Back to homepage

Latest News

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त259

👤04-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने गो आश्रय स्थल एवं रैन बसेरे का किया स्थलीय निरीक्षण

उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने गो आश्रय स्थल एवं रैन बसेरे का किया स्थलीय निरीक्षण403

👤04-01-2023-

अमेठी उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने गो आश्रय स्थल भटगवां एवं गौरीगंज स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गोवंशों को मानक के अनुसार निर्धारित मात्रा में पशु आहार नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को लिखित रूप से निर्देशित कर दें कि गोवंशों को मानक के अनुसार पशु आहार देना सुनिश्चित करें, पुनः भ्रमण करने पर अगर कमी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। गोवंशों को पशु आहार दिए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा भी पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज में रैन बसेरा का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ठंड के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने गो आश्रय स्थल भटगवां एवं गौरीगंज स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गो...

Read Full Article
तकनीकी सहायक को सोहावल ब्लाक पर किया गया सम्मानित

तकनीकी सहायक को सोहावल ब्लाक पर किया गया सम्मानित921

👤04-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल विकास खंड सोहावल में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिल सिंह का स्थानांतरण अमानीगंज ब्लाक हो गया है। उनके स्थानांतरण पर ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारीयों ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में तकनीकी सहायक अनिल सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के तबादले के बाद उसकी कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी के साथ किए कार्यों की सराहना हमेशा होती रहती है।वक्ताओं में मौजूद अधिकारयों ने अनिल सिंह के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया। जो सबके सुख - दुख में सहयोग करते है। इस दौरान  एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी , एडीओ सुषमा रानी, ग्राम विकास अधिकारी पंकज मिश्रा, सुशील पांडेय,वैभव मिश्रा, अर्चना शर्मा,ज्योति यादव,स्नेह लता, प्रतिभा,लीलावती,ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद निषाद, रोजगार सेवक अभय त्यागी,अभिषेक गिरी, अनंतराम, पवन यादव, सत्येंद्र तिवारी, सूरजपाल,राजेश,रजनीश,विकास साहू,विपिन,अतुल,सुमेर सिंह,कल्याण सिंह,राम वचन यादव आदि ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

🕔 राजन तिवारी

04-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल विकास खंड सोहावल में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिल सिंह का स्थानांतरण अमानीगंज ब्लाक हो गया है। उनके स्थानांतरण पर ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान...

Read Full Article
पीएनबी की दो नवीन शाखा का हुआ शुभारंभ

पीएनबी की दो नवीन शाखा का हुआ शुभारंभ524

👤04-01-2023-

अयोध्या।पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी दो और नई शाखा का किया शुभारंभ। बाजारों में ग्राहकों की मांग देखते हुए व उनकी सुविधा के लिए मंडल कार्यालय अयोध्या द्वारा दो नवीन शाखा का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। नवीन बैंक शाखा का शुभारंभ मंडल प्रमुख के एल बैरवा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मंडल प्रमुख के एल बैरवा ने बताया कि रामपुर भगन व पूरा बाजार में  पीएनबी की नई शाखा का शुभारंभ किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों की तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई शाखा खोली गई जिससे  ग्राहक आसानी से अपना लेनदेन कर सके। आगे और भी ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे बैंक की नई शाखा खोलने पर चर्चा की जा रही है।
वही रामपुर भगन के ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार व पूरा बाजार के शाखा प्रबंधक अफताब शेख ने बैंक में आये  अतिथियों व ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपमंडल प्रमुख अमित कुमार,अशोक पांडेय, शेखर त्रिपाठी, साक्षी चौधरी, अजीत यादव, पावस पाल,वाई यान सिंह,अजय कुमार सिंह, मोहित सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

04-01-2023-


अयोध्या।पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी दो और नई शाखा का किया शुभारंभ। बाजारों में ग्राहकों की मांग देखते हुए व उनकी सुविधा के लिए मंडल कार्यालय अयोध्या द्वारा दो नवीन...

Read Full Article
चेयरमैन प्रत्याशी ने पत्रकारों को किया सम्मानित

चेयरमैन प्रत्याशी ने पत्रकारों को किया सम्मानित 72

👤04-01-2023-

सोहावल अयोध्या।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के चेयरमैन प्रत्याशी नीलम रावत  पति रामनरेश रावत द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रत्याशी ने पत्रकारों को अंग वस्त्र व बुकें भेंट कर सम्मानित किया सुचित्तागंज नगर पंचायत स्थित कामता सदन में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुस के पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे ने किया। इस दौरान चेयरमैन प्रत्याशी के पति रामनरेश ने अपने संबोधन में कहा कि  यदि मेरी पत्नी की चेयर मैन पद पर जीत सुनिश्चित होती है और चेयरमैन का पदभार मिला।  तो वह सबसे पहले सोहावल के पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब की स्थापना करवाएंगे। पत्रकारों के हित का चिंतन मुझे सदैव रहेगा। इस दौरान सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, राम नरेश रावत अधिवक्ता दीपक सिंह,बाबा रामदीन यादव, विद्या भूषण पासी,विकास वर्मा आदि ने उपजा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे, लालजी तिवारी,राम कल्प पांडे,मो. रफीक, सोहराब खान, राज नारायण पांडे, सुरेश सिंह बाबा,फहीम अहमद, अफरोज खान, अमित यादव, धर्मेंद्र वर्मा, शैलेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा, शिव कुमार पांडे,संजीव सिंह, को अंग वस्त्र बुक देकर सम्मानित किया। इस दौरान सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि पत्रकार को निष्पक्षता के साथ खबर लिखनी चाहिए। उसे किसी का पक्ष कार नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा पत्रकार समाज के हितों का हमेशा चिंतन करता है और समाज का आईना बनकर विकास कार्यों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है पत्रकार को सिर्फ सम्मान की चाहात  रहती है।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित करना  बेहतर कार्य है।

🕔मोहम्मद फहीम

04-01-2023-


सोहावल अयोध्या।नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के चेयरमैन प्रत्याशी नीलम रावत  पति रामनरेश रावत द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन...

Read Full Article
डम्पर की टक्कर से ट्रैक्टर के खलासी की मौत

डम्पर की टक्कर से ट्रैक्टर के खलासी की मौत665

👤04-01-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या) । थाना इनायतनगर के बारुन चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली के खलासी की मौत हो गई।सुबह फैजाबाद की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बारुन चौराहे के समीप पीछे से अयोध्या- रायबरेली फोरलेन निर्माण में मिट्टी ढो रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में डंपर  ट्रैक्टर ट्राली को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया।जिसमें ट्रैक्टर के खलासी श्यामलाल (33) पुत्र स्व संतराम निवासी ग्राम उधुई थाना कुमारगंज की मौत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर ने ट्राली समेत सड़क के किनारे एक खाद बीज की दुकान के टीन शेड के साथ साथ एक रिहायशी मकान की दीवार एवं शौचालय टैंक को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में चपेट में आए मकान के मालिक शोभाराम पुत्र रामजस ने बताया कि डंपर की चपेट में आने से उसके मकान में भारी नुकसान पहुंचा है, लगभग 60,000 मूल्य के शौचालय टैंक के साथ-साथ एक दीवार पूरी तरह से धाराशाही हो गई है।खिहारन के पूर्व प्रधान राजकुमार यादव ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बबलू कुमार ने 108 एंबुलेंस की सहायता से दुर्घटना में मरणासन्न खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित शव विच्छेदन घर पर भिजवाया गया है। 

🕔tanveer ahmad

04-01-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या) । थाना इनायतनगर के बारुन चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली के खलासी की मौत हो गई।सुबह फैजाबाद की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बारुन...

Read Full Article
गरीबों की मदद पुनीत कार्य -  -बाबा

गरीबों की मदद पुनीत कार्य - -बाबा801

👤04-01-2023-

बदलापुर(जौनपुर) नगरपंचायत क्षेत्र के सरोखनपुर  मे  प्राचीन पंच शिवाला मन्दिर पर बुद्धवार को   जरूरतमंद लोगो को   कंबल वितरित करते हुए पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा दुबे ने कहा कि  असहाय जरूरतमंदों की सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा धर्म होता है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।  इस मौके पर रामजीत गुप्ता ने पंच शिवाला मन्दिर पर बैट्री, इन्वर्टर तथा सोलर पैनल दिया! 160 लोगों में कम्बल वितरण किया!  समाज सेवी  श्रीकांत यादव  ने भी ट्रस्ट को एक हजार रुपये प्रति माह देने के साथ ही इक्यावन हजार रुपये का सहयोग किया! इस मौके पर राजेश पाठक, प्रमोद शुक्ल, नरेंद्र यादव राजुल सिंह सत्यम मोदनवाल, इन्द्रजीत सरोज, बंटी जायसवाल, संत कुमार सिंह रवि गुप्ता, विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद थे! इसी क्रम में तहसीलदार राकेश कुमार ने इन्दिरा चौक पर  चक्रमण कर  ठंड से कांप रहे दस जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया!

🕔tanveer ahmad

04-01-2023-


बदलापुर(जौनपुर) नगरपंचायत क्षेत्र के सरोखनपुर  मे  प्राचीन पंच शिवाला मन्दिर पर बुद्धवार को   जरूरतमंद लोगो को   कंबल वितरित करते हुए पूर्व विधायक ओमप्रकाश...

Read Full Article
फिरोज खान गब्बर ने दी पवन गौतम को अंतिम विदाई

फिरोज खान गब्बर ने दी पवन गौतम को अंतिम विदाई277

👤04-01-2023-

सोहावल। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री पवन कुमार गौतम  के असमायिक निधन पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर, बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, बीकापुर विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस ख़ान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेराज खान, अशोक पासी, राकेश यादव, शोएब खान ने दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की , फिरोज़ खान गब्बर ने कहा की  ईश्वर से प्रार्थना है उनकी दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, एजाज़ अहमद ने कहा की पवन गौतम जी के निधन से समाज ने एक अच्छा नेता खो दिया। सभी ने उनको सच्चे मन से श्रृद्धांजलि अर्पित की ।।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने पहले बछड़ा सुल्तान पुर स्थित उनके आवास पर पहुंच परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की उसके उपरांत जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

04-01-2023-


सोहावल। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री पवन कुमार गौतम  के असमायिक निधन पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर,...

Read Full Article
करोड़ों ख़र्च करने के बाद भी सूना पड़ा है टूड़ियागंज अस्पताल का नया भवन

करोड़ों ख़र्च करने के बाद भी सूना पड़ा है टूड़ियागंज अस्पताल का नया भवन843

👤04-01-2023-

संवाददाता लखनऊl करोड़ों खर्च होने के बाद भी टूड़ियागंज अस्पताल कीlनई बिल्डिंग का नहीं हो रहा है पूरी तरह से उपयोगlप्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते, नया भवन सूना पड़ा हैl टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय  का नया भवन, छ:साल बीत जाने के बाद भी सूना पड़ा हैl करोड़ों की लागत से तैयार इस पांच मंज़िला बिल्डिंग में अब तक सिर्फ़ पांच विभागों की ही ओ पी डी शिफ्ट की जा सकी हैlओ पी डी भवन के बाल रोग, शल्य काय चिकित्सा, ई ए न टी, पेन क्लीनिक में ताले पड़े हैं.इसके अलावा गठिया की ओ पी डी चल रही है.जबकि गठिया विभाग को छोड़ कर कहीं पर भी भर्ती नहीं हो रही हैl
इस सम्बन्ध में जब संवाददाता ने अस्पताल जाकर  अस्पताल के प्राचार्य डॉ. पी. सी. सक्सेना से जानकारी करना चाही.तो वह अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे.अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र ने अपने मोबाइल द्वारा डॉ. सक्सेना से बात कराई, इस संबंध में डॉ. सक्सेना ने बताया कि, नई बिल्डिंग में ओ पी डी शुरू हो चुकी हैl लेकिन बिल्डिंग अभी पूरी तरह से हैंड ओवर नहीं हो सकी है.लगभग एक महीने बाद नई बिल्डिंग में मरीज़ों का इलाज और मरीज़ों की भर्ती हो सकेगीlऔर फिर सुचारु रूप से मरीज़ों का इलाज हो सकेगा. डॉ सक्सेना कहते हैं, मरीज़ों के लिए यह नए साल का तोहफ़ा होगाl

🕔tanveer ahmad

04-01-2023-


संवाददाता लखनऊl करोड़ों खर्च होने के बाद भी टूड़ियागंज अस्पताल कीlनई बिल्डिंग का नहीं हो रहा है पूरी तरह से उपयोगlप्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते, नया भवन...

Read Full Article
एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग सेंटर ने धूमधाम से मनाया नववर्ष

एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग सेंटर ने धूमधाम से मनाया नववर्ष862

👤03-01-2023-
सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र स्थिति एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग सेंटर में नववर्ष कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद समारोह के कार्यक्रम के मुख्यातिथि सपा नेता अनूप सिंह ने डायरेक्टर अजय यादव के साथ मिलकर नववर्ष का केक काटा।सपा नेता अनूप सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि आज पढ़ाई के मामले में हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं जिसमें एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायता कर रही है।समाजसेवी पवन वर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को सतत अध्ययन का मूल मंत्र बताया।इसके बाद छात्रों छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो देर शाम तक चला।कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर अजय यादव तथा संचालन शिक्षक नीरज यादव ने किया।अंत में सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। नववर्ष कार्यक्रम में एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग सेंटर के मैनेजर सुनील यादव,शिक्षक नीरज यादव,मृत्युंजय,सहनवाज,विजय,रामविलास,लक्ष्मी चन्द,कुंदेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। 

🕔मोहम्मद फहीम

03-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र स्थिति एनएच सक्सेस मिरर कोचिंग सेंटर में नववर्ष कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कोचिंग सेंटर में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article