Back to homepage

Latest News

पीडब्ल्यूडी विभाग बना राहगीरों को मौत के घाट उतारने वाला विभाग,,दुर्घटना में ट्रक चालक परिचालक गंभीर

पीडब्ल्यूडी विभाग बना राहगीरों को मौत के घाट उतारने वाला विभाग,,दुर्घटना में ट्रक चालक परिचालक गंभीर338

👤10-01-2023-

उन्नाव चकलवंशी । लोक निर्माण विभाग वैसे भी अपनी भ्रष्ट  कार्यशैली को लेकर सदर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन अब शीतलहर घने कोहरे के चलते अब लोगों की जिंदगी भी छीनने की महारत हासिल कर रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आप लोगों के सामने यह है शारदा नहर आसीवन ब्रांच मियागंज के पास टूटी पुलिया से गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। हादसे में चालक व परिचालक चोटहिल हो गये ।घने कोहरे के चलते टूटी पुलिया चालक को दिखाई नहीं दी। राहगीरों ने चालक परिचालक को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया है । आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव-संडीला मार्ग पर मियागंज चौराहा के पास शारदा नहर आसीवन ब्रांच की पुलिया काफी समय से टूटी हुई है। पुलिया की रेलिंग गिर गई है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। घने कोहरे के कारण चालक को टूटी पुलिया दिखाई नहीं दी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नहर में पलट गया। राहगीरों के अनुसार ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गये और मौके से भाग गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में पलटे पड़े ट्रक के चालक व परिचालक मौके पर नहीं मिले ट्रक में गिट्टी लदी है संडीला की तरफ जा रहा था  दो साल से नहीं है पुल में रेलिंग कयी हादसे हो चुके हैं एक वर्ष पूर्व संडीला निवासी कार सवार कार सहित पुल में चले गये थे शुक्र रहा की मामूली चोटें आयी थी कोयी जनहानि नहीं हुयी थी।

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


उन्नाव चकलवंशी । लोक निर्माण विभाग वैसे भी अपनी भ्रष्ट  कार्यशैली को लेकर सदर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन अब शीतलहर घने कोहरे के चलते अब लोगों की जिंदगी भी...

Read Full Article
नहर विभाग किसानों को बर्बाद करने की खाई सौगंध,, सरकारी धन लूट कर कर रहे मौज

नहर विभाग किसानों को बर्बाद करने की खाई सौगंध,, सरकारी धन लूट कर कर रहे मौज649

👤10-01-2023-

उन्नाव चकलवंशी । विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत माइनर सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी खजाने पर लगा रहे चूना किसान की खड़ी फसल सूखने की कगार पर आ गई है लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किये हुये अपनी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।
ब्लॉक मियाँगंज की ग्राम पंचायत मल्हौली सरदार नगर के पास से एक शारदा नहर आसीवन ब्रांच से एक माइनर निकला है जो कि मल्हौली सरदार नगर होते हुये कस्बा हैदराबाद की तरफ गया है जिससे किसानों की हजारों बीघे फसल की सिंचाई होती है लेकिन इस बार सफ़ाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर केवल सरकारी खजाने का बंदरबांट किया गया है वहां के क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि खड़ी फसल सूख रही पानी की एक बूंद भी माइनर में नहीं पहुंची है जिससे हजारों बीघे फसल सूखने की कगार पर आ गई है किसानों में हैदराबाद निवासी कैलाश , रामौतार, रामभजन व मल्हौली निवासी सुधीर रामधीरज आदि लोगों ने बताया कि कयी बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही निकला है।

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


उन्नाव चकलवंशी । विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत माइनर सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी खजाने पर लगा रहे चूना किसान की खड़ी फसल सूखने की कगार पर आ गई है...

Read Full Article
लूटेरे लूटने में मस्त पहरेदार औपचारिकता निभाने में मस्त

लूटेरे लूटने में मस्त पहरेदार औपचारिकता निभाने में मस्त51

👤10-01-2023-

उन्नाव चकलवंशी ।  मियागंज सीएचसी परिसर में खड़े शीशम, अशोक, नीम के कीमती पेड़ बिना परमीशन के काट गये पेड़ों को सीएमओ ने संज्ञान लिया। तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए सीएचसी भेजा। जांच अधिकारियों ने खानापूर्ति कर रिपोर्ट भेज दी है। ब्लाक मियागंज की सीएचसी मियागंज परिसर में शीशम व अशोक व नीम के बेस कीमती पेड़  खड़े थे। चार जनवरी को बिना परमीशन के लाखों रुपये कीमत के पेड़ों को काट कर गिरा दिया गया था। जिसकी खबर सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में प्रकाशित हुई थी। खबरो का सीएमओ ने संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित की। मंगलवार को एसीएमओ डाॅक्टर ललित वर्मा, डाॅक्टर रविदास व प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सर्वेश कुमार पेड़ों की जांच करने  पहुंचे। टीम ने सीएचसी में उपस्थित प्रभारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों के बयान दर्ज किये जिससे कुछ कर्मचारियों ने इसका विरोध किया कि प्रभारी डाक्टर संदीप मिश्रा के सामने बिठाकर कर्मचारियों को दबाव में लिया गया जिससे वह अपनी बात संबंधित जांच अधिकारियों के सामने नहीं रख पाये कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह पेड़ सीएचसी प्रभारी डॉ संदीप मिश्रा द्वारा अपने निजी कार्य के लिये कटवाये गये थे और उन्हें उठाने के लिये लोडर भी प्रभारी द्वारा मगा लिया गया था प्रभारी के आफिस में बैठकर टीम द्वारा करीब दो घंटे तक कर्मचारियों के बयान दर्ज किये और जांच टीम ने बताया कि अभी तीन चार कर्मचारियों के बयान शेष रह गये है जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जायेगी

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


उन्नाव चकलवंशी ।  मियागंज सीएचसी परिसर में खड़े शीशम, अशोक, नीम के कीमती पेड़ बिना परमीशन के काट गये पेड़ों को सीएमओ ने संज्ञान लिया। तीन सदस्यीय टीम गठित कर...

Read Full Article
स्वच्छता सर्वेक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे ईओअनिल कुमार सिंह

स्वच्छता सर्वेक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे ईओअनिल कुमार सिंह172

👤10-01-2023-

बदलापुर (जौनपुर) स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी  अनिल कुमार सिंह के साथ डी०पी०एम० अमित यादव द्वारा वार्ड नं० 01 सरोखनपुर में एम०आर०एफ० सेंटर का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा कर्मचारियो को एम०आर०एफ० सेंटर के नियमित संचालन हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी व डी०पी०एम० द्वारा नगर के इन्दिरा  चौराहे पर स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित बिंदुओं जैसे रोड अथवा गलियों की सफ़ाई, नालिया,स्वच्छता  वॉल पेंटिंग, हरा व नीला कूड़ेदान की उपलब्धता,  का भी निरीक्षण किया गया  ! जिससे बदलापुर नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रदेश व देश में उच्चतम स्थान प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह को स्वच्छ भारत मिशन 2022 के लिए प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा सम्मानित कर चुके हैं! 
नगर पंचायत से जितेन्द्र सिंह, राजेश दुबे,गणेश, राजकुमार, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


बदलापुर (जौनपुर) स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी  अनिल कुमार सिंह के साथ डी०पी०एम० अमित यादव द्वारा वार्ड नं० 01 सरोखनपुर...

Read Full Article
सरकार गरीबों की सेवा के प्रति संकल्पित है एसडीएम

सरकार गरीबों की सेवा के प्रति संकल्पित है एसडीएम822

👤10-01-2023-

बदलापुर (जौनपुर) प्रदेश की सरकार गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। परिणाम स्वरूप गरीबों को कंबल वितरण  करने का काम किया जा रहा है। यह बातें एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने कहीं। वह मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में स्थित पंचायत भवन पर कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब, दिव्यांग एवं निरीह व्यक्तियों की सेवा हम सब का नैतिक दायित्व बनता है। इसमें सक्षम व्यक्तियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। इसी क्रम में उन्होंने रावतपुर, कृष्णापुर ,तथा रामनगर के 90 पात्र लोगों में कंबल वितरण किया। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार राजकुमार, लेखपाल यशपाल ,प्रधान फूलचंद यादव   व्यवस्थापक राहुल उपाध्याय, दयाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद थे!

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


बदलापुर (जौनपुर) प्रदेश की सरकार गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। परिणाम स्वरूप गरीबों को कंबल वितरण  करने का काम किया जा रहा है। यह बातें एसडीएम ऋषभ पुंडीर...

Read Full Article
सवारियों से भरी इको कार और ट्रक में भीषण टक्कर, इको के उड़े परखच्चे

सवारियों से भरी इको कार और ट्रक में भीषण टक्कर, इको के उड़े परखच्चे171

👤10-01-2023-

एक की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

आगरा जगनेर रोड़ पर भारी संख्या में डग्गेमार वाहनों के कारण आये दिन होते है हादसे

आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हदासा सवारियों से भरी इको कार और ट्रक के बीच हुआ। जिसमें इको कार में बैठी सवारियों में एक की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर सरेंधी बांध से पहले हुआ है। जगनेर की ओर से आधा दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर तेज रफ्तार से डग्गेमार इको कार आगरा की ओर जा रही थी। सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इको कार ट्रक से टकराकर गड्डे में जा गिरी। हादसे से इको कार में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब नौ सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में इको कार के परखच्चे उड़ गए। घायल सवारियों में बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण और जगनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

हादसे में ड्राइवर की मौत और नौ गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय चालक नरेंद्र निवासी जारगा थाना बसेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 35 वर्षीय अनिल, 27 वर्षीय हाकिम निवासीगण जारगा, थाना बसेड़ी, 58 वर्षीय घनश्याम निवासी रिछोहा, जगनेर, 50 वर्षीय धाराजीत निवासी नयागांव, बसई जगनेर, महेंद्र निवासी भवनपुरा, जगनेर, सुमन निवासी  भवनपुरा, मूलचंद निवासी जगनेर, 28 वर्षीय सपना गर्ग आदि थे।

डग्गेमार वाहनों से पहले भी हुए हादसे, कई लोगों की जान जा चुकी हैं लेकिन परिवहन विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंगती

इस मार्ग पर डग्गेमार इको कार व डग्गेमार बसें सरपट दौड़ रही है लेकिन इन पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। पहले भी कई बार तेज रफ्तार डग्गेमार वाहन हादसों का शिकार हुए है जिनमें कई मौत की नींद सो चुके है। हादसों के वक्त पुलिस इन पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर बैठ जाती है जिसके बाद इनके हौसले फिर से बुलंद हो जाते है। सूत्रों की मानें तो इन डग्गेमार वाहनों से मोटी कमाई होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती हैं। दर्जनों लोगों की जानें जाने के बाद भी परिवहन विभाग प्रशासन पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं होने से डग्गेमार वाहनों के संचालकों के हौसले बुलंद रहते हैं। थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है और घायलों को उपचार में लिए अस्पताल। विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

10-01-2023-


एक की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

आगरा जगनेर रोड़ पर भारी संख्या में डग्गेमार वाहनों के कारण आये दिन होते है हादसे

आगरा। खेरागढ़...

Read Full Article
चार अंतरराज्यीय टप्पेबाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार अंतरराज्यीय टप्पेबाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार827

👤10-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत  बरसेंडी तिराहा से चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव के नेतृत्व मे चार संदिग्ध को हिरासत मे लेकर कडी पूछताछ मे रौनाही थाना क्षेत्र के साथ कैंट थाना क्षेत्र मे घरो मे जाकर जेवरातो की टपपेबाजी किए जाने का खुलासा किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिन  सारांगापुर निवासी जय प्रकाश सिंह की पत्नी तथा बेटी की मौजूदगी मे जेवरातो की सफाई करने के नाम से हुई टप्पेबाजी को लेकर गहन छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान बरसेंडी तिराहे पर उक्त आरोपितो को हिरासत मे लेकर गहन पूछताछ मे पिंटू स्वर्णकार पुत्र राम सेवक, कन्हैया लाल पुत्र विशुन देव निवासी नौकोठी तथा मोती लाल  साह पुत्र रामदेव, धर्मेंद्र साह पुत्र राजाराम निवासी बउवारा थाना बखरी  सभी बेगूसराय विहार का होने तथा कैंट थाना सहित सारांगापुर पुर निवासी जय प्रकाश सिंह के घर की गयी टप्पेबाजी का खुलासा हुआ। आरोपितो कै पास से एक अदद अंगूठी एक जोडा कान की बाली मंगल सूत्र 32 सौ रुपये नकदी तथा प्रयुक्त होने वाले आभूषण गलाने वाला कटर ब्रुश केमिकल युक्त पाउडर बरामद कर धारा 406-420 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

10-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत  बरसेंडी तिराहा से चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव के नेतृत्व मे चार संदिग्ध को हिरासत मे लेकर कडी पूछताछ...

Read Full Article
मण्डलायुक्त अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में उद्यान विभाग के अधीन सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों के उचित रखरखाव हेतु गठित उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई

मण्डलायुक्त अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में उद्यान विभाग के अधीन सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों के उचित रखरखाव हेतु गठित उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई350

👤10-01-2023-

आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में उद्यान विभाग के अधीन सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों के उचित रखरखाव हेतु गठित उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त की अनुमति से सचिव, उद्यान विकास समिति/उप निदेशक, उद्यान द्वारा समिति के उद्देश्य से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए गत बैठकों में लिये गये निर्णय के अनुपालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
आयुक्त द्वारा गत बैठक में लिये गये निर्णयों के क्रम में उद्यान विकास समिति से जो प्रस्ताव पूर्व बैठक में स्वीकृत होने से बचे रह गये थे, को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से स्वीकृति प्रदान करते हुए झलकारी बाई चौराहे से नीम तिराहा तक रोड़ डिवाइडर पर स्थित पौधों की पूर्निंग आदि एवं चन्द्रशेखर पार्क के रख-रखाव सम्बन्धी कार्यो को पूर्ण कराये जाने हेतु पथकर निधि से अधीक्षक राजकीय उद्यान आगरा को धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये गये। मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2023 का आयोजन माह फरवरी 2023 के मध्य जनपद आगरा भ्रमण पर आने वाले जी-20 देशों के प्रतिनिधि मण्डल के कार्यक्रमों के साथ ही दिनांक 09 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक कराये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही मण्डलीय प्रदर्शनी का आयोजन होटल/चिन्हित विद्यालयों की सहभागिता के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन के मार्ग 22 माल रोड पर कतिपय चिन्हित स्थलों पर किये जाने एवं शाकभाजी का प्रदर्शन सर्किट हाउस में किये जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, पुलिस आयुक्त डा0 प्रीतिन्दर सिंह,नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुण्डे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, उप निदेशक, उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

10-01-2023-


आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में उद्यान विभाग के अधीन सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों के उचित रखरखाव हेतु गठित उद्यान विकास समिति की...

Read Full Article
बजाज कमेटी का हुआ नवीन गठन

बजाज कमेटी का हुआ नवीन गठन717

👤10-01-2023-

आगरा। नाम और शोहरत से परे निस्वार्थ भाव से सर्व समाज के लिए समर्पित विगत बीस वर्षों से कस्बा के मुक्तिधाम की व्यवस्था संभाल रही वस्त्र एवं रेडीमेड व्यापारियों की संस्था बजाज कमेटी की एक बैठक श्री राधा पैलेस में हुई। बैठक में मुक्तिधाम सौन्दर्यीकरण पर परिचर्चा, बजाज कमेटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन तथा व्यापार में आने वाली समस्याओं व उनके संभावित समाधान पर भी मंथन किया गया। महामंत्री गोपाल भाकरिया ने बताया कि दाह संस्कार के बाद परिवारीजन मृतक के फूल सुरक्षित रख सकें। इसके लिए मुक्तिधाम पर अतिशीघ्र एक फूल कुटी का निर्माण कराया जायेगा। पूर्व की भांति अंतिम संस्कार हेतु लागत मूल्य पर ही मुक्तिधाम पर सर्व समाज के लिए लकड़ी - कंडे हर समय उपलब्ध रहेगें। मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण भी होगा तथा उन्होंने व्यापारी एकता पर भी जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से महेंद्र अग्रवाल संरक्षक, दीनदयाल बंसल अध्यक्ष, गोपाल भाकरिया महामंत्री, पवन कुमार सिंघल कोषाध्यक्ष तथा 123 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये, तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी व अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों का समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें भी सम्मानित भी किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

10-01-2023-


आगरा। नाम और शोहरत से परे निस्वार्थ भाव से सर्व समाज के लिए समर्पित विगत बीस वर्षों से कस्बा के मुक्तिधाम की व्यवस्था संभाल रही वस्त्र एवं रेडीमेड व्यापारियों की...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई932

👤10-01-2023-

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों ने अवगत कराया कि टोरंट पावर द्वारा विद्युत खम्भों पर पेंटिंग अनियोजित तारों व विद्युत केबलों को समायोजित किया गया है। भ्रमण मार्ग पर आने वाली दुकानों की पेंटिंग व पुताई का कार्य एवं रेलवे क्षेत्र व छावनी परिसर तथा मैट्रो रेल में आने वाले मार्गों पर भी सौन्दर्यीकरण कार्य सुचारू रूप से जारी है और ससमय सम्पूर्ण कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भ्रमण मार्ग पर रंगाई-पुताई एवं हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा एक समान रूप में दिखना चाहिए। यमुना नदी की गन्दगी की साफ-सफाई सिंचाई विभाग द्वारा शीघ्र कराया जाये और उसमें पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे तथा भ्रमण मार्ग पर फूल सैय्यद चौराहे के पास अनाधिकृत वाहन पार्किंग व ठेले रेहड़ी को अवैध अतिक्रमण अभियान चलाकर तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए। एयर पोर्ट के आस-पास आने वाली नेटवर्क समस्या को दूर करने हेतु टेलीकॉम कम्पनियों को निर्देशित किया, चल रहे निर्माण, मरम्मत तथा सौन्दर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-01-2023-


आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article