Back to homepage

Latest News

विवश शिक्षामित्र 12 जनवरी को इको गार्डन लखनऊ में देंगे धरना

विवश शिक्षामित्र 12 जनवरी को इको गार्डन लखनऊ में देंगे धरना 260

👤10-01-2023-

सोहावल अयोध्या। आगामी 12 जनवरी को शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली के रुप में जनपद अयोध्या से सैकड़ों शिक्षामित्र इको गार्डन लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए कमर कस चुके हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने मीडिया को दी। उन्होंने आगे बताया कि विगत 6–7 वर्षों में शिक्षामित्रों का ना तो भविष्य सुनिश्चित हुआ और ना ही मानदेय में कोई बढ़ोतरी हुई शिक्षामित्र योग्यता धारक होने के बावजूद भी आज ₹10000 मात्र में कार्य करने को विवश है जबकि 20 वर्षों बाद यह पहली बार हुआ है कि उसको शीतकालीन अवकाश का भी मानदेय नहीं दिया जाएगा। संगठन के महामंत्री राम दर्शन यादव ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण शिक्षामित्र बे मौत मरने को विवश है, जिस पर सरकार को कोई परवाह नहीं है.... जबकि हम वही काम करते हैं जो ₹100000 महीने पाने वाला शिक्षक करता है। संगठन की महिला मोर्चा पदाधिकारी शबनम बानो साधना सिंह आदि ने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में शिक्षामित्रों को अनिवार्य रूप से शिक्षकों के समान समस्त सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षामित्र अपना कर्तव्य भी भली प्रकार से करता है और अधिकार के प्रति भी जागरूक है। जनपद के समस्त ब्लॉकों और नगर क्षेत्र से जिलाध्यक्ष के निर्देश पर आशुतोष प्रताप सिंह, रमेश पांडे, मोहम्मद मुबीन, राम कैलाश लोधी, राजेश तिवारी, श्याम लाल प्रजापति, शिवानंद तिवारी, शैलेंद्र निषाद, विजय कुमार, संतोष पांडे, विनय मिश्रा, शिव कुमार यादव, राम तीरथ बनौढिया, रामराज, सविता सिंह संतोष तिवारी, मनीष वर्मा, देवेंद्र पांडे, सत्यपाल, राम प्रगट शर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम ,संदीप मिश्र विनोद कुमार, अजीत यादव, मानस तिवारी, नरेंद्र मिश्रा, हीलाल सईद सहित सभी ब्लॉक एवं न्याय पंचायत पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में शिक्षामित्रों को लखनऊ पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

🕔मोहम्मद फहीम

10-01-2023-


सोहावल अयोध्या। आगामी 12 जनवरी को शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली के रुप में जनपद अयोध्या से सैकड़ों शिक्षामित्र इको गार्डन लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए कमर कस...

Read Full Article
विदेश में  एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजे गए प्रधानाचार्य  राम कृपाल

विदेश में एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजे गए प्रधानाचार्य राम कृपाल680

👤10-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।योग्यता अगर है तो वह योग्यता हमेशा सम्मानित होती ही है आप चाहे जहाँ रहे।उसमें अगर आप शिक्षा के क्षेत्र  से है तो अपने जिले प्रदेश में ही नही  बल्कि विदेशों में भी सम्मनित होकर पूरे देश का मान बढ़ा सकते हैं।ऐसे ही अपने ही जिले अयोध्या के रहने वाले  राम कृपाल  को किसान विद्यालय इंटर कॉलेज कल्याणपुर अयोध्या के प्रधानाचार्य रहते हुए  नेपाल के एक समारोह में  एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आंफ इंडिया और लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय नेपाल में इंटरनेशनल एजूकेशनल कान्फ्रेंस एण्ड इण्टर नेशनल एजूकेशनल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय में किया गया जिसमें शैक्षिक प्रतिभा के धनी  रामकृपाल को  भी  नेपाल द्वारा भारत को बुलावा पत्र भेज कर आमंत्रित किया गया।समारोह में डॉ को नेपाल की तरफ से एजूकेशन एक्सिलेंस अवार्ड 2023 प्रदान किया गया।इस समारोह में  लुम्बिनी प्रान्त नेपाल के गवर्नर अमिक शेरचन ने अपने हाथों से शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य राम कृपाल ने कहा कि नेपाल सरकार  ने जो सम्मान दिया है उसका मैं हमेशा सम्मान करते हुए ऋणी रहूंगा। इसअवसर पर लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हदयरत्न बजराचार्य  संस्कृत विभाग डिप्टी मेयर श्रीमती कल्पना बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आंफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।वही इस सम्मान पाने की जानकारी होते जी प्रधानाचार्य के चहेतों में खुसी की लहर देखी जा रही है लोग उनके आवास व विद्यालय पहुचकर बधाई दे रहे हैं।वहाँ से गांव पहुँचने पर  विद्यालय प्रवन्धक सपा नेता आनन्द सेन यादव सहित पूरे विद्यालय स्टाफ ने प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।

🕔के के सिंह

10-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।योग्यता अगर है तो वह योग्यता हमेशा सम्मानित होती ही है आप चाहे जहाँ रहे।उसमें अगर आप शिक्षा के क्षेत्र  से है तो अपने जिले प्रदेश में ही नही  बल्कि...

Read Full Article
उमम ने हॉकी में सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया

उमम ने हॉकी में सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया988

👤10-01-2023-

लखनऊ, शाफ्ट हाकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की टीम ने. सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। जयपुर (राजस्थान) में होने वाले नेशनल गेम्स में, शाफ्ट हाकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महिला टीम प्रतियोगिता में भाग लिया.सेन्ट क्लेयर कान्वेंट स्कूल की 3 छात्रायें.कृतिका श्रीवास्तव, प्रशा वर्मा और उमम फात्मा ने अपनी  टीम को जीत दिलाई। नेशनल गेम्स में शाफ्ट हाकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से महिला टीम दूसरे स्थान पर रही.और सिल्वर मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया। इस टीम की कोच थी मदिहा.बच्चों ने प्रदेश के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रौशन किया।इस संबंध में स्कूल की छात्रा उमम फातिमा ने बताया की वह हॉकी में, राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी बनना चाहती है. उमम के माता पिता भी उमम की कामयाबी पर बहुत खुश नज़र आ रहे हैंl

🕔tanveer ahmad

10-01-2023-


लखनऊ, शाफ्ट हाकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की टीम ने. सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। जयपुर (राजस्थान) में होने वाले नेशनल गेम्स में, शाफ्ट हाकी एसोसिएशन उत्तर...

Read Full Article
जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया मैच का उद्घाटन

जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया मैच का उद्घाटन480

👤09-01-2023-

सिंहपुर,अमेठी- क्षेत्र के अंतर्गत जियापुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 11 से शबूर अहमद के द्वारा फीता काटकर किया गया। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच भरथा का पुरवा बनाम जियापुर के बीच खेला गया। भरथा के पुरवा ने 8 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि जवाब में उतरी जियापुर की टीम ने 7 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से मैच को जीत लिया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर आर द्विवेदी हॉस्पिटल एन्ड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस के डॉक्टर उदय द्विवेदी और जिला पंचायत सदस्य सबूर अहमद के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सबूर अहमद ने उद्घाटन मैच के दौरान कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है।मैच से शारीरिक मानसिक विकास होता है। वहीं आरआर द्विवेदी हॉस्पिटल के डॉक्टर उदय द्विवेदी ने कहा कि मैच को मैच की तरह खेलना चाहिए। किसी प्रकार की दुश्मनी खेल में नहीं होनी चाहिए। हार जीत लगा रहता है। हार से भी एक सीख मिलती है। कमेंट्री का कार्यभार समीर अहमद द्वारा बखूबी निभाया गया। इस मौके पर कुद्दुस अहमद, मोहम्मद अशरफ, हाफिज समीम,मोहम्मद एहशान, गुफरान उर्फ चांद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔 वसीम अहमद

09-01-2023-


सिंहपुर,अमेठी- क्षेत्र के अंतर्गत जियापुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 11 से शबूर अहमद...

Read Full Article
गोमतीनगर में सील किये गये अवैध निर्माण

गोमतीनगर में सील किये गये अवैध निर्माण 940

👤09-01-2023-

लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सोमवार को गोमती नगर में अभियान चलाकर विराज खण्ड और विराम खण्ड में एक-एक अवैध निर्माण सील किये। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुष्पा जायसवाल व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-2/161, विराज खण्ड, गोमतीनगर में लगभग 2400 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर सेटबैक प्रभावित करते हुए भूतल तथा प्रथम तल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या 270/2022 योजित किया गया था। 
वहीं, धर्मेन्द्र सिंह व अन्य द्वारा विराम खण्ड के भूखण्ड संख्या-3/402 पर लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेटबैक कवर्ड करते हुए बेसमेण्ट का निर्माण कर भूतल पर आर.सी.सी काॅलम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-757/2022 योजित किया गया था।
जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों प्रकरण में विपक्षियों द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तथा स्थल पर चोरी-छुपे निर्माण कार्य भी जारी रखा गया। इसके चलते विहित न्यायालय द्वारा प्रश्नगत स्थलों को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा  द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल, गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस व पी0ए0सी0 बल के सहयोग से दोनों अवैध निर्माणों को सील किया गया।

🕔tanveer ahmad

09-01-2023-


लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा फार्मासिस्ट को किया गया सम्मानित

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा फार्मासिस्ट को किया गया सम्मानित402

👤09-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी,इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी यथासंभव जरुरतमंदों से मुलाकात कर गर्म शाल वितरित कर रहे हैं और यथासंभव अलाव भी जलवा रहे हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर रहे हैं उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध जनों का संस्था को यथासंभव सहयोग भी प्राप्त हो रहा है इसी क्रम में आज जैनबगंज स्थित शुक्ला मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर राम कीर्ति शुक्ला (पप्पू) से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था के बारे में अवगत कराया और उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

09-01-2023-



बाजार शुक्ल अमेठी,इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी की ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन...

Read Full Article
गौ आश्रय केन्द्र में गायों  को बोरा ओढाते समाज सेवी

गौ आश्रय केन्द्र में गायों को बोरा ओढाते समाज सेवी274

👤09-01-2023-

बाजार शुकुल अमेठी ---जब सेवा करने की धारणा प्रबल हो जाती है तो वह सबमें ईश्वर तत्व को देखने लगता है प्रत्येक प्राणी की पीडा ,उसकी पीडा बन जाती है 
ऐसा ही आचरण क्षेत्र  के समाजसेवी पी के तिवारी  का देखा जा रहा है ,असहाय व बेसहारा  लोगो को गर्म कपडे भेंट तो कर ही रहे हैं, साथ ही गायों को ठन्ड से बचाने के प्रयास में उन्हें भी बोरा ओढाते  देखा गया है ग्राम पंचायत किशनी के गौ आश्रय केन्द्र में दुर्बल गायें जिन्हें ठन्डी से बचाने के लिए पी के तिवारी बोरा ओढाने के लिए स्वयं पहुँच गये ये सेवा का असली भाव है जिसे भला कौन रोंक सकता है, पी के तिवारी ने कहा कि ठन्डी से ठिठुरती गायों को बोरा ओढा कर जो संतोष हमें मिला उसे शब्दों में नही कह सकता हूँ  ,इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज पटेल, कामता प्रसाद मिश्रा, एवं आश्रय केन्द्र के कर्मी मौजूद रहे बहरहाल समाजसेवी के ऐसे कार्यो की एक ओर जहाँ सभी सराहना कर रहे हैं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा ठंड से बचाव के यथासंभव प्रयास जारी है

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

09-01-2023-


बाजार शुकुल अमेठी ---जब सेवा करने की धारणा प्रबल हो जाती है तो वह सबमें ईश्वर तत्व को देखने लगता है प्रत्येक प्राणी की पीडा ,उसकी पीडा बन जाती है 
ऐसा ही आचरण क्षेत्र ...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जनसमस्याओं की 6 सूत्रीय समस्याओं के निदान की उठाई मांग धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जनसमस्याओं की 6 सूत्रीय समस्याओं के निदान की उठाई मांग धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन134

👤09-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा हर माह की तरह इस माह भी ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को लेकर अपनी अपनी बात रखी गई। मासिक बैठक में जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा शेषनाथ तिवारी सुशीला देवी ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव द्वारा जन समस्याओं को लेकर डीएम संबंधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौप कर निदान कराए जाने की मांग की। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा ने कहा जनसमस्याओं के प्रति सरकार व प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं है। इन्हौना रुदौली मार्ग गड्ढा युक्त सड़कें सड़कों पर भरा गंदा पानी धनेशा राजपूत में हरिजन बस्ती में इंटरलॉकिंग पर भरा पानी पूरे जीत तिवारी मुख्य मार्ग नाली का निर्माण ना होने से मार्ग मे भरा गंदा पानी चक मार्ग जंगली पेड़ से अवरुद्ध आदि समस्याओं को कटरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर लेकर 6 सूत्रीय डीएम संबंधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा शेषनाथ तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव सुशीला देवी राम प्रसाद रावत आदि सैकड़ों किसान नेता मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

09-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा हर माह की तरह इस माह भी ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को...

Read Full Article
कंबल वितरण के साथ आयोजित हुआ स्वास्थ्य कैंप

कंबल वितरण के साथ आयोजित हुआ स्वास्थ्य कैंप 766

👤09-01-2023-

अमेठी स्थानीय ब्लाक के सोमपुर मनकठ गांव में पूर्व प्रधान राधा श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर राधा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सोमवार को कंबल वितरण के साथ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया तो स्वास्थ्य शिविर में ढाई सौ से अधिक उन लोगों का परीक्षण कर उपचार किया गया। 
स्थानीय ब्लाक की ग्राम पंचायत लोहरता की पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधा श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को पैतृक गांव लाला का पुरवा मजरे सोमपुर मनकठ में राधा फाउंडेशन की ओर से कंबल वितरण एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर अजीत उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को एक साथ ले चलने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां गरीब जरूरतमंदों की मदद हो जाती है वही लोगों में सौहार्द और प्रेम बढ़ता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को गिनाया। उन्होंने किसानों व्यवसायियों एवं अन्य लोगों के लिए लोन आदि के साथ ही अन्य जानकारियां दी।  फाउंडेशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। आजीवन समय समय पर ऐसे आयोजन कर लोगों सेवा की जाती रहेगी। मुख्य अतिथि और संस्थान अध्यक्ष ने मौजूद सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया। इसके साथ ही आयोजित स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर संजय गुप्ता सीरत जहां की टीम ने ग्राम पंचायत के साथ अन्य ग्राम पंचायतों से आए करीब ढाई सौ से अधिक लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की। डॉ संजय गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के अमित त्रिपाठी, ओम प्रकाश, साधना पांडेय, कालिका प्रसाद शुक्ल, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान रीता श्रीवास्तव, मोनी, श्रीकृष्ण तिवारी, पवन कुमार तिवारी, राम मूरत शुक्ला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुमार, रामसुख मिश्र, राजेंद्र पांडेय, विमला पांडेय, कमला मिश्र, मुकेश कुमार मिश्रा, सीताराम तिवारी, कल्लू तिवारी आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

09-01-2023-


अमेठी स्थानीय ब्लाक के सोमपुर मनकठ गांव में पूर्व प्रधान राधा श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर राधा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सोमवार को कंबल वितरण के साथ स्वास्थ्य...

Read Full Article
वरिष्ठ पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा  बनाये गए  उपजा जिला उपाध्यक्ष

वरिष्ठ पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा बनाये गए उपजा जिला उपाध्यक्ष399

👤09-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील के वरिष्ठ पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा को उत्तर प्रदेश जनरिलस्ट एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह जानकारी उपजा के जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र तिवारी ने  दी। उपाध्यक्ष  पद पर नियुक्त किये जाने के बाद संग़ठन में खुशी की लहर  देखी जा रही है लोग बाबा के घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं
 क्षेत्र के अरथर  निवासी वरिष्ट पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा लगभग 20 वर्ष से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहे।इन्होंने, स्वतन्त्र चेतना सहित  नामचीन समाचार पत्रों में वखूबी लेखन किया है।उनके इस पद पर मनोनीत होने पर उपजा संगठन के सदस्यों बधाई दी है।इस बारे में पूछे जाने पर श्री बाबा ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसको बखूबी निभाते हुए संगठन  को मजबूत करने और संगठन के सदस्यों की हर लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा खड़ा मिलूंगा।उनके इस पद पर मनोनीत होने पर उपजा के सुहावल तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र वर्मा संजीव सिंह मो0 रफीक, के के सिंह,अफ़रोज़ अहमद, मो0फहीम, कासिम अली सहित पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया ।

🕔मोहम्मद फहीम

09-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील के वरिष्ठ पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा को उत्तर प्रदेश जनरिलस्ट एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह जानकारी उपजा के जिला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article