Back to homepage

Latest News

एमएलसी चुनाव को लेकर सपाइयों ने कसी कमर

एमएलसी चुनाव को लेकर सपाइयों ने कसी कमर910

👤07-01-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन नि.जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताजी के संघर्षों, विचारों व आदर्शो को अपनाते हुए प्रदेश में इस जुल्मी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगी। वर्तमान प्रदेश सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी हैं। और दिन ब दिन बढ़ती कमरतोड़ महंगाई, घरेलू गैस, विभागों में जारी लूट खसूट से जनता ऊब चुकी हैं। किसान खाद, डी ए पी, यूरिया, कीट नाशक दवा की किल्लत और नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा हैं। किसान हांड कपाऊं ठंड में रात भर खेत में जागकर  आवारा जानवरों को खेद रहा हैं। छुट्टा जानवरों की वजह से प्रदेश में अब तक हजारों परिवारों की खुशियां छीन चुकी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि देश की आजादी से ही समाजवादियों के संघर्ष का लम्बा इतिहास रहा हैं। जो समय समय पर संघर्ष करके जुल्मी सरकार को सत्ता से बेदखल करके सत्ता तक पहुंचे, और आज फिर वह समय आ गया हैं, हम सभी समाजवादियों को रोड से लेकर सदन तक संघर्ष करके सत्ता तक पहुंचना हैं। जाति, धर्म से ऊपर उठकर हम सबको नेताजी के सपने को साकार करना हैं।और समाजवादी पार्टी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती हैं, वह एक विचारधारा हैं। जिसमें सभी धर्म, वर्ग और जाति का सम्मान होता हैं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि इस तानाशाह निरंकुश सरकार से निराश होने की जरूरत नहीं हैं। चुनाव के समय यह पार्टी जनता को तरह तरह के प्रलोभन देकर गुमराह करती हैं। और आज तक अपने किसी भी चुनावी घोषणा को पूरा कर पाई हैं। यह सरकार प्रदेश की भोली भालि जनता को कोरे वादे और सपने दिखाकर वोट हासिल करने में माहिर हैं। जिससे बलबूते यह देश और प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही हैं। परन्तु सत्ता हासिल होते ही अपने चुनावी वादे को छोड़ जनविरोधी, आरक्षण विरोधी, समाज विरोधी और जाति, धर्म, भाषा की लड़ाई लड़ाकर जनता को गुमराह करने का कार्य करने लगती हैं। सरकार की इस मंशा को जनता व समाज के अन्तिम पायदान के लोगों को बताना और समझाना हैं। जिस दिन जनता को इनके जुमले और हवा हवाई योजनाओं के झूठ का पर्दाफाश करने में सफल हो गये। उस दिन देश की जनता अपने एक एक वोट से देश और प्रदेश की सत्ता से बेदखल कर देगी। और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही समाजवादी पार्टी की सरकार में चहुओर खुशहाली विकास की बयार बहने लगेगी। प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव को सरकार जान बूझकर टालना चाहती हैं। वह ओबीसी कोटे का आरक्षण लागू नहीं करना चाहती हैं। और 12 जनवरी को प्रदेश में हो रहे रिक्त हो रहे 5 स्नातक एमएलसी के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को पुरजोर से जिताने का संकल्प लिया गया।  इस मौके पर चन्द्रशेखर, राकेश कुमार, राम केवल यादव, डॉ मंजीत सोनकर, महेन्द्र सोनकर, सत्तू, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, आनंद वर्मा, महेन्द्र उर्फ मोनू, गिरीश यादव, घनश्याम सिंह आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

07-01-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन नि.जिला महासचिव अरशद अहमद...

Read Full Article
कदीम खानकाह में शैखुल आलम कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, तीन पुस्तकों का हुआ अनावरण, चार हस्तियां शेखुल आलम एवार्ड से सम्मानित

कदीम खानकाह में शैखुल आलम कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, तीन पुस्तकों का हुआ अनावरण, चार हस्तियां शेखुल आलम एवार्ड से सम्मानित 71

👤07-01-2023-

रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के महान सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 606 वाॅ उर्स में शनिवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किए गया। प्राप्त: 10 बजे कदीम खानकाह में शैखुल आलम कार्फरेंस का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद कमर अहमद अशरफुल ने शेखुल आलम की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा शेखुल आलम ने पूरी जिंदगी इंसानियत का संदेश दिया। सभी से मोहब्बत करने के अपने मिशन के माध्यम से लोगों को बगैर किसी भेदभाव से मानवता का पैगाम देते रहे। आपके आस्ताने से आज भी यही संदेश आम रहता है। इनके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संचालन मौलाना इश्तियाक कादरी ने किया।
सज्जादा नशीन ने कहा वक्ताओं द्वारा कही गई बातों को हमें अपनी जिंदगी में लाने की आवश्यकता है। 
शेखुल आलम एवार्ड से सम्मानित :
अलग अलग क्षेत्रों में अपनी महारत दिखलाने वाली चार अभिभूतियों शरद कुमार त्रिवेदी, शाहिद सिद्दीकी, जिया अल्वी व सालिम अल्वी को सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बू मियां ने  शैखुल आलम अवार्ड सम्मानित किया। व दो पुस्तकों अनवारुस्सफी व तजकिरा-ए- शैखुल आलम का अनावरण किया गया।
शाम 4:30 बजे शाह मुहम्मद अली आरिफ "सूब्बू मियां" ने मख़दूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण किया उसके बाद अस्ताना दरगाह मख्दूम अब्दुल हक पर हजारों लोगों की उपस्थिति में हजारी दी जिसमें आए हुऐ सभी जायरीननो के लिए मखसूस दुआ की गई और जो लोग नही उसके उनके लिऐ भी दुआ की गई। खिरखा शरीफ की जियारत शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बु मियां ने अपने रवायती अंदाज में कराई ।  
हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद, शाह अनवार अहमद, शाह यक़ीन अहमद, ऐनान मसूद अंसारी, शाह नासिर, शाह गौस अहमद, शाह नूर अहमद, शाह फरीद अहमद, शाह इक़बाल अहमद, शाह सरफराज अहमद, सय्यद रूमी, शाह रेहान अहमद, शाह तालिब अहमद, शाह साबित अहमद नावेद अहमद, यासिर कलीम, मंसूर अहमद समेत तमामी खानवादे मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

07-01-2023-


रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के महान सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 606 वाॅ उर्स में शनिवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किए गया। प्राप्त: 10 बजे कदीम...

Read Full Article
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस677

👤07-01-2023-
अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। तहसील अमेठी में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 33 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 का निस्तारण किया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 का निस्तारण किया गया तथा तहसील गौरीगंज में 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 01 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह,  जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार अमेठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

07-01-2023-

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता...

Read Full Article
आस्था व विस्वास का दूसरा नाम है मीरपुर कांटा का पहलवान वीर बाबा धाम

आस्था व विस्वास का दूसरा नाम है मीरपुर कांटा का पहलवान वीर बाबा धाम102

👤07-01-2023-

सुचितागंज सोहावल ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर दक्षिण पश्चिम दिशा में मीरपुर कांटा ग्राम पंचायत के कांटे गांव में स्थित पहलवान वीर बाबा का पवित्र स्थान इस समय सभी धर्मों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है।मान्यता है कि यहाँ बाबा के दरबार मे मांगी गई मनौती पूर्ण हो जाती है। इस स्थान पर साल में दो बार नवरात्र में बड़ा मेला भी लगता है जिसमे क्षेत्र के हजारों लोग पहुचकर बाबा का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।अभी नव वर्ष के उपलक्ष्य में अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद भंडारा हुआ जिसमें पूरे तहसील क्षेत्र के भक्तों ने पहुँच कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।प्रचीन मान्यता के अनुसार यहाँ एक बहुत पुराना पीपल का बृक्ष था लोगो का कहना है कि इस वृक्ष पर पहलवान वीर बाबा का वास था और लोग वहां पहुचकर बाबा का दर्शन करके अपनी मनौती मानते थे और मनौती पूर्ण होने पर बाबा के स्थान पर चढ़ावा चढ़ाकर धार्मिक अनुष्ठान करते थे।इस देव स्थान की इतनी धार्मिक मान्यता है कि परिवार में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम बिना बाबा के दरबार मे पहुचे अधूरे  माने जाते हैं।यह बाबा का स्थान मीरपुर कांटा व इब्राहिम पुर कंडई दो ग्रामपंचयतो की सीमा पर स्थित होने के कारण दोनों ग्रामपंचयतो के लोगो के धार्मिक अनुष्ठान हमेशा होते रहते हैं।पहले इस स्थान पर लोग केवल मांगलिक कार्य के लिए ही आते थे लेकिन एक बार इधर से अपने गांव जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अवदेश प्रसाद की नजर पड़ी तो उनमें भावना जागी कि इस धार्मिक स्थल का पुनरोद्धार क्यो न किया जाय और उसी समय वहां कुछ लोगो की इपस्थित में बगल स्थित छिवलहवा तालाब सहित धर्मस्थल के जीर्णोद्धार के लिए अपने बजट से पैसा पास कर तालाब सहित बाबा के स्थान का जीर्णोद्धार कराया।अब बाबा की महिमा देखिए 2005 के पंचयात चुनाव में बाबा के परम भक्त जो बिना बाबा का आदेश के आगे कदम नही बढ़ाते ऐसे मीरपुर कांटा निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह पिंकू बाबा का आशीर्बाद लेकर प्रधानी चुनाव में कूद गए।बाबा की कृपा उनपर वरसी और वे भारी मतों से जीतकर मीरपुर कांटा के ग्रामप्रधान बन गए। पांच साल की प्रधानी में  उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए बाबा के स्थान का कायाकल्प कर दिया।बाद में सीट रिजर्व हो जाने के कारण वे प्रधान तो नही रहे लेकिन बाबा से उनका रिश्ता प्रगाढ़ होता गया।पिछले चुनाव में उन्होंने बाबा के आदेश अपने सहयोगी रामकिशुन की पत्नी गीता देवी  को चुनाव में उतारा और फिर से सफलता पाकर आज दोनों लोग वखूबी ग्रामपंचयत में विकास की गंगा वहा रहे हैं।आज हुए इस विशाल भंडारे के बारे में पूछे जाने पर  वीरेंद्र प्रताप सिंह पिंकू व रामकिसुन ने बताया कि ये भंडारा बाबा के स्थान लगे पीपल के वृक्ष के जन्मोत्सव पर किया गया। उन्होंने बताया कि पहले इस स्थान पर बहुत पुराना पीपल का वृक्ष था लेकिन दो वर्ष पहले  आयी भयंकर आंधी में   गिरकर खत्म हो गया था और 2जनवरी 2021को उसी बाबा के स्थान पर गांव वासियो के सहयोग से नया पीपल वृक्ष लगाया गया जो 2 जनवरी को अपने दो साल पूरा कर चुका है उसी वृक्षारोपण जन्मदिन पर ये भंडारा आयोजित हुआ जिसमे  क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया अगले वर्ष भी बाबा की कृपा से ऐसे ही भंडारा होगा। उन्होंने आगे बताया कि बाबा के सागर का नामकरण अब स्वतंत्रता सेनानी राम नरेश तिवारी अमृत सरोवर हो गया है और इस अमृत सरोवर के लिये सरकार से बजट पास हो गया है जल्दी ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।

🕔केके सिंह

07-01-2023-


सुचितागंज सोहावल ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर दक्षिण पश्चिम दिशा में मीरपुर कांटा ग्राम पंचायत के कांटे गांव में स्थित पहलवान...

Read Full Article
पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई

पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई419

👤05-01-2023-

अयोध्या। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में अपर निदेशक ग्रेड-2,l पशुपालन विभाग मंडल  अयोध्या और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुपालन विभाग अयोध्या के निर्देशन में विकास भवन अयोध्या में जिले के सभी 
उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी,
पशुचिकित्साधिकारी और पशुधन प्रसार अधिकारियों की एक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं-100 दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान योजना,केसीसी,टीकाकरण कार्यक्रम और विभिन्न विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर बल देने के लिए पशुपालन विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


अयोध्या। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में अपर निदेशक ग्रेड-2,l पशुपालन विभाग मंडल  अयोध्या और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुपालन विभाग अयोध्या के निर्देशन में...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने किया सम्मानित

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने किया सम्मानित838

👤05-01-2023-

शुकुल बाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी के ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां के निवासी मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं उन्होंने बताया कि वह प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत करा रहे हैं इसी क्रम में आज जैनबगंज बाजार शुक्ल में शिव विजय यादव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की वहीं शिव विजय ने कहा कि कोरोना काल से ही समाजसेवी पी के तिवारी यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जो कि समाज के लिए गौरव की बात है समाजसेवी पी के तिवारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक शिव विजय यादव को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

05-01-2023-


शुकुल बाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी के ग्राम पंचायत भटमऊ से है जहां के निवासी मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान...

Read Full Article
150 जरुरतमंदो को वितरण किया गया कम्बल

150 जरुरतमंदो को वितरण किया गया कम्बल635

👤05-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)चंद्रपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज भिटौरा में बुधवार को 150 गरीब असहाय बुजुर्ग,विधवा और दिव्यांग जनों में कंबल वितरण किया गया।विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रुप में उनके पुत्र आलोक चन्द्र यादव कंबल बितरण कार्यक्रम मे पहुंच कर जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण किया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,लेखपाल,ग्राम पंचायत सचिव और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मल शर्मा,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव,अमरेश कुमार उर्फ सोनू यादव,हरिकेश बहादुर उर्फ बब्बन शुक्ला,आशु मऊ प्रधान रामनाथ यादव,दफिया पुर प्रधान सुलखान यादव,प्रधान अमरौती राज कलम वर्मा,बहोरीकपुर  प्रधान बब्लू सिंह,मनोज पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

🕔फहीम अहमद

05-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)चंद्रपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज भिटौरा में बुधवार को 150 गरीब असहाय बुजुर्ग,विधवा और दिव्यांग जनों में कंबल वितरण किया गया।विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव...

Read Full Article
जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना996

👤05-01-2023-
गौरीगंज अमेठी सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस जनपद अमेठी पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिवस यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जागरूकता रैली पुलिस कार्यालय गौरीगंज से निकलकर हनुमान तिराहा, सब्जी मण्डी होते हुए आमजन व वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेगी । रैली के माध्यम से मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबन्ध में आमजनमानस को जागरूक किया गया । तत्पश्चात जनपद अमेठी पुलिस द्वारा सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कुल 47 वाहनों का चालान करते हुए ₹1,84,000 का जुर्माना योजित किया गया तथा साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व तीन सवारी चलने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर जनपद में कुल 184 वाहनों का चालान करते हुए 2,13,000 जुर्माना योजित किया गया ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

05-01-2023-

गौरीगंज अमेठी सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस जनपद अमेठी पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिवस यातायात...

Read Full Article
अल मदद फाउंडेसन ने गरीबो में बांटा कम्बल

अल मदद फाउंडेसन ने गरीबो में बांटा कम्बल 332

👤05-01-2023-

मोहम्मद फहीम संवाददाता

सोहावल अयोध्या ।अपने अनेक सामाजिक कार्यों और गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाली अल मदद फाउंडेशन  द्वारा आज कटरौली गांव में कैम्प लगाकर गरीवों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने हेतु कम्बल वितरण किया गया।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने पहुचकर कम्बल प्राप्त करते हुए फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद वज्ञापित किया।इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के अध्यक्षमोहम्मद तौकीर उर्फ सोनू ने बताया कि समाज के गरीब और परेशान लोगो को देखकर मन में एक भावना जगी कि अगर इन गरीब और परेशान लोगो की सेवा की जाय तो वही आदमी होने का सच्चा धर्म होगा।तभी से  हमने अपने मन मे ये ठाना कि इन गरीवों के लिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा उतनी मदद करने की कोशिश करूंगा।इन्ही सब बातों को लेकर जब हमने अपने सहयोगियों से बात की तो वे लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर हर प्रकार से सहयोग देने का वायदा किया।आगे उन्होंने बताया कि उसी दिन हम लोगो ने एक संस्था अल मदद फाउंडेशन सोसाइटी का गठन करके गरीवों की सेवा शुरू किया और लगातार अपनी सोसाइटी के सहयोग से गरीवों की मदद कर रहे हैं। सोनू के दरियादिली की बात उस समय साफ हो गई जब उन्होंने पत्रकारों के कहा कि हम जो मदद कर रहे हैं उसमें मदद पाने वाले का फोटो लगाकर उसके स्वाभिमान को ठेस न पहुचाये।इस अवसर पर  ,मोनिस उपाध्यक्ष ,सैयद हुसैन कोषाध्यक्ष ,आजाद मंत्री ,सद्दाम उपमंत्री ,कमर राजा महामंत्री, मोहम्मद इकराम व्यवस्थापक ,मोहम्मद अतीक उप व्यवस्थापक ,फजील अहमद सदस्य, याकूब खान सलाहकार, शरीफ सदस्य ,फूलचंद यादव सदस्य व भारी संख्या में लोग उपस्तित रहे।

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


मोहम्मद फहीम संवाददाता

सोहावल अयोध्या ।अपने अनेक सामाजिक कार्यों और गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाली अल मदद फाउंडेशन  द्वारा आज कटरौली गांव में कैम्प...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा रु 10.83 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा रु 10.83 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर812

👤05-01-2023-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 05-01-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव, पेयजल, 2 किसान विश्रामाल्य, कैंटीन, 6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है। किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है।

इसी मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें, बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे  तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे। साथ ही इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंतकालीन पौधे गन्ने की कटाई  जनवरी माह के बाद ही करे, कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करे साथ ही किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co 15023, Co 0118 & CoLk 14201 अपने क्षेत्र के सूपर्वाइज़र मे मिल कर सुरक्षित करा ले।

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.83 करोड़ रुपए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article