Back to homepage

Latest News

कौशल विकास केन्द्र डांडा पर हुआ प्रमाण पत्र वितरण

कौशल विकास केन्द्र डांडा पर हुआ प्रमाण पत्र वितरण398

👤16-01-2023-

आगरा। सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र डांडा में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी ट्रेनिंग नवंबर 2021 से रेगुलर जुलाई 2022 तक चली सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। देहात क्षेत्र में स्किल का यह बेहतरीन शिक्षा सुधारक अध्याय है। जिसको भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पिछले काफी वर्षों से पिछड़े क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए युवाओं को ग्रामीण स्तर पर डवलप किया जा रहा है। जिसमें जीवन ज्योति ग्रुप ग्रुप ऑफ इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पंकज सक्सेना उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर ललिता त्यागी मंडल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र द्विवेदी सेंटर मैनेजर हरेंद्र सिंह भाजपा के विधानसभा संयोजक विजय पाल सिंह सिकरवार पूर्व प्रधान राजवीर सिंह सीपी कॉलेज के संस्थापक हरिओम सिंह विश्वेंद्र सिंह शिक्षक भूपेंद्र सिंह विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2023-


आगरा। सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र डांडा में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी ट्रेनिंग नवंबर...

Read Full Article
जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अर्न्तगत शासन द्वारा मैराथन का आयोजन 19 जनवरी को सैण्ट जॉन्स चौराहे से प्रारम्भ होकर एकलव्य स्टेडियम, जी-20 मैराथन आयोजित होगी

जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अर्न्तगत शासन द्वारा मैराथन का आयोजन 19 जनवरी को सैण्ट जॉन्स चौराहे से प्रारम्भ होकर एकलव्य स्टेडियम, जी-20 मैराथन आयोजित होगी993

👤16-01-2023-

आगरा। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने अवगत कराया है कि जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अर्न्तगत शासन द्वारा जी-20 मैराथन का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2023 को सैण्ट जॉन्स चौराहे से प्रारम्भ होकर एकलव्य स्टेडियम, जी-20 मैराथन आयोजित है। इसी क्रम में जी-20 वॉकथॉन का आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2023 को प्रस्तावित है, जो एकलव्य स्टेडियम, से प्रारम्भ होकर ताज व लाल किले पर होते हुए स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि 21 जनवरी को होने वाले वॉकथॉन में प्रतिभाग हेतु छात्रों के साथ-साथ आमजन भी इस वॉकथॉन में भाग ले सकते हैं, इस हेतु समस्त प्रतिभाग करने वाले वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्ं6ज्वह7जडइकस्ळहलइट7 पर पंजीकरण कर सकते हैं। जी-20 वॉकथान का आयोजन आगरा विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है। प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी को ई-प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा।

🕔विष्णु सिकरवार

16-01-2023-


आगरा। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने अवगत कराया है कि जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अर्न्तगत शासन द्वारा जी-20 मैराथन का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2023 को सैण्ट जॉन्स...

Read Full Article
एनसीसी कडेट/ एनएसएस/स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एनसीसी कडेट/ एनएसएस/स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया492

👤16-01-2023-

आगरा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने अवगत कराया है कि आज शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरसदन आगरा पर एनसीसी कडेट/ एनएसएस/स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा गुप्ता (प्।ै), जिला विकास अधिकारी आगरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को ओवरस्पीडिंग न करने, टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनने, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय जल्द बाजी नहीं करने, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् ही वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा शपथ दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में अरूण चन्द्र, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्ररेट, आगरा.मयंक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा.रामकृष्ण गोस्वामी, संस्थापक अध्यक्ष (ठब्छैद्ध नगर मजिस्ट्रेट आगरा,के डी सिंह, आरटीओ (ई) आगरा, श्रीमती वन्दना सिंह, एआरटीओ (ई) आगरा, डा० आर पी शर्मा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, आगरा,मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा,ए के शर्मा, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग आगरा,अनुराग यादव, सेवा प्रबन्धक, बस स्टेशन, आगरा,जयकरन सिंह, एआरएम, उप्ररासपनि आगरा. दिनेश कुमार, अमित वर्मा व शिव कुमार यात्रीकर अधिकारी आगरा अनिल वशिष्ठ, स्काउट गाइड/रोवर रेंजर अधिकारी आगरा,विष्णु शर्मा, ट्रेनर/समन्वयक यातायात पुलिस आगरा, डा० सत्य प्रकाश, मास्टर ट्रेनर शिक्षा विभाग. आगरा,संजीव यादव, एनसीसी अधिकारी आगरा, एनएसएस अधिकारी आगरा तथा एनसीसी कैट्स, एनएसएस, स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र एवं कर्मचारीगण कुल लगभग 600 लोग उपस्थित रहें।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2023-


आगरा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने अवगत कराया है कि आज शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरसदन आगरा पर एनसीसी कडेट/ एनएसएस/स्काउट...

Read Full Article
मुख्य मार्गो और चौराहों पर भारी जाम लगने को लेकर डीएम ने की बैठक

मुख्य मार्गो और चौराहों पर भारी जाम लगने को लेकर डीएम ने की बैठक937

👤16-01-2023-
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने का पालिका को दिया निर्देश

प्रत्येक रूट के लिए लेनी होगी अनुमति,,निर्धारित होगा वाहनों के पार्किंग का स्थान

उन्नाव।शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा शहर वासियों को जामिंग की समस्या से निज़ात दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवहन, नगर पालिका एवं यातायात विभाग द्वारा उन्नाव शहर में रूट डायवर्जन हेतु सात मार्ग चिन्हित किये गये है, जिनमें से पाॅच क्रियाशील है एवं दो मार्गो को जल्द ही क्रियाशील बनाया जायेगा ताकि शहर के मुख्य मार्ग पर परिवहन का दबाव कम हो सके और लोगों को जामिंग की समस्या से निज़ात मिले। उन्होने नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि छोटे चैराहे से कब्बा खेड़ा तिराहे तक तथा कब्बाखेड़ा से रऊ अड्डा तक के मार्ग को संचालित कराया जाए। उन्होने कहा है कि शहर के मार्गो के किनारे की जगह को चिन्हित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होने कहा कि चिन्हित किये गये सातों मार्गो पर स्टैण्डिग प्वाइंट्स भी निश्चित कर लिये जाए तथा निर्धारित स्थल पर ही वाहनों को खड़ा किया जाए। उन्होने निर्देश दिया है कि ई-रिक्शा व अन्य छोटे वाहनों के संचालन का लाइसेंस निर्धारित मार्ग के अनुसार ही दिया जाए। उन्होने कहा है कि कानपुर से उन्नाव तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों एवं शहर के अन्दर आने वाले ई-रिक्शों का संचालन गाॅधी तिराहे से हटाकर नहर स्थित शेखपुर तिराहे से कराना सुनिश्चित कराया जाए। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट विजेता, उप जिलाधिकारी सदर नूपुर गोयल, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह, सीओ सदर आशुतोष कुमार, एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, एआरटीओं प्रवर्तन अरविन्द कुमार सिंह प्रथम एवं प्रतिभा सिंह द्वितीय, एआरएम जीसी वर्मा, अधिशासी अधिकारी आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

16-01-2023-

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने का पालिका को दिया निर्देश

प्रत्येक रूट के लिए लेनी होगी अनुमति,,निर्धारित होगा वाहनों के पार्किंग...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित518

👤16-01-2023-

उन्नाव।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल  संपन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ देवेश सचान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभाॅति जान ले ताकि निर्वाचन पूर्ण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण/निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए, और कहा कि किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी/टीम से कभी भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण देते समय मतदान प्रक्रिया की विधि से भलीभाॅति अवगत करा दिया जाए, ताकि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को सही विधि से मतदान करवाने में मदद कर सकें।

🕔राजेश कुमार

16-01-2023-


उन्नाव।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल  संपन्न कराने...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित587

👤16-01-2023-

उन्नाव।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल  संपन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 
प्रशिक्षण में सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ देवेश सचान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभाॅति जान ले ताकि निर्वाचन पूर्ण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण/निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए, और कहा कि किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी/टीम से कभी भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण देते समय मतदान प्रक्रिया की विधि से भलीभाॅति अवगत करा दिया जाए, ताकि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को सही विधि से मतदान करवाने में मदद कर सकें।

🕔राजेश कुमार

16-01-2023-


उन्नाव।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल  संपन्न कराने...

Read Full Article
पुत्री की शादी में समलित होने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत

पुत्री की शादी में समलित होने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत879

👤16-01-2023-

उन्नाव।पुत्री की शादी में समलीत होने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत की जानकारी जनपद पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई वही लोगों में चर्चा रही कि बहुत जल्द ही सच्चाई की जीत होगी और न्यायालय से बरी भी होंगे। आप लोगों को बताते चलें कि कुलदीप सिंह सेंगर राजनीत तथा बाहुबलियों धनबलियों प्रतिद्वंदियों की साजिश का शिकार हो गए थे और इलेक्ट्रानिक मीडिया भी उन्ही धनबलियों की जुगलबंदी में एक मुहिम चलाई थी जिसपर विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों ने भाजपा सरकार को भी अपने निशाने पर लेकर घेर रखा था जिसके चलते जनपद तथा प्रदेश होने वाली अन्य घटना के साथ ही कुलदीप सिंह सेंगर को निशाने लेते रहे जिसके चलते उन्हें दिल्ली न्यायलय से सजा सुनाई गई थी तभी से वह जेल में बंद हैं जो वर्तमान में हाई कोर्ट में वाद विचाराधीन हैं क्योंकि परिवार में केवल तीन भाई ही थे जिसमे कुलदीप सिंह सेंगर और छोटा भाई अतुल सिंह सेंगर जेल में बंद हैं मझला भाई मनोज सिंह सेंगर की ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया था वर्तमान समय में पुत्री की शादी सुनिश्चित होने पर परिजनों अधिवक्ता के माध्यम से पुत्री की शादी में समलित होने के लिए अर्जी दाखिल की जिसपर माननीय न्यायलय ने 27जनवरी 2023से 10फरवरी 2023तक अंतरिम जमानत मंजूर कर लिया है जिसकी खबर जैसे ही जनपद के वाशियो तक पहुंची तो लोगो में  खुशी की लहर दौड़ गई।

🕔राजेश कुमार

16-01-2023-


उन्नाव।पुत्री की शादी में समलीत होने के लिए कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत की जानकारी जनपद पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई वही लोगों में चर्चा रही...

Read Full Article
फर्जी मुकदमो से त्रस्त शेखपुर जाफर गांव के ग्रामीणों ने  उपजिलाधिकारी से की शिकायत

फर्जी मुकदमो से त्रस्त शेखपुर जाफर गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत255

👤16-01-2023-

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर जाफर निवासी  ग्रामीणों न कई लोगो के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के तीन लोगों ने गांव  वालों को इतना परेशान कर दिया है ये किसी भी मामले में गांव वालों के ऊपर फर्जी मामले दर्ज करा देते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यही नहीं ये लोग घर से बाहर शहर में रहकर काम धाम करने वाले सहित गांव की औरतों व नाबालिक बच्चों को भी फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है । थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी  से किया है।दिए गए शिकायती पत्र में शेखपुर जाफर गांव के लगभग 70 लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारे ही गांव के तीन भाई अनुसूचित जाति होने के नाते गांव के ही कई लोगों महिलाओं व नाबालिक बच्चों पर फर्जी मुकदमे में फसाकर भविष्य चौपट कर दिया है और भविष्य में भी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दिया करते हैं ।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है इनका का पैतृक गांव इसी थाना क्षेत्र के सरायनामू है जहां इन लोगों ने कई लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उनको परेशान कर दियाहैं और वे लोग वर्षो स से कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रहे हैं।इन लोगो ने उपजिलाधिकारी से न्यांय की गोहर लगाई है। इस बारे में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी  मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले का प्रार्थना पत्र ग्राम वासियों द्वारा दिया गया है जिस पर जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

16-01-2023-


सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर जाफर निवासी  ग्रामीणों न कई लोगो के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के तीन लोगों...

Read Full Article
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गरीब असहाय लोगों के लिए वरदान

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गरीब असहाय लोगों के लिए वरदान985

👤16-01-2023-

रुदौली (अयोध्या) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों के द्वारा गरीब,असहाय व पात्र व्यक्तियों को पूर्व में चिन्हित कर कैंप कार्यालय खैरनपुर रुदौली में सोमवार को  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पात्र व्यक्तियों को कंबल ,तिरपाल, हाइजीन किट,टी-शर्ट ,धोती आदि सामग्री सैकड़ों लोगों को वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली चिकित्साधीक्षक डॉ मदन बरनवाल व रुदौली खंड शिक्षाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व लोगों को सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने कहा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे जिले में गरीब असहाय व आपदा के समय मानव सेवा हमेशा तत्पर रहती है।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव मंडल प्रभारी रेडक्रास एवं डॉ आरके सक्सेना जिला सचिव अयोध्या के निर्देशन में हुआ
कार्यक्रम को सफल बनाने में  रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास के आजीवन सदस्य पार्थसारथी द्वारा की गई।
इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के प्रबंधक राकेश चंद्र श्रीवास्तव रेडक्रास  व समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा रेडक्रास के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के सचिव रामराज समर्पण उत्थान सोसाइटी के संरक्षक व रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य पार्थसारथी सोसायटी  उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा समर्पण उत्थान सोसाइटी के बाराबंकी जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या मंडल प्रबंधक एल यू सी सी संतोष मिश्रा  वरिष्ठ सदस्य राम सिंह हंसराज रमाशंकर भारती अनिल कुमार जीत बहादुर लोधी हनुमान सिंह प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा उमेश कुमार राममिलन शर्मा राकेश कुमार अमर बहादुर लोधी अनिल यादव शिवा जयसवाल सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

16-01-2023-


रुदौली (अयोध्या) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों के द्वारा गरीब,असहाय व पात्र व्यक्तियों को पूर्व में चिन्हित कर कैंप कार्यालय खैरनपुर रुदौली में सोमवार...

Read Full Article
जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत का लगातार कंबल वितरण जारी

जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत का लगातार कंबल वितरण जारी305

👤16-01-2023-

सोहावल प्रथम क्षेत्र से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत के हाथों विगत 1 जनवरी से क्षेत्र भर के गरीबों मजलूम व जरूरतमंदों को इस कड़कड़ाती ठंड में लगातारकंबल वितरण जारी हैi उनके प्रतिनिधि व पति सपा नेता अजय रावत ने बताया कि आज विनीता ने अपने बड़े भाई शक्ति सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के बीच भिटौरा गांव में 51 कंबल वितरित किएi इससे पहले वह मंगल सी चिर्रा मोहम्मद पुर जगनपुर कोला तथा रोना ही गांव में विगत 1 जनवरी से लगातार 1000 कंबल वितरित कर रही हैं i इस मौके पर उनके साथ राजा सिंह, विजय पासी बबलू रावत राजकरण यादव फूल चंद्र प्रजापति तथा जयदीप गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

16-01-2023-


सोहावल प्रथम क्षेत्र से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत के हाथों विगत 1 जनवरी से क्षेत्र भर के गरीबों मजलूम व जरूरतमंदों को इस कड़कड़ाती ठंड में लगातारकंबल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article