Back to homepage

Latest News

समाधान दिवस का हुआ आयोजन

समाधान दिवस का हुआ आयोजन173

👤14-01-2023-

शुकुल बाजार अमेठी। उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना दिवस समाधान दिवस का आयोजन शुकुल बाजार थाना प्रांगण में संपन्न हुआ। उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने बताया कि थाना दिवस समाधान दिवस पर कुल 15 शिकायतें आई जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के लिए राजस्व और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है। सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाएगा। वही क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखना प्रमुख उद्देश्य है थाना दिवस समाधान दिवस पर आए फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए गुणवत्ता पूर्ण ढंग से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिन लोगों की समस्या मौके पर निस्तारित नहीं हो पाई उनके लिए राजस्व और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है जल्दी सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाएगा। थाना अध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि थाना दिवस समाधान दिवस पर फरियादियों के उठने बैठने और जलपान की व्यवस्था की गई थी सभी समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेत शुकुल बाजार पुलिस वचनबद्ध है। समाधान दिवस पर आए फरियादियों ने बताया कि शासन द्वारा थाना स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु थाना दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे हम सभी फरियादियों को तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलती है। जिससे जहां धन की बचत होती है वही समय की बचत होती है तथा सक्षम अधिकारियों द्वारा मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। इस दौरान उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज, उप निरीक्षक राम जी, उपनिरीक्षक राम विभु सिंह, दीवान रामपाल सिं,ह सहित राजस्व लेखपाल चकबंदी लेखपाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

14-01-2023-


शुकुल बाजार अमेठी। उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना दिवस समाधान दिवस का आयोजन शुकुल बाजार...

Read Full Article
विधायक (पूर्व मंत्री) सुरेश पासी ने पीपे के पुल का किया उद्घाटन

विधायक (पूर्व मंत्री) सुरेश पासी ने पीपे के पुल का किया उद्घाटन580

👤14-01-2023-

अमेठी विधानसभा चुनाव के दौरान 184 जगदीशपुर विधान सभा की जनता बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी से 29 ग्राम सभा के किसानों ने दंडेश्वर धाम पर पीपापुल बनवाने की मांग किया था जिस पर सुरेश पासी ने किसानों को आश्वस्त किया था आप लोग बीजेपी को भारी वोटों से विजई बनाएं। उसके यहां पर पीपापुल बनवाया जायेगा। चुनाव जीतने के बाद विधायक सुरेश पासी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग से पीपे के पुल का निर्माण करना शुरू कराया और आज पुल बनकर तैयार हो गया जिसका उद्घाटन मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ साथ 29 ग्राम सभाओं के किसान मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पुल बनने के पहले ग्रामीणों को 28 किलोमीटर घूमकर रास्ता तय करना पड़ता था लेकिन अब 28 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी। यह नवनिर्मित पुल दो जिलों अमेठी और सुल्तानपुर को जोड़ने का काम करेगा।

पीपे के पुल के उद्घाटन में ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह , ग्राम प्रधान अभिषेक विक्रम, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य विशाल विक्रम सिंह , एस एन सिंह , केसरी सिंह , विनय सिंह , ध्रुव लाल कौशल , दया शंकर यादव, डी सी कौशल, अमर चंद मौर्या , डॉ प्रज्ञा बाजपेई, मास्टर राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

14-01-2023-


अमेठी विधानसभा चुनाव के दौरान 184 जगदीशपुर विधान सभा की जनता बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी से 29 ग्राम सभा के किसानों ने दंडेश्वर धाम पर पीपापुल बनवाने...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जरुरतमंदों में यथासंभव प्रयास जारी

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जरुरतमंदों में यथासंभव प्रयास जारी724

👤14-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, कोरोना काल में अपनी सेवाओं से सम्मानित ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने कहा कि वह यथासंभव समाज के प्रति समर्पित रहेंगे और प्रबुद्ध जनों के यथासंभव सहयोग की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से भविष्य में समाज के प्रति और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे बताते चलें कि समाजसेवी स्वयं जरुरतमंदों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं और यथासंभव सहयोग भी कर रहे हैं उनके सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

14-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, कोरोना काल में अपनी सेवाओं से सम्मानित ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न889

👤14-01-2023-

सोहावल -अयोध्या ।रौनाही थाना परिसर मे पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। 18 राजस्व तथा 5 पुलिस से संबधित कुल लगभग23 फरियादियो की शिकायते आई। एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से एक राजस्व से संबधित शिकायत का निस्तारण किया। क्षेत्राधिकारी सदर डा राजेश तिवारी ने क्षेत्र मे फर्जी तौर पर काम कर रहे पत्रकारो पर नकेल कसते हुए स्थानीय रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को ऐसे पत्रकारो को थाने मे प्रवेश करने पर रोक लगाने की हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी ने भविष्य मे वगैर आइडेंटीफाई किए इनके प्रवेश को थाना परिसर मे आने की मुनादी की।

🕔मोहम्मद फहीम

14-01-2023-


सोहावल -अयोध्या ।रौनाही थाना परिसर मे पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनकर की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। 18 राजस्व तथा 5 पुलिस से संबधित कुल लगभग23...

Read Full Article
आबकारी विभाग व थाना पुरवा की संयुक्त कार्यवाही

आबकारी विभाग व थाना पुरवा की संयुक्त कार्यवाही287

👤14-01-2023-

उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मयहमराह , प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर व थाना पुरवा पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम बैंगाव में एक बारगी दबिश देते हुए एक अभियुक्ता को 40  लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभि0  सीता पत्नी अवधेश
निवासी बैंगाव को थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया । 
साथ ही देशी शराब दुकान बीघापुर बजार, बीघापुर स्टेशन रोड, पनाहन,बैजुआमऊ,तकिया व विदेशी पाटन,बियर पाटन व देशी तिसरौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया दुकानें नियमानुसार संचालित होते पायी गयी।

🕔tanveer ahmad

14-01-2023-


उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना...

Read Full Article
मकरसंक्रांति के अवसर पर  खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

मकरसंक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन 99

👤14-01-2023-

रुदौली। अयोध्या- मकर संक्रांति के अवसर पर  मरियम लायंस आई हॉस्पिटल में खिचड़ी भोज का आयोजित किया गया। इस आयोजन में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ नजर आई, जहां नगर के सम्मानित अतिथियों ने खिचड़ी भोज में शिरकत की। यह खिचड़ी भोज का आयोजन डा0 निहाल रजा द्वारा विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है। इस मौके पर गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किया गया। उक्त खिचड़ी भोज में विधायक राम चंद्र यादव,एसडीएम स्वप्निल यादव, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सत्य देव गुप्त, मास्टर शमीम हैदर, डाक्टर अनवर हुसैन खां, शरद कुमार त्रिवेदी, सैयद अली मियां, लायन अनिल खरे, इरफान ख़ान, अतीक ख़ान, हरीशंकर शुक्ला, शकील मास्टर, जितेंद्र मिश्रा, रेहान खां, अरविंद यादव, अजय सिंह, नीरज दिवेदी, एडवोकेट अब्दुल जब्बार, एडवोकेट अनिल मिश्रा, शाहिद सिद्दीक़ी, प्रह्लाद तिवारी, आदर्श गुप्ता, विनय मिश्र, शतीद्र प्रकाश शास्त्री, शाह मसूद हयात गजाली, रघुकुल अग्रवाल, अजय कुमार तिवारी, प्रदीप यादव, राजेश बंसल व शाह आमिर तबरेज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

14-01-2023-


रुदौली। अयोध्या- मकर संक्रांति के अवसर पर  मरियम लायंस आई हॉस्पिटल में खिचड़ी भोज का आयोजित किया गया। इस आयोजन में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ नजर आई, जहां नगर...

Read Full Article
समाज सेवी ने बांटा कम्बल

समाज सेवी ने बांटा कम्बल664

👤14-01-2023-
सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत सुचित्तागंज  खिरौनी के समाज सेवी व विद्यार्थी पुस्तक भंडार के प्रोपराइटर  आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना लाला ने अपने आवास पर क्षेत्र के असहाय व कमजोर तबके के लोगो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल बांटा।इस बढ़ी ठण्ड में कम्बल पाते ही गरीबो के चेहरे खिल गए।इस अवसर पर बोलते हुए मुन्ना ने बताया कि एक दिन रात में निकलने पर हमने देखा कि सड़क बगल कुछ ऐसे गरीव जिनके पास पहनने के लिए कपड़े व ओढने  के लिये कम्बल नही है।तो हमारे मन मे भावना  जगी कि इनकी सेवा ही परम धर्म है।इसी पर विचार करते हुए हमने दूसरे दिन ही रात में निकल कर सुचित्तागंज बाजार रेलवे स्टेशन व सोहावल चौराहा पर जितने गरीब दिखाई पड़े उनके लिए कम्बल का इंतजाम किया।इसी क्रम आज अपने आवास पर क्षेत्र के 51 गरीवों को कम्बल बांटा है, आगे भी ये कार्यक्रम चलता रहेगा।उन्होंने आगे बताया कि वार्ड वासियों के सहयोग से नगर पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या12 से सभासद  चुनाव लड़ने चाह रहा हूँ अगर जनता ने अपना आशीर्बाद देकर सभासद बनाया तो वार्ड के विकास में कोई कोरकसर नही रहेगी।इस अवसर पर  अमन,अंकुर,गोलू गुप्ता, सहित भारी संख्या में लोग उपस्तित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

14-01-2023-

सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत सुचित्तागंज  खिरौनी के समाज सेवी व विद्यार्थी पुस्तक भंडार के प्रोपराइटर  आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना लाला ने अपने आवास पर क्षेत्र के...

Read Full Article
मिल्कीपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न

मिल्कीपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न496

👤14-01-2023-

खो-खो में कर्मडांडा,कबड्डी में मिल्कीपुर एवं वालीवाल में कीन्हूपुर की टीम बनी चैंपियन।

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार सेवरा मोड़ स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेलों में खोखो फाइनल में कर्मडांडा की टीम ने कहुआ को 9-8 प्वाइंट से हराया। पुरुष कबड्डी में मिल्कीपुर ने अघियौना को 31-15 के अंतर से हराया।वालीवाल में कि कीन्हूपुर ने कुचेरा को 3-2 के निर्णायक सेटों में हराया।बालिका कबड्डी में चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज की टीम ने चिरौली की टीम को हराया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के साथ पुरस्कार वितरित किया।सदस्य जिला पंचायत बबलू पासी के संयोजन में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का संचालन संतोष शुक्ला एवं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने किया।खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत अशोक मिश्र,पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,कुचेरा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, भाजयुमो महामंत्री दीपक पाठक,मिल्कीपुर मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी,सुरेंद्र गिरि बाबा,अभिषेक कौशल,प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,रणविजय सिंह,विश्वनाथ सिंह,सरवरे आलम, विनय तिवारी विन्नू,वसीम खान,अरुण गुप्ता,अरविंद सिंह गुड्डू,करण मिश्रा,ऋषभ गुप्ता,संजय पाठक, नकछेद प्रसाद, उदयभान सिंह,रमेश सिंह,अमरनाथ बंसल आलोक समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी,खेलप्रेमी,भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

14-01-2023-


खो-खो में कर्मडांडा,कबड्डी में मिल्कीपुर एवं वालीवाल में कीन्हूपुर की टीम बनी चैंपियन।

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार सेवरा...

Read Full Article
सिख समुदाय ने मनाया लोहड़ी त्योहार

सिख समुदाय ने मनाया लोहड़ी त्योहार450

👤14-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार स्थित गुरुद्वारा पर सिख समुदाय द्वार लोहड़ी त्यौहार मनाया गया। अपने परंपरागत लोहड़ी त्योहार को लेकर सिख समुदाय के लोग काफी प्रसन्न चित्त रहें और बड़ी धूमधाम से लोहड़ी त्योहार मनाया।

🕔मोहम्मद फहीम

14-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार स्थित गुरुद्वारा पर सिख समुदाय द्वार लोहड़ी त्यौहार मनाया गया। अपने परंपरागत लोहड़ी त्योहार को लेकर सिख समुदाय...

Read Full Article
ड्रैगन एकेडमी  ऑफ़ मार्शल आर्ट ने छेड़ा “नशे को नकारे-आओ जीवन संवारें ” अभियान

ड्रैगन एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट ने छेड़ा “नशे को नकारे-आओ जीवन संवारें ” अभियान262

👤14-01-2023-

लखनऊl कुंग फू की राष्ट्रीय ट्रॉफी के प्रणेता कुंवर यशार्थ का 29 वां जन्म दिवस,बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के बालक बालिकाओं  द्वारा,
इस वर्ष की 14 वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में,प्रथम स्थान प्राप्त संस्थान की सबसे छोटी बालिका, कुमारी दामिनी सिंह ने प्रतीकात्मक स्वरूप कुंवर यशार्थ के जन्मदिन को केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कुंवर यशार्थ के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने उपस्थित बालक बालिकाओं को बताया कि किस प्रकार से जीवन को उत्तरोत्तर उन्नत के शिखर तक ले जाया जा सकता है. और किस प्रकार से पुत्र अपने पिता के लिए प्रकाश स्तंभ की भांति हो सकता है. संस्थान के संस्थापक सदस्य राजेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि आज के परिपेक्ष में सभी बालक बालिकाओं को आचार विचार में उच्चता और सौम्यता लाने की आवश्यकता है.तथा माता पिता के आशीर्वाद के बिना जीवन में कुछ भी नहीं हो सकता.उन्होंने कहा जीवन में सबसे पहले माता पिता का आशीर्वाद, तत्पश्चात शिक्षा और उसके पश्चात निरोगी काया सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. जीवन को अगर सफलता पाना है.तो जीवन में सबसे पहले नशे से दूर रहना ज़रूरी है.उन्होंने सभी उपस्थित बालक बालिकाओं प्रशिक्षकों और उनके, अभिभावकों को नशे से दूर नशा मुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी. और शपथ दिलाई कि वे अपने परिवार में, अपने संबंधों में न तो किसी को नशा करने देंगे.और न स्वयं ही नशा करेंगे।

🕔tanveer ahmad

14-01-2023-


लखनऊl कुंग फू की राष्ट्रीय ट्रॉफी के प्रणेता कुंवर यशार्थ का 29 वां जन्म दिवस,बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के बालक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article