Back to homepage

Latest News

किसान यूनियन (आरा) ने तहसील गेट किया बंद

किसान यूनियन (आरा) ने तहसील गेट किया बंद597

👤09-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब मासिक पंचायत में पहुचे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं का निस्तारण न होने पर तहसील गेट बंद कर तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की।बाद में पहुचे नायब तहसीलदार के समझाने के बाद गेट खोला गया। सोहावल तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक यूनियन के प्रदेश महा सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के बाद एक 11 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा को सौंपा गया।महासचिव फरीद अहमद ने बताया कि क्षेत्र की अनेक समस्याओं जैसे छुट्टा जानवरो से किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा रहे हैं ,टोल टेक्स के पांच सौ मीटर के अंदर आर टी0ओ चकिंग ना लगाने को लेकर टोल टैक्स के सामने होटलों पर बेतरतीब गाड़ी खड़े होने से कई घटनाएं हो गई हैं  सुचित्तागंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण के बाद रोड से बिजली खम्भे न हटाये जाने से कई दुर्घटनाएं हो गई हैं 2 साल से रेलवे फाटक से नहर तक सुचिता गंज नाले की सफाई ना होने के कारण नाली भाठी हुई है टूटे हुए विद्युत पोल बदलवाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने बताया कि बार बार शिकायती पत्र देने पर समस्याओं का निदान न होने पर आज किसान उग्र हो गए और तहसील गेट बंद कर दिया।सूचना पर पहुचे नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा ने पहुचकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाकर जल्दी ही जनसमस्याओं के निस्तारण का अस्वासन  देने के बाद गेट खोला गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव फरीद अहमद के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार पांडे नकुल तहसील नगर अध्यक्ष अबरार खान तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा तहसील उपाध्यक्ष जगदंबा वर्मा गयादीन निषाद विष्णु देव तिवारी विजय बहादुर गौतम मंगरु राम रामसहाय मौर्य नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुखदेव सिंह मोहम्मद अकमल लाजवंती प्रभावती शकुंतला देवी विद्यावती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

09-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब मासिक पंचायत में पहुचे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं का निस्तारण न होने...

Read Full Article
जीवन के मूल तत्व जल की अक्षुण स्मृति को धारण करती है होम्योपैथी- स्वामी ओमा द एक

जीवन के मूल तत्व जल की अक्षुण स्मृति को धारण करती है होम्योपैथी- स्वामी ओमा द एक236

👤09-01-2023-
अयोध्या। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से श्रेष्ठ मानवीय सेवाओ व होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ नीतीश दुबे की अध्यक्षता में बर्नेट होम्योपैथी द्वारा वाराणसी के होटल ताज में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के तीस होम्योपैथिक चिकित्सकों को होम्योपैथी गौरव सम्मान 2023 से नवाजा। फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रेसलर द ग्रेट खली, स्वामी ओमा द एक,और सीएमडी डॉ नीतीश दुबे द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी को होम्योपैथी गौरव सम्मान 2023 से अलंकृत किया गया, इस अवसर पर उनकी बेटी समृध्दि भी मंच पर उपस्थित रही। बता दें कि डॉ त्रिपाठी इससे पूर्व ऑटिज्म एवं होम्योपैथी विषय पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी आलेख के लिए दुबई में अंतर्राष्ट्रीय सम्मानित हो चुके हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे उप्र सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने होम्योपैथी से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए प्रत्येक जनपद में होम्योपैथी चिकित्सालयों की स्थापना, समान सम्मान व अधिकारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया। आध्यात्मिक गुरु स्वामी ओमा द एक ने भारतीय दर्शन अध्यात्म और विज्ञान की कसौटी पर कसते हुए वर्तमान मानवता के लिए होम्योपैथी को ही सबसे अनुकूल चिकित्सा पद्धति बताया और कहा यह जीवन के मूल तत्व जल की अक्षुण स्मृति को धारण करती है।इसे कैदियों, सेना, पुलिस , खेल आदि विभागों में भी समानरूप से व्यवहार में लाये जाने के आशातीत परिणाम मिल सकते हैं। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ महासचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा होम्योपैथी को जन जन तक पहुँचाने व होम्योपैथ चिकित्सकों में आत्मगौरव जागृति का प्राण प्रण से जो भगीरथ प्रयास डॉ नीतीश अपनी बर्नेट होम्योपैथी से कर रहे हैं वह तमाम संस्थाओं व सरकारी तंत्रों के लिए प्रत्यक्ष प्रमाण व चिकित्सक के सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का एक अनुपम उदाहरण है, जिसे डॉ हैनिमैन ने मानवता के लिए प्रिसर्वर ऑफ हेल्थ कहा था। डॉ त्रिपाठी ने कहा हम सेवक हैं मानवता के सेवा धर्म हमारा है, दीन दुखी की सेवा करना निश्चित कर्म हमारा है  और आह्वान किया कि ऐसे समर्पित होम्योपैथ डॉ नीतीश के अभियान जो होम्योपैथ साथियों व समाज के लिए कुछ करने का हौसला लेकर चला है, का हर सम्भव सहयोग समर्थन किया जाय। इस अवसर पर होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ बी एन सिंह, पूर्व सीसीएच अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, पद्मश्री विभूषित चंद्रशेखर जी, डॉ एस एम सिंह, डॉ पी के शुक्ल, डॉ उमंग खन्ना, सहित 300 होम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

09-01-2023-

अयोध्या। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से श्रेष्ठ मानवीय सेवाओ व होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ नीतीश दुबे की अध्यक्षता में बर्नेट होम्योपैथी...

Read Full Article
कोहरे के कहर हुई बड़ी दुर्घटना चार लोगो की मौत छः लोग गंभीर

कोहरे के कहर हुई बड़ी दुर्घटना चार लोगो की मौत छः लोग गंभीर465

👤09-01-2023-

उन्नाव। देर रात करीब 03.00 बजे के आस-पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 268 माइलस्टोन पर स्लीपर बस संख्या आरजे 27 पीए 5703 जो राजकोट, गुजरात से तिकोनियां बार्डर (लखीमपुर खीरी-नेपाल) जा रही थी। घने कोहरे के कारण डीसीएम यूपी 42 बीटी 3050 से टकरा गयी, जिसमें 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं 06 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयीं है, जिन्हे जिला चिकित्सालय उन्नाव रेफर किया गया है। बस में लगभग 50 व्यक्ति सवार थे, जिनको तहसील हसनगंज के स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात औरास टोल प्लाजा के पास बारात घर में चाय-नाश्ता व बच्चों के लिए दूध आदि उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गयी है। 
जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुॅचे और यात्रियों से मुलाकात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औरास पहुॅचकर घायल व्यक्तियों का जायजा लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि घायल व्यक्तियों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। उन्होने उप जिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला सहित स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये कि दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुॅचाने का इन्तज़ाम किया जाए।

🕔राजेश कुमार

09-01-2023-


उन्नाव। देर रात करीब 03.00 बजे के आस-पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 268 माइलस्टोन पर स्लीपर बस संख्या आरजे 27 पीए 5703 जो राजकोट, गुजरात से तिकोनियां बार्डर (लखीमपुर खीरी-नेपाल)...

Read Full Article
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा विकास भवन में पराग मिल्क बार किया गया स्थापित

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा विकास भवन में पराग मिल्क बार किया गया स्थापित58

👤08-01-2023-

अमेठी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा जनपद अमेठी के विकास भवन परिसर गौरीगंज में स्थापित पराग मिल्क बार का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बताते चलें कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी की यह जनपद अमेठी में पराग मिल्कबार की द्वितीय इकाई है। इसका मुख्य उद्देश्य दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को शुद्ध दुग्ध एवं दुग्ध से बने उत्पाद उपलब्ध कराया जाना है, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ सुनील सिंह भदोरिया को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय किसानों/ दुग्ध उत्पादकों द्वारा दूध खरीदा जाए, जिससे दुग्ध विकास कार्यक्रम को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके तथा शुद्ध दूध प्राप्त होने के साथ ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मिल्कबार जनपद के अन्य कार्यालयों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थापित किए जाएं। इस अवसर पर  महाप्रबंधक दुग्ध संघ अयोध्या आशीष श्रीवास्तव, स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी सुनील सिंह भदोरिया, प्रभारी विपणन अमेठी एसके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

08-01-2023-


अमेठी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा जनपद अमेठी के विकास भवन परिसर गौरीगंज में स्थापित पराग मिल्क बार का शनिवार को मुख्य विकास...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक का किया गया आयोजन815

👤08-01-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन के निर्देशानुसार 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभागों द्वारा उक्त एक माह में किये जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण मुख्यालय द्वारा किया गया है, जिसमें निर्धारित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि उक्त सड़क सुरक्षा माह मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता पर है एवं सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि में कमी लाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय बनाते हुए कार्यवाही की आवश्यकता है और समस्त कार्यवाही व कार्यक्रम परिणाम मूलक होने चाहिए तथा सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से किया जाय जो उक्त अभियान का महत्वपूर्ण आयाम है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

08-01-2023-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन के निर्देशानुसार...

Read Full Article
मोहनगंज पुलिस द्वारा 22 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

मोहनगंज पुलिस द्वारा 22 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार458

👤08-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जयकरन सिंह थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान  अभियुक्त सोनू पुत्र पचई लोध निवासी पूरे लगड़ा मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को पूरे लगड़ा मोड़ तिराहे के पास से समय करीब 12.45 बजे दोपहर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सोनू के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

08-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 जयकरन सिंह थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
जगदीशपुर पुलिस द्वारा 01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा 01 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार102

👤08-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त महेन्द्र गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी पिण्डारा करनई थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 20 बर्ष को ग्रा0 चहेतीनगर मोड़ के पास से समय करीब 11.44 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त महेन्द्र गिरी के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔एहतिशाम अहमद

08-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना जगदीशपुर मय हमराही...

Read Full Article
यथासंभव जरूरतमंदों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी समाजसेवी

यथासंभव जरूरतमंदों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी समाजसेवी819

👤08-01-2023-

शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी समाजसेवी ने कहा कि वह संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के सौजन्य से यथासंभव जरुरतमंदों में गर्म शाल वितरित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह क्रम कयी दिनों से चल रहा है इसी क्रम में आज भी यथासंभव जरुरतमंदों में गर्म शाल वितरित किया, वहीं पात्रों ने समाजसेवी पी के तिवारी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, समाजसेवी ने बताया कि वह संस्था की तरफ से जो भी संभव है जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गांव गांव जाकर यथासंभव जरुरतमंदों से मुलाकात कर रहे हैं और कहा कि प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

08-01-2023-


शुकुलबाजार अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी समाजसेवी ने कहा कि वह संस्था कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार95

👤08-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवीदयाल मौर्या थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0 02/2023 धारा 376,354,452,506 भादवि थाना संग्रामपुर में वांछित अभियुक्त विवेक कुमार कनौजिया पुत्र रामलाखन निवासी ग्राम धरौली मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष को शीतलागंज बाजार से समय करीब 12.15 बजे दोपहर गिरफ्तार किया गया । थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

08-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवीदयाल मौर्या थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग...

Read Full Article
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की बैठक संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की बैठक संपन्न 668

👤08-01-2023-

 अयोध्या! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन  अयोध्या पर संपन्न हुई जिसमें सदस्यता नवीनीकरण, के पश्चात वर्ष 2023 की जिला कमेटी का गठन किया गया तथा  व तहसील अध्यक्षों चयन किया गया।बैठक में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए विचार विमर्श हुआ और वर्ष 2023 में पत्रकार सम्मेलन कराने पर तय हुआ कि मई जून माह में पत्रकार सम्मेलन कराया जाए। 2023 के लिए जिला कमेटी का गठन किया गया। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र  तिवारी राजन  के नेतृत्व में सर्व सम्मति से एक बार पुनः देव बक्स वर्मा जिला अध्यक्ष व ओम प्रकाश वर्मा को जिला महामंत्री, उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह को चुना गया कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें देव बक्स वर्मा जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,शेख मोहम्मद इस्हाक, राम नेत्र वर्मा! महामंत्री _ओम प्रकाश वर्मा, अवध राम यादव ,अखिलेश सिंह, पवन कुमार पांडे ,कोषाध्यक्ष डॉ. दयाशंकर मौर्या, मंत्री के एस मिश्रा ,डॉ दिनेश कुमार तिवारी ,पुरुषोत्तम दास गुप्ता ,संपूर्णानंद बागी , जितेंद्र यादव ।संगठन मंत्री , विश्वनाथ तिवारी, प्रवीण कुमार चौहान, उदय नारायण तिवारी, विक्रम पाल सिंह. कपिल देव वर्मा, विपिन मिश्रा प्रचार मंत्री अनूप कुमार श्रीवास्तव ,रमेश शर्मा, प्रेम प्रकाश गुप्ता रामराज रामनाथ शर्मा रमेश पांडे ।सदस्य कार्यकारिणी डॉ आनंद गोपाल सिंह, राम सनेही लोधी, कामता शर्मा ,हरिओम पांडे  मनु श्रीवास्तव, मनोज यादव, पृथ्वीराज सिंह, सतीश तिवारी, संतोष मिश्रा, शेषमणि पांडे।तहसील अध्यक्ष गण में रुदौली से रवि प्रकाश गुप्ता ,मिल्कीपुर हृदय राम मिश्रा ,बीकापुर अशोक कुमार वर्मा ,सदर रामप्रकाश तिवारी!बैठक को प्रकाश को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने कहा समाचारों के संकलन में यदि किसी भी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न होता है तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा !संगठन अपनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे रहेगा! किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी कार्यकारी होती है बिना संगठन की मजबूती के कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकती है! नई उर्जा, नई जोश, के साथ संगठन की मजबूती पर बल देना होगा! आज संगठन प्रदेश का संख्या बल पर सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है! जरूरत है कि पत्रकार साथी अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलाएं क्योंकि समाज को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पर पूरा विश्वास है उसी विश्वास को कायम रखना है!राजेंद्र कुमार तिवारी राजन मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन के साथ पत्रकारों में भी बदलाव आया है अब पत्रकारिता व्यवसाय का रूप धारण कर लिया है ऐसे में अपने वजूद को बचाए रखने की जरूरत है जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि निरंतर चलते रहना ही कामयाबी के शिखर पर पहुंच आता है आज बरसों से संगठन निर्विवाद निर्वात गति से आपसी सहयोग प्रेम की भावना से आगे बढ़ रहा है जिसे बनाए रखने की आवश्यकता है!  ओम प्रकाश वर्मा जिला महामंत्री ने कहा कि संगठन में संगठित रहने की जरूरत है जब एकजुटता रहेगी तो संगठन विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा!तहसील अध्यक्ष हृदय राम मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार रूपी वृक्ष जिसे स्वर्गीय संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी ने लगाया है उसके आन बान शान के लिए एकजुटता के साथ संगठित रहते हुए मिशन को आगे बढ़ाना है!  रवि प्रकाश गुप्ता तहसील अध्यक्ष रुदौली ने कहा संगठन में चेतना लाने के लिए समय-समय पर तहसील सम्मेलन जिला सम्मेलन प्रांतीय सम्मेलन होना जरूरी है मई-जून तक जिले का सम्मेलन होना चाहिए !बैठक को शेख मोहम्मद इसहाक, डॉ दिनेश तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार वर्मा,   कृष्ण शृंगार मिश्रा, डॉ दयाशंकर, संपूर्णानंद बागी,  विपिन मिश्रा, विश्वनाथ तिवारी, उदय नारायण तिवारी, कुमकुम भाग्य, रामराज, पृथ्वीराज सिंह, दीपक कुमार, भोला मिश्रा, राहुल शर्मा, रामनाथ शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया

🕔मोहम्मद फहीम

08-01-2023-


 अयोध्या! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन  अयोध्या पर संपन्न हुई जिसमें सदस्यता नवीनीकरण, के पश्चात...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article