Back to homepage

Latest News

अयोध्या के लाल को गणतंत्र दिवस पर  वीरता के लिए पुलिस मेडल नवाजा जाएगा

अयोध्या के लाल को गणतंत्र दिवस पर वीरता के लिए पुलिस मेडल नवाजा जाएगा104

👤25-01-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम अरथर निवासी स्वर्गीय दीनानाथ शुक्ल के तीनों पुत्र सेना में रहकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं बड़ा बेटा रोहित शुक्ल सीआरपीएफ की 93 बटालियन लखनऊ में तैनात है दूसरा बेटा अश्वनी शुक्ल सीआरपीएफ 219 बटालियन छत्तीसगढ़ में तैनात है तीसरा बेटा अवनीश कुमार शुक्ल जो कि वर्तमान में NSG कमांडो में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं । वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में सीधे उप निरीक्षक के पद पर चयनित होने के पश्चात  स्वेच्छा से स्पेशल फोर्स कोबरा कमांडोज का दस्ता ज्वाइन किया ।
वर्ष 2019 में बिहार के  गया/औरंगाबाद जिले के अति नक्सलवाद ग्रस्त क्षेत्र में कोबरा कमांडो में अपनी तैनाती के दौरान नक्सलवादियों के गढ़ वाले दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हथियार बंद नक्सलियों के दस्ते से भीषण मुठभेड़ के दौरान  वीरता और शौर्य  को परिभाषित करते हुए नक्सलियों के एक दुर्दांत जोनल कमांडर को मार गिराया साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद एवं आई ०ई ०डी बरामद किया !इनकी इस वीरता के लिए गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन्हें पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (वीरता के लिए पुलिस पदक) से सम्मानित करने की घोषणा की है !

🕔मोहम्मद फहीम

25-01-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम अरथर निवासी स्वर्गीय दीनानाथ शुक्ल के तीनों पुत्र सेना में रहकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं बड़ा बेटा...

Read Full Article
डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई

डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई 93

👤25-01-2023-

उन्नाव। तहसील सदर में 13वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले परिषदीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही नये वोटर्स को इपिक वोटर कार्ड वितरित किये गये। तहसील परिसर में मतदाता जागरूकता से सम्बन्घित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए डीएम ने बच्चों की सराहना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होने मतदाता जागरूकता हेतु बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के हेतु हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की। इसके अलावा तहसील सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को जागरूकता शपथ दिलाई और सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोक तांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम् भूमिका होती है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरूआत 2011 से की गयी है। 18 साल पूरे कर चुके वयस्क युवकों को मतदाता सूची में जोड़ने तथा वोट के प्रति उन्हे जागरूक करना वोटर डे मनाने का मुख्य उद्देश्य होता है। इस वर्ष का राष्ट्रीय मतदाता दिवस श्छवजीपदह सपाम अवजपदहए प् अवजम वित ेनतमश् की थीम पर मनाया गया। हमे संविधान द्वारा वोट डालने का अधिकार दिया गया है लेकिन वोट डालना हम सभी का कर्तव्य है। प्रत्येक निर्वाचन में हम सभी मतदाताओं को बढ़-चढ कर  हिस्सा लेना चाहिए। वोट ही एक मात्र ऐसा हथियार है जिससे हम अपने मन पसन्द जन प्रतिनिधि को चुन कर लोकतन्त्र को मजबूत बना सकते है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि वोट का अधिकार हम सबका अधिकार है। इस अधिकार का प्रयोग करते हुए हम सभी को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा आदि से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विजेता, उप जिलाधिकारी सदर नुपूर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर आशुतोष कुमार, तहसीलदार विराग करवरिया, नायब तहसीलदार मंजूला मिश्रा सहित अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं

🕔राजेश कुमार

25-01-2023-


उन्नाव। तहसील सदर में 13वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को...

Read Full Article
हमदान मेडिकल सेंटर का उद्घाटन

हमदान मेडिकल सेंटर का उद्घाटन540

👤25-01-2023-

तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राजमार्ग 731 इन्हौना में हमदान मेडिकल सेंटर का उद्घाटन हाजी मोहम्मद हकीम व हाजी जाहिद अली के साथ ही हमदान ने फीता काटकर किया। गरीबों को सही समय पर समुचित इलाज हो सके इस उद्देश्य से यह मेडिकल सेंटर खोला गया है। इस मेडिकल सेंटर में हर प्रकार के मरीजों का समुचित इलाज किया जाएगा। डॉ इरशाद अहमद ने बताया कि इलाज के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है इसी उद्देश्य को पूरा करने के मकसद से इस सेंटर को खोला गया है। जिससे गरीबों को सही समय पर इलाज मिल सके। इस मौके पर जवाद अहमद, जुबेर अहमद, बकरीदी, मोजीम खान, मोहम्मद मिस्टर, सिराज अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

🕔 वसीम अहमद

25-01-2023-


तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राजमार्ग 731 इन्हौना में हमदान मेडिकल सेंटर का उद्घाटन हाजी मोहम्मद हकीम व हाजी जाहिद अली के साथ ही हमदान ने फीता काटकर...

Read Full Article
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शपथ दिलाई //एसपी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शपथ दिलाई //एसपी572

👤25-01-2023-

उन्नाव।‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव मे शपथ-पत्र का वाचन कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को मतदान के लिये शपथ दिलाई गयी। द्वारा अपने सम्बोधन से  समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुये  अवगत कराया गया कि- “भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली में से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है | इसलिए हमे मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए |

🕔tanveer ahmad

25-01-2023-


उन्नाव।‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव मे शपथ-पत्र का वाचन कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को मतदान के लिये शपथ...

Read Full Article
74वें गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ो बच्चों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

74वें गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ो बच्चों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व850

👤25-01-2023-

सोहावल अयोध्या।  दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए संचालित खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ों बच्चों के साथ भारत देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एक दिन पूर्व मनाया गया | सर्वप्रथम ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ | इस खास मौके पर सैकड़ो बच्चों को विद्यार्थी पुस्तक भंडार के संचालक मुन्ना श्रीवास्तव जी की तरफ से कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर दिया गया और टीम की तरफ से मिष्ठान व बिस्किट का वितरण किया गया | कार्यक्रम में पहुंचे सत्यनाम सिंह जी, अशोक सिंह जी, बल्लू दुबे जी, अंकित पांडेय जी, मुन्ना श्रीवास्तव जी का टीम के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया | विद्यार्थी पुस्तक भंडार के संचालक मुन्ना श्रीवास्तव जी ने इस मौके पर कहा कि मैं निरंतर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसमे इन बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर के अभाव में कभी भी शिक्षा बाधित नहीं होने दूंगा | वहीं दूसरी ओर सतनाम सिंह जी ने कहा कि मैं लगातार फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित हूं और लोगों से अपील करता हूं राजनीति व धर्म हर चीज से ऊपर उठकर समाज कार्य कर रहे पवन पटेल का सहयोग करें और फाउंडेशन के साथ जुड़े | इस मौके पर टीम की तरफ से उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, नवनीत मिश्रा, अरविंद रावत व समाजसेवी पटेल पवन वर्मा मौजूद रहे |

🕔 मोहम्मद फहीम

25-01-2023-


सोहावल अयोध्या।  दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए संचालित खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ों बच्चों के साथ भारत देश का राष्ट्रीय...

Read Full Article
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत9

👤25-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ से एम एल सी चुनावी तैयारियो के लिए अयोध्या पार्टी कार्यालय आते हुए टोल प्लाजा तहसीनपुर पहुंचने पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु की अगुवाई मे स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में एम एल सी चुनाव चल रहा है जिसमे सारी सीट पर भाजपा के प्रत्यासियो की जीत तय है।आप लोग पूरी मेहनत से जुटकर  प्रत्यासियो को विजयी बनाये।इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री  चरनजीत सिंह होरा सरदार ने तलवार भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर कप्तान तिवारी, सरदार सुरेंद्र सिंह राजू। विकास मिश्रा, गौतम पांडेय, राजासिंह चौहान, रमेश सिंह नानमून,सहित सैकडो भाजपाई मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

25-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ से एम एल सी चुनावी तैयारियो के लिए अयोध्या पार्टी कार्यालय आते हुए टोल प्लाजा तहसीनपुर पहुंचने पर...

Read Full Article
मवई  पुलिस ने सायको किलर को भेजा जेल

मवई पुलिस ने सायको किलर को भेजा जेल127

👤25-01-2023-

मवई अयोध्या  मवई  पुलिस ने सोमवार को पकड़े गये सायको किलर को आज जेल भेज दिया है।ज्ञात हो कि  सोमवार को ग्राम हुनहुना मे एक महिला खेत मे घास लेने गयी थी वहीं पर एक युवक ने महिला को पकड़ कर सरसो के खेत की तरफ घसीट रहा था इस पर महिला ने शोर मचाना शुरु किया तो आस पास के लोगों ने दौड़ कर युवक को खदेड़ा और गांव के ही करीब एक भट्ठा के पास उसे पकड़ लिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया। पकड़े गये सायको किलर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सारा राज ही उगल दिया। पूछताक्ष मे उसने पुलिस को बताया कि  राम सनेहिघाट क्षेत्र गत 17 व 19 दिसम्बर को महिलाओं की हत्या मे भी उसी का हाथ था।इसके अलावा उसने यह भी बताया कि  बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने के बाद ही दुष्कर्म करता  था  ताकि  कोई विरोध न कर सके।गत माह रामसनेहीघाट क्षेत्र मे हुई महिलाओं की हत्या से आसपास के गांवों मे महिलाओं के अन्दर दहशत पैदा कर दी थी।प्रभारी निरीक्षक मवई  ओम  प्रकाश तिवारी ने बताया कि  गिरफ्तार सायको किलर की पहचान बाराबंकी जिले के थाना असन्दरा के ग्राम सन्डवा भेलू के अमरेंद्र पुत्र सालिक राम के रुप मे हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  अमरेंद्र के विरुद्ध राम सनेहीघाट कोतवाली मे हत्या,दुराचार,हत्या का प्रयास,छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि  सायको किलर अमरेंद्र पर हुनहुना गांव मे महिला के साथ घटना करने पर धारा 354,354 ख/323/328/307/376/511 भा0 द0 वि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

🕔tanveer ahmad

25-01-2023-


मवई अयोध्या  मवई  पुलिस ने सोमवार को पकड़े गये सायको किलर को आज जेल भेज दिया है।ज्ञात हो कि  सोमवार को ग्राम हुनहुना मे एक महिला खेत मे घास लेने गयी थी वहीं पर एक...

Read Full Article
आठवी राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का धमाकेदार एवं मनमोहक प्रदर्शन

आठवी राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का धमाकेदार एवं मनमोहक प्रदर्शन391

👤24-01-2023-

महाराष्ट्र कल्याण में 21-22 जनवरी को  आयोजित आठवी राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की टीम 10 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर लौटी। चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण बैटल डांस की प्रतियोगिता रही इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बहुत ही दमदार प्रस्तुति की एवं विपक्षियों को लोहे के चने चबवा दिए तथा कई राउंड के बाद हुए प्रतियोगिता के अंतिम राउड मे उत्तर प्रदेश के रचित पटेल, तनिष्क बंसल एवम् महाराष्ट्र की नीलम सेठी ने अपनी जगह बनाई तथा शानदार प्रदर्शन के आधार पर रचित पटेल और नीलम को सयुक्त रूप से विजेता तथा तनिष्क बंसल को उपविजेता घोषित किया।
स्निग्धा मालवीय माडर्न मिक्चर एवं शास्त्रीय नृत्य में तमिलनाडु,मुम्बई एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल ने अपने स्थान पर खड़े होकर उनकी भाव भंगिमाओ एवं ह्रदयस्पर्शी नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अबतक हुई किसी भी राष्ट्रीय बैटल डान्स प्रतियोगिता के   सर्वोच्च अंक दिए है और बैटल डान्स प्रतियोगिता मै रिकार्ड तोड़कर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया।  प्रतिभागी श्रीयशी विश्वकर्मा ने मॉडर्न मिक्सचर एवं पारम्परिक   भारतीय नृत्यकला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुजरात,आन्ध्र प्रदेश एवं  अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल ने उनके भावभंगिमाओ,नृत्य की शानदार प्रस्तुति एवं वेषभूषा के कायल हो गये तथा अपने शानदार प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों के मन मोह लिया । आयुष वाजपेयी ने फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निर्णायक मंडल एवं उपस्थित दर्शक गणों को अपने स्टेजतोड़ प्रस्तुति से अचंभित कर दिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। शगुन की फ्रीस्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसके नृत्य की टाइमिंग, स्पष्ट मूवमेंट के निर्णायक मंडल ने प्रशंसा की।  तनिष्क बंसल ने कंटेंपरेरी एवं एक्रोबैट मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा उसके नियंत्रित लेगवर्क,फ्लोर वर्क, फाॅल एंड रिकवरी  की प्रशंसा की। 
प्रतिभा मिश्रा  फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, निर्णायक मंडल ने उनके नृत्य प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा किया।
 ममता ने फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल ने उनके नृत्य प्रस्तुति से प्रभावित होकर प्रथम स्थान दिया।
उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, संरक्षक श्रीमती रचना गोविल (अर्जुन अवॉर्डी एवं पूर्व कार्यकारी निदेशक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया), श्री राधेश्याम सिंह (लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित), डा अल्पना बाजपेई (प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय),डां कुम कुम धर (विश्व विख्यात नृत्यांगना),कार्यकारी अधिकारी श्री के बी पंत,  चेयरमैन श्री रामानुज दीक्षित, उपाध्यक्ष श्री सदन यादव, उपाध्यक्ष तुषार कोहली, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, कल्चरल प्रमुख श्री अमित दिक्षित, कार्यकारी सदस्य श्रीमती नूपुर सिंह, सचिव श्री कमल जोशी के नेतृत्व में टीम ने चैम्पियनशिप में भाग लिया। 
स्वर्णपदक विजेता खिलाड़ी- रचित पटेल, स्निग्धा मालविया,श्रीयशी विश्वकर्मा, आयुष वाजपेयी , प्रतिभा मिश्रा , ममता गौतम,शगुन 
रजत पदक- तनिष्क बंसल

🕔tanveer ahmad

24-01-2023-


महाराष्ट्र कल्याण में 21-22 जनवरी को  आयोजित आठवी राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की टीम 10 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर लौटी। चैंपियनशिप...

Read Full Article
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनतंत्र प्राइम भारत का वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनतंत्र प्राइम भारत का वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न 31

👤24-01-2023-

राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित ब्रॉडवे नाइन कैफे में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनतंत्र प्राइम भारत की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी, रॉयल हर्बल क्लिनिक से डॉक्टर एस अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत समाचार के सीनियर न्यूज़ एंकर आलोक राजा के साथ वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट  तनवीर अहमद सिद्दीकी, खतीजा टीवी से अतहर काज़मी, साकेत लहर संपादक आशुतोष पांडे पी एम डब्ल्यू जे ए के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लइक अहमद राष्ट्रीय महामंत्री परवेज अख्तर राष्ट्रीय खजांची जावेद बेग राष्ट्रीय संयुक्त संगठन मंत्री मोहम्मद नौशाद के साथ वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे जिन्होंने समाचार पत्र की सराहना करते हुए इस के उज्जवल भविष्य की कामना की
 जिसमें समाचार पत्र को और बेहतर स्तर पर ले जाने को लेकर कई पदाधिकारियों ने बात कही लखनऊ से ब्यूरो चीफ इनामुल हक जीने समाचार पत्र की सराहना करते हुए बताया कि हमारे सभी संवाददाता बेबाकी से खबरों को कवर करते हैं साथ ही अपनी अच्छी छवि बना कर कार्य कर रहे हैं जिसके पिछले वर्ष की सभी कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें सम्मानित किया गया  संपादक एन आलम ने सभी के अच्छे कार्यों को देखते हुए उनके पदोन्नति कर सभी को बधाई दी जिसमें मुख्य रुप से रॉयल फाउंडेशन के अध्यक्ष सऊद अली, जनतंत्र प्राइम भारत के उप संपादक काशिफ वसीम खान सह संपादक विकास कुमार आनंद, वरिष्ठ सलाहकार विनोद दुबे, मैनेजिंग एडिटर अभिषेक राय , वरिष्ठ सलाहकार एन0के0 सक्सेना, विधिक सलाहकार शेख मोहम्मद, विधिक विशेष संवाददाता शैलेंद्र श्रीवास्तव, सह सलाहकार राजीव शुक्ला, सलाहकार कुलदीप निगम जी और सह संपादक/ ब्यूरो चीफ लखनऊ इनामुल हक के साथ लखनऊ की पूरी टीम और दूसरे जिलों के संवादाता और ब्यूरो चीफ रहे मौजूद इसमें मुख्य रूप से बहराइच से पदोन्नति ब्यूरो चीफ सलमान अहमद साहिल, संवाददाता अबरार अहमद, श्रावस्ती से ब्यूरो चीफ मकबूल अहमद ,संवाददाता अवनीश कुमार ,गोंडा से ब्यूरो चीफ नदीम अहमद ,संवाददाता मोहम्मद इमरान, संवाददाता अनिल कुमार साहू, बाराबंकी ब्यूरो चीफ मोहम्मद आमिर, क्राइम संवाददाता मोहम्मद सुहैल संवाददाता असद उल्लाह संवाददाता मोहम्मद याकूब वही सीतापुर से संवाददाता नीरज राठौर ने पिछले वर्ष अच्छी कवरेज देकर समाचार पत्र को एक अच्छे मुकाम पर ले जाने का प्रयास किया जिसको लेकर इन सभी को रॉयल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया अंत में जनतंत्र प्राइम भारत के वरिष्ठ उप संपादक सऊद अली जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया

🕔इनामुल हक

24-01-2023-


राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित ब्रॉडवे नाइन कैफे में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनतंत्र प्राइम भारत की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमे मुख्य...

Read Full Article
आगरा स्नातक सीट से सुरेंद्र सिंह की दावेदारी मजबूत

आगरा स्नातक सीट से सुरेंद्र सिंह की दावेदारी मजबूत596

👤24-01-2023-

टिकट मिला तो रिकार्ड जीत हासिल करेंगे सुरेंद्र सिंह


सुरेंद्र सिंह की दावेदारी को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह 

आज राजनीति की जो स्थिति है उसे लेकर लोग नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं लेकिन समाज में उंगलियों पर गिनने लायक कुछ लोग हैं जो राजनीति की गरिमा को उच्च स्तर पर बनाये रखने का कार्य कर रहे हैं। आज आपका परिचय जनपद आगरा के ग्राम खेड़ा पचगाई के सुरेंद्र सिंह से करवा रहे हैं जो विगत लगभग तीन दशकों से भी अधिक समय से निर्धन, महिला, बच्चों के निस्वार्थ सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। उच्च शिक्षित सुरेंद्र सिंह स्नातक चुनाव में वोटर्स की पहली पसंद बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इन्हें एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाती है तो रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। बीएससी, मास्टर आफ सोशल वर्क्स एवं एलएलबी उच्च शिक्षित सुरेंद्र सिंह ने मोटी सेलरी और सुख सुविधा वाली नौकरी का मोह त्यागकर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें ढेरों पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया है। आगरा में इनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि सुबह से ही ज़रूरतमंदों की कतार इनके आवास पर लग जाती है। ये किसी को निराश नहीं करते हैं। ये दर्जनों गरीब बच्चों की पढ़ाई का ज़िम्मा संभाले हुए हैं। अनेकों गरीब कन्याओं का ससम्मान विवाह इनकी बदौलत संभव हुआ है। कोविड 19 महामारी के दौरान सुरेंद्र सिंह ने ना सिर्फ स्थानीय बल्कि दूसरे क्षेत्रों के सैकड़ों ज़रूरतमंदों को को मुफ्त सूखा राशन वितरित किया। कोविड 19 में लॉक डाउन के दौरान समस्त काम धंधा बंद था। ऐसे कठिन समय इन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया जिसे आज भी क्षेत्र की जनता शिद्दत से याद करती है। ये हर बुरे वक्त में स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई देते हैं। सर्दियों के दौरान सैकड़ों लोगों को कम्बल देखकर उन्हें ठंड से राहत दिलाते हैं। इनकी समाज सेवा की लंबी फेहरिस्त है। सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाया एवं रोजगार शुरू करने के लिए हर तरीके का आर्थिक सहयोग किया। सुरेंद्र सिंह ने खेड़ा पचगाई, गढ़ी ठाकुर दास, डेबरी, घडी देबरी एवं सेमरी जैसे तमाम गाँवों में कोविड 19 के दौरान सूखा राशन सामग्री का वितरण किया। इसके साथ
 फतेहपुर सीकरी आगरा, आगरा ग्रामीण, मथुरा आदि विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न गांवों के लोगों को रोजगार दिया गया। समाज सेवा इनके परिवार की विशेषता है। छोटे भाई उत्तम सिंह 2021 में आगरा के बरौली अहीर के ब्लाक प्रमुख चुने गए। न सिर्फ इनके विधान सभा क्षेत्र बल्कि समूचे आगरा से कोई भी इनके दरवाजे से निराश होकर नहीं जाता है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी यदि सुरेंद्र सिंह को स्नातक खंड का टिकट दिया जाता है तो ये  भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।

🕔tanveer ahmad

24-01-2023-


टिकट मिला तो रिकार्ड जीत हासिल करेंगे सुरेंद्र सिंह


सुरेंद्र सिंह की दावेदारी को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह 

आज राजनीति की जो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article