Back to homepage

Latest News

संगीतमयी दिव्य भागवत कथा का हो रहा आयोजन

संगीतमयी दिव्य भागवत कथा का हो रहा आयोजन32

👤12-01-2023-

गौरीगंज अमेठी। विदित हो कि अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पूरे पराग पूरे फाजिल में कथा व्यास पं. अनिलेष शास्त्री (श्रीधाम अयोध्या) के मुखारबिंद द्वारा द्विव्य संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है इस भव्य कथा के मुख्य यजमान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रही शीला त्रिपाठी हैं तथा आयोजन कर्ता श्रृंगार मणि त्रिपाठी हैं। यह कथा 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 24 फरवरी तक शाम 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन सम्पन्न होगी।
जनश्रुति है कि अनेक जन्मों तक साधना करते करते जब मनुष्य पूर्ण सिद्ध हो जाता है तब उसे श्रीमद्भागवत की प्राप्ति होती है भागवत से भगवान का प्रकाश मिलता है जिससे भगवतभक्ति प्राप्ति होती है भगवान सूत जी ने कहा था कि-जो मनुष्य इस भगवत्प्राप्ति की कथा को सुनेंगे और कहेंगे उन्हें भगवान मिल जायेंगे और उनके दुखों का सदा के लिए अंत हो जाएगा।
इस भव्य आयोजन की प्रमुख जिम्मेदारी का निर्वहन- राजमणि त्रिपाठी, श्रृंगार मणि त्रिपाठी,अरुण कुमार (राजा मिश्र), विनीत मटियारी तथा इसके साथ ही साथ सभी परिवारिक जन एवं इष्ट मित्र कर रहे हैं। जब कथा आयोजन के विषय में प्रमुख आयोजन करता श्रृंगार मणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि -भागवत कथा भगवान से सानिध्य प्राप्ति का एक माध्यम है मोक्ष(हरिपद) प्राप्ति का एक एक साधन है सभी मनुष्यों को जीवन में एक बार अवश्य अमृत कथा का रसपान करना चाहिए।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

12-01-2023-


गौरीगंज अमेठी। विदित हो कि अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पूरे पराग पूरे फाजिल में कथा व्यास पं. अनिलेष शास्त्री (श्रीधाम अयोध्या) के मुखारबिंद...

Read Full Article
ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने पात्र व्यक्तियों को वितरित किए कंबल।

ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने पात्र व्यक्तियों को वितरित किए कंबल।186

👤11-01-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने ग्राम सूर्यपुर काशीपुर मजरे पूरे हंसा में अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

🕔 असद हुसैन

11-01-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने ग्राम सूर्यपुर काशीपुर मजरे पूरे हंसा में अनुसूचित...

Read Full Article
अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं पूरा -प्रशासक

अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं पूरा -प्रशासक956

👤11-01-2023-

बदलापुर! बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र में  विकास कार्यों को तत्काल  मानक व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें!  विकास के मामले में  किसी भी  तरीके की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी! यह निर्देश नगर पंचायत की नवागत प्रशासक नेहा मिश्रा ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दिया!  उन्होंने कहा कि नगर की साफ सफाई के मामले में कोई समझोता नहीं होगा! नगर स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए ! प्रशासक मिश्रा ने रेन बसेरा के साथ ही नगर में अलाव की व्यवस्था आदि जलने की भी जायजा लिया ! उन्होंने कहा कि अस्थाई रैन बसूरा के बजाए बदलापुर में अस्थाई रेन बसेरा का निर्माण कराया जाए साथ ही यहा जिम, पार्क, तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाना इवश्यक है! प्रशासक की मौजूदगी में स्थायी रैनबसेरा के लिए जमीन चिन्हित कर सीमाकन भी कराया गया! उन्होंने नगरपंचायत कार्यालय के विकास सम्बन्धित पत्रावलियो को भी देखा! अधूरी विकास की परियोजनाओं की तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया!

🕔tanveer ahmad

11-01-2023-


बदलापुर! बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र में  विकास कार्यों को तत्काल  मानक व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें!  विकास के मामले में  किसी भी ...

Read Full Article
संस्कार, कर्मकांड के संवर्धन में सनातन वीर सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन

संस्कार, कर्मकांड के संवर्धन में सनातन वीर सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन145

👤11-01-2023-

महराजगंज (जौनपुर) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के तत्वाधान में आगामी 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे शिव मंदिर भूतहा तेजीबाजार पर होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें भारतीय सनातन, संस्कृति, संस्कार, कर्मकांड के संवर्धन संरक्षण में विशिष्ट योगदान हेतु सनातन वीर सम्मान उपाधि तथा अंग वस्त्र और फूल बुके से 101 पुरोहित ब्राह्मणों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के हाथों सम्मानित किया जाएगा जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ अतुल दुबे ने दी और यह भी बताया कि यह कार्यक्रम जिला प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी के संरक्षण में संपन्न होगा और महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सरकार में ब्राह्मणों के हित और उनके मान-सम्मान की रक्षा किसी भी सरकार में नहीं हुई है इसका उन्हें बेहद अफसोस है कहा कि हमारे द्वारा यह बेड़ा पूरे भारतवर्ष में उठाया गया है कि पुरोहित ब्राह्मणों का सम्मान करना है और अपनी सनातन संस्कृति को बचाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पति उपाध्याय वअन्य जिले व प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित पाण्डेय द्वारा निवेदन करते हुए सभी ब्राह्मणों से आग्रह किया की अधिक से अधिक संख्या में पुरोहित और ब्राम्हण बंधु आए जिससे उनका सम्मान किया जाए और कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।

🕔tanveer ahmad

11-01-2023-


महराजगंज (जौनपुर) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के तत्वाधान में आगामी 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे शिव मंदिर भूतहा तेजीबाजार पर होना सुनिश्चित किया गया...

Read Full Article
पीएनसी ने जगह-जगह जलवाया अलाव

पीएनसी ने जगह-जगह जलवाया अलाव380

👤11-01-2023-

अलाव में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी आग को सेंक कर ठंड से कर रहे हैं बचाव।

मिल्कीपुर (अयोध्या)। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन 330 ए का निर्माण कार्य कर रही संस्था पीएनसी ने मिल्कीपुर के दर्जनों स्थानों पर अलाव जलवा कर लोगों को ठंड से राहत दिया है। पीएनसी संस्था के परियोजना प्रमुख केपीएस भदौरिया के निर्देशन व प्रशानिक प्रबंधक पीके त्रिवेदी के नेतृत्व में अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर स्थिति विभिन्न स्थानों, चौराहों पर लकड़ी जलवाकर आम जनमानस को ठंड से बचने का प्रयास किया है।
जिसमे इंसानों के साथ पशु पक्षी भी शरीर सेंक कर ठंड से अपनी जीवन रक्षा कर रहे है।इनायतनगर बाजार में जल रहे अलाव के पास एक बंदर कई घंटों तक आग सेंकता रहा और फिर चला गया।इसी तरह छुट्टा पशु और कुत्ते रात के समय इन स्थानों पर आग सेंक कर से अपनी जान बचा रहे हैं।इस भीषण ठंड में चेतना शून्य हो चुके प्रशासन द्वारा प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न किए जाने के कारण ठंड से जूझ रहे लोगों व जीव जंतुओं को पीएनसी द्वारा जलवाया गया अलाव राहत की संजीवनी दे रहा है।मिल्कीपुर क्षेत्र में पीएनसी के इस कार्य की चहुंओर सराहना की जा रही है ।

🕔tanveer ahmad

11-01-2023-


अलाव में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी आग को सेंक कर ठंड से कर रहे हैं बचाव।

मिल्कीपुर (अयोध्या)। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन 330 ए का निर्माण कार्य कर रही संस्था...

Read Full Article
प्रतिभावान खिलाडी को समाज सेवी ने किया सम्मानित

प्रतिभावान खिलाडी को समाज सेवी ने किया सम्मानित809

👤11-01-2023-

बाजार शुकुल अमेठी ---विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी निवासी दक्खिन गांव क्यार के झब्बू दूबे के सुपौत्र एवं नरेन्द्र दुबे के होनहार सुपुत्र अमन कुमार दुबे ,जो हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिसने हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय अण्डर 14 ,कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ,ऐसे प्रतिभावान खिलाडी का उत्साह  वर्धन के लिए उनके आवास पर पहुंचकर अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर झब्बू दूबे, सुरेन्द्र दूबे, नरेन्द्र दुबे, वीरेंद्र दुबे एवं दीपक ओझा भी उपस्थित रहे

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

11-01-2023-


बाजार शुकुल अमेठी ---विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी निवासी दक्खिन गांव क्यार के झब्बू दूबे के सुपौत्र एवं नरेन्द्र दुबे के होनहार सुपुत्र अमन कुमार दुबे ,जो हिमाचल...

Read Full Article
समाजसेवी ने ग्राम प्रधान को किया सम्मानित

समाजसेवी ने ग्राम प्रधान को किया सम्मानित803

👤11-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी इस समय संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि की तरफ से यथासंभव सामाजिक सेवाओं में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते हुए देखे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वह यथासंभव गांव गांव जाकर प्रबुद्ध जनों के यथासंभव सहयोग से जरुरतमंदों में गर्म शाल वितरित कर रहे हैं इसी क्रम में आज विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत दक्खिन गांव क्यार पहुंचकर प्रधान राम उंजेरे उर्फ रमई प्रधान से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर परिवारीजनों के साथ साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।।

🕔असद हुसैन

11-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी इस समय संस्था कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
मानचित्र स्वीकृत के बिना प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

मानचित्र स्वीकृत के बिना प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई188

👤11-01-2023-
उन्नाव l प्रभारी सचिव उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, ने जानकारी दी है कि उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत तीन स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 
     प्रभारी सचिव ने बताया है कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नगर पालिका परिषद उन्नाव के जोन-5, के अन्तर्गत की गयी है। अवैध निर्माणकर्ताओं मो0 हैदर रजा व अन्य द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-1 के सन्निकट, नहर के किनारे 1 बीघा, अमानुल्लाह रहीम एवं उत्कर्ष त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-1 के सन्निकट, नहर के किनारे 2 बीघा 6 बिस्वा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, पाण्डेय कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड कृष्ण कुमार पाण्डेय, मटरी अंगनू व अन्य के द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-2 के सन्निकट 2 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था।अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन स्टाफ, नायब तहसीलदार तनवीर अहमद एवं कोतवाली सदर उन्नाव के पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न करायी गयी है।

🕔राजेश कुमार

11-01-2023-

उन्नाव l प्रभारी सचिव उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, ने जानकारी दी है कि उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से किये...

Read Full Article
पीडब्ल्यूडी विभाग बना राहगीरों को मौत के घाट उतारने वाला विभाग,,दुर्घटना में ट्रक चालक परिचालक गंभीर

पीडब्ल्यूडी विभाग बना राहगीरों को मौत के घाट उतारने वाला विभाग,,दुर्घटना में ट्रक चालक परिचालक गंभीर361

👤10-01-2023-

उन्नाव चकलवंशी । लोक निर्माण विभाग वैसे भी अपनी भ्रष्ट  कार्यशैली को लेकर सदर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन अब शीतलहर घने कोहरे के चलते अब लोगों की जिंदगी भी छीनने की महारत हासिल कर रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आप लोगों के सामने यह है शारदा नहर आसीवन ब्रांच मियागंज के पास टूटी पुलिया से गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। हादसे में चालक व परिचालक चोटहिल हो गये ।घने कोहरे के चलते टूटी पुलिया चालक को दिखाई नहीं दी। राहगीरों ने चालक परिचालक को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया है । आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव-संडीला मार्ग पर मियागंज चौराहा के पास शारदा नहर आसीवन ब्रांच की पुलिया काफी समय से टूटी हुई है। पुलिया की रेलिंग गिर गई है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। घने कोहरे के कारण चालक को टूटी पुलिया दिखाई नहीं दी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नहर में पलट गया। राहगीरों के अनुसार ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गये और मौके से भाग गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में पलटे पड़े ट्रक के चालक व परिचालक मौके पर नहीं मिले ट्रक में गिट्टी लदी है संडीला की तरफ जा रहा था  दो साल से नहीं है पुल में रेलिंग कयी हादसे हो चुके हैं एक वर्ष पूर्व संडीला निवासी कार सवार कार सहित पुल में चले गये थे शुक्र रहा की मामूली चोटें आयी थी कोयी जनहानि नहीं हुयी थी।

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


उन्नाव चकलवंशी । लोक निर्माण विभाग वैसे भी अपनी भ्रष्ट  कार्यशैली को लेकर सदर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन अब शीतलहर घने कोहरे के चलते अब लोगों की जिंदगी भी...

Read Full Article
नहर विभाग किसानों को बर्बाद करने की खाई सौगंध,, सरकारी धन लूट कर कर रहे मौज

नहर विभाग किसानों को बर्बाद करने की खाई सौगंध,, सरकारी धन लूट कर कर रहे मौज437

👤10-01-2023-

उन्नाव चकलवंशी । विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत माइनर सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी खजाने पर लगा रहे चूना किसान की खड़ी फसल सूखने की कगार पर आ गई है लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किये हुये अपनी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।
ब्लॉक मियाँगंज की ग्राम पंचायत मल्हौली सरदार नगर के पास से एक शारदा नहर आसीवन ब्रांच से एक माइनर निकला है जो कि मल्हौली सरदार नगर होते हुये कस्बा हैदराबाद की तरफ गया है जिससे किसानों की हजारों बीघे फसल की सिंचाई होती है लेकिन इस बार सफ़ाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर केवल सरकारी खजाने का बंदरबांट किया गया है वहां के क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि खड़ी फसल सूख रही पानी की एक बूंद भी माइनर में नहीं पहुंची है जिससे हजारों बीघे फसल सूखने की कगार पर आ गई है किसानों में हैदराबाद निवासी कैलाश , रामौतार, रामभजन व मल्हौली निवासी सुधीर रामधीरज आदि लोगों ने बताया कि कयी बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही निकला है।

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


उन्नाव चकलवंशी । विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत माइनर सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी खजाने पर लगा रहे चूना किसान की खड़ी फसल सूखने की कगार पर आ गई है...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article