर्म का कबूलना करने तथा माल बरामदी होने पर धारा 406-420-411-आईपीसी ऐक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-01-2023-

 सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र  मे घूमंत महिला द्वारा घूम घूमकर आभूषण रूपया डबल करने की लालच देकर टप्पेबाजी करने वाली कबोरगहना, थाना सरायखाना ,जौनपुर,निवासी...

Read Full Article
डी आई जी ने पटरंगा थाना पहुंच कर समाधान दिवस का लिया जायजा

डी आई जी ने पटरंगा थाना पहुंच कर समाधान दिवस का लिया जायजा974

👤28-01-2023-

मवई अयोध्या  डीआईजी / एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान में अचानक पहुंच गए।और पीड़ितों की फरियाद सुनी।तत्पश्चात पटरंगा व मवई थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सरकारी अभिलेखों शस्त्रों कारतूसों व उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली।इन्होंने दो थानों के परिसर भ्रमण के दौरान कार्यालय बैरक,आवास मेस का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात हेल्पडेस्क पर पहुंच कर आगंतुक रजिस्टर देखा।एसएसपी मुनिराज ने दोनों थानों की पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सहयोग करने के मद्देनजर और अधिक सुधार लाने की जरूरत है।इन्होंने नागरिकों से बेहतर संवाद रखने के साथ साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा नियमित रूप से गश्त करने की भी हिदायत दी।एसएचओ पटरंगा नीरज सिंह ने बताया एसएसपी अपने निरीक्षण के दौरान बेहतर अभिलेख व साफ सफाई को लेकर संतुष्ट रहे।अभिलेखों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।जिसे शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

28-01-2023-


मवई अयोध्या  डीआईजी / एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान में अचानक पहुंच गए।और पीड़ितों की फरियाद सुनी।तत्पश्चात पटरंगा व मवई थाने का निरीक्षण...

Read Full Article
दो जुड़वा बच्चों के जन्म देकर हुई मां की मौत पर उठ रहे सवाल दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पहुंचाई मदद

दो जुड़वा बच्चों के जन्म देकर हुई मां की मौत पर उठ रहे सवाल दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पहुंचाई मदद3

👤28-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक के सारंगापुर मजरे बाबा का पुरवा निवासी राम बचन की पत्नी अपने दो जुड़वा बच्चो को सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म देकर इस दुनिया से चली गई | इसकी सूचना दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा को मिली | जिसके बाद तुरन्त इस सामान्य परिवार के दोनों जुड़वा बच्चो के लिए दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम के साथ 2 झूला , 10 जोड़ी कपड़ा, 2 डिब्बा दूध, डाइपर्स और खिलौना लेकर उनके घर पहुंचे और बच्चो की दादी मां और पिता को ढाढस बंधाते हुए हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिलाया | वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर बच्चो के पिता राम बचन, उनकी मां, सासू मां और गांव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं | इस मौके पर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र कोरी, शुभम पटेल, दयाशंकर भारती, बृज कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

28-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक के सारंगापुर मजरे बाबा का पुरवा निवासी राम बचन की पत्नी अपने दो जुड़वा बच्चो को सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म देकर इस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article