Back to homepage

Latest News

जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ

जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ74

👤23-01-2023-

अमेठी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के परिसर में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने किया। इस अवसर पर मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जिलाधिकारी ने ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’  दिलायी। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालयों पर उपजिलाधिकारी एवं ब्लाक मुख्यालयों पर खण्ड विकास अधिकारियों के अगुवाई में ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनायी गई तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ’सडक सुरक्षा माह’ अभियान 05 जनवरी से प्रारम्भ होकर 04 फरवरी, 2023 तक चलाया जायेगा। इसके द्वारा सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत एक विशेष कार्यक्रम ’’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया है। जिसमें यह प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनायी गई है। उन्होने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि इसमें जनपद के छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया है। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का पालन किये जाने तथा इसके प्रति सभी को जागरुक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेज गति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। उन्होने जुडे सभी विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें। सभी को यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। जिससे कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि शराब पीकर वाहन कदापि न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंद्रु शेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, आरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

23-01-2023-


अमेठी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के परिसर में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा...

Read Full Article
महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाना मोहनगंज के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी ।

महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाना मोहनगंज के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी ।519

👤23-01-2023-

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 सुधा वर्मा प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मोहनगंज मय टीम द्वारा थाना मोहनगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 01 वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गया तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

23-01-2023-


मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 सुधा वर्मा प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मोहनगंज मय टीम द्वारा थाना मोहनगंज में पति-पत्नी...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा कुल 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा कुल 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार39

👤23-01-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 498A,304B,506 भादवि, ¾ DP Act थाना जायस जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त 1.लवकुश पुत्र जागेश्वर, 2.जागेश्वर पुत्र रामलोटन व 3.अभियुक्ता विट्टन पत्नी जागेश्वर  निवासीगण  पूरे बक्शी मजरे बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी को पूरे बक्शी मजरे बहादुरपुर से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

23-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,...

Read Full Article
रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में

रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में "पराक्रम दिवस"के रूप में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती52

👤23-01-2023-

अमेठी  रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जी की  जयंती "पराक्रम दिवस"के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कर्मठ व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। बी.एड. विभाग के डॉ. आशुतोष पाण्डेय व राजनीतिशास्त्र विभाग की प्रियंका तिवारी ने सुभाष चंद्र बोस के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की और स्वाधीनता आंदोलन में किस तरह से उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही इस पर भी जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय में "सड़क सुरक्षा अभियान माह" मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. पूजा सिंह व पुनीता तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम के अतिथि टी.एस.आई.  प्रेमदास व  शोभनाथ  ने  महाविद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि सदैव हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा  के संबंध में एन.एस.एस.की कार्यक्रमिधिकारी  पूजा सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी छात्राएं व पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान की प्राध्यापिका पुनीता तिवारी द्वारा किया गया। आभार प्रकाशन भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा सिंह
ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

23-01-2023-


अमेठी  रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जी की  जयंती "पराक्रम दिवस"के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ....

Read Full Article
नीसा व लायंस क्लब के संयुक्त प्रयास से प्रिल्यूड में आयोजित हुआ ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान

नीसा व लायंस क्लब के संयुक्त प्रयास से प्रिल्यूड में आयोजित हुआ ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान633

👤23-01-2023-

आगरा। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (नीसा) एवं लायंस क्लब सदैव ही समाज हित के कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसी श्रृंखला में नीसा व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में समाज को ई-कचरा के विषय में जाग्रत करने एवं ई-कचरा एकत्र करने हेतु  ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल,दयालबाग,आगरा में 23 जनवरी सोमवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिगण अजय कुमार सिंह (अपर जिलाधिकारी प्रशासन, आगरा) व पीएमजेएफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान (इंटरनेशनल डायरेक्टर, लायंस इंटरनेशनल) विद्यालय के निदेशक व नीसा के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशक श्याम बंसल, प्राचार्य  जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा व अप्सा व नीसा से संबद्ध विद्यालयों के निदेशकगण व प्राचार्यों के हार्दिक अभिनंदन व स्वागत के साथ हुआ।  
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र आर्यन शर्मा, सोनाक्षी सिंह, अनुष्का गुप्ता, अंशिका मिश्रा, तीशा सिंघल व जसनूर सिंह  ने बहुत ही अनूठे ढंग से सभी उपस्थितजनों को भाषण, कविता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ई-वेस्ट के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उसको इधर-उधर फेंकने के बजाय उसके उचित प्रकार से निस्तारण करने हेतु जागरूक किया।
इस ई-वेस्ट एकत्रीकरण अभियान में नीसा से संबद्ध समस्त विद्यालयों व लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपने घरों से ई-वेस्ट को लाकर जमा कराया व इस मुहिम को एक सार्थक दिशा प्रदान की।
मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चौहान ने अपने उदमोधन में लायंस क्लब यशकीर्ति व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की इस अभियान में योगदान देने हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने आज के युग में ई वेस्ट को डंप के बजाय डोनेट करने हेतु सभी से अपील की जिससे उस वेस्ट का रिसाइकल हो सके।
अजय कुमार सिंह ने ई कचरे को भावी भविष्य हेतु बड़ा खतरा बताते हुए गीले और सूखे कचरे से अलग रख उस ई वेस्ट के उचित निस्तारण करने पर बल दिया।
नीसा के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस जागरूकता अभियान को आज के दौर के लिए नितांत आवश्यक बताया तथा उसे प्लास्टिक से ज्यादा खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि यदि आज हम ई-वेस्ट का निस्तारण उचित तरीके से नहीं करते हैं, तो भविष्य में यही कचरा हमारे पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरेगा।  उन्होंने इस एकत्रीकरण अभियान में एकत्र हुए ई-वेस्ट के दानदाताओं को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य एमजेएफ लायन स्वाति माथुर, एमजेएफ लायन रोमा सिंह, लायन प्रतिमा राना, गरिमा शर्मा, हिना निझवानी, ज्योति तिवारी, सरोज यादव, सुमित विभव व मनोज बल की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीत कौर व अर्सला नदीम द्वारा किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

23-01-2023-


आगरा। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (नीसा) एवं लायंस क्लब सदैव ही समाज हित के कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसी श्रृंखला...

Read Full Article
विकास खंड के पन्द्रह में से चार जर्जर विद्यालयों की हुई नीलामी

विकास खंड के पन्द्रह में से चार जर्जर विद्यालयों की हुई नीलामी267

👤23-01-2023-

शाहगढ/अमेठी क्षेत्र के समयावधि पूर्ण कर चुके जर्जर विद्यालयों की बी आर सी परिसर में नीलामी हुई। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने हिस्सा लिया, भवन की निर्धारित राशि से बढ़ चढ़कर नीलामी के लगाने वाले बोलीदाता के पक्ष में नीलामी प्रपत्र जारी किया। विदित हो कि विकास खंड के 15 प्राथमिक विद्यालय जिनका निर्माण काफी अर्से पूर्व हुआ था, उसमें बच्चों का पठन पाठन कार्य नहीं हो रहा था। विद्यालय के भवन पूरी तरह से जर्जर थे। विभागीय मूल्यांकन के बाद निर्धारित राशि पर नीलामी चालू हुई सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बोलीदाता को नीलामी प्रपत्र सौंपा गया, इसमें नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालो की संख्या न्यूनतम तीन सदस्यों की होनी अनिवार्य है। जिसके लिए निर्धारित धनराशि का दस प्रतिशत जमानत राशि का ड्राफ्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड जमा करने के बाद नीलामी में शामिल होने का प्रावधान था। पहली बोली प्राथमिक विद्यालय नेवादा किशुनगढ़ में समर बहादुर राशि 34111 के सापेक्ष 34500, प्राथमिक विद्यालय बहोरखा शीतला बक्श सिंह राशि 75388 के सापेक्ष 75700, प्राथमिक विद्यालय केशवपुर कालिका प्रसाद 31000 के सापेक्ष 106000 व प्राथमिक विद्यालय कसरावा अम्बिका प्रसाद राशि 24823 के सापेक्ष 25500 रुपए की बढ़कर बोली लगाने के बाद नीलामी में जीत हासिल करने में सफल हुए। कागजी कोरम पूर्ण न होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर की नीलामी नहीं हो सकी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाकी भवनों की नीलामी मंगलवार को भी जारी रहेगी। और नीलामी में सफल हो चुके बोलीदाता अधिकतम राशि में से जमानत राशि घटाकर बाकी अवशेष राशि सभी को दो कार्य दिवस में देने का समय दिया गया हैं। निर्धारित राशि नीलामी खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह की देखरेख में हुई। इसके अलावा शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष शशांक शुक्ला, विनोद उपाध्याय, नीतीश मौर्य, राजेश प्रजापति आदि रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

23-01-2023-


शाहगढ/अमेठी क्षेत्र के समयावधि पूर्ण कर चुके जर्जर विद्यालयों की बी आर सी परिसर में नीलामी हुई। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने हिस्सा लिया, भवन की निर्धारित...

Read Full Article
जनवादी लेखक संघ ने मनाई नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती

जनवादी लेखक संघ ने मनाई नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती427

👤23-01-2023-

अयोध्या- आज़ादी की लड़ाई के योद्धा और आजाद हिन्द फौज़ के संस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जनवादी लेखक संघ द्वारा एक परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन जनमोर्चा सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक एवं विचारक आर. डी. आनन्द ने की। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में उन्होंने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व और क्रांतिकारी चेतना अनुकरणीय हैं और विशेषकर युवाओं को उनसे अवश्य प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और वरिष्ठ पत्रकार कृष्णप्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में जनपक्षधरता के प्रति मुखर लोगों की संख्या दिनोंदिन कम होती जा रही है। साहित्य हमेशा से हाशिए के लोगों की आवाज़ रहा है और कवि-लेखकों को इस मुश्किल समय में प्रतिरोध की संस्कृति को बनाये रखना होगा। कार्यक्रम में  आर.डी. आनन्द ने भी क्रांतिकारी गीत ‘बढ़े चलो’ का ओजस्वी पाठ किया। युवा कवि प्रदीप कुमार सिंह ने अपनी कविता ‘माहौल’ में कहा कि ‘उसने हत्या का नया तरीका ईजाद किया है, अब वह सीधे-सीधे हत्या का आदेश नहीं देता’। युवा कवयित्री कंचन जायसवाल ने अपनी ‘स्थगन’ शीर्षक कविता में कहा ‘इंतज़ार प्रेम का स्थगन ही है’, रमण सिंह ने कहा कि ‘अपने बच्चों के लिए सदा दामन को फैलाती है माँ’। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मशहूर शायर मुजम्मिल फिदा ने कहा कि ‘लिखना था जहाँ सुबह वहाँ शाम लिख दिया। कविगोष्ठी में शायर वाहिद अली वाहिद, जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुनीता पाठक सहित अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया। संघ के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजन सत्यभान सिंह जनवादी ने बताया कि इस अवसर पर जनवादी लेखक संघ के संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गयी और कवयित्री कंचन जायसवाल, कवि-लेखक अखिलेश सिंह, राधेरमण सिंह एवं जयप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सदस्यता ग्रहण की गयी। इस परिचर्चा गोष्ठी में कमलेश सिंह यादव, आफाक उल्लाह, इरशाद अहमद, शिवधर द्विवेदी ,कॉम राम दुलारे यादव,मीना,वाहिद अली,महावीर पाल,शिवकुमार तिवारी,सहित बड़ी संख्या में लेखक, कलाकार एवं संस्कृतिकर्मी उपस्थित रहे।

🕔राकेश सिंह

23-01-2023-


अयोध्या- आज़ादी की लड़ाई के योद्धा और आजाद हिन्द फौज़ के संस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जनवादी लेखक संघ द्वारा एक परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का...

Read Full Article
देवरिया प्रधान पद की पुनर्मतगणना कराने की याचिका खारिज

देवरिया प्रधान पद की पुनर्मतगणना कराने की याचिका खारिज208

👤23-01-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत देवरिया में बीते पंचायत चुनाव 2021 के निर्वाचित ग्राम प्रधान के निर्वाचन को चुनौती देने और पुनर्मतगणना कराने वाली याचिका को उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के न्यायालय ने खारिज कर दिया है।बीते ग्राम पंचायत चुनाव के बाद देवरिया ग्राम पंचायत के रनर प्रधान पद प्रत्याशी रही उमा देवी पत्नी अभिषेक कुमार कौशल ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के न्यायालय पर याचिका योजित कर मतगड़ना में धांधली व गड़बड़़ी का आरोप लगाते हुए पुनर्मतगणना एवं ग्राम प्रधान का चुनाव निरस्त करने की मांग किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने याचिका को पोषणीय न पाते हुए निरस्त कर दिया। बताते चलें कि ग्राम प्रधान पद की मतगणना 02/05/2021 को सम्पन्न होने के बाद 04/05/2021 को याची ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ऑनलाइन शिकायत किया था इसके बाद वादी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ की शरण लिया और याचिका संख्या 12350/2021 उमा देवी बनाम उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अयोध्या व अन्य को योजित किया।जिसकी सुनवाई करते हुए 21/06/2022को पारित आदेश के अनुसार याचिका का 4 माह में निस्तारित करने का आदेश उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को दियाा गया। याचिका की सुनवाई में विलम्ब होने की स्थिति पर याची द्वारा पुनः उच्च न्यायालय में अवमानना की याचिका संख्या 2009 (ब)/2022 दायर किया।जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने मामले की शीघ्र सुनवाई करते हुए मुकदमे का निस्तारण कर दिया। 20 दिसंबर 2022 को उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया की याची अपनी याचिका को सिद्ध करने में असमर्थ रहा है। मुकदमे के प्रतिवादी एवंं मौजूदा  ग्राम प्रधान कलावती के अधिवक्ता बृजेश पांडेय  नेे  बताया कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान याची द्वारा यह भी कहा गया है कि याचिका मेरे पति द्वारा दायर की गई है, मेरे द्वारा नहीं की गई।जिस कारण याचिका की प्रमाणिकता सिद्ध नहीं होती है और उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने याचिका को निरस्त कर दिया।

🕔tanveer ahmad

23-01-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत देवरिया में बीते पंचायत चुनाव 2021 के निर्वाचित ग्राम प्रधान के निर्वाचन को चुनौती देने और पुनर्मतगणना कराने...

Read Full Article
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कस्बा सैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कस्बा सैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया20

👤23-01-2023-

आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कस्बा सैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सैयां थाना से सैया चौराहा तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा शपथ ली गई। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार तहसीलदार खेरागढ़, श्री राकेश त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी सैया,सुमित कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सैया, धर्मेंद्र कसाना अंकुर कुलश्रेष्ठ मदन त्यागी डीलचंद त्यागी त्यागी राजेंद्र त्यागी बच्चू सिंह हरिप्रभा पूनमलता भावना सिंह गीतांजलि शादाब जहां संध्या बीआरसी तेहरा का स्टाफ समस्त एआरपी, मोती लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा सुरेंद्र दीक्षित जुग्गी लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के अलावा मोती लाल इंटर कॉलेज सैया केजीबीवी सैया रामाश्रम बनस्थली विद्यापीठ सैया कृष्णा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल सैया सरस्वती ज्ञान मंदिर सैया सरस्वती बाल मंदिर सैया शांतिनिकेतन तेहरा राधास्वामी पब्लिक स्कूल इरादत नगर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

🕔विष्णु सिकरवार

23-01-2023-


आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कस्बा सैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सैयां थाना से सैया चौराहा तक मानव श्रृंखला...

Read Full Article
खेरागढ़ के विद्यालयों में मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जयंती.

खेरागढ़ के विद्यालयों में मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जयंती.341

👤23-01-2023-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों ने बैंड बाजों के साथ रैली निकाली जिसमें सुभाष चन्द्र बोस के साथ साथ महारानी लक्ष्मीबाई जैसी महान वीरांगना और क्रांतिकारियों की झांकी शामिल रही।
 सोमवार को भारत के अमर सपूत महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कस्बे के अलग अलग विद्यालयों के बच्चों ने एक ही गणवेश में बैंड बाजों के साथ रैली निकाली। रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पूर्ण नगर में होकर निकाली गई। रैली में बच्चे हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए जिन पर दुर्गा वाहिनी, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद आदि के नारे लिखे थे जो भारत की आजादी के दिनों को याद दिला रहे थे। रैली में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई समेत महान क्रांतिकारियों और भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी, भारत माता, फौजियों, डॉक्टर, वकील आदि के स्वरूप में सजे बच्चे शामिल हुए जो रैली का आकर्षण का केंद्र रहे। कस्बे के लोगों में जगह जगह रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। रैली में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि के चलते पुलिस के जवान साथ रहे।
रैली निकालने वालों में श्रीमती शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर और श्री पूरन चंद रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

🕔विष्णु सिकरवार

23-01-2023-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों ने बैंड...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article